सौंदर्य उपचार

रूप निखारने के लिए कॉफी का इस्तेमाल और फायदे – Coffee Benefits For Face And How To Use It In Hindi

रूप निखारने के लिए कॉफी का इस्तेमाल और फायदे - Coffee Benefits For Face And How To Use It In Hindi

Coffee Face Pack And Mask In Hindi: कॉफी पीने से बेशक हमारी थकान दूर होती है, लेकिन कॉफी में ऐसे कई गुण होते हैं, जो आपकी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद हैं। बहुत कम लोगों को चेहरे के लिए कॉफी के फायदों के बारे में पता है। कॉफी में कई एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो स्किन को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं। अमेरिकन केमिकल सोसाइटी के अनुसार, कॉफी एंटीऑक्सीडेंट का सबसे अच्छा स्त्रोत है। चेहरे के लिए कॉफी को आप स्क्रब, फेस पैक, फेस मास्क के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

खूबसूरती पाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते। जो महिलाएं खासतौर से चेहरे की रौनक बढ़ाने के तरीके तलाशती हैं, उनके लिए कॉफी एक बहुत बढ़िया तरीका है साथ ही त्वचा के लिए असरदार भी है। कॉफी एक ऐसी ड्रिंक है, जो एनर्जी देने के साथ सौंदर्य के लिहाज से भी बेहद फायदेमंद है। इसमें ऐसे कई एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो त्वचा पर दिखने वाले उम्र के असर को कम करने के साथ स्किन कैंसर जैसे रोग को भी दूर करते हैं। तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि, रूप निखारने के लिए कैसे चेहरे पर कॉफी का इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही आप जान सकेंगे चेहरे के लिए कॉफी के फायदों के बारे में भी।

विषय सूची

1. चेहरे के लिए कॉफी के फायदे – Coffee ke fayde face ke liye in hindi
2. गोरा होने के लिए कॉफी फेस पैक – Coffee face pack for skin whitening in Hindi
3. घर पर कॉफी मास्क बनाने की विधि – How to make coffee mask at home in Hindi

चेहरे के लिए कॉफी के फायदे – Coffee ke fayde face ke liye in Hindi

चेहरे के लिए कॉफी के फायदे - Coffee ke fayde face ke liye in hindi

कॉफी आपकी सेहत के अलावा चेहरे के लिए भी बहुत फायदेमंद है। इसके ऐसे कई फायदे हैं, जिनके बारे में आप शायद ही जानते हों। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुणों के कारण यह डेड सेल्स को हटाकर त्वचा को ग्लोइंग बनाती है, साथ ही ब्लड सकुर्लेशन बढ़ाने के अलावा चेहरे पर फ्रेशनेस भी लाती है। कॉफी के फायदे फेस के लिए बहुत हैं, जिनके बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं।

(और पढ़े – कॉफी पीने के फायदे और नुकसान…)

ब्लड फ्लो बढ़ाने में फायदेमंद है कॉफी – Blood flow me faydemand coffee in Hindi

ब्लड फ्लो बढ़ाने में फायदेमंद है कॉफी - Blood flow me faydemand coffee in Hindi

कॉफी में पर्याप्त मात्रा में कैफीन होता है, जो आपके चेहरे के लिए बेहद फायदेमंद है। खासतौर से अगर आप चेहरे पर कॉफी स्क्रब का इस्तेमाल करते हैं, तो ये आपके ब्लड फ्लो को बढ़ाने में मदद करता है। इतना ही नहीं स्क्रब सैल्यूलाइट को कम कर स्किन को टोन भी करता है।

(और पढ़े – ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने के घरेलू उपाय…)

कॉफी के फायदे स्किन को एक्सफोलिएट करे – Skin ko exfoliate kare coffee in Hindi

कॉफी के फायदे स्किन को एक्सफोलिएट करे - Skin ko exfoliate kare coffee in Hindi

कॉफी से बना स्क्रब आपकी स्किन को एक्सफोलिएट करने का एक शानदार तरीका है। इसके कई फायदे हैं। कॉफी स्कब्र में मौजूद कई तत्व त्वचा पर मौजूद डेड सेल्स को हटाने में मदद करते हैं, वहीं त्वचा को तरोताजा भी रखते हैं।

