सौंदर्य उपचार

बेसन और हल्दी फेस पैक के फायदे, बनाने की विधि और लगाने का तरीका – Besan Haldi Face Pack In Hindi

बेसन और हल्दी फेस पैक - Besan Haldi Face Pack In Hindi

Besan Haldi Face Pack In Hindi: बेसन और हल्दी फेस पैक हमारे चेहरे के लिए बहुत ही फायदेमंद है। यह कई प्रकार की स्किन प्रोब्लम को ठीक करने में मदद करता है। बेसन और हल्दी दोनों ही पोषक तत्वों से भरे हुए है। बेसन और हल्दी दोनों ही ऐसी चीज है जो लगभग हर भारतीय घरों के रसोई में मौजूद होता है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको स्किन के लिए बेसन और हल्दी फेस पैक के बारे बताएंगे जो आपकी स्किन से जुड़ी सभी प्रकार की समस्या को दूर करने में मदद करता है। आइये बेसन और हल्दी फेस पैक के फायदे, बनाने की विधि और लगाने का तरीका विस्तार से जानते है।

बेसन क्‍या है? – Besan Kya hai in Hindi

बेसन क्‍या है? – Besan Kya hai in Hindi

ग्राम फ्लौर या बेसन एक विशेष खाद्य पदार्थ है जो भारत सहित दुनिया के लगभग सभी देशों में उपभोग किया जाता है। सामान्‍य शब्‍दों में कहा जाए तो बेसन चने की दाल का आटा है। कई जगहों पर चने की दाल को भून कर या कच्‍चे ही आटा बनाकर बेसन तैयार किया जाता है।

बेसन का उपयोग ब्यूटी प्रोडक्ट के लिए भी किया जाता है। क्‍योंकि चने के आटे की प्रकृति त्‍वचा समस्‍याओं को प्रभावी रूप से दूर करने में सहायक होती है। आइये ड्राई स्किन के लिए बेसन फेस पैक के फायदे, बनाने की विधि और लगाने का तरीका के बारे के बारे में जानते हैं।

(और पढ़ें – बेसन खाने के फायदे और नुकसान)

हल्दी क्या है?  – What Is Turmeric in Hindi

हल्दी क्या है?  – What Is Turmeric in Hindi

हल्दी की गांठ एक प्रकार की जड़ है जो हल्दी के पौधे में पाई जाती है। हल्‍दी का उपयोग आयुर्वेद में जड़ी बूटी के रूप में किया जाता है। अपने एंटी सेप्टीक गुण के कारण हल्दी का उपयोग मार्केट में मिलने वाले कई प्रकार के ब्यूटी प्रोडक्ट में किया जाता है।

हल्दी त्वचा के लिए एक उपयोगी जड़ी-बूंटी है, जिसका इस्तेमाल भारतीय घरों में हल्दी का उबटन बनाकर नई दुल्हन और दुल्हे दोनों को लगाया जाता है जिससे वह खूबसूरत दिखे। आइये स्किन के लिए स्किन के लिए हल्दी फेस पैक के बारे में विस्तार से जानते है।

(और पढ़ें – हल्दी फेस पैक चेहरे को गोरा और खूबसूरत बनाने के लिए)

बेसन और हल्दी फेस पैक – Besan Haldi Face Pack In Hindi

बेसन और हल्दी फेस पैक - Besan Haldi Face Pack In Hindi

हल्दी में कुरकुमिन नामक तत्व होता है जिसमें एंटी सेप्टीक, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेंट्री गुण होते हैं, इसलिए हल्दी का इस्तेमाल करना स्किन के लिए बेहद उपयोगी होता है।

बेसन का उपयोग चेहरे पर चमक लाने और त्वचा को टोन करने के लिए किया जाता है। स्किन पर चमक और निखार लाने के लिए कई विधियों से बेसन के फेसपैक भी तैयार किए जाते हैं। आइये बेसन और हल्दी फेस पैक बनाने का तरीका जानते है।

(और पढ़ें – ड्राई स्किन के लिए बेसन फेस पैक के फायदे, बनाने की विधि और लगाने का तरीका)

हल्दी और बेसन फेस पैक सामग्री –  Besan Haldi Face Pack Ingredients In Hindi

हल्दी और बेसन फेस पैक बनाने के लिए आपको निम्न सामग्री की आवश्यकता होगी-

  1. एक कटोरी
  2. एक चम्मच बेसन
  3. आधा चम्मच हल्दी
  4. एक चम्मच आटा
  5. एक चम्मच चंदन का पाउडर
  6. दो चम्मच गुलाब जल

(और पढ़ें – हल्दी फेस पैक के फायदे, बनाने की विधि और लगाने का तरीका)

बेसन और हल्दी फेस पैक बनाने की विधि – methods of Besan Haldi Face Pack In Hindi

बेसन और हल्दी फेस पैक बनाने की विधि - methods of Besan Haldi Face Pack In Hindi

इस फेस पैक को बनाने के लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें –

  1. सबसे पहले आप एक कटोरी लें।
  2. अब उस कटोरी में बेसन, हल्दी, आटा, चंदन का पाउडर और गुलाब जल को लें
  3. इन सभी को अच्छी तरह से मिला कर एक चिकना पेस्ट बना लें।
  4. अब आपका फेस पैक लगाने के लिए तैयार है।

(और पढ़े – त्वचा की सभी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए घरेलू फेस पैक…)

बेसन और हल्दी फेस पैक बनाने की अन्य विधियाँ – Other methods of Besan Haldi Face Pack In Hindi

आप इस फेस पैक में निम्न सामग्री को मिलाकर और भी लाभदायक बना सकते है।

(और पढ़ें – होममेड फेस मास्क और स्क्रब बनाने के तरीके)

बेसन हल्दी दही फेस पैक बेनिफिट्स – Besan haldi dahi face pack benefits In Hindi

बेसन हल्दी दही फेस पैक बेनिफिट्स - Besan haldi dahi face pack benefits In Hindi

दही में मौजूद लैक्टिक एसिड, जिंक और विटामिन बी स्किन को टाइट करने के साथ ही आपकी त्वचा पर अलग एक ही ग्लो लाते हैं। बेसन हल्दी दही फेस पैक लगाने से यह काले धब्बों, बढ़ती उम्र के लक्षणों और मुंहासों जैसी आम स्किन से जुड़ी समस्याओं को ठीक करने में बहुत मददगार साबित होता है।

(और पढ़ें – दही फेस पैक के फायदे और लगाने का तरीका)

बेसन हल्दी निम्बू फेस पैक बेनिफिट्स – Besan haldi lemon face pack benefits In Hindi

बेसन हल्दी निम्बू फेस पैक बेनिफिट्स - Besan haldi lemon face pack benefits In Hindi

नींबू का उपयोग बहुत से सौंदर्य उत्पादों में किया जाता है। यह आपके चेहरे के दाग, मुंहासे, ब्‍लैकहेड, धूप की कालिमा आदि को दूर करने में मदद करता है। नींबू में साइट्रिक ऐसिड (citric acid) बहुत अधिक मात्रा में होता है जो आपकी त्‍वचा के पोषण और सुरक्षा के लिए बहुत ही उपयोगी होता है। इसके लिए आप बेसन हल्दी निम्बू फेस पैक का उपयोग भी कर सकते है।

(और पढ़ें – नींबू से पिंपल कैसे हटाए)

हल्दी बेसन मिल्क फेस पैक बेनिफिट्स – Besan haldi Milk face pack benefits In Hindi

हल्दी बेसन मिल्क फेस पैक बेनिफिट्स - Besan haldi Milk face pack benefits In Hindi

दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड (lactic acid) मृत त्‍वचा कोशिकाओं को हटाने में सहायता करते है। मिल्क में उपस्थित विटामिन ए आपकी त्‍वचा के संपूर्ण स्‍वास्‍थ्‍य के लिए जाना जाता है। दूध के एंटीऑक्सीडेंट तत्‍व हानिकारक जीवाणुओं को नष्‍ट करने में मदद करते है। इस तरह हल्दी बेसन मिल्क फेस पैक का उपयोग कर आप अपनी त्‍वचा को सुंदर और निरोगी बना सकते है।

(और पढ़ें – चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए दूध की मलाई का इस तरह करें इस्तेमाल)

हल्दी और बेसन फेस पैक लगाने का तरीका – Apply turmeric and gram flour on Face In Hindi

हल्दी और बेसन फेस पैक लगाने का तरीका - Apply turmeric and gram flour on Face In Hindi

अब इस हल्दी और बेसन फेस पैक को 15 मिनट के लिए अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाएं। जब यह सूख जाएं तो गुनगुने गर्म पानी से चेहरे को धो लें। फिर चेहरे पर किसी मॉइश्चराइजर क्रीम को लगाएं। ऐसा आपको हफ्ते में 2-3 बार करना है।

बेसन और हल्दी फेस पैक के फायदे – Benefits Besan Haldi Face Pack In Hindi

बेसन और हल्दी फेस पैक के फायदे - Benefits Besan Haldi Face Pack In Hindi

हल्दी और बेसन फेस पैक को चेहरे पर लगाने के निम्न फायदे होते है।

  • हल्दी और बेसन का उपयोग चेहरे पर चमक लाने और त्वचा को टोन करने के लिए किया जाता है।
  • बेसन और हल्दी फेस पैक लगाने पर यह त्वचा को मॉश्चराइज करता है जिससे त्वचा की नमी बनी रहती है और ड्राई स्किन की समस्या दूर हो जाती है।
  • चेहरे के दागों को मिटाने में यह बेसन और हल्दी फेस पैक आपकी मदद कर सकता है।
  • फेस व्हाइटनिंग (face whitening) के लिए आप हल्दी और बेसन का उपयोग करें। तुरंत गोरापन पाने के लिए यह आपकी मदद कर सकता है।
  • चेहरे पर निखार लाने में हल्दी और बेसन फेस पैक आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा।
  • ऑयली स्किन के लिए बेसन और हल्दी फेस पैक फायदेमंद है, यह आपके फेस से ऑइल को हटाने में आपकी मदद करता है।

(और पढ़ें – गोरी और चमकदार त्वचा पाने के लिए सौंदर्य टिप्स)

बेसन और हल्दी फेस पैक के फायदे, बनाने की विधि और लगाने का तरीका (Besan Haldi Face Pack In Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration