सेक्स एजुकेशन

क्‍या मास्‍टरबेशन या हस्‍तमैथुन से नपुंसकता आती है? – Can Masturbation Cause Erectile Dysfunction in Hindi

क्‍या मास्‍टरबेशन या हस्‍तमैथुन से नपुंसकता आती है? - Can Masturbation Cause Erectile Dysfunction in Hindi

Kya hastmaithun se napunsakta aati hai क्या मास्‍टरबेशन या हस्‍तमैथुन से नपुंसकता आती है? जाने इसका जबाव। हस्तमैथुन को यौन उत्तेजना के लिए अपने जननांगों को छूना और सहलाने के लिए संदर्भित किया जाता है। हस्तमैथुन यौन सुख के लिए अपने या अपने साथी के जननांगों को स्पर्श करना है। यह एक सामान्य और आमतौर पर हानि रहित होता है। हस्तमैथुन उन जोड़ों को भी खुशी दे सकता है जो अस्थायी रूप से संभोग नहीं कर पाते हैं। वास्तव में हस्तमैथुन आपके लिए लाभदायक भी हो सकता हैं। महिला और पुरुष दोनों इस हस्तमैथुन की यौन उत्तेजना का आनंद ले सकते हैं। यह लोगों को अपने शरीर से अधिक परिचित होने और उन तरीकों का पता लगाने में मदद कर सकता है, जिन्हें वे छूना पसंद करते हैं।

पुरुष हस्तमैथुन की विभिन्न तकनीकों का उपयोग करते हैं, जो उनके यौन क्रिया में हस्तक्षेप कर सकते हैं। इन हस्तमैथुन की आदतों के परिणामस्वरूप कभी-कभी यौन रोग जैसे, ईडी (स्तंभन दोष), देरी से स्खलन, यौन इच्छा में कमी और यौन असंतोष आदि के समस्या हो जाती है। इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

विषय सूची

1. हस्तमैथुन और स्तंभन दोष के मिथक – The masturbation and erectile dysfunction myth in Hindi
2. हस्‍तमैथुन से नपुंसकता की रिसर्च क्या कहती है – hastmaithun se napunsakta ki research kya kehti hai in Hindi
3. पुरुषों में स्तंभन दोष या नपुंसकता का कारण क्या है – causes erectile dysfunction in men in Hindi
4. अन्य हस्तमैथुन मिथकों का प्रमाण – Debunking other masturbation myths in Hindi
5. नपुंसकता या स्तंभन दोष की रोकथाम – Preventing of Erectile Dysfunction in Hindi
6. स्तंभन दोष या नपुंसकता का इलाज – Treatment of Erectile Dysfunction in Hindi

हस्तमैथुन और स्तंभन दोष के मिथक – The masturbation and erectile dysfunction myth in Hindi

हस्तमैथुन और स्तंभन दोष के मिथक - The masturbation and erectile dysfunction myth in Hindi

लोगों के मन में यह एक आम धारणा है कि बहुत अधिक हस्तमैथुन करने से नपुंसकता या स्तंभन दोष हो सकता है। स्तंभन दोष तब होता है जब आप इरेक्शन प्राप्त नहीं कर सकते हैं। यह एक मिथक है जो तथ्यों पर आधारित नहीं है। हस्तमैथुन सीधे पुरुषों में स्तंभन दोष का कारण नहीं बनता है। स्तंभन दोष हस्तमैथुन से नहीं बल्कि शारीरिक और मानसिक कारणों से होता है। हस्तमैथुन या मास्‍टरबेशन केवल आपको आनंद की अनुभूति देता है।

(और पढ़े – हस्तमैथुन करना सही या गलत जानें पूरा सच…)

हस्‍तमैथुन से नपुंसकता की रिसर्च क्या कहती है – Hastmaithun se napunsakta ki research kya kehti hai in Hindi

हस्‍तमैथुन से नपुंसकता की रिसर्च क्या कहती है - hastmaithun se napunsakta ki research kya kehti hai in Hindi

एक अध्ययन में ऐसे व्यक्ति को चुना जिसे हस्तमैथुन करने की आदत थी। अपनी इस आदत के कारण वह शादी के बाद सम्भोग करने में असमर्थ रहा और जिससे उसका तलाक हो गया। इसके बाद उसे अवसादग्रस्तता से हटाकर उसे कुछ महीनों तक यौन शिक्षा दी गई और फिर से उसे यौन सम्बन्ध स्थापित करने के लिए कहा गया जिसमें वह सफल रहा। कुछ शोध बताते हैं कि पोर्न देखना आपको बार-बार हस्तमैथुन करने के लिए उत्साहित कर सकता है। पोर्न के कुछ न्यूरोलॉजिकल प्रभावों का अध्ययन किया गया है। हालांकि कोई भी शोध यह साबित नहीं करता है कि पोर्न देखने से शारीरिक प्रतिक्रिया या स्तंभन दोष होता है।

मास्टरबेशन या हस्तमैथुन को लेकर सबसे ज्यादा यह सवाल किया जाता है क्या इससे नपुंसकता होती है? तो इसका सही जवाब है नहीं।

(और पढ़े – इन संकेतो से पहचाने की कहीं आपको हस्‍तमैथुन की लत तो नहीं…

पुरुषों में स्तंभन दोष या नपुंसकता का कारण क्या है – Causes erectile dysfunction in men in Hindi

पुरुषों में स्तंभन दोष या नपुंसकता का कारण क्या है - causes erectile dysfunction in men in Hindi

पुरुषों में स्तंभन दोष के विभिन्न शारीरिक और मनोवैज्ञानिक कारण हो सकते हैं किसी में यह दोनों के कारण भी हो सकते है।

स्तंभन दोष के शारीरिक कारण

स्तंभन दोष के मनोवैज्ञानिक कारण

हस्‍तमैथुन से नपुंसकता नहीं होती है। इसके मनोवैज्ञानिक कारण निम्न हैं-

  • अपने जीवन में तनाव होना और किसी बात की अधिक चिंता करना
  • रोमांटिक संबंधों में तनाव या कठिनाई आदि की समस्या होना
  • अवसाद या अन्य संबंधित मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति का होना आदि

(और पढ़े – इरेक्टाइल डिसफंक्शन नपुंसकता (स्तंभन दोष) कारण और उपचार…)

अन्य हस्तमैथुन मिथकों का प्रमाण – Debunking other masturbation myths in Hindi

अन्य हस्तमैथुन मिथकों का प्रमाण - Debunking other masturbation myths in Hindi

लोगों का मानना है कि हस्तमैथुन सामान्य नहीं है। यह हस्तमैथुन के बारे में सबसे आम मिथक है। लेकिन 90 प्रतिशत पुरुषों और 80 प्रतिशत महिलाओं का मानना है कि उन्होंने अपने जीवन में कभी ना कभी हस्तमैथुन किया है। कुछ लोगों का मानना है कि हस्तमैथुन आपको अंधा बना सकता है, यह एक और आम मिथक है। या इसे करने से आपकी हथेलियों पर बाल उगाना शुरू हो सकता है। ये सब हस्तमैथुन के अन्य मिथक हैं। जबकि कुछ प्रमाणों से यह भी पता चलता है कि हस्तमैथुन से शारीरिक लाभ हो सकते हैं।

(और पढ़े – हस्तमैथुन के फायदे और नुकसान जो आपको जानना है जरूरी…)

नपुंसकता या स्तंभन दोष की रोकथाम – Preventing of Erectile Dysfunction in Hindi

नपुंसकता या स्तंभन दोष की रोकथाम - Preventing of Erectile Dysfunction in Hindi

स्तंभन दोष की रोकथाम के लिए आप अपनी जीवन शैली में परिवर्तन कर सकते है जो इसमें आपकी मदद कर सकते हैं। इसके लिए आप निम्न उपायों को अपना सकते हैं।

  • सिगरेट या धुम्रपान और तंबाखू उत्पादों के सेवन से बचना
  • अधिक शराब के सेवन और नशीले पदार्थों के सेवन से बचना
  • तनाव को कम करने वाली गतिविधियों में ध्यान लगाना
  • प्रतिदिन 30 मिनट व्यायाम करना

इसके अलवा यदि आपको लगता है कि कोई कारण जो स्तंभन दोष का दोषी बन सकता है तो आप उसे छोड़ दें और अपनी इस समस्या को एक बार अपने डॉक्टर को अवश्य दिखाएं।

(और पढ़े – स्तंभन दोष (नपुंसकता) के लिए योग आसन…)

स्तंभन दोष या नपुंसकता का इलाज – Treatment of Erectile Dysfunction in Hindi

स्तंभन दोष का इलाज करने के लिए आपको एक योजना बनाने की आवश्यकता है। स्तंभन दोष (ED) का सबसे आम कारण शिश्न की धमनियों में रक्त के प्रवाह में कमी है इसलिए इस समस्या का उपचार बहुत ही आवश्यक हैं। इसके इलाज के लिए आप निम्न उपाय को अपना सकता है।

चिकित्सा या दवाओं का सेवन करके – Take medications for Erectile Dysfunction in Hindi

चिकित्सा या दवाओं का सेवन करके - Take medications for Erectile Dysfunction in Hindi

ईडी यानि स्तंभन दोष के लिए वियाग्रा, लेविट्रा और सियालिस जैसी दवाएं सबसे आम उपचार हैं। इन दवाओं के कुछ दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं, जिनमें पेट में दर्द, सिरदर्द और निस्तब्धता शामिल हैं। ध्यान रखें की इन दवाओं का सेवन उच्च रक्तचाप और गुर्दे रोग या यकृत रोग जैसी स्थितियों में साथ खतरनाक भी हो सकते हैं। आप ड्रग इंटरेक्शन के लिए अपने डॉक्टर से बात करें।

(और पढ़े – नपुंसकता (स्तंभन दोष) दूर करने के लिए विटामिन…)

नपुंसकता या स्तंभन दोष के लिए पेनिस पंप – Penis pumps for Erectile Dysfunction in Hindi

नपुंसकता या स्तंभन दोष के लिए पेनिस पंप - Penis pumps for Erectile Dysfunction in Hindi

यदि आपके शिश्न की धमनियों में रक्त प्रवाह में कमी हो रही है। तो स्तंभन दोष के उपचार के लिए पेनिस पंप का उपयोग किया जा सकता है। यह पंप एक वैक्यूम ट्यूब का उपयोग करता है जो लिंग के चारों ओर से हवा को बाहर निकालता है जिससे लिंग में रक्त प्रवेश करने की अनुमति मिलती है।

(और पढ़े – इरेक्टाइल डिसफंक्शन (नपुंसकता या स्तंभन दोष) का आयु से संबंध…)

स्तंभन दोष के लिए सर्जरी – Surgery for Erectile Dysfunction in Hindi

स्तंभन दोष के लिए सर्जरी – Surgery for Erectile Dysfunction in Hindi

स्तंभन दोष के लिए आप सर्जरी भी करा सकते हैं यह दो प्रकार की होती है।

  • पेनाइल इम्प्लांट सर्जरी – इसमें आपका डॉक्टर छड़ से बना एक इम्प्लांट लगाता है जो तो लचीले होते हैं। ये इम्प्लांट आपको इरेक्शन होने पर कंट्रोल करने देते हैं और जब तक आप चाहें तब तक इरेक्शन हासिल कर सकते हैं।
  • रक्त वाहिका की सर्जरी – इसमें डॉक्टर आपके लिंग की धमनियों पर जो अवरुद्ध होते हैं उनकों दूर करता है। और रक्त के प्रवाह को बढ़ाते हैं। यह प्रक्रिया प्रत्यारोपण सर्जरी की तुलना में बहुत आम नहीं है लेकिन यह कुछ मामलों में मदद कर सकती है।

(और पढ़े – क्या होता है मानव लिंग और उसकी कार्यप्रणाली…)

स्तंभन दोष या नपुंसकता के अन्य उपचार – Other alternatives of Erectile Dysfunction in Hindi

स्तंभन दोष या नपुंसकता के अन्य उपचार - Other alternatives of Erectile Dysfunction in Hindi

आपका डॉक्टर इंजेक्शन या सपोसिटरी की सिफारिश भी कर सकता है जो आपके शिश्न के रक्त वाहिकाओं को मुक्त रक्त प्रवाह की अनुमति देता है। इन दोनों उपचारों से आपके लिंग या मूत्रमार्ग में दर्द और ऊतक विकास जैसे दुष्प्रभाव हो सकते हैं। अपने डॉक्टर से बात करें कि यह उपचार आपके लिए सही है या नहीं।

यदि आपका डॉक्टर बोलता है कि कुछ मनोवैज्ञानिक या भावनात्मक के कारण आपको स्तंभन दोष है, तो आपको एक परामर्शदाता या चिकित्सक के पास जाने की आवश्यकता होगी। परामर्श या सेक्स थेरेपी आपको अपने व्यक्तिगत जीवन में अंतर्निहित मानसिक स्वास्थ्य समस्यओं या मनोवैज्ञानिक स्थितियों के बारे में अधिक जागरूक बनने में मदद कर सकती है जो आपके ED में योगदान दे सकती हैं।

अब तो आप समझ ही गये होंगें कि मास्‍टरबेशन या हस्‍तमैथुन से नपुंसकता का कोई संबंध नहीं है तो आपने आप को शर्मिंदा ना करें और हस्‍तमैथुन का पूरा आनंद लें हां बस एक बात का जरूर धयान रखें की हस्‍तमैथुन को आपनी आदत या कमजोरी ना बनायें।

(और पढ़े – सेक्स थेरेपी क्या है, कैसे काम करती है, और जरूरत क्यों पड़ती है…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

2 Comments

Subscribe for daily wellness inspiration