(और पढ़े – एक्सफोलिएशन क्या है, मास्क और फायदे…)

त्वचा को यूवी रेज से बचाए कॉफी – Face ki skin ko uv rays se bachae coffee in Hindi

त्वचा को यूवी रेज से बचाए कॉफी - Face ki skin ko uv rays se bachae coffee in Hindi

अगर आपको सन डैमेज जल्दी हो जाता है, तो आप बेहतर तरीके से कॉफी स्क्रब या मास्क का उपयोग कर सकते हैं। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट फेस को रिंकल्स से बचाने के साथ ही सन डैमेज से खराब होने वाली स्किन को भी रिपेयर करने में मदद करता है।

(और पढ़े – त्वचा की सभी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए घरेलू फेस पैक…)

कॉफी के लाभ स्किन को स्मूद बनाए – Coffee benefits for smooth Skin in Hindi

कॉफी के लाभ स्किन को स्मूद बनाए - Coffee benefits for smooth Skin in Hindi

अगर त्वचा रूखी और बेजान दिखने लगे, तो भी आप कॉफी स्क्रब का इस्तेमाल करके इसे स्मूथ और ग्लोइंग बना सकते हैं। दरअसल, कॉफी में स्किन टिश्यू को रिपेयर करने के गुण होते हैं। ये सेल्स के री-ग्रोथ के लिए बेहद फायदेमंद साबित होती है। कॉफी स्क्रब के उपयोग से स्किन की इलास्टिसिटी बरकरार रहती है और आपकी स्किन पर भी ब्राइटनेस दिखने लगती है।

(और पढ़े – बढ़ती उम्र को कहें अलविदा, 35 की उम्र में भी 25 का दिखने के लिए करें ये उपाय…)

कॉफी के एंटीएजिंग फायदे चेहरे के लिए – Anti-aging benefits of coffee for face in Hindi

कॉफी के एंटीएजिंग फायदे चेहरे के लिए - Anti-aging benefits of coffee for face in Hindi

त्वचा पर सीधे कॉफी लगाने से चेहरे पर लालिमा और फाइन लाइन्स कम हो सकती हैं। कॉफी में एंटी एजिंग गुण भी होते हैं, जिससे बढ़ती हुई उम्र को छिपाने में मदद मिलेगी।

(और पढ़े – बढ़ती उम्र (एजिंग) के लक्षण कम करने के उपाय…)

स्किन कैंसर में फायदेमंद कॉफी – Skin cancer me fayda kare coffee in Hindi

स्किन कैंसर में फायदेमंद कॉफी - Skin cancer me fayda kare coffee in Hindi

कॉफी विटामिन बी-3 का बढ़िया स्त्रोत है। कॉफी बीन्स भुने जाने के बाद ट्राईगोनेलिन नियासिन में टूट जाता है। स्किन कैंसर फाउंडेशन के अनुसार नियासिन नॉनमेलानोमा त्वचा के कैंसर को रोकने में सहायक हो सकता है और स्किन पर पैदा होने वाली अन्य समस्याओं का भी समाधान कर सकता है।

(और पढ़े – कैंसर क्या है कारण लक्षण और बचाव के उपाय…)

मुंहासों का उपचार करे कॉफी – Benefits of coffee for acne in Hindi

मुंहासों का उपचार करे कॉफी - Benefits of coffee for acne in Hindi

चेहरे पर लगातार हो रहे घाव और संक्रमण के मामले में कॉफी का नियमित उपयोग हानिकारक बैक्टीरिया से सामना करने में मदद करता है। कॉफी में सीजीए में एंटी इंफ्लेमेट्री और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो चेहरे पर दिखने वाले मुंहासों से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं।

(और पढ़े – मुंहासे होने के कारण और उपाय…)

कॉफी से मिटाएं डार्क सर्कल – Dark circles ka ilaj kare coffee in Hindi

कॉफी से मिटाएं डार्क सर्कल - Dark circles ka ilaj kare coffee in Hindi

कॉफी आंखों के नीचे काले घेरे का इलाज करने में मदद करती है। दरअसल, कॉफी में कैफीन की मात्रा को रक्त वाहिकाओं को पतला करने के लिए जाना जाता है, जिससे काले घेरे काफी कम हो जाते हैं। कॉफी केवल डार्क सर्कल्स को ही कम नहीं करती, बल्कि आंखों के नीचे आने वाली सूजन को भी कम करती है।

(और पढ़े – डार्क सर्कल हटाने के आसान तरीके…)

ब्लैक हेड्स से राहत दिलाए कॉफी – Coffee benefits for Blackheads in Hindi

ब्लैक हेड्स से राहत दिलाए कॉफी - Coffee benefits for Blackheads in Hindi

ऑयली स्किन पर ब्लैक हेड्स बहुत होते हैं। इनसे राहत पाने के लिए कॉफी एक शानदार विकल्प है। कॉफी को सीधे माथे और नाक पर लगाने से प केवल चेहरे से ऑयल खत्म हो जाता है, बल्कि यह पोर्स भी बंद करती है। कॉफी के इस्तेमाल से आप अपने चेहरे को पॉल्यूशन से भी बचा सकते हैं।

(और पढ़े – नाक पर से ब्लैकहेड्स साफ करने के घरेलू उपाय…)

शरीर की दुर्गंध दूर करे कॉफी – Coffee can remove body odor in Hindi

शरीर की दुर्गंध दूर करे कॉफी - Coffee can remove body odor in Hindi

कई लोग शरीर की दुर्गंध से परेशान रहते हैं, जिसकी वजह से अक्सर शर्मिन्दगी भी महसूस होती है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप कॉफी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे तन की दुर्गंध दूर होती है। इसके लिए कॉफी को गर्म पानी में भिगो दें और फिर इस मिश्रण का उपयोग उस हिस्से पर करें, जहां आपको पसीना ज्यादा आता है। कुछ देर रखने के बाद ठंडे पानी से साफ कर लें। नियमित रूप से इस उपाय को करने के बाद आपको शरीर की दुर्गंध से निजात मिल जाएगी।

(और पढ़े – शरीर की बदबू को दूर करने के घरेलू उपाय…

चेहरे की थकान मिटाए कॉफी – Chehre ki thakan mitaye coffee in Hindi

चेहरे की थकान मिटाए कॉफी - Chehre ki thakan mitaye coffee in Hindi

थका हुआ चेहरे काफी खराब लगता है, ऐसे में कॉफी आपकी बहुत मदद कर सकती है। आप कॉफी का पेस्ट बनाकर कुछ देर के लिए चेहरे पर लगा छोड़ दें और फिर पानी से धो लें। कुछ देर बाद आपके चेहरे पर नेचुरली फ्रेशनेस आ जाएगी।

(और पढ़े – 30 वर्ष के बाद भी दिखेंगी जवान अगर अपनाएंगी ये स्‍किन टिप्‍स…)

त्वचा में जान ला सकती है कॉफी – Face par nikhar laye coffee in Hindi

त्वचा में जान ला सकती है कॉफी - Face par nikhar laye coffee in Hindi

पॉल्यूशन, धूल की वजह से त्वचा बेजान हो जाती है। अगर आपके पास पुरानी कॉफी है, तो इसका पेस्ट बनाकर स्क्रब की तरह त्वचा पर लगाएं। ऐसा करने से त्वचा में नई जान आ जाएगी।

(और पढ़े – गोरी और चमकदार त्वचा पाने के लिए सौंदर्य टिप्स…)

स्किन का ग्लो बढ़ाने के लिए चेहरे पर ऐसे लगाएं कॉफी – How to apply coffee on your face in Hindi

स्किन का ग्लो बढ़ाने के लिए चेहरे पर ऐसे लगाएं कॉफी - How to apply coffee on your face in Hindi

खूबसूरती निखारने के लिए आप घर पर फेस पैक के तौर पर कॉफी का इस्तेमाल कई तरीके से कर सकते हैं।

(और पढ़े – चेहरे पर ग्लो लाने के घरेलू उपाय…)

गोरा होने के लिए कॉफी फेस पैक – Coffee face pack for skin whitening in Hindi

गोरा होने के लिए कॉफी फेस पैक - Coffee face pack for skin whitening in Hindi

चेहरे की खूबसूरती निखारने के लिए आप घर पर फेस पैक के तौर पर कॉफी का इस्तेमाल कई तरीके से कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं, स्किन व्हाइटनिंग के लिए कॉफी पैक्स बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका।

गोरा होने के लिए कॉफी व मिल्क फेस पैक – Milk and coffee face pack for glowing skin in Hindi

गोरा होने के लिए कॉफी व मिल्क फेस पैक - Milk and coffee face pack for glowing skin in Hindi

गोरा रंग पाना हर महिला का सपना होता है। कॉफी और दूध के संयोजन से गेारी त्वचा पाना बेहद आसान है। यह पैक त्वचा को डर्ट फ्री बनाता है और चेहरे को तरोताजा महसूस कराता है। इसके अलावा इस फेस पैक की मदद से आप सूजी हुई आंखों का इलाज भी कर सकते हैं।

कैसे करें इस्तेमाल-

चेहरे को गोरा करने के लिए मिल्क व कॉफी फेस पैक का उपयोग आसानी से किया जा सकता है। इसके लिए एक चम्मच कॉफी पाउडर और आधा चम्मच कच्चा दूध लें। दोनों को मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगा लें। इसे 15-20 मिनट के लिए लगा छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धोते हुए दो मिनट तक हल्के हाथ से मसाज करें। यह चेहरे से मृत त्वचा कोशिकाओं को बाहर निकालता है और आपको एक चिकनी त्वचा प्रदान करता है।

(और पढ़े – चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए दूध की मलाई का इस तरह करें इस्तेमाल…)

त्वचा को गोरा बनाए कॉफी-हल्दी फेस पैक – Turmeric Coffee face pack for fairness in Hindi

त्वचा को गोरा बनाए कॉफी-हल्दी फेस पैक – Turmeric Coffee face pack for fairness in Hindi

हल्दी के फायदों से हम सभी वाकिफ हैं। यह स्किन टोन को साफ करने के लिए सही एंटीऑक्सीडेंट है। ऐसे में हल्दी और कॉफी का फेस पैक में मौजूद विटामिन सी गहरे रंग के धब्बों को हल्का कर झुर्रियों और मुंहासों को भी कम करता है। इस तरह त्वचा गोरी होने के साथ दमकने लगती है।

कैसे करें इस्तेमाल-

कॉफी-हल्दी फेस पैक का उपयोग करने के लिए एक कटोरी में एक चम्मच कॉफी, एक चम्मच हल्दी और एक चम्मच दही मिलाएं। इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 20 मिनट के लिए सूखने के लिए छोड़ दें। अब इसे पानी से धो लें। यह फेस पैक आपके चेहरे से बेजान या मृत कोशिकाओं को खत्म करके त्वचा को नया जीवन देगा।

(और पढ़े – हल्दी फेस पैक चेहरे को गोरा और खूबसूरत बनाने के लिए…)

स्किन टाइटनिंग के लिए कॉफी-शुगर स्क्रब – Sugar Coffee scrub for skin tightening in Hindi

स्किन टाइटनिंग के लिए कॉफी-शुगर स्क्रब - Sugar Coffee scrub for skin tightening in Hindi

कॉफी एक शानदार एक्सफोलिएटेंट है, जो त्वचा को कसने का काम करती है। इस स्क्रब में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा के स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं, जिससे यह ग्लो करती है।

कैसे करें इस्तेमाल-

चेहरे की त्वचा को कसने के लिए कॉफी और शुगर का इस्तेमाल आप आसानी से कर सकते हैं। एक कटोरी में दो चम्मच कॉफी, एक चम्मच ग्रेनुएल्टिड शुगर और एक चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाएं। अब इस स्क्रब को नहाते वक्त चेहरे और पूरे शरीर पर लगाएं और फिर पानी से धो लें। बचे हुए स्क्रब को आप एक जार में स्टोर करके रख सकते हैं, लेकिन एक महीने के अंदर इसका उपयोग करना होगा।

(और पढ़े – लूज स्किन को टाइट करने के घरेलू उपाय…)

स्किन को स्मूथ बनाए कॉफी-गुलाबजल स्क्रब – Coffee-rose water scrub to make skin smooth in Hindi

स्किन को स्मूथ बनाए कॉफी-गुलाबजल स्क्रब - Coffee-rose water scrub to make skin smooth in Hindi

कॉफी और गुलाबजल में मिलाए जाने वाले जुनिपर ऑयल में एंटीसेप्टिक प्रॉपटी होती है। यह स्क्रब त्वचा के संक्रमण और चकत्ते को रोकने में मदद करता है। इसका नियमित रूप से उपयोग करने पर त्वचा गोरी और चिकनी दिखाई देती है।

कैसे करें इस्तेमाल-

त्वचा को मुलायम बनाने के लिए एक बाउल में चार चम्मच कॉफी, एक चम्मच गुलाबजल और दो चम्मच जुनिपर सीड ऑयल मिलाएं। अब इसे चेहरे पर लगाएं और दो मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें। 15 मिनट के लिए इसे ऐसे ही रहने दें और फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। फिर देखिएगा, आपका चेहरा कितना सॉफ्ट और स्मूथ हो जाएगा।

(और पढ़े – स्किन के लिए गुलाब जल के फायदे और उपयोग…)

स्किन टाइटनिंग के लिए कॉफी-कोकोनट फेस पैक – Coconut Oil Coffee face pack for skin tightening in Hindi

स्किन टाइटनिंग के लिए कॉफी-कोकोनट फेस पैक - Coconut Oil Coffee face pack for skin tightening in Hindi

कॉफी और कोकोनट ऑयल का फेस पैक आपकी त्वचा को कोमल और मुलायम बनाने के साथ ही इसमें टाइटनेस भी लाता है। यह त्वचा की नमी को बरकरार रखने में भी मदद करता है, इसलिए आप इसे एक मॉइस्चराइजर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

कैसे करें इस्तेमाल-

स्किन टाइटनिंग के लिए कटोरी में एक चम्मच कॉफी पाउडर के साथ नारियल के तेल की कुछ बूंदें मिलाएं। अब इस पैक को चेहरे और गर्दन पर 15-20 मिनट के लिए लगा छोड़ दें और फिर पानी से धो लें। यह फेस पैक ब्लड सकुर्लेशन बढ़ाकर स्किन को टोन करता है साथ ही हाइड्रेट कर त्वचा में कसावट लाता है।

(और पढ़े – नारियल का तेल चेहरे पर लगाने के फायदे…)

पिंपल स्किन के लिए कॉफी-हनी फेस पैक – Honey Coffee face pack for pimples in Hindi

पिंपल स्किन के लिए कॉफी-हनी फेस पैक – Honey Coffee face pack for pimples in Hindi

पिंपल वाली स्किन के लिए कॉफी-हल्दी और शहद से बना फेस पैक बहुत फायदेमंद साबित होता है। हल्दी से त्वचा में प्राकृतिक चमक आती है, वहीं शहद में मौजूद जीवाणुरोधी और पौष्टिक गुण त्वचा को नरम और कोमल बनाते हैं।

कैसे करें इस्तेमाल-

चेहरे से पिंपल हटाने के लिए कॉफी व शहद का फेस पैक आपकी बहुत मदद कर सकता है। इसके लिए एक कटोरी में एक चम्मच कॉफी पाउडर , आधा चम्मच हल्दी पाउडर और दो चम्मच शहद मिलाएं। अब ब्रश या उंगली की मदद से इस पैक को चेहरे पर लगाएं। अब 15 मिनट बाद गुनगुने पानी का प्रयोग करें और मृत त्वचा से छुटकारा पाने के लिए हल्के हाथ से स्क्रब करें। इसके बाद चेहरे को पोंछ कर मॉइस्चराइजर का उपयोग करें।

(और पढ़े – ग्लोइंग स्किन पाने के लिए शहद का इस्तेमाल कैसे करें…)

स्किन को हेल्दी बनाए कॉफी-ओट्स फेस मास्क – Oats Coffee face pack for healthy skin in Hindi

स्किन को हेल्दी बनाए कॉफी-ओट्स फेस मास्क - Oats Coffee face pack for healthy skin in Hindi

गर्मी में टैनिंग के कारण आपका चेहरा काफी खराब हो जाता है। ऐसे में चेहरे पर रौनक वापस लाने के जिए कॉफी और ओट्स से बना फेस मास्क बहुत अच्छा है। गर्मी में स्किन को हेल्दी बनाने के लिए ये सबसे अच्छा विकल्प है। यह स्किन में मौजूद फैट सेल्स का निजर्लीकरण करता है, जिससे सेल्युलाइट नष्ट हो जाते हैं। यह ब्लैक हेड्स और डार्क सर्कल्स को खत्म करने में भी फायदेमंद है।

कैसे करें इस्तेमाल-

स्किन को हेल्दी बनाने के लिए सबसे पहले बाउल में एक चम्मच पिसी हुई कॉफी को दो चम्मच पिसे हुए ओट्स में डालें। अब इसमें एक चम्मच शहद डालकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसमें एक-दो चम्मच दालचीनी पाउडर डालें और अच्छे से मिलाएं। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के लिए सूखने दें। अब गुनगुने पानी से चेहरा धो लें और हफ्ते में दो से तीन बार इसका उपयोग करें। इससे गर्मियों में आपकी स्किन हेल्दी बन जाएगी।

(और पढ़े – नेचुरल आयुर्वेदिक चीजें जो बनाएंगी त्वचा को गोरा और चमकदार…)

ब्लैकहेड्स हटाने के लिए लगाएं कॉफी-बेसन का फेस पैक – Besan Coffee face pack for blackheads in Hindi

ब्लैकहेड्स हटाने के लिए लगाएं कॉफी-बेसन का फेस पैक - Besan Coffee face pack for blackheads in Hindi

चेहरे के व्हाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए लोग तमाम तरह के उपाय बताते हैं। इसके लिए कई लोग ट्रीटमेंट और पैकेज लेने की भी सलाह देते हैं, लेकिन आप चाहती हैं, कि आपका काम सस्ते में निपट जाए, तो कॉफी-बेसन का फेस पैक घर पर ही बनाएं और लगाएं। ये आपके चेहरे से गंदगी साफ कर ब्लैकहेड्स और व्हाइट हेड्स से राहत दिलाएगा।

कैसे करें इस्तेमाल-

व्हाइट और ब्लैकहेड्स से निजात पाने के लिए आधी कटोरी कॉफी पाउडर लें, इसमें दो चम्मच दही मिलाएं और बेसन डालकर अच्छे से मिला लें। अब इस पैक को चेहरे पर लगाएं। एक मिनट बाद चेहरे की हल्के हाथों से मसाज करें। मसाज लेने के बाद चेहरे को साफ पानी से धोएं। इसके बाद चाहें, तो चेहरे पर नमी बनाए रखने के लिए टोनर और फिर मॉइस्चराइजर का उपयोग कर सकते हैं।

(और पढ़े – गोरी और बेदाग त्वचा पाना है तो बेसन का फेस पैक लगाएं जाने फायदे और लगाने का तरीका…)

घर पर कॉफी मास्क बनाने की विधि – How to make coffee mask at home in Hindi

घर पर कॉफी मास्क बनाने की विधि - How to make coffee mask at home in Hindi

कॉफी मास्क बनाना बेहद आसान है। इसके लिए आप एक चम्मच कॉफी पाउडर, शुद्ध शहद और एक छोटी कटोरी लें। सबसे पहले एक बाउल में कॉफी लें और इसमें थोड़ा एक गाढ़ा पेस्ट बनकर तैयार हो जाए, तो इसे अपने चेहरे पर लगाएं। हो सकता है कुछ समय के लिए ये मास्क आपकी स्किन को ड्राय और स्ट्रेच फील करा सकता है, इसलिए थोड़ा सब्र रखें। जब आपको खिंचाव महसूस होने लगे, तो समझ जाइए कि मास्क सूख चुका है और अब आप इसे धो सकते हैं।

कॉफी एक मल्टीपर्पस प्रोडक्ट है, जो संभावित रूप से कई प्रकार के स्किन लाभ प्रदान करता है। कॉफी का उपयोग चेहरे के लिए कई तरीके से किया जा सकता है। कॉफी फेस पैक, स्क्रब और मास्क की सबसे अच्छी बात यह है कि ये केमिकल फ्री होते हैं। अगर आपको कॉफी पसंद है, तो आप अपनी चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए ऊपर दिए गए तरीकों से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन किसी भी अच्छे परिणाम के लिए धैर्य रखना जरूरी है। नियमित रूप से इनका प्रयोग करने पर आपको अपने चेहरे पर अलग ही रौनक दिखाई देगी।

(और पढ़े – स्किन को हाइड्रेट करने वाले घरेलू हाइड्रेटिंग फेस मास्क और फेस पैक…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

आपको ये भी जानना चाहिये –

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration