Kapha Dosha Diet In Hindi: कफ दोष दो तत्वों “पृथ्वी” और “जल” से मिलकर बना है। जिसमें “पृथ्वी” के कारण कफ दोष में स्थिरता और भारीपन होता है। ”जल” के कारण ऑयली और चिकनाई (मॉश्‍चराइज्‍ड) वाले गुण होते हैं। कफ दोष का शरीर में मुख्य स्थान पेट और छाती हैं, इसलिए कफ दोष के लिए डाइट प्लान के जानकारी होता बहुत जरूरी है।

संतुलित कफ इम्युनिटी क्षमता बढ़ाने और शरीर को मजबूत बनाने में सहायक है। लेकिन कफ दोष के कारण शरीर में कई प्रकार की समस्या जैसे मोटापा होना, अवसाद, अधिक बलगम आना और शरीर मे पानी जमा हो जाना आदि होती है।

आयुर्वेद के अनुसार कफ दोष वाले लोगों को नमकीन और भारी खाद्य पदार्थों से दूर रहें। आइये असंतुलित कफ दोष के लिए आहार के बारे में विस्तार से जानते है।

कफ दोष के लिए आहार – Kapha Dosha Diet In Hindi

कफ दोष के दौरान आप सामान्य खाना में हल्का और गर्म भोजन करें, साथ में गर्म पेय पदार्थों को पियें। आप स्वाद में मीठा, कड़वा और कषाय पदार्थों को भी ले सकते हैं। कफ दोष को संतुलित करने के लिए  निम्न आहार का सेवन करें।

(और पढ़ें – कफ दोष क्या है? जानें असंतुलित कफ से होने वाले रोग, लक्षण और उपाय)

असंतुलित कफ दोष में खाएं अनाज – Eat grains in unbalanced Kapha dosha in Hindi

कफ दोष डाइट प्लान में आप कम से कम 1 साल पुराने अनाज का सेवन करें। इसमें आप चावल, गेहूं, ओट्स, जौबाजरा, कुट्टु का आटा और अंकुरित अनाज आदि का सेवन करें।

सब्जियों का सेवन करे कफ दोष में – Eat vegetables in Kapha dosha in Hindi

कफ दोष के लिए डाइट चार्ट में आप हरी सब्जियों का सेवन कर सकते है। हरी सब्जियों में आप ब्रोकोलीपत्तागोभीशिमला मिर्चफूलगोभीखीराबीन्समटर, शतावरी, आलू, टमाटर, मुलायम बैंगन, चुकुन्दर, अजमोद, मूली और गाजर आदि का सेवन कर सकते है।

कफ दोष के लिए डाइट चार्ट में खाएं ताजे फल – Eat fresh fruits in the diet chart for Kapha dosha in Hindi

फलों का सेवन करना हमारे लिए कई प्रकार से लाभकारी होता है। आप कफ को संतुलित करने के लिए फलों में अनानास, अंगूर, कच्चा पपीतासंतरा, केला, तरबूज, खुबानी, अमरूद और नारियल आदि का सेवन कर सकते है।

कफ दोष डाइट में करें डेयरी प्रोडक्ट का सेवन – Use dairy products in Kapha dosha Diet in Hindi

दूध से बने उत्पाद हमे कई सारे पोषक तत्व प्रदान करते है। कफ दोष को संतुलित करने के लिए आप डेयरी प्रोडक्ट में कम वसा

वाला दूध, लस्सी, छांछ या मठ्ठा, और थोड़ी मात्रा में घी आदि का सेवन कर सकते है।

कफ दोष डाइट में खाएं ये मसाले – Eat these spices in Kapha dosha diet in Hindi

हमारे भोजन को स्वादिष्ट बनाने के लिए खाना में कई प्रकार के मसालों का उपयोग किया जाता है। असंतुलित कफ दोष को संतुलित करने के लिए आप सभी प्रकार के मसाले लें सकते हैं जैसे दालचीनी, हल्‍दीपुदीनाजीरातुलसीइलायचीधनियासौंफ, जायफल, सरसों के बीज और केसर आदि। लेकिन ध्यान रखें कि कफ दोष में आपको अधिक मिर्च, अदरक और नमक नहीं लेना है।

इन तेलों का सेवन करे कफ दोष में – Oils for Kapha dosha in Hindi

खाना पकाने के लिए कई तरह के तेलों का इस्तेमाल किया जाता है। कफ दोष के लिए आहार में आप सरसों, मकई व तिल का तेल कम मात्रा में लें।

कफ दोष वालों को आहार में नट्स खाना चाहिये – Eat nuts and seeds in Kapha dosha in Hindi

सूखे मेवे यानि कि नट्स में लगभग सभी प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते है। इसमें आप सभी प्रकार के मेवे खा सकते है। कफ दोष के लिए डाइट प्लान में आप काजू, किशमिश, अंजीर, खजूर, सूरजमुखी के बीज और कद्दू के बीज आदि का सेवन करें।

कफ दोष के लिए अन्य खाद्य पदार्थ – Other Foods For Kapha Dosha in Hindi

आप कफ दोष में सभी प्रकार की फलियाँ खा सकते है। मीठा में शहद का सेवन करें। आप चाय के स्थान पर 1 कप पतंजलि दिव्य पेय भी ले सकते हैं।

कफ दोष के लिए डाइट में आप इसे खाने बचें  – Avoid this food in Kapha dosha In Hindi

रात में अधिक मात्रा में तैलीय, ठण्डा, गरिष्ट भोजन, अधिक मीठा खट्टा और नमकीन खाद्य पदार्थ का सेवन ना करें। नया अनाज में विशषकर गेहूं और चावल का सेवन करने से बचें। कफ दोष में मीट, मांस, अंडा आदि खाना सख्त मना है।

यह भी पढ़ें – 

कफ दोष के लिए डाइट प्लान (Kapha Dosha Diet In Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Hemant

Share
Published by
Hemant

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

1 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

2 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

2 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

2 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

2 वर्ष ago