आयुर्वेदिक उपचार

चेहरे पर एलोवेरा लगाने के फायदे और नुकसान – Aloe Vera On Face Benefits And Side Effects In Hindi

Chehre par aloe vera lagane ke fayde चेहरे पर एलोवेरा लगाने के फायदे होते हैं यह किसी को भी बताने की जरूरत नहीं है। क्‍योंकि एलोवेरा एक ऐसा औषधीय घटक है जो स्‍वास्‍थ्‍य के साथ ही त्‍वचा के लिए फायदेमंद होता है। अपने औषधीय गुणों के कारण एलोवेरा सौंदर्य जगत में अपनी विशेष पहचान बना चुका है। आप अपने बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य के लिए एलोवेरा जूस का सेवन करते हैं। लेकिन इसके अलावा आप बहुत से सौंदर्य उत्‍पादों के साथ भी एलोवेरा का उपयोग कर सकते हैं जो आपकी त्‍वचा को को सुंदर बनाने में सहायक है। आज इस लेख में आप चेहरे पर एलोवेरा लगाने के फायदे और नुकसान संबंधी जानकारी प्राप्‍त करेंगें। आइए जाने फेस पर एलोवेरा के फायदे से जुड़े कुछ तथ्‍य क्‍या हैं।

विषय सूची

  1. चेहरे पर एलोवेरा का उपयोग – Aloe vera use for face in Hindi
  2. चेहरे पर एलोवेरा का उपयोग एंटी एजिंग के लिए – Chehre par aloe vera ka upyog anti-aging ke liye in Hindi
  3. एलोवेरा चेहरे पर लगाने के फायदे सनबर्न से बचाए – Face par aloe vera lagane ke fayde Sunburn se bachaye in Hindi
  4. चेहरे पर एलोवेरा लगाने के लाभ चकते दूर करे – Chehre par aloe vera lagane ke labh chakte dur kare in Hindi
  5. त्‍वचा के लिए लाभकारी एलोवेरा के एंटीबैक्‍टीरियल गुण – Twacha ke liye labhkari aloe vera ke antibacterial gun in Hindi
  6. त्‍वचा की सूजन दूर करे एलोवेरा – Twacha Ki Sujan Dur Kare Aloe Vera in Hindi
  7. एलोवेरा का इस्‍तेमाल त्‍वचा को साफ करें – Aloe Vera ka istemal twacha ko saaf kare in Hindi
  8. चेहरे पर एलोवेरा लगाने के फायदे जलन को रोके – Chehre Par aloe vera lagane ke fayde jalan ko roke in Hindi
  9. एलोवेरा का उपयोग त्‍वचा घावों के लिए – Aloe Vera ka upyog twacha ghav ke liye in Hindi
  10. एलोवेरा के फायदे चेहरे के निशान हटाये – Aloe Vera ke fayde chehare ke nisan hataye in Hindi
  11. चेहरे पर एलोवेरा लगाने के फायदे मुंहासे दूर करे – Aloe Vera benefits on face for acne in Hindi
  12. फेस पर एलोवेरा लगाने के नुकसान – Chehare par Aloe Vera lagane ke Nuksan in Hindi

चेहरे पर एलोवेरा का उपयोग – Aloe vera use for face in Hindi

एलोवेरा का उपयोग चेहरे पर कई प्रकार से किया जा सकता है। यह आपके चेहरे को प्राकृतिक रूप से सुंदर और कोमल बनाने का सबसे अच्‍छा उपाय है। आप अपने चेहरे पर एलोवेरा जेल का सीधे ही उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने चेहरे और त्‍वचा के समग्र स्‍वास्‍थ्‍य के लिए एलोवेरा को कई प्रकार से उपयोग कर सकते हैं। यह आपके त्‍वचा के साथ ही स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। यदि आपके घर में एलोवेरा का पौधा है तो आप इससे एलोवेरा जेल निकाल सकते हैं। लेकिन जिन लोगों के पास यह घर में उपलब्‍ध नहीं है वे बाजार से इसे खरीद सकते हैं।

(और पढ़े – चेहरे पर एलोवेरा फेस पैक का उपयोग कैसे करें…)

चेहरे पर एलोवेरा का उपयोग एंटी एजिंग के लिए – Chehre par aloe vera ka upyog anti-aging ke liye in Hindi

आज लगभग सभी महिला और पुरुषों में समय से पहले बुढ़ापे के संकेत आ जाते हैं। इन संकेतों में त्‍वचा में झुर्रियां आना या डार्क सर्कल्‍स आदि का होना आम है। लेकिन आप इस तरह की समस्‍या से बचने के लिए एलोवेरा का उपयोग कर सकते हैं। एलोवेरा का उपयोग न केवल चेहरे को सुंदर बनाता है बल्कि यह त्‍वचा कोशिकाओं को नुकसान से भी बचाता है। बहुत से लोग इस प्रकार की समस्या के उपचार के लिए रासायनिक उत्‍पादों का उपयोग करते हैं। जिनके कुछ दुष्‍प्रभाव भी होते हैं साथ ही लाभ मिलने की गारंटी नहीं होती है। इन सभी के बजाए आप भी अपने चेहरे के लिए एलोवेरा जेल का उपयोग कर सकते हैं।

चेहरे के लिए एलोवेरा इसलिए फायदेमंद होता है क्‍योंकि इसमें बीटा-कैरोटीन, विटामिन ए और विटामिन ई जैसे एंटीऑक्‍सीडेंट अच्‍छी मात्रा में होते हैं। ये सभी तत्‍व आपके चेहरे और त्वचा की बनावट को सुधारने में सहायक होते हैं।

(और पढ़े – घर पर एंटी एजिंग क्रीम बनाने के तरीके और इनके फायदे…)

एलोवेरा चेहरे पर लगाने के फायदे सनबर्न से बचाए – Face par aloe vera lagane ke fayde Sunburn se bachaye in Hindi

नियिमत रूप से चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाने के फायदे त्‍वचा को सूरज की गर्मी से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करते हैं। इसके अलावा एलोवेरा जेल त्‍वचा में प्राकृतिक नमी को बनाए रखने में भी सहायक है। इसमें मौजूद औषधीय घटक त्‍वचा में एक सुरक्षात्‍मक परत का काम करते हैं। यह त्‍वचा की उपरी परत पर उपचार गतिविध प्रदान करते हैं। इसमें मौजूद एंटीऑक्‍सीडेंट गुण सूर्य से क्षतिग्रस्‍त हुई त्‍वचा कोशिकाओं को तेजी से ठीक करने में सहायक होते हैं। सनबर्न से राहत पाने के लिए आप एलोवेरा को फ्रिज में ठंडा करें और धूप में निकलने या धूप से आने के बाद अपने चेहरे पर लगाएं। यह आपको शीतलता का अनुभव कराएगा।

(और पढ़े – गर्मियों में चमकदार त्वचा पाने के लिए सौंदर्य टिप्स…)

चेहरे पर एलोवेरा लगाने के लाभ चकते दूर करे – Chehre par aloe vera lagane ke labh chakte dur kare in Hindi

एलोवेरा में एंटीऑक्‍सीडेंट और एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होते हैं। जिनके कारण यह चेहरे में मौजूद चकतों को आसानी से दूर कर सकता है। यदि आपके चेहरे और शरीर के किसी अन्‍य भाग पर त्‍वचा के चकते हैं तो एलोवेरा जेल का उपयोग करें। इसके अलावा यह त्‍वचा में होने वाले छोटे घावों का भी प्रभावी उपचार कर सकता है। एलोवेरा जेल की सुखदायक संपात्ति इसे शेव लोशन के रूप में उपयोग करने के लिए प्रभावी बनाती है। नियमित रूप से उपयोग करने पर यह आपकी त्‍वचा की प्राकृतिक नमी को लौटाने में सहायक होता है।

(और पढ़े – गोरी और चमकदार त्वचा पाने के लिए सौंदर्य टिप्स…)

त्‍वचा के लिए लाभकारी एलोवेरा के एंटीबैक्‍टीरियल गुण – Twacha ke liye labhkari aloe vera ke antibacterial gun in Hindi

अध्‍ययनों से पता चलता है कि एलोवेरा जेल में पॉलीफेनोल्‍स, एल्‍कलॉइड और इंडोल्‍स एलोवेरा एंटीऑक्सिडेंट और एंटीबैक्‍टीरियल गुण होते हैं। नियमित रूप से त्‍वचा में एलोवेरा जेल का उपयोग करने से यह स्‍ट्रेप्‍टोकोकस (streptococcus) और अन्‍य सूक्षमजीवों के विकास को रोक सकता है। इस तरह से आप भी अपने चेहरे में मौजूद बैक्‍टीरियल प्रभाव को कम करने के लिए एलोवेरा लगाने के फायदे प्राप्‍त कर सकते हैं। यह बहुत ही आसान और प्रभावी तरीका है।

(और पढ़े – चेहरे पर ग्लो लाने के घरेलू उपाय…)

त्‍वचा की सूजन दूर करे एलोवेरा – Twacha Ki Sujan Dur Kare Aloe Vera in Hindi

एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होने के कारण त्‍वचा में आने वाली सूजन को दूर करने में एलोवेरा का उपयोग किया जाता है। एलोवेरा जेल में सैलिसिलिक एसिड (Salicylic acid) होता है जो कि एक प्राकृतिक एस्पिरिन जैसा काम करता है। इन्‍हीं गुणों के कारण चेहरे पर एलोवेरा लगाने के फायदे त्‍वचा की सूजन को कम करने में सहायक होते हैं।

(और पढ़े – होठों की सूजन कम करने के उपाय…)

एलोवेरा का इस्‍तेमाल त्‍वचा को साफ करें – Aloe Vera ka istemal twacha ko saaf kare in Hindi

चेहरे के लिए एलोवेरा लगाने के लाभ प्राकृतिक क्‍लीन्‍जर और टोनर के रूप में होते हैं। आप अपने चेहरे के रंग को साफ करने के लिए एलोवेरा का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप नियमित रूप से अपने चेहरे पर ताजे एलोवेरा जेल को लगाएं। यह आपके चेहरे को प्राकृतिक रूप से गोरा बनाने में सहायक होता है।

(और पढ़े – गोरा होने के घरेलू उपाय और नुस्खे…)

चेहरे पर एलोवेरा लगाने के फायदे जलन को रोके – Chehre Par aloe vera lagane ke fayde jalan ko roke in Hindi

पिछले कई दशकों में हुए अध्‍ययनों से पता चलता है कि एलोवेरा त्‍वचा की जलन को रोकने में प्रभावी हैं। इसके अलावा घावों पर भी एलोवेरा का उपयोग प्रभावी उपचार में मदद करता है। त्‍वचा संबंधी एक अध्‍ययन से पता चलता है कि त्‍वचा कोशिकाओं को शांत करने और इनके विकास में एलोवेरा बहुत ही लाभकारी होता है। यदि आप भी किसी गर्म वस्‍तु या सूरज की धूप के कारण जलन का अनुभव कर रहे हैं तो एलोवेरा जेल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

(और पढ़े – हाथ और पैरों के तलवों में जलन से निजात पाने के लिए असरदार घरेलु उपाय…)

एलोवेरा का उपयोग त्‍वचा घावों के लिए – Aloe Vera ka upyog twacha ghav ke liye in Hindi

विश्‍व भर में किये गए बहुत से अध्‍ययनों से पता चलता है कि एलोवेरा में एंटीबैक्‍टीरियल गुण होते हैं। जिनके कारण चेहरे पर एलोवेरा लगाने के फायदे त्‍वचा घावों को ठीक करने में मदद करते हैं। चेहरे पर त्‍वचा घावों से तात्‍पर्य चेहरे के मुंहासे और फुंसीयों से है। यदि आप भी मुंहसों का उपचार ढूंढ़ रहे हैं तो एलोवेरा एक अच्‍छा विकल्‍प हो सकता है।

(और पढ़े – नाक में मुंहासे (फुंसी) होने के कारण लक्षण और घरेलू उपाय…)

एलोवेरा के फायदे चेहरे के निशान हटाये – Aloe Vera ke fayde chehare ke nisan hataye in Hindi

मंहासों या किसी चोट के ठीक होने के बाद उनके निशानों से छुटकारा पाना मुश्किल होता है। लेकिन यदि आप एलोवेरा जेल का उपयोग करते हैं तो इन निशानों को दूर किया जा सकता है। इसके लिए आप एलोवेरा जेल के साथ अन्‍य उत्‍पादों जैसे शहद और दूध की मालाई आदि का भी उपयोग कर सकते हैं। इस मिश्रण का उपयोग करने पर चेहरे में मौजूद निशानों और दाग धब्‍बों को आसानी से दूर किया जा सकता है। साथ ही यह त्‍वचा की नई कोशिकाओं के विकास में भी सहायक होती हैं।

(और पढ़े – चेहरे के दाग धब्बे हटाने के घरेलू उपाए…)

चेहरे पर एलोवेरा लगाने के फायदे मुंहासे दूर करे – Aloe Vera benefits on face for acne in Hindi

लगभग हर व्‍यक्ति को पता है कि एलोवेरा चेहरे के लिए फायदेमंद होता है। एलोवेरा में एंटी-बैक्‍टीरियल, एंटीऑक्‍सीडेंट और एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होते हैं। जिनके कारण यह त्‍वचा में मुंहासों की संख्‍या और उनकी स्थिति को कम करने में सहायक होता है। एलोवेरा में मौजूद उपचार गुण त्‍वचा छिद्रों से गंदगी और बैक्‍टीरिया को बाहर निकालने और नष्‍ट करने में सहायक होते हैं। चेहरे पर मुंहासे होने का प्रमुख कारण अधिक मात्रा में प्राकृतिक तेल का उत्‍पादन और बैक्‍टीरिया हो सकते हैं। इसके अलावा एलोवेरा के एंटी-इंफ्लामेटरी गुण त्‍वचा की सूजन और लालिमा को कम करने में भी सहायक होते हैं। इस तरह से आप अपने चेहरे की समस्‍याओं को दूर करने के लिए एलोवेरा का उपयोग कर सकते हैं।

(और पढ़े – मुँहासों को दूर करने के घरेलू उपाय…)

चेहरे पर एलोवेरा लगाने के नुकसान – Chehare par Aloe Vera lagane ke Nuksan in Hindi

एलोवेरा चेहरे के लिए बहुत ही लाभकारी होता है। लेकिन कुछ विशेष परिस्थितियों में इसके कुछ सामान्‍य से दुष्‍प्रभाव भी हो सकते हैं। हालांकि एलोवेरा से होने वाले दुष्‍प्रभाव गंभीर नहीं होते हैं। फिर भी सावधानी रखने की आवश्‍यकता है।

  • कुछ लोगों को एलोवेरा का उपयोग करने से एलर्जी हो सकती है। क्‍योंकि बहुत से लोग एलोवेरा और इस परिवार से संबंधित उत्‍पादों के लिए संवेदनशील होते हैं।
  • लंबे समय तक भी एलोवेरा जेल का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। क्‍योंकि ऐसा करने पर त्‍वचा की सूजन, पित्‍ती, ओर पलकों की सूजन आदि की संभावना हो सकती है।
  • एलोवेरा का उपयोग करते समय इसमें मिलाए जाने वाले अन्‍य उत्‍पदों का सावधानी से और सही मात्रा में उपयोग करें। अन्‍यथा यह त्‍वचा की कई समस्‍याओं को बढ़ा सकते हैं।

(और पढ़े – एलोवेरा है 10 स्वास्थ्य फायदों से भरपूर…)

इसी तरह की अन्य जानकरी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Diksha

Share
Published by
Diksha

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

1 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

2 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

2 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

2 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

2 वर्ष ago