घरेलू उपाय

हाई यूरिक एसिड को कम करने के उपाय – How To Reduce Uric Acid Naturally In Hindi

हाई यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के उपाय - Natural ways To Control High Uric Acid in Hindi

Uric acid kam karne ke upay हाई यूरिक एसिड को कम करने के उपाय: रक्‍त प्रवाह में उच्‍च यूरिक एसिड की उपस्थिति गाउट का कारण बन सकती है। इस स्थि‍ति को रोकने के लिए आपको अपने खाने-पीने की आदतों पर ध्‍यान देने की आवश्‍यकता होती है। क्योंकि हाई यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के डाइट टिप्‍स भी आपकी मदद कर सकते हैं। स्‍वस्‍थ्‍य भोजन और उचित दवा आपके शरीर में यूरिक ऐसिड के स्तर को समान्‍य बनाए रखने में मदद करती हैं। यूरिक एसिड की उच्‍च मात्रा रक्‍तचाप को बढ़ाने का काम करती हैं, यदि आप सफलता पूर्वक यूरिक एसिड को कर सकते हैं तो यह आपके रक्‍त चाप को कम करने के साथ ही आपको अन्‍य परेशानियों से बचा सकता है।

लेकिन आपके शरीर में यूरिक एसिड को सामान्‍य स्थिति में बनाए रखने के लिए आपको अपने आहार में कुछ चीजों को जोड़ना पड़ेगा और साथ ही कुछ चीजों को खाने से बचना भी पड़ेगा। आइए जाने यूरिक एसिड को कम करने डाइट टिप्‍स क्‍या हैं।

विषय सूची

1. यूरिक एसिड को कम करने वाले खाद्य पदार्थ – Natural ways to lower uric acid in hindi

2. यूरिक एसिड में परहेज और क्या ना खाएं – uric acid me kya nahi khana chahiye in hindi

यूरिक एसिड को कम करने वाले खाद्य पदार्थ – how to reduce uric acid naturally in hindi

जिस तरह कुछ खाद्य पदार्थों के सेवन करने से आपके शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ सकती है, उसी प्रकार से प्रकृति ने हमारे लिए कुछ ऐसे खाद्य पदार्थ दिये हैं जिनका सेवन कर हम हमारे शरीर से यूरिक एसिड की मात्रा को कम कर सकते हैं। आइए जाने यूरिक एसिड को कम करने वाले डाइट टिप्‍स के बारे में।

यूरिक एसिड कम करने का उपाय फावा बीन – Uric acid badne par khaye French bean in Hindi

यूरिक एसिड कम करने का उपाय फावा बीन – Uric acid badne par khaye French bean in Hindi

फ्रांसीसी सेम के रस का उपयोग कर आप अपने शरीर में यूरिक एसिड के उत्‍पादन को कम कर सकते हैं। यूरिक एसिड को कम करने का यह सबसे अच्‍छा घरेलू उपाय है। फावा बीन के रस का उपयोग आपको दिन में दो बार करना चाहिए। इस रस का सेवन करने से आप यूरिक एसिड को कम करने के साथ-साथ इससे होने वाले अन्‍य खतरों जैसे कि पथरी (Kidney Stone) और गोट से भी बच सकते हैं।

(और पढ़े – फावा बीन्स अर्थात बाकला के फायदे और नुकसान…)

यूरिक एसिड कम करने की आयुर्वेदिक दवा है पानी – Water for reduce Uric Acid in Hindi

यूरिक एसिड कम करने की आयुर्वेदिक दवा है पानी – Water for reduce Uric Acid in Hindi

 

आपके शरीर में पानी की कमी यूरिक एसिड को बढ़ावा देता है। यदि आप नियमित और जरूरी मात्रा में पानी का सेवन करते हैं तो यह आपके शरीर से विषाक्‍त पदार्थों को दूर करने में मदद करता है जिनमें यूरिक एसिड भी शामिल होता है। दिन में लगभग 8 से 10 गिलास पानी पीना चाहिए ताकि यह आपके शरीर से अतिरिक्‍त यूरिक एसिड को बाहर निकाल सके।

(और पढ़े – पानी पीने का सही समय जानें और पानी पीने के लिए खुद को प्रेरित कैसे करें…)

यूरिक एसिड को कम करने का घरेलू नुस्खा गाजर का जूस – Uric acid kam karne ke upay Carrot juice in Hindi

यूरिक एसिड को कम करने का घरेलू नुस्खा गाजर का जूस – Uric acid kam karne ke upay Carrot juice in Hindi

आप यूरिक एसिड को कम करने ताजा सब्जियां का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप कुछ ताजा सब्‍जीयों और फलों का उपयोग कर सकते हैं। आप गाजर का रस निकालें और इसमें चुकंदर का रस और ककड़ी का जूस मिलाएं। इस प्रकार बनाए गए मिश्रित जूस का सेवन कर आप रक्‍त से यूरिक एसिड को कम कर सकते हैं।

(और पढ़े – गाजर खाने के फायदे और स्वास्थ्य लाभ और नुकसान…)

यूरिक एसिड की आयुर्वेदिक दवा है नींबू – Lime for control uric acid in Hindi

यूरिक एसिड की आयुर्वेदिक दवा है नींबू – Lime for control uric acid in Hindi

साइट्रिक एसिड की अच्‍छी मात्रा नींबू में होती है जो कि यूरिक एसिड का अच्‍छा विलायक होता है। आप अपने दैनिक आहार में नींबू को शामिल करें, यह आपके शरीर में यूरिक एसिड के स्‍तर को कम करने में मदद करता है। एक गिलास पानी में आधा नींबू का रस मिलाएं और इसे हर दिन पीएं। यह यूरिक एसिड को कम करने की आयुर्वेदिक दवा के रूप में काम करता है।

(और पढ़े – नींबू पानी के फायदे और नुकसान…)

यूरिक एसिड की घरेलू दवाई है सेव का सिरका – Apple Cider Vinegar for Reduce Uric Acid in Hindi

यूरिक एसिड की घरेलू दवाई है सेव का सिरका – Apple Cider Vinegar for Reduce Uric Acid in Hindi

एप्पल साइडर विनेगर में एसिटिक एसिड होता है जो शरीर में क्षारीय को पर्यावरणीय क्षार में बदल देता है। ऐसा कहा जाता है कि यह यूरिक एसिड क्रिस्‍टल को तोड़ता है और रक्‍त परिसंचरण को शुद्ध करता है जिससे यूरिक एसिड को कम किया जा सकता है। सेव का सिरका जोडों की सूजन और दर्द को भी कम करने में सहायक होता है।

(और पढ़े – सेब के सिरके के फायदे, लाभ, गुण और नुकसान…)

यूरिक एसिड कम करने का उपाय है फाइबर का सेवन – High fiber-food for reduce uric Acid in Hindi

यूरिक एसिड कम करने का उपाय है फाइबर का सेवन – High fiber-food for reduce uric Acid in Hindi

एक अध्‍ययन से पता चलता है कि रक्‍त में यूरिक एसिड को नियंत्रित करने के लिए आपको अपने आहार में उच्‍च फाइबर युक्‍त खाद्य पदार्थों को शामिल करना चाहिए। फाइबर आपके रक्‍त में अतिरिक्‍त यूरिक एसिड को अवशोषित करता है और इसे आपके शरीर से बाहर करने में मदद करता है।

(और पढ़े – फाइबर क्या है, स्रोत, फाइबर के फायदे और फाइबर के नुकसान…)

यूरिक एसिड कम करने का तरीका है अजवाइन – Celery seeds for reduce uric Acid in Hindi

यूरिक एसिड कम करने का तरीका है अजवाइन – Celery seeds for reduce uric Acid in Hindi

ओमेगा-6 फैटी एसिड की अच्‍छी मात्रा अजवाइन में होती है साथ ही इसमें मूत्रवर्धक तेल (diuretic oils) भी प्रचुर मात्रा में होते हैं। एक शक्तिशाली मूत्रवर्धक के रूप में यह शरीर से यूरिक एसिड को बाहर निकालने के लिए गुर्दे को उत्‍तेजित करता है। यह आपके रक्‍त से यूरिक एसिड को कम करके शरीर की सूजन को कम करने में मदद करता है। यूरिक एसिड को दूर करने के लिए दिन में आधा चम्‍मच अजवाइन का सेवन करें।

(और पढ़े – अजवाइन के फायदे, गुण, लाभ और नुकसान…)

यूरिक एसिड कम करने के तरीके में करें ग्रीन टी का सेवन – Green Tea for reduce Uric Acid in Hindi

यूरिक एसिड कम करने के तरीके में करें ग्रीन टी का सेवन – Green Tea for reduce Uric Acid in Hindi

 

यदि आप यूरिक एसिड की अधिक मात्रा रखते हैं तो हरी चाय का उपयोग प्रारंभ कर दें। शरीर में यूरिक एसिड की अधिक मात्रा को कम करने का एक और तरीका है नियमित रूप से ग्रीन टी का सेवन करना। यह हाइपरुरिसेमिया (hyperuricemia) या उच्‍च यूरिक एसिड के स्‍तर को नियंत्रित करने में मदद करता है और गठिया के विकास के खतरे को भी कम करता है।

(और पढ़े – ग्रीन टी पीने के फायदे और नुकसान…)

यूरिक एसिड घटाने के लिए खाएं टमाटर – Uric acid kam karne ke upay Tomatoes in Hindi

यूरिक एसिड घटाने के लिए खाएं टमाटर – Uric acid kam karne ke upay Tomatoes in Hindi

आप भोजन करने के पहले टमाटर, ककड़ी या ब्रोकोली का सेवन करें।

यह आपके रक्‍त में उच्‍च यूरिक एसिड के गठन को रोकने में मदद करते हैं।

रक्‍त में यूरिक एसिड को नियंत्रित करने के लिए उनकी क्षारीय प्रकृति सहायक होती है।

(और पढ़े – टमाटर के फायदे और नुकसान…)

यूरिक एसिड के लिए उपयोगी जैतून का तेल – uric acid mein khaye Olive Oil in Hindi

यूरिक एसिड के लिए उपयोगी जैतून का तेल – uric acid mein khaye Olive Oil in Hindi

एंटीऑक्‍सीडेंट और एंटी-इन्‍फ्लामेट्री गुणो से भरपूर जैतून का तेल यूरिक एसिड को कम करने में सहायक होता है। आप जैतून के तेल का उपयोग अपने खाद्य पदार्थों को पकाने के लिए कर सकते हैं।

(और पढ़े – जैतून के तेल के फायदे और उपयोग…)

यूरिक एसिड कम करने की आयुर्वेदिक दवा है जामुन – Berries for reduce Uric Acid in Hindi

यूरिक एसिड कम करने की आयुर्वेदिक दवा है जामुन – Berries for reduce Uric Acid in Hindi

जामुन, स्‍ट्रॉबेरी और ब्‍लूबेरी का उपभोग करें।

इनमें एंटीऑक्‍सीडेंट गुण होते हैं जो आपके रक्‍त उपस्थित उच्‍च यूरिक एसिड की मात्रा को नियंत्रित करने में फायदेमंद होते हैं।

(और पढ़े – जामुन के फायदे गुण लाभ और नुकसान…)

यूरिक एसिड में परहेज और क्या ना खाएं – uric acid me kya nahi khana chahiye in hindi

यूरिक एसिड में परहेज और क्या ना खाएं – uric acid me kya nahi khana chahiye in hindi

आपके द्वारा खाए जाने वाले कुछ ऐसे खाद्य पदार्थ हैं जो आपके शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा को बढ़ा सकते हैं। यदि आप इनका सेवन करना बंद करें तो आपको यूरिक एसिड कम करने में काफी मदद मिल सकती है। इस प्रकार के खाद्य पदार्थों में शामिल हैं : सेल फिश, लाल मांस, अंग मास, साबुत अनाज और दालें जैसे मसूर, राजमा, चना, सब्जियां और फल जिनमें हरी मटर, पालक, फ्रेंच सेम, बैंगन, फूलगोभी, मशरूम, चीकू आदि। ये ऐसे खाद्य पदार्थ हैं जिनका अधिक मात्रा में सेवन करने से आपके शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ सकती है। इसलिए यदि आपको यूरिक एसिड कम करने की सलाह दी जाती है तो इन खाद्य पदार्थों से कुछ समय के लिए दूरी बनाकर रखें नहीं तो ये आपकी परेशानी को और बढ़ा सकते हैं।

(और पढ़े – चिकन के फायदे और नुकसान…)

यूरिक एसिड को कम करने के लिए शराब और कैफीन छोड़ें – Avoid caffeine and alcohol for uric Acid in Hindi

यूरिक एसिड को कम करने के लिए शराब और कैफीन छोड़ें – Avoid caffeine and alcohol for uric Acid in Hindi

कैफीन, कॉफी, चाय, वाष्पित पेय, कैफीन युक्‍त उत्‍पाद और शराब आदि का सेवन नहीं करना चाहिए।

इनका सेवन करने से ये रक्‍त प्रवाह से यूरिक एसिड को दूर करने में बाधा ड़ाल सकते हैं।

(और पढ़े – कैफीन के फायदे, नुकसान और उपयोग…)

यूरिक एसिड कम करने के लिए चीनी का उपयोग कम करें – Avoid Sugar for Uric Acid in Hindi

यूरिक एसिड कम करने के लिए चीनी का उपयोग कम करें – Avoid Sugar for Uric Acid in Hindi

चीनी की अधिक मात्रा का सेवन करने का दुष्‍प्रभाव यह भी है कि यह हमारे शरीर से यूरिक एसिड को दूर करने की प्रक्रियाओं में बाधा ड़ाल सकता है। अध्‍ययनों से पता चलता है कि मीठे पेय की 300 मिलीलीटर की देनिक खपत से गठिया की संभावना 13 प्रतिशत बढ़ जाती है।

(और पढ़े – गठिया (आर्थराइटिस) कारण लक्षण और वचाब…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration