सेक्स एजुकेशन

गर्भावस्था में शारीरिक संबंध बनाना – Physical Relation During Pregnancy In Hindi

गर्भावस्था में शारीरिक संबंध बनाना - Physical Relation During Pregnancy In Hindi

Pregnancy Me Physical Relation In Hindi : प्रेगनेंसी में सेक्स करें या नहीं, या गर्भावस्था में शारीरिक संबंध बनाना चाहिए कि नहीं ये सवाल सभी गर्भवती महिलाओं के मन में सबसे पहले आता है। विशेषज्ञों के अनुसार अगर आपकी गर्भावस्था पूरी तरह से सुरक्षित है, तो इस दौरान आप बिना डर के सेक्स कर सकते हैं। हालांकि, कई लोगों को गर्भ में पल रहे शिशु को लेकर संशय होता है, कि सेक्स से उसे नुकसान न हो। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि शिशु गर्भाशय के अंदर पूरी तरह सुरक्षित होता है, लेकिन फिर भी कुछ मामलों में सेक्स के दौरान थोड़ी सावधानी बरतना जरूरी है। वैसे, प्रेग्नेंसी के दौरान सेक्स करने के फायदे भी होते हैं, जिसके बारे में आपको जानना बेहद जरूरी है।

विशेषज्ञ कहते हैं, कि प्रेग्नेंसी के दौरान सेक्स करना सेफ होता है। अगर आपकी प्रेग्नेंसी में कोई समस्या नहीं है और आप अच्छे से अपना ये समय एन्जॉय कर रही हैं, तो आप चार से सात सप्ताह तक बिना किसी डर के संभोग कर सकते हैं। हालांकि शुरूआती तीन महीने भी सेक्स करने के लिए सेफ होते हैं, लेकिन इस दौरान थोड़ी सावधानी के साथ शारीरिक संबंध बनाने की सलाह दी जाती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि प्रेग्नेंसी में सेक्स करना चाहिए या नहीं, साथ ही यहां आप जान पाएंगे प्रेग्नेंसी में सेक्स करने के फायदों के बारे में भी।

विषय सूची

  1. क्या गर्भावस्था में सेक्स करना सही है – Is it right to have sex in pregnancy in hindi
  2. गर्भावस्था की पहली तिमाही में संभोग  – Sex during pregnancy first trimester in Hindi
  3. गर्भावस्था की दूसरी तिमाही में संभोग – Sex during pregnancy second trimester in hindi
  4. प्रेगनेंसी की तीसरी तिमाही में संभोग – Sex during pregnancy is safe in last three  months in hindi
  5. प्रेगनेंसी सेक्स के फायदे  – Benefits of sex during pregnancy in Hindi
  6. गर्भावस्था में संभोग करने के सेफ पोज़िशन – Pregnancy me sex karne ki sahi position in hindi
  7. गर्भावस्था में किन स्थितियों में नहीं करना चाहिए सेक्स – When Not to Have Sex During Pregnancy in hindi
  8. गर्भावस्था में सेक्स इच्छा पर असर – Effect on sex drive in pregnancy in hindi
  9. गर्भावस्था में सेक्स के दौरान सावधानी – Precaution during sex while pregnant in hindi
  10. गर्भावस्था में सेक्स करने को लेकर लोगों के सवाल और जवाब  – Question and answer related to sex during pregnancy in Hindi

क्या गर्भावस्था में सेक्स करना सही है – Is it right to have sex in pregnancy in Hindi

क्या गर्भावस्था में सेक्स करना सही है - Is it right to have sex in pregnancy in hindi

वैसे, तो गर्भावस्था में सेक्स करने से कोई नुकसान नहीं है। हां, लेकिन ध्यान रखें कि बच्चे पर या पेट पर दबाव न पड़े। हालांकि गर्भावस्था के दौरान विशिष्ट परीस्थितियों में सेक्स करने से संभावित जटिलताएं हो सकती हैं। इसके लिए अपनी प्रसूति विशेषज्ञ द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना चाहिए।

(और पढ़े – गर्भावस्था के दौरान सेक्स करना, सही या गलत…)

गर्भावस्था की पहली तिमाही में संभोग  – Sex during pregnancy first trimester in Hindi

आमतौर पर गर्भावस्था की पहली तिमाही में सेक्स करना सुरक्षित होता है, क्योंकि इस दौरान आपका पेट नहीं बढ़ता। लेकिन फिर भी डॉक्टर्स शुरूआती दो से तीन हफ्तों तक सेक्स न करने की सलाह देते हैं। इसके बाद आप तीन महीने तक संभोग कर सकते हैं, फिर भी आपको सावधानी बरतने की जरूरत पड़ती है। दरअसल, होता ये है, कि जो स्पर्म ओवम को फैलोपियन ट्यूब में फर्टिलाइज करता है, जिससे एम्ब्रयो बनता है, वो यूटरस की लाइनिंग पर जाकर चिपक जाता है। ये चने के आकार का होता है। तीन महीने तक यह डवलप होता है और इतना बड़ा हो जाता है, कि वो वैजाइना के बाहर भी आ सकता है। ऐसे में अगर कपल शुरूआती तीन महीने में सेक्स करेगा, तो झटका लगने पर छोटा सा एम्ब्र्यो बाहर आ सकता है। जिससे गर्भपात होने का खतरा बना रहता है इसलिए शुरूआती तीन महीने में सेक्स करना जितना अच्छा होता है, उतना ही इसमें सावधान रहने की जरूरत होती है। प्रेग्नेंसी में सेक्स करने के दौरान ऐसी पोजीशन में रहें, जिससे बच्चे पर दबाव न पड़े।

(और पढ़े – गर्भावस्था की पहली तिमाही में भ्रूण का विकास, शारीरिक बदलाव और देखभाल…)

गर्भावस्था की दूसरी तिमाही में संभोग – Sex during pregnancy second trimester in Hindi

प्रेगनेंसी की दूसरी तिमाही में गर्भवती महिला के हार्मोन्स में कई बदलाव होते हैं, जिससे कभी सेक्स करने की तीव्र इच्छा होती है, तो कभी नहीं होती। हां, लेकिन ध्यान रखें कि पेट पर ज्यादा दबाव न पड़े। दूसरी तिमाही में बच्चा इतना बड़ा हो गया होता है, कि वो गर्भाशय की लाइनिंग पर अटैच हो गया है, जिसके बाद वो निकल नहीं सकता। इसलिए दूसरी तिमाही में आप सेक्स के लिए ऐसी पोजीशन चुनें, कि शिशु को कोई नुकसान न हो।

(और पढ़े – गर्भावस्था की दूसरी तिमाही में भ्रूण का विकास, शारीरिक बदलाव और देखभाल…)

प्रेगनेंसी की तीसरी तिमाही में संभोग – Sex during pregnancy is safe in last three  months in hindi

गर्भावस्था की तीसरी तिमाही में सेक्स करना थोड़ा रिस्की हो सकता है, क्योंकि सांतवे महीने तक शिशु काफी विकसित हो जाता है, मूवमेंट करने लगता है, हाथ-पैर हिलाने लगता है, लात मारने लगता है, यहां तक की उसका सिर भी नीचे की ओर खिसकने लगता है। ऐसी स्थिति में अक्सर डॉक्टर शारीरिक संबंध बनाने के लिए मना करते हैं। तीसरी तिमाही में बच्चे का आकार बढ़ जाता है और उसका सिर भी नीचे की ओर आ जाता है,  ऐसे में सेक्स करने पर शिशु को नुकसान पहुंच सकता है। ऐसा करने से कई गर्भवती महिलाएं गर्भपात का शिकार होती हैं। बेहतर है, कि आप चौथे से सांतवे महीने तक पूरी सुरक्षा और सावधानी के साथ सेक्स करें।

(और पढ़े – गर्भावस्था की तीसरी तिमाही में भ्रूण का विकास, शारीरिक बदलाव और देखभाल…)

प्रेगनेंसी सेक्स के फायदे  – Benefits of sex during pregnancy in Hindi

अमेरिकन कॉलेज ऑफ ओब्स्ट्रेटिशियन्स एंड गायनेकोलॉजिस्ट के अनुसार गर्भावस्था के दौरान सेक्स करने से गर्भवती महिला और उसके साथी को अनेकों फायदे हो सकते हैं। प्रेग्नेंसी में सेक्स आपके और आपके साथी के बीच भावनात्मक संबंध बनाए रखने, तनाव दूर करने में अहम भूमिका निभाता है। नीचे जानिए गर्भावस्था में सेक्स करने के कुछ ऐसे ही फायदों के बारे में ।

गर्भावस्था में सेक्स घटाए कैलोरी – Pregnancy me sex ghatae calorie in Hindi

गर्भावस्था में सेक्स कैलोरी बर्न करने में मदद करता है। इससे आपको और आपके साथी फिट रह सकते हैं।

(और पढ़े – कैलोरी बर्न करने के सेक्सी तरीके…)

प्रेग्नेंसी में सेक्स संक्रमण से रखे दूर – Pregnancy me sex infection se door rakhe in Hindi

प्रेग्नेंसी में सेक्स संक्रमण से रखे दूर - Pregnancy me sex infection se door rakhe in hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान सेक्स करने से प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा मिलता है। 2004 के एक अध्ययन में पाया गया है कि सेक्स से आईजीए (IGA) बढ़ता है। आईजीए एक एंटीबॉडी है, जो गर्भावस्था में सर्दी, जुकाम के अलावा गर्भवती को कई संक्रमणों से दूर रखता है।

(और पढ़े – रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपाय…)

प्रेग्नेंसी में सेक्स करे सुख में वृद्धि – Sex increase happiness in the pregnancy in Hindi

गर्भावस्था में सेक्स करने से मां और बच्चे दोनों को अच्छा फील होता है। सेक्स करने के दौरान ओर्गास्म एंडोर्फिन छोड़ता है, जो मां और बच्चे को खुश रखता है।

(और पढ़े – चरम सुख (ऑर्गेज्म) का अनुभव कैसा होता है…)

गर्भावस्था में सेक्स घटाए बीपी – Garbhavastha me sex low kare blood pressure in Hindi

गर्भावस्था में सेक्स घटाए बीपी - Garbhavastha me sex low kare blood pressure in hindi

प्रेग्नेंसी में सेक्स करने से बीपी कम होता है। बता दें, कि हाई बीपी मां और होने वाले बच्चे दोनों के लिए खतरनाक है।

(और पढ़े – उच्च रक्तचाप के लिए घरेलू उपचार…)

गर्भावस्था में दर्द सहने की क्षमता बढ़ाए सेक्स – Pregnancy me dard sahne ki shakti badae physical relation in Hindi

कई अध्ययनों से पता चला है,  कि गर्भावस्था के दौरान सेक्स करने से गर्भवती महिला की सहनशक्ति 78 प्रतिशत तक बढ़ जाती है। इसका सबसे ज्यादा डिलीवरी के समय होता है।

(और पढ़े – इन घरेलू तरीकों को अपनाने से होगी नॉर्मल डिलीवरी…)

जल्द रिकवरी के लिए अच्छा है प्रेग्नेंसी में सेक्स – Fast recovery ke lie achha hai pregnancy me sambhog in Hindi

जल्द रिकवरी के लिए अच्छा है प्रेग्नेंसी में सेक्स - Fast recovery ke lie achha hai pregnancy me sambhog in hindi

प्रसव के बाद जल्द रिकवरी के लिए गर्भावस्था में संभोग करना बेहद फायदेमंद होता है। सेक्स योनि से शिशु के जन्म को आसान बना देता है, जिससे डिलीवरी के बाद जल्दी ठीक होने में मदद मिलती है।

(और पढ़े – जानिए सामान्य प्रसव के बाद योनि में होने वाले बदलाव के बारे मे…)

प्रेग्नेंसी में सेक्स करने से कम होगा वजन – Pregnancy me sharirik samabadh banane se kam hoga wajan in hindi

गर्भावस्था में सेक्स आपका वजन नियंत्रित कर सकता है। शायद आपको ये बात न पता हो, लेकिन सेक्स करने से आप 30 मिनट में 50 कैलोरी से भी ज्यादा बर्न कर सकती हैं। इससे आपकी डिलीवरी भी आसान हो जाती है।

(और पढ़े – डिलीवरी के बाद इन तरीकों से घटाएं पेट की चर्बी…)

गर्भावस्था में संभोग करने के सेफ पोज़िशन – Pregnancy me sex karne ki sahi position in Hindi

गर्भावस्था के दौरान लोगों को ऐसी पोजीशन का चुनाव करना चाहिए, जिससे गर्भवती महिला के पेट पर कोई दबाव न पड़े। आरामदायक स्थिति के लिए महिला अपने साथी के ऊपर, साइड बाय साइड, स्पूनिंग जैसी पेाजीशन ट्राय कर सकती है। अगर आप प्रेग्नेंसी में सेक्स करने की सही पोजीशन जानना चाहते हैं, तो नीचे पढ़ें।

गर्भावस्था में संभोग करने के लिए करवट वाली पोजीशन – Snooping sex position for Sex during pregnancy in Hindi

गर्भावस्था में संभोग करने के लिए करवट वाली पोजीशन - Snooping sex position for Sex during pregnancy in Hindi

सभी तीन तिमाही में करवट वाली स्थिति में सेक्स करना अच्छा होता है। लेकिन खासतौर से तीसरी तिमाही में यह स्थिति काफी सुरक्षित और आरामदायक मानी जाती है। वो इसलिए, कि तीसरी तिमाही तक पेट काफी बढ़ जाता है, जिससे संभोग करने में परेशानी होती है। लेकिन इस स्थिति में महिला के पेट पर कम दबाव पड़ता है। इसलिए सेक्स के लिए यह पोजीशन सेफ मानी जाती है।

(और पढ़े – गर्भावस्‍था के दौरान सबसे बेस्‍ट सेक्‍स पोजीशन…)

प्रेग्नेंसी में सेक्स करने के लिए महिला के ऊपर होने की स्थिति – Women on top position for Sex during pregnancy in Hindi

गर्भावस्था में सेक्स के दौरान इस पोजीशन को प्राथमिकता देनी चाहिए। यह स्थिति अधिकांश महिलाओं के लिए आदर्श है। कई अध्ययनों से पता चला है, कि यह स्थिति महिलाओं को दूसरों की तुलना में ज्यादा आनंद देती है, क्योंकि इस दौरान उसके पेट पर अतिरिक्त दबाव नहीं पड़ता। इसके अलावा अगर महिला जब ऊपर होती है, तो पति ये देख सकते हैं कि आप संभोग के दौरान कितनी भव्य है।

(और पढ़े – सेक्स पोजीशन (यौन आसन) की जानकारी…)

गर्भावस्था में सेक्स करने के लिए लेटने वाली पोजीशन  – missionary sex position for Sex during pregnancy in Hindi

गर्भावस्था में सेक्स करने के लिए लेटने वाली पोजीशन  - missionary sex position for Sex during pregnancy in Hindi

प्रेग्नेंसी में यह स्थिति शारीरिक संबंध बनाने के लिए अच्छी होती है। खासतौर से, जब आप तीसरी तिमाही में सेक्स करें, तो इसी स्थिति में करना चाहिए। इस स्थिति में महिला पेट को ऊपर कर पीठ के बल लेटती है और  घुटने ऊपर की तरफ,  तो तलवे जमीन से जुड़े होते हैं। यह स्थिति आपकी पीठ और श्रोणी के लिए बढिय़ा है। इसके लिए अपने नीचे और निचले पेट के बीच एक तकिया रखें। गर्भावस्था में इस पोजीशन में संभोग करने से महिला को किसी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ता।

(और पढ़े – लड़कियों को सबसे ज्यादा पसंद हैं ये 8 सेक्स पोजीशन!)

प्रेग्नेंसी में सेक्स करने के लिए आमने-सामने लेटने वाली स्थिति  – Scissors position for Sex during pregnancy in Hindi

इसे सिजर पोजीशन भी कहा जाता है। इस स्थिति में दोनों आमने सामने लेटे होते हैं। यह पोजीशन पहली और दूसरी तिमाही में संभोग करने के लिए बेस्ट है। क्योंकि इस दौरान महिला का पेट इतना बढ़ा नहीं होता। इस पेाजीशन में आप एकदूसरे से आई कॉन्टेक्ट बना सकते हैं और एकदूसरे को किस भी कर सकते हैं।

(और पढ़े – सुरक्षित सेक्स करने के तरीके…)

गर्भावस्था में संभोग करने के लिए रिवर्स काउगर्ल पोजीशन – Reverse cowgirl position for Sex during pregnancy in Hindi

गर्भ के दौरान इस पोजीशन से भी सेक्स का आनंद उठाया जा सकता है। ये पोजीशन उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प है, जो बढ़ते हुए पेट को देखकर सेक्स करने से डरते हैं। इस पोजीशन में महिला पुरूष के दूसरी तरफ मुंह करके बैठती है।

(और पढ़े – औरतों को कितनी उम्र तक सेक्स करने की इच्छा होती हैं?)

गर्भावस्था में किन स्थितियों में नहीं करना चाहिए सेक्स – When Not to Have Sex During Pregnancy in Hindi

गर्भावस्था में किन स्थितियों में नहीं करना चाहिए सेक्स - When Not to Have Sex During Pregnancy in hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान कुछ स्थितियां ऐसी आती है, जिसमें आपको सेक्स करने से बचना चाहिए। आपका डॉक्टर भी इस दौरान संभोग से बचने की सलाह जरूर देगा। नीचे जानिए कुछ ऐसी ही विशेष स्थितियों के बारे में, जब आपको सेक्स करने पर रोक लगानी चाहिए।

  • आपको प्लेसेंटा से जुड़ी कोई समस्या जैसे प्लेसेंटा प्रीविया हो, तो ऐसी स्थिति में संभोग करने से बचना चाहिए।
  • अगर आपके पहले बच्चे की डिलीवरी समय से पहले हो गई थी, तो आपको अपनी डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही सेक्स करना चाहिए।
  • कुछ गर्भवती महिलाओं की झिल्ली में छेद होता है और उनका एमनियोटिक द्रव्य लीक होता है, तो ऐसी स्थिति में डॉक्टर सेक्स न करने की सलाह देते हैं।
  • अगर आपको पहले कभी गर्भपात हुआ है,  तो ऐसे में डॉक्टर से सलाह लिए बिना संभोग न करें। इसके अलावा अगर वर्तमान में भी आपको गर्भपात का खतरा है, तो जितना हो सके सेक्स से दूरी बनाए रखें।
  • अगर आपकी सर्विक्स समय से पहले खुल रही है, तो सेक्स करने से पहले एक बार अपनी डॉक्टर से इस बारे में राय जरूर ले लें।
  • अगर आपके पति एचआईवी, एड्स, गोनोरिया जैसे यौन संक्रमण से पीडि़त हैं, तो ऐसी स्थिति में शारीरिक संबंध बनाने से पूरी तरह बचना चाहिए।
  • अगर आप जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली हैं, तो ऐसी स्थिति में सेक्स बहुत सोच समझकर करना चाहिए।

(और पढ़े – एचआईवी एड्स क्या है, लक्षण, कारण, जांच, इलाज और बचाव…)

गर्भावस्था में सेक्स इच्छा पर असर – Effect on sex drive in pregnancy in Hindi

गर्भावस्था में सेक्स इच्छा पर असर - Effect on sex drive in pregnancy in hindi

गर्भावस्था में सेक्स हार्मोन किसी व्यक्ति की सेक्स ड्राइव को बढ़ा सकता है। खासकर दूसरी तिमाही में ऐसा होता है। गर्भावस्था लोगों की सेक्स ड्राइव को किस-किस तरह से प्रभावित करती है, नीचे जानिए।

  • बढ़ा हुआ हार्मोन और जननागों में रक्त प्रवाह में वृद्धि एक गर्भवती महिला की सेक्स ड्राइव को बढ़ा सकता है। खासकर दूसरी तिमाही में।
  • कई महिलाएं हार्मोन में उतार-चढ़ाव के कारण अपनी सेक्स ड्राइव में कमी का अनुभव कर सकती हैं। हार्मोन्स में जल्दी- जल्दी होने वाले बदलाव के कारण उनका शरीर थका हुआ रहता है और शरीर में दर्द बना रहता है।
  • गर्भावस्था एक गर्भवती महिला के साथी की सेक्स ड्राइव को भी प्रभावित कर सकती है। महिला के शरीर के आकार में वृद्धि (खासतौर से स्तनों के आकार में वृद्धि) के कारण साथी आपकी ओर ज्यादा आकर्षित हो सकता है।
  • कुछ मामलों में चिंता और तनाव होने से सेक्स ड्राइव प्रभावित हो सकती है। यह सुनिश्चित करने के लिए दोनों का सेक्स के बारे में खुलकार बात करना जरूरी है।

(और पढ़े – सेक्‍सुअल परफॉरमेंस की चिंता के कारण, लक्षण और ठीक करने के उपाय…)

गर्भावस्था में सेक्स के दौरान सावधानी – Precaution during sex while pregnant in Hindi

गर्भावस्था में सेक्स के दौरान सावधानी - Precaution during sex while pregnant in hindi

  • गर्भावस्था के दौरान पुरूष कभी भी अपने साथी पर सेक्स करने के लिए दबाव न डालें।
  • महिलाओं के गर्भ ठहरने के कम से कम दो महीने तक सेक्स करने से बचना चाहिए। वहीं गर्भावस्था के आखिरी महीने में भी सेक्स करने से बचना चाहिए।
  • गर्भावस्था में संभोग करने के दौरान पत्नी के साथ ऐसा कोई व्यवहार न करें, जिसका असर उसके दिमाग पर पड़े।
  • सेक्स करने के लिए पति-पत्नी को सही पोजीशन अपनानी चाहिए। अगर आपको इस बारे में कम जानकारी है, तो डॉक्टर से सलाह ली जा सकती है।
  • अगर आपका गर्भधारण काफी मुश्किलों से हुआ है, या आपके परिवार में प्री-मेच्योर डिलीवरी का कोई इतिहास रहा है, तो ऐसी महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान सेक्स न करने की सलाह दी जाती है।
  • गर्भावस्था में मूड स्विंग बहुत होता है। ऐसे में कभी आपका मन सेक्स करने के लिए करेगा कभी नहीं। तो सेक्स के वक्त में हो रहे बदलावों के बारे में अपनी पति से शेयर करें। आप जिस समय सेक्स करने में सहज हों, अपने पति को बताएं।

(और पढ़े – गर्भधारण कैसे होता है व गर्भधारण की प्रक्रिया क्या होती है…)

गर्भावस्था में सेक्स करने को लेकर लोगों के सवाल और जवाब  – Question and answer related to sex during pregnancy in Hindi

गर्भावस्था में सेक्स करने को लेकर लोगों के मन में कई प्रकार के सवाल होते है आइये उनके जवाब को जानते है।

क्या गर्भावस्था में ओरल सेक्स कर सकते हैं – Is oral sex safe during pregnancy in Hindi

क्या गर्भावस्था में ओरल सेक्स कर सकते हैं - Is oral sex safe during pregnancy in hindi

संपूर्ण गर्भावस्था को जारी रखने के लिए ओरल सेक्स पूरी तरह से सुरक्षित है। लेकिन ओरल सेक्स में एक चीज को लेकर थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए। सेक्स करते समय यौनि में फूंक न मारें। इससे हवा का बुलबुला रक्त वाहिका को अवरूद्ध करता है। जिसकी वजह से मां या शिशु की मौत हो सकती है। गुदा मैथुन बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचाता, लेकिन अगर गर्भवती महिला को बवासीर हो, तो यह उसके लिए असहज हो सकता है। अगर आपको या आपके पति को यौन संक्रमण हो, तो मौखिक सेक्स करने से बचें। इसके अलावा लोगों को योनि सेक्स के बाद गुदा सेक्स करने से भी बचना चाहिए। क्योंकि इससे बैक्टीरिया मलाशय से योनि तक फैल सकते हैं, जिससे संक्रमण हो सकता है।

(और पढ़े – ओरल सेक्स करने वालों को हमेशा रहता है स्वास्थ्य संबंधी इन समस्याओं का खतरा!)

प्रेग्नेंसी में संभोग करने से समय से पहले प्रसव होता है? – Pregnancy me sambhog karne se samay se pehle prasav hota hai in Hindi

प्रेग्नेंसी में संभोग करने से समय से पहले प्रसव होता है? - Pregnancy me sambhog karne se samay se pehle prasav hota hai in hindi

प्रेग्नेंसी में संभोग करने को लेकर कई लोग के बीच समय से पहले डिलीवरी होने का डर बना रहता है। लेकिन डॉक्टर्स कहते हैं, कि अगर कुछ मामलों को छोड़ दिया जाए, तो प्रेग्नेंसी में संभोग करने से समय से पहले प्रसव नहीं होता।

(और पढ़े – समय से पहले प्रसव (प्रीमैच्योर डिलीवरी))

क्या प्रेग्नेंसी में सेक्स करने से लेबर पेन शुरू हो सकता है – Is it possible to start labour pain after sex during pregnancy in hindi

क्या प्रेग्नेंसी में सेक्स करने से लेबर पेन शुरू हो सकता है - Is it possible to start labour pain after sex during pregnancy in hindi

सामान्य गर्भावस्था के साथ ऐसा न के बराबर होता है, लेकिन सेक्स करने पर ऑर्गेज्म के साथ पति के वीर्य में मौजूद प्रोस्टेगलैंडिंन हार्मोन के कारण आपको गर्भाशय में हल्के संकुचन का अनुभव हो सकता है।

(और पढ़े – जानें प्रसव पीड़ा (लेबर पेन) के लक्षण…)

क्या प्रेग्नेंसी में शारीरिक संबंध बनाने से गर्भपात हो सकता है – Kya pregnancy me physical relation banane se miscarriage ho sakta hai in hindi

क्या प्रेग्नेंसी में शारीरिक संबंध बनाने से गर्भपात हो सकता है - Kya pregnancy me physical relation banane se miscarriage ho sakta hai in hindi

अगर आपकी प्रेग्नेंसी फाइन है, यानि कोई कॉम्प्लीकेशन नहीं है और आप पूरी तरह से स्वस्थ है, तो गर्भपात होने की संभावना बनती ही नहीं है।

(और पढ़े – गर्भपात (एबॉर्शन) के प्रकार की जानकारी…)

प्रेग्नेंसी में सेक्स कब नहीं करना चाहिए – When should not be sex in pregnancy in hindi

प्रेग्नेंसी  में समय से पहले डिलीवरी, योनी से खून आना, संकुचित सर्विक्स जैसी स्थिति में सेक्स नहीं करना चाहिए।

(और पढ़े – प्रेगनेंसी में महिलाओं को ब्लीडिंग होने के कारण…)

क्या शुरूआती गर्भावस्था में सेक्स करना सुरक्षित है – Is it safe to have sex in the early pregnancy in hindi

गर्भावस्था के दौरान सेक्स करना सुरक्षित है। सेक्स करने से आपके बच्चे को किसी तरह का दर्द नहीं होगा। यदि आपकी गर्भावस्था सामान्य है और आपको कोई जटिलता नहीं है, तो यौन संबंध या संभोग करने से आपकी जल्दी डिलीवरी या गर्भपात का खतरा भी नहीं बढ़ेगा।

(और पढ़े – गर्भपात के बाद ब्लीडिंग रोकने के उपाय…)

डिलीवरी के बाद सेक्स कब करें – When to have sex after delivery in hindi

डिलीवरी चाहे नॉर्मल हो या सिजेरियन, लगभग दो महीने तक फिजिकल रिलेशन बनाने से बचना चाहिए। क्योंकि नॉर्मल डिलीवरी के दौरान वैजाइना में आने वाले टांकों की रिकवरी होने में कम से कम दो महीने का समय तो लगता है। जबकि सिजेरियन डिलीवरी में टांकों को सूखने में ही तीन महीने लगते हैं, लेकिन कोशिश करें कि छह महीने तक सेक्स न करें।

(और पढ़े – सी-सेक्शन डिलीवरी के बाद सेक्स का आनंद कैसे लें…)

गर्भावस्था में सेक्स के बाद किस कंडीशन में डॉक्टर से संपर्क करें – Pregnancy me sex ke baad kis condition me doctor se sampark kare in Hindi

गर्भावस्था में सेक्स के बाद किस कंडीशन में डॉक्टर से संपर्क करें - Pregnancy me sex ke baad kis condition me doctor se sampark kare in Hindi

  • एक स्वस्थ गर्भावस्था में सेक्स करने से मां और बच्चे को किसी प्रकार का जोखिम नहीं उठाना पड़ता। लेकिन अगर महिला गर्भावस्था के दौरान किसी भी असामान्य दर्द या योनि से रक्तस्त्राव महसूस करे, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
  • सेक्स के बाद गर्भाशय में संकुचन होना सामान्य है, जो पांच से दस मिनट रहता है। लेकिन अगर इसके बाद भी संकुचन बंद नहीं हो रहा, तो डॉक्टर से संपर्क करें।
  • प्रेग्नेंसी में संभोग करने के बाद आपको निचले पेट में दर्द या ऐंठन महसूस हो।

कहते हैं कि प्रेग्नेंसी में महिलाओं में एक अलग निखार आ जाता है। ऐसे में अगर आपके पति सेक्स करने के लिए कहें, तो बिना डरे प्रेग्नेंसी में सेक्स करना चाहिए। क्योंकि ज्यादातर मामलों में सेक्स करने से मां और बच्चे को किसी तरह का खतरा नहीं रहता है। इस दौरान सेक्स करना पूरी तरह सेफ माना जाता है। हां, गर्भावस्था के दौरान एक महिला सेक्स की इच्छा में बदलाव जरूर महसूस कर सकती है। इसके लिए दोनों पति-पत्नी खुलकर ईमानदारी से एकदूसरे से बात करें। इससे गर्भावस्था के दौरान स्वस्थ यौन जीवनशैली जारी रखने में मदद मिल सकती है। यदि इसके बाद भी आपको प्रेग्नेंसी में संबंध बनाने को लेकर मन में कोई डर या कोई संशय है, तो अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

(और पढ़े – डिलीवरी के बाद सेक्सुअल लाइफ पर क्या असर पड़ता है…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Reference

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration