सौंदर्य उपचार

स्किन ब्लीचिंग क्या होती है, फायदे और ब्लीच करने का तरीका – What Is Skin Bleaching, Benefits And How To Bleach At Home In Hindi

स्किन ब्लीचिंग क्या होती है, फायदे और ब्लीच करने का तरीका - What Is Skin Bleaching, Benefits And How To Bleach At Home In Hindi

Skin Bleaching in Hindi त्वचा को सुंदर और खूबसूरत बनाने के लिए लोग ब्लीच क्रीम का इस्तेमाल करने लगे हैं। ब्लीचिंग मुंहासे, गंदगी, कालेपन और चेहरे पर दिखने वाले अनचाहे बालों को छिपाने का सबसे अच्छा उपाय है। ब्लीच करने से चेहरे की डैड स्किन हट जाती है, जिसके बाद चेहरे पर निखार आ जाता है। ब्लीच के ऐसे तमाम फायदे हैं, जिनके बारे में लोग नहीं जानते। अगर आप भी ब्लीच का इस्तेमाल आए दिन करते हैं, तो आपको स्किन ब्लीचिंग से जुड़ी सभी बातों की जानकारी होना बहुत जरूरी है,  वरना थोड़ी सी लापरवाही आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए अगर आप भी ब्लीच क्रीम का उपयोग करते हैं, तो हमारे इस आर्टिकल में ब्लीच करने का सही तरीका, ब्लीच के फायदे- नुकसान और इसे बनाने के घरेलू उपायों के बारे में जरूर पढ़ें। लेकिन इससे पहले जानें कि क्या होती है स्किन ब्लीचिंग।

विषय सूची

  1. स्किन ब्लीचिंग क्या है – What is Skin bleaching in Hindi
  2. चेहरे पर ब्लीच क्रीम लगाने के फायदे – Benefits of Using Bleaching cream on face in hindi
  3. ब्लीच क्रीम के नुकसान – Disadvantages or Side Effects of Face Bleach creams in hindi
  4. घर पर ब्लीच कैसे करते हैं – Ghar par bleach Kaise kare in hindi
  5. ब्लीच बनाने के घरेलू तरीके – Homemade Skin bleaching treatments in hindi
  6. कौन सी ब्लीच का उपयोग चेहरे के लिए करना चाहिए – Which bleach should be used for face in hindi
  7. ब्लीच करते समय ध्यान रखने वाली बातें – Tips for Skin bleaching in hindi
  8. ब्लीच कितनी बार करनी चाहिए – How often should bleach be done in hindi
  9. ब्लीच क्रीम हटाने के बाद क्या करें – What to do after bleach cream removing in hindi
  10. ब्लीच करने पर अगर चेहरा जल जाए तो क्या करें – How to cure rashes and bleach burns on face in hindi

स्किन ब्लीचिंग क्या है – What is Skin bleaching in Hindi

स्किन ब्लीचिंग क्या है - What is Skin bleaching in Hindi

स्किन ब्लीचिंग चेहरे और शरीर के बालों के रंग को हल्का करने की एक प्रक्रिया है। यह स्किन टोन में भी सुधार करती है। यंग एज में महिलाएं और पुरूष अपने चेहरे और शरीर के अन्य काले हिस्से पर ब्लीच का उपयोग करते हैं। मूल रूप से देखा जाए तो स्किन ब्लीचिंग चेहरे के अवांछित बालों को छिपाने की एक तकनीक है। यह आपके शरीर और चेहरे के बालों के लिए एक तरह से डाई का काम करती है। ब्लीच चेहरे से काले धब्बे, निशान और मुंहासों के दाग को कम करती है। बता दें कि पार्लर में फेशियल करने से पहले भी चेहरे की ब्लीचिंग की जाती है। इससे चेहरे पर दिखने वाले बाल हल्के हो जाते हैं। ब्लीचिंग के बाद फेशियल कराने पर चेहरा दमकने लगता है।

(और पढ़े – घर पर ब्लीच करने का तरीका, घरेलू ब्लीच कैसे करें…)

चेहरे पर ब्लीच क्रीम लगाने के फायदे – Benefits of Using Bleaching cream on face in Hindi

खूबसूरत दिखने के लिए चेहरे पर ब्लीच लगाना बहुत ही फायदेमंद है, इसलिए आईये जाने इसके बहुत से फायदों के बारे में-

ब्लीच फायदेमंद है बालों को हल्का करने में – Benefit of Bleaching helps to lighten the facial hair in Hindi

ब्लीच फायदेमंद है बालों को हल्का करने में - Benefit of Bleaching helps to lighten the facial hair in hindi

ब्लीच चेहरे पर दिखने वाले बालों को हल्का करने में बहुत फायदेमंद है। चेहरे पर ब्लीच क्रीम लगाने से चेहरे के बालों को हल्का करने में मदद मिलती है, इससे चेहरे पर ज्यादा बाल दिखाई नहीं देते।

(और पढ़े – चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के घरेलू उपाय…)

ब्लीच क्रीम का लाभ गोरी त्वचा के लिए – Benefits of bleaching makes the skin looks fairer and smoother in Hindi

ब्लीच क्रीम का लाभ गोरी त्वचा के लिए - Benefits of bleaching makes the skin looks fairer and smoother in hindi

ब्लीच करने से त्वचा गोरी और चिकनी दिखाई देती है। साथ ही चेहरे पर दिखने वाले काले दाग धब्बे भी छिप जाते हैं।

(और पढ़े – गोरी और चमकदार त्वचा पाने के लिए सौंदर्य टिप्स…)

ब्लीच क्रीम का फायदा सन टैनिंग दूर करे – Benefit of Bleaching reduces sun tanning in Hindi

ब्लीच क्रीम का फायदा सन टैनिंग दूर करे - Benefit of Bleaching reduces sun tanning in hindi

ब्लीच क्रीम सन टैनिंग को दूर करने में बहुत मददगार है। कई बार सन टैनिंग की वजह से त्वचा काली पड़ जाती है, ऐसे में ब्लीचिंग करने से त्वचा में गोरापन लाया जा सकता है।

(और पढ़े – टैनिंग हटाने के घरेलू उपाय है…)

ब्लीच क्रीम का लाभ ब्लैकहेड्स से छुटकारा दिलाए – Benefit of Bleach removes blackheads in Hindi

ब्लीच क्रीम का लाभ ब्लैकहेड्स से छुटकारा दिलाए – Benefit of Bleach removes blackheads in hindi

ब्लीचिंग ब्लैकहेड्स से छुटकारा दिलाने के लिए बहुत अच्छी है। स्किन ब्लीच गहराई से ब्लैकहेड्स और जिद्दी व्हाइटहेड्स को हटाती है। समय-समय पर ब्लीचिंग करने से चेहरे पर दिखने वाले ब्लैकहेड्स के निशान कम होने लगेंगे।

(और पढ़े – ब्लैकहेड्स को हटाने वाले घरेलू फेस स्क्रब और फेस मास्क…)

ब्लीचिंग करे त्वचा के रंग में सुधार- Benefit of bleaching improves the skin complexion in Hindi

ब्लीचिंग करे त्वचा के रंग में सुधार- Benefit of bleaching improves the skin complexion in hindi

त्वचा के रंग में सुधार करने के लिए यूं तो कई प्रोडक्ट्स होते हैं, लेकिन ब्लीच क्रीम भी एक अच्छा विकल्प है। इसे लगाने के बाद शायद ही आपको किसी अन्य क्रीम या फेशियल कराने की जरूरत पड़े। ब्लीचिंग करने से चेहरे के डेड स्किन सेल्स से छुटकारा मिलता है और त्वचा की रंगत में भी सुधार होता है।

(और पढ़े – मॉर्निंग ब्यूटी टिप्स से पाएं बेदाग निखरी त्वचा…)

ब्लीच बेस्ट है स्किन व्हाइटनिंग के लिए – Bleach is beneficial for skin whitening in Hindi

ब्लीच बेस्ट है स्किन व्हाइटनिंग के लिए - Bleach is beneficial for skin whitening in hindi

अगर आप सही तरीके से ब्लीच का इस्तेमाल करते हैं तो चेहरे पर ब्लीच आपको स्किन व्हाइटनिंग और स्किन लाइटनिंग भी दे सकती है।

(और पढ़े – चेहरे पर ग्लो लाने के घरेलू उपाय…)

ब्लीच क्रीम के नुकसान – Disadvantages or Side Effects of Face Bleach creams in Hindi

ब्लीच क्रीम के नुकसान - Disadvantages or Side Effects of Face Bleach creams in hindi

ब्लीच क्रीम के जितने फायदे हैं उतने नुकसान भी। नीचे हम आपको ब्लीच क्रीम से होने वाले नुकसानों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें जानना भी आपके लिए बहुत जरूरी है।

  • जल्दी-जल्दी ब्लीच क्रीम का इस्तेमाल करने से त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। दरअसल, ब्लीच क्रीम में अमोनिया होता है, इसलिए तीन हफ्ते में एक बार या महीने में एक बार ही ब्लीच क्रीम का इस्तेमाल करें।
  • ब्लीच लगाने के बाद इसे ज्यादा देर तक चेहरे पर लगाकर नहीं छोड़ना है। जैसे ही ब्लीच सूख जाए तो इसे तुरंत साफ कर लें , नहीं तो चेहरे पर चकत्ते पड़ जाते हैं।
  • अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है तो ब्लीच क्रीम का इस्तेमाल न करें। क्योंकि इससे आपका चेहरा लाल हो सकता है और चेहरे पर लाल धब्बे भी पड़ सकते हैं।

(और पढ़े – सेंसिटिव स्किन (संवेदनशील त्वचा) की देखभाल…)

घर पर ब्लीच कैसे करते हैं – Ghar par bleach Kaise kare in hindi

  • चेहरे पर घर पर ब्लीच कैसे करते हैं? ब्लीचिंग करने के लिए सबसे पहले अपने चेहरे को फेस वॉश की मदद से साफ कर लें और टॉवेल की मदद से अच्छे से सुखा लें। ध्यान रखें कि चेहरे पर पानी ना रहे।
  • अब एक कटोरी में दो स्कूप ब्लीच क्रीम लें और एक चुटकी एक्टीवेटर डालकर मिक्स कर लें। ध्यान दें कि ब्लीच को किसी भी मेटल के बर्तन में ना घोलें। इसके लिए हमेशा प्लास्टिक या कांच के बाउल का ही इस्तेमाल करें। कुछ लोगों को एक्टीवेटर की मात्रा पता नहीं होती, इसलिए वो कई बार जरूरत से ज्यादा मात्रा में इसे डाल देते हैं, लेकिन आपको बता दें कि ब्लीच में बस चुटकीभर एक्टीवेटर को मिलाना चाहिए।
  • ध्यान दें कि ब्लीच क्रीम में एक्टीवेटर मिलाने के बाद इसे तुरंत लगा लेना चाहिए। नहीं तो ये आपकी चेहरे को नुकसान पहुंचा सकती है।
  • अगर आप ब्लीच पहली बार कर रहे हैं तो ब्लीच के रिएक्शन को जानने के लिए अपनी कलाई पर हल्की सी ब्लीच लगाकर पैच टेस्ट कर सकते हैं।
  • अब शुरू करते हैं ब्लीच लगाना। सबसे पहले ब्लीच को स्कूप की मदद से ठोड़ी से ऊपर की ओर लगाते हुए पूरे चेहरे और गर्दन पर लगा लें। ध्यान रखें की आंखों के आसपास और होठों पर ब्लीच न लगे।
  • अगर आपका रंग डार्क है तो ब्लीच को 10 मिनट रखना चाहिए और अगर रंग फेयर या गोरा है तो ब्लीच को 15 मिनट रखना चाहिए।
  • इस बीच में अगर आपको चेहरे पर जरूरत से ज्यादा जलन महसूस हो तो इसे तरंत हटा देना चाहिए और बर्फ से सेक करके स्किन के अनुसार फेसपैक लगा लेना चाहिए।
  • जब ब्लीच सूख जाए तो स्पंज को गीला करके निचोड़कर ऊपर से ब्लीच को साफ करते हुए नीचे की तरफ ले जाकर पूरे चेहरे की ब्लीच को साफ कर लीजिए।
  • इसके बाद नैपकिन से चेहरे को हल्के हाथों से पोंछ लें।
  • कोई रिएक्शन न हो इसके लिए सेक कर लें। अगर गर्मी है तो बर्फ का और सर्दी है तो गुनगुने पानी का टॉवेल चेहरे पर कुछ देर रखकर सेक कर सकते हैं।
  • इसके बाद आप चाहें तो हल्का सा मॉइस्चराइजर लगा सकते हैं। ध्यान रखें कि ब्लीच करने के तुरंत बाद धूप में ना जाएं। इसलिए बेहतर है की ब्लीच शाम के समय ही करें।
  • ब्लीच अच्छे से हो गई है यह इस बात से पता चलता है कि आप देखेंगे कि आपके चेहरे के बाल पूरी तरह से गोल्डन हो गए हैं।

(और पढ़े – दमकती और चमकती स्किन के लिए शहनाज हुसैन के ब्यूटी टिप्स…)

ब्लीच बनाने के घरेलू तरीके – Homemade Skin bleaching treatments in Hindi

आईये जाने की ब्लीच को घर पर ही बनाने के क्या घरेलू तरीके है जिन्हें आप अपना सकती है-

ब्लीच बनाने के घरेलू तरीका नींबू और शहद से – Homemade bleach with lemon and honey in Hindi

ब्लीच बनाने के घरेलू तरीका नींबू और शहद से - Homemade bleach with lemon and honey in hindi

घर पर नींबू और शहद की नेचुरल ब्लीच बनाने के लिए एक कांच के बाउल में एक चम्मच नींबू का रस उसमें एक चम्मच शहद और थोड़ी सी क्रीम मिला लें। एक गाढ़ा पेस्ट बनकर तैयार हो जाएगा। इस पेस्ट को ब्लीच की तरह अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक इसे लगा छोड़ दें। आपको बता दें कि यह एक ऐसी नेचुरल ब्लीच है जो आपके चेहरे की टैनिंग को दूर करती है। इसलिए अगर आप घर से ज्यादा बाहर निकलते हैं तो इस होममेड ब्लीच को जरूर अपने चेहरे पर लगाएं और टैनिंग से छुटकारा पाएं।

(और पढ़े – नींबू और शहद के साथ गर्म पानी के फायदे…)

घर पर ब्लीच बनाने का तरीका संतरे के छिलके से – Make a homemade bleach with orange peel in Hindi

घर पर ब्लीच बनाने का तरीका संतरे के छिलके से - Make a homemade bleach with orange peel in hindi

संतरे के छिलकों से बनी होममेड ब्लीच एक ऐसी ब्लीच है जो आपके चेहरे की ब्राइटनेस को और बढ़ा देगी। अगर आप अपने डार्क कॉम्प्लेक्शन से परेशान हैं तो घर में बनी ये ब्लीच आपके बहुत काम आएगी। इसे बनाने के लिए सबसे पहले आप संतरे के छिलके का पाउडर बना लें। इसके बाद इसमें एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच दही डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। अब इस पैक को अपने चेहरे पर 20 मिनट तक लगा रहने दें। जब ये पैक अच्छे से सूख जाए तो चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। हफ्ते में दो बार आप इस घरेलू ब्लीच का उपयोग कर सकते हैं।

(और पढ़े – संतरे के छिलके के फायदे रूप निखारने के लिए…)

घर पर ब्लीच कैसे बनाएं चंदन की लकड़ी से – Natural Face bleach made from sandalwood in Hindi

घर पर ब्लीच कैसे बनाएं चंदन की लकड़ी से - Natural Face bleach made from sandalwood in hindi

होममेड चंदन की बनी हुई ब्लीच आपके चेहरे की पिगमेंटेशन और ऑयल को दूर करती है। इस घरेलू ब्लीच को बनाने के लिए एक कांच की कटोरी में चंदन का पाउडर लें। इसमें एक चम्मच खीरे का रस, एक चम्मच टमाटर का रस और एक चम्मच नींबू का रस डालकर मिलाना है। जब ये पैक अच्छे से मिल जाए तो इसे अपने फेस पर लगा लें। जब ये सूख जाए तो चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। अगर आपके चेहरे से ऑयल निकलता है तो आपको चंदन की लकड़ी से बना घरेलू ब्लीच ही इस्तेमाल करना चाहिए।

(और पढ़े – चंदन के फेस पैक से पाएं दमकती त्वचा…)

घर पर ब्लीच बनाने का तरीका आलू – Gharelu bleach Banaye Aloo se in Hindi

घर पर ब्लीच बनाने का तरीका आलू - Gharelu bleach Banaye Aloo se in hindi

आलू की बनी हुई होममेड ब्लीच आपके चेहरे पर दिखने वाले डार्क स्पॉट्स, एक्ने और पिंपल के लिए बहुत अच्छी है। आलू की नेचुरल ब्लीच बनाने के लिए सबसे पहले आप दो आलू लें। आलू को कुकर में बॉइल कर लें। जब ये बॉइल हो जाए तो मैश कर लें और ठंडा होने पर फेस पर 15 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद आप चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। आपके चेहरे के डार्क स्पॉट्स पहले से काफी हल्के नजर आएंगे।

(और पढ़े – चेहरे पर आलू लगाने के फायदे…)

नेचुरल ब्लीच बनाएं बेसन और हल्दी से – Natural Bleach made with Besan and Turmeric in Hindi

नेचुरल ब्लीच बनाएं बेसन और हल्दी से - Natural Bleach made with Besan and Turmeric in hindi

बेसन का उपयोग ज्यादातर त्वचा के एक्सफोलिएशन के लिए किया जाता है। यह मृत त्वचा कोशिकाओं, धूल और प्रदूषण को हटाता है। यह तैलीय त्वचा के प्रकारों के लिए बहुत उपयोगी है। दूसरी ओर, हल्दी एंटीसेप्टिक और एंटी इंफ्लामेट्री प्रॉपर्टीज के लिए जानी जाती  है। यह एक प्राकृतिक ब्लीच है जो त्वचा को तुरंत चमक देने में मदद करती है। इस ब्लीच को घर पर बनाने के लिए 2 चम्मच बेसन लें। इसे एक कटोरे में डालें और इसमें एक चुटकी हल्दी पाउडर डालें, अब इसमें थोड़ा सा गुलाब जल और खीरे का पानी मिलाएं। सामान्य स्थिरता में एक पैक बनाएं। इससे चेहरे पर मसाज करें। इसे 20 मिनट तक सूखने तक लगा रहने दें, अब धीरे-धीरे रगड़ें और इसे ठंडे पानी से धो लें।

(और पढ़े – गोरी और बेदाग त्वचा पाना है तो बेसन का फेस पैक लगाएं जाने फायदे और लगाने का तरीका…)

होममेड घरेलू ब्लीच एलोवेरा और नींबू के रस से – Homemade Bleach with Aloe Vera Gel and Lemon juice in Hindi

होममेड घरेलू ब्लीच एलोवेरा और नींबू के रस से - Homemade Bleach with Aloe Vera Gel and Lemon juice in hindi

एलोवेरा जेल त्वचा को नमी देता है और इसे मुलायम और चिकना बनाता है। इसके अलावा, यह एक एंटी एजिंग और एंटी-रिंकल प्राकृतिक उत्पाद के रूप में काम करता है। यह ओमेगा -3 फैटी एसिड में समृद्ध है जो स्वस्थ, चमक और गोरी त्वचा का प्रतीक है। नींबू का रस, प्राकृतिक रूप से त्वचा को ब्लीच करने के लिए बढ़िया है। इस होममेड ब्लीच को बनाने के लिए सबसे पहले एक एलोवेरा का पत्ता लें और पत्ती को अंदर से छील लें। एक कटोरे में जेल डालें। फिर, इसमें कुछ नींबू का रस निचोड़ें। अपनी उंगलियों से चेहरे पर इसे धीरे-धीरे लगाएं। इसे 10-15 मिनट तक रखें और धीरे-धीरे रगड़ कर हटा दें, अब आप इसे पानी से धो सकते हैं।

(और पढ़े – चेहरे पर एलोवेरा लगाने के फायदे और नुकसान…)

घरेलू ब्लीच बनाए दूध और संतरे के जूस से Homemade Bleaching with Milk and Orange Juice in Hindi

घरेलू ब्लीच बनाए दूध और संतरे के जूस से Homemade Bleaching with Milk and Orange Juice in hindi

संतरे में विटामिन सी होता है जो कम प्रयासों के साथ प्राकृतिक रूप से त्वचा को ब्लीच करने में मदद करता है। यह त्वचा की रंगत को सुधारता है। यह मेलेनिन के उत्पादन को भी कम करता है, जबकि दूध लोकप्रिय रूप से त्वचा की सफेदी और मुलायम बनाने के लिए जाना जाता है। कच्चा दूध इस मामले में बहुत अच्छा काम करता है। दूध और संतरे के रस से होममेड ब्लीच बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में थोड़ा कच्चा दूध लें। संतरे का पाउडर या संतरे का रस (जो भी उपलब्ध हो) इसमें अच्छे से मिलाएं। कॉटन को मिश्रण में डुबोएं और पूरे चेहरे पर लगाएं। इसे हाथों से गोलाकार गति में मालिश करें। अब 20 मिनट तक इसे लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें।

(और पढ़े – चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए दूध की मलाई का इस तरह करें इस्तेमाल…)

कौन सी ब्लीच का उपयोग चेहरे के लिए करना चाहिए – Which bleach should be used for face in Hindi

कौन सी ब्लीच का उपयोग चेहरे के लिए करना चाहिए - Which bleach should be used for face in hindi

स्किन ब्लीचिंग क्या है और ये कैसे काम करती है इसे जानना के बाद ये जानना बहुत जरूर है कि अपने चेहरे के बालों का रंग हल्का करने के लिए आखिर कौन सी ब्लीचिंग का इस्तेमाल करना सही है।

  • हम आपको बता दें कि केमिकल वाले ब्लीचिंग प्रोडक्ट्स आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं, जिससे आपकी स्किन कमजोर दिखने लगती है। इसलिए जरूरी है कि ब्लीचिंग करने से पहले आप अपना स्किन टोन जानें और फिर स्किन टोन के हिसाब से ही ब्लीच चुनें।
  • वैसे तो बाजार में कई ब्रांड के ब्लीच उपलब्ध होते हैं, लेकिन कुछ ऐसे होते हैं, जिनमें प्राकृतिक तत्व होते हैं जैसे संतरे का छिलका, जोजोबा ऑयल या एलोवेरा आदि। आप इस तरह की नेचुरल ब्लीच को चुन सकते हैं। इनके आगे भी कोई साइड इफेक्ट नहीं होते।
  • चेहरे पर ब्लीच लगाने से पहले आप एक बार टेस्टिंग कर लें कि ये आपकी स्किन को सूट कर रही है या नहीं। वैसे तो ब्लीच लगाने के बाद जलन होती ही है, लेकिन अगर जलन जरूरत से ज्यादा हो , तो यह आपके लिए नुकसानदायक है। ऐसे में ब्लीच कराने का प्लान ड्रॉप कर दें या फिर नेचुरल चीजों से तैयार ब्लीच का उपयोग करें।

(और पढ़े – नेचुरल आयुर्वेदिक चीजें जो बनाएंगी त्वचा को गोरा और चमकदार…)

ब्लीच करते समय ध्यान रखने वाली बातें – Tips for Skin bleaching in Hindi

ब्लीच करते समय ध्यान रखने वाली बातें - Tips for Skin bleaching in hindi

  • अगर आप चेहरे पर ब्लीच करना चाहती हैं तो शाम का समय ब्लीच करने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। ताकि उसके बाद आपकी स्किन सूरज के संपर्क में ना आ सके।
  • डार्क स्किन कलर के लिए ब्लीच स्किन क्रीम को कभी भी 10-12 मिनट से ज्यादा ना छोड़ें। इससे चेहरे के बाल बहुत हल्के हो जाएंगे और डार्क स्किन पर हल्के बाल भद्दे दिखेंगे।
  • चेहरे पर ब्लीचिंग करने के बाद 6 से 7 घंटों के लिए किसी भी फेस क्लींजर का उपयोग नहीं करना चाहिए। इससे ब्लीचिंग का असर कम हो जाएगा।
  • अगर आप पहली बार ब्लीच क्रीम का इस्तेमाल कर रही हैं तो पहले कान के पास थोड़ी ब्लीच लगाकर टेस्ट करें कि ये आपको सूट हो रही है या नहीं। त्वचा में जलन न हो, इसके लिए पैच टेस्ट करना बहुत जरूरी है। अगर जलन हो तो आपको ब्लीच का उपयोग भूलकर भी नहीं करना है, वरना आपकी त्वचा पर रेडनेस आने के साथ दाने भी उठने लगेंगे।
  • अगर चेहरे पर मुंहासे हैं तो ब्लीच क्रीम का उपयोग न करें।
  • ब्लीच क्रीम में एक्टीवेटर मिलाते समय मेटल की चम्मच का प्रयोग भूलकर भी न करें।
  • ध्यान रखें कि चेहरे की ब्लीच शरीर पर और शरीर की ब्लीच चेहरे पर कभी ना लगाएं। यहां तक की ब्लीच खरीदते समय भी इस बात पर ध्यान दें कि चेहरे और बॉडी की ब्लीच अलग-अलग आती है।

(और पढ़े – मुंहासे होने के कारण और उपाय…)

ब्लीच कितनी बार करनी चाहिए – How often should bleach be done in Hindi

कई यूजर्स का सवाल होता है कि वे एक महीने में कितनी बार ब्लीच क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं तो हम आपको बता दें कि सामान्य और संवेदनशील त्वचा के लिए महीने में दो बार से ज्यादा ब्लीच क्रीम का इस्तेमाल नहीं करना है। इससे ज्यादा बार लगाने से त्वचा को गंभीर नुकसान हो सकता है।

ब्लीच क्रीम हटाने के बाद क्या करें – What to do after bleach cream removing in Hindi

ब्लीच क्रीम हटाने के बाद आप एक पोस्ट ब्लीच क्रीम लगा सकते हैं। आजकल तो ब्लीच के पैकेट में पोस्ट ब्लीच क्रीम भी आने लगी है। अगर पोस्ट ब्लीच क्रीम न हो तो आप लाइट मॉइस्चराइजर का उपयोग कर सकते हैं। इसके बाद आप चाहें तो फेशियल स्किप भी कर सकते हैं। क्योंकि ब्लीच से ही आपकी स्किन इतनी चमक उठेगी कि आपको फेशियल की बहुत ज्यादा जरूरत नहीं पड़ेगी।

ब्लीच करने पर अगर चेहरा जल जाए तो क्या करें – How to cure rashes and bleach burns on face in Hindi

ब्लीच करने पर अगर चेहरा जल जाए तो क्या करें - How to cure rashes and bleach burns on face in hindi

कई बार ब्लीच करते समय चेहरा जलने लगता है, खासतौर पर अगर त्वचा संवेदनशील है तो चेहरे पर लाल चकत्ते के साथ जलन भी हो सकती है, नीचे हम आपको इसका इलाज करने का तरीका बता रहे हैं-

  • स्किन ब्लीचिंग के बाद त्वचा को जलने से बचाने के लिए आप एलोवेरा जेल लगा सकते हैं। जलन वाले हिस्से पर एलोवेरा जेल लगाएं। 30 मिनट के लिए इसे लगा छोड़ दें और बाद में धो लें।
  • इसके अलावा आप खीरे के रस को थोड़े से पानी के साथ जलन वाले हिस्से पर लगाएं। लेकिन ये ठंडा होना चाहिए तभी जलन को कम करने में मदद मिलेगी।
  • ब्लीच से जलने पर बर्फ का टुकड़ा भी अच्छा काम कर सकता है। बस प्रभावित हिस्से पर बर्फ रगड़ें और जलन और चकत्तों से छुटकारा पाएं।

(और पढ़े – जल जाने पर प्राथमिक उपचार क्या करें और क्या ना करें…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration