सौंदर्य उपचार

खूबसूरती में चार चाँद लगा देता है गुलाब जल, जानिए कैसे – Rose Water Benefits for Skin in Hindi

खूबसूरती में चार चाँद लगा देता है गुलाब जल, जानिए कैसे - Rose Water Benefits for Skin in Hindi

Rose Water Benefits in Hindi इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से गुलाब जल का उपयोग, गुलाब जल के फायदे और गुलाब जल के नुकसान, इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं। गुलाब को फूलों का राजा कहा जाता है। यह खूबसूरत और मनोरम खूशबू वाला होने के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए एक लाभकारी जड़ी-बूटी भी होता है। प्राचीन काल से ही लोग अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए गुलाब का इस्तेमाल खूशबूदार तेल और दवा के रूप में करते आए हैं। गुलाब का इस्तेमाल करके- गुलकंद, गुलाब इत्र जैसी बहुत सारी चीजें बनाई जाती है जिनमें से एक गुलाब जल भी है। गुलाब जल का इस्तेमाल काफी लोकप्रिय है और इसका अधिकतर उपयोग सौंदर्य प्रसाधनों में किया जाता है।

गुलाब की पत्तियों को भाप में पिघलाकर गुलाब जल बनाया जाता है। गुलाब जल एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है साथ ही इसमें एंटी-सेप्टीक, एंटी- बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेंट्री गुण भी होते हैं। इसलिए गुलाब जल ना सिर्फ खूबसूरती बढ़ाने के लिए बल्कि सेहतमंद बनाने के लिए भी लाभकारी होता है। आइए जानते हैं कि त्वचा और बालों की खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ सेहत को बेहतर बनाने के लिए गुलाब जल का कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

1. गुलाब जल के फायदे – Gulab jal Ke Fayde in Hindi

  1. ग्लिसरीन और गुलाब जल टोनर के रुप में – glycerin and gulab jal for skin in hindi
  2. गुलाब जल का उपयोग जलन को शांत करता है – Rose Water Benefits for Skin Irritation in Hindi
  3. गुलाब जल के फायदे मुंहासों को ठीक करने में – Rose Water Benefits for Acne in Hindi
  4. ग्लिसरीन और गुलाब जल के फायदे फटी एड़ियों को ठीक करने में – Rose Water Benefits for Heals Cracked Heels in Hindi
  5. गुलाब जल का उपयोग होठों को खूबसूरत बनाने में – Rose Water Benefits for Soft and Pink in Hindi
  6. मेकअप साफ करने में गुलाब जल का चेहरे पर उपयोग – Rose Water Benefits for Makeup Remover in Hindi
  7. गुलाब जल के फायदे बालों के लिए लाभकारी है – Gulab jal for hair in Hindi
  8. आँखों के लिए गुलाब जल के फायदे – Gulab jal for eyes in hindi
  9. गुलाब जल का उपयोग से तनाव कम होता है – Rose Water Benefits for stress removing in Hindi
  10. सिर दर्द को कम करता है गुलाब जल का उपयोग – Rose Water Benefits for Relieves Headaches in Hindi
  11. गुलाब जल के फायदे रुसी कम करने में – Rose Water Benefits for dandruff in Hindi
  12. गुलाब जल के फायदे जवां दिखने में – Rose Water Benefits for young look in Hindi
  13. घावों को साफ करने में गुलाब जल के इस्तेमाल के फायदे – Rose Water Benefits for wound healing in Hindi

2. गुलाब जल के नुकसान – Gulab jal ke Nuksan in Hindi

गुलाब जल के फायदे – Gulab Jal Ke Fayde in Hindi

गुलाब जल के फायदे – Gulab Jal Ke Fayde in Hindi

आपको बता दें कि गुलाब जल में औषधीय गुण होते हैं। जिसके कारण इसका उपयोग करने पर यह हमें कई प्रकार के स्वास्‍थ्‍य लाभ दिलाने में मदद करता है। आइए जाने गुलाब जल का उपयोग करने के फायदे क्‍या हैं।

ग्लिसरीन और गुलाब जल टोनर के रुप में – Glycerin and Gulab Jal For Skin in Hindi

गुलाब जल त्वचा के लिए बेहतर टोनर का काम करता है। यह त्वचा को रुखा होने से बचाता है साथ ही उसे मॉइश्चर युक्त भी बनाए रखता है। गुलाब जल त्वचा के pH को बैलेंस रखता है। टोनर के रुप में इसका इस्तेमाल करने के लिए 2 चम्मच गुलाब जल को एक चम्मच ग्लिसरीन में मिला कर बोतल में भर लें और मॉइश्चराइजर लगाने से पहले टोनर की तरह इस मिश्रण का उपयोग चेहरे पर करें।

(और पढ़े – गोरा होने के घरेलू उपाय और नुस्खे)

गुलाब जल का उपयोग जलन को शांत करता है – Rose Water Benefits For Skin Irritation in Hindi

त्वचा पर जलन के पीछे एक्जिमा, सोराइसिस, एलर्जी आदि कई कारण हो सकते हैं। गुलाब जल त्वचा को तेजी से आराम पहुंचाता है क्योंकि इसमें शांतिदायक गुण होते हैं । गुलाब जल में एंटी-इंफ्लेमेंट्री गुण भी होते हैं जो त्वचा की सूजन, जलन और लालपन को दूर करने में लाभकारी होता है। इसके लिए गुलाब जल में रुई भिगोकर प्रभावित स्थान पर 15 मिनट लगाकर रखें इसे रोजाना करना लाभकारी होता है।

(और पढ़ें – स्किन के लिए गुलाब जल के फायदे और उपयोग)

गुलाब जल के फायदे मुंहासों को ठीक करने में – Rose Water Benefits For Acne in Hindi

आपको बता दें कि गुलाब जल का उपयोग चेहरे के लिए किया जा सकता है गुलाब जल रोमछिद्रों को साफ करता और अतिरिक्त तेल को सोख लेता है जिससे मुंहासे पैदा नहीं होते हैं। गुलाब जल त्वचा का pH बैलेंस रखता है इसका इस्तेमाल करने के लिए एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी को गुलाब जल में मिलाकर फेसपैक की तरह चेहरे पर लगाएं और फिर धो लें जिससे त्वचा खूबसूरत दिखती है।

(और पढ़े – मुंहासे दूर करने का आयुर्वेदिक उपाय)

(और पढ़े – मुहांसे दूर करने के लिए चेहरे पर भाप लेने के फायदे )

ग्लिसरीन और गुलाब जल के फायदे फटी एड़ियों को ठीक करने में – Rose Water Benefits For Heals Cracked Heels in Hindi

सौंदर्य लाभ प्राप्‍त करने के लिए गुलाब जल और ग्लिसरीन फटी एड़ियों को भी ठीक करने में मदद करते हैं। गुलाब जल में विटामिन A, B3, C, D होते हैं जो त्वचा को रिपेयर करने में मदद करते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए 2 चम्मच गुलाब जल को एक चम्मच ग्लिसरीन मिला लें और रातभर फटी एड़ियों पर लगाकर रखें। अगले दिन हल्के गर्म पानी से पैर धो लें, ऐसा कई सप्ताह तक कर सकते हैं।

(और पढ़ें – गर्म पानी से नहाने के फायदे और नुकसान)

गुलाब जल का उपयोग होठों को खूबसूरत बनाने में – Rose Water Benefits For Soft and Pink in Hindi

होठों को गुलाबी और मुलायम बनाने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल लाभकारी होता है इसके लिए रोजाना सोने से पहले गुलाब जल को चुकंदर के रस के साथ मिलाकर लगाना चाहिए।

(और पढ़े – होठों को गुलाबी बनाने के घरेलू नुस्खे)

गुलाब जल का चेहरे पर उपयोग मेकअप साफ करने में – Rose Water Benefits For Makeup Remover in Hindi

मेकअप लगाकर सोने से त्वचा डैमेज हो जाती है इसलिए मेकअप रिमूवर के रूप में गुलाब जल का उपयोग कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए गुलाब जल में रुई भिगोकर त्वचा को साफ करें। रात को सोने से पहले नेचुरल मेकअप रिमूवर की तरह गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

(और पढ़े – पार्लर जाने की बजाय घर पर ही करें अपना मेकअप)

गुलाब जल के फायदे बालों के लिए लाभकारी है – Gulab Jal For Hair in Hindi

रुखे, बेजान बालों को खूबसूरत बनाने के साथ-साथ स्कैल्प के इंफेक्शन को भी कम करने के लिए लाभकारी होता है। साथ ही इसे कंडीशनर के रुप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए पानी में गुलाब जल मिला लें और शैंपू के बाद इस पानी से बालों को धोएं। यह प्राकृतिक कंडीशनर का काम करता है।

(और पढ़े – बालों के विकास के लिए जरूरी विटामिन)

आँखों के लिए गुलाब जल के फायदे – Gulab jal For Eyes in Hindi

देर तक काम करने के बाद आंखें थक जाती है। थकी हुई आंखों को आराम देने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल करें इसके लिए गुलाब जल में रुई भिगोकर आंखों पर 15 मिनट के लिए रखे रहने दें। इसमें सूटिंग प्रोपर्टी होती है जिससे आंखें थका हुआ महसूस नहीं करती है।

(और पढ़े – कॉन्टेक्ट लेंस का इस्तेमाल करते समय कैसे करें आंखों की देखभाल )

गुलाब जल का उपयोग से तनाव कम होता है – Rose Water Benefits For Stress Removing in Hindi

आपको बता दें कि गुलाब जल में एंटी-डिप्रेशन और एंटी-एंग्जायटी गुण होते हैं जो कि मूड को अच्छा रखते हैं। इससे नर्वस सिस्टम भी सही रहता है। इसके लिए रोज एसेंशियल ऑयल को कमरे में छिड़क सकते हैं या रुमाल में लेकर सूंघ सकते हैं। इससे आपका मूड अच्छा होता है।

(और पढ़ें – मानसिक तनाव दूर करने के घरेलू उपाय)

गुलाब जल का उपयोग सिर दर्द को कम करता है – Rose Water Benefits For Relieves Headaches in Hindi

आपको बता दें की गुलाब जल में शांतिदायक गुण के साथ-साथ कूलिंग इफेक्ट यानि की ठंडा करने के गुण भी होते हैं। इसलिए इसका इस्तेमाल सिरदर्द दूर करने के लिए भी किया जाता है। इसके लिए गुबाल जल को लैवेंडर के तेल में मिलाएं और इसे सिर पर लगाएं चाहें तो गुलाब जल को तकिए पर भी थोड़ा सा छिड़क सकते हैं जिससे आपको अच्छी नींद आती है।

(और पढ़े – सिर दर्द दूर करने के घरेलू उपाय)

गुलाब जल के फायदे रुसी कम करने में – Rose Water Benefits For Dandruff in Hindi

बालों की रुसी को खत्म करने के लिए और स्कैल्प को पोषण देने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल उपयोगी होता है। गुलाब जल में एंटी-इंफ्लेमेंट्री, एंटी-फंगल गुण होते हैं जो कि स्कैल्प को खूबसूरत और रुसी मुक्त बनाने में मदद करते हैं। तेल में गुलाब जल मिलाकर मालिश करें और रातभर रखने के बाद शैंपू कर लें जिससे आपके बाल खूबसूरत बनते हैं।

(और पढ़े- रूसी दूर करने के घरेलू उपाय)

गुलाब जल के फायदे जवां दिखने में – Rose Water Benefits For Young Look in Hindi

बढ़ती उम्र के साथ-साथ त्वचा पर झुर्रियां पड़ने लगती है। गुलाब जल में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स त्वचा मे कसावट लाते हैं जिससे आप लंबे समय तक जवां बने रह सकते हैं। चेहरे पर गुलाब जल लगाएं और सुबह चेहरे को धो लेना फायदेमंद रहता है इससे झुर्रियों को कम करने में मदद मिलती है।

(और पढ़े –  चेहरे की झुर्रियों के कारण और झुर्रियां कम करने के घरेलू उपाय)

गुलाब जल के इस्तेमाल के फायदे घावों को साफ करने में – Rose Water Benefits For Wound Healing in Hindi

सौंदर्य लाभ दिलाने वाले गुलाब जल में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं इसलिए घावों को साफ करने के लिए यह उपयोगी होता है। त्वचा के कटने, फटने या घाव हो जाने के कारण इसमें इंफेक्शन का खतरा हो जाता है। जिसे दूर करने के लिए घावों पर रुई में गुलाब जल भरकर लगाएं जिससे त्वचा के घावों को तेजी से ठीक करने में मदद मिलती है।

गुलाब जल के नुकसान – Gulab Jal Ke Nuksan in Hindi

गुलाब जल के नुकसान – Gulab Jal Ke Nuksan in Hindi

ऊपर के लेख में आपने जाना की गुलाब जल के फायदे कितने अधिक है लेकिन जब बात गुलाब जल के नुकसान की आती है तो इसके नुकसान नहीं के बराबर होते है या ऐसा भी कह सकते है की गुलाब जल के नुकसान है ही नहीं, लेकिन इसके लिए गुलाब जल पूर्णतः शुद्ध होना चाहिए। जब भी गुलाब जल खरीदें उसकी शुद्धता और गुणवत्ता का ध्यान जरूर रखें ताकि उससे आपको कोई भी नुकसान ना हो।

(और पढ़े – नेचुरल आयुर्वेदिक चीजें जो बनाएंगी त्वचा को गोरा और चमकदार)

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration