हेल्थ टिप्स

क्यों नहीं होनी चाहिए प्रोटीन की कमी – Protein Deficiency In Hindi

क्यों नहीं होनी चाहिए प्रोटीन की कमी

Protein Deficiency In Hindi जानिए क्यों नहीं होनी चाहिए प्रोटीन की कमी। प्रोटीन मानव शरीर के लिए एक आवश्यक पोषक पदार्थों में से एक है। इसे मानव शरीर में कोशिकाओं की संरचनात्मक इकाई के रूप में भी जाना जाता है, क्योंकि मांसपेशियां, त्वचा, बाल, हड्डियां और रक्त लगभग प्रोटीन से बने होते हैं। मानव शरीर को फिट एवं स्वास्थ्य रखने तथा मांसपेशियां को मजबूत करने के लिए प्रोटीन बहुत ही आवश्यक होता है। शरीर के लिए अन्य पोषक तत्वों की तरह, प्रोटीन भी एक अनिवार्य घटक है। प्रोटीन की कमी होने पर आपको सेहत से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। प्रोटीन की कमी होने पर शरीर में एनर्जी कम होने लगती है, बाल झड़ने लगते हैं, नाखून कमजोर हो जाते हैं, वजन कम होने लगता है, कमजोरी महसूस होना, चोट या जख्‍म जल्‍दी ठीक नहीं होते।

अतः आज के लेख के माध्यम से आप जानेंगे कि शरीर में प्रोटीन की कमी होने पर कौन कौन से लक्षण और संकेत दिखाई देते हैं।

  1. प्रोटीन कमी के कारण मांसपेशियों में दर्द होना – Muscle pain due to protein deficiency in hindi
  2. प्रोटीन की कमी से होती है हिमोग्‍लाबिन की कमी – Protein Deficiency causes hemoglobin deficiency in hindi
  3. कम प्रोटीन सेवन से होती है मांसपेशियों की हानि – Low protein intake cause Loss of muscle in hindi
  4. कम प्रोटीन सेवन से संक्रमण में वृद्धि – Low protein intake cause Increase in infection in hindi
  5. प्रोटीन की कमी से होता है एनीमिया – Anemia Caused by protein deficiency in hindi
  6. प्रोटीन की कमी से त्वचा और नाखून की समस्या – Skin and nail Problems due to lack of protein in hindi
  7. प्रोटीन कमी से बालों का झड़ना – Hair loss by protein deficiency in hindi
  8. फैटी लिवर का कारण है प्रोटीन कमी –  Causes of fatty liver protein deficiency in hindi
  9. प्रोटीन की कमी से हड्डी फ्रैक्‍चर का उच्च जोखिम – Low protein Greater Risk of Bone Fractures in hindi
  10. प्रोटीन की कमी से ठंड की आवृत्ति में वृद्धि – Protein deficiency Increase frequency of cold in hindi
  11. प्रोटीन की कमी से महसूस होती है थकान – Protein deficiency cause fatigue in hindi
  12. प्रोटीन की कमी से उत्पन्न रोग है एडिमा – Protein deficiency disease is Edema in hindi

प्रोटीन कमी के कारण मांसपेशियों में दर्द होना – Muscle pain due to protein deficiency in hindi

प्रोटीन कमी के कारण मांसपेशियों में दर्द होना - Muscle pain due to protein deficiency in hindi

पर्याप्त मात्रा शरीर को प्रोटीन प्राप्त न होने पर, जोड़ों तथा मांसपेशियों में दर्द होता है। पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन का सेवन न करने से जोड़ों में उपस्थित तरल पदार्थ का निर्माण कम होने लगता है, जिससे लचीलापन कम हो जाता है और जोड़ों में अकड़न के साथ मांसपेशि‍यों में भी दर्द की समस्या भी बढ़ जाती है। अतः मांसपेशियों को उचित पोषण प्रदान करने के लिए प्रोटीन की उचित खुराक को प्राप्त करना आवश्यक होता है। अतः प्रत्येक व्यक्ति को उचित मात्रा में प्रोटीन युक्त आहार के सेवन पर ध्यान देना चाहिए।

(और पढ़े – मांसपेशियों में खिंचाव (दर्द) के कारण और उपचार…)

प्रोटीन की कमी से होती है हिमोग्‍लाबिन की कमी – Protein Deficiency causes hemoglobin deficiency in hindi

प्रोटीन की कमी से होती है हिमोग्‍लाबिन की कमी - Protein Deficiency causes hemoglobin deficiency in hindi

शरीर में प्रोटीन की कमी से रक्त में सफेद रक्त कोशि‍काओं (white blood cells) की संख्या कम होती जाती है तथा साथ ही साथ हीमाग्लोबिन भी कम हो सकता है। जिसके परिणामस्वरूप रोग प्रतिरोधक क्षमता को नुकसान पहुँचता है। यदि शरीर में लम्बे समय तक हीमोग्लोबिन की कमी, कुपोषण का कारण बन सकती है। अतः शरीर में प्रोटीन की कमी न होने दें तथा इसके लक्षण दिखाई देने पर तुरंत चिकित्सकीय सहायता प्राप्त करें।

(और पढ़े – शरीर में खून (हीमोग्‍लोबिन) कैसे बढ़ाएं…)

कम प्रोटीन सेवन से होती है मांसपेशियों की हानि – Low protein intake cause Loss of muscle in hindi

कम प्रोटीन सेवन से होती है मांसपेशियों की हानि - Low protein intake cause Loss of muscle in hindi

शरीर में उपस्थित मांसपेशियां, प्रोटीन का सबसे बड़ा भंडार होती हैं। जब आहार के माध्यम से शरीर में प्रोटीन की आपूर्ति कम होती है, तो शारीरिक कार्यों को करने तथा अधिक महत्वपूर्ण ऊतकों को संरक्षित रखने के लिए मानव शरीर मांसपेशियों से प्रोटीन ग्रहण करता है। जिसके परिणामस्वरूप प्रोटीन की कमी के कारण मांसपेशियां नष्ट होने लगती हैं। यहां तक ​​कि अपर्याप्तता या मध्यम प्रोटीन का सेवन भी मांसपेशियों की हानि के लिए उत्तरदाई हो सकता है।

(और पढ़े – जानिए प्रोटीन पाउडर खाने के फायदे…)

कम प्रोटीन सेवन से संक्रमण में वृद्धि – Low protein intake cause Increase in infection in hindi

कम प्रोटीन सेवन से संक्रमण में वृद्धि - Low protein intake cause Increase in infection in hindi

प्रोटीन की कमी, प्रतिरक्षा प्रणाली पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है। प्रतिरक्षा में कमी के कारण संक्रमण का जोखिम बढ़ जाता है तथा इसकी जटिलताओं में भी वृद्धि कर सकता है, यह समस्या गंभीर रूप से प्रोटीन में कमी का एक सामान्य लक्षण है। बहुत कम प्रोटीन युक्त आहार के सेवन से, शरीर में संक्रमण से लड़ने की क्षमता कम हो सकती है, जिसके कारण सम्बंधित व्यक्ति सर्दी, इन्फ्लूएंजा तथा अन्य संक्रमणों का शिकार हो सकता है।

(और पढ़े – सर्दी जुकाम और खांसी के घरेलू उपाय…)

प्रोटीन की कमी से होता है एनीमिया – Anemia Caused by protein deficiency in hindi

प्रोटीन की कमी से होता है एनीमिया – Anemia Caused by protein deficiency in hindi

एनीमिया (Anemia) एक ऐसी स्थिति है, जिसमें मानव शरीर लाल रक्त कोशिकाओं का पर्याप्त मात्रा में उत्पादन करने में असफल रहता है। प्रोटीन की कमी होने पर लाल रक्त कोशिकाओं का पर्याप्त उत्पादन नहीं हो पाता है, जिससे एनीमिया का खतरा बढ़ जाता है। प्रोटीन की कमी के परिणामस्वरूप शरीर में विटामिन बी 12 और फोलेट की कमी होने का भी खतरा होता है। प्रोटीन की कमी, रक्तचाप को कम कर व्यक्ति को थकावट से ग्रस्त कर सकती है। अतः व्यक्तिओं को उचित मात्रा में प्रोटीन के सेवन पर ध्यान देना चाहिए।

(और पढ़े – क्या है एनीमिया? कारण, लक्षण और आहार…)

प्रोटीन की कमी से त्वचा और नाखून की समस्या – Skin and nail Problems due to lack of protein in hindi

प्रोटीन की कमी से त्वचा और नाखून की समस्या - Skin and nail Problems due to lack of protein in hindi

त्वचा और नाखून की समस्या प्रोटीन की कमी का संकेत हो सकती हैं। प्रोटीन की कमी के परिणामस्वरूप सम्बंधित व्यक्ति के नाखून कमजोर, भंगुर तथा अनियमित आकार के हो सकते हैं तथा कुछ मामलों में नाखूनों पर सफेद बैंड या भूरे धब्बे दिखाई देने लगते हैं।

मानव शरीर में प्रोटीन, कोशिकाओं के पुनर्निर्माण के कार्य को सक्षम बनाता है और मृत कोशिकाओं को हटाकर स्थान ग्रहण करता है। शरीर में प्रोटीन की कमी त्वचा को काफी हद तक प्रभावित कर सकती है। प्रोटीन की कमी के परिणामस्वरूप रुखी तथा परतदार त्वचा, त्वचा पर लाली और पैच (patches) के उत्पन्न होने के साथ-साथ सौंदर्यता में गिरावट इत्यादि लक्षण प्रगट होते हैं।

(और पढ़े – नाखूनों की देखभाल के लिए टिप्स…)

प्रोटीन कमी से बालों का झड़ना – Hair loss by protein deficiency in hindi

प्रोटीन कमी से बालों का झड़ना - Hair loss by protein deficiency in hindi

शरीर के बाल लगभग 90% प्रोटीन से बने होते हैं जिन्हें इस प्रोटीन को केराटिन (keratin) के रूप में जाना जाता है। अतः प्रोटीन बालों का एक महत्वपूर्ण घटक है, जो लंबे और मजबूत बालों के विकास को बढ़ावा देता है। जब शरीर में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन की कमी होती हैं तो बालों से सम्बंधित समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं जिसके अंतर्गत बालों का पतला होना, रंग फीका पड़ना तथा कमजोर और भंगुर होकर गिरना आदि को शामिल किया जा सकता है।

(और पढ़े – बालों का गिरना क्या है, प्रकार, कारण, लक्षण, इलाज और बचाव…)

फैटी लिवर का कारण है प्रोटीन कमी –  Causes of fatty liver protein deficiency in Hindi

फैटी लिवर का कारण है प्रोटीन कमी -  Causes of fatty liver protein deficiency in hindi

वसायुक्त यकृत (Fatty liver) या यकृत कोशिकाओं में वसा का जमाव, क्वाशियोरकर (Kwashiorkor) नामक समस्या का एक सामान्य लक्षण है।

वसायुक्त यकृत प्रोटीन की कमी के सबसे आम लक्षणों में से एक है और यदि इस समस्या का इलाज न किया जाये तो यह अनेक रोगों के विकसित होने का कारण बन सकती है, जिसके अंतर्गत सूजन, लीवर स्केरिंग (liver scarring) और यकृत की विफलता (liver failure) आदि को शामिल किया जा सकता है। यद्यपि यह स्पष्ट नहीं है कि वसायुक्त यकृत (Fatty liver), प्रोटीन की कमी के कारण क्यों होता है, लेकिन अध्ययनों से पता चला है कि लिपोप्रोटीन का संश्लेषण इस स्थिति में योगदान कर सकता है।

(और पढ़े – लीवर की कमजोरी कारण लक्षण और दूर करने के उपाय…)

प्रोटीन की कमी से हड्डी फ्रैक्‍चर का उच्च जोखिम – Low protein Greater Risk of Bone Fractures in Hindi

प्रोटीन की कमी से हड्डी फ्रैक्‍चर का उच्च जोखिम – Low protein Greater Risk of Bone Fractures in hindi

प्रोटीन की कमी केवल शरीर के ऊतकों और मांसपेशियों को प्रभावित नहीं करती है, बल्कि हड्डियों के फ्रैक्‍चर होने के उच्च जोखिमों का कारण भी बनती है। व्यक्ति द्वारा पर्याप्त प्रोटीन का सेवन नहीं करने से हड्डियां कमजोर हो जाती हैं और फ्रैक्चर का खतरा बढ़ जाता है। रजोनिवृत्ति महिलाओं में, एक अध्ययन से पाया गया कि उच्च प्रोटीन का सेवन हिप फ्रैक्चर (hip fractures) के जोखिम को कम कर देता है।

(और पढ़े – व्हे प्रोटीन के फायदे और नुकसान…)

प्रोटीन की कमी से ठंड की आवृत्ति में वृद्धि – Protein deficiency Increase frequency of cold in Hindi

प्रोटीन की कमी से ठंड की आवृत्ति में वृद्धि - Protein deficiency Increase frequency of cold in hindi

एंटीबॉडी (antibodies) के निर्माण और प्रतिरक्षा प्रणाली (immune system) को मजबूत बनाने की दृष्टि से प्रोटीन शरीर के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इसलिए जब भी कोई व्यक्ति प्रोटीन की कमी से पीड़ित होता है, तो प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हो जाती है और सम्बंधित व्यक्ति को ठंड से पीड़ित होने का खतरा बढ़ जाता है,अर्थात उस व्यक्ति को ठंड (cold) बार-बार होती है।

(और पढ़े – रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपाय…)

प्रोटीन की कमी से महसूस होती है थकान – Protein deficiency cause fatigue in Hindi

प्रोटीन की कमी से महसूस होती है थकान - Protein deficiency cause fatigue in hindi

शरीर में प्रोटीन की कमी होने से रक्त में शर्करा का स्तर कम हो जाता है, जिससे व्यक्ति को शारीरिक कमजोरी महसूस होने के साथ ही थकावट और अन्य परेशानियां उत्पन्न होती हैं। इसके अलावा प्रोटीन की कमी, बार-बार भूख लगने का कारण भी बन सकती है। अतः जो व्यक्ति कठिन मेहनत करने वाले होते हैं, और समुचित मात्रा में प्रोटीन का सेवन नहीं करते हैं, तो यह स्थिति उन व्यक्तियों के लिए अनेक परेशानी का कारण बन सकती है। इसलिये प्रत्येक व्यक्ति को यह ध्यान रखना चाहिए कि शरीर में प्रोटीन की कमी न होने पाये।

(और पढ़े – कमजोरी और थकान के कारण, लक्षण और इलाज…)

प्रोटीन की कमी से उत्पन्न रोग है एडिमा – Protein deficiency disease is Edema in hindi

प्रोटीन की कमी से उत्पन्न रोग है एडिमा - Protein deficiency disease is Edema in hindi

एडिमा (Edema), त्वचा की अस्पष्ट सूजन से सम्बंधित चिकित्सकीय स्थिति है। यह स्थिति प्रोटीन की कमी होने का संकेत या लक्षण होती है। जब मानव रक्त के एल्ब्यूमिन (albumin’s) स्तर में कमी आती है, तो द्रव ऊतकों में जमा हो जाता है, जिससे सूजन उत्पन्न होती है। एडिमा गंभीर रूप से प्रोटीन की कमी का संकेत है, इसलिए जब भी कोई व्यक्ति इस लक्षण को प्रगट करता है, तो उसे तुरंत ही प्रोटीन के स्तर की जाँच करानी चाहिए और चिकित्सकीय सहायता प्राप्त करनी चाहिए।

(और पढ़े – सूजन के कारण, लक्षण और कम करने के घरेलू उपाय…)

इसी तरह की अन्य जानकरी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration