आयुर्वेदिक उपचार

हेयर मास्क क्या होता है, फायदे, बनाने की विधि और लगाने का तरीका – How To Apply Hair Mask And Homemade Hair Mask In Hindi

हेयर मास्क क्या होता है, फायदे, बनाने की विधि और लगाने का तरीका - How To Apply Hair Mask And Homemade Hair Mask In Hindi

Hair Mask in Hindi बालों की अच्छी सेहत के लिए हेयर मास्क बहुत फायदेमंद साबित होता है। ये न केवल बालों की समस्या से निजात पाने का बेहतर इलाज है बल्कि बालों को मजबूती देने के साथ ही उन्हें घना और चमकदार भी बनाता है। अक्सर लोग मार्केट में उपलब्ध महंगे और केमिकलयुक्त हेयर मास्क को प्राथमिकता देते हैं, लेकिन आगे चलकर इसके ज्यादा नुकसान देखने को मिलते हैं। इसलिए आप चाहें तो घर पर ही हेयर मास्क बनाने की विधि को अपना सकते हैं। इन्हें बनाना न ज्यादा महंगा पड़ेगा और न ही इन्हें लगाने से किसी तरह के साइड इफैक्ट होंगे।

इस आर्टिकल में हम आपको हेयर मास्क से जुड़ी सभी चीजों की जानकारी देंगे। हेयर मास्क क्या होता है, इसके फायदे, इसे लगाने का तरीका और इसे बनाने के घरेलू उपाय। ये सभी जानकारी उन लोगों के बहुत काम आएंगी, जो अपने बालों को लेकर अक्सर चिंतित रहते हैं, लेकिन हेयर मास्क उनके बालों की सभी समस्याओं को चुटकियों में दूर कर देगा। तो आइए जानते हैं हेयर मास्क से जुड़ी से जरूरी बातें।

विषय सूची

1. हेयर मास्क क्या होता है – What is hair mask in Hindi
2. हेयर मास्क क्यों इस्तेमाल करना चाहिए – Why Should we use hair mask in Hindi
3. हेयर मास्क कैसे लगाएं – Hair mask kaise lagaye in hindi
4. हेयर मास्क के फायदे – Benefits of hair mask in Hindi
5. घर में कैसे बनाएं हेयर मास्क – How to make hair mask at home in hindi

6. डैमेज हेयर के लिए कौन सा हेयर मास्क है बेहतर – Which hair mask is better for damaged hair in Hindi
7. क्या रातभर हेयर मास्क बालों में लगे रहने के कोई नुकसान है – Is there any harm to keep hair mask overnight in hindi
8. क्या हेयर मास्क लगाने के बाद बाल धोने चाहिए – Does we wash hair after applying hair mask in hindi
9. क्या हेयर मास्क से बाल तेजी से बढ़ते हैं – Is hair grow faster by using hair mask in Hindi
10. हेयर मास्क सूखे बालों पर लगाना चाहिए या गीले बालों पर – Is hair mask apply on wet or dry hair in Hindi

हेयर मास्क क्या होता है – What is hair mask in Hindi

हेयर मास्क क्या होता है - What is hair mask in Hindi

हेयर मास्क बालों का एक ऐसा चमत्कारिक ट्रीटमेंट है जो तेल, बटर और हाइड्रेटिंग इंग्रीडिएंट्स से मिलकर बनता है। हालांकि इनसे बालों को पोषण शैंपू या किसी कंडीशनर के मुकाबले देर से मिलता है, लेकिन एक बार इस्तेमाल करने पर ही इसके चमत्कारिक फायदे बालों पर नजर आते हैं। हीट स्टाइलिंग और धूल के कारण कई बार हमारे बाल बहुत खराब हो जाते हैं, ऐसे में हेयर मास्क आपको हेयरब्रेकेज से बचाने के अलावा हेल्दी बनाने में भी मदद करता है।

(और पढ़े – हेयर सीरम क्या है, लगाने का तरीका और बनाने की विधि…)

हेयर मास्क क्यों इस्तेमाल करना चाहिए – Why Should we use hair mask in Hindi

ब्यूटी एक्सपट्र्स की मानें तो अगर आपके बाल ड्राई, डैमेज और फ्रिजी हैं, तो आपको हेयर मास्क जरूर यूज करना चाहिए। ये आपके बालों को पोषण के साथ उन्हें चमकदार भी बनाते हैं। बटर और ऑयल से बने मास्क जैसे शिया, कोकोनट ऑयल, आर्गन ऑयल, एवोकेडो ऑयल वाले मास्क आपके बालों में चमक लाते हैं। बता दें कि कई हेयर मास्क की स्मैल बहुत अच्छी होती है, लेकिन अगर आप इनकी स्मैल से स्ट्रेस्ड फील करें तो बेहतर है कि आप घर में बने हेयर मास्क ही बालों पर अप्लाई करें।

(और पढ़े – हेयर कलर करने का तरीका और घरेलू उपाय…)

हेयर मास्क कैसे लगाएं – Hair mask kaise lagaye in Hindi

हेयर मास्क लगाने के लिए सबसे पहले बालों को शैंपू करना जरूरी है। शैंपू करने के बाद बालों पर हेयर मास्क लगाएं। इसके बाद 15 से 20 मिनट तक इसे बालों में रहने दें और फिर गुनगुने पानी से बाल धो लें। बता दें कि सप्ताह में एक बार ही हेयर मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए। जिन लोगों के बाल रूखे और भयंकर रूप से डैमेज हैं, वो सप्ताह में दो से तीन बार हेयर मास्क का यूज कर सकते हैं।

(और पढ़े – इन तरीको से चुने बालों के लिए सही शैंपू…)

हेयर मास्क के फायदे – Benefits of hair mask in Hindi

हेयर मास्क के फायदे - Benefits of hair mask in Hindi

  • हेयर मास्क आपके बालों में जान डालने का काम करता है। ये आपके बालों को मजबूत बनाने के साथ ही इन्हें चमकदार बनाता है।
  • हेयर मास्क बालों को हाइड्रेट करने का काम करते हैं।
  • हेयर मास्क से बालों में डैंड्रफ नहीं होता और दोमुंहे बालों की समस्या से भी निजात मिलती है।
  • बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए हेयर मास्क जरूरी है।
  • हेयर मास्क बालों की झड़ने की समस्या को दूर करता है।
  • हेयर मास्क सफेद बालों की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है।
  • बालों की ग्रोथ के लिए हेयर मास्क का इस्तेमाल बहुत अच्छा माना जाता है।
  • हेयर मास्क का इस्तेमाल बालों को सिल्की और मुलायम बनाता है।

(और पढ़े – सफेद बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए घरेलू नुस्खे…)

घर में कैसे बनाएं हेयर मास्क – How to make hair mask at home in Hindi

यदि आप अपने बालों के लिए हेयर मास्क बनना चाहती है तो इसके लिए आप निम्न तरीके को अपना सकती हैं।

एग से घरेलू हेयर मास्क बनाने की विधि – how to make egg mask for hair in Hindi

एग से घरेलू हेयर मास्क बनाने की विधि - how to make egg mask for hair in hindi

अंडे की मदद से आप घर बैठे ही हेयर मास्क बनाकर अपने बालों को चमकदार और घना बना सकते हैं। अंडे से हेयर मास्क बनाने के लिए आपको चाहिए

होममेड हेयर मास्क बनाने की सामग्री-

घरेलू हेयर मास्क बनाने की विधि-

अगर आपके बाल ऑयली हैं तो आप इसे बनाने में एग व्हाइट का यूज करेंगे और ड्राई हेयर हैं तो एग यॉक का। नॉर्मल बालों के लिए पूरे अंडे का इस्तेमाल करें। अंडे से हेयर मास्क बनाने के लिए एक बाउल में अंडा फेटें। इसमें दूध और ऑलिव ऑयल मिलाएं, साथ में थोड़ा सा नींबू का रस भी मिला लें। ये आपके स्कैल्प को रिफ्रेश फील कराएगा। अब इस मिक्सर से जडों से लेकर बालों के छोर तक की मसाज करें। 15 मिनट बाद बालों को गुनगुने पानी से धो लें। ध्यान रहे कि एग हेयर मास्क को महीने में एक बार ही बालों पर लगाएं।

(और पढ़े – बालों को खूबसूरत बनाने के लिए अंडे का मास्क करें इस्तेमाल…)

घरेलू बनाना हेयर मास्क बनाने की विधि – How To Make Banana Hair Mask In Hindi

घरेलू बनाना हेयर मास्क बनाने की विधि - How To Make Banana Hair Mask In Hindi

केला बालों को पोषण देता है। यही वजह है कि केले से बना हेयर मास्क बालों में पोषण की कमी को पूरा करता है। घर में आसान तरीके से केला से हेयर मास्क बनाने के लिए आपको चाहिए।

होममेड हेयर मास्क बनाने की सामग्री-

  • 1-2 मसले हुए केले
  • 1 चम्मच- कोकोनट ऑयल
  • 1 चम्मच- ऑलिव ऑयल
  • 1 चम्मच- शहद

घरेलू हेयर मास्क बनाने की विधि-

केले की मदद से घरेलू हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में केला मसल लें। इसके बाद इसमें शहद और ऑलिव ऑयल मिक्स करें। अब अपने स्कैल्प पर कम से कम पांच मिनट तक इसे लगा रहने दें, और गुनगुने पानी से बाल धो लें। इसके बाद आपको शैंपू करने की जरूरत नहीं है।

(और पढ़े – रोज सुबह केला और गर्म पानी के सेवन के फायदे जानकर दंग रह जाएगे आप…)

स्ट्रॉबैरी हेयर मास्क बनाने की विधि – Recipe of strawberry hair mask in hindi

स्ट्रॉबैरी होममेड हेयर मास्क बनाने की विधि - Recipe of strawberry hair mask in hindi

घरेलू तरीके से बनाया गया स्ट्रॉबैरी हेयर मास्क रूखे बालों के लिए बेहद फायदेमंद है। ये बालों में खोई नमी को लौटाता है। स्ट्रॉबैरी होममेड हेयर मास्क बनाने के लिए आपको चाहिए

होममेड नेचुरल हेयर मास्क बनाने की सामग्री-

  • 7 स्ट्रॉबैरी
  • 1 चम्मच- कोकोनट ऑयल
  • 1 चम्मच- शहद

नेचुरल स्ट्रॉबैरी हेयर मास्क बनाने की विधि-

घरेलू तरीके से स्ट्रॉबेरी हेयर मास्क बनाना चाहती हैं तो इसके लिए ऊपर बतायी गई सभी सामग्री को मिक्स कर लें इस मिक्सर को रूखे बालों पर लगाएं और गुनगुने पानी से बालों को धो लें। ध्यान रखें जितनी देर तक आप हेयर मास्क बालों में लगाए रखेंगे, उतना ही ये आपके बालों को पोषण देगा।

(और पढ़े – स्‍ट्रॉबेरी के फायदे और नुकसान…)

हेयरफॉल की समस्या रोकेगा घरेलू ग्रीन टी हेयर मास्क – Green tea hair mask stops hair fall problem in Hindi

हेयरफॉल की समस्या रोकेगा घरेलू ग्रीन टी हेयर मास्क - Green tea hair mask stops hair fall problem in Hindi

आप नहीं जानते होंगे लेकिन ग्रीन टी आपकी स्किन के साथ बालों की सेहत बनाने के लिए भी बहुत फायदेमंद है। घर में तैयार किया गया ग्रीन टी हेयर मास्क बालों के टूटने और झड़ने की समस्या से निजात दिलाता है। इसे बनाने के लिए आपको चाहिए

होममेड नेचुरल हेयर मास्क बनाने की सामग्री-

  • 1- अंडा
  • 2 चम्मच- ग्रीन टी

नेचुरल हेयर मास्क बनाने की विधि-

इस ग्रीन टी होममेड हेयर मास्क को बनाने के लिए सबसे पहले अंडे को फेंट लें। इसमें दो चम्मच ग्रीन टी मिलाएं। अब इस ग्रीन टी होममेड हेयर मास्क को बालों में लगाएं और एक घंटे बाद ठंडे पानी से धो लें। हफ्ते में एक बार इस मास्क को बालों में लगाएं। असर आप खुद देख सकेंगे।

(और पढ़े – ग्रीन टी पीने के फायदे और नुकसान…)

बालों को वॉल्यूम देगा ब्लैक पेपर हेयर मास्क – Homemade Black Pepper Hair Mask In Hindi

बालों को वॉल्यूम देगा ब्लैक पेपर हेयर मास्क - Homemade Black Pepper Hair Mask In Hindi

अगर आप अपने बालों का वॉल्यृम बढ़ाना चाहते हैं तो लैमन और ब्लैक पेपर से बना हेयर मास्क बहुत अच्छा है। ब्लैक पेपर हेयर मास्क बनाने के लिए आपको चाहिए

होममेड हेयर मास्क बनाने की सामग्री-

  • 1 नींबू के बीज
  • 2 चम्मच- ब्लैक पैपर
  • 1 चम्मच- ऑलिव ऑयल

नेचुरल हेयर मास्क बनाने की विधि-

ब्लैक पैपर से घरेलू हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले नींबू के बीज में काली मिर्च मिलाएं। बालों को नमी देने के लिए आप इसमें ऑलिव ऑयल की कुछ बूंदें भी मिला सकते हैं। अगले 20 मिनट तक इस मिक्स को बालों में लगा छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से बाल धो लें।

(और पढ़े – काली मिर्च के फायदे और नुकसान…)

डैमेज हेयर के लिए कौन सा हेयर मास्क है बेहतर – Which hair mask is better for damaged hair in Hindi

डैमेज हेयर के लिए कौन सा हेयर मास्क है बेहतर - Which hair mask is better for damaged hair in Hindi

डैमेज बालों के लिए ऑलिव ऑयल और एवोकेडो हेयर मास्क लगाना सबसे अच्छा विकल्प है। इसे बनाना बहुत ही आसान है। इसके लिए एक मैश किया एवोकेडो, दो चम्मच ऑलिव आयॅल और दो चम्मच शहद लेना है। अब इन तीनों चीजों को मिलाकर आप बालों पर लगा सकते हैं। एक घंटे तक इसे बालों पर लगा रहने दें। फिर बालों को शैंपू कर कंडीश्नर लगा लें। इसके अलावा डैमेज बालों के लिए हनी हेयर मास्क, कोकोनट ऑयल हेयर मास्क, बनाना हनी मास्क एग यॉक हेयर मास्क लगाने से भी अच्छे परिणाम सामने आते हैं।

(और पढ़े – बालों के विकास के लिए दही का उपयोग और लगाने का तरीका…)

क्या रातभर हेयर मास्क बालों में लगे रहने के कोई नुकसान है – Is there any harm to keep hair mask overnight in hindi

वैसे इस बात का कोई प्रमाण नहीं है, लेकिन रातभर अगर बालों में मास्क लगा भी रहे तो कोई नुकसान नहीं होता। सुबह जल्दी आप अपने बालों को धो लें। रातभर मास्क लगे रहने के कोई नुकसान तो नहीं है, लेकिन कुछ हेयर टोन के लिए ये नुकसानदायक हो सकता है।

(और पढ़े – हेयर स्‍प्रे के फायदे, नुकसान और बनाने की विधि…)

क्या हेयर मास्क लगाने के बाद बाल धोने चाहिए – Does we wash hair after applying hair mask in hindi

हेयर मास्क लगाने के बाद बालों को शैंपू करना बहुत जरूरी है। खासतौर से ऑलिव ऑयल और कोकोनट ऑयल वाला मास्क जब बालों में लगाया हो। ये मास्क बालों में चिकनाहट लाते हैं, इसलिए इन्हें लगाने के बाद शैंपू करना जरूरी है। अगर आप अंडे से बना कोई हेयर मास्क लगाते हैं तो जरूरी है कि बालों को ठंडे पानी से धोएं।

(और पढ़े – इन आसान तरीकों से घर पर ही करें हेयर स्पा…)

क्या हेयर मास्क से बाल तेजी से बढ़ते हैं – Is hair grow faster by using hair mask in Hindi

क्या हेयर मास्क से बाल तेजी से बढ़ते हैं - Is hair grow faster by using hair mask in Hindi

अगर आप बालों को तेजी से लंबा करना चाहतीं हैं, तो हेयर मास्क लगाना सबसे अच्छा तरीका है।

बालों को मोटा, मजबूत और लंबा बनाने के लिए आप चाहें तो हेयर मास्क को हफ्ते में दो से तीन बार भी लगा सकते हैं।

(और पढ़े – लंबे बाल चाहती हैं तो अपनाएं ये आसान तरीके…)

हेयर मास्क सूखे बालों पर लगाना चाहिए या गीले बालों पर – Is hair mask apply on wet or dry hair in Hindi

अच्छे परिणाम के लिए ऑयल बेस हेयर मास्क को सूखे बालों पर ही लगाएं।

हालांकि सूखे बालों पर इसे लगाने से परिणाम 20 मिनट बाद मिलेंगे लेकिन इसका असर आपके बालों पर अच्छा दिखेगा।

बता दें कि गीले बालों पर भी आप मास्क लगा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपका मास्क वॉटर बेस होना चाहिए।

(और पढ़े – उलझे बालों को सुलझाने के घरेलू टिप्स ताकि वो टूटे नहीं…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration