अन्य

दीपावली पर घर की साफ सफाई कैसे करें – How To Clean Your Home For Diwali In Hindi

दीपावली पर घर की साफ सफाई कैसे करें - How to clean your home for Diwali in Hindi

Diwali par ghar ki safai ke tips: दिवाली आने वाली है और आप सब भी घर की सफाई में जुट गए होंगे या फिर कुछ लोग दीपावली की साफ सफाई के लिए वीकेंड के इंतजार में होंगे। दिवाली ही एक ऐसा त्योहार होता है, जिसमें सभी अपने घर की पूरी सफाई करते हैं। घर के कोने-कोने को चमकाते हैं। वैसे दिवाली की सफाई करना इतना आसान काम भी नहीं है। इसमें कई दिन लग जाते हैं।

इतनी मेहनत के बाद भी कई लोग दिवाली पर घर की सफाई से नाखुश रहते हैं। घर का कोई कोना साफ होने से छूट जाता है, तो कहीं दीवारों या फर्नीचर पर दाग-धब्बे रह जाते हैं। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि आप घर की सफाई तो करते हैं, लेकिन इसके लिए पहले से कोई प्लानिंग नहीं करते और बस जुट जाते हैं, सफाई में।

बहुत कम लोग जानते हैं, कि घर के किस हिस्से को कैसे साफ करना है, चीजों को कैसे मेंटेन करें कि घर सुंदर और स्पेशियस दिखे। अगर आप भी इस दीवाली पर पूरे घर की सफाई शुरू करने जा रहे हैं, तो हमारा ये आर्टिकल जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको लिविंग रूम से लेकर बाथरूम तक साफ करने के आसान तरीके बताएंगे। इन तरीकों को अपनाकर यकीनन आपका दिवाली की सफाई का लोड नहीं बढ़ेगा और घर भी चमक उठेगा।

दीवाली पर घर की सफाई शुरू करने से पहले करें ये काम – Do these things, before starting the house cleaning on Diwali in Hindi

दीवाली पर घर की सफाई शुरू करने से पहले करें ये काम - Do these things, before starting the house cleaning on Diwali in Hindi

  • दीपावली पर घर की सफाई शुरू करने से पहले कुछ काम करना जरूरी होता है। क्योंकि अगर बाद में इन्हें किया, तो साफ हो चुके घर में फिर से गंदगी फैल सकती है।
  • दीवाली पर पूरे घर की सफाई साल में एक बार होती है। इसलिए ये हमारी जिम्मेदारी है, कि घर का कोना-कोना साफ हो। इसके लिए फलालैन के डस्टर का ही इस्तेमाल करें। नहीं है, तो कॉटन के कपड़े का भी प्रयोग कर सकते हैं।
  • सफाई के लिए गीले और सूखे कपड़ों को अलग ही रखें।
  • अब सफाई से पहले ऐसी चीजों को हटा दें, जिन पर धूल, मिट्टी चिपक सकती है।
  • मकड़ी के जाले साफ करने के लिए जाले वाली झाड़ू का उपयोग करना बेहतर है।
  • पंखों और ग्रिल्स की सफाई करने के लिए स्टैप लेडर का इस्तेमाल करें।
  • बिस्तर के बक्सों को हम साल में शायद ही कभी खोलते हों। इससे इनमें बदबू आने लगती है। इन्हें खाली करें और कपड़ों और बिस्तरों को धूप दिखाएं।
  • सफाई करते समय हाथ के दस्तानें जरूर पहनें। वरना कई चीजों को साफ करते समय आपके हाथ कटने के साथ फटने का डर भी रहता है।
  • टीवी, म्यूजिक सिस्टम, वॉशिंग मशीन, फ्रिज को ग्लासवेयर क्लीनर से साफ करें। इससे पहले एक सूखे कपड़े से इन पर जमा धूल को साफ करें।
  • घर के सोफा कवर, फ्रिज कवर, कुशन व पिलो कवर, बेडशीट, पर्दे आदि को एक दिन में न धोएं। पहले दिन पूरे घर के पर्दे, तो दूसरे दिन सोफा कवर और कुशन कवर धोएं। तीसरे दिन घर की सभी बेडशीट्स को एकसाथ धोएं।

(और पढ़े – घर की सफाई के तरीके…)

दिवाली की सफाई के लिए खुद को कैसे तैयार करें – How to prepare yourself for Diwali cleaning in Hindi

दिवाली की सफाई के लिए खुद को कैसे तैयार करें - How to prepare yourself for Diwali cleaning in Hindi

  • दिवाली पर घर की सफाई में हमारा क्या हाल होता है, ये सभी जानते हैं। धूल और गंदगी की वजह से बाल, हाथ, पैर, नाखून बहुत खराब हो जाते हैं। लेकिन अगर आप पहले से खुद को सफाई के लिए तैयार कर लें, तो ऐसी स्थिति नहीं बनेगी।
  • सफाई से पहले अपने बालों पर तेल और चेहरे पर क्रीम लगाएं। इससे धूल चेहरे और बालों पर नहीं चिपकेगी।
  • कोशिश करें, कि हाथों में ग्लव्ज पहनें।
  • नाखूनों को टूटने और गंदे होने से बचाने के लिए इन पर नेल पेंट लगा लें।
  • घर के कोनों और छत पर लगे मकड़ी के जाले और धूल हटाने से पहले आंखों में चश्मा पहन लें।
  • सफाई के बीच में थोड़ा-थोड़ा ब्रेक लेकर पानी पीएं और कुछ खाते रहें।
  • सारी सफाई एक दिन में करने के बजाए दो से तीन दिन में करें। इससे आपको थकान भी नहीं होगी और सफाई भी अच्छे से हो जाएगी।

(और पढ़े – हाथ धोने का सही तरीका और फायदे…)

दीवाली पर कैसे करें किचन की सफाई – Diwali me kitchen ki safai kaise kare in Hindi

दीवाली पर कैसे करें किचन की सफाई - Diwali me kitchen ki safai kaise kare in Hindi

दिवाली के लिए स्वादिष्ट पकवान बनाने के बाद किचन वाकई गंदगी हो जाती है और इसे जल्द ही सफाई की आवश्यकता होती है। तो हम आपको स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं, किचन की सफाई करने का आसान तरीका।

  • किचन की सफाई करने के लिए सबसे पहले उन चीजों को किचन के बाहर निकालें, तो कभी आपके काम नहीं आती हैं और बस बेवजह जगह घेर रही हैं। ऐसे में इन चीजों को हटाने से किचन में स्पेस बढ़ जाएगा।
  • अब अलमारी में से सभी डिब्बे और बर्तन धोने के लिए बाहर निकालकर रख दें।
  • अब छत और दीवार से जाले निकालें और जमा गंदगी को झाड़ू से साफ करें।
  • इसके बाद अलमारी को साफ करने के लिए गर्म पानी में सिरका डालें और एक साफ कपड़ा इसमें भिगोएं। इस गीले कपड़े से अलमारी की सतह को पोछें। एक बार जब जमा हुआ मैल निकल जाएगा, तो सादे पानी में भिगोए हुए कपड़े से अलमारियों को फिर से साफ करें।
  • अब बर्तन, डिब्बे और स्टैंड साफ करें। इसके लिए आधा बाल्टी पानी में 5 से 6 चम्मच ब्लीच और डिटर्जेंट मिलाएं। इसमें गंदे बर्तनों और जार को कुछ देर के लिए भिगो दें।
  • कांच के बर्तनों को साफ करने के लिए गर्म पानी में नमक और कपड़े धोने का सर्फ मिलाएं।
  • तांबा, चांदी और कांसे के बर्तनों पर टोमैटो कैचअप लगाकर कुछ देर बाद कपड़े से रगड़ दें और फिर एक बार गीले कपड़े से पोंछ दें, तो चीजें चमक उठेंगी।
  • चांदी के बर्तनों को साफ करने के लिए एक बर्तन में पानी लें। इसमें एल्यूमिनियम फॉइल, खाने वाला सोडा और कपड़े धोने का साबुन का टुकड़ा मिलाएं और पानी को उबालें। इस पानी में चांदी की चीजों को कुछ देर के लिए भिगोकर रख दें। कुछ देर में ही चांदी की चीजें चमकने लगेंगी।
  • वहीं पीतल के बर्तनों को साफ करने के लिए ये ट्रिक बहुत काम आएगी। इसके लिए इमली, नींबू, नमक और सिरका का उपयोग करना अच्छा विकल्प है।
  • लोहे के बर्तन अगर जल जाए, तो साफ करने में बहुत मेहनत लगती है। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं बस थोड़े से गर्म पानी में नमक मिलाकर घोल तैयार कर लें और फिर इससे बर्तनों को रगड़ें। कुछ देर में ही बर्तन नए जैसे हो जाएंगे।
  • स्टील के जले हुए बर्तन किचन की शोभा कम करते हैं। इन्हें साफ करने के लिए आप एक बर्तन में एक चुटकी बेकिंग सोडा और पेरोक्साइड डालकर छोड़ दें। अब बर्तनों को गर्म पानी से साफ करें।
  • प्लास्टिक के डिब्बों और टिफिन में कुछ समय में बदबू आने लगती है। इस बदबू को दूर करने के लिए इन्हें बेकिंग सोडा से साफ करना बहुत अच्छा तरीका है। एक बाल्टी में गर्म पानी लें और इसमें बेकिंग सोडा डाल लें। अब इसमें सभी डिब्बों को थोड़ी देर के लिए भिगो दें और फिर साफ करें।
  • बर्तनों को साफ करने के बाद इन्हें बाहर अलग से हवा में रख दें, ताकि इनका सारा पानी निकल जाए।
  • अब बारी है किचन का स्लैब और टाइल्स साफ करने की। कुछ समय में ही धुएं और तेल की वजह से स्लैब और टाइल्स पर तेल जम जाता है, जिसे छुड़ाना मुश्किल होता है। इसके लिए पुराने टॉवेल में थोड़ा सा तेल लेकर इससे स्लैब रगड़ें। आप चाहें, तो मार्केट से ऑयल सोप भी खरीद सकते हैं, इससे स्लैब पर दिखने वाले सभी जिद्दी निशान आसानी से छूट जाएंगे।
  • फिर सबसे जरूरी काम है गैस, चिमनी, पाइपलाइन को साफ करना। एक बाल्टी में गर्म पानी लें और इसमें थोड़ा सा साबुन डालकर चिमनी, सिलेंडर आदि साफ करें।
  • अब किचन की दरवाजे हो या खिड़की, इन्हें साफ करने के लिए पानी में प्याज उबालकर पानी को छान लें और फिर इसमें थोड़ा सा साबुन मिलाकर खिड़की, दरवाजे साफ करें।
  • किचन का डस्टबिन सबसे ज्यादा गंदा होता है। इसे पहले तो साबुन के घोल से साफ करें और फिर नींबू से अंदर से रगड़ें। डस्टबिन एकदम नया जैसा हो जाएगा।
  • आखिरी में बारी आती है, किचन के फर्श साफ करने की। इसे डिटर्जेंट मिले पानी से पहले थोड़ी देर भिगो दें, ताकि गंदगी निकल जाए और फिर किसी ब्रश से फर्श साफ कर लें।
  • जब किचन पूरी तरह से सूख जाए, तो अब किचन का सामान जमाएं। इसे लेकर आप थोड़े क्रिएटिव बन सकते हैं।
  • अब तक आप कप और मग को रैक्स में रखते होंगे, लेकिन आप चाहें, तो अलमारी के नीचे एक हुक का उपयोग कर यहां कप लटकाएं।
  • अपने किचन के सभी आइटम को व्यवस्थित करने के लिए लेबल का उपयोग करें। इसके अलावा आप अलग-अलग रंग के डिब्बों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • आखिरी में फ्रिज साफ करने के लिए पानी में सिरका और नींबू का रस मिलाएं और इससे फ्रिज के अंदर और बाहर का हिस्सा साफ करें।
  • किचन में कीड़े मकौड़ों को भी दूर करना जरूरी है। इसके लिए आप सफेद सिरका और पानी को बराबर मात्रा में लें और उस जगह पर स्प्रे करें, जहां सबसे ज्यादा चीटियां आती हैं। दालचीनी, लौंग और तेजपत्ता से भी चीटियां भग जाती हैं। तेजपत्ता को मसलकर इसका चूरा बना लें और किचन के कोनों में डाल दें।
  • कॉकरोच को भगाने के लिए बेकिंग पाउडर और शक्कर को बराबर मात्रा में मिलाएं। इसे उन सभी जगहों पर छिड़क दें, जहां कॉकरोच ज्यादा आते हैं।

(और पढ़े – किचन की सफाई करने का तरीका…)

दिवाली पर बेडरूम की सफाई के लिए टिप्स – Bedroom cleaning tips on Diwali in Hindi

दिवाली पर बेडरूम की सफाई के लिए टिप्स - Bedroom cleaning tips on Diwali in Hindi

  • बेडरूम में कई बार फिजूल की चीजें बहुत जगह घरेती हैं। अलमारी के भीतर भी काफी गंदा हो जाता है। ऐसे में नीचे बताए गए तरीकों से बेडरूम की सफाई आसानी से पूरी की जा सकती है।
  • बेडरूम की सफाई करने के लिए सबसे पहले सभी गंदे कपड़ों को धोने के लिए बाहर निकाल दें और सारा फर्नीचर भी बाहर निकाल दें।
  • अब पलंग के भीतर रखे सामान को धूप दिखाएं और फिर इन्हें बैग में रखकर फिर पलंग में रखें। इन्हें रखने से पहले पलंग में फिनाइल की गोलियां जरूर डाल लें, इससे कपड़ों में बदबू नहीं आती और कीड़े भी नहीं पड़ते।
  • रूम में रखे शोपीस को कपड़े से साफ करें और कोने-कोने से धूल निकालें। फिर कीटाणुनाशक का उपयोग करके झाड़ू पोंछा लगाएं।
  • बेड के गद्दों को साफ करें। इसमें धूल बहुत ज्यादा जमी होती है, इसलिए आप चाहें, तो इन पर थोड़ा सा बेकिंग सोडा छिड़कें और फिर क्लीनर से धूल साफ करें। आप चाहें, तो गद्दों को साफ भी करवा सकते हैं।
  • डोर नॉब्स और विंडो पैन को भी साफ करें।
  • अगर बेडरूम में शीशे हैं, तो एक नरम माइक्रोफाइबर कपड़ा लेकर ग्लासों को साफ करें। आप चाहें, तो ग्लास पर कॉलीन डालकर इसे न्यूजपेपर से साफ करें।

(और पढ़े – घर से कॉकरोच, मच्छर, मक्खियां हो जाएगी गायब अगर करेंगे ये घरेलू उपाय…)

दीपावली पर वार्डरोब की सफाई करने के टिप्स – How to organize your wardrobe on Diwali in Hindi

दीपावली पर वार्डरोब की सफाई करने के टिप्स - How to organize your wardrobe on Diwali in Hindi

दीवाली पर वार्डरोब की सफाई करना भी सबसे बड़ा काम है। इसे साफ करने का तरीका आप यहां जान सकते हैं।

  • आपकी अलमारी में ऐसी चीजें हैं, जिन्हें आप कभी नहीं पहनेंगे, तो इन्हें पलंग की रैक में रखें या फिर अलग से किसी अलमारी में रख दें, ताकि ये जगह न घेरें।
  • अब उन कपड़ों को धोने के लिए निकाल दें, जो गंदे हो गए हैं।
  • अलमारी को साफ कपड़े से पोछें और इसमें पेपर बिछाकर ही कपड़ों को जमाएं। सभी कपडों और एसेसरीज को रखकर इसमें नेप्थ्लीन की गोलियां रखें। ऑफ सीजन कपड़ों में फंगस न लगे, इसके लिए वार्डरोब में एंटी फंगल टैबलेट का उपयोग करें।
  • आप चाहें, तो अपनी वार्डरोब को क्रिएटिव बनाने के लिए साइड डोर पर कुछ हुक्स लगाकर इस पर एसेसरीज टांग दें। चाहें, तो वार्डरोब में छोटी-छोटी ड्रॉयर रखकर भी इसमें छोटा-मोटा सामान रख सकते हैं।

(और पढ़े – फ्रिज की सफाई कैसे करें, तरीका और घरेलू उपाय…)

दिवाली पर बाथरूम की सफाई के टिप्स – Bathroom cleaning tips on Diwali in Hindi

दिवाली पर बाथरूम की सफाई के टिप्स - Bathroom cleaning tips on Diwali in Hindi

बाथरूम की सफाई ठीक तरह से करना बेहद जरूरी है। क्योंकि घर में सबसे गंदी जगह यही होती है। यहां बैक्टीरिया बहुत जल्दी पनपते हैं। दिवाली पर बाथरूम की सफाई करने के लिए नीचे दिए गए सुझाव को पढ़ें।

  • सबसे पहले बाथरूम में रखी सभी बेकार चीजों को बाहर फेंकने के लिए दरवाजे के पास एक प्लास्टिक की थैली लटकाएं।
  • अब सबकुछ बाहर रख दें। जैसे टूथपेस्ट होल्डर, बाल्टी, मग, रैक्स, सोप केस। इन सभी को साफ करने के लिए गुनगुने पानी में डिटर्जेंट मिलाएं और थोड़ी देर रखा छोड़ दें। फिर जूने से साफ कर लें।
  • बाथरूम में बाथटब, शॉवर, सिंक और नल पर सफेद सा कुछ लगा दिखता है, जिसे लाइमस्केल कहते हैं। इसे साफ करने के लिए मार्केट में लाइमस्कैल रिमूवर आता है। दूसरा, आप इन जगहों पर सिरका डालकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें और फिर जूने से साफ करें।
  • बाथरूम में लगे प्लास्टिक के परदों को साफ करने के लिए इन्हें मशीन में तीन से चार टॉवेल के बीच डाल दें और फिर सर्फ डालकर थोड़े देर चला दें। इन्हें ड्रायर में न डालें। इनके फटने का डर रहता है।
  • टॉयलेट सीट को साफ करने के लिए टॉयलेट क्लीनर अच्छा ऑप्शन है। अगर ये खत्म हो गया है, तो कोल्ड ड्रिंक या फिर सिरका डालकर आधे घंटे के लिए इसमें डालकर छोड़ दें और फिर ब्रश से साफ कर पानी डाल दें।
  • फर्श और टाइल्स को साफ करने के लिए बाथरूम क्लीनर का प्रयोग करें। इसके अलावा एक जूने में थोड़ा सा सोडा लें और इससे भी फर्श की सफाई करें। फर्श से अतिरिक्त पानी निकालने के लिए वाइपर का यूज करें।
  • अब चीजों को रखने से पहले बाथरूम को एक घंटे तक सूखने दें।
  • जब बाथरूम पूरी तरह से साफ हो जाए, तो खुशबू के लिए बाथरूम फ्रेशनर जरूर लगाएं।

(और पढ़े – बाथरूम की सफाई करने के घरेलू उपाय…)

दीपावली पर ड्रॉइंग रूम की सफाई – Diwali par living room ki safai karne ke tips in Hindi

दीपावली पर ड्रॉइंग रूम की सफाई - Diwali par living room ki safai karne ke tips in Hindi

घर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले कमरे में से एक लिविंग यानि ड्रॉइंग रूम जल्दी गंदा हो जाता है। ड्रॉइंग रूम में बहुत सारा फर्नीचर और डेकोरेशन आइटम होता है। यह जगह घर का मुख्य हिस्सा होती है, इसलिए इसकी सफाई भी बहुत अच्छे से करना जरूरी है। नीचे जानते हैं कि दिवाली पर लिविंग रूम की सफाई करने के टिप्स।

सबसे पहले ड्रॉइंग रूम में रखे कुर्सी, टेबल, सोफा साफ करें। इनकी धूल झाड़ें और छोटे से ब्रश से कोनों में जमी धूल साफ करें। अगर सोफा कपड़े का है, उस पर दाग लग गए हैं, तो एक बाल्टी गर्म पानी में डिटर्जेंट मिलाएं और इसे स्प्रे बोतल में डालें। इसका दाग वाले हिस्से पर उपयोग करें।

इसे कपड़े से तब तक रगड़ें, जब तक की दाग साफ न हो जाए और फिर साफ किए हिस्से को माइक्रोफाइबर या कॉटन के कपड़े से साफ करें। लेदर के सोफे को साफ करने के लिए एक बर्तन में आधा चम्मच जैतून का तेल, एक कप सिरका और एक बड़ा चम्मच डिटर्जेंट मिलाएं। स्प्रे बोतल की मदद से इसे दाग वाले हिस्से पर छिड़कें। फिर एक साफ कपड़े से रगड़ें और कॉटन के कपड़े से एक बार फिर हल्के हाथ से साफ करें।

  • फर्नीचर अगर लकड़ी का है और इस पर पैन आदि के निशान लग गए हैं, तो इन पर टूथपेस्ट लगाकर रगड़ें। आप चाहें, तो मेयोनीज और पेट्रोलियम जेली लगाकर भी फर्नीचर पर लगे निशान को हटा सकते हैं।
  • प्लास्टिक का फर्नीचर हमेशा पानी में ब्लीच मिलाकर साफ करें।
  • कारपेट पर दाग छुड़ाने के लिए पानी में शैंपू मिलाएं और इससे दाग साफ करें।
  • अगर आप दीवारों को पेंट नहीं करा रहे हैं, तो इन्हें सूखे कपड़े से साफ करें। इससे पेंट निकलेगा नहीं। प्लास्टिक पेंट को साफ करने के लिए गर्म पानी में डिटर्जेंट मिलाएं और गीले कपड़े से साफ करें। दीवार एकदम नई जैसी हो जाएगी।
  • दीवार पर बच्चे अक्सर क्रेयॉन चला देते हैं, इन्हें साफ करने के लिए एक स्पंज में थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिलाकर हल्के हाथों से निशान साफ करें।
  • अब आखिरी में फर्श की सफाई करें। फर्श को पोंछने के बजाए इसे धो लें, तो बेहतर है। इससे फर्श पर जमा सारी गंदगी साफ हो जाएगी। आखिरी में फिनाइल डालकर अच्छे से पोंछा लगाएं और सूखने दें।

(और पढ़े – कॉकरोच से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय…)

दिवाली पर घर के बाहरी हिस्से की सफाई – How to clean exterior of house on Diwali in Hindi

दिवाली पर घर के बाहरी हिस्से की सफाई - How to clean exterior of house on Diwali in Hindi

घर का अंदरूनी हिस्सा तो साफ हो गया, लेकिन अगर बाहरी हिस्सा बदसूरत दिखे, तो आपकी इतनी मेहनत का कोई अर्थ नहीं रहेगा। अंदर से घर सुंदर दिखने के लिए जरूरी है,  कि पहले यह बाहर से खूबसूरत और साफ दिखे। अगर घर की बाहरी दीवारों को मरम्मत और पेंट की आवश्यकता है, तो इस पर ध्यान दें। आजकल एंटी डस्ट पेंट मिल रहे हैं, जो दीवारों पर गंदगी जमा नहीं होने देते और सालों साल आपकी घर की सुंदरता को बरकरार रखते हैं।

सफाई के लिए लें इन साइट्स की मदद – Sites for home cleaning on Diwali in Hindi

अगर आप दिवाली की सफाई खुद करने में सक्षम नहीं है, या खुद से इतनी मेहनत नहीं करना चाहते, तो कुछ साइट्स हैं, जो दिवाली पर घर की सफाई करने में आपकी मदद करेंगी। इनकी लोगों की टीम आकर आपके पूरे घर की साफ सफाई कर देगी। इनमें housejoy.in, urbanclap.com, yojini.com, mrright.in शामिल हैं। आमतौर पर तीन कमरे के घर की सफाई के लिए ये लोग 5 हजार से 9 हजार रूपए तक चार्ज करते हैं।

दीवाली की सफाई एक तनावपूर्ण काम है। इसलिए अगर, घर की सफाई को पहले से प्लान किया जाए, तो आपका काम बहुत आसान हो जाएगा। यानि एक या दो दिन में सफाई निपटाने के बजाए चार से पांच दिन में करें। एक दिन में दो जगहों को ही सफाई के लिए चुनें। इससे आप थकेंगे नहीं और आपको सफाई में मजा भी आएगा। इस लेख में हमने आपको दिवाली पर घर की सफाई करने के बारे में कुछ सुझाव दिए हैं, जो उम्मीद है आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होंगे।

दीपावली पर घर की साफ सफाई कैसे करें (How To Clean Your Home For Diwali In Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

आपको ये भी जानना चाहिये –

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration