सेक्स बीमारी

जननांग मस्सों के घरेलू उपाय – Home Remedies for Genital Warts in Hindi

जननांग मस्सों के घरेलू उपाय - Home Remedies for Genital Warts in Hindi

Home Remedies for Genital Warts in Hindi: शरीर में मस्‍सा (Warts) होना सामान्‍य है लेकिन गुप्‍तांगों में होने वाले मस्‍से आपके लिए परेशानी का कारण बन सकते हैं। क्‍या आप भी जननांग मस्‍सों के घरेलू उपाय खोज रहे हैं। क्‍योंकि अधिकांश लोग इस प्रकार की समस्‍या को सार्वजनिक नहीं करना चाहते हैं। इसलिए वे खुद ही या प्राकृतिक रूप से इस जननांग मस्‍सों को दूर करने के उपाय अपनाते हैं। यदि आप भी जननांग मस्‍सों से परेशान हैं तो आपको डॉक्‍टर से संपर्क करना चाहिए। लेकिन यदि आप डॉक्‍टर के यहां नहीं जाना चाहते हैं तो  कुछ घरेलू नुस्‍खें अपना सकते हैं। इस लेख में हम जननांग मस्‍सा का घरेलू उपचार करने के उपाय और तरीके संबंधी बातें बता रहें हैं। जिनका इस्‍तेमाल करके आप भी जननांग मस्‍सों से छुटकारा पा सकते हैं।

विषय सूची

  1. जननांग मस्‍सा क्‍या हैं – What is Genital Warts in Hindi
  2. जननांग मस्‍सों के लिए घरेलू नुस्‍खा टी ट्री ऑयल – Tea Tree Oil Home remedy for Genital Warts in Hindi
  3. जननांग मस्‍सा का घरेलू उपचार ग्रीन टी – Green Tea For Genital Warts in Hindi
  4. जेनिटल वार्ट्स का घरेलू इलाज लहसुन – Garlic for Genital Warts in Hindi
  5. जननांग मस्‍से के लक्षण दूर करे सेब का सिरका – Apple cider vinegar good for Genital Warts in Hindi
  6. जननांग मस्‍सों से छुटकारा दिलाएं सब्जियां – Vegetables for Genital Warts in Hindi
  7. जेनिटल वार्ट्स के उपाय एलोवेरा – Genital Warts ke upay Aloe Vera in Hindi
  8. जननांग मस्‍सों का उपचार है अंजीर के पत्ते – Fig Leaf Reduces Genital Warts in Hindi
  9. जननांग मस्‍सों के लिए घरेलू नुस्‍खा बेकिंग सोडा – Genital Warts ka Gharelu nuskha Baking Soda in Hindi
  10. जननांग मस्‍सों को रोकने का उपाय केले के छिलके – Banana Peel For Genital Wart in Hindi
  11. अरंडी का तेल जननांग मस्सों से छुटकारा पाने के लिए –Castor Oil for Genital Warts in Hindi
  12. जेनिटल वार्ट्स के लिए आहार और जीवन शैली का समर्थन – Dietary and lifestyle support for Genital Warts in Hindi
  13. जननांग मस्‍सों के लिए घरेलू उपाय के नुकसान – Side effects of home remedies for genital warts in Hindi

जननांग मस्‍सा क्‍या हैं – What is Genital Warts in Hindi

जननांग मस्‍सा क्‍या हैं – What is Genital Warts in Hindi

गुप्‍तांगों में होने वाली मांस की छोटी-छोटी गांठें जो त्‍वचा से बाहर की ओर उभरी होती हैं उन्‍हें जननांग मस्‍सा कहा जाता है। जननांग मस्‍से ह्यूमन पेपिलोमावायरस या एचपीवी (human papillomavirus or HPV) के कारण होता है। जेनिटल वार्ट्स एक सामान्‍य यौन संक्रमित बीमारी है। इस प्रकार की समस्‍या महिला या पुरुष किसी को भी हो सकती है। सामान्‍य रूप से जननांग मस्‍से गुप्‍तागों जैसे योनि और लिंग (genital area) या गुदा द्वार (anal region) के आस-पास होते हैं। गुप्‍तांगों में होने वाले मस्‍से मांस के रंग का या भूरे रंग के होते हैं। जननांग मस्‍से सामान्‍य रूप से पुरुष के अंडकोष की थैली (Scrotum), गुदा और लिंग के पास होते हैं ज‍बकि महिलाओं की योनि, गर्भाशय ग्रीवा, प्रजनन नलिका या गुदा आदि अंगों के आसपास के क्षेत्रों को प्रभावित करते हैं। आइए जाने जननांग मस्‍सों को दूर करने के घरेलू उपाय क्‍या हैं।

(और पढ़ें – जननांग मस्सों (जेनिटल वार्ट्स) के कारण, लक्षण, उपचार और घरेलू इलाज)

जननांग मस्‍सों के लिए घरेलू नुस्‍खा टी ट्री ऑयल – Tea Tree Oil Home remedy for Genital Warts in Hindi

जननांग मस्‍सों के लिए घरेलू नुस्‍खा टी ट्री ऑयल – Tea Tree Oil Home remedy for Genital Warts in Hindi

टी ट्री ऑयल एक औषधीय आवश्‍यक तेल (essential oil) है जिसमें एंटी-फंगल गुण होते हैं। आप टी ट्री तेल का उपयोग जननांग मस्‍सों का घरेलू इलाज करने के लिए कर सकते हैं। अध्‍ययनों से पता चलता है कि इस तेल में मौजूद एंटी-फंगल, एंटी-बैक्‍टीरियल और एंटीऑक्‍सीडेंट गुण जननांग मस्‍सा का उपचार करने में सहायक हो सकते हैं। आप टी ट्री ऑयल की एक बूंद लें और इसमें नारियल तेल या अन्‍य वाहक तेल (carrier oil) के साथ मिलाकर पतला करें। इस मिश्रण को अपनी उंगली या रूई की मदद से सीधे ही जननांग मस्‍सों पर लगाएं। इस मिश्रण का उपयोग दिन में दो बार नियमित रूप से करने पर कुछ ही दिनों में मस्‍सा दूर हो सकते हैं।

सावधानी

  • कुछ लोगों को टी ट्री ऑयल से एलर्जी हो सकती है। इसलिए पहले अपने हाथ की त्‍वचा के छोटे हिस्‍से पर टी ट्री ऑयल की थोड़ी मात्रा लगाकर परीक्षण करें।
  • यदि 24 घंटों के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं होती है तो इसका उपयोग करना आपके लिए सुरक्षित है।
  • जननांग मस्‍सों पर टी ट्री तेल का उपयोग करने से हल्‍की जलन और सूजन हो सकती है। जो कि मस्‍से के आकार को कम करता है।
  • जननांग मस्‍सों का घरेलू उपचार करने के लिए टी ट्री ऑयल का मौखिक रूप से सेन नहीं करना चाहिए।
  • जननांग मस्‍सों से छुटकारा पाने के लिए आपको कुछ दिनों तक नियमित रूप से टी ट्री ऑयल का उपयोग करने की आवश्‍यकता होती है।
  • बहुत अधिक जलन होने पर इसका इस्‍तेमाल बंद कर देना चाहिए। साथ ही गंभीर लक्षण होने पर डॉक्‍टर से संपर्क करना चाहिए।

(और पढ़ें – टी ट्री ऑयल के फायदे और नुकसान)

जननांग मस्‍सा का घरेलू उपचार ग्रीन टी – Green Tea For Genital Warts in Hindi

जननांग मस्‍सा का घरेलू उपचार ग्रीन टी – Green Tea For Genital Warts in Hindi

ग्रीन टी एंटीऑक्‍सीडेंट का एक अच्‍छा स्रोत है जिसके कारण ही जननांग मस्‍सा के घरेलू उपचार के लिए ग्रीन टी का इस्‍तेमाल किया जाता है। सामान्‍य रूप से ग्रीन टी का सेवन करना आपको तनाव सहित कई स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं से बचा सकता है। लेकिन ग्रीन टी के अर्क आधारित मरहम भी बाजार में उपलब्‍ध हैं। जिनका उपयोग आप जननांग मस्‍सों को दूर करने के लिए कर सकते हैं। इसके अलावा आप बाजार से ग्रीन टी के अर्क को भी खरीद सकते हैं। इस अर्क की कुछ बूदों में नारियल तेल की कुछ बूंदें मिलाएं और जननांग मस्‍सों पर लगाएं। यह घरेलू उपाय भी आपको जननांग मस्‍सों से पीछा छुड़ाने में मदद कर सकता है।

(और पढ़ें – ग्रीन टी के फायदे स्किन के लिए)

सावधानी

यदि आपको ग्रीन टी से संबंधित किसी प्रकार की एलर्जी है तो बहुत ही सावधानी से इसका उपयोग करें। अन्‍यथा जननांग मस्‍सों के लिए अन्‍य दूसरे घरेलू नुस्‍खे भी अपना सकते हैं।

(और पढ़ें – ग्रीन टी पीने के फायदे और नुकसान)

जेनिटल वार्ट्स का घरेलू इलाज लहसुन – Garlic for Genital Warts in Hindi

जेनिटल वार्ट्स का घरेलू इलाज लहसुन – Garlic for Genital Warts in Hindi

आप गुप्‍तांग के मस्‍सों का घरेलू इलाज करने के लिए लहसुन का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। कुछ अध्‍ययनों से पता चलता है कि लहसुन के औषधीय गुण जननांग मस्‍सों का इलाज करने में प्रभावी होते हैं। आप जेनिटल वार्ट्स का उपचार करने के लिए कच्‍चे लहसुन को पीसकर एक पेस्‍ट बनाएं। इस पेस्‍ट को प्रभावित क्षेत्र में लगाएं और ऊपर से पट्टी बांध लें। ताकि लहसुन का पेस्‍ट अधिक समय तक मस्‍सों के संपर्क में रहे। लहसुन की पोथी के रूप में आप लहसुन आधारित कैप्‍सूल का भी उपयोग कर सकते हैं। आप मस्‍से हटाने की दवा के रूप में लहसुन के अर्क का भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं। आप जननांग मस्‍सा खत्‍म करने का इलाज अपने घर पर ही कर सकते हैं।

(और पढ़ें – लहसुन के फायदे और नुकसान)

जननांग मस्‍से के लक्षण दूर करे सेब का सिरका – Apple cider vinegar good for Genital Warts in Hindi

जननांग मस्‍से के लक्षण दूर करे सेब का सिरका - Apple cider vinegar good for Genital Warts in Hindi

आप अपने घर पर ही जननांग मस्‍सों का प्रभावी घरेलू इलाज करने के लिए सेब के सिरके का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। एप्‍पल साइडर विनेगर जेनिटल वार्ट्स को हटाने का एक प्रभावी घरेलू नुस्‍खा है। सेब का सिरका उन दवाओं के समान काम करता है जिनमें वायरस को मारने के लिए अम्‍लीय सामग्री का उपयोग किया जाता है। आप सेब के सिरका में रूई को भिगोएं और इसे सीधे ही जननांग मस्‍सों के ऊपर लगाएं। नियमित रूप से कुछ दिनों तक इस उपाय को अपनाने से आपको जननांग मस्‍सों से छुटकारा मिल सकता है।

(और पढ़ें – सेब के सिरके के फायदे, लाभ, गुण और नुकसान)

जननांग मस्‍सों से छुटकारा दिलाएं सब्जियां – Vegetables for Genital Warts in Hindi

जननांग मस्‍सों से छुटकारा दिलाएं सब्जियां – Vegetables for Genital Warts in Hindi

सभी प्रकार की सब्जियां खाना स्‍वास्‍थ्‍य के लिए अच्‍छा होता है। लेकिन आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि कुछ विशेष प्रकार की सब्जियां आपको जननांग मस्‍सों से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकती हैं। यदि आप भी जननांग मस्‍सों को दूर करना चाहते हैं तो इस दौरान अपने आहार में इन सब्जियों को शामिल कर सकते हैं।

इन सभी सब्जियों में इंडोल-3-कार्बिनोल (Indole-3-carbinol) होता है। यह घटक जननांग मस्‍सा को दूर करने में मदद कर सकता है। आप इन सभी सब्जियों का पर्याप्‍त मात्रा में सेवन करके जननांग मस्‍सों का घरेलू उपचार कर सकते हैं।

(और पढ़ें – हरी सब्जियां खाने के फायदे)

जेनिटल वार्ट्स के उपाय एलोवेरा – Genital Warts ke upay Aloe Vera in Hindi

जेनिटल वार्ट्स के उपाय एलोवेरा – Genital Warts ke upay Aloe Vera in Hindi

त्वचा संबंधी लगभग सभी प्रकार की समस्‍याओं को दूर करने के लिए एलोवेरा का उपयोग किया जाता है। एलोवेरा में एंटीऑक्‍सीडेंट, एंटी-इंफ्लामेटरी और एंटीवायरल गुण होते हैं। जिसके कारण जननांग मस्‍सों के लक्षणों को कम करने में एलोवेरा प्रभावी होता है। जननांग मस्‍सों का घरेलू उपचार करने के लिए आप ताजा एलोवेरा की जेल को मस्‍सा प्रभावित क्षेत्र में लगाएं। हालांकि इस उपाय को लगभग 1 माह तक नियमित रूप से किया जाना चाहिए जिससे अपको जननांग मस्‍सों से शतप्रतिशत छुटकारा प्राप्‍त हो सकता है।

(और पढ़ें – एलोवेरा के फायदे और नुकसान)

जननांग मस्‍सों का उपचार है अंजीर के पत्ते – Fig Leaf Reduces Genital Warts in Hindi

जननांग मस्‍सों का उपचार है अंजीर के पत्ते - Fig Leaf Reduces Genital Warts in Hindi

आयुर्वेदिक औषधी के रूप में अंजीर के पत्तों का उपयोग किया जा सकता है जो जेनिटल वार्ट्स को रोकने में प्रभावी हो सकता है। अध्‍ययनों से पता चलता है कि अंजीर के पत्तों से निकलने वाले दूध में फिकेन नामक एंजाइम होता है जिसमें एंटीवायरल गुण होते हैं। यह जननांग मस्‍सों के लक्षणों को बढ़ाने वाले वायरस को प्रभावी रूप से रोक सकता है। आप अंजीर की पत्तियों को पीसकर एक पेस्‍ट बनाएं। इस पेस्‍ट के रस को निचोड़ें और इसे रूई की मदद से प्रभावित क्षेत्र में लगाएं। इसके अलावा आप अंजीर की पत्तियों के दूध का भी उपयोग कर सकते हैं। इस उपाय को आप दिन में 1 से 2 बार अपना सकते हैं जब तक आपको जननांग मस्‍सों से छुटकारा न मिले।

(और पढ़ें – अंजीर के फायदे बचाएं इतने सारे रोगों से जानकर हो जाएंगे हैरान)

जननांग मस्‍सों के लिए घरेलू नुस्‍खा बेकिंग सोडा – Genital Warts ka Gharelu nuskha Baking Soda in Hindi

जननांग मस्‍सों के लिए घरेलू नुस्‍खा बेकिंग सोडा - Genital Warts ka Gharelu nuskha Baking Soda in Hindi

बेकिंग सोड़ा एक और घरेलू उपाय है जिसकी मदद आप जननांग मस्‍सों के इलाज के लिए कर सकते हैं। बेकिंग सोड़ा में एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होते हैं जो उन वायरस को नियंत्रित कर सकते हैं जिनसे जननांग मस्‍सा होने की संभावना अधिक होती है। आप नहाने से पहले बेकिंग सोडा का पेस्‍ट बनाएं और प्रभावित क्षेत्र में 5 से 10 मिनिट के लिए लगाएं। ध्‍यान रखें कि इसे त्‍वचा में अधिक देर तक लगाकर न रखें।

(और पढ़ें – बेकिंग सोडा के फायदे और नुकसान)

जननांग मस्‍सों को रोकने का उपाय केले के छिलके – Banana Peel For Genital Wart in Hindi

जननांग मस्‍सों को रोकने का उपाय केले के छिलके – Banana Peel For Genital Wart in Hindi

हम सभी जानते हैं कि केले में ऐसे पोषक तत्व और खनिज पदार्थ होते हैं जो हमारी इम्‍यूनिटी पावर को बढ़ाने में मदद करते हैं। लेकिन जननांग मस्‍सों का घरेलू उपचार करने के लिए आप केले के छिलके का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आपको अलग से कुछ नहीं करना है। केवल मस्‍से के आकार के अनुसार केले के छिलके को काट लें। इस छोटे टुकड़े को मस्‍से के ऊपर रखें और किसी पट्टी से बांध लें जिससे केले का छिलका मस्‍सों से चिपका रहे। रात में सोते समय इस उपाय को करना अधिक फायदेमंद होता है। अगली सुबह आप केले के छिलके को हटा लें और कुछ समय के बाद चाहें तो इसे फिर से उपयोग कर सकते हैं। इस तरह से कुछ सप्‍ताह तक नियमित रूप से उपयोग करने पर आपको जननांग मस्‍सों से छुटकारा मिल सकता है।

(और पढ़ें – केले के छिलके के फायदे और उपयोग)

अरंडी का तेल जननांग मस्सों से छुटकारा पाने के लिए – Castor Oil for Genital Warts in Hindi

अरंडी का तेल जननांग मस्सों से छुटकारा पाने के लिए – Castor Oil for Genital Warts in Hindi

अरंडी का तेल भी आवश्यक तेल (essential oil) के रूप में उपयोग किया जाता है। इस औषधीय तेल में त्‍वचा को स्‍वस्‍थ रखने और त्‍वचा को संक्रमण के प्रभाव से बचाने की क्षमता होती है। HPV संक्रमण से छुटकारा पाने के लिए जननांग मस्सों पर अरंडी का तेल (Castor Oil) भी लगाया जा सकता है।

(और पढ़ें – अरंडी के तेल के फायदे त्वचा और बाल में)

जेनिटल वार्ट्स के लिए आहार और जीवन शैली का समर्थन – Dietary and lifestyle support for Genital Warts in Hindi

जेनिटल वार्ट्स के लिए आहार और जीवन शैली का समर्थन - Dietary and lifestyle support for Genital Warts in Hindi

जननांग मस्‍सा होने पर आपके शरीर में दबाव पड़ता है। इसके अलावा गुप्‍तांग के मस्‍सा के साथ ही अन्‍य स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं भी हो सकती हैं जिसके कारण आपको और अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति में आपको अपनी जीवन शैली में कुछ विशेष परिवर्तन करने की आवश्‍यकता होती है। जैसे यदि आप धूम्रपान और शराब का यदि अधिक सेवन करते हैं तो इसे कम या पूरी तरह से बंद कर देना चाहिए। इसके अलावा आपको ऐसे खाद्य पदार्थों का अधिक से अधिक सेवन करना चाहिए जो आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने में मदद करते हैं। जननांग मस्‍सा होने पर आपको अपने आहार में निम्‍न प्रकार के खाद्य पदार्थों को शामिल करना चाहिए।

एंटीऑक्‍सीडेंट से भरपूर खाद्य पदार्थं जैसे ब्‍लूबेरी, चेरी, टमाटर, लाल मिर्च आदि शामिल कर सकते हैं। इसके अलावा आपको पालक, काले और अन्‍य पत्तेदार सब्जियों का भी सेवन उचित मात्रा में करना चाहिए। साबुत अनाज, नट्स, फलियां आदि आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने और ह्यूमन पेपिलोमावायरस या एचपीवी (human papillomavirus or HPV) को फिर से वापस आने से रोकने में मदद कर सकते हैं।

जननांग मस्‍सों के लिए घरेलू उपाय के नुकसान – Side effects of home remedies for genital warts in Hindi

इस बात का हमेशा ध्‍यान रखें कि जननांग मस्‍सों को दूर कर लेना यह साबित नहीं करता है कि आप इस प्रकार के संक्रमण से सुरक्षित हैं। कई मामलों में एचपीवी (HPV) वायरस जननांग मस्‍सा और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर का कारण बन सकता है। इसके अलावा आपके शरीर में कई प्रकार के एचपीवी वायरस हो सकते हैं जिनकी संख्‍या लगभग 120 होती है। जिनमें से 6 और 11 नंबर के एचपीवी वायरस अधिक गंभीर होते हैं। इसलिए घरेलू उपचार लेने के साथ ही आपको अपने डॉक्‍टर से संपर्क करना आवश्‍यक है। क्‍योंकि जननांग मस्‍सा से संबंधित वायरस आपके शरीर में लंबे समय तक निष्क्रिय रह सकता है। यदि आप जननांग मस्‍सों से छुटकारा पा लेते हैं तब भी कुछ दिनों के बाद इनके वापस होने की संभावना बनी रह सकती है।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration