सौंदर्य उपचार स्किन केयर हेयर और ब्यूटी

30 वर्ष के बाद भी दिखेंगी जवान अगर अपनाएंगी ये स्‍किन टिप्‍स

30 वर्ष के बाद भी दिखेंगी जवान अगर अपनाएंगी ये स्‍किन टिप्‍स

अपनी स्‍किन की देखभाल तो हमें हर उम्र मे करनी चाहिये लेकिन 30 के बाद इसका कुछ खास ख्‍याल रखना पड़ता है। समय समय पर चेहरे का फेशियल या भाप लेना तथा क्‍लीजिंग, टोनिंग और मॉस्‍चराइजिंग करना काफी जरुरी हो जाता है उम्र बढने के साथ शरीर का कोलेजन उत्पादन कम होने लगता है। जिससे त्वचा कमजोर और पतली हो जाती है। इसके कारण वसा अधिक मात्रा में जमकर सेल्यूलाइट का रूप ले लेती है। धीरे-धीरे त्वचा की चमक खोने लग जाती है। ऐेसे में आप घबराएं नहीं क्‍योकि आज हम आपके लिये कुछ ऐसे ब्‍यूटी टिप्‍स ले कर आए हैं, जिसे नियमित उपयोग कर के आप 30 के बाद भी बेहद खूबसूरत नज़र आएंगी।

एंटी एजिंग प्रोडक्‍ट

कोई भी एंटी एजिंग प्रोडक्‍ट लेने से पहले हमेशा उसके बारे में पढ़ लें कि उसमें क्‍या क्‍या मौजूद है। अब जैसे आप झुर्रियां दूर करने वाला प्रोडक्‍ट खरीद रही हैं तो देख लें कि उसमें Cynergy TK नामक सामग्री है या नहीं। यह सामग्री बहुत ही पावरफुल चीज है जो आपके चेहरे पर झुर्रिया आने से रोकेगा।

अपना ब्‍यूटी रूटीन बदलें

चेहरे को क्‍लीजिंग, टोनिंग और मॉइस्‍चराइजिंग करना बेहद आवश्‍यक है। साथ ही रात में सोने से पहले हल्‍के हाथों से चेहरे को स्‍क्रब करना ना भूलें। उसके बाद मॉइस्‍चराइजर लगाएं जिससे रातभर में त्‍वचा पूरी तरह से स्‍वस्‍थ हो सके।

एक अच्‍छी आई क्रीम लें

आपको रोजाना नाइट क्रीम लगाने की आदत डालनी होगी। आईक्रीम जब भी खरीदें तो उसमें विटामिन सी, hydroquinone, kojic acid, and licorice की मात्रा जरुर चेक कर लें, जो डार्क सर्कल से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं।

नाइट क्रीम भी लगाएं

रात में नाइट क्रीम या सीरम जरुर लगाएं जिसमें retinol जैसी सामग्री मिली हुई हो, यह आपके चेहरे पर चमक भर देगी। आपको स्‍किन पर नाईट क्रीम का असर अलग देखेगा|

नहाते वक्‍त ध्‍यान रखें ये बातें आपकी स्किन के लिए है खासं

क्‍या आपको पता है कि साबुन में मौजूद कठोर कैमिकल्‍स आपकी स्‍किन की  नमी को छीन लेते हैं। इसलिये हमेशा एक अच्‍छे मॉइस्‍चराइजिंग बॉडी वॉश में ही खर्चा करें तो अच्‍छा है। हमेशा हल्‍के गरम पानी से नहाएं और नहाने के बाद शरीर  पर मॉइस्‍चराइजर लगाएं।

अपने खाने में भी करे ये बदलाव

अधिक तैलीय और गर्म तासीर वाली चीजों से दूर रहें। मसलन- वनस्पति तेल, रेड मीट, व्हाइट ब्रेड, प्रोसेस्ड फूड, मक्खन, अचार, अधिक मीठा।ये पदार्थ आपकी स्किन को और ऑयली बनायेगे|

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration