सेक्स एजुकेशन

हनीमून को एन्जॉय करने के लिए तैयारी और टिप्स – Best Tips To Enjoy Honeymoon In Hindi

हनीमून को एन्जॉय करने के लिए तैयारी और टिप्स - Best Tips To Enjoy Honeymoon In Hindi

Best Tips To Enjoy Honeymoon In Hindi: हनीमून शादी के बाद का सबसे महत्वपूर्ण दिन होता है, इसलिए आपको इसे अच्छी तरह से एन्जॉय करना चाहिए। शादी के दौरान सबसे अधिक सोचा जाने वाला समय हनीमून का होता है और लोग अपनी शादी के साथ साथ हनीमून की प्लानिंग और उसकी शॉपिंग करना भी शुरू कर देते हैं। यदि आपकी भी शादी होने वाली है और आप अपने हनीमून को एन्जॉय करके उसे हमेशा के लिए यादगार बनाना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको हनीमून को एन्जॉय करने के बेहतरीन टिप्स के बारे में बताएंगें।

विषय सूची

हनीमून क्या है? – What is Honeymoon in Hindi?

हनीमून क्या है? - What is Honeymoon in Hindi?

लड़का और लड़की का शादी के बाद एक-दूसरे के साथ सांमजस्य बैठा पाना भी थोड़ा मुश्किल होता है। ऐसे में शादी के बाद लोग फिजिकली ही नहीं, इमोशनल पक्ष से एक दूसरे से जुड़ने के लिए हनीमून (Honeymoon) पर जाते हैं। इसे हिंदी में सुहाग रात भी कहा जाता है। हनीमून एक तरह की छुट्टी ही होती है जिस पर शादी के बाद नया जोड़ा जाता है। हनीमून पर घूमना-फिरना, एक-दूसरे को समझना, एक-दूसरे से प्यार करना, रोमांस (romance) और सेक्स (sex) जैसी हर एक चीज होती है। शादीशुदा जीवन की अच्छी शुरुआत के लिए भी लोग हनीमून पर जाते हैं।

(और पढ़े – वैवाहिक जीवन को खुशनुमा बनाने के आसान तरीके…)

हनीमून की तैयारी करने के लिए टिप्स – Tips To Preparation Honeymoon In Hindi

हनीमून की तैयारी करने के लिए टिप्स - Tips To Preparation Honeymoon In Hindi

यहाँ दी गई टिप्स को जानकर आप हनीमून की तैयारी अच्छी तरह से कर सकते हैं।

(और पढ़े – शादी करना क्यों जरूरी है, फायदे और नुकसान…)

हनीमून के लिए जगह का चुनाव करें – Choose a place for honeymoon in Hindi

अगर आपकी शादी होने वाली है तो आप अपने हनीमून के लिए सबसे पहले सही जगह का चुनाव करें। इसके लिए आप दोनों की पसंद की जगह का चयन करें, आपस में बात करके फिक्स करे कि आपको कहाँ जाना पसंद है। जैसे कि पहाड़, बीच, सफारी या क्रूज आदि में किसी भी जगह पर जा सकते हैं।

हनीमून के लिए डेट भी फिक्स करें – Fix date for honeymoon in Hindi

जगह को चुनने के बाद अब आप अपनी हनीमून की तारीख को फिक्स करें कि आपको कब हनीमून के लिए जाना है। अपने हनीमून की डेट को इस प्रकार तय करें कि वह न तो शादी के तुरंत बाद की हो और न ही शादी के बहुत दिन बाद की हो। आप दोनों बैठ कर इस बात पर अच्छी तरह से विचार कर सकते हैं। इसके आलावा आप चाहें तो अपने घर वालों की भी मदद ले सकते हैं।

(और पढ़ें – शादी के बाद महिला के शरीर में परिवर्तन)

हनीमून पर जाने के लिए टिकट बुक करें – Book tickets for honeymoon in Hindi

डेट फिक्स होने के बाद अब आपका नेक्स्ट काम होता है कि आपके हनीमून वाली जगह पर उस तारीख को जाने के लिए क्या-क्या माध्यम जैसे ट्रेन, बस, जहाज या प्लेन आदि है। उसके लिए आप अपनी टिकट को बुक कर लें। इसके आलवा आप जिस होटल में रुकना, उस होटल में भी रूम को बुक करें। इससे आपको बाद में परेशानी नहीं होगी।

हनीमून वाली जगह पर नेट से रिसर्च कर लें – Do research on honeymoon place in Hindi

आप जिस जगह पर आप घूमने जा रहें हैं, उस जगह के बारे में इंटरनेट पर अच्छी तरह से रिसर्च करें लें। देखें कि वहां पर घूमने के लिए कौन कौन सी अच्छी जगह है और आपको सबसे पहले क्या देखने जाना हैं। खाने के लिए क्या कहाँ मिलता हैं। इस सब के बारे में पहले से रिसर्च करने से आपका वहां पर जाने के बाद समय बचेगा।

हनीमून की तैयारी में करें शॉपिंग – Shopping for honeymoon in Hindi

आप अपनी शादी एक साथ साथ हनीमून की भी शॉपिंग जरूर कर लें, इससे आपका बाद में शॉपिंग करने का समय बचेगा। आप हनीमून के लिए जिस जगह पर जा रहें हैं उस मौसम के हिसाब से कपड़ें खरीदें। अगर आप ऐसी जगह पर जा रहे है जहाँ पर अधिक ठंडी होती है तो आप गर्म कपड़े लेना न भूलें। इसके साथ ही आप वहां पर कुछ नए अंतर्वस्त्र (lingerie) या इनवेअर भी ट्राई कर सकते हैं।

हनीमून को एन्जॉय करने के लिए टिप्स – Best Tips To Enjoy Honeymoon In Hindi

हनीमून को एन्जॉय करने के लिए टिप्स - Best Tips To Enjoy Honeymoon In Hindi

यदि आप भी अपने हनीमून को अच्छी तरह से एन्जॉय करके उसे हमेशा के लिए यादगार बनाना चाहते है तो यहाँ दी गई टिप्स को फॉलो करें रें।

(और पढ़े – शादी की पहली रात के रोमांस बढ़ाने के टिप्स…)

हनीमून पर एक दूसरे के साथ अधिक समय बिताएं – Spend more time with each other on honeymoon In Hindi

हनीमून पर जाने के बाद केवल शारीरिक संबंधों को बनाना ही नहीं होता है, बल्कि एक दूसरे को अच्छी तरह से समझना होता है, और एक दूसरे को समझने के लिए साथ में टाइम स्पेंड करना बहुत जरूरी होता है। अगर आपकी अरेंज मैरिज है तो यह आपके लिए बहुत अच्छा समय होता है, जिस दौरान आप एक दूसरे की पसंद न पसंद के बारे में भी अच्छी तरह से जान सकते हैं।

हनीमून पर अच्छे कपड़े पहने – Well dressed on honeymoon In Hindi

अच्छे कपड़े पहनने के बाद खुद को भी अच्छा महसूस होता है और इससे सामने वाला के ऊपर भी अच्छा प्रभाव पड़ता है। अच्छे कपड़ों में अंतर्वस्त्र (Lingerie) भी शामिल होते हैं, जो कि आपके पार्टनर को उत्तेजित करने और माहौल को रोमांटिक में मदद करते हैं।

हनीमून पर पार्टनर को सरप्राइस दें – Surprise your partner on honeymoon In Hindi

अपने पार्टनर को खुश करने के लिए उसे हनीमून पर सरप्राइज दें। इसके लिए आप कमरे में उनके लिए केक या कोई गिफ्ट रख दें, रात को कैंडल लाइट डिनर का प्लान बनाएं, फूल और वाइन आदि से उनको खुश करें।

(और पढ़ें – सेक्स पोजीशन)

माहौल को रोमांटिक बनाएं – Mahol ko romantic banaye

अपने हनीमून को अच्छी तरह से एन्जॉय करने  माहौल को रोमांटिक बनाएं। इसके लिए आप अपने कमरे को फूलों से सजाएं, रोमांटिक सांग्स को धीमी आवाज में चलाएं और कमरे में अच्छी खुश्बू के लिए उपाय करें। इससे माहौल रोमांटिक बन जायेगा।

हनीमून पर अपने पार्टनर पर ध्यान दें – Focus only on your partner on honeymoon In Hindi

जब आप हनीमून पर जाते है तो अपने काम से छुट्टी लेकर जाएँ, क्योंकि काम का तनाव आपके मूड और हनीमून को ख़राब कर सकता हैं। इसके अलावा आप हनीमून पर अपने मोबाइल और लैपटॉप में अधिक व्यस्त न रहें, ऐसा करने से आपके पार्टनर का मूड ख़राब हो सकता हैं। वहां पर सब कुछ भूल कर केवल अपने पार्टनर पर फोकस करें।

हनीमून पर थोड़ा सब्र से काम लें – Keep patience on honeymoon in Hindi

आप अपने पार्टनर के साथ बात करते समय अधिक उतावले न हो और थोड़ा सब्र से काम लें। आप अपने पार्टनर के सामने सवालों का पहाड़ मत बनाएं, इससे आपका पार्टनर असहज महसूस कर सकता है। इसलिए आप धीरे धीरे आगे बढ़ें और अपने पार्टनर का विश्वास जीतें।

(और पढ़े – फर्स्ट नाईट की सेक्स लाइफ को यादगार बनाने के आसन टिप्स…)

हनीमून पर अपने सेल्फ कॉन्फिडेंस को कम न होने दें – Honeymoon Self-confidence kam na hone de

अक्सर हम जिसको अच्छी तरह से जानते नहीं है उसके सामने हमारा आत्मविश्वास कम होता है। इसलिए आप अपने सेल्फ कॉन्फिडेंस को कम न होने दें और अपने हनीमून को यादगार बनाएं। इसके साथ ही आप अपने पार्टनर का हाथ पकड़ कर बोले कि आप उनका साथ जिंदगी भर नहीं छोड़ेंगे।

हनीमून पर एक दूसरे की मालिश करें – Honeymoon par ek dusre ki massage kare

हनीमून की जगह पहुंचने के बाद आप यात्रा से थक जाते हैं। इस थकान से छुटकारा पाने के लिए, आपको हनीमून मानाने की शुरुआत मालिश से करनी चाहिए। इसके लिए, आप दोनों को “कपल मसाज” लेनी चाहिए। इससे आपको आराम मिलेगा और आपका मूड प्यार और आगे के रोमांच के लिए तैयार होगा।

हनीमून पर शावर का मजा लें – Enjoy the shower on your honeymoon in Hindi

हनीमून पर थकान को दूर करने के लिए शावर लें या फिर स्विमिंग पूल में एक साथ समय बिताएं। इससे आपकी थकान दूर होगी, आप रिलेक्स महसूस करेंगे और एक-दूसरे के करीब भी आएंगे।

(और पढ़े – वैवाहिक जीवन में शारीरिक संबंध (सेक्स) का महत्व…)

हनीमून पर कुछ नया करें – Do something new on honeymoon in Hindi

आप अपने हनीमून के लिए जिस जगह पर जा रहें है, वहां पर दिन भर केवल होटल के रूम में ही न रहें, बल्कि वहां से निकल कर कुछ नया करें। वहां के टूरिस्ट स्पॉट पर जाकर पैराग्लाइडिंग, सर्फिंग, माउंटक्लाइम्बिंग आदि एडवेंचर करने की कोशिश करें। लॉग ड्राइव पर जाएं और भीड़ वाली जगह से दूर रहें।

(और पढ़ें – महिलाओं को उत्तेजित करना)

हनीमून को एन्जॉय करने के लिए तैयारी और टिप्स (Best Tips To Enjoy Honeymoon In Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration