बालो का गिरना

आयुर्वेदिक तरीकों से रुकेगा हेयर लॉस और होगा हेयर रिग्रोथ – Ayurvedic Treatment For Hair Loss And Regrowth in Hindi

Ayurvedic Treatment For Hair Loss And Regrowth in Hindi हर्बल और आयुर्वे‍दिक ट्रीटमेंट फॉर हेयर लॉस एंड रिग्रोथ सुनने में बहुत ही सामान्‍य लगता है। लेकिन क्‍या आपको पता है कि यह आयुर्वेदिक उपाय वास्‍तव में बालों को झड़ने से रोकने और हेयर रिग्रोथ के बहुत ही प्रभावी होते हैं। हेयर लॉस आज हम सब की एक विशेष समस्‍या बन चुकी है जिससे पुरुष और महिलाएं दोनो ही प्रभावित हैं। इस कारण अक्‍सर आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट फॉर हेयर लॉस एंड रिग्रोथ इन हिंदी के उपाय ढूंढ़े जाते हैं। बालों की समस्‍या आपकी सुंदरता को कम कर सकती है। विशेष रूप से आपके पतले बाल। जब आप ब्रश या कंघी करते हैं तो बहुत से बालों का गुच्‍छा हाथ में आ जाता है। बालों का झड़ना हमारे आत्‍मविश्‍वास को कमजोर कर सकता है। पर घबराने की जरूरत नहीं है। क्‍योंकि बालों की समस्‍याओं का आयुर्वेदिक उपाय मौजूद है। कैसे? आइए जाने।

विषय सूची

आयुर्वेदिक हेयर ट्रीटमेंट – Ayurvedic Hair Treatment in Hindi

  1. बालों के झड़ने का आयुर्वेदिक उपचार आंवला – Amla an Ayurvedic Treatment for hair fall control in Hindi
  2. भृंगराज हेयर फॉल सलूशन इन आयुर्वेद इन हिंदी – Bhringraj ayurvedic treatment for hairfall in Hindi
  3. बाल गिरने और रीग्रोथ के लिए घर उपचार रीठा – Reetha an ayurvedic method for fast hair growth in Hindi
  4. घर पर आयुर्वेदिक हेयर ट्रीटमेंट है एलोवेरा – Aloe Vera an ayurvedic treatment for hair growth at home in Hindi
  5. हेयर फॉल सलूशन इन आयुर्वेद जोजोबा – Jojoba is a hair fall solution in Ayurveda in Hindi
  6. आयुर्वेदिक हेयर ट्रीटमेंट एंड एंटी हेयर फॉल नीम मास्‍क – Neem Mask for ayurvedic hair treatment for hair loss in Hindi
  7. घर पर स्वाभाविक रूप से बाल का गिरना करे कम दही – Yogurt For hair fall Treatment at home in Hindi
  8. हेयर फॉल रोकने के लिए प्राकृतिक तेल – Natural oils for hair fall in Hindi
  9. बालों का गिरना कम करे अरंडी का तेल – Castor Oil For Hair fall Care in Hindi
  10. हेयर ग्रोथ बढ़ाए लैवेंडर तेल – Lavender Oil For hair growth in Hindi
  11. बालों को झड़ने से रोकने के लिए रोजमैरी तेल – Rosemary Oil to regrow hair on bald head in Hindi

आयुर्वेदिक हेयर ट्रीटमेंट – Ayurvedic Hair Treatment in Hindi

बालों और हमारे स्‍वास्‍थ्‍य से संबंधित समस्‍याओं को आयुर्वेदिक उपचारों से ठीक किया जा सकता है। आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट फॉर हेयर लॉस एंड रिग्रोथ को जानने से पहले हमें आयुर्वेदिक उपचार को समझना चाहिए। आयुर्वेद कहता है कि हमारा ब्रह्मड पांच तत्‍वों घरती, अग्‍नी, जल, आकाश और वायु से बना है। इसके अलावा हमारे शरीर के प्रमुख तीन दोष होते हैं अर्थात वत, पिट्ट और कफ। आयुर्वेद कहता है कि यदि हम इन सभी को संतुलित कर लें तो सभी प्रकार की शारीरिक समस्‍याओं से बच सकते हैं। ये तीनो दोष भी बालों के रंग, मजबूती, विकास आदि को प्रभावित कर सकते हैं।

माना जाता है कि वात हमारे तंत्रिका तंत्र को, पित्त पाचन तंत्र और चयापच के लिए जिम्‍मेदार होता है। जबकि कफ हमारे जोड़ों को स्‍नेहक प्रदान करने, मजबूत करने और प्रतिरक्षा शक्ति को बढ़ाने में मदद करता है। आइए जाने बाल गिरने और regrowth के लिए घरेलू उपचार हेयर फॉल सलूशन इन आयुर्वेद इन हिंदी के बारे में।

(और पढ़ें – सर्दियों में बालों की खास देखभाल करने के टिप्स और घरेलू उपाय)

बालों के झड़ने का आयुर्वेदिक उपचार आंवला – Amla an Ayurvedic Treatment for hair fall control in Hindi

बाल गिरने से रोकने और रेग्रोथ के लिए आंवला एक आयुर्वेदिक उपचार का रूप है। घरेलू  उपचार से  आप अपनी स्‍वास्‍थ्‍य समस्याओं को दूर करने के साथ ही बालों को झड़ने से रोकने के लिए आंवले का उपयोग कर सकते हैं। आवला न केवल बाल गिरने से रोकता है बल्कि यह रक्‍त को शुद्ध करने और अपचन की समस्‍या को दूर करने में भी मदद करता है। आंवला का उपयोग कर आप डैंड्रफ और स्‍कैल्‍प की खुजली को भी शांत कर सकते हैं। आंवला आपके बालों के लिए प्राकृतिक डाई के रूप में कार्य करता है जो बालों को प्राकृतिक रंग देता है।

बालों का आयुर्वेदिक उपचार (हेयर ट्रीटमेंट आयुर्वेदिक) करने के लिए आपको 5 – 6 बड़े चम्‍मच आंवला पाउडर और 5 – 6 बड़े चम्‍मच पानी की आवश्‍यकता होगी। एक कटोरी में आंवला पाउडर लें और इसका पेस्ट तैयार करें। इस पेस्‍ट को अपने बालों में अच्‍छी तरह से लगाएं। पूरे बालों में लगाने के आधा घंटे के बाद आप अपने बालों को हल्‍के शैम्‍पू से धो लें। विकल्‍प के रूप में आप आंवला पाउडर के साथ शिकाकाई को मिलाकर रात भर पानी में भिगों दें। इसके अलावा आप आंवले के रस का भी उपयोग कर सकते हैं। इसमें मौजूद पोषक तत्‍व आपके बालों को झड़ने से बचा सकते हैं।

(और पढ़ें – करी पत्‍ता के फायदे बालों को काला, घना, लंबा और मजबूत बनाने के लिए)

भृंगराज हेयर फॉल सलूशन इन आयुर्वेद – Bhringraj ayurvedic treatment for hairfall in Hindi

हेयर फॉल से बचने के लिए उपयुक्त भृंगराज को जड़ी बूटीयों का राजा कहा जाता है। भृंगराज का उपयोग बालों की समस्‍याओं को दूर करने के लिए किया जाता है। यह न केवल बालों के विकास में मदद करता है बल्कि यह गंजेपन की समस्‍या को भी कम कर सकता है। बालों के स्‍वास्‍थ्‍य को बढ़ावा देने वाले उत्‍पादों में भृंगराज को प्रमुख घटक के रूप में उपयोग किया जाता है। अक्‍सर सौंदर्य चिकित्‍सक सलाह देते हैं कि आप अपने बालों में नियमित रूप से भृंगराज तेल का उपयोग करें। क्‍योंकि यह बालों के विकास की गति को बढ़ा सकता है। आप अपने बालों के विकास को बढ़ावा देने के लिए भृंगराज का कई प्रकार से उपयोग कर सकते हैं। हालांकि भृंगराज से बने हुए कई उत्‍पाद बाजार में उपलब्‍ध हैं लेकिन आप इसे अपने घर पर भी बनाकर उपयोग कर सकते हैं।

भृंगराज तेल बनाने के लिए आप इसकी कुछ ताजा पत्तियां लें और धूप में इसे सुखा लें। इसके बाद आप एक जार में नारियल का तेल लें और इसमें इन सूखी पत्तियों को डुबों दें। इस जार को दो दिनों तक धूप में रखें और नारियल के तेल का रंग बदलने तक प्रतीक्षा करें। जब नारियल तेल का रंग हल्‍का हो जाए तो इस तेल को किसी अन्‍य बोतल में भर कर सुरक्षित जगह पर रखें। इस तेल का उपयोग नियमित रूप से करने पर यह आपके बालों के विकास को बढ़ावा देने के साथ ही अन्‍य समस्‍याओं को भी दूर करेगा।

(और पढ़ें – बालों को खूबसूरत बनाने के लिए आंवला रीठा और शिकाकाई के फायदे)

बाल गिरने और रीग्रोथ के लिए घर उपचार रीठा – Reetha an ayurvedic method for fast hair growth in Hindi

बाल उगाने के लिए एक प्राकृतिक शैम्‍पू के रूप में प्राचीन समय से ही रीठा का उपयोग महिलाओं के द्वारा किया जा रहा है। नियमित रूप से रीठा का उपयोग करने पर यह बालों के विकास को बढ़ावा दे सकता है। इसके अलावा यह बालों की गुणवत्‍ता और इनकी संख्‍या को भी बढ़ा सकता है। इसका उपयोग बालों के प्राकृतिक तेल को हटाए बिना ही बालों को पोषण उपलब्‍ध कराता है। घर पर ही रीठा से बने प्राकृतिक शैम्‍पू को तैयार करने के लिए आपको चाहिए :

1 मुठ्ठी रीठा के सूखे फल और 2 कप पानी। आप 2 कप गर्म पानी में रीठा के फलों को रात भर भीगने दें। अगली सुबह रीठा सहित इस पानी को 15 मिनिट तक उबालें और फिर इसे ठंडा होने दें। इस पानी में रीठा को निचोड़ कर अलग कर लें और लगभग 5 मिनिट की मालिश के बाद आप इसे साफ पानी से धो लें। बालों के विकास के लिए रीठा शैम्‍पू का उपयोग हर दूसरे दिन करना चाहिए।

(और पढ़ें – महिलाओं में गंजेपन का कारण और उपचार)

घर पर आयुर्वेदिक हेयर ट्रीटमेंट है एलोवेरा – Aloe Vera an ayurvedic treatment for hair growth at home in Hindi

सिर और बालों से संबंधित समस्‍याओं के आयुर्वेदिक उपचार के लिए एलोवेरा का उपयोग बहुत ही फायदेमंद होता है। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि एलोवेरा में प्रोटियोलिटिक एंजाइम होते हैं जो क्षतिगसत कोशिकाओं की मरम्‍मत कर सकते हैं। जिससे बालों की जड़ों को मजबूत करने में मदद मिलती है। इसके अलावा एलोवेरा में एंटी इंफ्लामेटरी गुण भी होते हैं जो सिर की जलन और खुजली को भी दूर करने में मदद करते हैं। आप अपने बालों में मौजूद डैंड्रफ को हटाने

के लिए भी एलोवेरा का उपयोग कर सकते हैं।

अपने बालों में एलोवेरा के प्राकर्तिक और आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट करने के लिए आप ताजे एलोवेरा की पत्तियों को तोड़ें, जितनी भी की आपको आवश्‍यकता हो। इसकी पत्तियों की ऊपरी परत को निकाल कर अलग कर दें और इसकी लुग्‍दी को किसी कटोरी में इकठ्ठा करें। इस लुग्‍दी को अच्‍छी तरह से मिलाएं और अपने बालों में लगाएं। बालों में एलोवेरा जेल लगाने के लगभग 1 घंटे के बाद इसे सामान्‍य पानी से धो लें। बालों की देखभाल में प्रभावी परिणाम प्राप्‍त करने के लिए प्रति सप्‍ताह 3-4 बार एलोवेरा जेल का उपयोग करें।

(और पढ़ें – बालों को खूबसूरत बनाने के लिए अंडे का मास्क करें इस्तेमाल)

हेयर फॉल सलूशन इन आयुर्वेद जोजोबा – Jojoba is a hair fall solution in Ayurveda in Hindi

प्राकृतिक रूप से बालों की देखभाल के लिए जोजोबा तेल सबसे अच्‍छा विकल्‍प हो सकता है। नियमित रूप से जोजोबा तेल का बालों में उपयोग करने पर यह बालों के झड़ने की समस्या को कम कर सकता है। जोजोबा तेल में एंटीफंगल गुण होते हैं। इसके अलावा इस आयुर्वेदिक तेल में विटामिन ई, ओमेगा-6 और ओमेगा-9 फैटी एसिड भी उच्‍च मात्रा में होते हैं। इन पोषक तत्‍वों की उपलब्‍धा फ्री रेडिकल्‍स से लड़ने में मदद कर सकती है। फ्री रेडिकल्‍स हमारे बालों में प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं। जोजोबा तेल से बालों की नियमित मालिश करने पर बालों के स्‍वास्‍थ्‍य को बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा यह बालों की जड़ों को मजबूत करने और नए बालों को उगने में भी मदद करता है।

बालों की मालिश के लिए आप जोजोबा तेल को बाजार से खरीद सकते हैं। लेकिन इसकी शुद्धता आदि का ख्‍याल रखना चाहिए। आप इस तेल को किसी साफ बर्तन में रखें और हल्का गर्म करें। इस तेल को बालों में लगाएं और बालों की हल्की मालिश करें। लगभग आधे घंटे के बाद आप अपने बालों को हल्के शैम्‍पू के साथ धो लें। यह आपके बालों के विकास में मदद कर सकता है।

(और पढ़ें – जोजोबा ऑयल के फायदे और नुकसान)

आयुर्वेदिक हेयर ट्रीटमेंट एंड एंटी हेयर फॉल नीम मास्‍क – Neem Mask for ayurvedic hair treatment for hair loss in Hindi

नीम का उपयोग एक आयुर्वेदिक होम ट्रीटमेंट के रूप में किया जा सकता है। नीम में विभिन्‍न स्वास्‍थ्‍य समस्‍याओं को दूर करने की शक्ति होती है। इसी तरह से नीम के औषधीय गुण आपके बालों की समस्‍याओं को भी कम कर सकते हैं। प्राचीन समय से ही नीम का उपयोग बाल के उपचार के लिए किया जा रहा है। परंपरागत रूप से नीम का उपयोग बालों के झड़ने की समस्‍या को कम कर सकता है। नीम में एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं जो बालों और इनके विकास में बाधा बनने बाले कारकों को नष्‍ट करने में मदद करते हैं। नीम के पत्‍ते या इससे निकाले गए रस का उपयोग करने पर आप निश्चित ही बालों के विकास को बढ़ा सकते हैं।

घर पर एंटी हेयर फॉल नीम मास्‍क बनाने के लिए आप नीम के पत्‍तों को पीसकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पेस्‍ट में थोड़ा सा गर्म पानी मिलाकर पेस्ट को पतला कर लें। अब इस मिश्रण को अपने बालों में लगाएं और बालों को किसी तौलिया या कपड़े से ढक लें। लगभग 1 घंटे के बाद आप अपने बालों को शैम्‍पू की मदद से साफ कर लें।

(और पढ़ें – टूटते बालों से हैं परेशान तो अपनाएं ये घरेलू उपाय)

घर पर स्वाभाविक रूप से बाल का गिरना करे कम दही – Yogurt For hair fall Treatment at home in Hindi

आयुर्वेद की द्रष्टि में बालों की जड़ों को मजबूत करने के लिए दही का उपयोग किया जा सकता है। ऐसा माना जाता है कि बालों के विकास के लिए दही किसी चमत्‍कार से कम नहीं है। दही में विटामिन बी 5 और विटामिन डी की उच्च मात्रा होती है। इसके अलावा दही में कैल्शियम भी अच्‍छी मात्रा में होता है। ये सभी पोषक तत्‍व बालों के विकास में अहम योगदान देते हैं। हेयर फॉल को कम करने के लिए दही से उपचार इस प्रकार है :

आप 1 चम्‍मच शहद और नींबू के रस के साथ 2 चम्‍मच दही मिलाएं। अच्‍छी तरह से पेस्‍ट बनाने के बाद ब्रश की सहायता से इस मिश्रण को अपने बालों में लगाएं। लगभग 30 मिनिट के बाद आप अपने बालों को सामान्‍य पानी से धो लें। बालों को गिरने से बचाने के लिए सप्‍ताह में कम से कम 1 बार इस मिश्रण का उपयोग किया जाना चाहिए।

(और पढ़ें – बालों के विकास के लिए दही का उपयोग और लगाने का तरीका)

हेयर फॉल रोकने के लिए प्राकृतिक तेल – Natural oils for hair fall in Hindi

आप आयुर्वेदिक खाद्य पदार्थ और जड़ी बूटीयों के साथ ही औषधीय तेलों का भी उपयोग कर सकते हैं। इन औषधीय तेलों में ऐसे गुण मौजूद रहते हैं जो बालों की समस्या का प्रभावी इलाज कर सकते हैं। अच्‍छे ब्रांड के प्राकृतिक तेल आपके बालों को गिरने से बचा सकते हैं। आइए जाने किन प्राकृतिक तेलों का उपयोग कर बालों को झड़ने से बचाया जा सकता है।

(और पढ़ें – जल्दी बाल बढ़ाने के लिए सबसे असरदार तेल)

बालों का गिरना कम करे अरंडी का तेल – Castor Oil For Hair fall Care in Hindi

हेयर लॉस के लिए आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट में सुंदर और स्‍वस्‍थ्‍य बालों को पाने का सबसे अच्‍छा विकल्‍प अंरडी के तेल को माना जाता है। प्राचीन समय से ही बालों की देखरेख के लिए इस औषधीय तेल का उपयोग किया जा रहा है। यह बालों के झड़ने की समस्‍या को कम कर सकता है। इस तेल में मौजूद प्रोटीन, खनिज पदार्थ और विटामिन ई बालों के स्‍वास्‍थ्‍य को बढ़ावा देने में मदद करते हैं। अंडी के तेल में रेजिना लिक एसिड(ricinoleic acid) और ओमेगा-6 फैटी एसिड भी होता है। यह स्‍कैल्‍प में रक्‍त परिसंचरण को बढ़ावा देता है जिससे बालों के विकास में वृद्धि होती है। आप भी अपने बालों को स्‍वस्‍थ्‍य रखने और उनके विकास को गति देने के लिए कैस्टर ऑइल का नियमित उपयोग कर सकते हैं।

(और पढ़ें – उलझे बालों को सुलझाने के घरेलू टिप्स ताकि वो टूटे नहीं)

हेयर ग्रोथ बढ़ाए लैवेंडर तेल – Lavender Oil For hair growth in Hindi

बालों की जड़ों को नेचुरल और आयुर्वेदिक रूप से मजबूत करने और नए बालों को उगाने के लिए लैवेंडर तेल का उपयोग करें क्योंकि इसमें बालों को उगने की क्षमता होती है। इस तेल में मौजूद लिनलूल और लिनालूल एसीटेट (Linalool and Linalyl Acetate) बालों की जड़ों को गहराई से पोषण दिलाते हैं। जिससे बालों के विकास में मदद मिल सकती है। यह स्‍कैल्‍प में नए रोम छिद्रों को उत्‍तेजित करने में भी मदद करता है। इस तरह से आप भी लैवेंडर तेल के लाभ प्राप्‍त कर सकते हैं।

(और पढ़ें – बालों का असमय झड़ने का कारण और उपचार)

बालों को झड़ने से रोकने के लिए रोजमैरी तेल – Rosemary Oil to regrow hair on bald head in Hindi

औषधीय गुणों से भरपूर रोजमैरी तेल आपके बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद आयुर्वेदिक उपचार है। यह तेल आपके बालों के विकास को बढ़ावा देता है। शोधकर्ता बताते हैं कि इस तेल में एंटी-इंफ्लामेटरी गुण वाला कार्नोसोल (Carnosol) होता है। कार्नोसोल शरीर में हार्मोन को संतुलित करने में मदद करता है जिससे बालों के विकास को गति मिलती है। इस तरह से आप भी अपने बालों का ख्‍याल रखने के लिए रोजमैरी तेल का नियमित उपयोग कर सकते हैं।

(और पढ़ें – प्याज रस के ये उपाय गिरते बालों के लिए)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Jaideep

Share
Published by
Jaideep

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

12 महीना ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

2 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

2 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

2 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

2 वर्ष ago