मेरिज & सेक्स

शादी की पहली रात के रोमांस बढ़ाने के टिप्स – Shadi Ki Pehli Raat ke Romance Badhane Ke Tips in Hindi

शादी की पहली रात के रोमांस बढ़ाने के टिप्स - Shadi Ki Pehli Raat ke Romance Badhane Ke Tips in Hindi

Shadi Ki Pehli Raat वेडिंग नाईट टिप्स: यदि आप भी शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं, तो आपने भी अपने मन में शादी की पहली रात के रोमांस बढ़ाने के लिए काफी सपने सजाएं होंगे। शादी की पहली रात में रोमांस बढ़ाने के टिप्‍स की आवश्‍यकता शायद आज हर लड़के और लड़की को है। जिनकी शादी अभी होने वाली है क्‍योंकि दांपत्‍य जीवन की शुरुआत सभी के जीवन में एक नया मोड़ लाती है। शादी की पहली रात को हर लड़का-लड़की यादगार बनाने के बारे में काफी कुछ सोचते हैं। शादी की पहली रात उन सभी कपल्‍स के लिए महत्‍वपूर्ण होती है जिन्‍होंने अरेंज मेरिज की हो या लव मेरिज। शादी की पहली रात जिसे आप सुहागरात के नाम से भी जानते हैं अपने जीवन साथी को समझने और समझाने का मौका होता है। साथ ही यह जीवन में स्‍वतंत्र यौन जीवन जीने की शुरुआत होती है।

आज इस आर्टिकल में आप शादी की पहली रात फर्स्‍टनाइट के रोमांस बढ़ाने के टिप्‍स जानेगें। जिन्‍हें अपनाकर आप अपनी पहली रात को यादगार और रोमांटिक बना सकते हैं।

पीरियड मिस होने का कारण

  1. शादी की पहली रात जल्‍दबाजी न करें – Shadi Ki Pehli Raat ko jaldvaji na kare in Hindi
  2. पहली रात का रोमांस बढ़ाने के टिप्स परंपराओं का ध्‍यान रखें – Stick to the traditions in Hindi
  3. शादी की पहली रात को यादगार बनाने के लिए गिफ्ट दें – Shadi Ki Pehli Raat ke liye Memorable gifts in Hindi
  4. पहली रात के लिए टिप्‍स रोमांटिक बातें – Pehli Raat Ke Liye Tips Romantic Bate in Hindi
  5. पहली रात के टिप्स चिंता छोड़ें और सहज बनें – Shadi Ki Pehli Raat ke liye Tips Chinta Chode in Hindi
  6. शादी की पहली रात के टिप्स इस पल का आनंद लें – Shadi Ki Pehli Raat ke liye tips is pal ka aanand le in Hindi
  7. शादी की पहली रात में एक दूसरे से फ्लर्ट करें – Pehli Raat Me Ek Dusre Se Flirt Kare in Hindi
  8. शादी की पहली रात में अंतरंगता पर ध्‍यान दें – Shadi Ki Pehli Raat Me Ang Tarang Par Dhyan De in Hindi
  9. शादी की पहली रात वर्तमान में रहें – shadi ki pehli raat vartman me rahe in Hindi
  10. पहली रात के लिए टिप्‍स आत्‍मविश्‍वासी बने – Pehli raat ke liye tips confidence rahe in Hindi
  11. शादी की रात क्या करना चाहिए में माहौल बनाएं – Shadi Ki Pehli Raat Me Kya Kare Me Mahol Banaye in Hindi
  12. शादी की पहली रात के लिए टिप्‍स यथार्थवादी बने – Shadi Ki Pehli Raat ke liye Have Realistic Expectations in Hindi
  13. पहली रात के रोमांस बढ़ाने के टिप्‍स अपने शरीर को जाने – Shadi Ki Pehli Raat ke liye Know Your Body in Hindi
  14. शादी की पहली रात में अपने शरीर को संतुष्‍ट करें – Shadi Ki Pehli Raat Pamper Yourself in Hindi
  15. शादी की पहली रात के लिए अपने यौन सक्रिय मित्रों से बात करें – Talk To Your Sexually Active Friends in Hindi
  16. शादी की पहली रात में सेक्‍स को कुछ समय के लिए रोकें – Hold Off Sex For A While in Hindi
  17. शादी की पहली रात में एक दूसरे से गंदी सेक्‍सी बाते करना – Dirty Talk With Each Other in Hindi
  18. शादी की पहली रात रोमांस बढ़ाने के लिए पहनावा – What To Wear On The Wedding Night in Hindi
  19. शादी की पहली रात की तैयारी – How To Prepare For Your Wedding Night in Hindi
  20. शादी की पहली रात के लिए शरीर की कोमलता बढ़ाएं – Shadi Ki Pehli Raat ke liye Moisturise Well in Hindi
  21. अपने मेकअप को हटाएं और बालों को ढ़ीला करें – Remove Your Makeup and Let Your Hair Loose in Hindi
  22. शादी की पहली रात की तैयारी शानदार परफ्यूम का उपयोग करें – Shadi Ki Pehli Raat Use superb perfume in Hindi

शादी की पहली रात जल्‍दबाजी न करें – Shadi Ki Pehli Raat ko jaldvaji na kare in Hindi

शादी की पहली रात जल्‍दबाजी न करें - Shadi Ki Pehli Raat ko jaldvaji na kare in Hindi

शादी के दौरान घर में कई प्रकार की रस्‍में आदि होती हैं जिनमें आप अपने साथी के मौजूद रहते हैं। इतने लोगों के बीच में होने के कारण आपके मन में घबराह होना लाजमी है। लेकिन ऐसी स्थिति अपने आप में काबू रखें, क्‍योंकि ऐसी स्थिति में आपसे कुछ गलतियां हो सकती है। जल्‍दबाजी में आप ऐसा कोई कदम न उठाएं जो आपकी शादी की पहली रात की मस्ती को खराब करे। ऐसी किसी भी संभावना से बचने के लिए सबसे अच्‍छा उपाय है कि आप आराम करें। ऐसा करने के बाद आप अपने साथी का अपने जीवन में बहुत प्‍यार से स्‍वागत कर सकते हैं। पहली रात की मुलाकात में जल्‍दबाजी न करें बल्कि खुद को और अपनी दुल्‍हन को कुछ समय दें। इससे दोनों को आपस में खुलने का मौका मिल सकता है। साथ ही यौन जीवन की शुरुआत करने से पहले बात चीत शुरु करें।

(और पढ़े – वैवाहिक जीवन को खुशनुमा बनाने के आसान तरीके…)

पहली रात का रोमांस बढ़ाने के टिप्स परंपराओं का ध्‍यान रखें – Stick to the traditions in Hindi

पहली रात का रोमांस बढ़ाने के टिप्स परंपराओं का ध्‍यान रखें - Stick to the traditions in Hindi

शायद आप परंपराओं पर विश्‍वास न करते हों। लेकिन आपकी शादी ही खुद एक परंपरा है जिसमें बहुत सी रस्में और परंपराओं को निभाना पड़ता है। आप भी अपनी शादी की पहली रात रोमांस को बढ़ाने के लिए कुछ परंपराओं को अपना सकते हैं। जैसे भारतीय देशों में दुल्‍हन के लिए सबसे बेहतरीन पहनावा साड़ी है। कोई महिला कितनी भी सुंदर हो यदि वह साड़ी पहनती है तो उसकी सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं। यह उन दुल्‍हनों के लिए विशेष रूप से सच है जो अपनी पारंपरिक साडि़यों से अपने नाइटगाउन में बदलने के लिए काफी इंतजार करती हैं।

आप ऐसा न करें क्‍योंकि शादी की पहली रात को आप नाइटगाउन की अपेक्षा अपने दूल्‍हें को साड़ी में अपनी तरफ अधिक आकर्षित कर सकती हैं। क्‍योंकि लड़कीयां विदेशी पहनावे और नाइटगाउन की अपेक्षा साड़ी में अधिक कामूक लगती हैं। एक आदमी शादी की पहली रात में साड़ी और पूरे पारंपरिक पहनावा से सजी हुई दुल्हन की अपेक्षा करता है। आप भी अपने दूल्‍हे को शादी की पहली रात में घूंघट उठाने का सुख दें। क्‍योंकि सुहागरात का यह पल बहुत ही रोमांटिक होता है।

(और पढ़े – पति को बिस्तर पर इम्प्रेस करने के तरीके…)

शादी की पहली रात को यादगार बनाने के लिए गिफ्ट दें – Shadi Ki Pehli Raat ke liye Memorable gifts in Hindi

शादी की पहली रात को यादगार बनाने के लिए गिफ्ट दें - Shadi Ki Pehli Raat ke liye Memorable gifts in Hindi

आमतौर पर दूल्‍हें के अपनी दुल्‍हन को पहली रात में कुछ उपहार देने की परंपरा है। यह आपकी पहली रात को यादगार बनाने का सबसे अच्‍छा मौका हो सकता है। इसलिए इस उपहार पर अपना फोकस बनाएं और अपनी दुल्‍हन के लिए एक अच्‍छा सा उपहार चुनें। इसके लिए आप अपने दोनों के फोटो वाले लॉकेट या इसी तरह के अन्‍य उपहरों का चुनाव कर सकते हैं। इस बात का भी ध्‍यान रखें के उपहार बहुत मंहगा न हो बल्कि इसमें आपकी भावनाएं और प्‍यार हो। दुल्‍हन भी अपने पति को कुछ उपहार देकर उन्‍हें शादी की पहली रात को आश्‍चर्यचकित कर सकती हैं। प्‍यार और वचन के कुछ मीठे शब्‍दों के साथ एक ग्रीटिंग कार्ड पहली रात को रोमांटिक बनाने में मदद कर सकता है।

(और पढ़े – पत्नी को खुश करने के आसान तरीके…)

पहली रात के लिए टिप्‍स रोमांटिक बातें – Pehli Raat Ke Liye Tips Romantic Bate in Hindi

पहली रात के लिए टिप्‍स रोमांटिक बातें - Pehli Raat Ke Liye Tips Romantic Bate in Hindi

वैसे तो शादी करने वाले नए जोड़े को पहली रात रोमांस बढ़ाने के टिप्‍स की आवश्‍यकता नहीं है। क्‍योंकि वे इस उम्र में आते ही सब कुछ आसानी से समझ लेते हैं। लेकिन पारंपरिक रूप से पहली रात का अनुभव उन्‍हें पहली बार होता है। इसलिए इस पल को यादगार बनाना चाहिए। दूल्‍हें पहली रात की शुरुआत अपनी दुल्‍हन से रोमांटिक बातों से कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आप गा सकते हैं तो अपनी भावनाओं को व्‍यक्‍त करने के लिए कुछ गुनगुना सकते हैं। यदि नहीं गा सकते हैं तो कोई बात नहीं क्‍योंकि आप अपने शब्‍दों से अपनी भावना प्रगट कर सकते हैं। इस समय अपनी दुल्‍हन को जीवन के हर मोड़ में साथ देने का वादा करें यह सुनते ही उसे आपसे प्‍यार हो जाएगा।

लेकिन दुल्‍हन के लिए अच्‍छा है कि वह अधिक बात करने से बचे। शादी के दौरान दुल्‍हने शर्मीली और भावपूर्ण ही अच्‍छी लगती हैं। इस समय दुल्‍हने अपनी प्राकृतिक भावना को सामने लाने की कोशिश न करें।

(और पढ़े – महिलाओं को रोमांटिक बनाने के आसान तरीके…)

पहली रात के टिप्स चिंता छोड़ें और सहज बनें – Shadi Ki Pehli Raat ke liye Tips Chinta Chode in Hindi

पहली रात के टिप्स चिंता छोड़ें और सहज बनें - Shadi Ki Pehli Raat ke liye Tips Chinta Chode in Hindi

शादी की पहली रात में रोमांस के बारे में अधिक सोचना नवविवाहित जोड़े को परेशान कर सकता है। बेशक शादी के पहले से आप एक दूसरे को जानते हों लेकिन शादी के बंधन बंधने के बाद यह आपकी पहली रात है। इसलिए थोड़ी सी हिचकिचाहट होना आवश्‍यक है। पहली रात को अपनी भावनाएं व्‍यक्‍त करना आसान नहीं होता है। लेकिन शादी की पहली रात रोमांस बढ़ाने के टिप्‍स के अनुसार इस समय आपको किसी भी प्रकार की चिंता नहीं करना चाहिए। बल्कि आपको सहज होना चाहिए साथ ही यह भी देखना चाहिए कि आपका साथी भी आपके प्रति सहज हो। आप अपनी भावनाओं को एक दूसरे के साथ साझा करें और अपनी उत्‍तेजना को नियंत्रित करने की कोशिश करें।

एक दूसरे को अपनी बाहों में लें और आनंद के साथ अपने साथी का सामना करें। शादी की पहली रात को एक दुसरे को गले लगना और चुंबन लेना आपके मूड को बनाने का सबसे अच्‍छा तरीका है।

(और पढ़े – फर्स्ट नाईट की सेक्स लाइफ को यादगार बनाने के आसन टिप्स…)

शादी की पहली रात के टिप्स इस पल का आनंद लें – Shadi Ki Pehli Raat ke liye tips is pal ka aanand le in Hindi

शादी की पहली रात के टिप्स इस पल का आनंद लें - Shadi Ki Pehli Raat ke liye tips is pal ka aanand le in Hindi

स्‍वाभाविक है कि नवविवाहित जोड़े को अब जीवन की पूरी रातें एक साथ बितानी हैं। लेकिन शादी की पहली रात उनके लिए अतिमहत्‍वपूर्ण होती है। इसलिए पहली रात में अपने आप पर संयम रखें क्‍योंकि केवल यही दिन नहीं है आपके यौन प्रर्दशन का। इस मौके में आप अपने साथी से रोमांटिक बाते करें और एक दूसरे के मूड के अनुसार ही चलें। आप अपनी पहली रात में किसी प्रकार का प्रयोग न करें क्‍योंकि यह आपके मजे और रोमांस को बर्बाद कर सकता है। इसके लिए बस आप अपने साथी को समय दें और अपनी भावनाओं व प्राकृतिक संवेदनाओं को आगे बढ़ने दें।

(और पढ़े – पार्टनर गर्लफ्रेंड या पत्नी के साथ आपका स्वभाव बताएगा आपका रिलेशनशिप स्टेटस्…)

शादी की पहली रात में एक दूसरे से फ्लर्ट करें – Pehli Raat Me Ek Dusre Se Flirt Kare in Hindi

शादी की पहली रात में एक दूसरे से फ्लर्ट करें - Pehli Raat Me Ek Dusre Se Flirt Kare in Hindi

शादी की पहली रात रोमांस बढ़ाने का यह सबसे अच्‍छा तरीका है। आप पहली रात की शुरुआत एक दूसरे आंखों में देखने से करें। कुछ चंबंन करने या एक दूसरे को सहलाएं। क्‍योंकि जब भी सेक्‍स की बात आती है तो इस तरह के आनंद को कम नहीं समझना चाहिए। ऐसा करना आपकी शादी की पहली रात को बेहद रोमांटिक बना सकता है।

(और पढ़े – महिलाएं सेक्स के दौरान पुरुषों से क्या चाहती है…)

शादी की पहली रात में अंतरंगता पर ध्‍यान दें – Shadi Ki Pehli Raat Me Ang Tarang Par Dhyan De in Hindi

शादी की पहली रात में अंतरंगता पर ध्‍यान दें - Shadi Ki Pehli Raat Me Ang Tarang Par Dhyan De in Hindi

सेक्‍स का म‍तलब केवल यौन सुख प्राप्‍त करने से कहीं अधिक है जो दो व्‍यक्तियों के बीच का संबंध है। सेक्‍स अपनी सहभागी के साथ भावनात्‍मक रूप से अंतरंग संबंध को और अधिक बेहतर बना सकता है। क्‍योंकि यह आपके साथी और आप दोनों को एक दूसरे को समझने की पूरी आजादी और समय देता है।

(और पढ़े – कैसे पता करें कि गर्लफ्रेंड सेक्स के लिए राजी है…)

शादी की पहली रात वर्तमान में रहें – shadi ki pehli raat vartman me rahe in Hindi

शादी की पहली रात वर्तमान में रहें - shadi ki pehli raat vartman me rahe in Hindi

शादी की पहली रात रोमांस बढ़ाने के लिए आप चिंता करना छोड़ दें। इस बारे में बिल्‍कुल भी न सोचें कि आपका साथी आपके शरीर के बारे में क्‍या सोच रहा है या फिर क्‍या अधोवस्‍त्र सही विकल्‍प है। इन सभी चिंताओं को छोड़ें और इस पल का आनंद लें। यदि आपको किसी प्रकार की घबराहट हो रही हो तो गहरी सांस लें और शांत हो जाए। आप इस पल में जितना अधिक रहेगें आपको आनंद उतना अधिक मिलेगा।

(और पढ़े – पहली बार सेक्स करने जा रहे हैं तो अपनाएं ये तरीके…)

पहली रात के लिए टिप्‍स आत्‍मविश्‍वासी बने – Pehli raat ke liye tips confidence rahe in Hindi

पहली रात के लिए टिप्‍स आत्‍मविश्‍वासी बने - Pehli raat ke liye tips confidence rahe in Hindi

यदि आप शर्मीले स्‍वाभाव के हैं तो ठीक है लेकिन बिस्‍तर में जाने पर आपको आक्रामक होने की आवश्‍यकता नहीं है। लेकिन अपने साथी के साथ शादी की पहली रात में बिस्‍तर पर आने से घबराएं नहीं और ना ही चिंता करें। क्‍योंकि इस पल आपका पति आपके साथ है जो जीवन के हर मोड़ में आपका साथ देता है। इसलिए इस पल का आनंद लेने के लिए अपने आत्‍मविश्‍वास को बढ़ाएं।

(और पढ़े – रिश्ते में शारीरिक संबंध बनाना क्यों महत्वपूर्ण होता है…)

शादी की रात क्या करना चाहिए में माहौल बनाएं – Shadi Ki Pehli Raat Me Kya Kare Me Mahol Banaye in Hindi

शादी की रात क्या करना चाहिए में माहौल बनाएं - Shadi Ki Pehli Raat Me Kya Kare Me Mahol Banaye in Hindi

क्‍या आप जानते हैं कि मूड सेट्रिग से आपकी सेक्‍स लाइफ में बहुत फर्क पड़ता है। इसलिए आप अपने कमरे को थोड़ा छोटा कर सकते हैं। इसका मतलब है कि आप अपने बेड़ को अच्‍छे तरीके से सजा सकते हैं। साथ ही कमरे में हल्‍की लाइट लगाएं और कामुक संगीत बजने दें। इसके अलावा आप कुछ मनमोहक अधोवस्‍त्रों का भी उपयोग कर सकते हैं। महिलाओं द्वारा पहने गए अंदर के कपड़े या इनरवेयर पुरुषों को अधिक आकर्षित करते हैं। आप कमरे को खुशनुमा बनाने के लिए मोमबत्तियों का भी उपयोग कर सकते हैं।

(और पढ़े – सेक्स करने के लिए सबसे रोमांचक जगह…)

शादी की पहली रात के लिए टिप्‍स यथार्थवादी बने – Shadi Ki Pehli Raat ke liye Have Realistic Expectations in Hindi

शादी की पहली रात के लिए टिप्‍स यथार्थवादी बने - Shadi Ki Pehli Raat ke liye Have Realistic Expectations in Hindi

अपनी शादी की रात से पहले यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि आप अपने साथी से यथार्थवादी उम्‍मीदें रखें। विशेष रूप से जब आपकी दुल्‍हन कुंवारी हो या आपने इससे पहले कभी सेक्‍स न किया हो। इस स्थिति शायद पोर्न फिल्‍मों आदि का सहारा लिया जा सकता है जो यह दिखाते हैं कि सेक्‍स कैसे किया जाता है और क्‍या होता है। चूंकि इसमें मानव शरीर शामिल है, इसलिए देखने में पहले यह अजीब और अप्रत्‍याशित लग सकता है। इसलिए खुले मूड और दिमाग से रूम के अंदर जाएं। यह आपके सेक्‍स जीवन की शुरूआत के लिए बहुत ही महत्‍वपूर्ण है।

(और पढ़े – शादी के बाद पार्टनर के साथ पोर्न देखने के फायदे और नुकसान…)

पहली रात के रोमांस बढ़ाने के टिप्‍स अपने शरीर को जाने – Shadi Ki Pehli Raat ke liye Know Your Body in Hindi

पहली रात के रोमांस बढ़ाने के टिप्‍स अपने शरीर को जाने - Shadi Ki Pehli Raat ke liye Know Your Body in Hindi

इसका मतलब है कि हमें अपने शरीर को पहचानना है। अधिकांश लड़कियां हस्‍तमैथुन करती हैं और उन्‍हें इस बात का अंदाजा होता है कि उन्हें क्‍या पसंद है और क्‍या अच्‍छा लगता है। यदि आपने ऐसा पहले नहीं किया है तो यह अच्‍छा मौका है अपने शरीर की खुशियों को ढूंढने का। आप अपने स्‍तनों और योनि को छूने जैसे काम कर सकते हैं। आखिर सेक्‍स का मतलब ही है चरम सुख प्राप्‍त करना। इसलिए शादी की पहली रात में अपने साथी के साथ बिस्‍तर पर जाने से पहले अपनी इच्‍छाओं और आदतों को पहचानने की कोशिश करें।

(और पढ़े – क्या होती है योनि में फिंगरिंग, इसके फायदे और नुकसान…

शादी की पहली रात में अपने शरीर को संतुष्‍ट करें – Shadi Ki Pehli Raat Pamper Yourself in Hindi

शादी की पहली रात में अपने शरीर को संतुष्‍ट करें - Shadi Ki Pehli Raat Pamper Yourself in Hindi

इसके अलावा और भी बहुत कुछ है जो आपकी पहली रात को थकान रहित बना सकता है। पहली रात में रोमांस करने की तैयारी आपको पहले से ही शुरु कर देनी चाहिए विशेष रूप से पुरुषों को। इसके लिए वे नियमित रूप से दौड़ना, शारीरिक मसाज आदि का उपयोग कर सकते हैं। नियमित रूप से इन कामों को करने से आपकी यौनइच्‍छा में वृद्धि होती है साथ ही सहनशक्ति को भी बढ़ावा मिलता है।

(और पढ़े – पुरुषों के लिए Kegel Exercise अब जल्दी स्‍खलन की समस्‍या को भूल जाओ…)

शादी की पहली रात के लिए अपने यौन सक्रिय मित्रों से बात करें – Talk To Your Sexually Active Friends in Hindi

शादी की पहली रात के लिए अपने यौन सक्रिय मित्रों से बात करें - Talk To Your Sexually Active Friends in Hindi

पहली रात में स्‍वाभाविक है कि यौन संबंध बनाने की इच्‍छा सभी की होती है। इसके लिए पोर्न फिल्‍मों को देखने से बेहतर है कि आप अपने उन मित्रों से बात करें जो इस दौर से गुजर चुके हैं। क्‍योंकि वे इन स्थितियों में आपके रोमांस को बढ़ाने के लिए बेहतरीन टिप्‍स दे सकते हैं। क्‍योंकि उनके पास शादी की पहली रात का आप से अधिक अनुभव है।

(और पढ़े – हर महिला को पता होनी चाहिए हेल्दी सेक्स से जुड़ी ये बातें…)

शादी की पहली रात में सेक्‍स को कुछ समय के लिए रोकें – Hold Off Sex For A While in Hindi

यह उन लोगों के लिए है जो शादी से पहले भी यौन संबंध बना चुके हैं। इन लोगों को अपनी पहली रात यादगार बनाने के लिए शादी के कुछ हफ्ते पहले से यौन संबंध बनाना बंद कर देना चाहिए। ऐसा करने से शादी की रात बिस्‍तर में सेक्‍स करने की प्रत्‍याशा और उत्‍तेजना बहुत अधिक होगी। इस तरह से आपको आपस में प्‍यार करने का अधिक मौका और रोमांस प्राप्‍त हो सकता है।

(और पढ़े – शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाना चाहिए या नहीं…)

शादी की पहली रात में एक दूसरे से गंदी सेक्‍सी बाते करना – Dirty Talk With Each Other in Hindi

शादी की पहली रात में एक दूसरे से गंदी सेक्‍सी बाते करना - Dirty Talk With Each Other in Hindi

यदि आप यौन संबंध बनाने में घबराहट या झिझक है तो कोई बात नहीं। इसके लिए आप और दूसरे तरीके भी अपना सकते हैं। इसके लिए आप पहले से प्‍लानिंग कर सकते हैं अपने पार्टनर से गंदी या सेक्‍सी बातों के लिए। यह एक दूसरे से संवाद करने और अपनी इच्‍छाओं को सामने लाने का अच्‍छा तरीका हो सकता है। इसके साथ ही इससे यह भी पता चलता है कि आपके साथी की आपसे अपेक्षाएं क्‍या हैं। वह आपसे क्‍या चाहती है। यह आप दोनों को समझने और एक दूसरे को संतुष्‍ट करने का सबसे अच्‍छा तरीका है।

(और पढ़े – महिलाएं बिस्‍तर पर पुरुष से क्‍या चाहती हैं…)

शादी की पहली रात रोमांस बढ़ाने के लिए पहनावा – What To Wear On The Wedding Night in Hindi

शादी की पहली रात रोमांस बढ़ाने के लिए पहनावा - What To Wear On The Wedding Night in Hindi

आपको अपनी शादी की पहली रात को क्‍या पहना है यह तय करते समय आपको उत्‍तम दर्जे के कपड़ों का चुनाव करना चाहिए। साथ ही आपके कपड़े हल्‍के और सरल होने चाहिए। इसके लिए आप कई प्रकार के कपड़ों का उपयोग कर सकते हैं जिनमें छोटे कपड़े भी शामिल हैं। ये कपड़े आपके पति को आपकी ओर आकर्षित करेगें। लेकिन यदि आपको छोटे कपड़े पहनने में असुविधा लग रही है तो कोई बात नहीं पारंपरिक परिधान भी बहुत अच्‍छे लग सकते हैं। इसके लिए आप लहंगा चुनरी या साधारण रूप से साड़ी का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा अन्‍य विकल्‍प इस प्रकार हैं।

  • बेबीडॉल या थोड़े ढ़ीले कपड़े
  • एक सेक्‍सी सेट
  • खुबसूरत टेडी
  • एक गार्टर बेल्‍ट
  • एक शर्ट

(और पढ़े – मर्दों की इन खूबियों पर मर मिटती हैं महिलाएं…)

शादी की पहली रात की तैयारी – How To Prepare For Your Wedding Night in Hindi

शादी की पहली रात की तैयारी - How To Prepare For Your Wedding Night in Hindi

ऊपर बताए गए तरीके आपको शादी की पहली रात रोमांस बढ़ाने के लिए मानसिक रूप से तैयार करते हैं। लेकिन इसके अलावा भी कुछ तरीके हैं जो आपकी पहली रात को यादगार बनाने में मदद करते हैं। इन सहज तरीकों को अपना कर आप अपने जीवन साथी के साथ प्‍यार करने में अधिक सहज महसूस करेगें।

(और पढ़े – शादी करना क्यों जरूरी है, फायदे और नुकसान…)

शादी की पहली रात के लिए शरीर की कोमलता बढ़ाएं – Shadi Ki Pehli Raat ke liye Moisturise Well in Hindi

शादी की पहली रात के लिए शरीर की कोमलता बढ़ाएं - Shadi Ki Pehli Raat ke liye Moisturise Well in Hindi

शादी की पहली रात आपका पति आपके शरीर को छूने से ही शुरुआत करता है। इसलिए सुनिश्चित करें कि उसे आनंद देने के लिए आपका शरीर बेहद कोमल और आनंददायक हो। इसके लिए आप शादी के पहले से ही कुछ तैयारियां कर सकती हैं जैसे कि अपने शरीर के सभी हिस्‍सों को अच्‍छी तरह से मॉइस्‍चराइज करना। आप अपने चेहरे और होठों से शुरुआत कर सकती हैं। इसके अलावा आप अपने हाथ, पैर, पीठ, गर्दन और बांकि उन सभी हिस्‍से जिनपर आपके आपके पति के हाथ पहुंच सकते हैं। इस तरह से आप अपने पति को आ‍नंदित कर अपने रोमांस को बढ़ा सकती हैं।

(और पढ़े – जानिए किन अंगों को छूने पर महिलाओं में जागती है सेक्स करने की चाह…)

अपने मेकअप को हटाएं और बालों को ढ़ीला करें – Remove Your Makeup and Let Your Hair Loose in Hindi

हर कोई सुंदर चेहरे के साथ ही यौन संबंध बनाना चाहता है। लेकिन शादी की पहली रात में दुल्हन सादगी के साथ ही अच्‍छी लगती है। इसलिए आप शादी की पहली रात में बिस्‍तर पर आने से पहले अपने मेकअप को हटा दें। इसके लिए आप एक शानदार बॉथ ले सकती हैं। साथ ही अपने पति को खुश करने के लिए आप अपने बालों को कुछ ढ़ीला रखें। क्‍योंकि अक्‍सर पुरुष अपना प्‍यार जताने के समय लड़की के बालों को सहलाया करते हैं।

(और पढ़े – एक महिला को चूमकर उत्तेजित करने के 10 हॉट स्पॉट…)

शादी की पहली रात की तैयारी शानदार परफ्यूम का उपयोग करें – Shadi Ki Pehli Raat Use superb perfume in Hindi

शादी की पहली रात आप अपने साथी को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए परफ्यूम का उपयोग कर सकते हैं। क्‍योंकि यौन इच्‍छा को उत्‍तेजित करने में अच्‍छी खुशबू बहुत ही प्रभावी होती है। आपके सुंदर पहनावे और गोरे चेहरे के साथ ही यदि शरीर से बेहतर खुशबू आए तो यह आपके पति को पागल कर सकता है। इसके महिलाएं अपने कान के नीचे, गर्दन पर, कलाई में, हाथ की कोहिनी जैसे स्‍थानों पर स्‍प्रे करें।

(और पढ़े – फर्स्ट टाइम सेक्स टिप्स महिला और पुरुष दोनों के लिए…)

ऊपर बताये गए इन टिप्स को अपनाकर आप अपनी शादी की पहली रात (सुहागरात) को यादगार और रोमांटिक बना सकते हैं।

इसी तरह की अन्य जानकरी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Leave a Comment

1 Comment

Subscribe for daily wellness inspiration