मेकअप

डार्क स्किन (सांवली स्किन) के लिए मेकअप टिप्स – Makeup Tips for Dark Skin in Hindi

डार्क स्किन (सांवली स्किन) के लिए मेकअप टिप्स - Makeup Tips for Dark Skin in Hindi

Makeup Tips For Dark Indian Skin In Hindi हर व्यक्ति की त्वचा का रंग अलग-अलग होता है इसलिए त्वचा के हिसाब से ही मेकअप की भी जरूरत पड़ती है। आमतौर पर सौंदर्य विशेषज्ञ महिलाओं को चेहरा देखकर बता देते हैं कि उनके चेहरे पर किस तरह के मेकअप की जरूरत है। हालांकि डार्क स्किन (dark skin) के लोगों को मेकअप करते समय जरूर विशेषज्ञों से सलाह ले लेनी चाहिए क्योंकि डार्क स्किन के मेकअप के लिए सभी तरह के प्रोडक्ट (product) इस्तेमाल नहीं किये जा सकते और ऐसी स्किन का मेकअप करते समय बहुत सावधानी भी बरतनी पड़ती है।

इसके अलावा डार्क स्किन वाली महिलाओं को मेकअप करते समय यह भी ध्यान रखना चाहिए कि किस उत्पाद का कितनी मात्रा (quantity) और कहां इस्तेमाल करना ठीक रहेगा। डार्क स्किन के मेकअप संबंधी आपकी इन्हीं परेशानियों (confusion) को दूर करने के लिए हम इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं कि सांवली स्किन का मेकअप कैसे करना चाहिए।

विषय सूची

  1. सांवली स्किन के मेकअप के लिए पहले मॉश्चराइजर लगाएं – Apply Moisturize for Dark Skin makeup in Hindi
  2. डार्क स्किन का मेकअप करते समय सन स्क्रीन जरूर लगाएं – Apply Sunscreen for Dark Skin makeup in Hindi
  3. सांवली स्किन के मेकअप के लिए सही फाउंडेशन चुनें – Apply right foundation for Dark Skin makeup in Hindi
  4. डार्क स्किन का मेकअप करते समय कंसीलर जरूर लगाएं – Apply Concealer for Dark Skin makeup in Hindi
  5. सांवली त्वचा का मेकअप करते समय हाइलाइटर जरूर प्रयोग करें – Apply Highlighter for Dark Skin makeup in Hindi
  6. डार्क स्किन पर ब्रोंजर का उपयोग करें – Apply Bronzer for Dark Skin makeup in Hindi
  7. डार्क स्किन के आंखों के मेकअप ऐसे करें – Eye Makeup tips for Dark Skin in Hindi
  8. सांवली त्वचा के लिए लिपस्टिक – Lipsticks for Dark Skin makeup in Hindi
  9. डार्क स्किन के मेकअप के लिए ब्लश करें – Apply Blush for Dark Skin makeup in Hindi
  10. सांवली त्वचा के लिए मेकअप करते समय इन बातों का रखें ध्यान – precautions during makeup in Hindi

डार्क स्किन (सांवली स्किन) वाली महिलायें ऐसे करें मेकअप – Makeup Tips for Dark Skin in Hindi

यहाँ पर सांवली स्किन वाली महिलाओं के लिए मेकअप टिप्स दी गई है जिनको करके आप भी गोरी त्वचा पा सकती हैं।

सांवली स्किन के मेकअप के लिए पहले मॉश्चराइजर लगाएं – Apply Moisturize for Dark Skin makeup in Hindi

सांवली स्किन के मेकअप के लिए पहले मॉश्चराइजर लगाएं - Apply Moisturize for Dark Skin makeup in Hindi

डार्क स्किन वाली जिन महिलाओं या लड़कियों की त्वचा अधिक शुष्क (dryness) होती है, मेकअप शुरू करने से पहले उनके चेहरे को यदि सही तरीके से मॉश्चराइज नहीं किया जाता है तो उनकी स्किन फीकी (blur) दिखायी देती है। इसलिए ऐसी महिलाओं को प्रतिदिन नहाने के बाद त्वचा पर कोई अच्छा मॉश्चराइजर लगाना चाहिए और इसके साथ ही पूरे शरीर की मसाज करनी चाहिए। इससे चेहरे का धुंधलापन कम हो जाता और चेहरा नमी पाकर निखर उठता है और फिर चेहरे पर मेकअप भी आकर्षक दिखायी देता है।

(और पढ़े – फेस मसाज करने का तरीका और इसके फायदे…)

डार्क स्किन का मेकअप करते समय सन स्क्रीन जरूर लगाएं – Apply Sunscreen for Dark Skin makeup in Hindi

डार्क स्किन का मेकअप करते समय सन स्क्रीन जरूर लगाएं - Apply Sunscreen for Dark Skin makeup in Hindi

आपकी स्किन डार्क या सांवली है, इसका अर्थ यह नहीं है कि आपके चेहरे को पराबैंगनी किरणें प्रभावित नहीं करेंगी। यह एक आम गलती है जो डार्क स्किन वाली महिलाओं के मेकअप के दौरान अक्सर दोहरायी जाती है। इसलिए यदि आपको सही तरीके (properly) से मेकअप करना है अपनी त्वचा के अनुसार सन स्क्रीन का चुनाव करें और इसे चेहरे पर मॉश्चराइजर लगाने के बाद लगाएं।

(और पढ़े – पार्लर जाने की बजाय घर पर ही करें अपना मेकअप…)

सांवली स्किन के मेकअप के लिए सही फाउंडेशन चुनें – Apply right foundation for Dark Skin makeup in Hindi

सांवली स्किन के मेकअप के लिए सही फाउंडेशन चुनें - Apply right foundation for Dark Skin makeup in Hindi

फाउंडेशन मेकअप का आधार (base) होता है। इसलिए हमेशा अपने नैचुरल स्किन से मिलते जुलते फाउंडेशन का चुनाव करना चाहिए। अपने स्किन टोन से अधिक हल्के फाउंडेशन न खरीदें अन्यथा चेहरे पर इसे लगाने से जगह-जगह पैच (patch) बन सकता है और आपका मेकअप पूरी तरह से खराब हो सकता है। डार्क स्किन के चेहरे के मेकअप के लिए आमतौर पर दो तरह का फाउंडेशन इस्तेमाल किया जाता है। पहला हल्के शेड (lighter shade) का होता है जिसे चेहरे के केंद्र में लगाया जाता है और दूसरा नैचुरल टोन का होता है जिसे चेहरे के बाकी हिस्सों पर लगाया जाता है। इसे लगाने के बाद चेहरे साफ, उज्ज्वल (bright) और सुंदर दिखायी देता है। डार्क स्किन चेहरे पर फाउंडेशन लगाने के बाद पारदर्शी पाउडर (transparent powder) नहीं लगाना चाहिए अन्यथा चेहरे का रंग भूरा (grayish) दिखायी देने लगता है।

(और पढ़े – मेकअप करते समय सही तरह से फाउंडेशन लगाने के लिए टिप्स…)

डार्क स्किन का मेकअप करते समय कंसीलर जरूर लगाएं – Apply Concealer for Dark Skin makeup in Hindi

डार्क स्किन का मेकअप करते समय कंसीलर जरूर लगाएं - Apply Concealer for Dark Skin makeup in Hindi

ऊपर दी गई सभी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद आंखों के नीचे काले घेरे या गहरे रंग को छुपाने के लिए आंखों के नीचे अच्छे तरीके से कंसीलर लगाएं। त्वचा पर अधिक मात्रा में मैलेनिन के जमा होने या आनुवांशिक समस्याएं (genetic problems) होने पर आंखों के नीचे त्चचा का रंग अधिक गहरा हो जाता है, इसे ही छुपाने के लिए कंसीलर लगाया जाता है। यह त्वचा को टोन (tone) करने का काम भी करता है। अच्छे मेकअप के लिए कंसीलर को गालों के बीच में, भौहों के ऊपर वाली त्वचा पर अच्छे तरीके से लगाएं। यह सिर्फ डार्क सर्कल छिपाने (hide) का कार्य नहीं करता है बल्कि डार्क त्वचा को आकर्षक बनाता है और आंखों का लुक भी सुंदर बनाने में मदद करता है।

(और पढ़े – डार्क सर्कल हटाने के आसान तरीके…)

सांवली त्वचा का मेकअप करते समय हाइलाइटर जरूर प्रयोग करें – Apply Highlighter for Dark Skin makeup in Hindi

सांवली त्वचा का मेकअप करते समय हाइलाइटर जरूर प्रयोग करें - Apply Highlighter for Dark Skin makeup in Hindi

मेकअप के दौरान हाइलाइटर की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है। यह चेहरे को पॉलिश करने का काम करता है। यह आंखों को बड़ा और सुंदर लुक प्रदान करता है। इसलिए आंखों के ऊपर और पलकों पर हाइलाइटर का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके बाद गालों की गोलाई में भी हाइलाइटर के प्रयोग करें।  इसके बाद अपने माथे और ठोड़ी पर भी हाइलाइटर लगाएं। यह डार्क स्किन त्वचा के मेकअप के लिए बहुत उपयोगी (useful) होता है। इसलिए मेकअप के दौरान हाइलाइटर का उपयोग करना कभी नहीं भूलना चाहिए।

(और पढ़े – चेहरे और गाल की चर्बी बढ़ाने के आसान घरेलू तरीके…)

डार्क स्किन पर ब्रोंजर का उपयोग करें – Apply Bronzer for Dark Skin makeup in Hindi

डार्क स्किन पर ब्रोंजर का उपयोग करें - Apply Bronzer for Dark Skin makeup in Hindi

मेकअप के शौकीन लोगों को हमेशा ब्रोंजर का उपयोग करना चाहिए। यह मेकअप को ताजा और आकर्षक बनाए रखने में मदद करता है और अधिक तापमान होने पर भी मेकअप को पिघलने या खराब (rough) नहीं होने देता है। परफेक्ट ब्रोंजर लुक के लिए अक्सर यह सलाह दी जाती है कि दो शेड्स के ब्रोंजर का इस्तेमाल करना चाहिए और यह भी ध्यान रखना चाहिए कि वह आपके चेहरे के रंग से अधिक गहरा (deeper) हो। लेकिन ब्रोंजर का इस्तेमाल पूरे चेहरे पर नहीं करना चाहिए। चेहरे का रंग साफ दिखने के लिए ब्रोंजर को एक ब्रश में लगाकर इसे चेहरे पर सी आकार (C formation) में घुमाएं, अर्थात् माथे, नाक, ठोड़ी (chin) पर लगाएं और अपनी डार्क स्किन मेकअप को अधिक आकर्षक बनाएं।

(और पढ़े – खूबसूरत त्वचा के लिए लगाएं खीरे से बनें फेस पैक…)

डार्क स्किन के आंखों के मेकअप ऐसे करें – Eye Makeup tips for Dark Skin in Hindi

डार्क स्किन पर आंखों का मेकअप कुछ इस तरीके से करना चाहिए कि यह आंखों को उभार दे और चेहरे को एक आकर्षक लुक प्रदान करे। यदि आपकी स्किन डार्क है और आप दिन में मेकअप करती हैं तो वाइब्रेंट या ब्राइट रंग जैसे भूरा, गुलाबी रंग का आई शैडो लगाने से परहेज करें। इसकी जगह आप हल्के रंग का आई शैडो लगाएं और पलकों पर मस्कारा (mascara) लगाएं। लेकिन यदि आप शाम की पार्टी के लिए मेकअप कर रही हों तो नीले, बैंगनी, हरा और कॉपर कलर के आई शैडो का प्रयोग करें। ये सभी रंग डार्क स्किन पर बहुत सुंदर लगते हैं और मेकअप के बाद आपके ऊपर से किसी की नजर नहीं हटेगी।

(और पढ़े – छोटी आंखों को खूबसूरत दिखाने के लिए आईमेकअप टिप्‍स…)

सांवली त्वचा के लिए लिपस्टिक – Lipsticks for Dark Skin makeup in Hindi

सांवली त्वचा के लिए लिपस्टिक - Lipsticks for Dark Skin makeup in Hindi

डार्क स्किन के लिए लिपस्टिक का चुनाव (choose) करना बेहद मुश्किल काम होता है। मेकअप के दौरान डार्क स्किन की महिलाओं को यह भी ध्यान रखना होता है कि लिपस्टिक का रंग उनके होठों पर दबे न और लगाने के बाद होठों को आकर्षक लुक प्रदान करे। इसलिए आमतौर पर डार्क स्किन के लोगों को कॉफी, चॉकलेट, सॉफ्ट पिंक, बेरी कलर के लिपस्टिक लगाने चाहिए। यदि आपकी स्किन डार्क है तो बहुत चटक (bright) रंग का लिपस्टिक न लगाएं।

(और पढ़े – होठों को गुलाबी बनाने के घरेलू नुस्खे…)

डार्क स्किन के मेकअप के लिए ब्लश करें – Apply Blush for Dark Skin makeup in Hindi

डार्क स्किन के मेकअप के लिए ब्लश करें - Apply Blush for Dark Skin makeup in Hindi

मेकअप में ब्लश का बहुत महत्वपूर्ण (significant) उपयोग होता है। यह डार्क स्किन के मेकअप को पूरे चेहरे पर उभारने में मदद करता है। यदि आपकी स्किन बहुत ज्यादा डार्क है तो आपको दिन में डार्क क्रिम्सन रंग (crimson colour) और शाम में वाइन, प्लम्प और ब्रोंज ब्लश का उपयोग करना चाहिए। न्यूट्रल ब्राउन रंग के ब्लड का उपयोग करने से बचें।

(और पढ़े – पार्टी में सबसे खूबसूरत दिखने के 6 मेकअप सीक्रेट…)

सांवली त्वचा के लिए मेकअप करते समय इन बातों का रखें ध्यान – precautions during makeup in Hindi

सांवली त्वचा के लिए मेकअप करते समय इन बातों का रखें ध्यान - precautions during makeup in Hindi

  • डार्क स्किन का मेकअप करते समय यह ध्यान रखें कि चेहरे पर फाउंडेशन (foundation) लगाने के लिए उंगलियों का इस्तेमाल न करें।
  • फाउंडेशन लगाने के बाद चेहरे पर ऐसे पाउडर का इ्स्तेमाल न करें जिससे चेहरे पर परत जम जाए।
  • मेकअप करते समय सभी प्रोडक्ट पास रखें और बार-बार उठने की कोशिश न करें।
  • आंखों का मेकअप (eye makeup) करते समय अर्थात् आई शैडो और काजल (kohl) लगाते समय बहुत सावधानी बरतें क्योंकि यदि काजल सही तरीके से न लगाया जाए तो यह फैल सकता है और आंखों का लुक खराब हो सकता है।
  • मेकअप करते समय साफ कॉटन अपने पास रखें और जरूरत पड़ने पर हाथों को साफ करते रहें।
  • यदि आपकी स्किन डार्क है तो होठों के लिए सही लिपस्टिक का चुनाव करें और बिल्कुल सफाई (perfectly) से लगाएं।
  • किसी भी प्रोडक्ट को चेहरे पर रगड़ें (rub) नहीं बल्कि हल्के हाथों और ब्रश से लगाएं।

(और पढ़े – चेहरे की झाइयां (काली छाया) दूर करने के घरेलू उपाय…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration