बजन घटाना

दुबले पतले होने के उपाय – How To Become Slim And Trim In Hindi

दुबले पतले होने के उपाय - How to become slim and trim in Hindi

Dubla Patla Hone Ke Upay सुंदर और छरहरा बदन आखिर किसे नहीं पसंद होता। वास्तव में हर महिला चाहती है कि उसका शरीर एकदम स्लिम और ट्रिम दिखे। वह जो भी ड्रेस पहने वह उसके शरीर पर फिट बैठे और वह पार्टी की शान बन जाए। आजकल दुबले पतले शरीर के बढ़ते आकर्षण के कारण हर महिला स्लिम होना चाहती है। चाहे महिलाओं को किसी पार्टी में जाना हो, किसी समारोह या शादी में जाना हो, वो अपने शरीर को स्लिम बनाने के लिए खूब पैसे खर्च करती हैं। ज्यादातर महिलाएं तो दुबला पतला होने के लिए जिम में भी पसीना बहाते हुए नजर आती हैं। यदि आप भी दुबला पतला होना चाहती हैं तो आपको अधिक पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। इस लेख में हम आपको घर पर दुबले पतले होने के उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं।

विषय सूची

  1. दुबला पतला होने के लिए अधिक पानी पीएं – Drink more Water to get slim and trim body in Hindi
  2. स्लिम बॉडी के लिए जब भूख लगे तभी खाएं – Eat only when you feel hungry to become slim in hindi
  3. दुबला पतला होने का उपाय व्हीट ग्रास – Wheatgrass to become slim and trim in hindi
  4. स्लिम और ट्रिम बॉडी पाने के लिए काला जीरा – Black Cumin to get slim body in Hindi
  5. दुबले पतले होने का उपाय डांस करें – Dance to get slim and trim body in Hindi
  6. दुबला शरीर बनाने के लिए अश्वगंधा का सेवन करें – Ashwagandha to become slim and trim in hindi
  7. पतले होने का उपाय रस्सी कूदें –  Patla Hone Ka Tarika Jump The Rope in hindi
  8. शरीर को पतला बनाने के लिए नमक कम खाएं – Patla Hone Ke Gharelu Upay Eat Less Salt in hindi
  9. दुबला पतला होने के लिए पुश अप करें – Push Ups to become slim and trim in hindi
  10. सेब का सिरका स्लिम बॉडी के लिए – slim hone ke liye gharelu nuskhe Apple Cider Vinegar  in hindi

पतले होने के घरेलू नुस्खे इन हिंदी – Dubla Patla hone ke nuskhe in Hindi

आइये जानते हैं कि किस प्रकार से आप घर ही कुछ घरेलू उपायों को अपना कर अपने शरीर को दुबला पतला कर सकती हैं।

दुबला पतला होने के लिए अधिक पानी पीएं – Drink more Water to get slim and trim body in Hindi

दुबला पतला होने के लिए अधिक पानी पीएं - Drink more Water to get slim and trim body in Hindi

अगर आप जल्दी दुबला पतला होना चाहती हैं तो अपने दिन की शुरूआत दो गिलास पानी पीकर करें। नियमित सुबह उठने के बाद गुनगुना पानी पीएं। इससे शरीर का मेटाबॉलिज्म बढ़ता है और शरीर से हानिकारक विषाक्त पदार्थ बाहर निकलते हैं। पानी में जीरो कैलोरी पायी जाती है और पूरे दिन पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहने से भूख कम लगती है और आप ज्यादा भोजन करने से बच जाती हैं। जब आप पर्याप्त मात्रा में पानी पीना शुरू करें तो चाय काफी का सेवन बिल्कुल बंद कर दें। एक हफ्ते के अंदर आपको अपने शरीर में फर्क दिखायी देने लगेगा।

(और पढ़े – पानी पीकर वजन कम करने के उपाय…)

स्लिम बॉडी के लिए जब भूख लगे तभी खाएं – Eat only when you feel hungry to become slim in Hindi

स्लिम बॉडी के लिए जब भूख लगे तभी खाएं - Eat only when you feel hungry to become slim in hindi

कुछ लोग भूख न लगने या जरा सा भूख महसूस होने पर भी खा लेते हैं। यदि आप स्लिम ट्रिम दिखना चाहती हैं तो जब तक खुलकर भूख महसूस न हो, कोई भी खाद्य पदार्थ न खाएं। बार-बार खाते रहने की आदत से शरीर पर फैट जमता है जिसके कारण महिलाओं के शरीर का शेप खराब हो जाता है। इसलिए जब भूख महसूस हो तब खाना खाने में देर न करें लेकिन बिना भूख के कुछ भी न खाएं। संभव हो तो रात में आठ बजे से पहले खाना खा लें। दुबला पतला होने के लिए यह एक बेहतर उपाय है।

(और पढ़े – भूख बढ़ाने के आयुर्वेदिक घरेलू उपाय…)

दुबला पतला होने का उपाय व्हीट ग्रास – Wheatgrass to become slim and trim in Hindi

दुबला पतला होने का उपाय व्हीट ग्रास - Wheatgrass to become slim and trim in hindi

व्हीट ग्रास (गेहूं की घास) स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद तो होती ही है साथ में शरीर को दुबला पतला बनाने में भी प्रभावी तरीके से काम करती है। व्हीट ग्रास क्लोरोफिल से समृद्ध होती है जो शरीर के ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है और कोलेस्ट्रॉल को कम कर शरीर को दुबला बनाता है। एक मुट्ठी व्हीट ग्रास को मिक्सर में डालकर एक गिलास पानी मिलाकर अच्छी तरह से पीसें और इसके बाद उसे छानकर एक चम्मच नींबू का रस और आधा चम्मच काली मिर्च पाउडर मिलाकर दिन में दो बार पीएं। कुछ दिनों में आप बिल्कुल दुबली पतली दिखने लगेंगी।

(और पढ़े – व्हीटग्रास जूस (गेंहू के जवारे ) के फायदे और नुकसान…)

स्लिम और ट्रिम बॉडी पाने के लिए काला जीरा – Black Cumin to get slim body in Hindi

स्लिम और ट्रिम बॉडी पाने के लिए काला जीरा - Black Cumin to get slim body in Hindi

एक सॉस पैन में एक गिलास पानी गर्म करें और इसमें एक चम्मच काला जीरा डालकर तब तक उबालें जब तक पानी आधा न हो जाए। इसके बाद पानी को छानकर इसमें एक चम्मच शहद मिलाकर दिन में दो बार पीएं। शरीर को दुबला पतला बनाने के लिए यह एक अनोखा उपाय है। काले जीरे में उच्च मात्रा में आयरन पाया जाता है जो शरीर को एनर्जी प्रदान करता है। इसमें फाइबर भी पाया जाता है जो बार-बार भूख लगने से बचाता है और शरीर को स्लिम बनाने में मदद करता है।

(और पढ़े – जीरा के फायदे जानकर हैरान रह जायेगें आप…)

दुबले पतले होने का उपाय डांस करें – Dance to get slim and trim body in Hindi

दुबले पतले होने का उपाय डांस करें - Dance to get slim and trim body in Hindi

शरीर के वजन को नियंत्रित करने के लिए नृत्य एक ऐसा उपाय है जो पूरे शरीर को सही शेप में लाने और स्लिम बनाने में मदद करता है। यदि आप दुबला पतला होना चाहती हैं तो नृत्य जरूर करें। नृत्य एक ऐसी विधा है जिसमें किसी को आलस नहीं आता है और मन भी खूब लगता है। आप चाहें तो डांस क्लास ज्वाइन कर लें और जुंबा डांस सहित अन्य तरह के नृत्य करें। कम समय में दुबला पतला होने के लिए यह एक बेहतर उपाय है।

(और पढ़े – जल्दी वजन घटाना चाहते हैं तो करें जुंबा डांस…)

दुबला शरीर बनाने के लिए अश्वगंधा का सेवन करें – Ashwagandha to become slim and trim in Hindi

दुबला शरीर बनाने के लिए अश्वगंधा का सेवन करें - Ashwagandha to become slim and trim in hindi

यह एक आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है जिसमें शरीर की वसा कम करने के गुण पाये जाते हैं। अश्वगंधा में आयरन, एंटीऑक्सीडेंट, ग्लूकोज और फैटी एसिड सहित अन्य कई तत्व पाये जाते हैं जो शरीर को तुरंत एनर्जी प्रदान करने के साथ ही जवान भी बनाए रखते हैं। दुबला पतला होने के लिए अश्वगंधा की दो या तीन पत्तियों को कूटकर गर्म पानी के साथ सेवन करें, या आधा चम्मच अश्वगंधा पाउडर का गुनगुने पानी के साथ भोजन करने के बाद दो हफ्तों तक रोजाना खाएं। जल्द ही फर्क दिखेगा।

(और पढ़े – अश्वगंधा के फायदे और नुकसान…)

पतले होने का उपाय रस्सी कूदें –  Patla Hone Ka Tarika Jump The Rope in Hindi

पतले होने का उपाय रस्सी कूदें -  Patla Hone Ka Tarika Jump The Rope in hindi

आमतौर पर सबसे अच्छा स्लिमिंग वर्कआउट रस्सी कूदने को माना जाता है। इसलिए यदि आप कम समय में अपने शरीर को दुबला पतला बनाना चाहती हैं तो रस्सी कूदना शुरू करें। शुरूआत के कुछ दिनों 20 मिनट तक रस्सी कूदें इसके बाद धीरे धीरे समय को बढ़ाएं और 40 मिनट तक नियमित रस्सी कूदने का अभ्यास करें। इससे पेट, कमर, जांघ और कूल्हों की चर्बी कम होती है और कुछ ही दिनों में शरीर दुबला पतला दिखने लगता है।

(और पढ़े – रस्सी कूदना है जल्दी वजन घटाने का आसन तरीका…)

शरीर को पतला बनाने के लिए नमक कम खाएं – Patla Hone Ke Gharelu Upay Eat Less Salt in Hindi

शरीर को पतला बनाने के लिए नमक कम खाएं - Patla Hone Ke Gharelu Upay Eat Less Salt in hindi

माना जाता है कि अधिक नमक खाने वाले लोगों की कमर ज्यादा मोटी होती है। इसलिए स्लिम ट्रिम बनने के लिए भोजन में कम से कम नमक का इस्तेमाल करें। इसके अलावा पैकेट बंद चिप्स, पापड़ और नमकीन न खाएं। एक पैकेट आलू का चिप्स खाने से शरीर को 500 कैलोरी प्राप्त होती है जिसे नष्ट करने के लिए 45 मिनट दौड़ने की जरूरत होती है अन्यथा शरीर का वजन बढ़ जाता है। इसलिए अगर आप दुबला पतला होना चाहती हैं तो नमक कम मात्रा में खाएं।

(और पढ़े – शरीर में बढ़े सोडियम को कुछ इस तरह करें कम…)

दुबला पतला होने के लिए पुश अप करें – Push Ups to become slim and trim in Hindi

दुबला पतला होने के लिए पुश अप करें - Push Ups to become slim and trim in hindi

अगर आप स्लिम होने की प्लानिंग बना रही हैं तो पुश अप से बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता है। कम समय में स्लिम ट्रिम दिखने के लिए पुश अप सबसे बेहतर उपाय है। पुश अप करने से पेट की चर्बी कम होती है, मांसपेशियां टोन होती हैं और कमर सहित पूरा शरीर स्लिम दिखायी देता है। शुरूआत में कुछ दिनों तक पांच मिनट तक सही तरीके से पुश अप करें इसके बाद समय को बढ़ाएं और संभव हो तो गिनकर पचास बार पुश अप का अभ्यास करें। आप उम्मीद से कहीं ज्यादा स्लिम दिखने लगेंगी।

(और पढ़े – सिक्स पैक एब्स बनाने के लिए क्या करें और क्या ना करें…)

सेब का सिरका स्लिम बॉडी के लिए – Slim hone ke liye gharelu nuskhe Apple Cider Vinegar  in Hindi

सेब का सिरका स्लिम बॉडी के लिए - slim hone ke liye gharelu nuskhe Apple Cider Vinegar  in hindi

कमर की चर्बी घटाने और शरीर को स्लिम बनाने के लिए सेब का सिरका बहुत फायदेमंद होता है। एपल साइडर विनेगर में पेक्टिन फाइबर पाया जाता है जो भूख को कम करता है और शरीर को दुबला पतला बनाने में मदद करता है। एक गिलास पानी में आधा चम्मच सेब का सिरका आधा चम्मच काली मिर्च और एक चम्मच शहद मिलाकर पीएं या एक लीटर पानी में दो चम्मच सेब का सिरका मिलाकर भोजन करने से पहले दिन में दिन बार पीएं। फिगर को आकर्षक बनाने में यह प्रभावी तरीके से काम करता है।

(और पढ़े – सेब के सिरके के फायदे, लाभ, गुण और नुकसान…)

इसी तरह की अन्य जानकरी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration