जड़ीबूटी

दारुहरिद्रा के फायदे, उपयोग और नुकसान – Daruharidra (Indian Barberry) Benefits and Side Effects in Hindi

दारुहरिद्रा के फायदे, उपयोग और नुकसान - Daruharidra (Indian Barberry) Benefits and Side Effects in Hindi

Daruharidra in Hindi दारुहरिद्रा (वानस्पतिक नाम Berberis aristata) एक औषधीय जड़ी बूटी है। दारुहरिद्रा के फायदे जानकर आप हैरान हो जाएगें। इसे दारू हल्दी के नाम से भी जाना जाता हैं । यह मधुमेह की चिकित्सा में बहुत उपयोगी है। यह ऐसी जड़ी बूटी है जो कई अस्वास्थ्यकर स्वास्थ्य समस्याएं को प्रभावी रूप से दूर कर सकती है। दारू हल्दी का पौधा भारत और नेपाल के पर्वतीय हिमालयी क्षेत्रों में पाया जाता है। यह श्रीलंका के कुछ स्थानों में भी पाया जाता है। दारुहरिद्रा के फायदे होने के साथ ही कुछ सामान्‍य नुकसान भी होते हैं। दारुहरिद्रा को इंडियन बारबेरी (Indian barberry) या ट्री हल्‍दी (tree turmeric) के नाम से भी जाना जाता है। यह बार्बरीदासी परिवार से संबंधित जड़ी बूटी है। इस जड़ी बूटी को प्राचीन समय से ही आयुर्वेदिक चिकित्‍सा प्रणाली में उपयोग किया जा रहा है।

दारुहरिद्रा के फायदे लीवर सिरोसिस, सूजन कम करने, पीलिया, दस्‍त का इलाज करने, मधुमेह को नियंत्रित करने, कैंसर को रोकने, बवासीर का इलाज करने, मासिक धर्म की समस्‍याओं को रोकने आदि में होते हैं। आज इस आर्टिकल में आप औषधीय जड़ी बूटी दारुहरिद्रा के फायदे, उपयोग और नुकसान (Daruharidra benefits and uses in Hindi) संबंधी जानकारी प्राप्‍त करेगें।

विषय सूची

1. दारुहरिद्रा का पौधा – Daruharidra Plant in Hindi
2. दारुहरिद्रा की तासीर – Daruharidra ki taseer in Hindi
3. दारुहरिद्रा के अन्‍य नाम –Daruharidra other name in Hindi
4. दारुहरिद्रा के फायदे – Daruharidra ke fayde in hindi

5. दारुहरिद्रा के नुकसान – Daruharidra ke Nuksan in Hindi

दारुहरिद्रा का पौधा – Daruharidra Plant in Hindi

दारुहरिद्रा का पौधा – Daruharidra Plant in Hindi

दारुहरिद्रा एक बारहमासी झाड़ीनुमा पौधा होता है। इस पौधे की लंबाई लगभग 3.5 मीटर होती है। इस पौधे की छाल का रंग हल्‍का पीला होता है। इसकी पत्तियां 5-8 के समूह में होती हैं। इनकी पत्तियों का रंग हरा होता है जो उपरी सतह पर गहरा और निचली सतह पर हल्‍का हरा रंग लिए होती हैं। इस पौधे के फूल उभयलिंगी होतें जो कि पीले रंग के होते हैं। इसके फूल अप्रैल-मई के महिने में दिखाई देते हैं। इस पौधे के फल में विटामिन सी की उच्‍च मात्रा होती है। इसके फल रसदार होते हैं जो कई प्रकार के पोषक तत्‍वों से भरपूर होते हैं। इनमें पर्याप्‍त मात्रा में चीनी होती है। इस फल में बीजों की संख्‍या 2-5 होती है।

(और पढ़े – हल्दी के फायदे गुण लाभ और नुकसान…)

दारुहरिद्रा की तासीर – Daruharidra ki taseer in Hindi

दारुहरिद्रा की तासीर – Daruharidra ki taseer in Hindi

दारुहरिद्रा की तासीर गर्म होती है जिसके कारण यह हमारे पाचन तंत्र के अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य में मदद करता है। इसके अलावा दारुहरिद्रा में अन्‍य पोषक तत्‍वों और खनिज पदार्थों की भी उच्‍च मात्रा होती है। जिसके कारण यह हमारे शरीर को कई स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं से बचाता है।

दारुहरिद्रा के अन्‍य नाम –Daruharidra other name in Hindi

दारुहरिद्रा एक प्रभावी जड़ी बूटी है जिसे अलग-अलग स्‍थानों पर कई नामों से जाना जाता है। दारुहरिद्रा का वान‍स्‍पतिक नाम बर्बेरिस एरिस्‍टाटा डीसी (Berberis aristata Dc) है जो कि बरबरीदासी (Berberidaceae) परिवार से संब‍ंधित है। दारुहरिद्रा के अन्‍य भाषाओं में नाम इस प्रकार हैं :

  • अंग्रेजी नाम – इंडियन बारबेरी (Indian berberi)
  • हिंदी नाम – दारु हल्‍दी (Daru Haldi)
  • तमिल नाम – मारा मंजल (Mara Manjal)
  • बंगाली नाम – दारुहरिद्रा (Daruharidra)
  • पंजाबी नाम – दारू हल्‍दी (Daru Haldi)
  • मराठी नाम – दारुहलद (Daruhalad)
  • गुजराती नाम – दारु हलधर (Daru Haldar)
  • फारसी नाम – दारचोबा (Darchoba)
  • तेलुगु नाम – कस्‍तूरीपुष्‍पा (Kasturipushpa)

दारुहरिद्रा के फायदे – Daruharidra ke fayde in Hindi

दारुहरिद्रा के फायदे – Daruharidra ke fayde in hindi

पोषक तत्वों और खनिज पदार्थों की उच्‍च मात्रा होने के कारण दारुहरिद्रा के फायदे हमारे बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य के लिए होते हैं। यह ऐसी जड़ी बूटी है जो उपयोग करने पर कई जटिल स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं को आसानी से दूर कर सकती है। आइए विस्‍तार से समझें दारुहरिद्रा के स्‍वास्‍थ्‍य लाभ और उपयोग करने का तरीका क्‍या है।

दारुहरिद्रा के फायदे मधुमेह के लिए – Daruharidra for Diabetes in Hindi

दारुहरिद्रा के फायदे मधुमेह के लिए – Daruharidra for Diabetes in Hindi

यदि आप मधुमेह रोगी हैं तो दारुहरिद्रा जड़ी बूटी आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकती है। क्‍योंकि इस पौधे के फलों में रक्‍त शर्करा को कम करने की क्षमता होती है। नियमित रूप से उपयोग करने पर यह आपके शरीर में चयापचय एंजाइमों को सक्रिय करता है। जिससे आपके रक्‍त में शर्करा की मात्रा को नियंत्रित किया जा सकता है। आप भी अपने आहार में दारुहरिद्रा और इसके फल को शामिल कर मधुमेह के लक्षणों को कम कर सकते हैं।

(और पढ़े – मधुमेह को कम करने वाले आहार…)

रसौत के लाभ बवासीर के लिए – Berberis Aristata for Piles in Hindi

रसौत के लाभ बवासीर के लिए – Berberis Aristata for Piles in Hindi

दारुहरिद्रा या रसौत के फायदे बवासीर के लिए भी होते हैं। बवासीर की समस्‍या किसी भी व्‍यक्ति के लिए बहुत ही कष्‍टदायक होती है। इसके अलावा रोगी इस बीमारी के कारण बहुत ही कमजोर हो जाता है। क्‍योंकि इस दौरान उनके शरीर में रक्‍त की कमी हो सकती है। लेकिन इस समस्‍या से बचने के लिए दारुहरिद्रा के फायदे होते हैं। दारुहरिद्रा में ब्‍लीडिंग पाइल्‍स का उपचार करने की क्षमता होती है। बवासीर रोगी को नियमित रूप से इस जड़ी बूटी को मक्‍खन के साथ 40-100 मिलीग्राम मात्रा का सेवन करना चाहिए। दारुहरिद्रा के यह लाभ इसमें मौजूद एंटीआक्‍सीडेंट, जीवाणुरोधी, एंटीफंगल और एंटीवायरल गुणों के कारण होते हैं। ये सभी गुण बवासीर के लक्षणों को कम करने और शरीर को अन्‍य प्रकार के संक्रमण से बचाने में सहायक होते हैं।

(और पढ़े – बवासीर के लिए घरेलू इलाज, उपचार और उपाय…)

दारु हल्‍दी के फायदे आंखों के लिए – Daru haldi uses for Eyes in Hindi

दारु हल्‍दी के फायदे आंखों के लिए - Daru haldi uses for Eyes in Hindi

आप अपनी आंखों को स्‍वस्‍थ्‍य रखने और देखने की क्षमता को बढ़ाने के लिए दारु हल्‍दी का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। औषधीय गुणों से भरपूर दारुहरिद्रा को आंखों के संक्रमण दूर करने में प्रभावी पाया गया। इसके लिए आप दारुहरिद्रा को मक्‍खन, दही या चूने के साथ मिलाएं और आंखों की ऊपरी क्षेत्र में बाहृ रूप से लगाएं। यह आंखों की बहुत सी समस्‍याओं को दूर कर सकता है। यदि आप आंख आना या कंजंक्टिवाइटिस से परेशान हैं तो दूध के साथ इस जड़ी बूटी को मिलकार लगाएं। यह आंख के संक्रमण को प्रभावी रूप से दूर कर नेत्रश्‍लेष्‍म को कम करने में मदद करती है।

(और पढ़े – आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए घरेलू उपाय…)

दारुहरिद्रा के फायदे दस्‍त के इलाज में – Berberis aristata uses for Treat Diarrhea in Hindi

दारुहरिद्रा के फायदे दस्‍त के इलाज में – Berberis aristata uses for Treat Diarrhea in Hindi

आयुर्वेद और अध्‍ययनों दोनों से इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि दारुहरिद्रा जड़ी बूटी दस्‍त जैसी गंभीर समस्‍या का निदान कर सकती है। शोध के अनुसार इस जड़ी बूटी में ऐसे घटक मौजूद होते हैं जो पाचन संबंधी समस्‍याओं को दूर कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें मौजूद एंटीबैक्‍टीरियल और एंटीमाइक्रोबियल गुण पेट में मौजूद संक्रामक जीवाणुओं के विकास और प्रभाव को कम करते हैं। जिससे दस्‍त और पेचिश जैसी समस्‍याओं को रोकने में मदद मिलती है। आप सभी जानते हैं कि दूषित भोजन और दूषित पानी पीने के कारण ही दस्‍त और पेचिश जैसी समस्‍याएं होती है। लेकिन इन समस्‍याओं से बचने के लिए दारुहरिद्रा जड़ी बूटी फायदेमंद होती है। दस्‍त का उपचार करने के लिए इस जड़ी बूटी को पीसकर शहद के साथ दिन में 2-3 बार सेवन करना चाहिए।

(और पढ़े – दस्‍त (डायरिया) के दौरान क्‍या खाएं और क्‍या ना खाएं…)

दारुहरिद्रा का उपयोग बुखार ठीक करे – Daruharidra benefits for Treat fever in Hindi

दारुहरिद्रा का उपयोग बुखार ठीक करे – Daruharidra benefits for Treat fever in Hindi

जब शरीर का तापमान अधिक होता है या बुखार की संभावना होती है तो दारुहरिद्रा का उपयोग लाभकारी होता है। इस दौरान इस जड़ी बूटी का सेवन करने से शरीर के तापमान को कम करने में मदद मिलती है। इसके अलावा यह शरीर में पसीने को प्रेरित भी करता है। पसीना निकलना शरीर में तापमान को अनुकूलित करने का एक तरीका होता है। साथ ही पसीने के द्वारा शरीर में मौजूद संक्रमण और विषाक्‍तता को बाहर निकालने में भी मदद मिलती है। इस तरह से दारुहरिद्रा का उपयोग बुखार को ठीक करने में मदद करता है। रोगी को दारुहरिद्रा के पौधे की छाल और जड़ की छाल को मिलाकर एक काढ़ा तैयार करें। इस काढ़े को नियमित रूप से दिन में 2 बार सेवन करें। यह बुखार को कम करने का सबसे बेहतरीन तरीका हो सकता है।

(और पढ़े – बुखार कम करने के घरेलू उपाय…)

दारुहरिद्रा बेनिफिट्स फॉर स्किन – Daruharidra Benefits for Skin in Hindi

दारुहरिद्रा बेनिफिट्स फॉर स्किन – Daruharidra Benefits for Skin in Hindi

अध्‍ययनों से पता चलता है कि दारुहरिद्रा में त्‍वचा समस्‍याओं को दूर करने की क्षमता भी होती है। आप अपनी त्वचा समस्‍याओं जैसे मुंहासे, घाव, अल्‍सर आदि का इलाज करने के लिए दारुहरिद्रा जड़ी बूटी का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। ऐसी स्थितियों का उपचार करने के लिए आप इस पौधे की जड़ का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

(और पढ़े – मुंहासे होने के कारण और उपाय…)

दारुहरिद्रा खाने के फायदे कैंसर से बचाव के लिए – Indian Barberry for Cancer Treatment in Hindi

दारुहरिद्रा खाने के फायदे कैंसर से बचाव के लिए – Indian Barberry for Cancer Treatment in Hindi

दारुहरिद्रा या रसौत में कैंसर कोशिकाओं को रोकने और नष्‍ट करने की क्षमता होती है। क्‍योंकि यह जड़ी बूटी एंटीऑक्‍सीडेंट से भरपूर होती है। कैंसर का उपचार अब तक संभव नहीं है लेकिन आप इसके लक्षणों को कम कर सकते हैं। कैंसर के मरीज को नियमित रूप से दारुहरिद्रा और हल्‍दी के मिश्रण का सेवन करना चाहिए। क्‍योंकि इन दोनो ही उत्‍पादों में कैंसर विरोधी गुण होते हैं। जो ट्यूमर के विकास को रोकने में सहायक होते हैं। इस तरह से दारुहरिद्रा का सेवन करने के फायदे कैंसर के लिए प्रभावी उपचार होते हैं।

(और पढ़े – क्या खाने से कैंसर का खतरा कम किया जा सकता है…)

दारू हल्‍दी से लाभ सूजन के लिए – Indian Barberry Benefits for Inflammation in Hindi

दारू हल्‍दी से लाभ सूजन के लिए - Indian Barberry Benefits for Inflammation in Hindi

अध्‍ययनों से पता चलता है कि सूजन संबंधी समस्‍याओं को दूर करने के लिए दारुहरिद्रा फायदेमंद होती है। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि इस जड़ी बूटी में एंटीऑक्‍सीडेंट और एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होते हैं। जिनके कारण यह सूजन और इससे होने वाले दर्द को प्रभावी रूप से कम कर सकता है। अध्‍ययनों से यह भी पता चलता है कि यह गठिया की सूजन को दूर करने में सक्षम होता है। सूजन संबंधी समस्‍याओं को दूर करने के लिए आप दारू हल्‍दी का पेस्‍ट बनाएं और प्रभावित जगह पर लगाएं। ऐसा करने से आपको सूजन और दर्द से राहत मिल सकती है।

(और पढ़े – सूजन के कारण, लक्षण और कम करने के घरेलू उपाय…)

दारुहरिद्रा के अन्‍य लाभ – Daruharidra other benefits in Hindi

दारुहरिद्रा के अन्‍य लाभ – Daruharidra other benefits in Hindi

ऊपर बताए गए लाभों के अलावा भी इस जड़ी बूटी के अन्‍य स्‍वास्‍थ्‍य लाभ होते हैं जो इस प्रकार हैं :

  • इसका उपयोग घावों की त्‍वरित चिकित्‍सा के लिए भी किया जाता है। इस औषधीय जड़ी बूटी के पेस्‍ट को फोड़ों, अल्सर आदि में उपयोग किये जाते हैं।
  • शारीरिक मांसपेशियों के दर्द को कम करने के लिए भी इस जड़ी बूटी का इस्‍तेमाल किया जाता है। क्‍योंकि इस जड़ी बूटी में दर्दनिवारक गुण होते हैं जो ल्‍यूकोरिया (leucorrhoea) और मेनोरेजिया (menorrhagia) जैसी समस्‍याओं के लिए लाभकारी होते हैं।
  • पीलिया के उपचार में भी यह जड़ी बूटी आंशिक रूप से मददगार होती है। क्‍योंकि इस जड़ी बूटी का उपयोग करने से शरीर में मौजूद विषाक्‍तता को दूर करने में मदद मिलती है। यह यकृत को भी विषाक्‍तता मुक्‍त रखती है और पीलिया के लक्षणों और संभावना को कम करती है।
  • दारुहरिद्रा में कैंसर के लक्षणों को कम करने की क्षमता होती है। क्‍योंकि इस जड़ी बूटी में एंटीकैंसर गुण होते हैं। जिसके कारण इसका नियमित सेवन करने से पेट संबंधी कैंसर की संभावना को कम किया जा सकता है।
  • कान के दर्द को कम करने के लिए भी दारू हल्‍दी लाभकारी होती है। इसके अलावा यह कान से होने वाले स्राव को भी नियंत्रित कर सकती है।
  • पाचन शक्ति को बढ़ाने के लिए इस औषधी का नियमित सेवन किया जाना चाहिए। यह आपकी भूख को बढ़ाने और पाचन तंत्र को मजबूत करने में प्रभावी होती है।
  • कब्‍ज जैसी पेट संबंधी समस्‍या के लिए दारुहरिद्रा का इस्‍तेमाल फायदेमंद होता है।

(और पढ़े – पीलिया का आयुर्वेदिक इलाज और उपचार…)

दारुहरिद्रा के नुकसान – Daruharidra ke Nuksan in Hindi

दारुहरिद्रा के नुकसान – Daruharidra ke Nuksan in Hindi

सामान्‍य रूप से दारुहारिद्रा एक औषधीय जड़ी बूटी है जिसका उपयोग स्‍वास्‍थ्‍य लाभ प्राप्‍त करने के लिए किया जाता है। लेकिन यदि अधिक मात्रा में इसका सेवन किया जाता है तो यह हमारे स्‍वास्‍थ्‍य के लिए हानिकारक भी हो सकती है। दारुहरिद्रा के नुकसान से बचने के लिए अधिकांश डॉक्‍टर दारुहरिद्रा को या तो काढ़े, पाउडर या अर्क के रूप में सेवन करने की सलाह देते हैं।

  • जो लोग मधुमेह रोगी हैं उन्‍हें बहुत ही कम मात्रा में इस जड़ी बूटी का सेवन करना चाहिए।
  • गर्भवती और स्‍तनपान कराने वाली महिलाओं को इस जड़ी बूटी का सेवन करने से बचना चाहिए।
  • यदि आप किसी विशेष प्रकार की दवाओं का सेवन कर रहे हैं तो दारुहरिद्रा का सेवन करने से पहले अपने चिकित्‍सक से सलाह जरूर लें।

(और पढ़े – गर्भावस्था के समय क्या न खाएं…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Reference

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration