हेल्थ टिप्स

शरीर में जमी गन्दगी कैसे निकाले – Detox Your Body in Hindi

Detox Your Body in Hindi: मानव शरीर एक जटिल मशीन है इसलिए शरीर के लगभग सभी हिस्‍सों की समय-समय पर सफाई की जानी चाहिए। बाहरी शरीर में जमी गंदगी को आसानी से दूर किया जा सकता है। लेकिन हमारे शरीर के भीतर की गंदगी को दूर करना भी बेहद आवश्‍यक है। क्‍योंकि शरीर में मौजूद गंदगी आपके स्‍वास्‍थ्‍य पर सीधा असर डालती है। शरीर की गंदगी दूर करने के बहुत से उपाय हैं लेकिन विशेष बात यह है कि आप शरीर को डिटॉक्‍स किस प्रकार करते हैं। हमारे द्वारा कई प्रकार के खाद्य पदार्थों का सेवन करने पर शरीर में बहुत से हानिकारक तत्‍वों का जमाव हो जाता है। लेकिन शरीर में जमा जहरीले पदार्थों को बाहर निकालना आसान हो सकता है यदि आप डिटॉक्सिफिकेशन (Detoxification) विधियों का उपयोग करें। आज इस आर्टिकल में आप बॉड़ी को डिटॉक्‍स करने के तरीके जानेगें।

डिटॉक्सिफिकेशन कैसे काम करता है – How Does Detoxification Work in Hindi

सामान्‍य रूप से डिटॉक्सिफिकेशन का मतलब खून साफ करना होता है। यह यकृत में रक्‍त से जहरीले अपशिष्‍ट पदार्थों को बाहर निकालने में सहायक होता है। इसके अलावा डिटॉक्सिफिकेशन विधियों का उपयोग शरीर के आंतरिक अंगों जैसे गुर्दे, आंतों, फेफड़ों, लसिका प्रणाली और त्‍वचा आदि में मौजूद वर्जित पदार्थों को हटा सकता है। डिटॉक्‍स वह क्रिया है जो शरीर की प्राकृतिक सफाई प्रक्रिया में सहायक होती है। डिटॉक्सिफिकेशन के लिए प्राचीन समय में उपवास रखे जाते हैं। लेकिन आज शरीर को डिटॉक्स करने की अन्‍य विधियां और घरेलू उपाय मौजूद हैं। जिनका उपयोग कर आप शरीर की गन्‍दगी दूर कर सकते हैं।

(और पढ़ें – बॉडी को डिटॉक्स (विषैले पदार्थ को बाहर) कैसे करें)

शरीर को डिटॉक्सिफाई कब करें – When to detox the body in Hindi

यह सभी जान‍ते हैं कि नियमित रूप से शरीर के आंतरिक अंगों की सफाई की जानी चाहिए। लेकिन शरीर को शुद्ध करने की आवश्‍यकता कब है इसका निर्धारण करना मुश्किल है। लेकिन शोधकर्ताओं के अनुसार साल में कम से कम 1 बार बॉडी डिटॉक्‍स किया जाना चाहिए। लेकिन वैज्ञानिकों ने नर्सिंग माताओं, छोटे बच्‍चों, अपक्षय रोगियों और कैंसर के मरीजों के लिए इसे हानिकारक बताया है। यदि आप भी अपने शरीर में जमा गंदगी को दूर करना चाहते हैं तो पहले अपने स्‍वास्‍थ्‍य सलाहकार से सलाह लें। आइए उन लक्षणों को जाने जिनका अनुभव करने पर आपको आंतरिक शोधक की आवश्‍कता होती है।

शरीर की प्राकृतिक सफाई कैसे शुरु करें – How To Start The Natural Cleanliness Of The Body in Hindi

अपने शरीर को डिटॉक्सिफाई करने से पहले आपको अपनी जीवनशैली में कुछ सामान्‍य से परिवर्तन करने चाहिए। ये परिवर्तन शरीर के भीतर की गंदगी को दूर करने में सहायक हो सकते हैं। आप शरीर से जहरीले पदार्थ निकालने के उपाय करने से पहले धूम्रपान, मदिरापान, चाय, कॉफी, परिष्‍कृत शर्करा और संतृप्‍त वसा आदि के सेवन को कम करना चाहिए। ये सभी प्रकार के खाद्य पदार्थ शरीर से विषाक्‍त पदार्थों को बाहर निकलने में बाधक बन सकते हैं। इसके अलावा अच्‍छे शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य के लिए तनाव और अवसाद भी एक घटक है। इसलिए आप अपने शरीर को डिटॉक्सिफाई करने से पहले ऊपर बताई बुरी आदतों को छोडें और तनाव प्रबंधन पर विशेष ध्‍यान दें।

(और पढ़ें – डिटॉक्स वॉटर से झटपट हो सकता है वजन कम!)

शरीर शोधक की कौन‍ सी विधि सही है – Which method of body detox is right in Hindi

आपकी व्‍यक्तिगत आवश्‍यकताओं के आधार पर शरीर शोधक की बहुत ही विधियां होती हैं। जिन्‍में कई प्रकार के व्‍यंजनों का सेवन करना, शरीर को प्राकृतिक तरीके से डिटॉक्‍स करना आदि। शरीर में जमा जहरीले पदार्थों को बाहर करने की कुछ विधियां 7 दिनों तक उपयोग की जाती हैं। शोधकर्ता बताते हैं रक्‍त को साफ करने में शरीर को कुछ समय लगता है। उनके अनुसार शरीर को डिटॉक्‍स करने की विधि में 2 दिनों के लिए तरल पदार्थों कर सेवन करना चाहिए। इसके बाद पाचन तंत्र को आराम दिलाने के लिए सावधानी पूर्वक पांच दिनों तक शरीर की गन्‍दगी साफ करने वाले आहार का सेवन करें। देह-तंत्र से जहरीले पदार्थों को बाहर निकालने वाले आहार शामिल हैं। ताजे फल और हरी सब्जियां, स्‍मूथी, फलों का जूस, शुगर डिटॉक्‍स और हाइपोएलर्जेनिक डिटॉक्‍स (Hypoallergenic Detox) आदि।

(और पढ़ें – डिटॉक्स वाटर क्या होता है, फायदे और बनाने की विधि)

शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर करना क्‍यों जरूरी है – Why is it necessary to exclude toxins from the body in Hindi

हमें शरीर में जमा गंदगी को बाहर निकालना आवश्‍यक है क्‍योंकि यह गंदगी धीरे-धीरे हमारे शरीर को संक्रमित कर सकती है। हमारे शरीर में जमा विषाक्‍त पदार्थ हानिकारक बैक्‍टीरिया के लिए अनुकूल होते हैं। इसलिए शरीर को कई प्रकार की स्वास्‍थ्‍य समस्‍याओं से बचाने के लिए बॉडी डिटॉक्‍स किया जाता है।

(और पढ़ें – ग्लोइंग स्किन के लिए डिटॉक्स वॉटर)

शरीर को डिटॉक्सिफाई करने के तरीके –
Ways To Help Your Body Detoxify in Hindi

आप अपने शरीर में मौजूद जहरीले अवशिष्‍ट पदार्थों को बाहर करने की कई विधियों का उपयोग कर सकते हैं। शरीर को प्राकृतिक तरीके से डिटॉक्‍स किया जा सकता है। यहां शरीर डिटॉक्‍स करने के कुछ आसान तरीके बताए गए हैं। जिनका उपयोग कर आप भी शरीर के भीतर की गंदगी को दूर कर सकते हैं।

शरीर में जमी गंदगी हटाने के उपाय पूरी नींद – Detox Body for Full Sleep in Hindi

शरीर में मौजूद हानिकारक पदार्थों को बाहर करने का सबसे अच्‍छा तरीका पूरी नींद लेना है। आप अपने शरीर को रीसेट करने और बॉडी डिटॉक्‍स करने के लिए रात की पूरी नींद लेना सुनिश्चित करें। 7 से 8 घंटों की पूरी नींद वजन कम करने, कोर्टिसोल हार्मोन को नियंत्रित करने और तनाव को कम करने में सहायक होती है। इसके अलावा अच्‍छी नींद लेने के लिए आप अपने कमरे के तापमान और आस-पास के माहौल को समायोजित भी कर सकते हैं।

(और पढ़ें – गहरी और अच्छी नींद लेने के तरीके)

सुबह पानी पीना शरीर की गन्दगी कम करे – Drink water in the morning and detox the body in Hindi

शरीर को प्राकृतिक तरीके से डिटॉक्‍स करने का सबसे अच्‍छा तरीका सुबह उठने के बाद 1 गिलास पानी पीना है। इसके अलावा आप सोने से पहले और पूरे दिन में पानी की पर्याप्‍त मात्रा का सेवन भी कर सकते हैं। क्‍योंकि सोने से पहले पानी पीना आपके शरीर को सोने के दौरान डिहाइड्रेशन से बचाता है। इसके अलावा सुबह खाली पेट पानी पीने से मल त्‍याग के दौरान शरीर में जमा जहरीले पदार्थों को भी आसानी से दूर किया जा सकता है।

(और पढ़ें – पानी पीकर वजन कम करने के उपाय)

शरीर की गन्‍दगी हटाने करें स्‍ट्रेच एक्‍सरसाइज – Stretch Exercises to Detox Body in Hindi

देह तंत्र से जहरीले पदार्थों को बाहर निकालने और शरीर को शुद्ध करने के लिए आप स्‍ट्रेच एक्‍सरसाइज भी कर सकते हैं। यदि आप अपने दैनिक जीवन में बहुत व्‍यस्‍त हैं तब भी हर एक घंटे में आपको कम से कम 5 मिनिट निकालना चाहिए। जिसमें आप कुछ देर टहल सकते हैं, अपने शरीर को खिंचाव दे सकते हैं या अंगड़ाई ले सकते हैं। ऐसा करना आपकी थकान को कम करने और मांसपेशियों में रक्‍त प्रवाह को बेहतर बनाने में सहायक होता है।

(और पढ़ें – व्यायाम (एक्सरसाइज) के प्रकार, महत्व, करने का तरीका, लाभ और हानि)

डिटॉक्सिफिकेशन के लिए कम शुगर खाएं – Detoxification Tips lessen your sugar intake in Hindi

शरीर में शुगर की उच्‍च मात्रा हानिकारक हो सकती है, इसलिए आपको अधिक मात्रा में मीठे खाद्य पदार्थों का सेवन करने से बचना चाहिए। क्‍योंकि शरीर में शुगर की उच्‍च मात्रा इंसुलिन उत्‍पादन को प्रभावित कर सकता है। जिससे मधुमेह जैसी बीमारियों के होने की संभावना बढ़ जाती है। आप भी शरीर को शुद्ध करने वाले भोज्य पदार्थों का उचित सेवन करें साथ ही ध्‍यान रखें कि आपको अधिक शर्करा वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करने से बचना चाहिए।

(और पढ़ें – क्या आप जानतें हैं ये खाद्य पदार्थ शक्कर (चीनी या शुगर) के छिपे हुए स्रोत हैं!)

शरीर में जमा जहरीले पदार्थों को निकाले ग्रीन टी – Body Detoxification for Green Tea in Hindi

हमारे शरीर से जहरीले पदार्थ निकालने के लिए औषधीय गुणों और एंटीऑक्‍सीडेंट की आवश्‍यकता होती है। हरी चाय या ग्रीन टी एक ऐसा पेय पदार्थ है जिसमें एंटीऑक्‍सीडेंटों की उच्‍च मात्रा होती है। इसमें मौजूद एंटीऑक्‍सीडेंट हमारे शरीर को फ्री रेडिकल्‍स के प्रभाव से बचाते हैं। साथ ही उन हानिकारक पदार्थों को शरीर से बाहर निकालते हैं जो विषैले होते हैं। आप भी शरीर शोध के रूप में ग्रीन टी का नियमित सेवन कर सकते हैं।

(और पढ़े – सुबह खाली पेट ग्रीन टी पीने के फायदे…)

जहरीले अवशिष्‍ट पदार्थों को बाहर करे हरी सब्‍जीयां – Green vegetable for Detox Body in Hindi

शरीर की प्राकृतिक सफाई के लिए हरी सब्‍जीयों से बेहतर विकल्‍प कोई नहीं है। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि हरी सब्‍जीयों में स‍भी प्रकार के पोषक तत्‍व, खनिज पदार्थऔर एंटीऑक्‍सीडेंट उच्‍च मात्रा में होते हैं। इसलिए आपको हरी सब्‍जीयां जैसे पालक, ब्रोकली, केला, बार्ले, गोभी आदि का पर्याप्‍त सेवन करना चाहिए। ये सभी उत्‍पाद हमारे शरीर में मौजूद ऑक्सिन्स को दूर करने में प्रभावी होते हैं।

आंतरिक शोधक के लिए लहसुन – Body Detox for Garlic in Hindi

शरीर शोधक के आयुर्वेदिक उपाय के रूप से आप लहसुन का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। लहसुन एक बहुमुखी गुणों वाला मसाला होने के साथ ही एक प्रभावी जड़ी बूटी है। लहसुन में सल्‍फर की अच्‍छी मात्रा होती है और शरीर को डिटॉक्सिफाई करने वाले एंजाइम्‍स होते हैं। इसलिए अपने शरीर की आंतरिक गन्‍दगी को दूर करने आप सुबह खाली पेट लहसुन का सेवन कर सकते हैं।

(और पढ़ें – लहसुन की एक कली खाने से महिलाओं को मिलेगा कई बीमारियों से निजात)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Hemant

Share
Published by
Hemant

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

12 महीना ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

2 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

2 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

2 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

2 वर्ष ago