मुँहासे

ऑयली स्किन पर दिखने वाले पिंपल्स को दूर करने के घरेलू उपाय – Homemade Tips For Pimples On Oily Skin In Hindi

ऑयली स्किन पर दिखने वाले पिंपल्स को दूर करने के घरेलू उपाय - Homemade Tips For Pimples On Oily Skin In Hindi

Tips For Pimples On Oily Skin In Hindi ऑयली फेस पर ऑयली स्किन के साथ पिंपल्स को बर्दाश्त करना काफी मुश्किल है। चेहरे पर मौजूद ऑयल न केवल आपके चेहरे पर ब्लैकहेड्स को बढ़ावा देता है, बल्कि ब्लाइंड पिंपल के साथ अन्य समस्याएं भी उभरने लगती हैं। हालांकि चेहरे पर मुहांसे होना आम बात है, लेकिन जिन लोगों की स्किन ऑयली होती  है, उनके लिए इस स्थिति को हैंडल करना कभी-कभी नामुमकिन हो जाता है। ये लोग चाहे जितने भी जतन कर लें, लेकिन इनके चेहरे पर हमेशा ऑयल नजर आता है और ऊपर से इनकी खूबसूरती को बिगाड़ रहे पिंपल उन्हें और शर्मिन्दा महसूस कराते हैं।

हालांकि रैगुलर क्लिनजिंग, टोनिंग और चेहरे की मॉश्चुराइजिंग से इस समस्या का समाधान संभव है। बाजार में भी पिंपल दूर करने के कई टॉनिक और लोशन उपलब्ध हैं, लेकिन केमिकल से भरे इन मार्केट प्रोडक्ट्स के बजाय ऑयली स्किन से पिंपल को हटाने के घरेलू उपाय ज्यादा असरदार साबित होते हैं। इन्हें आजमाने के लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे, वहीं घर बैठे आप कभी भी भद्दे पिंपल्स से छुटकारा पा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं ऑयली स्किन से पिंपल हटाने के कुछ आसान और असरदार घरेलू नुस्खे, जिन्हें अपने डेली रूटीन में अपनाकर आप भी लंबे समय तक के लिए पिंपल को बाय कह सकते हैं।

विषय सूची

1. इस वजह से ऑयली स्किन पर होते हैं ज्यादा पिंपल – This Is Why Pimple Occurred On Oily Skin In Hindi
2. ऑयली स्किन से पिंपल्स को हटाने के घरेलू नुस्खे – Home Remedies For Oily Skin And Pimples In Hindi

3. तेलीय त्वचा से पिंपल रोकने के कारगार उपाय – Perfect Tricks To Stop Pimples On Oily Skin In Hindi

इस वजह से ऑयली स्किन पर होते हैं ज्यादा पिंपल – This Is Why Pimple Occurred On Oily Skin In Hindi

इस वजह से ऑयली स्किन पर होते हैं ज्यादा पिंपल - This Is Why Pimple Occured On Oily Skin In Hindi

अब सवाल ये उठता है कि ऑयली स्किन पर ही ज्यादा पिंपल क्यों होते हैं, ड्राय स्किन पर क्यों नहीं। तो पहली बात ये कि जो लोग तला-भुना या डीप फ्राई और जंक फूड का सेवन ज्यादा करते हैं, उनकी स्किन ज्यादा ऑयली हो जाती है। दूसरी वजह प्रदूषण है। प्रदूषण की वजह से ऑयली स्किन पर गंदगी और डस्ट पार्टिकल्स जल्दी चिपक जाते हैं। जिससे इंफेक्शन का खतरा बढ़ता है और नतीजतन चेहरे पर पिंपल्स हो जाते हैं। इसलिए ऑयली स्किन वाले लोगों को घर से बाहर निकलते समय चेहरे को ढंककर जाना चाहिए और हो सके तो रैगुलर दिन में तीन से चार बार अपना चेहरा पानी से धोना चाहिए। आइये जानते हैं तैलीय त्वचा से मुहासों को दूर करने के घरेलू उपाय के बारे में।

(और पढ़े – ऑयली स्किन होने के कारण और छुटकारा पाने के घरेलू उपाय…)

ऑयली स्किन से पिंपल्स को हटाने के घरेलू नुस्खे – Home Remedies For Oily Skin And Pimples In Hindi

आइये जानते हैं  तेलीय त्वचा के कारण चेहरे पर होने वाले मुहासों के लिए घरेलू उपाय के बारे में।

ऑयली स्किन से पिंपल्स हटाने का परफैक्ट इलाज है आइसक्यूब्स – Ice cubes remove pimples on oily skin in Hindi

ऑयली स्किन से पिंपल्स हटाने का परफैक्ट इलाज है आइसक्यूब्स - Icecubes remove pimples on oily skin in hindi

आपकी स्किन ऑयली है और खासतौर पर इन पर पिंपल्स हैं, तो इसका सबसे अच्छा इलाज है आइसक्यूब्स। ये पिंपल्स की रेडनेस और सूजन को कम करते हैं। ये आइसक्यूब्स इंफेक्टिड एरिया पर ब्लड सकुर्लेशन को न केवल बढ़ाती है बल्कि स्किन पर जमा गंदगी और तेल को हटाकर पोर्स को भरती है। पिंपल्स को जल्द से जल्द चेहरे से हटाने के लिए आप एक कॉटन के कपड़े में बर्फ के कुछ टुकड़े डालकर इसे धीरे-धीरे पिंपल्स वाली जगह पर लगाएं। ऐसा रोज करने से ऑयली स्किन होने के बाद भी पिंपल आसानी से दूर हो जाएंगे।

(और पढ़े – चेहरे पर बर्फ लगाने के फायदे…)

ऑयली स्किन के पिंपल्स से निजात दिलाए नींबू – Lemon is good for removing  pimples in Hindi

ऑयली स्किन के पिंपल्स से निजात दिलाए नींबू - Lemon is good for removing  pimples in hindi

नींबू में विटामिन सी सबसे ज्यादा पाया जाता है, इसलिए अगर आप पिंपल्स से निजात चाहते हैं तो इस जगह पर नींबू लगाएं। ये आपके पिंपल्स को सुखाने का काम करेगा। रातभर आप पिंपल्स वाली जगह पर नींबू लगाकर रखिए, सुबह उठते ही ठंडे पानी से चेहरा धो लें। पिंपल्स कुछ हल्के पड़ जाएंगे।

(और पढ़े – गोरी त्वचा पाने के लिए चेहरे पर नींबू का इस्तेमाल करने का तरीका…)

ऑयली स्किन से मुंहासे हटाने का बेस्ट ऑप्शन है टी-ट्री ऑयल – Tea tree oil is best option to remove pimple in Hindi

ऑयली स्किन से मुंहासे हटाने का बेस्ट ऑप्शन है टी-ट्री ऑयल - Tea tree oil is best option to remove pimple in hindi

टी-ट्री ऑयल ऑयली स्किन से पिंपल हटाने का बेस्ट नेचुरल सॉल्यूशन है। इसमें कुछ एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं, जो पिंपल्स को बनाने वाले बैक्टीरिया का नाश करती हैं। एक कॉटन बॉल से टी-ट्री ऑयल पिंपल वाली जगह पर लगाएं। 20 मिनट बाद चेहरा गुनगुने पानी से धो लें।

(और पढ़े – टी ट्री ऑयल के फायदे और नुकसान…)

तेलीय त्वचा से पिंपल्स को दूर करने के लिए लें स्टीम – Oily skin se pimple hatane ke lie le steam in hind

तेलीय त्वचा से पिंपल्स को दूर करने के लिए लें स्टीम - Oily skin se pimple hatane ke lie le steam in hindi

वैसे पिंपल्स को दूर करने का ये तरीका बहुत कारगार सिद्ध होता है। खासतौर से उन लोगों के लिए जो अक्सर अपनी ऑयली स्किन पर उभरे पिंपल्स को लेकर चिंता में रहते हैं। स्टीम लेने से छिद्र खुल जाते हैं और चेहरे से ऑयल व गंदगी साफ हो जाती है। ध्यान रहे कि टॉवल से ढंककर ही भांप लें। ऐसा हफ्ते में दो से तीन बार करना होगा, असर जल्द दिखने लगेगा।

(और पढ़े – मुहांसे दूर करने के लिए चेहरे पर भाप लेने के फायदे…)

ऑयली स्किन से पिंपल हटाए लहसुन – Garlic is important natural remedy to cure pimples on oily skin in Hindi

ऑयली स्किन से पिंपल हटाए लहसुन - Garlic is important natural remedy to cure pimples on oily skin in hindi

सुनकर भले ही हैरत हो, लेकिन लहसुन एक एंटीवायरल, एंटीफंगल, एंटीसेप्टिक और एंटीसेप्टिक एजेंट है, जो पिंपल्स का ट्रीटमेंट तेजी से करता है। कुछ मिनट के लिए लहसुन के टुकड़े पिंपल पर लगाएं और गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। दिन में तीन से चार बार इस प्रोसेस को रिपीट करें और असर देखें।

(और पढ़े – लहसुन के फायदे और नुकसान…)

ऑयली स्किन पर पिंपल्स से छुटकारा दिलाएगा शहद – Honey remove acne on oily skin in Hindi

ऑयली स्किन पर पिंपल्स से छुटकारा दिलाएगा शहद - Honey remove acne on oily skin in hindi

शहद एक नेचुरल एंटीबायोटिक है। जो कि इंफेक्शन को दूर करने में सहायक है। पिंपल वाली जगह पर शहद लगाने के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें। हफ्तेभर ऐसा करके देखें, आपको अपने चेहरे पर एक भी पिंपल नजर नहीं आएगा और आपका चेहरा पहले से ज्यादा खूबसूरत दिखेगा।

(और पढ़े – शहद के फायदे चेहरे और त्वचा के लिए…)

पपाया जूस ऑयली स्किन पर पिंपल्स के लिए वरदान – Papaya juice oily skin par pimples ke lie hai vardan in Hindi

पपाया जूस ऑयली स्किन पर पिंपल्स के लिए वरदान - Papaya juice oily skin par pimples ke lie hai vardan in hindi

पपीता केवल आपकी चेहरे की रौनक ही नहीं बढ़ाता बल्कि तेलीय त्वचा पर दागदार दिख रहे पिंपल्स को भी सही करता है। पपीते में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन ए इंफेक्शन दूर करता है। पिंपल को जड़ से हटाने के लिए आप पपीते का रस 20 मिनट तक पिंपल पर लगाए रखें। इसकी जगह मास्क बनाने के लिए आप पपीते के गूदे के साथ शहद का इस्तेमाल कर पिंपल्स पर लगा सकते हैं। सूखने के बाद इसे पानी से धो लें।

(और पढ़े – घर पर बनायें पपीता का फेस पैक…)

तेलीय त्वचा पर मुल्तानी मिट्टी लगाने से पिंपल्स पर जल्द दिखेगा असर – Use multani mitti for acne in Hindi

तेलीय त्वचा पर मुल्तानी मिट्टी लगाने से पिंपल्स पर जल्द दिखेगा असर - Use multani mitti for acne in hindi

पिंपल्स को दूर भगाने के लिए मुल्तानी मिट्टी भी चमत्कारिक उपाय है। इसमें मैग्नीशियम क्लोराइट भरमूर मात्रा में होता है, जो पिंपल्स को दूर करने में मदद करता है। ये चेहरे से ऑयल को सोंकने में भी लाभदायक है। मुल्तानी मिट्टी को आप हल्दी, चंदन, नीम, दही और गुलाब जल के साथ मिलाकर भी पिंपल्स पर लगा सकते हैं। इसके असरदार परिणाम जल्द आपके चेहरे पर देखने को मिलेंगे।

(और पढ़े – मुल्तानी मिट्टी फेस पैक के फायदे…)

ऑयली स्किन से पिंपल का नामोनिशा मिटा दे चंदन – Sandalwood is good for preventing acne on oily skin in Hindi

ऑयली स्किन से पिंपल का नामोनिशा मिटा दे चंदन - Sandalwood is good for preventing acne on oily skin in hindi

चंदन कई तरह से हमारी स्किन के लिए फायदेमंद है। खासतौर से ये पिंपल्स को चेहरे पर उगने से बचाता है। चंदन के पाउडर को नींबू के रस में मिलाकर लगाएं, तो कुछ ही दिनों में आपके चेहरे से पिंपल्स का नामोनिशा हट जाएगा।

(और पढ़े – चंदन के फायदे जो शायद आपने अभी तक नहीं सुने होंगे…)

रेडमंड क्ले मास्क से जड़ से जाएंगे पिंपल – Redmond clay mask reduces the problem of acne on oily skin in Hindi

यह मास्क तैलीय त्वचा के मुहांसों के लिए प्रभावी घरेलू उपाय है हर घर में क्ले पाउडर तो रहता है। बस इसमें आपको थोड़े से पानी के साथ टी-ट्री ऑयल की कुछ बूंदें मिलाकर इस तैयार मास्क को रातभर पिंपल्स पर लगाकर रखना है। सुबह इसे धो लें। एक या दो दिन तक ऐसा करने से पिंपल्स जड़ से खत्म हो जाएंगे।

(और पढ़े – मुंहासों को हटाने के लिए टूथपेस्ट के साथ मिलाएं ये चीजें…)

तैलीय त्वचा से पिंपल हटाने का सरल उपाय है संतरा – Orange remove pimple in Hindi

तैलीय त्वचा से पिंपल हटाने का सरल उपाय है संतरा - Orange remove pimple in hindi

आप संतरे का उपयोग तेलीय त्वचा के मुहांसों को दूर करने के लिए कर सकते है ऑरेंज पील ऑफ मास्क के बारे में तो आपने सुना होगा जो बाजार में कई जगह आपको मिल जाएगा। लेकिन पिंपल हटाना है तो आपके घर में ही इसका इलाज है। इसके लिए आपको दो संतरे के छिलकों को सुखाकर इसका पाउडर बनाना है। पेस्ट बनाने के लिए जरूरी मात्रा में इसमें पानी मिलाएं और अब इसे चेहरे पर लगा लें। इस मास्क को सूखने के बाद  पानी से धो लें।

(और पढ़े – संतरे के छिलके के फायदे रूप निखारने के लिए…)

ऑयली स्किन से मुंहासों को हटाने में फायदेमंद है सरसों – Mustard Is Beneficial For Oily Skin And Pimples In Hindi

ऑयली स्किन से मुंहासों को हटाने में फायदेमंद है सरसों - Mustard Is Beneficial For Oily Skin And Pimples In Hindi

सरसों आप सभी के घर में होती है। पर शायद आपको ये नहीं पता कि ये सरसों ऑयली स्किन पर पिंपल्स की समस्या को दूर करती है। जी हां, सरसों में नेचुरल सेलिकलिक एसिड होता है, जो पिंपल्स को दूर करने में फायदेमंद है। इसके लिए सरसों के पाउडर में थोड़ा शहद मिलाकर मास्क की तरह चेहरे पर लगा लें। 15 मिनट सूखने के बाद इसे पानी से धो लें। कुछ दिन में मुंहासे चेहरे पर दिखना बंद हो जाएंगे। बता दें कि ये लांग टर्म ट्रीटमेंट है, इसलिए इस प्रोसेस को लगातार कुछ दिनों तक अपने रूटीन में शामिल करें।

(और पढ़े – सरसों के बीज के फायदे और स्वास्थ्य लाभ…)

तेलीय त्वचा से पिंपल रोकने के कारगार उपाय – Perfect Tricks To Stop Pimples On Oily Skin In Hindi

तेलीय त्वचा से पिंपल रोकने के कारगार उपाय - Perfest Tricks To Stop Pimples On Oily Skin In Hindi

(और पढ़े – मुँहासे में आहार प्रमुख भूमिका निभाता है जाने कैसे…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration