सेक्स एजुकेशन

लंबा जीवन जीने के लिए सेक्‍स का महत्‍व – Importance of Sex To Live Long Life in Hindi

लंबा जीवन जीने के लिए सेक्‍स का महत्‍व और फायदे - Importance of Sex To Live Long Life in Hindi

Sex Benefits for live longer in Hindi कम सेक्‍स करने वालों की तुलना में, ज्यादा बार सेक्‍स करने वाले लोग लंबा जीवन जीते हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सेक्‍स जीवन का एक अभिन्‍न अंग है। लेकिन क्‍या आपको पता है कि लंबा जीवन जीने के लिए सेक्‍स का महत्‍व भी होता हैं। सेक्‍स एक प्रकार का व्‍यायाम है जो लंबा जीवन जीने और उम्र बढ़ाने में मदद करता है इस विषय पर बहुत से शोध किये गए हैं जिनके आधार पर यह स्‍पष्‍ट हो चुका है कि जीवन के लिए स्‍वस्‍थ सेक्‍स करना आवश्‍यक है। ऐसा माना जाता है कि सेक्‍स उम्र बढ़ाने और आपको लंबे समय तक जीने में मदद कर सकता है। ऐसा इसलिए है कि क्‍योंकि नियमित सेक्‍स करने से आपके शरीर में कुछ ऐसे परिवर्तन होते हैं जो आपके स्‍वास्‍थ्‍य के लिए अच्‍छे होते हैं।

इस आर्टिकल में आप लंबा जीवन जीने के लिए सेक्‍स के महत्‍व और इसके फायदे जानेगें। आइए जाने मानव जीवन में सेक्‍स का क्‍या महत्‍व है और यह किस प्रकार हमें लाभ पहुंचाता है।

विषय सूची

1. सेक्‍स का महत्‍व मानव जीवन के लिए – Sex ka mahatva manav jivan ke liye in Hindi
2. लंबे जीवन के लिए सेक्‍स के फायदे – lambe jivan ke liye sex ke fayde in Hindi

सेक्‍स का महत्‍व मानव जीवन के लिए – Sex ka mahatva manav jivan ke liye in Hindi

सेक्‍स का महत्‍व मानव जीवन के लिए - Sex ka mahatva manav jivan ke liye in Hindi

हालांकि सेक्‍स से किसी व्‍यक्ति की उम्र को प्रभावित करने वाले तथ्‍यों पर बहुत अधिक शोध नहीं हुए हैं। जिनसे इस बात की पुष्टि की जा सके कि अधिक सेक्‍स करने से लोगों का जीवन काल कितना होगा। लेकिन वैज्ञानिक अध्‍ययन यह बताते हैं कि सेक्‍स मानव जीवन के लिए बहुत ही आवश्‍यक क्रिया है। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि सेक्‍स के दौरान शरीर में कई एंडोर्फिन और हार्मोन का उत्‍सर्जन होता है। यह शारीरिक सुख दिलाने के साथ ही भावनात्‍मक सुख को बढ़ाता है। इस तरह से कोई भी व्‍यक्ति अपने जीवन में आनंद का अनुभव कर सामान्‍य से कुछ लंबे समय तक जी सकता है। आइए जाने जीवन में सेक्‍स करने के फायदे क्‍या हैं।

(और पढ़े – जानिए सेक्स करने के फायदे और ना करने के नुकसान…)

लंबे जीवन के लिए सेक्‍स के फायदे – Lambe jivan ke liye sex ke fayde in Hindi

दुनिया में जीवन चक्र को नियमित रूप से चलाने के लिए यौन क्रियाओं का होना आवश्‍यक है। इसके अलावा मानसिक और शारीरिक सुखों की प्राप्ति के लिए यौन संबंधों के महत्‍व को माना जाता है। आप अपनी जीवन शक्ति को बढ़ाने के लिए सेक्‍स का उपयोग कर सकते हैं। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि सेक्‍स करने के फायदे हृदय समस्‍याओं को दूर करने, तनाव से छुटकारा दिलाने, हार्मोन को नियंत्रित करने, वजन कम करने, मोटापा घटाने, रक्‍तचाप को नियंत्रित करने, प्रतिरक्षा शक्ति को बढ़ाने आदि में मदद करते हैं। जिसके कारण आपकी जीवन आयु में वृद्धि हो सकती है।

सेक्‍स बेनिफिट्स फॉर हार्ट हेल्‍थ – Sex Benefits For Heart Health in Hindi

सेक्‍स बेनिफिट्स फॉर हार्ट हेल्‍थ – Sex Benefits For Heart Health in Hindi

कई अध्‍ययनों से पता चलता है कि जो लोग सेक्‍स में सक्रिय रहते हैं उन्‍हें दिल संबंधी परेशानियों का खतरा कम होता है। नियमित रूप से सेक्‍स करने के फायदे आपकी उम्र से जुड़े होते हैं। ऐसा माना जाता है कि नियमित रूप से सेक्‍स करने वाले लोगों में दिल के दौरे, स्‍ट्रोक और अन्‍य दिल की बीमारियों का खतरा कम हो सकता है। इस तरह से आप अपने दिल को स्‍वस्‍थ्‍य रखने और लंबा जीवन जीने के लिए नियमित सेक्‍स को अपने दैनिक जीवन में अपना सकते हैं। यह आपको पूरा जीवन जीने में मदद कर सकता है।

(और पढ़े – दिल मजबूत करने के उपाय…)

सेक्‍स करने के फायदे रक्‍तचाप कम करे – Sex karne Ke Fayde High Blood Pressure Ke Liye in Hindi

सेक्‍स करने के फायदे रक्‍तचाप कम करे - Sex karne Ke Fayde High Blood Pressure Ke Liye in Hindi

जिन लोगों को उच्‍च रक्‍तचाप संबंधी समस्‍याएं होती हैं उनके लिए संभोग करने के फायदे अधिक होते हैं। सेक्‍स करने के दौरान शरीर में ऑक्‍सीटोसिन (oxytocin) के उत्‍पादन में वृद्धि हो सकती है। यह घटक तंत्रिका तंत्र को शांत करने में मदद करते हैं। एक पशु अध्‍ययन से पता चलता है कि ऑक्‍सीटोसिन कोर्टिसोल के प्रभाव को कम कर सकता है। कार्टिसोल एक तनाव हार्मोन है जिसके कारण अक्‍सर लोगों में उच्‍च रक्‍तचाप का खतरा बढ़ जाता है। इस तरह से नियमित सेक्‍स करने से  लोग उच्‍च रक्‍तचाप को नियंत्रित कर सकते हैं।

(और पढ़े – हाइ ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करगे ये आयुर्वेदिक हर्ब्‍स…)

संभोग के लाभ प्रोस्‍टेट कैंसर से बचाए – Sex Ke Labh Prostate Cancer Se Bachaye in Hindi

संभोग के लाभ प्रोस्‍टेट कैंसर से बचाए - Sex Ke Labh Prostate Cancer Se Bachaye in Hindi

यौन स्‍वास्‍थ्‍य पर किये गए बहुत से अध्‍ययनों से पता चलता है कि पुरुषों का स्‍खलन उन्‍हें कई स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं से बचा सकता है। 2003 में हुए एक अध्‍ययन के अनुसार 20 वर्ष से लेकर 50 वर्ष की आयु के बीच पर्याप्‍त मात्रा में सेक्‍स करने से पुरुषों में प्रोस्‍टेट कैंसर की संभावना कम हो जाती है। अध्‍ययन कर्ता के अनुसार लोगों का दिन में एक बार स्‍खलित होना फायदेमंद है। इसी तरह नेशनल कैंसर इंस्‍टीट्यूट के अनुसार जिन पुरुषों ने सप्‍ताह में कम से कम 5 बार स्‍खलन किया चाहे वह सेक्‍स हो या हस्‍तमैथुन उनमें प्रोस्‍टेट कैंसर की संभावना कम होती है। इस तरह से नियमित सेक्‍स कर आप प्रोस्‍टेट कैंसर से बच सकते हैं जो आपकी लंबी उम्र में सहायक होता है।

(और पढ़े – प्रोस्टेट कैंसर क्या है, कारण, लक्षण, जांच और इलाज…)

लंबी जिंदगी में मददगार सेक्‍स करने के लाभ इम्‍यूनिटी बढ़ाये – Sex Karne Ke Labh Immunity Badhaye in Hindi

लंबी जिंदगी में मददगार सेक्‍स करने के लाभ इम्‍यूनिटी बढ़ाये - Sex Karne Ke Labh Immunity Badhaye in Hindi

विशेषज्ञों का मानना है कि जो लोग नियमित सेक्‍स करते हैं उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता उच्‍च होती है। बार-बार सेक्‍स करने से इम्‍यूनोग्‍लोबुलिन ए (immunoglobulin A) का स्‍तर शरीर में उच्‍च रहता है। जबकि जो लोग बहुत ही कम या बिल्‍कुल भी सेक्‍स नहीं करते हैं उनमें इसका स्‍तर बहुत ही कम होता है। इम्‍यूनोग्‍लोबुलिन ए की उपस्थिति के कारण सामान्‍य रूप से लोगों को सर्दी, खांसी और अन्‍य सामान्‍य स्‍वास्‍थ्‍य समस्याओं से लड़ने की शक्ति प्राप्‍त होती है। इस तरह से आप अपने लंबे जीवन को जीने और स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं से दूर रहने के लिए सेक्‍स के फायदे प्राप्त कर सकते हैं।

(और पढ़े – रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपाय…)

नियमित सेक्‍स प्रीक्‍लेम्‍पसिया से बचाए – Sex Preeclampsia Ko Roke in Hindi

नियमित सेक्‍स प्रीक्‍लेम्‍पसिया से बचाए – Sex Preeclampsia Ko Roke in Hindi

यह उच्‍च रक्‍तचाप से संबंधित स्‍वास्‍थ्‍य समस्या है जो अंगों की शिथिलता का कारण बनता है। इस रोग की अधिक संभावना गर्भवती महिलाओं को होती है। यह 20 सप्‍ताह के गर्भधारण के बाद होना आम माना जाता है। लेकिन कभी कभी यह समस्‍या गर्भावस्‍था या प्रसवोत्‍तर (Postpartum) के पहले भी हो सकती है। कई अध्‍ययनों से पता चलता है कि अ‍गर कोई महिला गर्भाधान से पहले अपने साथी के साथ यौन संबंध बनाती है तो उसे प्रीक्‍लेम्‍पसिया (Preclampsia) होने की संभावना कम होती है। 2000 में किये गए एक अन्‍य अध्‍ययन से यह भी पता चलता है कि जो महिलाएं अपने साथी के साथ मौखिक सेक्‍स करती हैं और वीर्यपान करती हैं उनमें प्रीक्‍लेम्‍पसिया जैसी समस्‍याओं का खतरा कम होता है।

(और पढ़े – क्या गर्भावस्था के दौरान मौखिक सेक्स सुरक्षित होता है…)

उम्र बढ़ाने में सेक्स के फायदे सेक्‍स दिमाग को तेज करे – Sex Dimag Ko Tej Karta Hai in Hindi

उम्र बढ़ाने में सेक्स के फायदे सेक्‍स दिमाग को तेज करे - Sex Dimag Ko Tej Karta Hai in Hindi

मानसिक स्वास्‍थ्‍य को बढ़ावा देने और संज्ञानात्‍मक क्षमता को बढ़ाने में नियमित सेक्‍स मदद कर सकता है। एक अध्‍ययन से पता चलता है कि यौन संतुष्टि प्राप्त होने से मस्तिष्‍क विकास में मदद मिलती है। ऐसा भी माना जाता है कि जो लोग केवल अपने दिमाग में यौन संबंध के बारे में सोचते हैं उनका मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य बेहतर होता है। नियमित रूप से सेक्‍स करना मस्तिष्‍क को उत्‍तेजित करने में मदद सकता है।

(और पढ़े – क्या आप जानते हैं शादी के बाद पोर्न देखने का दिमाग पर क्या होता है असर?)

लंबा जीवन जीने में सेक्स के फायदे दर्द से राहत दिलाए – Dard Se Rahat Dilaye Sex in Hindi

लंबा जीवन जीने में सेक्स के फायदे दर्द से राहत दिलाए - Dard Se Rahat Dilaye Sex in Hindi

महिला और पुरुषों के लिए सेक्‍स करने का प्रमुख लाभ यौन संतुष्टि प्राप्‍त करना है। लेकिन सेक्‍स करने से महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान होने वाले दर्द से छुटकारा मिल सकता है। इसके अलावा नियमित सेक्‍स करने से पुरुषों को सिर दर्द से भी राहत मिल सकती है। अध्‍ययनों से यह भी पता चलता है कि गठिया रोग से ग्रसित लोगों को सेक्‍स के बाद 70 प्रतिशत तक गठिया के दर्द से राहत मिल सकती है। कामोत्‍तेजना अधिवृक्‍क ग्रथिंयों को अधिक कोट्रिसोन पैदा करने के लिए उत्तेजित करती हैं। जिससे जोड़ों के दर्द में होने वाली सूजन को कम करने में मदद मिलती है। इस तरह से सेक्‍स के फायदे गठिया के दर्द और सूजन से राहत दिला सकते हैं। और आपको लंबा जीवन जीने में मदद कर सकता है।

(और पढ़े – पीरियड के दौरान शारीरिक संबंध के फायदे और नुकसान…)

सेक्‍स लंबा जीवन जीने के लिए अच्‍छी नींद में मदद करे – Sex Achi Neend Me Madad Kare in Hindi

सेक्‍स लंबा जीवन जीने के लिए अच्‍छी नींद में मदद करे - Sex Achi Neend Me Madad Kare in Hindi

लंबा जीवन जीने और शरीर को स्‍वस्‍थ्‍य रखने के लिए अच्‍छी नींद का होना बहुत ही आवश्‍यक है। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि अच्‍छी नींद लेने से तनाव को प्रबंधित करने में मदद मिलती है। एक अध्‍ययन से पता चलता है कि सेक्‍स के दौरान शरीर में एंडोर्फिन उत्‍तसर्जित होता है जो आपके शरीर को अधिक आराम का अनुभव करा सकता है। इस तरह से नियमित सेक्‍स आपको अच्‍छी नींद लेने में मदद कर सकते हैं।

(और पढ़े – आखिर सेक्स के बाद क्यों सो जाते हैं पुरुष…)

लंबा जीवन जीने में सेक्स के फायदे सर्दी जुकाम का उपचार है सेक्‍स – Sardi jukam ka upchar hai Sex in Hindi

लंबा जीवन जीने में सेक्स के फायदे सर्दी जुकाम का उपचार है सेक्‍स - sardi jukam ka upchar hai Sex in Hindi

कुछ लोगों में किये गए अध्‍ययन से पता चलता है कि मानव जीवन के लिए सेक्‍स फायदेमंद होता है। जो लोग सप्‍ताह में एक से दो बार सेक्‍स करते हैं उनमें एंटीबॉडी इम्‍यूनोबुलिन ए की उच्‍च मात्रा होती है। वहीं दूसरी तरफ जो लोग सप्‍ताह में केवल 1 बार या बिल्‍कुल भी सेक्‍स नहीं करते हैं उनमें इम्‍यूनोबुलिन ए का स्‍तर निम्‍न रहता है। इसका मतलब यह है कि नियमित सेक्‍स करने वाले लोगों को सर्दी जुकाम और अन्‍य वायरल संक्रमण से सुरक्षा प्राप्त होती है।

(और पढ़े – सर्दी जुकाम और खांसी के घरेलू उपाय…)

लंबी उम्र जीने के लिए सेक्‍स के लाभ व्‍यायाम के रूप में – Sex Ke Labh Vyayam Ke Roop Me in Hindi

लंबी उम्र जीने के लिए सेक्‍स के लाभ व्‍यायाम के रूप में - Sex Ke Labh Vyayam Ke Roop Me in Hindi

सभी लोग इस बात का अनुभव कर सकते हैं कि सेक्‍स के दौरान रक्‍त प्रवाह बढ़ जाता है। ऐसी स्थिति में आपका दिल तेज गति से पंप करता है। सामान्‍य शब्‍दों में कहा जाए तो सेक्‍स व्‍यायाम का एक रूप है। नियमित रूप से सेक्‍स करने पर शरीर में कैलोरी की कुछ मात्रा को कम किया जा सकता है। एक अध्‍ययन के अनुसार व्‍यक्ति संभोग के दौरान 21 किलो कैलोरी खर्च कर सकता है। इस तरह से सेक्‍स करने के फायदे व्‍यायाम के रूप में भी हो सकता है।

(और पढ़े – बेहतर सेक्स के लिए 10 योगासन…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration