आयुर्वेदिक उपचार

नीम के पानी में नहाने के फायदे – Neem Ke Pani Se Nahane Ke Fayde In Hindi

नीम के पानी में नहाने के फायदे - Neem Ke Pani Se Nahane Ke Fayde In Hindi

Neem Ke Pani Se Nahane Ke Fayde अक्सर लोग ये जानना चाहते हैं कि नीम के पानी से नहाने से क्या होता है तो आपको बता दें की आयुर्वेद में नीम के पानी से नहाने का अपना एक अलग ही महत्‍व है। ऐसा माना जाता है नीम के पानी में नहाने के फायदे हमारे स्‍वास्‍थ्‍य से जुड़े हुए हैं। ऐसा हो भी क्‍यों ना क्‍योंकि नीम में औषधीय गुण होते हैं जो हमें विभिन्‍न प्रकार के संक्रमण से बचाते हैं। प्राचीन समय से ही नीम के पानी का उपयोग नहाने के लिए किया जा रहा है। नीम में मौजूद एंटी-बैक्‍टीरियल गुण के कारण यह हमारी बहुत सी त्‍वचा समस्‍याओं को दूर करने में मदद करता है।

आज इस आर्टिकल में आप नीम के पानी से नहाने के फायदे जानेगें। नीम के पानी के लाभ इतने हैं कि जिन्‍हें जानकर आप भी नीम का उपयोग किये बिना नहीं रह पाएगें। आइए जाने नीम के पानी से नहाने के लाभ क्‍या हैं।

विषय सूची

  1. नीम के पत्ते के पानी से नहाने के फायदे त्‍वचा समस्‍याओं के लिए – Benefits Of Neem Water bath For Skin Problems in Hindi
  2. नीम की पत्तियों का पानी शरीर की बदबू दूर करे – Neem leaves Water helps Remove Body Odour in Hindi
  3. नीम के पानी से नहाने के लाभ बालों से डैंड्रफ हटाने के लिए – Neem Water benefits in treating Dandruff in Hindi
  4. नीम लीव्स के पानी का उपयोग आंख संक्रमण से बचने के लिए – Neem Ke Pani Se Nahana For treating Eye Infection in Hindi
  5. नीम के पानी से नहाने के फायदे एंटी एजिंग के रूप में – Neem Water Works As Anti-Aging in Hindi
  6. नीम का पानी फायदेमंद है बालों के लिए – Neem Ke Pani Ke Fayde For Hair in Hindi
  7. नीम के पानी से नहाने का फायदा दर्द को कम करे – Neem Ke Pani Se Nahane Ke Fayde For Reduces Pain in Hindi
  8. नीम के पानी का इस्‍तेमाल गठिया के उपचार में – Neem Water Used In Arthritis Treatment in Hindi

नीम के पत्ते के पानी से नहाने के फायदे त्‍वचा समस्‍याओं के लिए – Benefits Of Neem Water bath For Skin Problems in Hindi

नीम के पत्ते के पानी से नहाने के फायदे त्‍वचा समस्‍याओं के लिए - Benefits Of Neem Water bath For Skin Problems in Hindi

नीम का पानी त्वचा समस्याओं के लिए लाभकारी होता है। आपको यह जान कर आश्‍चर्य हो सकता है कि नीम के विभिन्न हिस्‍सों में 140 से अधिक सक्रिय यौगिक होते हैं। जिनके कारण नीम पानी के फायदे हमारी त्‍वचा समस्‍याओं को दूर करने में मदद करते हैं। नीम के पानी का एक और फायदा यह है कि इसमें एंटीमिक्राबियल गुण भी उच्‍च मात्रा में होते हैं। इसका तात्‍पर्य यह है कि नीम के पानी से नहाने के फायदे आपको त्‍वचा संक्रमण से बचा सकते हैं। नीम के पानी का उपयोग विशेष रूप से चिकनपॉक्‍स (छोटी माता) से ग्रसित लोगों के लिए फायदेमंद होता है। यदि आप सोरायसिस या एक्जिमा (Psoriasis vs Eczema) जैसी समस्‍याओं से परेशान हैं तो नीम के पानी से नहाना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

(और पढ़े – एक्जिमा क्या है, कारण, लक्षण, बचाव और घरेलू उपचार…)

नीम की पत्तियों का पानी शरीर की बदबू दूर करे – Neem leaves Water helps Remove Body Odour in Hindi

नीम की पत्तियों का पानी शरीर की बदबू दूर करे - Neem leaves Water helps Remove Body Odour in Hindi

नीम के उपयोग तन की बदबू को हटाने में किया जा सकता है। यदि आपको या आपके किसी परिचित को इस प्रकार की समस्‍या है तो उन्‍हें नीम के पानी से नहाने की सलाह दी जा सकती है। नीम के पानी से स्‍नान करने से आप शरीर की बदबू को दूर कर सकते हैं। अक्‍सर शरीर के गर्म और नमी युक्‍त भाग जैसे जननांग क्षेत्र या बगल में बैक्‍टीरिया की उपस्थिति के कारण शरीर से बदबू आने लगती है। नीम के पानी में मौजूद एंटी-बैक्‍टीरियल गुण उन बैक्‍टीरिया को नष्‍ट करने और उनके प्रभाव को कम करने में मदद करते हैं। इस तरह से नीम के पानी का इस्‍तेमाल कर आप शरीर की दुर्गंध को दूर कर सकते हैं।

(और पढ़े – बगल की बदबू दूर करने के उपाय…)

नीम के पानी से नहाने के लाभ बालों से डैंड्रफ हटाने के लिए – Neem Water benefits in treating Dandruff in Hindi

नीम के पानी से नहाने के लाभ बालों से डैंड्रफ हटाने के लिए – Neem Water benefits in treating Dandruff in Hindi

जो लोग बालों की समस्‍या से परेशान हैं वे नीम के पानी का उपयोग कर सकते हैं। नीम में पानी में मौजूद औषधीय गुण न केवल आपके बालों को स्‍वस्‍थ्‍य रखता है बल्कि उन्‍हें डैंड्रफ मुक्‍त भी रखता है। यदि आपको भी डैंड्रफ से छुटकारा चाहिए तो नियमित रूप से सप्‍ताह में 2 बार नीम के पानी से स्‍नान करें। यह आपके बालों को प्राकृतिक चमक दिलाने में भी सहायक होता है।

(और पढ़े – रूसी दूर करने के घरेलू उपाय…)

नीम लीव्स के पानी का उपयोग आंख संक्रमण से बचने के लिए – Neem Ke Pani Se Nahana For treating Eye Infection in Hindi

नीम लीव्स के पानी का उपयोग आंख संक्रमण से बचने के लिए - Neem Ke Pani Se Nahana For treating Eye Infection in Hindi

आप नीम के पानी का उपयोग अपनी आंखों की समस्‍याएं जैसे आंख की खुजली, आंख आना इत्यादि के लिए कर सकते हैं। नीम के पानी से स्‍नान के दौरान नीम का पानी आपकी आंखों में मौजूद बैक्‍टीरिया को नष्‍ट करने में मदद कर सकता है। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि नीम के पानी में एंटी-बैक्‍टीरियल गुण अच्‍छी मात्रा में होते हैं। इस तरह से यह स्‍पष्‍ट होता है कि नीम की पत्तियों को उबाल कर स्‍नान करना आंखों के लिए लाभकारी होता है।

(और पढ़े – आंखों की एलर्जी दूर करने के घरेलू उपाय…)

नीम के पानी से नहाने के फायदे एंटी एजिंग के रूप में – Neem Water Works As Anti-Aging in Hindi

नीम के पानी से नहाने के फायदे एंटी एजिंग के रूप में - Neem Water Works As Anti-Aging in Hindi

आप नीम के पानी का इस्‍तेमाल उम्र बढ़ने संबंधी लक्षणों को कम करने के लिए कर सकते हैं। नीम के पानी में एंटी-एजिंग गुण भरपूर मात्रा में होते हैं। नियमित रूप में नीम के पानी का नहाने के लिए उपयोग करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। क्‍योंकि नीम आपकी त्‍वचा को पोषण देने के साथ ही झुर्रियों और डार्क सर्कल्‍स को हटाने में भी सहायक होता है। जिससे आपकी त्‍वचा को पर्याप्‍त मॉइस्‍चराइजिंग और प्राकृतिक चमक मिलती है।

(और पढ़े – चेहरे की झुर्रियों के कारण और झुर्रियां कम करने के घरेलू उपाय…)

नीम का पानी फायदेमंद है बालों के लिए – Neem Ke Pani Ke Fayde For Hair in Hindi

नीम का पानी फायदेमंद है बालों के लिए - Neem Ke Pani Ke Fayde For Hair in Hindi

नीम का पानी बाज़ार में उपलब्ध रासायनिक उत्‍पाद जिनका उपयोग आप बालों के लिए करते हैं, उनसे कहीं बेहतर है। नीम का पानी बालों के स्‍वास्‍थ्‍य को बढ़ावा देने वाला प्राकृतिक उत्‍पाद है। इसका उपयोग करने से बालों में किसी प्रकार के दुष्‍प्रभाव नहीं होते हैं। नीम का पानी बालों को मजबूत करता है और इन्‍हें गिरने से बचाता है। इसके अलावा नीम में मौजूद औषधीय गुण रोम छिद्रों को साफ करने और नए बालों को उगाने में मदद करते हैं। इसके लिए आप कुछ नीम की पत्तियों को पानी में उबालें और पानी को ठंडा करने के बाद अपने बालों को धोलें। नीम का पानी सिर की जूँ और लीख को हटाने में भी मदद करता है।

(और पढ़े – आयुर्वेदिक तरीकों से रुकेगा हेयर लॉस और होगा हेयर रिग्रोथ…)

नीम के पानी से नहाने का फायदा दर्द को कम करे – Neem Ke Pani Se Nahane Ke Fayde For Reduces Pain in Hindi

नीम के पानी से नहाने का फायदा दर्द को कम करे - Neem Ke Pani Se Nahane Ke Fayde For Reduces Pain in Hindi

आप नीम के पानी का उपयोग मांसपेशीय दर्द को कम करने में कर सकते हैं। यह एक आम समस्‍या है जिससे सभी लोग प्रभावित रहते हैं। लेकिन अध्‍ययनों से पता चलता है कि मांसपेशीयों के दर्द को कम करने में गर्म पानी मदद करता है। इसलिए आप नीम की पत्तियों को उबाल कर इस पानी का उपयोग स्‍नान के लिए कर सकते हैं। दर्द को कम करने के लिए नीम का उपयोग कई प्रकार से किया जा सकता है। आप अपने नहाने के पानी में नीम तेल का भी उपयोग कर सकते हैं। नीम का पानी दर्द को कम करने के साथ ही त्‍वचा के लिए भी फायदेमंद होता है।

(और पढ़े – मांसपेशियों में खिंचाव (दर्द) के कारण और उपचार…)

नीम के पानी का इस्‍तेमाल गठिया के उपचार में – Neem Water Used In Arthritis Treatment in Hindi

नीम के पानी का इस्‍तेमाल गठिया के उपचार में - Neem Water Used In Arthritis Treatment in Hindi

कुछ अध्‍ययनों से पता चला है कि नीम के पानी से स्‍नान करने पर गठिया की सूजन को कम किया जा सकता है। नीम का पानी न केवल गठिया की सूजन बल्कि दर्द को भी कम करता है। क्‍योंकि नीम के औषधीय गुणों में दर्दनाशक गुण भी शामिल हैं। नीम शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत और संतुलित बनाने में मदद करता है। इस तरह से नीम का पानी सीधे ही गठिया के प्रभाव और विकास को रोकने में सहायक होता है।

(और पढ़े – गठिया (आर्थराइटिस) कारण लक्षण और वचाब…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration