सौंदर्य उपचार

घर पर फेस जेल कैसे बनाये तरीका, विधि और प्रकार – How To Make A Different Kind Of Face Gel At Home In Hindi

घर पर फेस जेल कैसे बनाये तरीका, विधि और प्रकार - How to make a different kind of face gel at home in Hindi

How to make different kind of face gel in Hindi: फेस जेल कैसे बनायें तरीका, विधि, और प्रकार: चेहरे की त्वचा की खूबसूरती और गोरापन (fairness) हर किसी को पसंद होता है। आपका प्राकृतिक रंग चाहें जो भी हो अगर आपकी त्वचा पर चमक होती है तो आप बेहद खूबसूरत दिखने लगते हैं। निखार (glow) की कमी से आपकी त्वचा की रंगत गोरी होने के बावजूद सुंदर नहीं दिखाई देती है। त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए और साथ ही निखार लाने के लिए घर पर फेस जेल बना कर आपने चेहरे पर लगा सकते हैं।

फेस जेल ना सिर्फ चेहरे को निखार देता है बल्कि यह त्वचा को हाइड्रेट (Hydrate) भी करता है, त्वचा को सुंदर बनाता है, मेकअप को सेट करता है, मेकअप को लाईट (light) करता है और चेहरे पर मेकअप की मोटी परत को हल्की और समान्य बनाता है। चेहरे की सुन्दरता के लिए एलोवेरा जेल काफी लाभदायक होता है हम आपको एलोवेरा जेल कैसे बनाये, विधि, तरीका और सामग्री के साथ एलोवेरा के साथ अन्य चीजो को मिलाकर बनाएं जाने वाले फेस जेल के बारे में भी बता रहें हैं।

बाजार से फेस जेल खरीदने के लिए काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं इसलिए घर पर ही फेस जेल बनाएं जा सकते हैं। प्राकृतिक चीजों से बने जेल को चेहरे पर लगाने से कोई नुकसान भी नहीं होता है। इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से कुछ सबसे अच्छे और असरदार फेस जेल बनाना सीखाएंगें। आइए जानते हैं कि चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए आप घर पर ही किन फेस जेल को तैयार कर सकते हैं और कैसे इन्हें बना सकते हैं।

विषय सूची

  1. घर पर बनाएं एलोवेरा फेस जेल – How to make aloe Vera face gel in Hindi
    एलोवेरा फेस जेल बनाने के लिए आवश्यक सामग्री- Ingredients Required to Make Aloe Vera Face Gel in Hindi
    एलोवेरा जेल कैसे बनाये –  Method of making aloe Vera gel in Hindi
  2. त्वचा में निखार लेन के लिए बनाएं मिंट फेस जेल – How to make mint face gel for beautiful skin in Hindi
    मिंट फेस जेल बनाने के लिए आवश्यक सामग्री-  Ingredients Required to Make mint face gel in Hindi
    मिंट फेस जेल बनाने की विधि – Method of making Make mint face gel in Hindi
  3. ड्राई स्किन के लिए घर पर बनाएं एसेंशियल ऑयल फेस जेल – How to make essential oil face gel at home skin in Hindi
    एसेंशियल ऑयल फेस जेल बनाने के लिए आवश्यक सामग्री – Ingredients Required to Make essential oil face gel in Hindi
    एसेंशियल ऑयल फेस जेल बनाने की विधि – Method of making essential oil face gel in Hindi
  4. खूबसूरत त्वचा के लिए बनाएं लेवेंडर-कैण्डुला जेल – How to make levender-candula face gel for beautiful skin in Hindi
    लेवेंडर-कैण्डुला जेल बनाने के लिए आवश्यक सामग्री –  Ingredients Required to Make levender-candula face gel in Hindi
    लेवेंडर-कैण्डुला जेल बनाने की विधि – Method of making levender-candula face gel in Hindi

घर पर बनाएं एलोवेरा फेस जेल – How to make aloe Vera face gel in Hindi

घर पर बनाएं एलोवेरा फेस जेल - How to make aloe Vera face gel in Hindi

एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेट्री (anti-inflammatory) और एंटी-बैक्टीरियल (antibacterial) गुण होते हैं जो त्वचा को खूबसूरत बनाते हैं। एलोवेरा चेहरे की त्वचा के लिए एक वरदान होता है। एलोवेरा फेस जेल त्वचा को निखार देने के साथ-साथ मुंहासों (acne) से भी त्वचा भी रक्षा करता है। इसका इस्तेमाल मेकअप के बाद और रात को सोने से पहले कर सकते हैं।

(और पढ़े – त्वचा को खूबसूरत बनाए रखने के लिए लगाएं फ्रूट फेस मास्क…)

एलोवेरा फेस जेल बनाने के लिए आवश्यक सामग्री- Ingredients Required to Make Aloe Vera Face Gel in Hindi

  • एलोवेरा के पत्ते
  • एक तेज धार वाला चाकू
  • विटामिन सी (vitamin c) पाउडर
  • विटामिन ई तेल
  • ग्रेपफ्रूट एक्सट्रेक्ट
  • एयर टाइट ज़ार
  • ब्लैंडर
  • प्याला

घर पर एलोवेरा जेल कैसे बनाये – How to make aloe vera gel at home in Hindi

एलोवेरा (aloe Vera) फेस जेल बनाने के लिए एलोवेरा के पत्तों के किनारों को तेज धार वाले चाकू से काट लें। इसके किनारों को छील लें और इससे निकलने वाले सफेद रंग के जेल को चाकू की मदद से निकाल कर कटोरी में भर लें। एक ज़ार में विटामिन सी पाउडर, विटामिन ई तेल, ग्रेपफ्रूट (grape fruit) एक्सट्रेक्ट को डालें और इसमें एलोवेरा पल्प डालें। इस मिश्रण को मिक्सर में ब्लैंड कर लें। इसे कंटेनर में भर कर फ्रिज में स्टोर करें।

(और पढ़े – एलोवेरा जूस बनाने की घरेलू विधि और फायदे…)

त्वचा में निखार लेन के लिए बनाएं मिंट फेस जेल – How to make mint face gel for beautiful skin in Hindi

त्वचा में निखार लेन के लिए बनाएं मिंट फेस जेल - How to make mint face gel for beautiful skin in Hindi

पुदीने (mint) की पत्तियों में मिन्थॉल होता है जो त्वचा को कूलिंग (cooling) इफेक्ट देता है। यह त्वचा को ठंडक देता है जिससे मुंहासों (acne) की समस्या कम होती है और साथ ही त्वचा की जलन भी शांत होती है। मिंट फेस जेल को सिर्फ 5 मिनट तक ही चेहरे पर लगाकर रखने से फायदा होता है।

(और पढ़े – गोरी और चमकदार त्वचा पाने के लिए बाबा रामदेव के सौंदर्य टिप्स…)

मिंट फेस जेल बनाने के लिए आवश्यक सामग्री-  Ingredients Required to Make mint face gel in Hindi

मिंट फेस जेल बनाने की विधि – Method of making Make mint face gel in Hindi

मिंट फेस जेल बनाने के लिए एलोवेरा के पत्तों के किनारों को तेज धार वाले चाकू से काट लें और एलोवेरा का पल्प (pulp) निकाल कर एक कटोरी में ईकठ्ठा कर लें। इस कटोरी में पुदीने के पत्ते और नींबू का रस (lemon juice) डालें और सारी सामग्री को मिक्सर में ब्लैंड कर लें। इसे कंटेनर में भर कर फ्रिज में स्टोर करें।

(और पढ़े – गोरी त्वचा पाने के लिए चेहरे पर नींबू का इस्तेमाल करने का तरीका…)

ड्राई स्किन के लिए घर पर बनाएं एसेंशियल ऑयल फेस जेल – How to make essential oil face gel at home skin in Hindi

ड्राई स्किन के लिए घर पर बनाएं एसेंशियल ऑयल फेस जेल - How to make essential oil face gel at home skin in Hindi

लेवेंडर एसेंशियल ऑयल, टी- ट्री एसेंशियल ऑयल (tea tree essential oil) और सिनेमन एसेंशियल ऑयल में एंटी-इंफ्लेमेट्री और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं इसलिए मुंहासों की समस्या से निपटने के लिए आप इन एसेंशियल ऑयल से बनें फेस जेल लगा सकते हैं।

(और पढ़े – सर्दियों में रूखी त्वचा को रखे मुलायम, अपनाये ये आयुर्वेदिक स्किन केयर टिप्स…)

एसेंशियल ऑयल फेस जेल बनाने के लिए आवश्यक सामग्री – Ingredients Required to Make essential oil face gel in Hindi

  • 4 चम्मच एलोवेरा के पत्ते
  • 6 बूंदें लेवेंडर एसेंशियल ऑयल
  • 6 बूंदें टी- ट्री एसेंशियल ऑयल
  • 1 बूंद सिनेमन एसेंशियल ऑयल
  • एयर टाइट ज़ार
  • ब्लैंडर
  • प्याला

एसेंशियल ऑयल फेस जेल बनाने की विधि – Method of making essential oil face gel in Hindi

एसेंशियल ऑयल (essential oil) फेस जेल  बनाने के लिए एलोवेरा के पत्तों के किनारों को तेज धार वाले चाकू से काट लें और एलोवेरा का पल्प निकाल कर एक कटोरी में ईकठ्ठा कर लें। एक कटोरी में 6 बूंदें लेवेंडर एसेंशियल ऑयल, 6 बूंदें टी- ट्री एसेंशियल ऑयल, 1 बूंद सिनेमन एसेंशियल ऑयल डालें और एलोवेरा का पल्प मिलाकर सारी सामग्री को मिक्सर में ब्लैंड कर लें। इसे कंटेनर में भर कर फ्रिज में स्टोर करें।

(और पढ़े – एलोवेरा है 10 स्वास्थ्य फायदों से भरपूर…)

खूबसूरत त्वचा के लिए बनाएं लेवेंडर-कैण्डुला जेल – How to make levender-candula face gel for beautiful skin in Hindi

खूबसूरत त्वचा के लिए बनाएं लेवेंडर-कैण्डुला जेल - How to make levender-candula face gel for beautiful skin in Hindi

कैंडुला (candula) यानि के गेंदा त्वचा के लिए लाभकारी हर्ब (herb) होता है इसमें एंटी-इंफ्लेमेट्री और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो मुंहासों से बचाते हैं और त्वचा को खूबसूरत बनाने में मदद करते हैं। लेवेंडर और कैंडुला फेस जेल त्वचा को हर प्रकार के संक्रमण से बचाता है।

(और पढ़े – नेचुरल आयुर्वेदिक चीजें जो बनाएंगी त्वचा को गोरा और चमकदार…)

लेवेंडर-कैण्डुला जेल बनाने के लिए आवश्यक सामग्री –  Ingredients Required to Make levender-candula face gel in Hindi

लेवेंडर-कैण्डुला जेल बनाने की विधि – Method of making levender-candula face gel in Hindi

इसे बनाने के लिए पहले गुलाब और गेंदें (candula) के फूलों के पत्तों को तोड़ लें और इन पत्तों को अच्छी तरह से काट लें । मंदी आंच पर पैन में 3 कप पानी डालकर गर्म करें। पानी के गर्म हो जाने पर इन पत्तों को पानी में डालें और 10 मिनट तक उबाल कर छान लें। दूसरे प्याले में एक कप पानी लें और उसमें 2 चम्मच जेलेटिन डालें और उसमें उबले हुए पत्ते और बादाम तेल डालकर अच्छी तरह से ब्लैंड कर लें। इस जेल में लेवेंडर एसेंशियल ऑयल (essential oil) मिलाएं और फेस जेल के रुप में इसका इस्तेमाल करें।

(और पढ़े – गेंदे के फूल के फायदे और नुकसान…)

स्वास्थ्य और सेहत से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए टॉपिक पर क्लिक करें

हेल्थ टिप्स | घरेलू उपाय | फैशन और ब्यूटी टिप्स | रिलेशनशिप टिप्स | जड़ीबूटी | बीमारी | महिला स्वास्थ्य | सवस्थ आहार |

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration