सौंदर्य उपचार

चेहरे पर ग्लो लाने के घरेलू उपाय – Best Tips For Glowing Skin In Hindi

चेहरे पर ग्लो लाने के घरेलू उपाय - Best tips for glowing skin in Hindi

Chehre pe chamak lane ke upay in Hindi चेहरे पर चमक कैसे लाये घरेलू उपाय: आजकल हर कोई खूबसूरत और आकर्षक दिखना चाहता है लेकिन माना जाता है कि महिलाओं और लड़कियों का चेहरा सबसे ज्यादा आकर्षक तब लगता है जब चेहरे पर चमक (ग्लो) होती है। वास्तव में चेहरे पर चमक किसी दवा से नहीं बल्कि प्राकृतिक रूप से आती है। कहा जाता है कि खुश रहने और अधिक पानी पीने से भी चेहरे पर ग्लो आता है। लेकिन इसके अलावा भी हमारे घर के किचन में मौजूद घरेलू चीजों से भी चेहरे पर ग्लो लाया जा सकता है, बस इन्हें सही तरीके से आजमाने की जरूरत है। इस लेख में हम आपको प्राकृतिक रूप से स्किन पर ग्लो लाने के लिए घरेलू उपायों के बारे में बताएंगे।

विषय सूची

1. चेहरे का ग्लो खत्म होने के कारण – skin ka glow khatm hone ka karan in hindi
2. चेहरे पर निखार लाने के घरेलू उपाय – home remedies for glowing skin in Hindi

चेहरे का ग्लो खत्म होने के कारण – Skin ka glow khatm hone ka karan in Hindi

चेहरे का ग्लो खत्म होने के कारण - skin ka glow khatm hone ka karan in hindi

चाहे आप स्टूडेंट हो, गृहिणी हों या फिर कामकाजी महिला, चेहरे पर ग्लो लाने की ख्वाहिश हर महिला की होती है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि चेहरे की चमक (ग्लो) फीकी क्यों पड़ जाती है। आइये जानते हैं इसके पीछे क्या कारण होते हैं।

  • त्वचा का हानिकारक रसायनों के संपर्क में आने से।
  • तनावपूर्ण जीवनशैली के कारण।
  • काम के अधिक बोझ के कारण।
  • अच्छी तरह से नींद न ले पाने के कारण।
  • भोजन में पोषक तत्वों की कमी होने से।
  • प्रदूषित वातावरण में रहने के कारण।
  • अधिक धूम्रपान, एल्कोहल और दवाओं का सेवन करने से।
  • सूर्य की पराबैंगनी किरणों के प्रभाव से।

ये सभी ऐसे कारण हैं जिनकी वजह से स्किन का ग्लो खत्म हो जाता है। लेकिन ये स्थायी कारण नहीं है इसलिए चेहरे की चमक को पुनः वापस लाया जा सकता है।

(और पढ़े – नेचुरल आयुर्वेदिक चीजें जो बनाएंगी त्वचा को गोरा और चमकदार…)

चेहरे पर निखार लाने के घरेलू उपाय – Home remedies for glowing skin in Hindi

चेहरे के सौंदर्य के लिए घरेलू चीजें बहुत फायदेमंद होती हैं और सदियों से किचन की सामग्री का प्रयोग चेहरे के निखार के लिए किया जाता रहा है। आइये जानते हैं स्किन और चेहरे पर ग्लो लाने के लिए घरेलू उपाय क्या हैं।

स्किन पर ग्लो लाने के लिए हल्दी लगाएं – Haldi For Glowing Skin in Hindi

स्किन पर ग्लो लाने के लिए हल्दी लगाएं - Haldi For Glowing Skin in Hindi

एक चम्मच हल्दी में चार चम्मच बेसन, कच्चा दूध या मलाई और थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15 या 20 मिनट बाद साफ पानी से चेहरे और गर्दन को धो लें। हल्दी में कुकुरमिन (cucurmin) पाया जाता है जो एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लैमेटरी गुणों से युक्त होता है। मलाई के साथ इसे मिलाकर लगाने पर कोलेजन (collagen) का उत्पादन बढ़ता है और चेहरे पर प्राकृतिक रूप से निखार आता है।

(और पढ़े – हल्दी फेस पैक चेहरे को गोरा और खूबसूरत बनाने के लिए…)

चेहरे पर चमक लाने के लिए ऐलोवेरा जेल – Aloe Vera For Glowing Skin in Hindi

चेहरे पर चमक लाने के लिए ऐलोवेरा जेल - Aloe Vera For Glowing Skin in Hindi

आमतौर पर त्वचा संबंधी सभी तरह की समस्याओं को दूर करने के लिए ऐलोवेरा को काफी फायदेमंद माना जाता है। ऐलोवेरा में चिकित्सकीय गुण पाये जाते हैं जिसके कारण यह त्वचा को पोषण प्रदान करता है और चेहरे पर निखार लाता है। एक चम्मच ऐलोवेरा जेल (gel) में चुकटी भर हल्दी, एक चम्मच शहद और एक चम्मच दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर फेस मास्क के रूप में लगाएं और 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धोकर अच्छी तरह पोछ लें। आपको अपने चेहरे के रंग में फर्क दिखेगा।

(और पढ़े – चेहरे पर एलोवेरा फेस पैक का उपयोग कैसे करें…)

चेहरे पर चमक लाने का घरेलू उपाय पपीता – Papaya For Glowing Skin in Hindi

चेहरे पर चमक लाने का घरेलू उपाय पपीता - Papaya For Glowing Skin in hindi

पके हुए पपीते के टुकड़े काटकर इसे अच्छी तरह मैश कर लें और इसमें एक चम्मच चंदन पाउडर, मुल्तानी मिट्टी, एक चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे एवं गर्दन पर इसकी मोटी परत लगाएं। करीब आधे घंटे बाद सूखने पर चेहरे और गर्दन को ठंडे पानी से धो लें। पपीते का यह पेस्ट चेहरे पर प्राकृतिक रूप से ग्लो लाने का कार्य करता है, क्योंकि पपीते में पाया जाने वाला पैपेन (papain) नामक एंजाइम चेहरे पर मृत कोशिकाओं की परत को हटाता है और चेहरे को जवान बनाता है।

(और पढ़े – पपीता खाना क्यों है सेहत के लिए लाभकारी…)

चेहर पर ग्लो लाने के लिए खीरा लगाएं – Chehre pe chamak lane ke upay Khira in Hindi

चेहर पर ग्लो लाने के लिए खीरा लगाएं - chehre pe chamak lane ke upay Khira in Hindi

खीरे में एंटी ऑक्सीडेंट और त्वचा को ठंडक प्रदान करने के गुण पाये जाते हैं जो त्वचा के रंग को बेहतर बनाता है और सूजन की समस्या को दूर कर त्वचा में कसाव उत्पन्न करता है। खीरे को कद्दूकस करके इसमें दही मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे एवं गर्दन पर इस पेस्ट को अच्छी तरह से लगाएं। सूखने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। स्किन पर ग्लो लाने के लिए यह सर्वोत्तम घरेलू उपाय है।

(और पढ़े – खूबसूरत त्वचा के लिए लगाएं खीरे से बनें फेस पैक…)

चेहरे पर निखार लाने के घरेलू उपाय शहद – Chehre par glow lane ke upay Honey in Hindi

चेहरे पर निखार लाने के घरेलू उपाय शहद - chehre par glow lane ke upay Honey in Hindi

शहद में एंटी माइक्रोबियल और हाइग्रोस्कोपिक गुण पाया जाता है जो त्वचा को साफ कर चेहरे के रंग को एक समान बनाता है। एंटी ऑक्सीडेंट गुणों से युक्त होने के कारण यह त्वचा को स्वस्थ रखने का भी कार्य करता है। उंगलियों के पोरों में शहद लगाकर चेहर पर दस मिनट अच्छी तरह से मसाज करें और फिर शहद को चेहरे पर लगा ही छोड़ दें। पांच मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। स्किन ग्लो करने लगेगी।

(और पढ़े – शहद के फायदे चेहरे और त्वचा के लिए…)

स्किन पर ग्लो लाने के लिए उबटन लगाएं – Ubtan For Glowing Skin in Hindi

स्किन पर ग्लो लाने के लिए यह एक ऐसा घरेलू उपाय है जो त्वचा को स्वस्थ तो रखता ही है साथ में लंबे समय तक चेहरे की खूबसूरती बरकरार रखता है। दो चम्मच मसूर दाल का पाउडर, आधा चम्मच चावल का आटा, एक चम्मच ओटमील, एक चुटकी हल्दी और गुलाब जल एवं थोड़ा सा पानी मिलाकर उबटन बना लें। अब इस उबटन को चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं। सूखने के बाद पानी से चेहरे को धो लें। इसके बाद चेहरे पर जो ग्लो आयेगा वह देखते ही बनेगा।

(और पढ़े – बच्चे के लिए घर पर ऐसे बनाएं उबटन…)

चेहरे की चमक बढ़ाने के उपाय ग्रीन टी – Chehre ki chamak kaise badhaye ke liye Green in Hindi

चेहरे की चमक बढ़ाने के उपाय ग्रीन टी - chehre ki chamak kaise badhaye ke liye Green in Hindi

ग्रीन टी फ्लैवोनॉयड से समृद्ध होता है जो चेहरे पर कोलेजन के उत्पादन को बनाए रखने में मदद करता है। यह चेहरे को लचीला (elasticity) बनाता है, स्किन पर ग्लो लाता है और बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करता है।एक चम्मच ग्रीन टी को एक कप पानी में उबालें और इसमें दो चम्मच ब्राउन शुगर और क्रीम मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं।अब इस पेस्ट को चेहरे पर स्क्रब के रूप में लगाकर गोलाकृति में मसाज करें। दस मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। हफ्ते में दो बार यह प्रक्रिया दोहराएं, आपका चेहरा चमकने लगेगा।

(और पढ़े – ग्रीन टी पीने के फायदे और नुकसान…)

ग्लोइंग स्किन के उपाय केले का पैक – Face par glow lane ke Banana face pack in Hindi

ग्लोइंग स्किन के उपाय केले का पैक - face par glow lane ke Banana face pack in hindi

एक पके केले को अच्छी तरह से मसलें और इसमें दो चम्मच दूध और बर्फ का टुकड़ा मिलाएं। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो दें। हफ्ते में दो बार इस पैक को चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे पर जो ग्लो आएगा वह देखते ही बनेगा। केले में पोटैशियम और चार तरह के विटामिन पाये जाते हैं। पोटैशियम चेहरे को हाइड्रेट करता है और चमक लाने में मदद करता है।

(और पढ़े – रोज सुबह केला और गर्म पानी के सेवन के फायदे जानकर दंग रह जाएगे आप…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration