जड़ीबूटी

इमली के बीज के फायदे और नुकसान – Tamarind Seeds Benefits And Side Effects In Hindi

इमली के बीज के फायदे और नुकसान - Tamarind Seeds Benefits And Side Effects In Hindi

Imli Beej Ke Fayde इमली एक स्‍वादिष्‍ट खाद्य पदार्थ है। लेकिन क्‍या आप इमली के बीज के फायदे जानते हैं। बेशक हम बहुत से स्‍वास्‍थ्‍य लाभ प्राप्‍त करने के लिए इमली का उपयोग करते हैं। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी की इमली के बीजों में भी औषधीय गुण होते हैं। प्राचीन समय से ही इमली के बीजों को भूनकर उपयोग किया जा रहा है जो बहुत सी बीमारियों को दूर करने में मदद करता है। इमली बीज के फायदे मधुमेह को रोकने, पाचन को ठीक करने, कैंसर का उपचार करने, दांतों को मजबूत बनाने, गठिया का इलाज करने और दस्‍त को ठीक करने के लिए होते हैं। इस लेख आप इमली बीज के फायदे जान सकते हैं। आइए इन्‍हें विस्‍तार से जाने।

विषय सूची

1. इमली बीज के फायदे – Tamarind Seeds Benefits Hindi

2. इमली के बीज का उपयोग कैसे करें – How to use tamarind seed in Hindi
3. इमली के बीज के नुकसान – Imli Ke Beej Ke Nuksan In Hindi

इमली बीज के फायदे – Tamarind Seeds Benefits Hindi

आपके द्वारा उपभोग की जाने वाली इमली न केवल स्‍वादिष्‍ट होती है बल्कि औषधीय गुणों वाली भी होती है। अक्‍सर हम लोग इमली का उपयोग करने के बाद इमली के बीजों को फेंक देते हैं। लेकिन इमली के बीजों के फायदे जानकर आप ऐसा नहीं करेगें। क्‍योंकि इमली के बीज स्‍वास्‍थ्‍य के लिए फायदेमंद तो होते ही हैं साथ ही यह आपकी त्‍वचा संबंधी बहुत सी समस्‍याओं को भी दूर कर सकते हैं। आप इमली के बीजों को सुखा कर या पाउडर बनाकर उपयोग कर सकते हैं। आइए जाने किन स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं के लिए इमली के बीज का उपयोग किया जा सकता है।

इमली के बीजों के फायदे मधुमेह के लिए – Imli Beej Ke Fayde Diabetes Ke Liye in Hindi

इमली के बीजों के फायदे मधुमेह के लिए - Imli Beej Ke Fayde Diabetes Ke Liye in Hindi

जो लोग मधुमेह रोगी हैं उनके लिए इमली के बीज किसी औषधी से कम नहीं है। इमली के बीज रक्‍त शर्करा के स्‍तर को कम करने में मदद करते हैं। मधुमेह रोगी के द्वारा इमली के बीजों का सेवन शरीर में इंसुलिन उत्‍पादन को बढ़ाता है। शरीर में उच्‍च रक्‍त शर्करा के कारण ही मधुमेह रोग होता है। इमली के बीज अल्‍फा-एमाइलेज गुणों से भरपूर होते हैं जो रक्‍त शर्करा के उचित प्रबंधन में मदद करते हैं। इस तरह से मधुमेह के लक्षणों को कम करने के लिए इमली के बीज फायदेमंद होते हैं।

(और पढ़े – टाइप 2 मधुमेह क्या है, कारण, लक्षण, उपचार, रोकथाम और आहार…)

इमली के बीज के गुण त्‍वचा के लिए – Tamarind seeds benefits for skin Hindi

इमली के बीज के गुण त्‍वचा के लिए - Tamarind seeds benefits for skin Hindi

आप अपनी त्‍वचा की समस्‍याओं को दूर करने के लिए प्राकृतिक उपायो को अपनाना चाहिए। इमली के बीज के फायदे त्‍वचा को स्‍वस्‍थ्‍य रखने में मदद करते हैं। इमली के बीज से बनाया हुआ अर्क त्‍वचा की लोच को बढ़ाने, त्‍वचा को हाइड्रेट रखने और त्‍वचा को कोमल बनाने में मदद करता है। इमली बीज के अर्क में हयालूरोनिक एसिड होता है जो कि त्‍वचा की झुर्रियों और ठीक रेखाओं को दूर करने में मदद करता है। इमली के बीज पानी में घुलनशील होते हैं इसलिए इनका उपयोग सीरम, जैल, फैशियल टोनर और मॉइश्‍चराइजर के रूप में किया जाता है। इमली के बीजों का उपयाग एंटी-एजिंग फॉमूर्ला के रूप में भी काम करता है। यदि आपको भी त्‍वचा संबंधी इसी प्रकार की कोई समस्‍या हों तो आप इमली बीज के पाउडर का उपयोग कर लाभ ले सकते हैं।

(और पढ़े – स्किन टाइट करने के घरेलू उपाय…)

इमली के बीज का पाउडर स्वस्थ दिल के लिए – Tamarind seeds powder for heart health Hindi

इमली के बीज का पाउडर स्वस्थ दिल के लिए - Tamarind seeds powder for heart health Hindi

मानव शरीर का सबसे महत्‍वपूर्ण अंग हृदय होता है। हृदय रोग बहुत ही गंभीर समस्‍या हो सकती है यदि समय पर उपचार न किया जाए तो। लेकिन आप हृदय स्‍वास्‍थ्‍य के लिए इमली के बीजों का उपयोग कर सकते हैं। इमली के बीज में पोटेशियम की अच्छी मात्रा होती है जो उच्‍च रक्‍तचाप और अन्‍य हृदय रोगों से रक्षा करने में मदद करता है। इसके अलावा इमली के बीजों में फलेवोनोइड्स (flavonoids) भी होते हैं। इनकी उपस्थिति के कारण इमली के बीज शरीर में खराब कोलेस्‍ट्रॉल को कम करने और अच्‍छे कोलेस्‍ट्रॉल को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। इसके अलावा यह ट्राइग्लिसराइड्स के संचय को कम करता है जो कि हमारे खून में वसा या फैट का एक प्रकार है। इस तरह से आप अपने दिल को स्‍वस्‍थ्‍य रखने के लिए इमली बीज के पाउडर का उपयोग कर सकते हैं।

(और पढ़े – दिल का दौरा पड़ने (हार्ट अटैक) के लक्षण…)

इमली के बीज का उपयोग करें गठिया का इलाज – Imli Beej Ke Labh Arthritis in Hindi

इमली के बीज का उपयोग करें गठिया का इलाज - Imli Beej Ke Labh Arthritis in Hindi

एंटी-इंफ्लामेटरी गुणों के कारण इमली के बीज हमारे लिए बहुत ही लाभकारी होते हैं। इन्‍हीं गुणों के कारण ही प्राचीन समय से इमली बीज का उपयोग गठिया के दर्द और इससे जुड़ी समस्‍याओं को दूर करने के लिए किया जा रहा है। नियमित रूप से इमली के बीज का सेवन जोड़ों में स्‍नेहन को बढ़ावा देता है। इसके लिए आप भुने हुए इमली के बीज के पाउडर को पानी के साथ दिन में दो बार सेवन कर सकते हैं। यह गठिया के दर्द से राहत दिला सकता है। यदि आप भी गठिया से प्रभावित हैं तो इमली बीज के पाउडर का उपयोग कर सकते हैं।

(और पढ़े – गठिया (आर्थराइटिस) कारण लक्षण और बचाव …)

इमली के बीजों का फायदा पाचन के लिए – Imli Ke Beej Ke Fayde Pachan Ke Liye in Hindi

इमली के बीजों का फायदा पाचन के लिए - Imli Ke Beej Ke Fayde Pachan Ke Liye in Hindi

यदि आप अपच जैसी समस्‍याओं से परेशान हैं तो इमली के बीज फायदेमंद हो सकते हैं। इमली के बीज से बनाए गए काढ़े का उपयोग अपच को ठीक करने और पित्‍त उत्‍पादन को बढ़ाने में मदद करता है। इसके अलावा इमली के बीजों में फाइबर की अच्छी मात्रा होती है जो पाचन संबंधी क्रिया में मदद करते हैं। नियमित रूप से इमली के बीजों का उपभोग स्‍टामाटाइटिस (stomatitis) और कब्‍ज जैसी समस्‍याओं से छुटकारा दिला सकता है। यदि आप पेट संबंधी समस्‍याओं को दूर करना चाहते हैं तो इमली के बीजों का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

(और पढ़े – कब्ज के लिए उच्च फाइबर फल और खाद्य पदार्थ…)

इमली के बीज से सर्दी खांसी का उपचार – Cold and cough treated with tamarind seed in Hindi

इमली के बीज से सर्दी खांसी का उपचार - Cold and cough treated with tamarind seed in Hindi

मौसम परिवर्तन और गलत खान-पान के कारण आप सर्दी और जुकाम का शिकार हो सकते हैं। लेकिन सर्दी के लक्षणों को कम करने के लिए आप इमली के बीजों का उपयोग कर सकते हैं। इमली के बीज का रस एक अच्‍छा माउथ वॉश हो सकता है। आप अपने गले की खराश से राहत पाने के लिए इमली बीज के पानी से गरारे करें। इसके अलावा इमली बीज का पानी सर्दी, खांसी और अन्‍य गले के संक्रमण से बचा सकता है। आप इस पानी को अधिक प्रभावी बनाने के लिए इसमें अदरक और दालचीनी को भी मिला सकते हैं।

(और पढ़े – सर्दी जुकाम और खांसी के घरेलू उपाय…)

इमली के बीज का प्रयोग आंखों के लिए – Imli Beej Ka Prayog Aankho ke liye in Hindi

इमली के बीज का प्रयोग आंखों के लिए - Imli Beej Ka Prayog Aankho ke liye in Hindi

आप अपनी आंखों की सुरक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य के लिए इमली के बीज का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि इमली के बीजों में औषधीय गुण होते हैं। आप इमली बीज का रस निकालें और अपनी आंखों को मॉइस्‍चराज रखने के लिए आई ड्राप की तरह उपयोग करें। यह आंखों के संक्रमण जैसे आंख आना (conjunctivitis) और इसी तरह की समस्‍याओं को दूर करने में मदद करता है। इमली के बीजों में पॉलीसेकेराइड (polysaccharides) होते हैं जो आंख की रक्षा करने में मदद करते हैं।

(और पढ़े – आँखों को स्वस्थ रखने के लिए 10 सबसे अच्छे खाद्य पदार्थ…)

इमली के बीज के लाभ दांतों के लिए – Imli Beej Ke Labh Danto Ke Liye in Hindi

इमली के बीज के लाभ दांतों के लिए - Imli Beej Ke Labh Danto Ke Liye in Hindi

स्‍वस्‍थ्‍य और मजबूत दांत सभी की इच्‍छा होती है। लेकिन क्‍या आपको पता है कि इमली के बीज दांतों के लिए फायदेमंद होते हैं। इमली बीज के पाउडर का उपयोग दांतों और मसूढ़ों को स्‍वस्‍थ्‍य रखने में मदद करते हैं। यदि आपके दांत कमजोर हैं, या आप अधिक मात्रा में धूम्रपान करते हैं तो यह आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। इमली के बीज निकोटीन या टार्टर की परत को दूर करने में मदद करते हैं जो दांतों की विशेष समस्‍या होती है। नियमित रूप से उपयोग किया जाने पर इमली बीज का पाउडर चाय, कॉफी, सोडा और धूम्रपान के कारण दांतों के पीलेपन को भी हटाने में मदद करते हैं। इस तरह से आप भी अपने दांतों को मजबूत करने के लिए इमली बीज के पाउडर का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

(और पढ़े – दांतों को चमकाने के घरेलू उपाय…)

इमली बीज का उपयोग सौंदर्य उत्‍पाद में – Imli Beej Ka Upyog Cosmetic Ke Liye in Hindi

इमली बीज का उपयोग सौंदर्य उत्‍पाद में - Imli Beej Ka Upyog Cosmetic Ke Liye in Hindi

बहुत से सौंदर्य उत्‍पाद में सहायक घटक के रूप में इमली के बीजों का उपयोग किया जाता है। इमली बीज के अर्क में जाइलोग्‍लाइकन होते हैं जो कई सौंदर्य प्रसाधनों और दवा उत्‍पादों में उपयोग किया जाता है। आप अपनी त्‍वचा में आने वाले सामान्‍य चकतों का उपचार करने के लिए इमली पाउडर का उपयोग कर सकते हैं।

(और पढ़े – पतंजलि स्किन केयर प्रोडक्ट्स (सौंदर्य उत्‍पाद) की जानकारी…)

इमली के बीज की दवा कैंसर से बचाए – Imli ke beej ke fayde For Prevent Cancer in Hindi

इमली के बीज की दवा कैंसर से बचाए - imli ke beej ke fayde For Prevent Cancer in Hindi

मानव जीवन के लिए कैंसर एक गंभीर स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या है। लेकिन कुछ प्राकृतिक उपचार के द्वारा कैंसर के लक्षणों को कम किया जा सकता है। इमली के बीज भी कैंसर के प्रभाव को कम करने में मदद कर सकते हैं। इमली के बीजों में बहुत ही शक्तिशाली एंटीऑक्‍सीडेंट होते हैं। अध्‍ययनों से पता चलता है कि इमली के बीज का उपयोग पेट के कैंसर के इलाज में प्रभावी होते हैं। इमली के बीजों में मौजूद टार्टरिक एसिड (Tartaric acid) एक एंटीऑक्‍सीडेंट का काम करता है जो कैंसर कोशिकाओं के विकास को रोकता है। यह आपके शरीर को हानिकारक जीवाणुओं से बचाता है और कैंसर की संभावना को कम करता है। इस तरह से आप कैंसर का इलाज करने के लिए इमली बीज का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

(और पढ़े – महिलाओं में कैंसर के लक्षण…)

इमली के बीज के लाभ गर्भावस्‍था के लिए – Benefits of tamarind seed for pregnancy in Hindi

इमली के बीज के लाभ गर्भावस्‍था के लिए - Benefits of tamarind seed for pregnancy in Hindi

फाइबर की अधिक मात्रा के कारण गर्भवती महिलाओं को इमली के बीजों का सेवन लाभकारी होता है। यह महिला स्‍वास्‍थ्‍य के साथ ही भ्रूण के लिए उपयोगी माना जाता है। इसलिए गर्भावस्‍था के दौरान पाचन समस्‍याओं जैसे कब्‍ज आदि के लिए इमली बीज सेवन करने की सलाह दी जाती है।

(और पढ़े – गर्भावस्था के दौरान खाये जाने वाले आहार और उनके फायदे…)

इमली के बीज का उपयोग कैसे करें – How to use tamarind seed in Hindi

इस जड़ी बूटी के फायदे प्राप्‍त करने के लिए आप इमली के बीज का पेस्‍ट, पाउडर या सिरप तैयार कर सकते हैं। इसके बाद आप इन उत्‍पादों का अपनी सुविधानुसार भोजन के साथ या अन्‍य प्रकार से उपयोग कर सकते हैं। इस तरह से आप अपनी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं को दूर करने और शरीर को स्‍वस्‍थ्‍य रखने के लिए इमली बीज का सेवन और उपयोग कर सकते हैं।

इमली के बीज के नुकसान – Imli Ke Beej Ke Nuksan In Hindi

इमली के बीज के नुकसान - Imli Ke Beej Ke Nuksan In Hindi

औषधीय गुणों से भरपूर इमली के बीज स्‍वास्‍थ्‍य के लिए लाभकारी होते हैं।

लेकिन कुछ लोगों के लिए इनका उपयोग हानिकारक हो सकता है।

  • फाइबर की उच्‍च मात्रा होने के कारण अधिक मात्रा में इमली बीज का सेवन पेट संबंधी समस्‍याओं को बढ़ा सकता है।
  • जो लोग रक्‍त पतला करने के लिए दवाओं का सेवन कर रहे हैं उन्‍हें इमली के बीज का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • क्‍योंकि यह दवाओं के प्रभाव को कम कर सकता है।
  • यदि आप तनाव को कम करने वाली दवाओं का सेवन कर रहे हैं तब भी इमली के बीजों का सेवन करने से बचना चाहिए। क्‍योंकि इमली के बीज सेरोटोनिन विषाक्‍तता (serotonin toxicity) हो सकती है।

(और पढ़े – इमली के फायदे और नुकसान…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration