बजन घटाना

वजन कम करने के लिए नाश्ते में क्या खाएं – Healthy breakfast For weight loss in Hindi

वजन कम करने के लिए नाश्ते में क्या खाएं - Healthy breakfast For weight loss in Hindi

Weight Loss Breakfast In Hindi सुबह सही नाश्ता करके अपना वजन घटाया जा सकता है, सुबह का नाश्ता हमारी सेहत के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है वजन घटाने के लिए सुबह का नाश्ता सबसे जरूरी होता है लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण यह होता है कि हम सुबह नाश्ते में क्या खाते हैं। सुबह का नाश्ता हल्का, हेल्दी और संतुलित होना चाहिए, क्योंकि यह पूरे दिन के लिए शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है और शरीर को एक्टिव रखने में भी मदद करता है।

आमतौर पर लोग सुबह नाश्ते में कुछ भी खा लेते हैं और इस बात का ध्यान नहीं रखते हैं कि वह स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है या नहीं। इसके अलावा कुछ ऐसे लोग भी हैं जो शरीर का वजन बढ़ने पर सुबह का नाश्ता छोड़ देते हैं और पूरी तरह से डाइटिंग पर हो जाते हैं, जो की गलत है। यदि आप भी ऐसे व्यक्ति हैं जो अपने बढ़ते वजन से परेशान हैं और इसे नियंत्रित करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं कि सुबह नाश्ते में क्या खाने से आपका वजन कम हो सकता है।

विषय सूची

  1. वजन घटाने के लिए नाश्ते में खाएं दही – Yogurt Breakfast for weight loss in Hindi
  2. मोटापा कम करने के लिए डाइट में शामिल करने अंडा – Eggs is good breakfast for weight loss in Hindi
  3. ब्रेकफास्ट में स्वीट पोटैटो खाने से नहीं बढ़ता मोटापा – Eat Sweet Potatoes  breakfast for weight loss in hindi
  4. पेट की चर्बी घटाने के लिए नाश्ते में सेब खाएं – Apples Breakfast for weight loss in Hindi
  5. वजन कम करने के लिए नाश्ते में शामिल करने उबली सब्जियां – cooked or raw veggies for weight loss in Hindi
  6. वजन घटाने के लिए ओटमील है सर्वोत्तम नाश्ता – Oatmeal breakfast for weight loss in Hindi
  7. ब्रेकफास्ट फॉर वेट लॉस है ढोकला – Eat Dhokla in breakfast for weight loss in Hindi
  8. मोटापा कम करने के लिए सुबह नाश्ते में पीयें ग्रीन टी – Take Green Tea for weight loss in Hindi
  9. वजन घटाने वाले फल एवोकैडो को खाने से नहीं बढ़ता मोटापा – Avocados for weight loss in Hindi
  10. पेट की चर्बी कम करने के लिए बादाम बटर – Almond Butter breakfast for weight loss in Hindi

मोटापा कम करने के लिए सुबह नाश्ते में क्या खाना चाहिए – healthy breakfast recipes for weight loss in Hindi

अगर आप भी अपने भारी वजन और मोटापे से परेशान है तो आप सुबह से समय अपने नाश्ता में निम्न आहार को जरूर शामिल करें।

वजन घटाने के लिए नाश्ते में खाएं दही – Yogurt Breakfast for weight loss in Hindi

वजन घटाने के लिए नाश्ते में खाएं दही – Yogurt Breakfast for weight loss in Hindi

हाल ही में हुई एक स्टडी में यह साबित हो चुका है कि दही वजन घटाने के लिए एक सर्वोत्तम नाश्ता है। दही में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है और इसे सुबह नाश्ते में खाने से शरीर को एनर्जी तो मिलती ही है साथ में यह कैलोरी घटाने में भी मदद करता है। लेकिन वजन घटाने के लिए नाश्ते में कम वसायुक्त दही खाना ही ज्यादा फायदेमंद होता है। यदि आप मीठी दही खाना पसंद करते हैं तो दही को मीठा बनाने के लिए इसमें मीठे और ताजे फल मिलाकर खा सकते हैं। यह शरीर को पतला बनाने और वजन कम करने में बहुत सहायक होता है।

(और पढ़े – दही खाने से सेहत को होते हैं ये बड़े फायदे…)

मोटापा कम करने के लिए डाइट में शामिल करने अंडा – Eggs is good breakfast for weight loss in Hindi

मोटापा कम करने के लिए डाइट में शामिल करने अंडा - Eggs is good breakfast for weight loss in Hindi

यदि आपको अंडे खाना पसंद है तो आप सुबह के नाश्ते में प्रतिदिन एक या दो अंडे खा सकते हैं। अंडे में प्रचुर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है और यह वसा एवं कार्बोहाइड्रेट की अपेक्षा अधिक देर तक भूख नहीं लगने देता है। एक स्टडी में पाया गया है कि जो लोग नाश्ते में अंडा खाते हैं उन्हें अधिक देर तक भूख महसूस नहीं होती है और उनके शरीर की कैलोरी भी काफी तेजी से घटती है। इसलिए यदि आप भी अपने वजन को लेकर चिंतित हैं तो नाश्ते में रोज अंडे खाना शुरू कर दीजिए।

(और पढ़े – अंडा खाने के फायदे और नुकसान…)

ब्रेकफास्ट में स्वीट पोटैटो खाने से नहीं बढ़ता मोटापा – Eat Sweet Potatoes  breakfast for weight loss in hindi

ब्रेकफास्ट में स्वीट पोटैटो खाने से नहीं बढ़ता मोटापा - Eat Sweet Potatoes  breakfast for weight loss in hindi

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि स्वीट पोटैटो में अधिक मात्रा में फाइबर पाया जाता है और बहुत ही कम मात्रा में ग्लाइसेमिक इंडेक्स (glycemic index) मौजूद होता है। इसका अर्थ यह है कि स्वीट पोटैटो शरीर में धीरे-धीरे अवशोषित होता है और लंबे समय तक भूख नहीं लगने देता है। इसके अलावा नाश्ते में स्वीट पोटैटो खाने से विटामिन, खनिज और फाइबर शरीर को पर्याप्त मात्रा में एक साथ मिल जाता है  और यह शाकाहारी लोगों के लिए वजन घटाने के लिए सबसे उपयुक्त नाश्ता है।

(और पढ़े – शकरकंद के फायदे और नुकसान…)

पेट की चर्बी घटाने के लिए नाश्ते में सेब खाएं – Apples Breakfast for weight loss in Hindi

पेट की चर्बी घटाने के लिए नाश्ते में सेब खाएं – Apples Breakfast for weight loss in Hindi

सभी फलों में सेब एक ऐसा फल है जो फाइबर का सबसे अच्छा स्रोत माना जाता है। एक मध्यम आकार के सेब में 19 ग्राम शुगर और 4.4 ग्राम फाइबर पाया जाता है। प्रतिदिन सुबह नाश्ते में सेब खाने से पेट की चर्बी तेजी से कम होती है। इसके साथ ही कमर पर जमा वसा भी घटता है। आप चाहें तो वजन कम करने के लिए नाश्ते में सेब के बारीक टुकड़ों को दही में मिलाकर भी खा सकते हैं। यह आपके शरीर को फिट रखने में बहुत मदद करता है।

(और पढ़े – सेब के सिरके के फायदे, लाभ, गुण और नुकसान…)

वजन कम करने के लिए नाश्ते में शामिल करने उबली सब्जियां – cooked or raw veggies for weight loss in Hindi

वजन कम करने के लिए नाश्ते में शामिल करने उबली सब्जियां - cooked or raw veggies for weight loss in Hindi

यदि आप वजन घटाना चाहते हैं तो संभव हो तो नाश्ते में उबली या कच्ची सब्जियां खाएं। हरी, उबली और कच्ची सब्जियां आसानी से पच जाती हैं और शरीर को पोषण भी प्रदान करती हैं। लेकिन यदि आप नाश्ते में उबली या कच्ची सब्जियां नहीं खा पा रहे हैं तो इन सब्जियों को ऑमलेट बनाने में इस्तेमाल करें या कम वसायुक्त पनीर सैंडविच में उबली सब्जियों को मिलाकर नाश्ते में खाएं। आप नाश्ते में ब्रोकली, मशरूम, टमाटर और प्याज शामिल कर सकते हैं क्योंकि इनमें पर्याप्त फाइबर होता है जो दिनभर सक्रिय रहने के लिए शरीर को पर्याप्त ऊर्जा प्रदान करता है।

(और पढ़े – ब्रोकली के फायदे और नुकसान…)

वजन घटाने के लिए ओटमील है सर्वोत्तम नाश्ता – Oatmeal breakfast for weight loss in Hindi

वजन घटाने के लिए ओटमील है सर्वोत्तम नाश्ता - Oatmeal breakfast for weight loss in Hindi

माना जाता है कि हम सुबह जो नाश्ता खाते हैं उसका हमारे शरीर के वजन पर बहुत असर पड़ता है। वजन घटाने के लिए नाश्ते में ओटमील खाना दो तरह से फायदेमंद होता है। पहला यह कि ओटमील में प्रचुर मात्रा में फाइबर पाया जाता है तो लंबे समय तक पेट को भरा रखता है और भूख महसूस नहीं होने देता है। दूसरा फायदा यह है कि एक स्टडी में पाया गया है कि एक्सरसाइज से तीन घंटे पहले ओटमील खाने से वसा तेजी से कम घटता है। इसलिए नाश्ते में ओटमील खाना फायदेमंद माना जाता है।

(और पढ़े – दलिया खाने के फायदे स्वास्थ्य लाभ और नुकसान…)

ब्रेकफास्ट फॉर वेट लॉस है ढोकला – Eat Dhokla in breakfast for weight loss in Hindi

ब्रेकफास्ट फॉर वेट लॉस है ढोकला - Eat Dhokla in breakfast for weight loss in Hindi

ढोकला गुजराती नाश्ता है और आमतौर पर लोग अपने शरीर का वजन संतुलित रखने के लिए नाश्ते में ढोकला खाते हैं। ढोकला को माइक्रोवेब में भाप से पकाया जाता है और यह सेहत के लिए बिल्कुल सही नाश्ता माना जाता है। ढोकला में बहुत ही कम कैलोरी पाया जाता है जो वजन बढ़ने नहीं देती और सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है।

(और पढ़े – सुबह के नाश्ते में ये खाएंगे तो रहेंगे फिट…)

मोटापा कम करने के लिए सुबह नाश्ते में पीयें ग्रीन टी – Take Green Tea for weight loss in Hindi

मोटापा कम करने के लिए सुबह नाश्ते में पीयें ग्रीन टी - Take Green Tea for weight loss in Hindi

दुनियाभर में लोग वजन कम करने के लिए सुबह ग्रीन टी पीते हैं। ग्रीन टी वजन घटाने में बहुत प्रभावी तरीके से काम करता है और यह आसानी से उपलब्ध भी हो जाता है। एक स्टडी में पाया गया है कि ग्रीनटी में कैटेचिन (catechins) नामक एंटीऑक्सीडेंट का समूह पाया जाता है जो वजन को तो नियंत्रित (control) करता ही है साथ में तनाव को भी दूर करने में भी मदद करता है। वजन घटाने के लिए सुबह खाली पेट ग्रीन टी पीने या किसी हल्के नाश्ते (light breakfast) के साथ ग्रीन टी पीने से वजन नियंत्रित रहता है।

(और पढ़े – ग्रीन टी पीने के फायदे और नुकसान…)

वजन घटाने वाले फल एवोकैडो को खाने से नहीं बढ़ता मोटापा – Avocados for weight loss in Hindi

वजन घटाने वाले फल एवोकैडो को खाने से नहीं बढ़ता मोटापा - Avocados for weight loss in Hindi

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एवोकैडो में 20 प्रकार के विटामिन और खनिज पाये जाते हैं और यह वजन घटाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। यदि आप नाश्ते में प्रतिदिन एवोकैडो खाते हैं तो कुछ ही दिन में आपको अपने शरीर के वजन में फर्क दिखायी देने लगेगा। एवोकैडो में ओलेइक एसिड (oleic fatty) पाया जाता है जो पेट की चर्बी को कम करने में मदद करता है। आप चाहें तो एवोकैडो को काटकर इसमें अंडा भरकर इसे सेंक कर खा सकते हैं या टोस्ट के साथ एवोकैडो खा सकते हैं।

(और पढ़े – एवोकाडो खाने के फायदे और स्वास्थ्य लाभ…)

पेट की चर्बी कम करने के लिए बादाम बटर – Almond Butter breakfast for weight loss in Hindi

पेट की चर्बी कम करने के लिए बादाम बटर - Almond Butter breakfast for weight loss in Hindi

बादाम बटर में उच्च मात्रा में प्रोटीन, फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट और मोनोअनसैचुरेटेड फैट पाया जाता है जो वजन घटाने के लिए बहुत फायदेमंद होता है। एक स्टडी में पाया गया है कि जो लोग प्रतिदिन बादाम खाते है उनका वजन नियंत्रित रहता है और वे मोटापे के शिकार नहीं होते हैं। नाश्ते में बादाम बटर खाने से पेट भर जाता है और अधिक समय तक बूख नहीं लगती है जिसके कारण जल्दी भोजन करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है जिससे व्यक्ति का वजन नहीं बढ़ता है।

(और पढ़े – बादाम को भिगोकर खाने के फायदे और नुकसान…)

सेहत और स्वास्थ्य से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए नीचे की लिंक पर क्लिक करें-

हेल्थ टिप्स | घरेलू उपाय | फैशन और ब्यूटी टिप्स | रिलेशनशिप टिप्स | जड़ीबूटी | बीमारी | महिला स्वास्थ्य | सवस्थ आहार |

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration