खनिज पदार्थ

पोटैशियम के कार्य, मात्रा,  स्रोत, फायदे और नुकसान – Potassium Sources, Benefits And Side Effects In Hindi

Potassium Benefits In Hindi पोटैशियम मानव शरीर के लिए एक आवश्यक तत्व है, जिसका शरीर में लगभग 98 प्रतिशत भाग जीवित कोशिकाओं के अंदर पाया जाता है। पोटैशियम, मानव शरीर के अच्छे स्वास्थ्य और उचित कार्यों को करने के लिए अत्यधिक आवश्यक तत्व है। यह इलेक्ट्रोलाइट (Electrolyte) के रूप शरीर की सभी मांसपेशियों में विद्युत सिग्नल या सूचनाओं का संचालन करता है। इसके अलावा, पोटैशियम स्ट्रोक (stroke) के जोखिम को कम करके कार्डियोवैस्कुलर (cardiovascular) स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में भी मदद करता है। यह उच्च रक्तचाप को कम करने या नियंत्रित करने में मदद करता है और हड्डियों के स्वास्थ्य के लिए भी महत्वपूर्ण है। मानव शरीर में पोटैशियम की मात्रा में 1% की भी कमी बहुत हानिकारक प्रभाव डालती है।

शरीर में पोटैशियम की कमी या अधिकता अनेक समस्याओं को जन्म दे सकती है। इसलिए एक नियमित मात्रा में पोटैशियम का सेवन किया जाना अतिआवश्यक होता है। इस लेख के माध्यम से आप जानेंगे कि पोटैशियम (potassium) क्या है, इसके स्रोत, फायदे और नुकसान क्या हैं।

विषय सूची

1. पोटैशियम क्या है – What Is Potassium In Hindi
2. पोटैशियम की कमी के कारण – Potassium Deficiencies Causes In Hindi
3. पोटैशियम के स्रोत – Potassium Sources In Hindi
4. दैनिक पोटैशियम का सेवन – Daily Potassium Intake In Hindi
5. पोटैशियम के कार्य – Potassium function in Hindi
6. पोटैशियम के फायदे – Potassium Benefits In Hindi

7. पोटैशियम के नुकसान – Potassium Side Effects In Hindi

पोटैशियम क्या है – What Is Potassium In Hindi

पोटैशियम (potassium) एक क्षार धातु तत्व है। इसे व्यक्ति के जीवन के लिए सभी आवश्यक खनिजों में से एक माना जाता है। यह मानव शरीर के अन्दर इलेक्ट्रोलाइट (Electrolyte) के रूप में कार्य करता है। यह किडनी, दिल और शरीर के अन्य महत्वपूर्ण अंगों के उचित कामकाज के लिए एक आवश्यक तत्व है। यह  मानव शरीर के लिए आवश्यक सभी सात महत्वपूर्ण मैक्रोमिनरल्स (macro minerals) में से एक है, इन सात मैक्रोमिनरल्स (macro minerals) में मैग्नीशियम, कैल्शियम, सोडियम, फॉस्फोरस, सल्फर, पोटैशियम और क्लोराइड शामिल हैं।

मानव शरीर को नियमित रूप से महत्वपूर्ण शारीरिक क्रियाओं का समर्थन करने के लिए पोटैशियम की एक निश्चित मात्रा की आवश्यकता होती है। पोटैशियम (potassium) की उच्च मात्रा का सेवन कम रक्तचाप (lower blood pressure), स्ट्रोक, मांसपेशियों द्रव्यमान में नुकसान, किडनी स्टोन (kidney stones) के जोखिमों को कम करने में मदद कर सकता है।

(और पढ़े – कैल्शियम युक्त भोजन महिलाओं के लिए…)

पोटैशियम की कमी के कारण – Potassium Deficiencies Causes In Hindi

मानव शरीर में पोटैशियम की कमी (Potassium deficiencies) के कारण अनेक बीमारियाँ उत्पन्न हो सकती हैं अतः एक स्वास्थ्य पोटैशियम युक्त आहार में कमी के अलावा निम्न कारण भी हो सकते हैं:

(और पढ़े – शराब पीने के फायदे और नुकसान और शरीर पर इसका प्रभाव…)

पोटैशियम के स्रोत – Potassium Sources In Hindi

मानव शरीर के लिए पर्याप्त मात्रा में पोटैशियम (potassium) प्रदान करने का सबसे अच्छा तरीका फल और सब्जियां का सेवन करना है। इसके अलावा यह डेयरी उत्पादों, साबुत अनाज, मांस और मछली जैसे आहार से प्राप्त किया जा सकता है।

पोटैशियम (potassium) के अन्य उच्चतम स्रोतों में निम्न शामिल हैं:

(और पढ़े – रोज सुबह केला और गर्म पानी के सेवन के फायदे जानकर दंग रह जाएगे आप…)

दैनिक पोटैशियम का सेवन – Daily Potassium Intake In Hindi

पोटैशियम (potassium) एक महत्वपूर्ण पोषक तत्व है जिसे पर्याप्त मात्रा में सेवन करने के लिए वयस्कों को प्रति दिन 4,700 मिलीग्राम (mg) की सिफारिश की जाती है। यह मात्रा सभी प्रकार के पोषक आहार से प्राप्त की जा सकती है। इसके अतिरिक्त विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) प्रति दिन 3,510 मिलीग्राम का सेवन करने की सिफारिश करता है। अतः प्रत्येक व्यक्ति के लिए सिफारिश की जाने वाली पोटैशियम (potassium) की मात्रा निम्न है:

  • 0-6 महीने के बच्चों के लिए – 400 मिलीग्राम / दिन
  • 7-12 महीने के बच्चों के लिए – 700 मिलीग्राम / दिन
  • 1-3 साल के बच्चों के लिए – 3,000 मिलीग्राम / दिन
  • 4-8 साल के बच्चों के लिए – 3,800 मिलीग्राम / दिन
  • 9 -13 साल के बच्चों के लिए – 4,500 मिलीग्राम / दिन
  • 14 साल और ऊपर के बच्चों के लिए – 4,700 मिलीग्राम / दिन
  • 18 साल और उससे ऊपर के वयस्कों के लिए – 4,700 मिलीग्राम / दिन
  • गर्भवती महिला के लिए – 4,700 मिलीग्राम / दिन
  • स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए – 5,100 मिलीग्राम / दिन

(और पढ़े – ब्रेस्ट मिल्क (मां का दूध) बढ़ाने के लिए क्या खाएं…)

पोटैशियम के कार्य – Potassium function in Hindi

मानव शरीर में पोटैशियम के विभिन्न महत्वपूर्ण कार्य होते है, जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं :

  • शरीर में पोटैशियम (potassium) का प्राथमिक कार्य इलेक्ट्रोलाइट के रूप में कार्य करना है। पोटैशियम कोशिकाओं में पाया जाने वाला आयन या धनायन (cation) है, शरीर के अन्दर पोटैशियम की कुल मात्रा का 90% कोशिकाओं के अन्दर निहित होता है।
  • सोडियम के साथ-साथ पोटैशियम (potassium) मानव शरीर के अन्दर रक्त संतुलन तथा रक्त और ऊतकों में अम्ल-क्षार (acid-base) संतुलन को नियंत्रित करता है।
  • कोशिकाओं के अंदर और बाहर पोटैशियम (potassium) का परिवहन कार्डियोवैस्कुलर और तंत्रिका कार्यों को नियंत्रित करने के लिए महत्वपूर्ण है। यह सोडियम-पोटैशियम पंप के रूप में तंत्रिका कोशिकाओं में विद्युत क्षमता (electrical potential) उत्पन्न करता है जो तंत्रिका आवेगों या सूचनाओं के संचालन की अनुमति देता है।
  • यह मांसपेशी संकुचन को उत्पन्न करने में मदद करता है और दिल की धड़कन को नियंत्रित करता है। तथा सम्पूर्ण शारीरिक अंगों में विद्युत प्रवाह को बनाये रखने के लिए आवश्यक है।
  • ग्लूकोज (glucose) को ग्लाइकोजन (glycogen) में परिवर्तित करता है, जिसे भविष्य के लिए उपयोगी ऊर्जा के रूप में यकृत (liver) में संग्रहीत किया जा सकता है।
  • व्यक्ति के सामान्य विकास और मांसपेशियों के निर्माण के लिए पोटैशियम (potassium) महत्वपूर्ण है।

(और पढ़े – मांसपेशियों में खिंचाव (दर्द) के कारण और उपचार…)

पोटैशियम के फायदे – Potassium Benefits In Hindi

पोटैशियम (potassium) शारीरिक क्रियाओं को नियंत्रित करने और तंत्रिका कार्यों को संचालित करने के लिए आवश्यक तत्व है। इसे आहार के रूप में शरीर के द्वारा ग्रहण किया जाता है, जिसकी उचित मात्रा सम्पूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य को बनाये रखने के लिए आवश्यक होती है।

अतः मानव शरीर के लिए पोटैशियम के फायदे (Potassium Benefits) निम्न हैं:

पोटैशियम के फायदे दिल स्वास्थ्य के लिए – Potassium Benefits for Heart Health in Hindi

पोटैशियम (potassium) के सबसे महत्वपूर्ण स्वास्थ्य लाभ के रूप में दिल और किडनी को स्वस्थ्य रखना शामिल है। यह चयापचय (metabolism) में सुधार करने तथा दिल और किडनी के कार्यों को सुचारु रूप से नियंत्रित करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसके अतिरिक्त, यह अपशिष्ट को शरीर से बाहर निकालने में किडनी की सहायता करता है। जिससे दिल से सम्बंधित समस्याओं की कम करने में सहायता मिलती है।

(और पढ़े – दिल मजबूत करने के उपाय…)

पोटैशियम का सेवन करे थकावट को दूर – Potassium Removes tiredness in Hindi

व्यक्ति के शरीर की मांसपेशियां पूरे दिन, सभी प्रकार के कार्यों को करने में मदद करती हैं। यदि मांसपेशियां उचित तरीके से काम न करें, तो व्यक्ति किसी भी कार्य को पूरा नहीं कर पाता है। अतः पोटैशियम (potassium) मांसपेशियों के कार्यों में सुधार कर लम्बे समय तक बिना थके कार्य को संपन्न करने में मदद कर सकता है और मांसपेशियों को लंबे समय तक स्वस्थ रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।

(और पढ़े – कमजोरी और थकान के कारण, लक्षण और इलाज…)

पोटैशियम की अधिकता तनाव को करें कम – Potassium Richness Reduce Stress In Hindi

तनाव (stress), आज के समय में लोगों के जीवन की सभी सामान्य समस्याओं में से एक है, इस समस्या को आसानी से पोटैशियम (potassium) की उचित मात्रा के सेवन से दूर किया जा सकता है। पोटैशियम मानव शरीर की प्रत्येक कोशिका द्वारा उपयोग में लाया जाता है। अतः यह प्रत्येक कोशिकाओं के कार्य को बेहतर बनाकर व्यक्तियों को तनाव (stress) का सामना करने में मदद करता है।

(और पढ़े – मानसिक तनाव के कारण, लक्षण एवं बचने के उपाय…)

पोटैशियम आहार करे चीनी को नियंत्रित – Potassium food Regulates sugar in Hindi

पोटैशियम (potassium) की उच्च मात्रा रक्त शर्करा के स्तर में वृद्धि करने में मदद कर सकती हैं। अतः शरीर में रक्त शर्करा के सामान्य स्तर को बनाए रखने के लिए पोटैशियम बेहद जरूरी है। मानव शरीर में रक्त शर्करा में कमी से सिरदर्द, पसीना आना, कांपना, घबराहट और कमजोरी आदि लक्षण उत्पन्न होते है। ऐसी स्थिति पोटैशियम (potassium) का सेवन तत्काल राहत प्रदान कर सकता है।

(और पढ़े – पसीने की बदबू को दूर करने के घरेलू उपाय…)

पोटैशियम के लाभ मांसपेशी संकुचन में – Potassium Benefits in Muscle contraction in Hindi

मांसपेशी संकुचन (Muscle contraction) में पोटैशियम एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उचित आराम प्राप्त करने और मांसपेशियों संकुचन के कार्यों को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त पोटैशियम की आवश्यकता होती है। मानव शरीर के अन्दर पोटैशियम (potassium) की उचित मात्रा तंत्रिका और मांसपेशियों के कार्य को संचालित करने तथा मस्तिष्क और मांसपेशियों के बीच तंत्रिका कनेक्टिविटी (neural connectivity) को उत्तेजित करके शरीर को तेजी कार्य करने के लिए प्रेरित करने में मदद करती है।

(और पढ़े – इस टिप्स से कुछ ही सप्ताह में बनेंगी ज़बरदस्त मसल्स…)

पोटैशियम के फायदे कम रक्तचाप में – Potassium Benefits in low blood pressure in Hindi

कार्डियोवैस्कुलर बीमारी (Cardiovascular disease) और कम रक्तचाप, व्यक्ति द्वारा पोटैशियम का कम मात्रा में सेवन के कारण उत्पन्न समस्याएं है। अतः फलों, सब्ज़ियों और कम वसायुक्त डेयरी खाद्य पदार्थ, जिनमें पर्याप्त मात्रा में उच्च पोटैशियम पाया जाता है, का सेवन उच्च रक्तचाप (low blood pressure) और हृदय रोग का इलाज करने में मदद कर सकता है। कार्डियोवैस्कुलर बीमारियों के जोखिम को कम करने में मदद करने के लिए पोटैशियम (potassium) सहायक होता है।

(और पढ़े – हाइ ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करगे ये आयुर्वेदिक हर्ब्‍स…)

पोटैशियम के सेवन से ऐंठन का इलाज – Potassium Treats cramps in Hindi

पोटैशियम (potassium) से समृद्ध खाद्य पदार्थ के सेवन का सबसे महत्वपूर्ण फायदा यह है, कि यह मांसपेशी में ऐंठन (cramps) की समस्या को कम कर, मांसपेशियों को शक्ति प्रदान करता है। मांसपेशियों में दर्द, मांसपेशी ऐंठन और मांसपेशी में कमजोरी ये सभी समस्याएं शरीर में पोटैशियम के निम्न स्तर के कारण उत्पन्न होती हैं। अतः प्रीमेन्स्ट्रुअल सिंड्रोम (premenstrual syndrome) के परिणाम स्वरूप उत्पन्न ऐंठन का इलाज करने के लिए पोटैशियम का उपयोग किया जा सकता है।

(और पढ़े – प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम (पीएमएस) के कारण, लक्षण और इलाज…)

पोटैशियम का उपयोग द्रव के स्तर को नियंत्रित करने में – Potassium Benefits Regulates Level of Fluids in Hindi

पोटैशियम मानव शरीर में एक जरूरी इलेक्ट्रोलाइट (electrolytes) है। यह शरीर में तरल पदार्थ के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करता है। इलेक्ट्रोलाइट्स मस्तिष्क और तंत्रिका तंत्र से विद्युत सिग्नल को पूरे शरीर में संचारित करने में मदद करते हैं। पोटैशियम (potassium) शरीर में तरल के स्तर को भी संतुलित करने में मदद करता है, जो सोडियम के कार्य के विपरीत है।

(और पढ़े – संतुलित आहार के लिए जरूरी तत्व , जिसे अपनाकर आप रोंगों से बच पाएंगे…)

पोटैशियम के नुकसान – Potassium Side Effects In Hindi

किडनी की बीमारी वाले व्यक्ति के लिए बहुत अधिक पोटैशियम (potassium) का सेवन हानिकारक हो सकता है। अत्यधिक पोटैशियम खपत से हाइपरकलेमिया (Hyperkalemia) हो सकता है। इस समस्या में मरीज की किडनी शरीर से पर्याप्त पोटैशियम को हटाने में सक्षम नहीं होती हैं। इस स्थिति में पोटैशियम (potassium) का उच्च स्तर शरीर में विषाक्तता (Toxicity) का कारण बनता है, जिससे गंभीर स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है।

पोटैशियम (potassium) की उच्च मात्रा पेट में परेशानी का कारण बन सकती है। तथा कुछ लोगों में पोटैशियम से एलर्जी भी उत्पन्न हो सकती है।

पोटैशियम (potassium) का उच्च स्तर व्यक्तियों में मांसपेशी कमजोरी या लकवा (paralysis), अनियमित दिल की धड़कन (irregular heartbeat), भ्रम, अंगों में संवेदनशील झुनझुनी, कम रक्तचाप और कोमा (coma) जैसी समस्याओं का कारण बनता है।

गुर्दे की बीमारी, मधुमेह, हृदय रोग, एडिसन की बीमारी (Addison’s disease), पेट के अल्सर या अन्य स्वास्थ्य समस्याओं वाले लोगों को डॉक्टर की सिफारिश के बिना पोटैशियम सप्लीमेंट (potassium supplements) नहीं लेनी चाहिए। तथा पोटैशियम आहार के अत्यधिक सेवन से परहेज करना चाहिए।

(और पढ़े – मधुमेह को कम करने वाले आहार…)

स्वास्थ्य और सेहत से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए टॉपिक पर क्लिक करें

हेल्थ टिप्स | घरेलू उपाय | फैशन और ब्यूटी टिप्स | रिलेशनशिप टिप्स | जड़ीबूटी | बीमारी | महिला स्वास्थ्य | सवस्थ आहार |

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Sourabh

Share
Published by
Sourabh

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

12 महीना ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

2 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

2 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

2 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

2 वर्ष ago