मसाले

आमचूर के फायदे और नुकसान – Amchur (Mango Powder) Benefits and side effects in Hindi

आमचूर के फायदे और नुकसान - Amchur (Mango Powder) Benefits and side effects in Hindi

Amchur Ke Fayde In Hindi अमचूर खाने के बहुत सारे फायदे और लाभ होते हैं। क्‍या आप अमचूर के फायदे और नुकसान से वाकिफ हैं। भारत में विभिन्‍न प्रकार के व्‍यंजनों को बनाने में अमचूर का विशेष रूप से उपयोग किया जाता है। अमचूर खाने के फायदे न केवल भोजन का स्‍वाद बढ़ाने बल्कि कई प्रकार के स्‍वास्‍थ्‍य लाभ दिलाने में भी सहायक होते हैं। अमचूर का उपयोग वजन कम करने, हृदय को स्‍वस्‍थ रखने, पाचन ठीक करने, आंखों को स्‍वस्‍थ रखने, कोलेस्‍ट्रॉल कम करने और मधुमेह को रोकने आदि के लिए किया जाता हैं। आज इस आर्टिकल में आप आमचूर के फायदे और नुकसान संबंधी जानकारी प्राप्‍त करेगें।

विषय सूची

1. आमचूर क्‍या है – Amchur Kya Hai in Hindi
2. आमचूर के पोषक तत्‍व क्‍या हैं – Mango Powder Nutritional in Hindi
3. आमचूर के स्‍वास्‍थ्‍य लाभ – Amchur Health Benefits in Hindi

4. आमचूर बनाने कि विधि – Amchur Banane ki vidhi in Hindi
5. आमचूर खाने के नुकसान – Amchur khane ke Nuksan in Hindi

आमचूर क्‍या है – Amchur Kya Hai in Hindi

आमचूर कच्‍चे आम का सूखा पाउडर होता है। प्राचीन समय से ही आमचूर दुनिया भर में बहुत ही लोकप्रिय है जो बहुत सी स्‍वास्‍थ्‍य समस्याओं के लिए फायदेमंद होता है। आमचूर को कच्‍चे या हरे आम को सुखाकर पाउडर के रूप में तैयार किया जाता है। आम के पाउडर को विशेष रूप से मसाले के रूप में बहुत से भारतीय व्‍यंजनों में व्‍यापक रूप से उपयोग किया जाता है। आम के पाउडर का उपयोग इसलिए किया जाता है क्‍योंकि आम एक मौसमी फल है। यह हर मौसम में उपलब्‍ध नहीं होता है। इसलिए आम का उपयोग आमचूर पाउडर के रूप में लंबे समय तक और हर मौसम में किया जा सकता है। आइए जानते हैं आमचूर में मौजूद पोषक तत्‍व क्‍या हैं।

(और पढ़ें – कच्चे आम के फायदे और नुकसान)

आमचूर के पोषक तत्‍व क्‍या हैं – Mango Powder Nutritional in Hindi

नियमित रूप से आमचूर का सेवन शरीर में कई प्रकार के पोषक तत्वों की कमी को पूरा कर सकता है। लगभग 10 ग्राम आमचूर में 36 कैलोरी होती है जिसमें वसा की मात्रा बहुत ही कम होती है। इसके अलावा इसमें 13 % या 300 मिलीग्राम सोडियम होता है। आमचूर में 2 % वसा, 2 % कैल्शियम और 3 % विटामिन C होता है। आम के पाउडर में आयरन की उच्‍च मात्रा होती है जो कि गर्भवती महिलाओं के लिए बहुत ही आवश्‍यक है। इसके अलावा आमचूर में कार्बोहाइड्रेट लगभग 9 % होता है। इन सभी पोषक तत्‍वों की मौजूदगी के कारण आमचूर के फायदे हमारे बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य के लिए होते हैं।

(और पढ़ें – कैल्शियम की कमी के लक्षण और इलाज)

आमचूर के स्‍वास्‍थ्‍य लाभ – Amchur Health Benefits in Hindi

आमचूर के स्‍वास्‍थ्‍य लाभ – Amchur Health Benefits in Hindi

आप अपने व्‍यंजनों को रंग और स्‍वाद देने के लिए आमचूर का उपयोग करते हैं। इसके अलावा भी आमचूर के फायदे होते हैं जो स्‍वास्‍थ्‍य लाभ के लिए जाने जाते हैं। कई प्रकार के विटामिनों की उचित मात्रा उपलब्‍ध होने के कारण आमचूर विभिन्‍न प्रकार की औषधीयों में प्रमुख घटक के रूप में उपयोग किया जाता है। साथ ही आयुर्वेदिक दवाओं में भी आमचूर का उपयोग किया जाता है। आमचूर का सेवन करना महिलाओं के लिए बहुत ही लाभकारी होता है। क्‍योंकि इसमें आयरन की उच्‍च मात्रा होती है जो महिलाओं को मासिक धर्म और गर्भावस्‍था के दौरान आयरन की कमी को दूर करने में प्रभावी होता है।

इसके अलावा आमचूर का नियमित सेवन प्रतिरक्षा प्रणाली को भी मजबूत करता है क्‍योंकि इसमें विटामिन सी और एंटीऑक्‍सीडेंट भी अच्‍छी मात्रा में होते हैं। आमचूर के स्‍वास्‍थ्‍य लाभ होने के साथ ही त्‍वचा और बालों के लिए फायदेमंद होते हैं। आइए विस्‍तार से जाने आमचूर खाने के फायदे और नुकसान क्‍या है।

(और पढ़ें – एंटीऑक्सीडेंट युक्त खाद्य पदार्थ, फायदे और नुकसान)

आमचूर पाउडर के फायदे मधुमेह के लिए – Amchur Khane Ke Fayde for Diabetes in Hindi

अपने औषधीय गुणों के कारण आमचूर पाउडर के फायदे विभिन्‍न प्रकार की स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं के लिए होते हैं। अमचूर के लाभों में मधुमेह नियंत्रण भी शामिल है। नियमित रूप से आमचूर का सेवन करने पर यह शरीर में रक्‍त शर्करा के स्‍तर को कम रखने में मदद करता है। क्‍योंकि अमचूर में कम ग्‍लाइसेमिक इंडेक्‍स होता है साथ ही इसमें वसा की मात्रा ना के बराबर होती है। इसके अलावा पोटेशियम की अच्‍छी मात्रा होने के कारण आमचूर के फायदे मधुमेह से बचने के लिए होते हैं। यह रक्त में रक्‍त शर्करा के स्‍तर को विनियमित करने में सहायक होता है। इस तरह से आप आमचूर पाउडर का सेवन कर मधुमेह के लक्षणों को नियंत्रित कर सकते हैं।

(और पढ़ें – मधुमेह को कम करने वाले आहार)

आमचूर पावडर के लाभ वजन कम करने में – Amchur Powder for weight loss in Hindi

जो लोग अपना वजन कम करना चाहते हैं उनके लिए आमचूर पावडर के फायदे भी होते हैं। उन्हें अपने वजन कम करने वाले उपायों के साथ विकल्‍प के रूप में आमचूर का उपयोग करना चाहिए। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि आमचूर में मौजूद एंटीऑक्‍सीडेंट चयापचय को बढ़ावा देने में सहायक होते हैं। जिसके परिणामस्‍वरूप वजन कम करने में मदद मिलती है। कार्बोहाइड्रेट की उचित मात्रा होने के कारण वजन घटाने वाले उत्‍पादों में आमचूर को शामिल किया जाता है। आप अपने आहार में आमचूर को शामिल कर लाभ प्राप्‍त कर सकते हैं।

(और पढ़ें – वजन कम करने के उपाय)

आमचूर के लाभ पाचन के लिए – Amchur ke labh Pachan ke liye in Hindi

पाचन संबंधी समस्‍याओं से परेशान व्‍यक्तियों के लिए आमचूर के लाभ होते हैं। ऐसा इसमें मौजूद एंटीऑक्‍सीडेंट की उच्‍च मात्रा के कारण होता है। ये एंटीऑक्‍सीडेंट अम्‍लता (acidity) से लड़ने में मदद करते हैं। इसके अलावा नियमित रूप से आमचूर का सेवन करने पर यह कब्‍ज, पेट फूलना और अन्‍य पाचन संबंधी समस्‍याओं को भी रोक सकता है। आमचूर का पर्याप्‍त सेवन करने से मल त्‍याग को आसान बनाया जा सकता है। आमचूर में फेनोल और अन्‍य यौगिक होते हैं जो शक्तिशाली एंटीऑक्‍सीडेंट का काम करते हैं जो आपकी चयापचय प्रणाली को मजबूत करते हैं। इस तरह से आप भी अपने पाचन तंत्र को स्‍वस्‍थ और मजबूत बनाने के लिए आमचूर के फायदे प्राप्‍त कर सकते हैं।

(और पढ़ें – पाचन शक्ति बढ़ाने के घरेलू उपाय )

अमचूर के फायदे विषाक्‍तता दूर करे – Amchur Khane Ke Fayde for Detoxification in Hindi

आम से बने पाउडर के फायदे शरीर को हानिकारक विषाक्‍त पदार्थों से बचाने में मदद करते हैं। अमचूर पाउडर में विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन डी और विटामिन बी6 की अच्‍छी मात्रा होती है। इस कारण ही यह शरीर को डिटॉक्सिफाई करता है। इस तरह से आप दस्‍त, पेचिश और मूत्र पथ के संक्रमण संबंधी समस्‍याओं के आयुर्वेदिक इलाज के लिए आमचूर का उपयोग कर सकते हैं।

(और पढ़ें – बॉडी को डिटॉक्स (विषैले पदार्थ को बाहर) कैसे करें)

अमचूर का सेवन दिल को रखे स्‍वस्‍थ – Amchur Benefits For Healthy Heart in Hindi

हृदय रोगियों के लिए आमचूर बहुत ही लाभकारी होता है। इसमें मौजूद पोटेशियम हृदय संबंधी समस्‍याओं को प्रभावी रूप से दूर कर सकता है। आप अपने हृदय को स्‍वस्‍थ बनाए रखने के लिए नियमित रूप से अमचूर का सेवन कर सकते हैं। इस पाउडर के कई स्‍वास्‍थ्‍य लाभ होते हैं। यह हृदय की विफलता और अन्‍य हृदय संबंधी विकारों को प्रभावी रूप से रोक सकता है। आमचूर दिल का दौरा पड़ने जैसी गंभीर समस्‍याओं की संभावना को भी कम कर सकता है। अमचूर के इन्‍हीं लाभों के कारण कई प्रकार के व्‍यंजनों में इसका उपयोग किया जाता है।

(और पढ़ें – हृदय को स्वस्थ रखने के लिए ज़रूर करें ये 5 कार्डियो एक्सरसाइज)

अमचूर पावडर के फायदे महिलाओं के लिए – Amchur powder ke fayde mahilao ke liye in Hindi

आयरन की उच्‍च मात्रा होने के कारण अमचूर पावडर महिलाओं के लिए लाभकारी होता है। नियमित रूप से आमचूर का सेवन करने से महिलाओं को एनीमिया जैस समस्‍याओं से बचाया जा सकता है जो आयरन की कमी के कारण होती हैं। इसके अलावा मासिक धर्म के दौरान रक्‍तस्राव के कारण होने वाली रक्‍त की कमी को पूरा करने में भी आमचूर मदद करता है। क्‍योंकि इसमें मौजूद आयरन रक्‍त कोशिकाओं के उत्‍पादन को बढ़ाने में सहायक होता है। पके हुए आम में चीनी की मात्रा अधिक होती है जिसके कारण कच्‍चे आम का अमचूर मानव शरीर के लिए फायदेमंद होता है।

(और पढ़ें – सफेद मूसली के फायदे महिलाओं के लिए )

स्‍कर्वी के लिए अमचूर है लाभकारी – Amchur Khane Ke Fayde for treat Scurvy in Hindi

अमचूर में विटामिन सी की उच्‍च मात्रा होती है जिसके कारण अमचूर के फायदे स्‍कर्वी के लिए होते हैं। विटामिन सी की कमी के कारण ही स्‍कर्वी रोग होता है। लेकिन दैनिक आधार पर नियमित रूप से आमचूर का सेवन करने से स्‍कर्वी का इलाज और रोकथाम किया जा सकता है। इसके लिए आप गुड़ के साथ अमचूर पाउडर का सेवन करें। यह आपको स्कर्वी के लक्षणों से छुटकारा दिला सकता है।

(और पढ़ें – स्कर्वी रोग क्या है, लक्षण, कारण, उपचार और रोकथाम)

आम के पाउडर का सेवन आंखों के लिए – Mango Powder for Improve Vision in Hindi

आंख हमारे शरीर का एक महत्‍वपूर्ण अंग है। आंखों के लिए अमचूर के फायदे इसलिए होते हैं क्‍योंकि इसमें विटामिन A और विटामिन E की उच्‍च मात्रा होती है। जो हमारी आंखों और त्‍वचा के लिए बहुत ही आवश्‍यक घटक होते हैं। आमचूर पाउडर का सेवन करने से शरीर में हार्मोन के उचित कामकाज को भी बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा अमचूर के फायदे त्‍वचा पर एंटी-एजिंग प्रभाव भी डालते हैं जिससे आपको त्‍वचा संबंधी समस्‍याओं से भी छुटकारा मिल सकता है। इस तरह से आप अपनी आंखों और त्‍वचा को स्‍वस्‍थ रखने के लिए आप अमचूर का सेवन कर सकते हैं।

(और पढ़ें – आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए घरेलू उपाय)

आमचूर का उपयोग कैंसर को रोके – Amchur Khane Ke Fayde for Prevents Cancer in Hindi

हम सभी जानते हैं कि कैंसर एक गंभीर समस्‍या है। लेकिन आप आमचूर का उपयोग कर कैंसर के लक्षणों को कम कर सकते हैं। आमचूर में विटामिन सी और अन्‍य एंटीऑक्‍सीडेंट अच्‍छी मात्रा में होते हैं। जो कि कैंसर कोशिकाओं के विकास को रोकने और उन्‍हें नष्‍ट करने में सहायक होता है। इसके अलावा ये एंटीऑक्‍सीडेंट फ्री रेडिकल्‍स से भी हमारे शरीर की रक्षा करते हैं जो बहुत सी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं का कारण होते हैं।

(और पढ़ें – कैंसर क्या है कारण लक्षण और बचाव के उपाय )

आमचूर बेनिफिट्स फॉर एक्‍ने – Amchur Benefits for Acne in Hindi

यदि आप मुंहासों का उपचार करना चाहते हैं तो आमचूर आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। मुंहासों का उपचार करने के लिए आप आमचूर पाउडर को टमाटर के रस के साथ मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं। इस मिश्रण को कुछ देर तक लगाने के बाद आप इसे हल्‍के हाथ से रगड़ते हुए धो लें। यह आपकी त्‍वचा में मौजूद बैक्‍टीरिया और मृत त्‍वचा कोशिकाओं को हटाने में प्रभावी होता है। इसके अलावा यह त्‍वचा की लालिमा को भी दूर कर सकता है। इस तरह से आप आमचूर के फायदे त्‍वचा और मुंहासों के लिए प्राप्‍त कर सकते हैं।

(और पढ़ें – मुँहासों को दूर करने के घरेलू उपाय)

आमचूर बनाने कि विधि – Amchur Banane ki vidhi in Hindi

घर पर आमचूर बनाना बहुत ही आसान है। इसे बनाने के लिए आपको हरे या कच्‍चे आम की आवश्‍यकता होती है।

  • अमचूर बनाने के लिए आप कच्‍चे आम लें और इन्‍हें अच्‍छी तरह से धो लें।
  • सब्‍जी का छिलनी की मदद से आम के छिलके को निकाल दें।
  • अब छिले हुए आम को पतले-पतले स्‍लाइस में काट लें और इसे किसी कपड़े पर फैला दें।
  • जब सारे आम काट लिए जाएं तब कपड़े को धूप में सूखने के लिए रख दें।
  • कुछ दिनों तक नियमित रूप से आम के इन पतले स्‍लाइसों को सुखाएं जब तक कि ये पूरी तरह से सूख नहीं जाते हैं।
  • सूखने के बाद आप इन्‍हें किसी मिक्‍सर मशीन की सहायता से बारीक पाउडर बना लें।
  • इस पाउडर को किसी पतली छन्‍नी से छान लें। यदि आम के कुछ मोटे टुकड़े बचें तो इन्‍हें फिर से पीस लें।
  • पाउडर के रूप में आपका अमचूर तैयार है। आप इसे किसी हवा बंद डिब्‍बे में रख लें।

आमचूर खाने के नुकसान – Amchur khane ke Nuksan in Hindi

अमचूर का सेवन करना स्‍वास्‍थ्‍य के लिए फायदेमंद होता है। लेकिन इसका अधिक मात्रा में सेवन करने के कुछ दुष्‍प्रभाव भी हो सकते हैं।

  • कुछ लोगों को अमचूर का सेवन करने से एलर्जी भी हो सकती है। जिसके कारण उन्‍हें खांसी, सर्दी, गला बैठना आदि समस्‍याएं हो सकती हैं।
  • कुछ लोगों को आमचूर का अधिक मात्रा में सेवन करने पर त्‍वचा की एलर्जी का सामना करना पड़ सकता है। जिसमें त्‍वचा में चकते और लालिमा आदि शामिल हैं।
  • यदि आप किसी विशेष प्रकार की दवाओं का सेवन कर रहे हैं और आमचूर का किसी औषधीय प्रयोजन हेतु उपयोग करना चाहते हैं तो पहले अपने डॉक्‍टर से सलाह लें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration