घरेलू उपाय

मुंह सूखने की समस्या के लिए घरेलू उपचार – Dry Mouth Home Remedies In Hindi

मुंह सूखने की समस्या के लिए घरेलू उपचार - Dry Mouth Home Remedies In Hindi

Dry Mouth Home Remedies In Hindi: मुंह सूखने की समस्‍या मुंह में पर्याप्‍त लार न बनने वाली स्थिति होती है। शुष्‍क मुंह होना कई बीमारियों के प्रारंभिक लक्षणों में से एक है। बहुत से स्‍वास्‍थ्‍य कारणों से मुंह में लार का उत्‍पादन कम हो जाता है। हालांकि इस प्रकार की समस्‍या विशेष रूप से वृद्ध व्‍यक्तियों के लिए बहुत ही आम है। बहुत से लोगों में मुंह सूखने का कारण कुछ प्रकार की दवाएं भी होती है। हालांकि मुंह सूखने संबंधी समस्‍या कुछ अंतर्निहित कारणों से भी हो सकती है। आज इस आर्टिकल में आप मुंह सूखने की समस्‍या के लिए घरेलू उपाय जानेगें। आइए जाने मुंह सूखना क्‍या है।

विषय सूची

मुंह सूखना क्‍या है – Muh sukhna kya hai in Hindi

मुंह सूखना क्‍या है – Muh sukhna kya hai in Hindi

हमारे मुंह में पर्याप्‍त लार का उत्‍पादन न होना ही मुंह सूखने की समस्‍या है। इसे जेरोस्‍टोमिया (xerostomia) के नाम से भी जाना जाता है। जब हमारे मुंह में मौजूद लार ग्रंथियों की कार्य क्षमता कम हो जाती हैं तो वे लार का उत्‍पादन कम कर देती हैं। जिसके पिरणाम स्‍वरूप पाचन के लिए लाभदायक लार नहीं बन पाता है। जिससे मुंह में सूखापन या मुंह का चिपकना जैसी समस्‍याएं हो सकती हैं। मुंह का शुष्‍क होना हाइपोसैलिशन के रूप में भी जाना जाता है। यह कई प्रकार की स्‍वास्‍थ्‍य का कारण बन सकता है। हालांकि मुंह सूखने की समस्‍या के लिए घरेलू उपाय भी होते हैं जिन्हें अपनाकर आप इन समस्‍याओं से बच सकते हैं। आइए जाने मुंह सूखने का कारण क्‍या है। (1)

मुंह सूखने का कारण बताइए – Muh Sukhne kakaran bataiye in Hindi

मुंह सूखना लार ग्रंथियों के शिथिलता या इनके सिकुड़ने का प्रमुख कारण होता है। हालांकि लार ग्र‍ंथियों के शिथिल होने के बहुत से कारण होते हैं। जिसके कारण हमारे मुंह में लार उत्‍पादन प्रभावित होता है। आइए जाने मुंह सूखने के क्‍या हैं जो आपके स्‍वास्‍थ्‍य को प्रभावित करते हैं। (2)

मुंह सूखने के कारण कुछ दवाएं – Muh Sukhne ke karan Medication in Hindi

मुंह सूखने के कारण कुछ दवाएं – Muh Sukhne ke karan Medication in Hindi

कुछ दवाओं का सेवन आपके मुंह को शुष्‍क कर सकता है। बहुत सी दवाएं जो तनाव, अवसाद, उच्‍च रक्‍तचाप आदि का इलाज करने के लिए ली जाती हैं। इन दवाओं के प्रभाव के कारण मुंह में शुष्‍कता या मुंह सूखना जैसे लक्षण होने की संभावना बढ़ जाती है। इन दवाओं का रासायनिक प्रभाव लार ग्र‍ंथियों को प्रभावित कर सकता है।

रात में मुंह सूखने के कारण वृद्धावस्‍था – Raat mein Muh Sukhne ke karan Aging in Hindi

हमारे शरीर की कार्य क्षमता उम्र बढ़ने के साथ ही धीरे-धीरे कम होने लगती है। इसके साथ ही इस स्थिति में दवओं का सेवन, शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य और उम्र बढ़ने के कारण होने वाली कमजोरी मुंह सूखने की समस्‍या का कारण बन जाती है। यह स्थिति अक्‍सर अधिक उम्र या वृद्ध लोगों को होती है।

मुंह सूखने के कारण तंत्रिका क्षति – Muh Sukhne ke karan Nerve Damage in Hindi

सिर या गर्दन के आस-पास गंभीर चोट लगने से तंत्रिका क्षति की संभावना बढ़ जाती है। ऐसी स्थिति में मुंह में लार का उत्‍पादन कम हो जाता है। क्‍योंकि लार ग्रंथियों को मस्तिष्‍क द्वारा नियंत्रित किया जाता है। इसके अलावा मुंह सूखने संबंधी समस्‍या उन लोगों को भी हो सकती है जिन्‍हों ने हाल ही में सिर के आस-पास सर्जरी कराई है।

मुंह सूखने का कारण धूम्रपान करना – Muh Sukhne ka karan Smoking in Hindi

मुंह सूखने का कारण धूम्रपान करना – Muh Sukhne ka karan Smoking in Hindi

धूम्रपान करना मुंह सूखने का प्रमुख कारण नहीं होता है। हां लेकिन अधिक मात्रा में धूम्रपान करना मुंह सूखने के लक्षणों को बढ़ा सकता है। क्‍योंकि धूम्रपान के दौरान होने वाली विषाक्‍तता मुंह में लार ग्रंथियों को नुकसान पहुंचा सकती हैं।

(और पढ़ें – धूम्रपान छोड़ने के सबसे असरदार घरेलू उपाय और तरीके)

बार-बार मुंह सूखने के कारण तनाव – Bar-Bar Muh Sukhne ka karan Tanav in Hindi

बार-बार मुंह सूखने के कारण तनाव – Bar-Bar Muh Sukhne ka karan Tanav in Hindi

तनाव और चिंता दोनों ही आपके मस्तिष्‍क स्‍वास्‍थ्‍य को प्रभावित करते हैं। जिसके कारण मस्तिष्‍क की उन तंत्रिकाओं को नुकसान हो सकता है जो लार ग्रंथियों को उत्‍पादन बढ़ाने के लिए उत्‍तेजित करती हैं। यह भी मुंह सूखने का प्रमुख कारण बन सकता है।

(और पढ़ें – कामकाजी महिलाओं में तनाव के कारण, लक्षण और उपाय)

मुंह सूखने की समस्‍या के कारण स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं – Muh sukhne ke samasya other health Condition in Hindi

अन्‍य स्‍वास्‍थ्‍य स्थितियां जैसे बुखार या मधुमेह के परिणाम स्‍वरूप भी मुंह सूखना जैसी समस्‍याएं हो सकती हैं। इसके अलावा मुंह का शुष्‍क होना एड्स और अल्‍जाइमर जैसी कई बीमारियों का एक दुष्‍प्रभाव है। थायराइड रोगी के लिए मुंह सूखना आम लक्षणों में से एक है।

मुंह सूखने का कारण गर्भावस्‍था – Muh sukhna in pregnancy in Hindi

मुंह सूखने का कारण गर्भावस्‍था - Muh sukhna in pregnancy in Hindi

गर्भावस्‍था के दौरान महिलाओं के शरीर में कई प्रकार के हार्मोनल परिवर्तन होते हैं। जिसके कारण कुछ महिलाओं को गर्भावस्‍था के दौरान मधुमेह संबंधी समस्‍या भी हो सकती है। जो कि अक्‍सर मुंह के सूखापन संबंधी लक्षणों को बढ़ा सकता है।

(और पढ़ें – प्रेगनेंसी में मुंह का टेस्ट खराब होना)

जीभ सूखने का कारण मुंह से सांस लेना – Muh Sukhne ka karan Mouth Breathing in Hindi

जीभ सूखने का कारण मुंह से सांस लेना – Muh Sukhne ka karan Mouth Breathing in Hindi

बहुत से लोग रात में अपना मुंह खोल कर सोते हैं और नींद में मुंह से सांस लेते हैं। मुंह के माध्‍यम से सांस लेना जीभ और मुंह सूखने का एक और कारण है। विशेष रूप से ऐसा रात में सोने के दौरान होता है। जिसके कारण लोगों को सुबह के समय गले की खराश जैसी स्थितियों का भी सामना करना पड़ता है।

मुंह सूखने के लक्षण क्‍या हैं – Muh Sukhne ke lakshan kya Hai in Hindi

किसी भी व्‍यक्ति के लिए मुंह सूखना जैसी समस्‍याएं देखने में आम लग सकती हैं। लेकिन वास्‍तव में यह समस्‍या अधिक समय तक बनी रहने पर गंभीर हो सकती है। ऊपर आपने मुंह सूखने के कारण क्‍या हैं संबंधी जानकारी प्राप्‍त की है। आइए अब मुंह सूखने के लक्षण क्‍या हैं यह जाने। इन लक्षणों को जानकर आप भी निर्धारित करते सकते हैं कि मुंह सूखने संबंधी समस्‍या आपको है या नहीं। और यदि है तो यह आपको किस प्रकार से प्रभावित कर सकती है।

मुंह सूखने के लक्षण इस प्रकार हैं :

  • मुंह सूखा और हल्‍की खुजली का अनुभव होना।
  • गले में खराश (Sore throat) होना या कर्कश आवाज निकलना।
  • बार-बार प्‍यास का अनुभव होना और मुंह सूखा लगना।
  • शरीर में पानी की कमी के कारण थकान आदि का अनुभव होना।
  • बोलने या निगलने में परेशानी होना जिसे डिस्‍पैगिया (Dysphagia) कहा जाता है। (3)
  • जीभ का सफेद होना। क्‍योंकि शुष्‍क मुंह के दौरान मुंह में बैक्‍टीरिया का अधिक विकास होता है। जिससे फंगल संक्रमण हो सकता है। यह जीभ सफेद होने का प्रमुख कारण है।
  • होठों का सूखना और होठ फटना।
  • मसूड़ों का कमजोर होना
  • सिर दर्द होना, यह शुष्‍क मुंह का प्रमुख लक्षण है। क्‍योंकि शरीर में पानी की कमी या डिहाइड्रेशन के दौरान सिर का दर्द हो सकता है।
  • शुष्‍क मुंह के लक्षणों में मुंह की बदबू भी शामिल है। क्‍योंकि मुंह शुष्‍क होने से खराब बैक्‍टीरिया के विकास को बढ़ावा मिलता है जो मुंह की बदबू का कारण बनते हैं।
  • सूखी खांसी चलना और श्वसन या नाक के मार्ग शुष्‍क होना।
  • मुंह में छाले या अल्‍सर होना।
  • मसूड़ों से खून आना या दांतों की सड़न भी मुंह सूखने के लक्षण हैं।

हालांकि मुंह सूखने के इन सभी लक्षणों को घरेलू उपाय के द्वारा दूर किया जा सकता है।

मुंह सूखने की समस्या के लिए घरेलू उपचार – Dry Mouth Home Remedies in Hindi

यदि आप मुंह सूखने की समस्‍या से परेशान हैं तो आपको घबराने की अवश्‍यकता नहीं है। क्‍योंकि शुष्‍क मुंह का इलाज कुछ घरेलू उपाय से किया जा सकता है। यदि इस प्रकार की समस्‍या कुछ ही दिनों से है तो यह आम है। लेकिन समय बीतने के साथ इस समस्‍या का बना रहना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। आप भी यहां बताये जा रहे घरेलू उपाय को अपनाकर मुंह सूखने का इलाज घर पर ही कर सकते हैं। आइए जाने मुंह सूखने के घरेलू उपाय क्‍या हैं। (4)

मुंह सूखने के घरेलू उपाय अदरक – Muh Sukhne ke gharelu upay adrak in Hindi

मुंह सूखने के घरेलू उपाय अदरक – Muh Sukhne ke gharelu upay adrak in Hindi

लंबे समय तक मुंह का शुष्‍क बना रहना कई स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं का कारण बन सकता है। क्‍योंकि मुंह सूखने के लक्षण सबसे पहले आपके पाचन तंत्र को नुकसान पहुंचा सकते हैं। लेकिन इस समस्‍या से बचने के लिए आप अदरक का उपयोग कर सकते हैं। अदरक में बहुत से औषधीय गुण होते हैं। इसके अलावा अदरक में जिंजरोल (gingerol) नामक एक बायोएक्टिव सक्रिय घटक होता है। जिसके कारण अदरक का सेवन हमारे लार उत्‍पादन को बढ़ाने में सहायक होता है। साथ ही अदरक का उपयोग आपके मुंह संबंधी अन्‍य समस्‍याओं को प्रभावी रूप से दूर कर सकता है। (5)

मुंह की शुष्‍कता दूर करने के लिए आपको 1 अदरक का टुकड़ा, 1 कप पानी और शहद की आवश्‍यकता होती है।

आप अदरक को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और इसे 1 कप पानी में डालकर उबालें। इस अदरक की चाय को अधिक औषधीय और स्‍वादिष्‍ट बनाने के लिए आप इसमें स्‍वादानुसार शहद मिलाएं। इस चाय का सेवन करने से मुंह सूखने के लक्षणों को कम किया जा सकता है। आप विकल्‍प के रूप में अदरक के टुकड़ों को भी चबा सकते हैं। अच्‍छे परिणाम प्राप्‍त करने के लिए आप दिन में 2 से 3 बार अदरक की चाय का सेवन कर सकते हैं।

(और पढ़ें – अदरक के पानी के फायदे और नुकसान)

मुंह का सूखापन दूर करे सिल्‍परी एल्‍म छाल – Muh ka Sukhapan dur kare Slippery Elm in Hindi

मुंह का सूखापन दूर करे सिल्‍परी एल्‍म छाल – Muh ka Sukhapan dur kare Slippery Elm in Hindi

सिल्‍परी एल्‍म (Slippery Elm) एक औषधीय पेड़ है जिसकी छाल का उपयोग कई स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं को दूर करने के लिए किया जाता है। इस पेड़ की छाल में एक प्रकार का बलगम होता है जो पेट के आंतरिक हिस्‍सों को कोट करता है साथ ही पेट, गले, मुंह और आंतों को नमीयुक्‍त बनाए रखता है। इन गुणों के कारण ही यह पाचन और पेट की सूजन संबंधी समस्‍याओं को आसानी से दूर कर सकता है। आप अपने मुंह को सूखने से बचाने के लिए भी सिल्‍परी एल्‍म की छाल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

मुंह की शुष्‍कता दूर करने के लिए आपको ½ छोटा चम्‍मच सिल्‍परी एल्‍म छाल के पाउडर की आवश्‍यकता है। आप इस पाउडर में पानी की कुछ बूंदें मिलाएं और इस पेस्‍ट को अपने मुंह के अदंर लगाएं। कुछ देर के बाद आप अपने मुंह को कुल्‍ला कर लें। विकल्‍प के रूप में आप सिल्‍परी एल्‍म की छाल से बनी चाय का भी सेवन कर सकते हैं। (6)

मुंह सूखने का इलाज लाल मिर्च – Muh Sukhne ka ilaj Cayenne Pepper in Hindi

मुंह सूखने का इलाज लाल मिर्च – Muh Sukhne ka ilaj Cayenne Pepper in Hindi

लाल मिर्च को वैज्ञानिक रूप से कैप्सिकम एनम्‍युन (Capsicum annuum) के नाम से जाना जाता है। लाल मिर्च अपने पाचन गुणों और विषाक्‍तता को दूर करने के कारण बहुत ही लोकप्रिय है। लाल मिर्च में एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होते हैं जो शुष्‍क मुंह के लक्षणों को कम करने में सहायक होते हैं। शुष्‍क मुंह का उपचार करने के लिए आप 1 चुटकी लाल मिर्च पाउडर लें और उंगली की मदद से अपनी जीभ पर रगड़ें। शुष्‍क मुंह से ग्रसित रोगी को दिन में 2 से 3 बार इस विधि को अपना चाहिए। (7)

जीभ सूखने पर क्‍या करें में दही खाएं – Jibh sukhne par kya kare me khaye dahi in Hindi

जीभ सूखने पर क्‍या करें में दही खाएं – Jibh sukhne par kya kare me khaye dahi in Hindi

दही में बहुत से पोषक तत्‍व और खनिज पदार्थ उच्‍च मात्रा में होते हैं। दही में वैसलीन के समान ही मॉइस्‍चराइजिंग और एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होते हैं। जिसके कारण यह मुंह सूखना जैसी समस्‍या का प्रभावी इलाज कर सकता है। शुष्‍क मुंह का इलाज करने के लिए आपको 1 कटोरी दही की आवश्‍यकता है। आप अपने मुंह में म्‍यूकोसा (mucosa) के ऊपर एक पतली परत बनाने के लिए रोजाना दही का सेवन करें। ऐसा आप दिन में 2 से 3 बार करें यह आपके मुंह में लार ग्रंथियों को सक्रिय करने में सहायक होता है। (8)

(और पढ़ें – जानिये क्‍या अंतर है कर्ड (दही) और योगर्ट में)

जीभ सूखना रोके वेसिलीन – Jibh sukhna roke Vaseline in Hindi

जीभ सूखना रोके वेसिलीन – Jibh sukhna roke Vaseline in Hindi

वेसिलीन मुख्‍य रूप से पेट्रोलियम जेली है जिसका उपयोग घावों का उचार करने के लिए किया जाता है। यह त्‍वचा में नमी को बनाए रखने में सहायक होती है। लेकिन आप सूखे मुंह के घरेलू उपाय के लिए भी वेसिलीन का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। आप अपने मसूड़ों में वैसिलीन की पतली परत लगाएं। अच्‍छे परिणाम पाने के लिए आप रात में सोने से पहले इसका उपयोग करें। (9)

मुंह सूखने का घरेलू उपचार सेब का सिरका – Muh sukhne ka gharelu Upchar Vinegar in Hindi

मुंह सूखने का घरेलू उपचार सेब का सिरका – Muh sukhne ka gharelu Upchar Vinegar in Hindi

सेब के सिरका में एसिटिक एसिड मुख्‍य घटक होता है। सेब के सिरका में एंटीऑक्‍सीडेंट भी भरपूर मात्रा में होते हैं जो मुंह के सूखापन का इलाज करने में सहायक होते हैं। यदि आप भी शुष्‍क मुंह संबंधी लक्षणों का अनुभव कर रहे हैं तो सेब के सिरका का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप 1 गिलास पानी में 1 छोटा चम्‍मच सेब का सिरका मिलाएं और इसका सेवन करें। उचित परिणाम प्राप्त करने के लिए आप इस उपाय को दिन में 2 से 3 बार दोहरा सकते हैं। (10)

(और पढ़ें – सेब के फायदे और नुकसान)

मुंह सूखने का घरेलू इलाज अजमोद – Muh Sukhne ka gharelu ilja Parsley in Hindi

मुंह सूखने का घरेलू इलाज अजमोद – Muh Sukhne ka gharelu ilja Parsley in Hindi

अजमोद एक खाद्य जड़ी बूटी है जो विटामिन ए और विटामिन सी से भरपूर होता है। इसके साथ ही कैल्शियम और आयरन उच्‍च मात्रा में होते हैं। इस कारण से अजमोद को प्रभावी माउथ फ्रेशनर के रूप में उपयोग किया जा सकता है। यह मुंह की शुष्‍कता और बदबू दोनों को दूर करने में सहायक होता है। इसके लिए आप 1 मुट्ठी अजमोद के पत्‍ते लें और इसे चबाएं। नियमित रूप से दिन में 1 से 2 बार और विशेष रूप से भोजन के बाद अजमोद की पत्तियों का सेवन करने से अधिक लाभ मिलता है। (11)

(और पढ़ें – धनिया की तरह दिखने वाली पार्सले में है अनेक स्वास्थ्य लाभ)

सूखे मुंह के लिए घरेलू नुस्‍खा अजवाइन – Sukhe Muh ke liye gharelu nuskha Celery in Hindi

सूखे मुंह के लिए घरेलू नुस्‍खा अजवाइन – Sukhe Muh ke liye gharelu nuskha Celery in Hindi

आजवाइन एक औषधीय उत्‍पाद है जिसका उपयोग कई स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं को दूर करने के लिए किया जाता है। अजवाइन विटामिन सी से भरपूर होता है साथ ही इसमें कई फायदेमंद एंजाइम भी होते हैं। अजवाइन में पानी बरकरार रखने और मुंह में नमी बनाए रखने की क्षमता होती है। इसके लिए आप अजवाइन के बीजों के साथ ही अजवाइन पौधे के पत्‍ते और तनों का भी उपयोग कर सकते हैं। आप अजवाइन के पौधे के तनों को लें और इसे दिन में कई बार चबाएं। (12)

(और पढ़ें – अजवाइन के घरेलू नुस्खे)

मुंह सूखने की दवा रोजमैरी – Muh Sukhne ki dawa rosemary in Hindi

मुंह सूखने की दवा रोजमैरी – Muh Sukhne ki dawa rosemary in Hindi

रोजमैरी के पत्‍तों में सौंफ के बीजों की तरह सुगंध होती है। साथ ही इसमें एंटीसेप्टिक और सुखदायक गुण भी होते हैं। जो कि शुष्‍क मुंह के लक्षणों को कम करने में सहायक होते हैं। मुंह सूखना संबंधी समस्‍या का इलाज करने की दवा के रूप में रोजमैरी के पत्‍तों का उपयोग किया जा सकता है। आप 1 गिलास पानी लें और इसमें 10 से 12 रोजमैरी के पत्‍तों को पूरी रात के लिए छोड़ दें। अगली सुबह इस पानी का उपयोग कुल्‍ला करने के लिए उपयोग करें। नियमित रूप से प्रतिदिन इस उपाय को करने से आपको मुंह के सूखने की समस्‍या से छुटकारा मिल सकता है। (13)

(और पढ़ें – रोजमेरी तेल के फायदे गुण लाभ और नुकसान)

जीभ सूखने का उपचार सौंफ – Jibh Sukhne ka Upchar saunf in Hindi

जीभ सूखने का उपचार सौंफ – Jibh Sukhne ka Upchar saunf in Hindi

सौंफ का उपयोग प्राचीन समय से ही कई बीमारियों के लिए आयुर्वेदिक औषधी के रूप में उपयोग किया जा रहा है। बहुत से लोग उचित पाचन और भूख संबंधी समस्‍याओं को कम करने के लिए सौंफ का इसतेमाल करते हैं। लेकिन नियमित रूप से सौंफ का सेवन करना मुंह सूखने जैसे लक्षणों को कम कर सकता है। यदि आप भी शुष्‍क मुंह संबंधी समस्‍या से परेशान हैं तो अपने दैनिक दिनचर्या में सौंफ का उपयोग करें। आप 1 चम्‍मच सौंफ को प्रतिदिन भोजन के बाद नियमित रूप से सेवन करें। (14)

(और पढ़ें – सौंफ की चाय के फायदे, नुकसान और बनाने की विधि)

मुंह सूखने से बचाये एलोवेरा – Muh Sukhne se bachaye Aloe Vera in Hindi

मुंह सूखने से बचाये एलोवेरा – Muh Sukhne se bachaye Aloe Vera in Hindi

एलोवेरा को सबसे अच्‍छा सौंदर्य उत्‍पाद माना जाता है। लेकिन यह कई स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं के लिए भी लाभकारी होता है। नियमित उपभोग करने से यह लार ग्रंथियों के कामकाज को बेहतर बनाने और लार उत्‍पादन को बढ़ाने में सहायक होता है।

इसके लिए आपको ¼ कप ताजा एलोवेरा जूस की आवश्‍यकता होती है। आप इस एलोवेरा जूस का सेवन कर सकते हैं या फिर इससे कुल्‍ला भी कर सकते हैं। विकल्‍प के रूप में आप कपास की रूई को एलोवेरा जेल में भिगोंए और समान रूप से अपने मुंह के अंदर लगाएं। कुछ मिनिट रूकने के बाद आप अपने मुंह को अच्‍छी तरह से कुल्‍ला कर लें। आप रोजाना दिन में 1 बार एलोवेरा जूस का सेवन कर सकते हैं। यदि आप एलोवेरा जेल को अपने मुंह के आंतरिक हिस्‍सों में लगाते हैं तो आपको दिन में 2 से 3 बार एलोवेरा जेल का उपयोग करना चाहिए। (15)

(और पढ़ें – एलोवेरा है 10 स्वास्थ्य फायदों से भरपूर)

शुष्‍क मुंह के लिए नुस्‍खा ग्रीन टी – Dry mouth Home remedy for Green tea in Hindi

शुष्‍क मुंह के लिए नुस्‍खा ग्रीन टी - Dry mouth Home remedy for Green tea in Hindi

ग्रीन टी भी अदरक की चाय के समान ही मुंह सूखने का इलाज कर सकती है। ग्रीन टी में जीवाणुरोधी गुण होते हैं जो आपके मुंह की अन्‍य समस्‍याओं को दूर करने के लिए उपयोग किया जाता है। इसके अलावा आपके मुंह में लार के उत्‍पादन को बढ़ाने के लिए ग्रीन टी सबसे अच्‍छा विकल्‍प हो सकता है। आप अपने शुष्‍क मुंह का उपचार करने के लिए 1 कप पानी, 1 चम्‍मच ग्रीन टी की पत्‍ती और शहद का उपयोग करें।

आप 1 कप पानी को उबालें और इसमें ग्रीन टी की पत्तियों को छोड़े। लगभग 5 मिनिट के बाद ग्रीन टी की पत्तियों को छान कर अलग करें और इस मिश्रण में स्वादानुसार शहद मिलाएं। इस मिश्रण का सेवन करने से आपको मुंह की शुष्‍कता संबंधी लक्षणों को कम करने में मदद मिल सकती है।  (16)

(और पढ़ें – ग्रीन टी या लेमन टी कौन है बेहतर)

शुष्‍क मुंह से बचने के लिए टिप्‍स – Dry Mouth prevention Tips in Hindi

मुंह का सूखना हमारी कुछ स्वास्‍थ्‍य समस्‍याओं का परिणाम होता है। लेकिन हमारी कुछ गलत आ‍दतें भी शुष्‍क मुंह के लक्षणों को बढ़ा सकती हैं। इसलिए मुंह सूखने संबंधी समस्‍या से बचने के लिए कुछ टिप्‍स बताए जा रहे हैं। जिनहें अपनी दिनचर्या में शामिल कर आप मुंह को सूखने से बचा सकते हैं।

  • आप कैफीन युक्‍त पदार्थों का सीमित सेवन करें।
  • अल्‍कोहल युक्‍त माउथवॉश का उपयोग करने से बचें।
  • धूम्रपान छोड़ें
  • अपने शरीर में पानी की कमी न होने दें और हाइड्रेट रहें।
  • मॉइस्‍चाराजिंग स्‍प्रे और जैल आदि का उपयोग करने का प्रयास करें। ये घटक लार के विकल्‍प के रूप में कार्य करते हैं।
  • शुष्‍क मुंह से बचने के लिए तैयार किये गए विशेष माउथवॉश का उपयोग करें।
  • उन दवाओं का सेवन करने से बचें जो मुंह को शुष्‍क बना सकते हैं।
  • मुंह से सांस लेने से बचें।
  • रात के समय अपने कमरे में ह्यूमिडिफायर का उपयोग करें।
  • शुगर फ्री पेय पदार्थों का अधिक सेवन करें।
  • फ्लोराइड युक्‍त टूथपेस्‍ट का उपयोग करें।
  • अपने आहार में प्रोटीन युक्‍त खाद्य पदार्थ और सूप व सोरबा आदि को शामिल करें।
  • अपने आहार में ब्रेड, पेस्‍ट्री और क्रैकर्स जैसे सूखे खाद्य पदार्थो का सेवन करने से बचें।
  • यदि आप लंबे समय तक शुष्‍क मुंह का अनुभव कर रहे हैं तो तुरंत ही डॉक्‍टर से संपर्क करें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration