आयुर्वेदिक उपचार

घर पर एंटी एजिंग क्रीम बनाने के तरीके और इनके फायदे – Homemade Anti Aging Cream And Its Benefits In Hindi

घर पर एंटी एजिंग क्रीम बनाने के तरीके और इनके फायदे - Homemade Anti Aging Cream and its benefits in hindi

Homemade Anti Aging Cream In Hindi आजकल यह देखा जाता है कि ज्यादातर महिलाएं घर में ही अपना ब्यूटी प्रोडक्ट तैयार कर लेती हैं। इसका कारण यह है कि घर में बने सौंदर्य उत्पाद बाजार के उत्पादों की अपेक्षा अधिक बेहतर तरीके से काम करते हैं। अगर एंटी एजिंग क्रीम की बात की जाए तो महिलाएं इसे भी घर पर ही बनाना पसंद करती हैं क्योंकि बाजारों में बढ़ती उम्र के असर को कम करने वाली क्रीम और लोशन में इतने हानिकारक रसायन मिलाए जाते हैं कि वे चेहरे पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं जिसके कारण चेहरा अधिक खराब हो जाता है। जबकि घर पर बनी क्रीम कई मायनों में बेहद फायदेमंद होती है। यदि आप एंटी एजिंग क्रीम बनाने के बारे में नहीं जानती हैं तो इस लेख में हम आपको घर पर एंटी एजिंग क्रीम बनाने का तरीका और उनके फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं।

विषय सूची

  1. घर पर अनार से बनाएं एंटी एजिंग क्रीम – Pomegranate Anti Aging Cream in hindi
    अनार से एंटी एजिंग क्रीम बनाने के लिए आवश्यक सामग्री – Ingredients for Pomegranate Anti Aging Cream in hindi
    अनार से एंटी एजिंग क्रीम बनाने की विधि – anar se anti aging cream banane ki vidhi in hindi
    अनार से बने एंटी एजिंग क्रीम के फायदे – benefits of Pomegranate Anti Aging Cream in hindi
  2. बादाम से घर पर बनाएं एंटी एजिंग क्रीम – Almond anti aging cream in hindi
    बादाम से एंटी एजिंग क्रीम बनाने के लिए आवश्यक सामग्री – Ingredients for Almond Anti Aging Cream in hindi
    बादाम से एंटी एजिंग क्रीम बनाने की विधि – Badam se anti aging cream banane ki vidhi in hindi
    बादाम एंटी एजिंग क्रीम के फायदे – benefits of Almond anti aging cream in hindi
  3. गुलाब के तेल से बनाएं एंटी एजिंग क्रीम – Rosehip Oil Anti aging cream in hindi
    गुलाब के तेल से एंटी एजिंग क्रीम बनाने के लिए आवश्यक सामग्री – Ingredients for Rosehip Oil Anti Aging Cream in hindi
    गुलाब के तेल से एंटी एजिंग क्रीम बनाने की विधि – Gulab se anti aging cream banane ki vidhi in hindi
    गुलाब से बनी एंटी एजिंग क्रीम के फायदे – benefits of Rosehip Oil anti aging cream in hindi
  4. एवोकैडो से बनाएं घर का बना एंटी एजिंग क्रीम – Avocado oil Anti aging cream in hindi
    एवोकैडो से एंटी एजिंग क्रीम बनाने के लिए आवश्यक सामग्री – Ingredients for Avocado Anti Aging Cream in hindi
    एवोकैडो से एंटी एजिंग क्रीम बनाने की विधि – Avocado se anti aging cream banane ki vidhi in hindi
    घर की बनी एवोकैडो एंटी एजिंग क्रीम के फायदे – benefits of Avocado anti aging cream in hindi

1. घर पर अनार से बनाएं एंटी एजिंग क्रीम – Pomegranate Anti Aging Cream in hindi

घर पर अनार से बनाएं एंटी एजिंग क्रीम - Pomegranate Anti Aging Cream in hindi

अनार में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो बढ़ती उम्र की प्रक्रिया को रोकने का कार्य करता है। अनार से घर पर एंटी एजिंग क्रीम बनाना बहुत ही आसान है। आइये जानते हैं अनार से कैसे बनाते हैं एंटी एजिंग क्रीम।

अनार से एंटी एजिंग क्रीम बनाने के लिए आवश्यक सामग्री – Ingredients for Pomegranate Anti Aging Cream in hindi

  • दो चम्मच कोकोआ बटर
  • एक चम्मच अनार के बीज का तेल
  • एक चम्मच जोजोबा ऑयल

(और पढ़े – अनार के फायदे और नुकसान…)

अनार से एंटी एजिंग क्रीम बनाने की विधि – anar se anti aging cream banane ki vidhi in hindi

एक बर्तन में चार चम्मच कोकोआ बटर (cocoa butter) को अच्छी तरह पिघलाएं और इसके बाद इसमें दो चम्मच अनार के बीज का तेल और दो चम्मच जोजोबा ऑयल मिलाएं और इसे एक जार में रख दें। आपकी एंटी एजिंग क्रीम बनकर तैयार है।

अनार से बने एंटी एजिंग क्रीम के फायदे – benefits of Pomegranate Anti Aging Cream in hindi

कोकोआ बटर में त्वचा को मॉश्चराइज करने के गुण पाये जाते हैं और जोजोबा ऑयल चेहरे की त्वचा का लचीलापन सुधारने में मदद करता है जिसके कारण चेहरा जवान दिखायी देता है। अनार में मौजूद एंटीआक्सीडेंट गुण चेहरे को मुक्त कणों से बचाता है। रोजाना रात में सोने से पहले इस क्रीम से हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में चेहरे पर मसाज करें। बढ़ती उम्र के लक्षण कम करने में यह प्रभावी तरीके से काम करती है।

(और पढ़े – बढ़ती उम्र (एजिंग) के लक्षण कम करने के उपाय…)

2. बादाम से घर पर बनाएं एंटी एजिंग क्रीम – Almond anti aging cream in hindi

बादाम से घर पर बनाएं एंटी एजिंग क्रीम - Almond anti aging cream in hindi

माना जाता है कि बादाम से बनी क्रीम चेहरे की सुंदरता बनाए रखने में मदद करती है। यही कारण है कि बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने के लिए बनायी जाने वाली एंटी एजिंग क्रीम में भी अधिक मात्रा में बादाम का उपयोग किया जाता है। आइये जानते हैं बादाम से एंटी एजिंग क्रीम बनाने के बारे में।

बादाम से एंटी एजिंग क्रीम बनाने के लिए आवश्यक सामग्री – Ingredients for Almond Anti Aging Cream in Hindi

(और पढ़े – बादाम तेल के फायदे उपयोग और नुकसान…)

बादाम से एंटी एजिंग क्रीम बनाने की विधि – Badam se anti aging cream banane ki vidhi in Hindi

एक ब्वॉयलर में मधुमक्खी के मोम और शिया बटर को अच्छी तरह से पिघलाएं। इसके बाद इस मिश्रण में बादाम का तेल मिलाएं। जब मिश्रण ठंडा हो जाए ब इसमें लैवेंडर ऑयल और विटामिन ई के कैप्सूल से सीरम निकालकर मिलाएं। सभी सामग्री को अच्छी तरह से मिलाकर एक जार में रख लें और रात को सोने से पहले मटर के दाने के बराबर क्रीम लेकर चेहरे पर मसाज करें।

बादाम एंटी एजिंग क्रीम के फायदे – benefits of Almond anti aging cream in Hindi

लैवेंडर ऑय़ल चेहरे की त्वचा में खून के प्रवाह को बढ़ा देता है जिसके कारण स्किन तरोताजा दिखायी देती है। विटामिन ई और बादाम का तेल कोलेजन के उत्पादन को बेहतर बनाता है और बढ़ती उम्र के कारण चेहरे पर पड़ी झुर्रियों को साफ कर देता है। जिसके कारण चेहरा जवान दिखायी देता है। बेहतर परिणाम के लिए इस एंटी एजिंग क्रीम का प्रयोग रोजाना करना चाहिए।

(और पढ़े – बादाम को भिगोकर खाने के फायदे और नुकसान…)

3. गुलाब के तेल से बनाएं एंटी एजिंग क्रीम – Rosehip Oil Anti aging cream in hindi

गुलाब के तेल से बनाएं एंटी एजिंग क्रीम - Rosehip Oil Anti aging cream in hindi

वैसे तो चेहरे पर निखार लाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन एंटी एजिंग क्रीम बनाने के लिए गुलाब के फल के तेल (Rosehip Oil) का प्रयोग किया जाता है जो बढ़ती उम्र को रोकने के लिए काफी असरदार तरीके से काम करता है। आइये जानते हैं गुलाब के तेल से एंटी एजिंग क्रीम बनाने के बारे में।

गुलाब के तेल से एंटी एजिंग क्रीम बनाने के लिए आवश्यक सामग्री – Ingredients for Rosehip Oil Anti Aging Cream in hindi

  • दो चम्मच गुलाब के फल का तेल
  • चार चम्मच शिया बटर
  • दो चम्मच बादाम का तेल
  • दो चम्मच जिरेनियम और साइप्रस एसेंशियल ऑयल

(और पढ़े – गुलाब के फूल (पंखुड़ियों) के फायदे और नुकसान…)

गुलाब के तेल से एंटी एजिंग क्रीम बनाने की विधि – Gulab se anti aging cream banane ki vidhi in hindi

डबल ब्वॉयलर में शिया बटर को अच्छी तरह पिघलाएं और ठंडा होने के बाद इसमें गुलाब का तेल, बादाम का तेल और जिरेनियम एवं साइप्रस इसेंशियल ऑयल मिलाकर एक जार में रख लें। रोजाना चेहरे पर क्रीम लगाकर सर्कुलर मोशन में मसाज करें।

गुलाब से बनी एंटी एजिंग क्रीम के फायदे – benefits of Rosehip Oil anti aging cream in hindi

दोनों तरह के एसेंशियल ऑयल बढ़ती उम्र के कारण चेहरे को ढीला नहीं पड़ने देते और स्किन को टोन करने का काम करते हैं। गुलाब का तेल त्वचा पर कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाता है और चेहरे के दाग धब्बे को दूर कर लचीलापन को बनाए रखता है और बादाम के तेल में विटामिन ई पाया जाता है जो चेहरे को जवान बनाए रखने में मदद करता है। इसलिए घर पर बनी इस एंटी एजिंग क्रीम का प्रयोग करना फायदेमंद होता है।

(और पढ़े – खूबसूरती में चार चाँद लगा देता है गुलाब जल, जानिए कैसे…)

4. एवोकैडो से बनाएं घर का बना एंटी एजिंग क्रीम – Avocado oil Anti aging cream in hindi

एवोकैडो से बनाएं घर का बना एंटी एजिंग क्रीम - Avocado oil Anti aging cream in hindi

माना जाता है कि एवोकैडो स्वास्थ्य के लिए तो अच्छा होता ही है साथ में चेहरे को टाइट रखने और बूढ़ा होने से रोकने में मदद करता है। आइये जानते हैं एवोकैडो से एंटी एजिंग क्रीम बनाने के बारे में।

एवोकैडो से एंटी एजिंग क्रीम बनाने के लिए आवश्यक सामग्री – Ingredients for Avocado Anti Aging Cream in hindi

(और पढ़े – एवोकाडो खाने के फायदे और स्वास्थ्य लाभ…)

एवोकैडो से एंटी एजिंग क्रीम बनाने की विधि – Avocado se anti aging cream banane ki vidhi in hindi

एक बर्तन में पानी गर्म करें और कैलेंडुला के सूखे फूलों को उबाल लें। इसके बाद पानी को ठंडा करके छान लें। अब एक बर्तन में मोम डालें और इसे अच्छी तरह पिघलाएं, इसके बाद कैलेंडुला के उबले पानी को इसमें मिलाकर गर्म करें। अब आंच से उतारकर थोड़ी देर ठंडा करें। जब मिश्रण ठंडा हो जाए तब इसमें आर्गन ऑयल और एवोकैडो ऑयल मिलाकर थोड़ी देर छोड़ दें। जब मिश्रण जमने लगे तब अंत में इसमें नींबू इसेंशियल ऑयल मिलाकर एक डिब्बे में रख लें और रोजाना चेहरे पर लगाएं। दो से तीन हफ्तों बाद आपको फर्क महसूस होने लगेगा।

घर की बनी एवोकैडो एंटी एजिंग क्रीम के फायदे – benefits of Avocado anti aging cream in hindi

एवोकैडो ऑयल बढ़ती स्किन के फाइन लाइन्स को रोकने के लिए फायदेमंद होता है जबकि आर्गन ऑयल एजिंक के कारण चेहरे की ड्राईनेस को खत्म करने का काम करता है। कैलेंडुला का फूल चेहरे को ठंडक प्रदान करता है और चिकना बनाता है जबकि नींबू इसेंशियल ऑयल चेहरे के ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है जिसके कारण बढ़ती उम्र के लक्षण कम होते हैं और चेहरे पर ग्लो आता है। यह ब्लीच का भी काम करता है जिसके कारण चेहरा खिला खिला दिखता है।

(और पढ़े – सर्दियों में ऐसे करें स्किन की देखभाल…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration