योग

कर्नापीड़ासन के फायदे और करने का तरीका – Karnapidasana yoga steps and benefits in Hindi

कर्नापीड़ासन के फायदे और करने का तरीका - Karnapidasana yoga steps and benefits in Hindi

Karnapidasana in Hindi कर्नापीड़ासन योग आपके शरीर को स्वस्थ रखने के लिए एक महत्‍वपूर्ण योग हैं। इस अंग्रेजी में “नी-टू- ईयर पॉज” (knee-to-ear pose) के नाम से भी जाना जाता हैं। इसे योग को करने से मानव स्‍वास्‍थ्‍य में सकारात्‍मक परिवर्तन होते हैं। अधिकांश लोग इस आसन को करना चाहते हैं पर उन्‍हें कर्नापीड़ासन योग करने की विधि के बारे में जानकारी नहीं हैं। इसके अलावा कर्नापीड़ासन किस प्रकार किया जाता है यह भी पता नहीं है। कर्नापीड़ासन का शब्‍दार्थ है कान और घुटनों से बनी ऐसी मुद्रा जो मनुष्‍य को कई स्‍वास्‍थ्‍य लाभ दिलाती है। इस आसन का प्रयोग मानसिक तनाव को कम करने लिए किया जा सकता हैं। आज हम कर्नापीड़ासन करने के तरीके और इससे होने वाले लाभ को विस्तार से जानेगें।

विषय सूची

1. कर्नापीड़ासन क्या हैं – What is Karnapidasana in Hindi
2. कर्नापीड़ासन करने से पहले करें यह आसन – Karnapidasana karne se pehle kare yeh aasan in Hindi
3. कर्नापीड़ासन करने का तरीका – Steps to do Karnapidasana in Hindi
4. कर्नापीड़ासन के फायदे – Karnapidasana Benefits in Hindi

5. कर्नापीड़ासन करने में क्या-क्या सावधानी रखें  – Precautions to do Karnapidasana in Hindi

कर्नापीड़ासन क्या हैं – What is Karnapidasana in Hindi

कर्नापीड़ासन एक संस्कृत भाषा का एक शब्द हैं जो दो शब्दों से मिलके बना हैं जिसमे पहला शब्द “कर्ण” का अर्थ “कान” हैं और दूसरा शब्द “आसन” का अर्थ “मुद्रा” होता हैं। इस आसन को कभी-कभी राजा हलासन (राजा हल मुद्रा), (किंग प्लो पोज़) कहा जाता है क्योंकि यह एक हलासन का उन्नत संस्करण। इस अंग्रेजी में “नी-टू- ईयर पॉज” (knee-to-ear pose) और “ईयर प्रेशर पॉज” (ear pressure pose) के नाम से भी जाना जाता हैं। इस मुद्रा को करने के लिए पीठ के बल जमीन पर लेटना पड़ता है। कर्नापीड़ासन योग करने से शरीर लचीला और संतुलित बनता है। आइए जाने कर्नापीड़ासन करने की विधि को विस्तार से।

(और पढ़े – योग क्‍या है योग के प्रकार और फायदे हिंदी में…)

कर्नापीड़ासन करने से पहले करें यह आसन – Karnapidasana karne se pehle kare yeh aasan in Hindi

कर्नापीड़ासन करने से पहले करें यह आसन - Karnapidasana karne se pehle kare yeh aasan in Hindi

कर्नापीड़ासन करने से पहले आप नीचे दिए गए कुछ आसन को अवश्य करे जो कि आपको कर्नापीड़ासन करने में मदद करेगें-

कर्नापीड़ासन करने का तरीका – Steps to do Karnapidasana in Hindi

कर्नापीड़ासन करने का तरीका - Steps to do Karnapidasana in Hindi

कर्नापीड़ासन योगासन देखने में थोड़ा कठिन लग सकता हैं और शायद पहली बार में आप इसे अच्छे से ना कर पायें, पर इसके लगातार अभ्यास से इसे आसानी से किया जा सकता हैं। आइये जानते हैं इसे करने की विधि को विस्तार से-

  • कर्नापीड़ासन करने के लिए आप सबसे पहले एक योगा मैट को जमीन पर बिछा के उस पर पीठ के बल लेट जाएं।
  • अपने दोनों हाथ और पैरों को सीधा रखें।
  • अब एक लम्बी साँस लें और अपने दोनों पैरों को ऊपर करें।
  • धीरे-धीरे अपने पैरों को अपने सिर के पीछे लाने का प्रयास करें, इस स्थिति में आप आपके पैर हलासन के समान दिखाई देगें।
  • अपने कन्धों पर शरीर का वजन रखें और अपने हाथों को सीधे जमीन पर ही रहने दें।
  • हलासन की मुद्रा में आने के बाद अपने दोनों पैरों को घुटनों के यहाँ से मोड़े।
  • घुटनों को मोड़ने के बाद घुटने आपके दोनों कान के पास आ जायेगें अब आप अपने दोनों घुटनों से दोनों कानों को ढक लें।
  • अपनी नजर को नाक पर रखें।
  • इस स्थिति में रह के कम से कम 6 से 8 बार साँस ले।
  • अब साँस को छोड़ते हुए पैरों को नीचे करें और अपनी प्रारंभिक अवस्था में आयें।

कर्नापीड़ासन के फायदे – Karnapidasana Benefits in Hindi

कर्नापीड़ासन योग करने के अनेक लाभ हैं आइये इसे विस्तार से जानते हैं-

थायराइड ग्रंथि के लिए लाभदायक कर्नापीड़ासन – Karnapidasana Benefits for Thyroid in Hindi

थायराइड ग्रंथि के लिए लाभदायक कर्नापीड़ासन - Karnapidasana Benefits for Thyroid in Hindi

कर्नापीड़ासन थायराइड-उत्‍तेजक हार्मोन पर दबाव बनाता है। थायराइड उत्‍तेजक हार्मोन के रूप में थायरोट्रोपिन या थयरोट्रोपिक हार्मोन को जाना जाता है। ये हार्मोन थायराइड ग्रंथि को ट्रिगर करते हैं जो ट्रायोडोथायथ्रोनिन और थायरोक्‍साइन उत्‍पन्‍न करते हैं। ये सभी हमारे चयापचय को बढ़ावा देते हैं जिससे हमारे शरीर के कामकाज को सही ढंग से करने में मदद मिलती है।

(और पढ़े – थायराइड के लिए योग और करने की विधि…)

कर्नापीड़ासन के फायदे शरीर को मजबूत करे – Karnapidasana For Strengthen The Body in Hindi

कर्नापीड़ासन के फायदे शरीर को मजबूत करे - Karnapidasana For Strengthen The Body in Hindi

योग के इस आसन को अपना कर आप अपने शरीर को मजबूत और सहनशील बना सकते हैं। क्योंकि कर्नापीड़ासन एक योगासन के साथ एक व्‍यायाम भी है। कर्नापीड़ासन पूरे शरीर को एक अच्‍छा खिंचाव देता है साथ ही यह शरीर को सही आकार देने में भी मदद करता है। मुख्यतः यह आसन आपके कंधे, गर्दन, कमर के निचले हिस्से, कूल्‍हों और जांघों को मजबूत करता है। कर्नापीड़ासन योग करने से शरीर की मांसपेशियों को लचीला बनाया जा सकता है जिसे आपके शरीर में चोट लगने पर दर्द का एहसास कम होता हैं और शरीर को भी कम नुकसान होता हैं। कर्नापीड़ासन के फायदे वजन कम करने के लिए भी जाने जाते हैं।

(और पढ़े – हिप्स कम करने के घरेलू उपाय और एक्सरसाइज…)

कर्नापीड़ासन करने के लाभ पाचन के लिए – Karnapidasana Benefits For Digestion in Hindi

कर्नापीड़ासन करने के लाभ पाचन के लिए - Karnapidasana Benefits For Digestion in Hindi

एक स्वस्थ शरीर के लिए स्वस्थ पाचन तंत्र होना आवश्यक होता हैं। कर्नापीड़ासन पाचन तंत्र को मजबूत करने में मदद करते हैं। इस योग को करने से पाचन क्रिया को उत्‍तेजित करने वाले अम्ल के स्राव में मदद मिलती है। जिसके परिणामस्‍वरूप पाचन तंत्र में मौजूद विषाक्‍तता को दूर किया जा सकता है। इसके अलावा कर्नापीड़ासन से वजन को कम करने, मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य को बढ़ाने और मल त्‍याग को आसान बनाने में मदद मिलती हैं।

(और पढ़े – पाचन शक्ति बढ़ाने के घरेलू उपाय…)

रीढ़ की हड्डी के लिए कर्णपीड़ासन के फायदे – Karnapidasana Benefits For Healthy Spine in Hindi

रीढ़ की हड्डी के लिए कर्णपीड़ासन के फायदे - Karnapidasana Benefits For Healthy Spine in Hindi

हमारे शरीर का मुख्य अंग रीढ़ की हड्डी होती है। जो की हमें बैठने, चलने और किसी भी कार्य को करने में मदद करती हैं। अपनी रीढ़ की हड्डी को मजबूत करने के लिए कर्नापीड़ासन बहुत अच्छा उपचार हो सकता हैं। रीढ़ की हड्डी को स्‍वस्‍थ्‍य बनाए रखने में कर्नापीड़सन योग की अहम भूमिका होती है। इस योग को करने से आपकी रीढ़ की हड्डी में लचीलापन आता है, यह लचीलापन रीड की हड्डी पर पड़ने वाले दबाव को झेलने में मदद करता हैं।

(और पढ़े – स्लिप डिस्क क्या है इसके लक्षण, कारण, जांच, उपचार, और बचाव…)

यौन स्‍वास्‍थ्‍य के लिए फायदेमंद कर्नापीड़ासन – Karnapidasana Benefits For Sexual Health in Hindi

यौन स्‍वास्‍थ्‍य के लिए फायदेमंद कर्नापीड़ासन - Karnapidasana Benefits For Sexual Health in Hindi

कर्नापीड़ासन महिला और पुरुषों के यौन स्‍वास्थ्‍य के लिए अच्छा होता है। अगर आप कर्नापीड़ासन करते हैं तो यह आपके समग्र स्‍वास्‍थ्‍य के लिए फायदेमंद हो सकता है। एक अध्‍ययन से पता चलता है कि कर्नापीड़ासन करने से प्रजनन क्षमता में सुधार किया जा सकता है। कर्नापीड़ासन नियमित रूप से करने पर महिलों और पुरुषों दोनों में नपुंसकता का इलाज किया जा सकता है। यह महिलाओं के मासिक धर्म से संबंधित समस्याओं को कम करने में मदद करता है। इस तरह से कर्नापीड़ासन यौन स्‍वास्थ्‍य के लिए फायदेमंद हैं।

(और पढ़े – इरेक्टाइल डिसफंक्शन नपुंसकता (स्तंभन दोष) कारण और उपचार…)

कर्नापीड़ासन के लाभ तनाव को दूर करने में – Karnapidasana To Remove Stress in Hindi

कर्नापीड़ासन के लाभ तनाव को दूर करने में - Karnapidasana To Remove Stress in Hindi

आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में कोई ना कोई समस्या होती ही हैं चाहे वो जॉब ना मिलाना, काम पर अधिक दबाव होना, पारिवारिक समस्या आदि के कारण तनाव में रहते हैं। यह मानसिक तनाव आपके लिए कई गंभीर स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं उत्‍पन्‍न कर सकता है। आप अपने तनाव को कम करने के लिए कर्नापीड़ासन योग को अपना सकते हैं। इससे आप अपने मन को शांत कर सकते हैं। यह योग आपकी थकान, निराशा, तनाव, चिंता आदि को दूर कर सकता है। इसके अलावा कर्नापीड़ासन अनिद्रा को दूर करने और उच्च रक्‍तचाप को नियंत्रित करने में भी सहायक होता हैं।

(और पढ़े – कामकाजी महिलाओं में तनाव के कारण, लक्षण और उपाय…)

कर्नापीड़ासन करने के अन्‍य लाभ – Karnapidasana Other Benefits in Hindi

कर्नापीड़ासन करने के अन्‍य लाभ - Karnapidasana Other Benefits in Hindi

  • यह आसन आपके फेफड़ो को अधिक फ़ैलाने में मदद करता हैं जिससे शरीर में अधिक ऑक्सीजन पहुँच सके।
  • अस्‍थमा रोगियों के लिए फायदेमंद होता है।
  • यह आसन पीठ के हड्डी को फ़ैलाने में मदद करता हैं।
  • आंतरिक अंगों की मालिश के लिए कर्नापीड़ासन योग बहुत ही प्रभावी माना जाता है।

(और पढ़े – अस्थमा (दमा) के कारण, लक्षण, उपचार एवं बचाव…)

कर्नापीड़ासन करने में क्या-क्या सावधानी रखें  – Precautions to do Karnapidasana in Hindi

कर्नापीड़ासन करने में क्या-क्या सावधानी रखें  - Precautions to do Karnapidasana in Hindi

योग हमेशा ही मानव स्‍वास्‍थ्‍य के लिए फायदेमंद होते हैं लेकिन कुछ विशेष स्थितियों में इन योगों को करने से बचना चाहिए।

  • जिन लोगों की कमर में दर्द हैं वो लोग इस आसन को ना करें
  • गर्दन दर्द से परेशान लोग इस आसन को ना करें
  • गर्भवती महिलाएं इस आसन को ना करें
  • अगर आप दस्त से की समस्या से परेशान हैं तो आप इस आसन को ना करें
  • मासिक धर्म और रजोनिवृत्ति दौरान कर्नापीड़ासन योग को करने से बचना चाहिए।

(और पढ़े – कमर के दर्द को दूर करने के उपाय…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration