महिला स्वास्थ्य की जानकारी

अनियमित पीरियड्स के लिए आहार – Foods to Eat to Regulate Your Period in Hindi

Irregular Periods Diet In Hindi अनियमित पीरियड्स के लिए आहार का प्रबंधन एक प्रभावी उपचार है। मासिक धर्म चक्र हर 21 दिन से 35 दिनों तक होता है और अधिकांश महिलाओं की अवधि 4 से 7 दिनों तक होती है। असामान्‍य रूप से छोटी, लंबी, हल्‍की, भारी या लगातार अवधि का सामना महिलाओं को करना पड़ता है। जो कि उनके लिए बहुत ही कष्‍टदायक और अन्‍य स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं का कारण बन सकता है। लेकिन इन समस्‍याओं को आपके द्वारा उपभोग किये जाने वाले आहरों की मदद से दूर किया जा सकता है।

क्‍या आप अनियिमत पीरियड्स के लिए आहार जानते हैं। यदि नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं आज इस आर्टिकल में आप अनियमित पीरियड्स के लिए स्‍वस्‍थ आहारों की जानकारी प्राप्‍त करेगें। जिनका उपभोग कर आप अपने पीरियड्स को नियमित और नियंत्रित कर सकते हैं। आइए इन्‍हें जाने।

विषय सूची

  1. पीरियड्स अनियमित हैं तो खाएं हल्‍दी – Period aniyamit hai to khaye haldi in Hindi
  2. अनियमित अवधि के लिए आहार साबुत अनाज – Irregular periods food Whole grains in Hindi
  3. अनियमित मासिक धर्म को रोकने खाएं मछली – Aniyamit masik dharm rokne ke liye khaye machli in Hindi
  4. अनियमित माहवारी का इलाज अलसी – Aniyamit mahawari ka ilaj Flaxseeds in Hindi
  5. अनियमित पीरियड्स का उपचार फल और सब्‍जीयां – Irregular periods ke liye fal aur sabjiya in Hindi
  6. अनियमित अवधि के लिए आहार कच्‍चा पपीता – Aniyamit masik dharm ke liye aahar kaccha papita in Hindi
  7. अनियमित पीरियड्स का घरेलू उपाय एलोवेरा – Aniyamit period Ka Gharelu upay Aloe Vera in Hindi
  8. अनियमित माहवारी का घरेलू नुस्‍खा अदरक – Aniyamit mahawari ka gharelu nuskha adrak in Hindi
  9. अनियमित पीरियड्स को नियंत्रित करे जीरा – Aniyamit period ke liye jeera in Hindi
  10. दालचीनी से करें अनियमित पीरियड्स का इलाज – Dalchini se kare aniyamit mahawari ka ilaj in Hindi
  11. नियमित मासिक धर्म के लिए खाएं गुड़ – Niyamit masik dharm ke liye Khaye gud in Hindi
  12. नियमित अवधि के लिए अंगूर – Niyamit Awadhi ke liye angoor in Hindi
  13. पीरियड्स नियमित करने के लिए पीएं छांछ – For Regular period drink buttermilk in Hindi
  14. नियमित पीरियड्स लाने के लिए तिल – Niyamit period lane ke liye Sesame seeds in Hindi

पीरियड्स अनियमित हैं तो खाएं हल्‍दी – Period aniyamit hai to khaye haldi in Hindi

जिन महिलाओं का मासिक धर्म या पीरियड्स अनियमित है उन्‍हें अपने आहार पर विशेष ध्‍यान देना चाहिए। ऐसी स्थिति में उन महिलाओं को अपने आहार में विशेष रूप से हल्‍दी को शामिल किया जाना चाहिए। हल्‍दी एक औषधीय जड़ी बूटी है। हल्‍दी में मौजूद पोषक तत्‍व और खनिज पदार्थ गर्भाशय में रक्‍त के प्रवाह को नियंत्रित करता है और हार्मोन को समय पर सुनिश्चित करने के लिए संतुलित करता है। पीरियड्स अनियमित होने पर हल्‍दी के फायदे अध्‍ययनों द्वारा भी प्रमाणित है। अत: अनियमित पीरिड्स के लिए आहार के रूप में हल्‍दी को शामिल किया जा सकता है।

(और पढ़े – हल्दी के फायदे गुण लाभ और नुकसान…)

अनियमित अवधि के लिए आहार साबुत अनाज – Irregular periods food Whole grains in Hindi

अध्‍ययनों और चिकित्‍सकों के अनुसार अनियमित अवधि के लिए साबुत अनाज का सेवन सुरक्षित और लाभकारी होता है। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि साबुत अनाज में फाइबर, प्रोटीन और विटामिन B की अच्‍छी मात्रा होती है। ये सभी घटक महिलाओं के शरीर में हार्मोन संतुलन में सुधार करते हैं और भारी मासिक धर्म के लक्षणों को कम करते हैं। जबकि उच्‍च-ग्‍लाइसेमिक कार्बोहाइड्रेट स्रोत जैसे कि सफेद ब्रेड और मीठे खाद्य पदार्थ में होते है वह इन लक्षणों को और अधिक खराब कर सकते हैं। इसके अलावा इस प्रकार के खाद्य पदार्थ सकारात्‍मक ऊर्जा के स्‍तर और मनोदशा को भी प्रभावित कर सकते हैं। जिससे महिलाओं के शरीर में रक्त शर्करा के स्‍तर में भी परिवर्तन हो सकता है। इसलिए अधिक कार्बोहाइड्रेट वाले इन खाद्य पदार्थों का अधिक सेवन करने के बजाय ब्राउन राइस, ओटमील और अन्‍य साबुत अनाजों का सेवन करें।

(और पढ़े – अंकुरित अनाज खाने के फायदे और नुकसान…)

अनियमित मासिक धर्म को रोकने खाएं मछली – Aniyamit masik dharm rokne ke liye khaye machli in Hindi

अध्‍ययनों से पता चलता है कि सैल्‍मन, मैकेरल, लेक ट्राउट और हेरिंग जैसी मछलीयों का नियमित सेवन करने से महिलाओं को फैटी एसिड और विटामिन की अच्‍छी मात्रा प्राप्‍त हो सकती है। इसलिए अनियमित मासिक धर्म को रोकने के लिए आपको मछली खाने की सलाह दी जाती है। क्‍योंकि इनसे प्राप्‍त पोषक तत्‍व और खनिज पदार्थ हार्मोनल संतुलन और सामान्‍यीकृत मासिक धर्म के लिए भी महत्‍वपूर्ण होते हैं। इन मछलीयों में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड मासिक धर्म के दौरान होने वाली सूजन को कम करने में सहायक होते हैं। इसके अलावा नियमित रूप से सेवन करने पर यह मासिक धर्म की ऐंठन और अन्‍य समस्‍याओं को दूर करने में मदद मिल सकती है। अच्‍छे परिणाम प्राप्त करने के लिए बेक्‍ड, ग्रिल्‍ड या स्‍टीम्‍ड मछली के साथ संतृप्‍त वसा जैसे रेड मीट, डार्क-मीट और चिकन आदि का भी सेवन किया जाना फायदेमंद हो सकता है।

(और पढ़े – मछली खाने के फायदे और नुकसान…)

अनियमित माहवारी का इलाज अलसी – Aniyamit mahawari ka ilaj Flaxseeds in Hindi

अलसी के बीजों का उपयोग अनियमित माहवारी के इलाज के लिए किया जा सकता है। क्‍योंकि अलसी के बीजों में ओमेगा-3 फैटी एसिड और फाइबर की उच्‍च मात्रा होती है। इसके अलावा अलसी में लिग्गन्‍स भी होते हैं ये ऐसे प्राकृतिक घटक हैं जो हार्मोन को संतुलित करने में मदद करते हैं। 2012 में हुए एक अध्‍ययन के अनुसार अलसी के बीजों में एस्‍ट्रोजन के स्‍तर को बढ़ाने की क्षमता भी पाई गई। इस तरह से महिलाओं के स्‍वास्‍थ्‍य को बढ़ावा देने के लिए अलसी के बीजों का इस्‍तेमाल किया जा सकता है। मासिक धर्म की समस्‍याओं से परेशान महिलाएं अनियमित पीरियड्स के लिए आहार के रूप में अलसी के बीजों का इस्‍तेमाल कर सकती हैं।

(और पढ़े – अलसी के फायदे और नुकसान…)

अनियमित पीरियड्स का उपचार फल और सब्‍जीयां – Irregular periods ke liye fal aur sabjiya in Hindi

अनियंत्रित अवधि के दौरान महिलाओं को विशेष रूप से एंटीऑक्‍सीडेंट, विटामिन सी और बीटा कैरोटीन जैसे पोषक तत्‍वों की आवश्‍यकता होती है। जिसके कारण महिलाओं के शरीर में हार्मोनल संतुलन और मासिक धर्म स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार हो सकता है। इसलिए अधिकांश डॉक्‍टर और महिला स्‍वास्‍थ्‍य सलाहकार अनियमित पीरियड्स का उपचार करने के लिए फल और सब्जियों का अधिक मात्रा में सेवन करने की सलाह देते हैं। क्‍योंकि ये फाइबर अन्‍य पोषक तत्‍वों की आवश्‍यक मात्रा उपलब्‍ध कराते हैं।

लेकिन फलों का सेवन करने के दौरान इस बात का ध्‍यान रखें कि अतिरिक्‍त मीठे फलों के जूस का सेवन करने से बचें। क्‍योंकि इनमें उच्‍च ग्‍लाइसेमिक सूचकांक होते हैं। इसके बजाय कम मीठे और ताजे फलों व सब्जियों का सेवन करें। इस प्रकार के खाद्य पदार्थों में गाजर, शकरकंद, कैंटालूप, आम आदि शामिल हैं। विटामिन सी युक्‍त खाद्य पदार्थों के लिए लाल मिर्च, खट्टे फल, ब्रोकोली, स्‍ट्रोरी और ब्रसेल्‍स स्‍प्राउट्स आदि शामिल हैं।

(और पढ़े – पीरियड्स के दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं…)

अनियमित अवधि के लिए आहार कच्‍चा पपीता – Aniyamit masik dharm ke liye aahar kaccha papita in Hindi

जो महिलाएं अनियमित मासिक धर्म की समस्‍या से परेशान हैं उन्‍हें कुछ विशेष आहारों की आवश्‍यकता होती है। अनियमित अवधि के लिए आहार के रूप में कच्‍चे पपीता का उपयोग किया जा सकता है। हरा या कच्‍चा पपीता मासिक धर्म के प्रवाह को नियंत्रित करने में प्रभावी होता है। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि पपीते में मौजूद पोषक तत्‍व गर्भाशय में मांसपेशी फाइबर को अनुबंधित करने में मदद करते हैं। कुछ महिनों तक नियमित रूप से कच्‍चे पपीते और इसके जूस का सेवन करें। लेकिन आपको सलाह दी जाती है कि पीरियड्स के दौरान इसका सेवन न करें। इस तरह से आप कच्‍चे पपीते का सेवन कर अनियमित अवधि को नियंत्रित कर सकते हैं।

(और पढ़े – कच्चा पपीता खाने के फायदे और नुकसान…)

अनियमित पीरियड्स का घरेलू उपाय एलोवेरा – Aniyamit period Ka Gharelu upay Aloe Vera in Hindi

अनियमित मासिक धर्म के लक्षणों को कम करने के लिए महिलाएं एलोवेरा का उपयोग कर सकती हैं। लेकिन उन्‍हें सलाह दी जाती है कि अवधि के दौरान उन्‍हें एलोवेरा का उपयोग नहीं करना चाहिए। एलोवेरा आपके हार्मोन को नियमित करके मासिक धर्म की अनियमितताओं का इलाज करने में मदद करता है। अच्‍छे परिणाम प्राप्त करने के लिए एलोवेरा की ताजा पत्तियों से जेल निकालें। इस जेल की 2 चम्‍मच मात्रा में 1 चम्‍मच शहद मिलाएं और सुबह के नाश्‍ते से पहले इसका सेवन करें। कुछ दिनों तक नियमित रूप से उपभोग करने पर यह अनियमित मासिक धर्म के लक्षणों से आपको छुटकारा दिला सकता है।

(और पढ़े – खाली पेट एलोवेरा खाने या एलोवेरा जूस पीने के फायदे…)

अनियमित माहवारी का घरेलू नुस्‍खा अदरक – Aniyamit mahawari ka gharelu nuskha adrak in Hindi

महिलाओं में मासिक धर्म की समस्‍याएं हार्मोन असंतुलन के कारण होती हैं जिनमें अनियमित माहवारी भी शामिल है। अनियमित माहवारी के घरेलू नुस्‍खा के रूप मे अदरक का उपयोग किया जा सकता है। इसके लिए आप ताजा अदरक की एक गांठ लें और इसे अच्‍छी तरह से साफ कर लें। फिर इसे लगभग 1 गिलास पानी में डाल कर उबालें। कुछ देर के बाद इस पानी में अपने स्‍वादानुसार थोड़ी सी चीनी डालें और कुछ देर तक उबलने दें। फिर इस मिश्रण को ठंडा करें। आप इस मिश्रण को भोजन के बाद दिन में लगभग 3 बार पिएं। यह मिश्रण महिलाओं को मासिक धर्म को नियमित करने और अनियमित अवधि से छुटकारा दिलाने में प्रभावी होता है।

(और पढ़े – अदरक के फायदे, औषधीय गुण, उपयोग और नुकसान…)

अनियमित पीरियड्स को नियंत्रित करे जीरा – Aniyamit period ke liye jeera in Hindi

जीरा एक औषधीय जड़ी बूटी है जिसे हम सभी लोग मसाले के रूप में उपयोग करते हैं। जीरा के फायदे अनियमित पीरियड्स को नियंत्रित करने में भी सहायक होते हैं। इसके लिए आप भीगे हुए जीरों का उपभोग कर सकते हैं। आप 2 चम्‍मच जीरा लें और इसे 1 गिलास पानी में रात भर भीगने दें। अगली सुबह जीरे को पानी से अलग किये बिना ही पीएं। नियमित रूप से कुछ दिनों तक जीरा युक्‍त पानी पीने से आपको अनियमित पीरियड्स से छुटकारा मिल सकता है।

(और पढ़े – जीरा के फायदे जानकर हैरान रह जायेगें आप…)

दालचीनी से करें अनियमित पीरियड्स का इलाज – Dalchini se kare aniyamit mahawari ka ilaj in Hindi

दालचीनी न केवल आपके व्‍यंजनों के स्‍वाद को बढ़ाने में मदद करती है बल्कि यह कई स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍यओं को भी दूर कर सकती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि दालचीनी में पर्याप्‍त मात्रा में एंटीऑक्‍सीडेंट मौजूद रहते हैं। इसलिए दालचीनी का इस्‍तेमाल मासिक धर्म को नियमित करने में भी सहायक होता है। यह आपके शरीर के भीतर गर्माहट प्रदान करता है। दालचीनी का सेवन करने के लिए महिलाओं को 1 गिलास दूध में 1 चम्‍मच दालचीनी पाउडर की आवश्‍यकता होती है। इस तरह से दूध के साथ दालचीनी का सेवन महिलाओं को मासिक धर्म की समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है।

(और पढ़े – दालचीनी के फायदे, गुण, लाभ और नुकसान…)

नियमित मासिक धर्म के लिए खाएं गुड़ – Niyamit masik dharm ke liye Khaye gud in Hindi

जिन महिलाओं को अनियमित मासिक धर्म की परेशानी है वे अपने आहार में गुड को शामिल कर सकती हैं। गुड मासिक धर्म को नियमित करने में सहायक होता है। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि गुण में विभिन्‍न प्रकार के खनिज पदार्थ होते हैं विशेष रूप से आयरन। इस तरह से अनियमित मासिक धर्म को रोकने के साथ ही यह इस कारण होने वाले एनीमिया के बचाव में भी महिलाओं की मदद करता है। इस तरह से अनियमित पीरियड्स के लिए आहार के रूप में गुड बहुत ही प्रभावी होता है।

(और पढ़े – गुड़ खाने के फायदे और नुकसान…)

नियमित अवधि के लिए अंगूर – Niyamit Awadhi ke liye angoor in Hindi

गुड़ की तरह ही अंगूर में भी आयरन की अच्‍छी मात्रा होती है। इसलिए अंगूर का नियमित सेवन भी अनियिमत पीरियड्स को रोकने में सहायक होता है। इसके अलावा अंगूर भी महिलाओं में एनीमिया की संभावना को कम करने में मदद करता है।

(और पढ़े – सेहत के लिए अंगूर खाने के फायदे और नुकसान…)

पीरियड्स नियमित करने के लिए पीएं छांछ – For Regular period drink buttermilk in Hindi

छांछ में कैल्शियम, पोटेशियम, प्रोटीन और विटामिन बी कॉम्‍प्‍लेक्‍स की अच्‍छी मात्रा होती है। इसके अलावा नियमित रूप से छाछ का सेवन करने पर यह शरीर में कुछ विशेष प्रकार के हार्मोन भी स्रावित कर सकता है। इसलिए अनियमित पीरियड्स की समस्‍या से परेशान महिलाएं छाछ का नियमित सेवन कर इस प्रकार की समस्‍या से छुटकारा पा सकती हैं।

(और पढ़े – छाछ के फायदे और नुकसान…)

नियमित पीरियड्स लाने के लिए तिल – Niyamit period lane ke liye Sesame seeds in Hindi

जिन महिलाओं को अनियमित मासिक चक्र की समस्‍या होती है उन्‍हें तिल के बीजों का सेवन करना चाहिए। इसके लिए वे तिल के बीजों को पीसकर एक पेस्‍ट बनाएं। इस पेस्‍ट की 1 चम्‍मच मात्रा में 1 चम्‍मच शहद मिलाकर सेवन करने से शरीर में हार्मोन संतुलित होते हैं। इसके अलावा यह आवश्‍यक फैटी एसिड से भरा हुआ मिश्रण होता है। इस तरह से महिलाएं अपनी मासिक धर्म को नियिमत करने और मासिक धर्म की समस्‍याओं को कम करने के लिए तिल के बीजों का सेवन कर सकती हैं।

(और पढ़े – तिल के बीज और तिल के तेल के फायदे…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Akansha

Share
Published by
Akansha

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

1 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

2 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

2 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

2 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

2 वर्ष ago