जड़ीबूटी

तुलसी के फायदे और नुकसान – Tulsi Ke Fayde Aur Nuksan in Hindi

तुलसी के फायदे और नुकसान - Tulsi Ke Fayde Aur Nuksan in Hindi

Basil In Hindi: तुलसी के फायदे और नुकसान की जानकारी आपके जीवन में आने वाली कई स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं को दूर करने में मदद कर सकती है। तुलसी का उपयोग कर आप मधुमेह, रक्‍तचाप, हृदय रोग, यौन स्‍वास्‍थ्‍य और कैंसर जैसी गंभीर समस्‍याओं का निदान कर सकते हैं। आपके आंगन में एक तुलसी का पौधा जरूर होगा क्‍योंकि भारतीय समाज में तुलसी की पूजा की जाती है और ऐसा माना जाता है इसके घर पर होने से सुख समृद्धि में वृद्धि होती है।

तुलसी पौधे को घर में लगाने का आध्‍यात्मिक और वैज्ञानिक दोनों कारण है जो हमारे स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत ही फायदेमंद है। आयुर्वेद में भी तुलसी को जड़ी-बूटीयों की रानी माना जाता है। आज इस लेख में आप पवित्र तुलसी के फायदे और नुकसान की जानकारी प्राप्‍त करेगें। आइऐ जाने तुलसी के फायदे (Basil In Hindi) क्‍या हैं।

विषय सूची

तुलसी के पौधे की जानकारी – Tulsi Ke Podhe Ki Jankari in Hindi

तुलसी के पौधे की जानकारी - Tulsi Ke Podhe Ki Jankari in Hindi

आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर तुलसी का पौधा एक बारहमासी पौधा है। रंग, आकार, गुणों और उपयोगिता के आधार पर तुलसी की लगभग 35 प्रजातियों की अब तक पहचान की जा चुकी है। तुलसी को, मीठी तुलसी के नाम से भी जाना जाता है।

तुलसी लामिकेयस परिवार (Lamiaceae family) से संबंधित है जिसका पौधा 20 से 50 सेमी लंबा होता है। यह सीधा बढ़ने वाला झाड़ी युक्‍त पौधा है जिसकी पत्तियां समूह के रूप होती हैं जो कि अंडाकर होती हैं। इसकी पत्तियां हरी होती हैं लेकिन कुछ प्रजातियों में हल्‍की बैंगनी रंग की पत्तियां भी होती है।

इसमें छोटे-छोटे फूल होते हैं जिनमें चिया बीज की तरह दिखने वाले बीज होते हैं। तुलसी के बीजों में भी औषधीय गुण होते हैं जो कि हमारे स्‍वास्‍थ्‍य को बढ़ावा देने के लिए उपयोग किये जाते हैं। आइऐ जाने तुलसी के पौधे के पोषक तत्‍वों के बारे में।

(और पढ़े – तुलसी बीज के फायदे और नुकसान इन हिंदी…)

तुलसी के औषधीय गुण – Tulsi Ke Gun in Hindi

तुलसी के औषधीय गुण - Tulsi Ke Gun in Hindi

अपने औषधीय गुणों के कारण तुलसी को आयुर्वेदिक दवाओं में प्रमुख स्‍थान प्राप्‍त है। तुलसी के पौधे में 0.2 से 1 प्रतिशत मात्रा आवश्‍यक तेल की होती है जिसमें मुख्‍य रूप से लिनलूल और मिथाइल चाविकोल (linalool and methyl chavicol) होते हैं। इसमें पाए जाने वाले अन्‍य पोषक तत्‍वों में सिनेओल, मिथाइल सिनिमेट (methyl cinnamate) और अन्‍य टेपेपेन्‍स भी अल्‍प मात्रा में उपस्थित रहते हैं।

इसके अन्‍य घटकों में मोनोटेरपेन्‍स (monoterpenes), सेक्वाइटरपेन्स और फेनिलप्रोपैनोइड (sesquiterpenes and phenylpropanoids) आदि भी शामिल हैं। तुलसी एक सुगंधित आयुर्वेदिक औषधी है जिसे खाना पकाने और विभिन्‍न प्रकार की स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं को दूर करने के लिए उपयोग किया जाता है। आइए जाने तुलसी के फायदे क्‍या हैं।

(और पढ़े – तुलसी के फायदे और नुकसान…)

तुलसी के फायदे – Basil Health benefits in Hindi

बेसिल जिसे हम मीठी तुलसी भी कह सकते हैं, यह हमारी बहुत सी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं को दूर करने के लिए प्रभावी दवा के रूप में उपयोग की जाती है। इसमें बहुत से एंटीऑक्‍सीडेंट और एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होते हैं। इसके साथ ही इसमें विभिन्‍न प्रकार के खजिन और विटामिन भी अच्‍छी मात्रा में पाए जाते हैं जो कि इसकी उपयोगिता को हमारे लिए और अधिक बढ़ा देते हैं। आइए जाने तुलसी किस प्रकार से हमारे स्‍वास्‍थ्‍य के लिए फायदेमंद है।

(और पढ़े – एंटीऑक्सीडेंट युक्त खाद्य पदार्थ और उनके फायदे…)

दिल के लिए तुलसी के फायदे – Tulsi Ke Fayde Dil ke liye in Hindi

दिल के लिए तुलसी के फायदे - Tulsi Ke Fayde Dil ke liye in Hindi

कॉलेस्‍ट्रोल की अधिक मात्रा आपके स्‍वास्‍थ्‍य के लिए हानिकारक हो सकती है। तुलसी की पत्‍तीयां शरीर में मौजूद अतिरिक्‍त कोलेस्‍ट्रॉल के स्‍तर को कम करने में मदद करती है। कोलेस्‍ट्रॉल की अधिक मात्रा आपकी रक्‍तवाहिकाओं में अवरोध पैदा करती है जो  कि आपके हृदय रोगों का कारण बनता है।

तुलसी की पत्तियां आपके हृदय और अन्‍य समस्‍याओं के लिए टॉनिक का काम करती है। तुलसी के पत्‍तों का नि‍यमित सेवन करके आप अपने रक्‍त परिसंचरण को सुधार सकते हैं जिससे आपके शरीर रक्‍त का प्रवाह बढता है। आप अपने हृदय रोगों को दूर करने के लिए तुलसी की ताजा पत्तियों के रस का उपयोग कर सकते हैं।

(और पढ़े – हार्ट अटेक कारण और बचाव…)

तुलसी के लाभ अस्‍थमा के इलाज में – Tulsi Ke Labh Asthma Ke Ilaj Me in Hindi

तुलसी के लाभ अस्‍थमा के इलाज में - Tulsi Ke Labh Asthma Ke Ilaj Me in Hindi

खांसी, सर्दी, इन्‍फ्लूएंजा, अस्‍थमा और ब्रोंकाइटिस जैसी श्वसन संबंधी समस्‍याओं को दूर करने के लिए घरेलू उपाय के रूप में तुलसी का उपयोग बहुत ही फायदेमंद होता है। इसमे उपस्थित पोषक तत्‍व आपके श्वसन तंत्र को मजबूत करने में मदद करते हैं और साथ ही इसके एंटीऑक्‍सीडेंट और एंटी-इंफ्लामेटरी गुण आपके शरीर में मौजूद हानिकारक तत्‍वों को नष्‍ट करने में मदद करते हैं।

ऊपर बताई गई समस्‍याओं से छुटकारा पाने के लिए आप तुलसी की पत्तियां, अदरक और शहद मिलाकर एक काढ़ा तैयार करें और इसे नियमित रूप से दिन में दो बार सेवन करें। यह अस्‍थमा जैसी गंभीर समस्‍या से आपको छुटकारा दिलाने में मदद करता है।

(और पढ़े – अस्थमा (दमा) के कारण, लक्षण, उपचार एवं बचाव…)

लीवर को स्‍वस्‍थ्‍य रखने में तुलसी का उपयोग – Liver Ko Swasth Rakhne me Tulsi Ka Upyog  in Hindi

लीवर को स्‍वस्‍थ्‍य रखने में तुलसी का उपयोग – Liver Ko Swasth Rakhne me Tulsi Ka Upyog  in Hindi

आप अपने शरीर और‍ विशेष रूप से लीवर को स्‍वस्‍थ्‍य रखने के लिए तुलसी के पत्‍तों का उपयोग कर सकते हैं। तुलसी आपके शरीर में एंजाइम उत्‍पादन को बढ़ाने में मदद करती है। एंजाइम शरीर को डिटॉक्‍सीफाई करने और एंटीऑक्‍सीडेंट को प्राप्‍त करने में मदद करते हैं।

यह यकृत में वसा के निर्माण को भी कम करता है। यकृत में लगातार वसा बनने से गैर मादक फैटी यकृत रोग हो सकता है जो स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत ही हानिकारक हो सकता है। लेकिन आप इस तरह की तमाम बीमारियों से बचने के लिए आयुर्वेदिक तुलसी का सेवन कर सकते हैं। यह आपके स्‍वास्‍थ्‍य को बढ़ावा देने का सबसे अच्‍छा घरेलू उपाय है।

(और पढ़े – लीवर की कमजोरी कारण लक्षण और दूर करने के उपाय…)

तुलसी चबाने के लाभ तनाव को कम करे – Tulsi Chabane Ke Labh Tanav Ko Kam Kare in Hindi

तुलसी चबाने के लाभ तनाव को कम करे - Tulsi Chabane Ke Labh Tanav Ko Kam Kare in Hindi

पवित्र तुलसी के पत्‍तों में तनाव को कम करने वाले गुण मौजूद रहते हैं साथ ही यह आपके मूड को ठीक करने में भी उपयोगी होती है। यदि आप तनाव ग्रस्‍त हैं तो तुलसी की ताजा पत्तियों को चबाने का प्रयास करें, यह आपके तनाव प्रबंधन में मदद करती है साथ ही आपकी चिंता के प्रभाव को भी कम करती है। आप तनाव से छुटकारा पाने के लिए तुलसी की चाय का भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

(और पढ़े – मानसिक तनाव के कारण, लक्षण एवं बचने के उपाय…)

पथरी के इलाज में तुलसी अर्क के फायदे – Pathri Ke Ilaj me Tulsi Ark Ke Fayde in Hindi

पथरी के इलाज में तुलसी अर्क के फायदे - Pathri Ke Ilaj me Tulsi Ark Ke Fayde in Hindi

यदि आप गुर्दे के पत्‍थरों की समस्‍या से पीड़ित हैं और इसके इलाज से आराम नहीं मिल रहा है तो धैर्य रखें। इसका घरेलू उपाय भी मौजूद है जो बहुत ही प्रभावी भी है। आप पथरी का इलाज करने के लिए तुलसी के पत्‍तों का रस निकाले और इसे शहद के साथ मिलाकर नियमित रूप से पीएं।

तुलसी के पत्‍तों का रस पीने से यह मूत्र पथ के माध्‍यम से पथरी या कैल्सियम ऑक्‍जेलेट (Calcium oxalate) को बाहर निकालने में मदद करता है। यह एक आयुर्वेदिक घरेलू उपचार प्रक्रिया है जिसमें आपको कुछ लंबा समय लग सकता है लगभग छ: माह के आसपास, लेकिन आपको इस उपचार को नियमित रूप से प्रतिदिन करना है। यह पथरी के कारण होने वाले पेट दर्द से भी राहत दिलाने में मदद करता है।

(और पढ़े – पथरी होना क्या है? (किडनी स्टोन) पथरी के लक्षण, कारण और रोकथाम…)

तुलसी के गुण सिर दर्द का उपचार करें – Tulsi Ke Gun Sir Dard Ka Upchar Kare in Hindi

तुलसी के गुण सिर दर्द का उपचार करें - Tulsi Ke Gun Sir Dard Ka Upchar Kare in Hindi

बेसिल आपके सिर दर्द का उपचार करने में सहायक हो सकती है। आप शायद जानते होगें कि यदि सिर दर्द का समय पर उपचार न किया जाए तो यह बहुत ही गंभीर हो सकता है। लेकिन सिर दर्द से तत्‍काल राहत पाने के लिए आपके आंगन में लगी हुई तुलसी का उपयोग करें।

तुलसी के औषधीय गुण आपको सिर दर्द से छुटकारा दिला सकते हैं। इसके लिए आपको तुलसी के पत्‍तों और चंदन दोनों को मिलाकर पेस्‍ट बनाना है और अपने माथे पर लगाना हैं। इसके अलावा आप तुलसी की पत्तियों को सुखा कर भी इनका सेवन भी कर सकते हैं। ये सूखी पत्तियां श्वास, माइग्रेन और सिर दर्द को कम करने में मदद करती हैं।

(और पढ़े – माइग्रेन और सिर दर्द में अंतर क्या होता है…)

योन स्‍वास्‍थ्‍य के लिए तुलसी का इस्‍तेमाल – Youn Swasth Ke Liye Tulsi Ka Istemal in Hindi

योन स्‍वास्‍थ्‍य के लिए तुलसी का इस्‍तेमाल - Youn Swasth Ke Liye Tulsi Ka Istemal in Hindi

आयुर्वेद के अनुसार तुलसी सामान्‍य स्‍वास्‍थ्‍य लाभ दिलाने के साथ ही योन स्‍वास्‍थ्‍य को बढ़ावा देने में बहुत ही मददगार होती है। तुलसी को सदियों से प्‍यार का प्रतीक माना जाता है। आयुर्वेद में विश्‍वास रखने वाले लोगों का मानना है कि तुलसी की सुगंध शरीर में रक्‍त प्रवाह और ऊर्जा के स्‍तर को बढ़ाती है जिससे कामेच्‍छा और उत्‍तेजना को बढ़ावा मिलता है।

आयुर्वेद में तुलसी को कामोद्दीप औषधी (Aphrodisiac) के रूप में उपयोग किया जाता है। हिंदू धर्म में तुलसी को  जीवन का उत्‍थान माना जाता है और इसका उपयोग स्‍वस्‍थ यौन कार्य और उत्‍साही मनोदशा को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है।

(और पढ़े – पुरुषों में यौन इच्‍छा (कामेच्छा) में कमी के कारण और घरेलू उपाय…)

तुलसी के फायदे फॉर डायबिटीज – Basil Benefits for Diabetes in Hindi

तुलसी के फायदे फॉर डायबिटीज – Basil Benefits for Diabetes in Hindi

मधुमेह एक गंभीर समस्‍या है जो न केवल एक बीमारी है बल्कि कई बीमारियों को आमंत्रण देती है। लेकिन इस समस्‍या का निदान आप अपने कुछ आसान से घरेलू उपायों के माध्‍यम से कर सकते हैं। इसके लिए तुलसी के पौधे से निकाले गए रस का उपयोग किया जा सकता हैं।

बेसिल अर्क आपके शरीर में उपस्थित रक्‍त ग्‍लूकोज और सूजन के स्‍तर को कम करने में मदद करता है। रक्‍त में उच्‍च ग्‍लूकोज मधुमेह के प्रभाव को बढ़ाता है। तुलसी के इन लाभों के अलावा इसमें मौजूद आवश्‍यक तेल ट्राइग्लिसराइड और कोलेस्‍ट्रोल (triglyceride and cholesterol) के स्‍तर को भी नियंत्रित करने में मदद करते हैं जो कि मधुमेह के खतरे को और अधिक बढ़ा सकते हैं।

तुलसी का उपयोग पूरक के रूप में करके आप मधुमेह के प्रभाव को कम कर सकते हैं।

(और पढ़े – मधुमेह को कम करने वाले आहार…)

पाचन के लिए तुलसी खाने के फायदे – Tulsi Khane Ke Fayde Pachan Ke Liye in Hindi

पाचन के लिए तुलसी खाने के फायदे - Tulsi Khane Ke Fayde Pachan Ke Liye in Hindi

यदि आप पाचन और पेट की गैस जैसी समस्‍याओं से परेशान हैं तो आप दवा के रूप में तुलसी के पत्‍तों का उपयोग कर सकते हैं। तुलसी आपके शरीर में एसिड संतुलन बनाए रखने में मदद करती है और शरीर के उचित पीएच स्‍तर को बहाल करती है।

यदि तुलसी का नियमित रूप से सेवन किया जाता है तो यह पेट की आंतों में मौजूद अच्‍छे बैक्‍टीरिया को बढ़ने में मदद करती है जिससे आपका पाचन तंत्र मजबूत होता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्‍सीडेंट तत्‍व आपकी प्रतिरक्षा को भी बढ़ाने में सहायक होते हैं। प्रतिरक्षा शक्ति के बढ़ने से आपके शरीर में मौजूद हानिकारक बैक्‍टीरिया को कम करने में मदद मिलती है।

पाचन के अलावा तुलसी के फायदे सूजन, जल प्रतिधारण, भूख की कमी, पेट की ऐंठन, पेट की गैस और पेट के कीड़े या परजीवी को मारने में मदद करने के लिए भी होते हैं।

(और पढ़े – मानव पाचन तंत्र कैसा होता है, और कैसे इसे मजबूत बनायें…)

तुलसी का उपयोग अवसाद को दूर करे – Tulsi Ka Upyog Depression Ko Door Kare in Hindi

तुलसी का उपयोग अवसाद को दूर करे - Tulsi Ka Upyog Depression Ko Door Kare in Hindi

मनोदशा से संबंधित बीमारियों वाले लोगों पर अवसाद और चिंता जैसे लक्षण होते हैं। तुलसी को कुछ लोगों द्वारा अवसादरोधक औषधि (antidepressant) भी माना जाता है क्‍योंकि यह मस्तिष्‍क के भीतर एड्रेनल कॉर्टेक्‍स के कार्य को सकारात्‍मक रूप से प्रभावित कर सकता है जो न्‍यूरोट्रांसमीटर को उत्‍तेजित करने में मदद करता है। यह हमारे शरीर में खुशी और ऊर्जावान बनाने वाले हार्मोन को नियंत्रित करता है। इस तरह आप तुलसी का इस्‍तेमाल करके अवसाद की समस्‍या को दूर कर सकते हैं।

(और पढ़े – अवसाद (डिप्रेशन) क्या है, कारण, लक्षण, निदान, और उपचार…)

एंटी माइक्रोबियल गुण में तुलसी के लाभ – Tulsi Ke Labh Antimicrobial Gun in Hindi

संक्रमण और वायरस से लड़ने वाले एंटी माइक्रोबियल गुण तुलसी में मौजूद रहते हैं। तुलसी से प्राप्‍त होने वाले आवश्‍यक तेल को बैक्‍टीरिया, खमीर, फफूँद और वायरस आदि को नष्‍ट करने के लिए उपयोग किया जा सकता है। इसका मतलब यह है कि तुलसी को कैंडीडा वायरस और त्‍वचा की विभिन्‍न समस्‍याओं के उपचार के लिए उपयोग किया जा सकता है।

(और पढ़े – कैंडिडिआसिस (कैंडिडा) के कारण, लक्षण, उपचार, बचाव और घरेलू उपाय…)

तुलसी के गुण कैंसर का उपचार करें – Tulsi Ke Gun Cancer Ka Upchar Kare in Hindi

तुलसी के गुण कैंसर का उपचार करें - Tulsi Ke Gun Cancer Ka Upchar Kare in Hindi

अध्‍ययनों से पता चलता है कि तुलसी में फाइटोकेमिकल्‍स होते हैं, जो प्राकृतिक रूप से कैंसर को रोकने में मदद कर सकते हैं, जिसमें रासायनिक प्रेरित त्‍वचा, यकृत, मौखिक और फेफड़ों के कैंसर शामिल हैं। तुलसी में एंटीऑक्‍सीडेंट गुण होते हैं जो सकारात्‍मक रूप से जीन अभिव्‍यक्तियों को बदलता है।

एंटीऑक्‍सीडेंट गुण कैंसर ट्यूमर के विकास को रोकने में मदद करते हैं। पशुओं पर किये गए अध्‍ययनों के अनुसार तुलसी से निकाले गए रस का उपयोग करने पर मृत्‍यु दर में कमी देखी गई। इसका अर्थ यह है कि तुलसी का उपयोग कैंसर के उपचार के लिए पूरक के रूप में किया जा सकता है।

(और पढ़े – फेफड़ों का कैंसर कारण, लक्षण, इलाज और रोकथाम…)

त्‍वचा के लिए तुलसी के फायदे – Basil Benefit for Skin in Hindi

त्‍वचा के लिए तुलसी के फायदे – Basil Benefit for Skin in Hindi

यदि आप अपनी त्‍वचा को सुंदर और स्‍वस्‍थ्‍य बनाना चाहते हैं तो तुलसी से अच्‍छा विकल्‍प शायद ही और कोई होगा, क्‍योंकि तुलसी में एंटीऑक्‍सीडेंट, एंटी-इंफ्लामेटरी, बहुत सारे विटामिन और खनिज पदार्थ अच्‍छी मात्रा में मौजूद रहते हैं। तुलसी का उपयोग आपकी त्‍वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है।

इसके लिए आप तुलसी के पत्‍तों को नियमित रूप से सेवन कर सकते हैं या फिर इनकी पत्तियों का पेस्‍ट बनाकर अपने चेहरे में लगा सकते हैं। यदि इन पत्तियों का सेवन किया जाता है तो यह रक्‍त में उपस्थित विषाक्‍त पदार्थों को दूर करता है और चेहरे में उपस्थित मुंहासे और पिंपल्‍स को हटाने में भी मदद करता है। आइए जाने तुलसी के फायदे त्‍वचा के लिए और क्‍या हैं।

(और पढ़े – त्‍वचा में निखार के लिए सल्‍फर युक्‍त भोजन…)

तुलसी के फायदे फॉर फेस – Tulsi Ke Fayde For Face in Hindi

तुलसी के फायदे फॉर फेस - Tulsi Ke Fayde For Face in Hindi

आप अपनी त्‍वचा को चमकदार बनाने के लिए तुलसी के पत्‍तों का उपयोग कर सकते हैं। आप अपने घर में ही तुलसी के पत्‍तों का पेस्‍ट बनाकर फेस पैक तैयार कर सकते हैं जो आपको तुरंत ही लाभ पहुंचा सकता है। इस पेस्‍ट का उपयोग करने से यह आपके त्‍वचा छिद्रों में उपस्थित विषाक्‍त पदार्थों को दूर करता और आपकी त्‍वचा को मजबूत करता है। तुलसी का उपयोग कर आप अपनी त्‍वचा की सभी प्रकार की समस्‍याओं से छुटकारा पा सकते हैं।

(और पढ़े – त्वचा के बड़े रोम छिद्रों को कम करने के घरेलू उपाय…)

तुलसी का उपयोग मुँहासों को दूर करे – Tulsi Face Pack for pimples in Hindi

तुलसी का उपयोग मुँहासों को दूर करे – Tulsi Face Pack for pimples in Hindi

जीवाणुरोधी और एंटीसेप्टिक गुणों की अच्‍छी मात्रा तुलसी में मौजूद रहती है जो आपकी त्‍वचा में मौजूद बैक्‍टीरिया को नष्‍ट करने और उनसे त्‍वचा की रक्षा करने में मदद करते हैं। आप अपने चेहरे को मुंहासे मुक्‍त करने के लिए तुलसी के पत्‍ते, मुलतानी मिट्टी और गुलाब जल को मिलाकर एक पेस्‍ट तैयार करें।

इस पेस्‍ट में उपस्थित मुल्‍तानी मिट्टी आपकी त्‍वचा पर आने वाले अतिरिक्‍त तेल को हटाने और मुंहासे के घावों में मौजूद गंदगी को साफ करने में मदद करती है। इस प्रकार तुलसी के एंटीसेप्टिक गुण, मुल्‍तानी मिट्टी के फायदे और गुलाब जल तीनों मिलकर आपके चेहरे से मुंहासों को दूर करने में मदद करते हैं।

(और पढ़े – मुँहासों को दूर करने के घरेलू उपाय…)

फेस को गोरा बनाए तुलसी का इस्‍तेमाल – Tulsi Benefits for face in Hindi

त्‍वचा को गोरा बनाए तुलसी का इस्‍तेमाल - Tulsi Benefits for face in Hindi

यदि आपको ऐसा लगता है कि आपकी त्‍वचा का रंग आपकी सुंदरता को कम कर रहा है तो इसके उपचार के लिए आप तुलसी का उपयोग कर सकते हैं। तुलसी का उपयोग करने से आप अपनी त्‍वचा को पहले से युवा और गोरा बनाया जा सकता है। आप थोड़े से पानी में तुलसी की पत्तियों को उबालें और ठंडा कर लें।

इस पानी की और गुलाब जल की बराबर मात्रा लें और इसमें ताजे नींबू के रस की कुछ बूंदे मिलाएं। इस मिश्रण को आप किसी बोतल में रख लें और प्रतिदिन इसका उपयोग अपनी त्‍वचा पर करें। यह आपकी त्‍वचा को गोरा बनाने में मदद करेगा।

(और पढ़े – गोरी त्वचा पाने के लिए चेहरे पर नींबू का इस्तेमाल करने का तरीका…)

तुलसी के लाभ चेहरे के दागों को दूर करे – Tulsi Ke Labh face Ke Daag Ko Door Kare

तुलसी के लाभ त्‍वचा के दागों को दूर करे - Tulsi Ka Labh Twacha Ke Daag Ko Door Kare in Hindi

आप अपनी त्‍वचा के दाग जो कि मुंहासों और पिंपल्‍स के जाने के बाद रह जाते हैं उन्‍हें दूर करने के लिए तुलसी के पत्‍तों का उपयोग संतरे के छिल्‍कों के साथ कर सकते हैं। आप इन दोनों के मिश्रण से तैयार फेस पैक में चंदन का उपयोग भी किया जा सकता है। आप एक चम्‍मच दूध में ऊपर बताए गए मिश्रण को मिलाकर मुंहासों के निशानों पर लगाएं और 5 से 10 मिनिट तक लगे रहने दें और फिर साफ पानी से अपने चेहरे को धो लें।

आप अपनी त्‍वचा संबंधी अन्‍य समस्‍याओं को दूर करने के लिए नियमित रूप से प्रतिदिन तुलसी की पांच पत्तियों का सेवन भी कर सकते हैं। यह आपके खून को साफ कर आपकी सभी प्रकार की त्‍वचा समस्‍याओं को दूर करने में मदद करता है।

(और पढ़े – सफेद दाग के कारण और खत्म करने के घरेलू उपाय…)

तुलसी के फायदे फॉर हेयर –  Basil Benefits for Hair in Hindi

तुलसी के फायदे फॉर हेयर -  Basil Benefits for Hair in Hindi

आप अपने बालों की समस्‍या के लिए भी तुलसी का फायदेमंद उपयोग कर सकते हैं। इसमें मौजूद पोषक तत्‍व आपके बालो को भरपूर पोषण देने और उन्‍हें झड़ने से रोकने में मदद करते हैं। आइए जानते हैं तुलसी के फायदे बालों के लिए।

(और पढ़े – बालों का असमय झड़ने का कारण और उपचार…)

बालों को झड़ने से रोके तुलसी के फायदे – Tulsi Ke Fayde Balo Ko Jhadne Se Roke in Hindi

बालों को झड़ने से रोके तुलसी के फायदे – Tulsi Ke Fayde Balo Ko Jhadne Se Roke in Hindi

 

पुरुषों और महिलाओं दोनों में बालों के झड़ने की समस्‍या अक्‍सर देखी जाती है जो कि रासायनिक उत्‍पादों के इस्‍तेमाल के परिणाम स्‍वरूप और होर्मोन की कमी के कारण होती है। लेकिन आप इन सभी समस्‍याओं से बचने के लिए आयुर्वेदिक तुलसी का उपयोग कर सकते हैं।

बालों को झड़ने से रोकने के लिए तुलसी की पत्तियों का पेस्‍ट बहुत ही अच्‍छा होता है। इसका इस्‍तेमाल करने पर यह सिर की खुजली को कम करता है और सिर के रक्‍त परिसंचरण को भी बढ़ाता है जिससे आपके बालों को पर्याप्‍त पोषण मिलता है और वे कमजोर होकर झड़ने से बच सकते हैं।

(और पढ़े – बाल झड़ने से रोकने का आयुर्वेदिक उपाय…)

तुलसी के फायदे डैंड्रफ का उपचार करे – Tulsi Ke Fayde Dandruff Ka Upchar Kare in Hindi

तुलसी के फायदे डैंड्रफ का उपचार करे - Tulsi Ke Fayde Dandruff Ka Upchar Kare in Hindi

आप अपने सिर में नमी को बनाए रखने के लिए नारियल तेल के साथ तुलसी के तेल का उपयोग करें। इस मिश्रण से सिर की मालिश करने से रक्‍त परिसंचरण में सुधार होता है जो सिर की खुजली और सूखापन को कम करने में मदद करता है। नियमित रूप से इस तेल से मालिश करने पर यह बालों की जड़ों को भी मजबूत करता है। आप अपने सिर से डैंड्रफ (Dandruff) को दूर करने के‍ लिए तुलसी का उपयोग कर सकते हैं।

(और पढ़े – रूसी दूर करने के घरेलू उपाय…)

सफ़ेद बालों के लिए तुलसी का उपयोग – Tulsi Ka Upyog safed Balon Ke Liye in Hindi

सफ़ेद बालों के लिए तुलसी का उपयोग - Tulsi Ka Upyog safed Balon Ke Liye in Hindi

आप अपने बालों को भूरा होने से रोकने के लिए तुलसी के पत्‍तों का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप तुलसी के पत्‍तों में आंवला पाउडर और नारियल के तेल का मिश्रण बनाकर उपयोग करें। मिश्रण को तैयार करने के लिए तुलसी के पत्‍तों और आंवला पाउडर को रात भर पानी में भीगनें दें। अगली सुबह इस मिश्रण में नारियल तेल मिलाकर अपने बालों में उपयोग करें। यह आपके बालों को भूरा होने से रोक सकता है।

(और पढ़े – नारियल के तेल के फायदे और उपयोग…)

तुलसी की सेवन मात्रा – Dosage of Tulsi in Hindi

आप सामान्‍य स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं के उपचार के लिए रोजाना 3 ग्राम से 20 ग्राम तक तुलसी के पत्‍तों से निकाले गए रस का सेवन कर सकते हैं। इतनी मात्रा का सेवन आपके लिए फायदेमंद होती है। इससे अधिक मात्रा का सेवन आपको नुकसान पहुंचा सकता है। हाइपोग्‍लाइसेमिक प्रभाव के लिए 2.5 ग्राम तुलसी पत्‍तों के पाउडर को 200 ग्राम पानी के साथ 2 महीने तक नियमित रूप से प्रतिदिन सेवन किया जा सकता है।

(और पढ़े – तुलसी की चाय के फायदे और नुकसान…)

तुलसी के नुकसान – Tulsi Ke Nuksan in Hindi

तुलसी के नुकसान – Tulsi Ke Nuksan in Hindi

कम मात्रा में तुलसी के पत्‍तों और तुलसी के अर्क का उपयोग करने पर यह फायदेमंद होता है। लेकिन अधिक मात्रा में सेवन करने पर इसके कुछ दुष्‍प्रभाव भी हो सकते हैं। तुलसी के पत्‍तों का उपयोग करने पर कुछ लोगों को एलर्जी (Allergies) प्रतिक्रियाएं भी हो सकती हैं। आइए जाने तुलसी के नुकसान क्‍या हैं।

  • हमारे खून को पतला करने की क्षमता तुलसी में मौजूद रहती है, इसलिए यदि आप खून पतला (anti-clotting) करने वाली दवाओं का सेवन कर रहे हैं तो इनके साथ तुलसी के पत्‍तों का उपयोग न करें, यह आपके खून को अत्‍यधिक पतला करने का कारण बन सकता है।
  • तुलसी का उपयोग रक्‍त शर्करा (Blood sugar) को कम करने के लिए किया जाता है। लेकिन यदि इसका अधिक मात्रा में सेवन किया जाता है तो यह आपके शरीर में ग्‍लोकोज की मात्रा को बहुत ही कम स्‍तर में ले जा सकता है जो कि आपके लिए हानिकारक हो सकता है।
  • गर्भवती (Pregnant) महिलाओं को तुलसी का अधिक मात्रा में सेवन करने से बचना चाहिए। तुलसी का अधिक सेवन प्रसव या मासिक धर्म की समस्‍याओं को बढ़ा सकता है।
  • कुछ विशेष प्रकार की दवाओं जो मतली, उल्‍टी और घबराहट (Vomiting and nervousness) आदि के लिए ली जाती हैं, यदि तुलसी का अधिक मात्रा में सेवन किया जाता है तो यह इन दवाओं के प्रभाव को कम कर सकती है।

(और पढ़े – गर्भावस्था के समय क्या न खाएं…)

तुलसी के फायदे और नुकसान (Tulsi Ke Fayde Aur Nuksan in Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Reference

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration