जड़ीबूटी

स्पिरुलिना के फायदे और नुकसान – Spirulina Benefits and Side Effects in Hindi

स्पिरुलिना के फायदे और नुकसान - Spirulina Benefits and Side Effects in Hindi

Spirulina in Hindi: यह आपके लिए कुछ अजीब सा हो सकता है, लेकिन यकीन मानिये आपके लिए स्पिरुलिना बहुत ही फायदेमंद हो सकता है। स्पिरुलिना नीले-हरे शैवाल हैं जो गर्म क्षारीय पानी या गर्म जलवायु में उगता है। सुपरफ़ूड के नाम से मशहूर स्पिरुलिना झीलों और प्राकृतिक झरनों आदि में पाया जाता है।

अत्‍यधिक पोषक तत्‍वों और स्‍वास्‍थ्‍य लाभों के कारण स्पिरुलिना को दुनिया भर में खाद्य आहार के रूप में उपयोग किया जाता है। इसे सूखे पाउडर या गोलियों के रूप में उपयोग किया जाता है।

स्पिरुलिना के फायदे एचआईवी, कैंसर, रक्‍तचाप, स्‍ट्रोक आदि गंभीर समस्‍याओं के लिए लाभदायक होते हैं। आइये स्पिरुलिना के फायदे और नुकसान के बारे में विस्‍तार से जानते है।

विषय सूची

स्पिरुलिना प्‍लांट – Spirulina Plant in Hindi

खाने योग्‍य शैवाल स्पिरुलिना एक साइनोबैक्टीरीया (Cyanobacteria) बायोमास का प्रतिनिधित्‍व करता है। जिसे मनुष्‍यों और अन्‍य जानवरों द्वारा खाया जा सकता है। इस शैवाल की दो प्रजातियां आर्थ्रोस्पिरा प्‍लैटेंसिस और आर्थ्रोस्‍पाइरा मैक्सिमा हैं। यह एक मात्र ऐसी शैवाल है जो कि पानी की सतह में होती है।

स्पिरुलिना में गहरा नीला-हरा रंग होता है। यह एक सर्पिल के आकार का शैवाल है। इसका विशेष रंग इसमें मौजूद वर्णक फाइकोसाइनिन (Phycocyanin) के कारण होता है। फाइकोसाइनिन स्पिरुलिना के विभिन्‍न स्‍वास्‍थ्‍य लाभों का प्रमुख कारण होता है। इसमें बहुत से एंटीऑक्‍सीडेंट होते हैं जो फ्री रेडिकल्‍स से हमारे शरीर की रक्षा करते हैं। आइए जाने स्पिरुलिना के पोषक तत्‍वों के बारे में।

(और पढ़े – एंटीऑक्सीडेंट युक्त खाद्य पदार्थ और उनके फायदे…)

स्पिरुलिना के पोषक तत्‍व – Spirulina Nutrition Facts In Hindi

स्‍वास्‍थ्‍य लाभ पहुंचाने वाले स्पिरुलिना में पोषक तत्‍व बहुत अधिक मात्रा में होते हैं, जिसके कारण इसे विशेष खाद्य पदार्थों की श्रेणी में रखा जाता है। 100 ग्राम स्पिरुलिना का सेवन करने 290 कैलोरी और अन्‍य आवश्‍यक पोषक तत्‍व जैसे विटामिन ए, बीटा कैरोटीन, ल्‍यूटिन जेएक्‍सैंथिन, थियामिन, रिबोफाल्विन, नियासिन, पैंटोथेनिक एसिड, विटामिन बी6, विटामिन डी आदि की अच्‍छी मात्रा होती है।

इनके अलावा स्पिरुलिना में विभिन्‍न प्रकार के खनिज पदार्थ जैसे आयरन, मैग्‍नीशियम, कैल्शियम, मैंगनीज, फॉस्‍फोरस, सोडियम, पोटेशियम आदि भी अच्‍छी मात्रा में होते हैं। आइए जाने हमारे स्‍वास्‍थ्‍य के लिए स्पिरुलिना के फायदे क्‍या हैं।

(और पढ़े – सोडियम क्या है – स्रोत, मात्रा, फायदे और नुकसान…)

स्पिरुलिना के फायदे – Spirulina Ke Fayde in Hindi

स्पिरुलिना के फायदे - Spirulina Ke Fayde in Hindi

हर किसी व्‍यक्ति द्वारा सभी प्रकार के पौष्टिक आहारों को प्राप्‍त करना मुश्किल होता है। आपको अलग-अलग प्रकार के पोषक तत्‍वों को प्राप्‍त करने के लिए कई प्रकार के आहारों का उपयोग करना पड़ता है। लेकिन प्रकृति ने हमें कुछ ऐसे भी विकल्‍प दिये हैं, जिनका उपभोग करने से अधिकतर पोषक तत्‍वों की प्राप्ति की जा सकती है।

स्पिरुलिना भी इसी प्रकार का एक विशेष खाद्य है। जिसका नियमित सेवन कर महत्‍वपूर्ण स्‍वास्‍थ्‍य लाभ प्राप्‍त करने में मदद मिलती है। इस लेख में स्पिरुलिना के स्‍वास्‍थ्‍य लाभों की जानकारी दी जा रही है, जिन्‍हें उपयोग कर आप भी अपने स्‍वास्‍थ्‍य (Health) को बढ़ावा दे सकते हैं।

वजन कम करने में स्पि‍रुलिना खाने के फायदे – Spirulina For weight loss in Hindi

वजन कम करने में स्पि‍रुलिना खाने के फायदे - Spirulina For weight loss in Hindi

प्रोटीन युक्‍त और पोषक तत्‍वों से भरपूर खाद्य पदार्थों का नियमित सेवन करने से शरीर में मौजूद वसा को कम किया जा सकता है। अतिरिक्‍त वसा आपके शरीर में वजन बढ़ने का प्रमुख कारण होता है। इसके लिए आप स्पिरुलिना का सेवन कर सकते हैं।

स्पिरुलिना में फाइबर बहुत अच्‍छी मात्रा में होते हैं जो आपकी पाचन प्रक्रिया को मजबूत करते हैं। फाइबर (Fiber) की अच्‍छी मात्रा आपकी भूख को भी नियंत्रित करती है जो भूख रोकने में सहायक होते हैं। आप अपने वजन को कम करने के लिए 1 चम्‍मच स्पिरुलिना पाउडर का प्रतिदिन सेवन करें। यह आपके चयापचय (Metabolism) को गति देने के साथ-साथ आपके वजन को भी कम करने में मदद करता है।

(और पढ़े – वजन और मोटापा कम करने के लिए क्या खाएं क्या न खाए…)

स्पिरुलिना के लाभ एड्स में सुधार करे – Spirulina Ke Labh AIDS Me Sudhar Kare in Hindi

स्पिरुलिना के लाभ एड्स में सुधार करे - Spirulina Ke Labh AIDS Me Sudhar Kare in Hindi

 

एचआईवी को एक लाइलाज बीमारी माना जाता है। लेकिन कुछ वैज्ञानिक यह जांच करने में लगे हुए हैं कि जापान और कोरिया जैसे देशों में इस बीमारी का प्रतिशत बहुत कम क्‍यों है। 2012 में हुए एक अध्‍ययन ने खुलासा किया है कि संभवत: इन देश के लोगों द्वारा द्वारा स्पिरुलिना का नियमित सेवन किया जाता है जिसके कारण एचआईवी की संभावनाओं में कमी आती है।

शोधकर्ताओं ने कुछ एचआई ग्रसित लोगों में अध्‍ययन किया। जिसमें रोगीयों को उन्‍हें नियमित रूप से प्रतिदिन 5 ग्राम स्पिरुलिना शैवाल का सेवन कराया गया। 3 माह तक सेवन करने पर पाया गया कि यह सफेद रक्‍त कोशिकाओं (White blood cells) को बढ़ाने में मदद करता है। लेकिन इसने एचआईवी के प्रभाव को कम नहीं किया। लेकिन विशेष बात यह है कि इसका उपयोग करे के दौरान एचआईवी के प्रभाव को स्थिर रखा। यह परिणाम आशाजनक हैं। इसलिए स्पिरुलिना एक प्राकृतिक एचआईवी उपचार के रूप में उपयोग किया जा सकता है।

(और पढ़े – एचआईवी एड्स से जुड़े मिथक और तथ्य…)

स्पिरुलिना का उपयोग शरीर से आर्सेनिक दूर करे – Spirulina Remove The Arsenic From The Body in Hindi

शरीर में आर्सेनिक विषाक्‍तता दुनिया भर की समस्‍या है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के अनुसार भारत, बांग्‍लादेश और ताइवान समेत बहुत से देश इस समस्‍या का प्रतिनिधित्‍व करते हैं। यहां के लोग पीने के पानी के साथ आर्सेनिक के उच्‍च स्‍तर का उपभोग करते हैं।

आर्सेनिक लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य में प्रतिकूल प्रभाव डालता है। जिससे प्रारंभ में पेट दर्द, उल्टी, मतली, गंभीर दस्‍त (Diarrhea) जैसी समस्‍याएं हो सकती हैं। लेकिन इस प्रकार की समस्‍या से बचने के लिए स्पिरुलिना के साथ जस्‍ता का सेवन किया जा सकता है।

इनका सेवन करने से रोगीयों के शरीर मे आर्सेनिक (Arsenic) की 47 प्रतिशत मात्रा में कमी होती है। स्पिरुलिना में क्‍लोरोफिल भी अच्‍छी मात्रा में होता है जो कि प्रतिरक्षा शक्ति को बढ़ाने में मदद करता है और रक्‍त से विषाक्‍तता को हटाने में सहायक होता है।

(और पढ़े – बच्चों के दस्त (डायरिया) दूर करने के घरेलू उपाय…)

उच्‍च रक्‍तचाप को कम करे स्पिरुलिना के गुण – Spirulina For Lowers Blood Pressure in Hindi

उच्‍च रक्‍तचाप को कम करे स्पिरुलिना के गुण – Spirulina For Lowers Blood Pressure in Hindi

फिकोसाइनिन की मौजूदगी के कारण वैज्ञानिकों ने पाया कि स्पिरुलिना में एंटीहाइपेर्टेन्सिव प्रभाव होते हैं। एंटीहाइपेर्टेनिसव प्रभाव शरीर में रक्‍तचाप को कम करने में मदद करते हैं। वैज्ञानिकों का मानना है कि स्पिरुलिना का नियमित सेवन करने से मेटाबोलिक सिंड्रोम में एंडोथेलियल डिसफंक्‍शन (endothelial dysfunction) को उलट दिया जाता है।

इस तरह से यह उच्‍च रक्‍तचाप को कम करने में मदद करता है। जिससे हृदय रोग (heart disease), मधुमेह और स्‍ट्रोक आदि की समस्‍या से छुटकारा मिल सकता है।

(और पढ़े – जानिए उच्च रक्तचाप के बारे में सब कुछ…)

स्पिरुलिना का सेवन मांसपेशियों विकास और सहनशक्ति में सुधार के लिए – Spirulina For Muscle Strength and Endurance in hindi

स्पिरुलिना का सेवन मांसपेशियों विकास और सहनशक्ति में सुधार के लिए - Spirulina For Muscle Strength and Endurance in hindi

व्यायाम करने के कारण हुई ऑक्सीडेटिव क्षति मांसपेशी थकान का एक प्रमुख कारण होती है। कुछ पौधे के खाद्य पदार्थों में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो एथलीटों और शारीरिक रूप से सक्रिय व्यक्तियों को इस नुकसान को कम करने में मदद कर सकते हैं। इन संकेतों से बचने में स्पाइरुलिना फायदेमंद साबित होता है, स्पिरुलिना को लेकर हुए कुछ अध्ययनों में मांसपेशियों की ताकत और सहनशक्ति में सुधार देखा गया है।

एथलीटों में एक और अध्ययन में पाया गया कि स्पिरुलिना पूरक ने मांसपेशियों की ताकत बढ़ा दी है, लेकिन धीरज (endurance)पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा था।

इस प्रकार कुछ अध्ययनों से पता चलता है कि स्पिरुलिना पूरक सहनशक्ति को बढ़ा सकता है, और एक अध्ययन से पता चलता है कि यह मांसपेशियों की शक्ति को भी बढ़ा सकता है।

(और पढ़े – मांसपेशियों में खिंचाव (दर्द) के कारण और उपचार…)

स्पिरुलिना के औषधीय गुण लिवर स्‍वस्‍थ्‍य रखे – Spirulina Ke Aushadhiya Gun Liver Swasth Rakhe in Hindi

स्पिरुलिना के औषधीय गुण लिवर स्‍वस्‍थ्‍य रखे - Spirulina Ke Aushadhiya Gun Liver Swasth Rakhe in Hindi

जिगर की पुरानी बीमारी वाले रोगीयों के लिए स्पिरुलिना (Spirulina) बहुत ही फायदेमंद होती है। क्‍योंकि अध्‍ययनों से पता चलता है कि यह यकृत सिरोसिस, यकृत क्षति और लिवर की विफलता के विरुध सुरक्षा दिलाने में मदद करती है। वैज्ञानिकों के अनुसार स्पिरुलिना लिवर को स्‍वस्‍थ्‍य रखने के साथ-साथ एंटीऑक्‍सीडेंट के रूप में कार्य करता है। यह फ्री रेडिकल्‍स को खत्‍म करके यकृत क्षति (Liver damage) को रोकने में मदद करता है।

(और पढ़े – लीवर को साफ करने के लिए खाएं ये चीजें…)

मधुमेह के लिए स्पिरुलिना के लाभ – Spirulina Ke Labh Madhumeh Ke Liye in Hindi

मधुमेह के लिए स्पिरुलिना के लाभ - Spirulina Ke Labh Madhumeh Ke Liye in Hindi

कुछ पशु अध्‍ययनों से पता चलता है कि स्पिरुलिना का नियमित सेवन करने से रक्‍त शर्करा के स्‍तर को कम किया जा सकता है। स्पिरुलिना का सेवन करने से यह मेटफॉर्मिन जैसी कुछ सामान्‍य मधुमेह दवाओं से बेहतर प्रदर्शन कर सकता है। टाइप 2 मधुमेह वाले रोगियों को नियमित रूप से 2 ग्राम स्पिरुलिना का सेवन लगभग 2 माह तक करना चाहिए।

ऐसा करने से उनके शरीर में रक्‍त शर्करा के स्‍तर को नियंत्रित किया जा सकता है। नियमित सेवन करने से स्पिरुलिना सीरम ट्राइग्लिसराइड्स और कुल कोलेस्‍ट्रॉल के स्‍तर को भी कम करने में सहायक होता है।

(और पढ़े –  शुगर ,मधुमेह लक्षण, कारण, निदान और बचाव के उपाय)

स्पिरुलिना के फायदे एनीमिया से बचायें – Spirulina Benefits for Anemia in hindi

स्पिरुलिना के फायदे एनीमिया से बचायें – Spirulina Benefits for Anemia in hindi

खून की कमी जिसे एनीमिया के नाम से जाना जाता है के कई अलग-अलग रूप होते हैं। जिसमे सबसे आम रक्त में हीमोग्लोबिन या लाल रक्त कोशिकाओं की कमी से होता है। बुजुर्गों में एनीमिया काफी आम है, जिससे कमजोरी और थकान की भावनाएं होती हैं।

एनीमिया वाले 40 वृद्ध लोगों के एक अध्ययन में, स्पिरुलिना पूरक लेने से लाल रक्त कोशिकाओं की हीमोग्लोबिन में वृद्धि की है। और प्रतिरक्षा में भी सुधार हुआ था। हालांकि, यह केवल एक अध्ययन है, और इसपर अभी अधिक शोध की आवश्यकता है।

(और पढ़े – क्या है एनीमिया? कारण, लक्षण और आहार)

कैंसर के लिए स्पिरुलिना कैप्‍सूल के फायदे – Spirulina Benefits For Cancer in Hindi

कैंसर के लिए स्पिरुलिना कैप्‍सूल के फायदे - Spirulina Benefits For Cancer in Hindi

कई पशू अध्‍ययनों से पता चला है कि स्पिरुलिना शरीर में एंटीबॉडी (Antibody), संक्रमण से लड़ने वाले प्रोटीन और अन्‍य कोशिकाओं के उत्‍पादन में वृद्धि करता है। इस तरह से यह हमारी प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) को बढ़ा सकता है। जिसके कारण विभिन्‍न प्रकार के संक्रमण और कैंसर जैसी समस्‍याओं से बचने में मदद मिलती है।

कुछ अध्‍ययन यह भी बताते हैं स्पिरुलिन में टिटाप्रिरोलिक यौगिक भी उपस्थित रहता है। यह बि‍लीरुबिन अणु से संबंधित है जो कि एक एंटीऑक्‍सीडेंट और एंटीप्रोलिफेरेटिव घटक की तरह कार्य करते हैं। अध्‍ययनों से इस बात की पुष्टि होती है कि नियमित आहार में स्पिरुलिना को शामिल करने से विभिन्‍न प्रकार के कैंसर के विकास को रोका जा सकता है।

(और पढ़े – कैंसर क्या है कारण लक्षण और बचाव के उपाय)

स्पिरुलिना के फायदे ऊर्जा को बढ़ाए – Spirulina For Boosts Energy in Hindi

आप अपनी शारीरिक ऊर्जा (Physical energy) को बढ़ाने के लिए स्पिरुलिना का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इसमे पाए जाने वाले पोषक तत्‍व आपकी ऊर्जा को बढ़ाने में मदद करते हैं। 12 औंस (लगभग 336 ग्राम) नींबू के रस में एक चम्‍मच स्पिरुलिना पाउडर को मिलाएं। इस मिश्रण को बर्फ ट्रे में रखकर फ्रिज में ठंड़ा करें। इन आइस क्‍यूब का नियिमत उपभोग करना चाहिए। क्‍योंकि यह आपके शरीर में अतिरिक्‍त ऊर्जा को बढ़ा सकता है।

जानकारों के अनुसार स्पिरुलिना और नींबू (Spirulina and lemon) ऊर्जा प्रदर्शन को बढ़ाते हैं क्‍योंकि वे हमारी कोशिकाओं से चीनी को अनलॉक करते हैं और हमारे चयापचय को बढ़ाते हैं।

(और पढ़े – इस टिप्स से कुछ ही सप्ताह में बनेंगी ज़बरदस्त मसल्स)

स्पिरुलिना खाने के नुकसान – Spirulina Khane Ke Nuksan in Hindi

स्पिरुलिना खाने के नुकसान - Spirulina Khane Ke Nuksan in Hindi

औषधीय गुणों से भरपूर स्पिरुलिना का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद होता है। लेकिन इसका उपयोग करते समय इसके प्रदूषण मुक्‍त होने की पुष्टि जरूर करें। प्रदूषित स्पिरुलिना निम्‍न समस्‍याओं का कारण बन सकती है।

  • लीवर क्षति।
  • पेट दर्द
  • मतली।
  • उल्‍टी
  • शारीरिक कमजोरी
  • अनियंत्रित दिल की धड़कन।
  • गर्भवती और स्‍तनपान कराने वाली महिलाओं को स्पिरुलिना का सेवन करने से बचना चाहिए।
  • ऑटोम्यून्यून स्थितियों वाले लोगों को स्पाइरुलिना की खुराक से बचना चाहिए
  • यदि आप किसी विशेष प्रकार की दवाओं का सेवन कर रहे हैं तो स्पिरुलिना शैवाल का सेवन करने से पहले अपने डॉक्‍टर से संपर्क करना चाहिए।

स्पिरुलिना के फायदे और नुकसान (Spirulina Benefits and Side Effects in Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Reference

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration