रिलेशनशिप टिप्स

आखिर क्यों मिलता है प्यार में धोखा, प्यार में धोखा खाने के बाद क्या करे – Why People Gets Cheated In Relationship In Hindi

आखिर क्यों मिलता है प्यार में धोखा, प्यार में धोखा खाने के बाद क्या करे – Why people gets cheated in relationship in Hindi

People Gets Cheated In Relationship In Hindi: बेवफाई कोई भी कर सकता है चाहे मर्द हो या औरत। कई लोगों की जिन्दगी में ऐसा समय आता ही है जब एक पार्टनर दूसरे को अँधेरे में रखकर कोई नया रिलेशन बना चुका होता है। प्यार में धोखा देना कई कारणों से हो सकता है जैसे की एक पार्टनर की सेक्स को लेकर अधिक डिजायर होना, आपस में लगातार झगड़ें या अब्युसिव रिलेशन, तनाव, या किसी और इंसान से प्यार का होना और शादी का जबरदस्ती होना आदि। अगर आपको लगता है की आपका पार्टनर आपसे चीटिंग कर रहा है तो इसके पीछे के छुपे कारणों को समझने से आप इसके नुकसान से बच सकते हैं।

विषय सूची

1. प्यार में धोखा मिलने के मुख्य कारण – Causes of a cheating in a relationship in Hindi

2. पुरुषों और महिलाओं दोनों पर प्यार में धोखाधड़ी का प्रभाव कैसा पड़ता है – Effects of cheating on both men and women in Hindi

3. वे संकेत जो दर्शाते हैं की आपका पार्टनर आपको धोका दे रहा है – Signs of a cheating partner in a relationship in Hindi

4. एक्स्ट्रा लव अफेयर होने पर चीटिंग पार्टनर अपने व्यक्तिगत उपकरणों को रखे आपसे दूर – In case of extra love affair, cheating partner keep their personal devices away in Hindi
5. प्यार में धोखा मिलने के बाद आपका रिश्ता कैसे बदलता है – How does cheating change your relationship in Hindi
6. प्यार में धोखा खाने के बाद क्या करना चाहिए – How to save a falling relation after you get cheated in love in Hindi
7. अगर आप ने किसी को प्यार में धोखा दिया है – If you have cheated in a relationship in Hindi
8. प्यार में धोखा मिलने पर क्या करना चाहिए –If you have been cheated in a relationship in Hindi

प्यार में धोखा मिलने के मुख्य कारण – Causes of a cheating in a relationship in Hindi

आइये जानते है कि आखिर क्यों मिलता है प्यार में धोखा –

प्यार में धोखा मिलने का कारण है इंसान का व्यक्तित्व – Cheating in love due to one’s personality in Hindi

प्यार में धोखा मिलने का कारण है इंसान का व्यक्तित्व – Cheating in love due to one’s personality in Hindi

जो लोग कम ईमानदार और लोगो को कम स्वीकार करने वाले व्यक्तित्व के होते हैं, उन लोगों में प्यार में धोखा देने की अधिक संभावना होती हैं।

(और पढ़े – पार्टनर के कंट्रोलिंग स्वभाव को कैसे हैंडल करें…)

प्यार में धोखा होने के कारण हैं जेंडर में अंतर – Gender difference cause of cheating in a relationship in Hindi

जेंडर बेसेस पर मर्दों का, महिलाओं की तुलना में बेवफाई करने की अधिक संभावना होती हैं, क्योंकि मुख्य रूप से पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन होर्मोन होता है, जो यौन संबंध रखने की प्रबल इच्छा के लिए जिम्मेदार होता है।

व्यक्तिगत कारण से प्यार में धोखेबाजी देना – Cheating due to personal reasons in Hindi

यह कहावत “एक बार धोखेबाज, हमेशा एक धोखाधड़ी” (once a cheater, always a cheater) इसलिए है क्योंकि एक व्यक्ति अपने व्यक्तिगत कारणों से चीटिंग कर सकता है जो पूरी तरह से उसके अपने निजी कारण होते हैं।

(और पढ़े – कैसे जानें लड़की वर्जिन है या नहीं…)

स्थितियों के कारण साथी से प्यार में धोका करना – Cheating in a relationship due to situations in Hindi

स्थितियों के कारण साथी से प्यार में धोका करना - Cheating in a relationship due to situations in Hindi

स्थिति के कारण भी लोग बेवफाई करते हैं। कोई व्यक्ति धोखाधड़ी करने वाली पर्सनालिटी (व्यक्तित्व) पेदाईशी लेके नहीं आता, और हो सकता है वह व्यक्ति अपने रिश्ते में पूरी तरह खुश हो, लेकिन उसके माहोल या स्तिथियों के कारण वह बेवफाई के जोखिम में आ जाता है। कुछ स्थितियां बहुत अधिक ललचाने वाली (टेम्पटिंग) होती हैं। कई आकर्षक लोगों के साथ वक्त बिताने से धोखाधड़ी का खतरा हो सकता है। किसी व्यक्ति के रोज़गार की प्रकृति बेवफाई से संबंधित हो सकती है-जैसे जिनके काम में अन्य लोगों को छूना शामिल हो, व्यक्तिगत चर्चा करना हो, या एक-दूसरे के साथ बहुत ज्यादा अकेले टाइम स्पेंड करना हो, तो इन स्तिथिओं में धोके अधिक होते हैं। जब लिंग अनुपात असंतुलित होता है (काम या परिसर के माहौल में पुरुषों या महिलाओं की अधिकता), लोगों को बेवफाई करने की अधिक संभावना होती है। आखिरकार, शहरी इलाकों में रहने वाले लोग, ग्रामीण, कम आबादी वाले क्षेत्रों की तुलना में, अधिक जोखिम में हैं- मेट्रोपॉलिटन सिटीज में आम तौर पर विवाहेतर यौन संबंधों आम होते हैं, और शहरों में भी मॉडर्न सोच होने से एक्स्ट्रा मेरीटल अफेयर्स या चीटिंग के अधिक मामले होते हैं।

(और पढ़े – लव या लस्‍ट जानें प्यार और वासना में क्या अंतर होता है…)

अन्य रिश्तों की वजह से साथी का प्यार में धोका करना – Cheating in love due to other relations in Hindi

जो लोग अपने रिश्ते से असंतुष्ट हैं वे आमतौर पर धोखा देते हैं। इन लोगों के लिए अगर उनकी पसंद, नापसंद और विचार या केमिस्ट्री अगर पार्टनर से मिलती है तो उनके धोखा देने की इच्छा कम हो जाती है या समाप्त हो जाती है। “एक बार धोखेबाज, हमेशा एक धोखाधड़ी” इस समूह के लिए सच नहीं है। जब वे भटक जाते हैं, तो धोखाधड़ी के कारणों की जांच की जानी चाहिए। असंतोष, असंगत यौन संबंध और घरेलू लड़ाई झगड़े से बेवफाई के लिए अधिक जोखिम होता है इसके साथ ही व्यक्तित्व, शिक्षा का स्तर और अन्य कारकों से भी इसकी संभावना है कि वे बेवफाई का अनुभव कर रहे हैं।

(और पढ़े – रिश्ते में शारीरिक संबंध बनाना क्यों महत्वपूर्ण होता है…)

पुरुषों और महिलाओं दोनों पर प्यार में धोखाधड़ी का प्रभाव कैसा पड़ता है – Effects of cheating on both men and women in Hindi

पुरुषों और महिलाओं दोनों पर प्यार में धोखाधड़ी का प्रभाव कैसा पड़ता है - Effects of cheating on both men and women in Hindi

चीटिंग किसी भी रिलेशनशिप के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती हैं और इसके मर्दों और महिलायों में अलग अलग प्रभाव पड़ सकते हैं।

पुरुषों पर प्यार में धोखा खाने का प्रभाव – Effects of cheating on men in Hindi

  • पुरुषों को अपने परिवार के टूटने का डर सताने लगता है, उन्हें अपने बच्चों के कस्टडी राइट्स की चिंता होती है और अगर वे आर्थिक रूप से मजबूत नहीं हो तो उन्हें डाइवोर्स की भी चिंता सताने लगती है और पार्टनर के साथ रहना मुश्किल होता है।
  • पुरुष बेवफाई होने पर अपने इमोशन को छुपा लेते हैं, और इसके बारे में बात नहीं करते। वे सबसे दूरी बना लेते हैं और अकेले हो जाते हैं। वे अपने काम काज पे भी ध्यान नहीं दे पाते।
  • मर्द रिश्ते में चीटिंग होने पर अल्कोहल एडिक्ट भी हो सकते हैं। वे अपने घर जाना अवॉयड करते हैं अगर उनके पार्टनर घर पर साथ रहते हों।

(और पढ़े – पार्टनर के शक को इन तरीकों से करें दूर…)

महिलाओं पर प्यार में धोखाधड़ी का प्रभाव – Effects of cheating on women in Hindi

  • महिलाओं को किसी नयी रिलेशन में जाने से डर लगने लगता है।
  • महिलायें अपने घरों के अंदर ही रहना शुरू कर देती हैं और अपने व्यक्तिगत केयर जैसे की पार्लर, स्पा आदि में जाने की रूचि नहीं रखती हैं।
  • महिलायें अपने करीबे दोस्तों या रिश्तेदारों को चीटिंग के बारे में शेयर करतीं हैं और उनकी मदद लेती हैं ।

इससे आगे भी कई मामलों में पति पत्नी या लवर्स चीटिंग होने पर अग्ग्रेसिव कदम उठा लेते हैं, उदाहरण के तौर पर पार्टनर के किसी क्लोज फ्रेंड के साथ इंटिमेट हो जाना, पार्टनर से सेक्सुअली बदला लेना या फिर घरेलू हिंसा (domestic violence) करना।

(और पढ़े – इन आदतों से जानें कि आपका बॉयफ्रेंड किसी दूसरी लड़की को चाहता है…)

वे संकेत जो दर्शाते हैं की आपका पार्टनर आपको धोका दे रहा है – Signs of a cheating partner in a relationship in Hindi

आइये उन संकेतों को जानते है जिससे आप पता लगा सकते है की आपका पार्टनर आपके साथ धोखा तो नहीं कर रहा है

प्रेम में धोखे देने वाले पार्टनर का अधिक प्राइवेसी की मांग करना- Your partner demands too much privacy in relation if they are cheating in Hindi

प्रेम में धोखे देने वाले पार्टनर का अधिक प्राइवेसी की मांग करना- Your partner demands too much privacy in relation if they are cheating in Hindi

रिश्ते में होने पर भी हर किसी को अपने लिए कुछ वक्त अकेले चाहिए होता है, और यह बिल्कुल सामान्य है। हालांकि, अगर आपका साथी अक्सर आपको बताता है कि आप उन्हें अकेला छोड़ दे या उन्हें सोचने के लिए एकांत समय चाहिए, तो यह अधिक गंभीर समस्या हो सकती है।

(और पढ़े – रिलेशनशिप टिप्स यह 5 चीज करने से आपके पार्टनर आपसे नहीं जाएंगे दूर…)

पार्टनर का प्यार में धोका देने पर अचानक खुद का बचाव करता रवैया –  Sudden defensive attitude of cheating partner in relation in Hindi

एक स्वस्थ संबंध में, दोनों पार्टनर अपने मतभेदों और खामियों से अवगत होते हैं और वे उन्हें स्वीकार करने का प्रयास करते हैं। लेकिन, जब एक साथी चीटिंग करने लगता है तब वह चर्चा से अपने आपको ज्यादा से ज्यादा दूर रहने की कोशिश करने लगता है और अपने व्यवहार के बारे में बहुत रक्षात्मक हो जाता है, तो यह बहुत संभव है कि वे एक बड़ी समस्या से बचने की कोशिश कर रहे हैं।

साथी से प्यार में धोका करने पर पार्टनर आपके इनर सर्कल को करते हैं अनदेखा – Cheating partner ignores your inner circle if cheating in Hindi

साथी से प्यार में धोका करने पर पार्टनर आपके इनर सर्कल को करते हैं अनदेखा – Cheating partner ignores your inner circle if cheating in Hindi

अगर आपका साथी अचानक आपके दोस्तों या आपके परिवार के सदस्यों से डिस्कनेक्ट हो जाता है, तो यह संकेत दे सकता है कि वे इस तरह से आप से खुद को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं। यह विशेष रूप से सच है अगर वे अतीत में उन लोगों के साथ बहुत करीब हुआ करते थे।

(और पढ़े – लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप क्या है, फायदे, नुकसान और बनाए रखने के उपाय…)

प्यार में चीटिंग करता पार्टनर आपसे भावनात्मक रूप से दूर हैं – Emotionally distant partner is cheating on you in Hindi

यह संकेत नोटिस करना मुश्किल नहीं है लेकिन इसे स्वीकार करना मुश्किल है। आपके पार्टनर द्वारा आपसे भावनात्मक रूप से दूर रहना आपके लिए गंभीर रूप से नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। भावनात्मक अलगाव अक्सर तब होता है जब आपका साथी को समस्या का सामना करने और उस पर काम करने से बहुत डर लगता है।

प्यार में धोखा देने वाले पार्टनर की शारीरिक अंतरंगता कम हो जाना – Lack of physical intimacy if one partner is cheating in Hindi

प्यार में धोखा देने वाले पार्टनर की शारीरिक अंतरंगता कम हो जाना – Lack of physical intimacy if one partner is cheating in Hindi

फिजिकल इंटिमेसी एक स्वस्थ संबंध का सामान्य हिस्सा है, और इसकी कमी बेवफाई के लिए एक रेड फ्लेग हो सकती है। यह व्यवहार भावनात्मक दूरी का संकेत भी हो सकता है क्योंकि आप और आपके पार्टनर एक दूसरे से जुड़े हुए हैं।

(और पढ़े – सेक्सटिंग क्या है, सेक्सटिंग के फायदे और नुकसान…)

आपका साथी धोखा दे रहा है अगर उनमें हैं अनियमित वित्तीय आदतें- Your partner is cheating if they have irregular financial habits in Hindi

वित्त या आर्थिक पहलू एक सीरियस रिलेशन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और दोनों भागीदारों को अपने साथी के साथ सभी आउटगोइंग खर्चों को डिस्कस करना चाहिए। यदि,आपका साथी अधिक खर्च करना शुरू कर देता है और उसके क्रेडिट कार्ड बिल बहुत बढ़ जाते हैं तो यह संदिग्ध मामला है। ऐसा करने का वे कोई खास कारण समझा नहीं पाते हैं, तो वे आपको धोखा दे रहे हैं और वे आपसे असल खर्चे को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं।

प्यार में धोखाधड़ी के समय पार्टनर का फैशन के लिए सचेत होना – Becoming fashion conscious upon cheating in love Hindi

प्यार में धोखाधड़ी के समय पार्टनर का फैशन के लिए सचेत होना - Becoming fashion conscious upon cheating in love Hindi

ज्यादातर लोग खासकर विशेष अवसरों के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिखना चाहते हैं। लेकिन एकदम से किसी भी खास कारण के बिना आपके साथी के फैशन सेंस में अचानक परिवर्तन, जैसे की ज्यादा यंग या अधिक प्रीसेंटेबल लगने की कोशिश कर रहे एक संकेत हो सकता है कि वे खुद को किसी और के लिए अधिक आकर्षक बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

(और पढ़े – जब आपका प्यार एकतरफा (वन साइडेड लव) हो तो क्या करें…)

आपका साथी आपको प्यार में धोखा दे रहा है यदि लगातार काम का बहाना बनाके आपसे रहे दूर- Cheating partner in a relationship excuse for extra work in Hindi

अगर पार्टनर हमेशा ज्यादा वर्क लोड होने या बार बार किसी व्यापारिक यात्रा पर जाने का बहाना बनाने लगता है और इसका कारण भी अच्छे से समझा नहीं पाटा तो तो यह बेवफाई का संकेत हो सकता है।

प्यार में धोखा करने पर घर में रोज का देरी से आना – Cheating partner in a relationship come home very late in Hindi

प्यार में धोखा करने पर घर में रोज का देरी से आना - Cheating partner in a relationship come home very late in Hindi

शादीशुदा कपल में खासतौर से जब बच्चे या अन्य जिम्मेदारियां होती हैं, तब दोनों पार्टनर्स के शड्यूल अच्छे से प्लान होना चाहिए ताकि वे अपना समय साथ में अच्छे से बिता सकें। लेकिन अगर ऐसा न हो और आपके पार्टनर घर काफी लेट आने लगें हैं और ये रोज का ही मामला हो जाये तो मामला धोके का हो सकता है।

(और पढ़े – डिलीवरी के बाद सेक्सुअल लाइफ पर क्या असर पड़ता है…)

एक्स्ट्रा लव अफेयर होने पर चीटिंग पार्टनर अपने व्यक्तिगत उपकरणों को रखे आपसे दूर – In case of extra love affair, cheating partner keep their personal devices away in Hindi

बहुत से लोग दूसरों को उनके फोन को छू लेना नापसंद करते हैं, लेकिन यही अगर आपका साथी आपके साथ करने लगे तो इसका मतलब है कि वे आपसे कुछ छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। यदि ऐसा अतीत में नहीं हो रहा था, और यह अचानक होने लगता है तो यह और भी संदिग्ध है।

सबसे महत्वपूर्ण संकेतों में से एक, जिसे आप अनदेखा नहीं करना सकते, वह आपका अंतर्ज्ञान या गट फीलिंग है, क्योंकि लोग आम तौर पर हमेशा बता सकते हैं कि आपका साथी कब आपके साथ धोका कर रहा है।

इसके अलावा भी कई छोटी छोटी बातें हैं जिनसे आप अपने पार्टनर के सीक्रेट अफेयर्स के बारे में जन सकतें हैं – यह हम आपको निम्लिखित में बता रहे हैं –

  • अस्पष्ट वस्तुओं का मिलना – कार में कंडोम मिलना या किसी लड़की या लड़के के कपड़े का उनके अलमिरा में मिलना।
  • किसी और की सुगंध (कॉलर पर लिपस्टिक का रंग)। बॉडी ओडोर से आप तुरंत पता कर सकते हैं की आपका पार्टनर किसी के साथ वक्त बिता के आया है या नहीं।
  • अज्ञात या अननोन नंबर से बार बार कॉल्स या मिस्ड कॉल आना। इसके अलावा कोडित या गुप्त भाषा में संदेश भेजना।
  • अनेक तरह के सीक्रेट खाते रखने लगना जैसे की इन्स्टाग्रेम, फेसबुक, व्हाटसेप्प, ईमेल और हमेशा ऑनलाइन रहना, लम्बे समय तक फोन पर व्यस्त रहना आदि।
  • नए नए उपहारों को ख़रीदना, जिन्हें आपने नहीं देखा है और उनको किसी और को देना ना की आपको। गिफ्ट्स भी बहुत अच्छा तरीका है चीटिंग के बारे में जानने का।
  • अचानक से कोई जिम या डांस क्लास ज्वाइन करना जब उन्होंने पहले कभी इसमें रूचि न दिखाई हो।

यहां तक कि यदि किसी भी प्रकार का सामान्य संकेत आपको दिखाई नहीं दे रहा है, तो भी शायद आपके पार्टनर हर चीज को कवर करने में माहिर हो चुके हों ताकि आपकी भावनाएं हर्ट ना हों या आपसे झगड़ा ना हो।

(और पढ़े – बातें जो वर्जिन सेक्स वर्जिनिटी या कौमार्य खोने से पहले आपको जानना है जरुरी…)

प्यार में धोखा मिलने के बाद आपका रिश्ता कैसे बदलता है – How does cheating change your relationship in Hindi

प्यार में धोखा मिलने के बाद आपका रिश्ता कैसे बदलता है – How does cheating change your relationship in Hindi

किसी के धोखे के बाद आप कही पर भी भरोसा नहीं कर पाते हैं। आप पार्टनर की हर चीज पर संदेह करने लगते हैं।

  • एक दूसरे के प्रति आपकी प्रतिबद्धता मजबूत हो सकती है। एक पार्टनर के चीटिंग करने से कभी कभी आपके संबंध वास्तव अच्छे भी हो सकते हैं और यह रिश्ते को बचा भी सकता है। यदि चीटिंग के बाद आपको अपने पार्टनर की अहमियत नजर आये या अपनी गलतियाँ दिखाई देने लगे या आपको आत्मग्लानी हो।
  • आप अपने कामेच्छा को भी पहचान नहीं पाते हैं। आपका सेक्स लाइफ से पूरी तरह मन उठ जाता है।
  • आपका फोकस पूरी तरह से बदल जाता है। आपकी अपनी देखभाल, करियर, दोस्ती, या बच्चे, सभी एक बैकसीट पर आ जाते हैं।
  • आपका विश्वास कमजोर पड़ जाता है। जिस व्यक्ति को धोखा दिया जा रहा है उसे अपने आत्म-सम्मान के लिए एक बड़ा झटका लगता है।

(और पढ़े – प्यार और दोस्ती में क्या फर्क होता है…)

प्यार में धोखा मिलने के बाद विश्वास वापस कैसे पायें – How to build trust after been cheated in love in Hindi

  • अपने आप पर भरोसा रखें – यह करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण और सबसे कठिन बात हो सकती है। आप सोच सकते हैं की मैं यह पहले क्यों नहीं समझ पाया या पाई लेकिन खुद पर भरोसा रखें।
  • प्यार में धोखा मिलने पर वर्तमान में रहें – किसी के धोखा देने के बाद ट्रस्ट के पुनर्निर्माण के बारे में सबसे कठिन चीजों में से एक वर्तमान क्षण में रहना और अतीत के बारे में चिंता करने के बजाय भविष्य के बारे में सोचना।
  • आपकी पार्टनर से बातचीत जारी होना चाहिए – किसी भी रिश्ते में हेल्थी कम्युनिकेशन महत्वपूर्ण है, विशेष रूप से ट्रस्ट टूटने के बाद।
  • प्यार में धोखा मिलने पर एक टीम में बने रहें – आपका रिश्ते पहले जैसा नहीं होगा, लेकिन कुछ नया बनाने की कोशिश करें। आपको दोनों नए संबंधों को एक साथ बनाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

(और पढ़े – पत्नी को खुश करने के आसान तरीके…

प्यार में धोखा खाने के बाद क्या करना चाहिए – How to save a falling relation after you get cheated in love in Hindi

प्यार में धोखा खाने के बाद क्या करना चाहिए – How to save a falling relation after you get cheated in love in Hindi

धोखा देना कभी आपके साथी के प्रति अपमानजनक या अब्यूसिव होने का बहाना नहीं है। यहाँ दुरुपयोग करने के लिए कोई बहाना नहीं है चाहे आप पुरुष हों या महिला।

धोखाधड़ी का मतलब यह नहीं है कि आपके साथी को अब गोपनीयता का अधिकार नहीं है। यह करना एक हेल्थी रिलेशनशिप में नहीं आता की वे आपके साथ अपने सेल फोन या सोशल मीडिया पासवर्ड साझा करते हैं, या आप लगातार उन पर जांच करते हैं और उन्हें हमेशा आपको साबित करना हों कि वे आपको सच बता रहे हैं। पार्टनर पर विश्वास करना ना करना आपका डिसिजन है।

(और पढ़े – रिलेशनशिप जिसे आप प्यार समझ रहे हैं, शायद वो प्यार नहीं धोखा हो…)

अगर आप ने किसी को प्यार में धोखा दिया है – If you have cheated in a relationship in Hindi

अगर आपने अपने साथी पर धोखा दिया है, और आप दोनों ने अपने रिश्ते को फिर से शुरू करने का प्रयास करने का फैसला किया है, तो आपको कुछ चीजें करने की ज़रूरत है:

  • अपने पार्टनर से खुले तौर पर संवाद करें।
  • अपने किये की क्षमा मांगे और जिम्मेदारी लें।
  • अपने पार्टनर से वादा करें और उन्हें कभी ना तोड़ें ।
  • अपने साथी की उनकी प्राइवेट स्पेस दें।

(और पढ़े – प्यार जताने के अनोखे तरीके…)

प्यार में धोखा मिलने पर क्या करना चाहिए –If you have been cheated in a relationship in Hindi

प्यार में धोखा मिलने पर क्या करना चाहिए –If you have been cheated in a relationship in Hindi

  • सहायता के लिए दूसरों की मदद लें।
  • थेरेपी में अपने साथी के साथ जुड़े।
  • अपने कानूनी अधिकारों की जांच करें, भले ही आप एक साथ रहने की योजना बना रहे हों।
  • यौन अनिवार्यता के बारे में सबकुछ सीखें।
  • अपनी भावनाओं और अवलोकनों पर भरोसा करें।
  • एसटीडी (std- sexually transmitted disease) के लिए परीक्षण करें।
  • आज की डिजिटल युग में, नए नए लोगों के साथ जुड़ने के कई अवसर मिलते हैं और चीटिंग करते समय या तो व्यक्ति हमको हमारे वास्तविक जीवन में जानता है या अन्य किसी माध्यम से हमसे मिला होता है।

धोखाधड़ी में वन नाईट स्टेंड भी शामिल है जो एक रात में किसी दूसरे इन्सान के साथ बिताये वक्त की श्रेणी में आता है। वन नाईट स्टेंड एक अलग प्रकार की बेवफाई है जब आप किसी अनजान के साथ सेक्सुअली इंटिमेट हो जाते हैं बिना अपने पार्टनर को बताये लेकिन आपको उस अन्य पार्टनर से भी इमोशनली कोई जुड़ाव नहीं होता है।

प्यार में चीटिंग करना एक पार्टनर के जीवन जीने का एक तरीका भी हो सकता है, पर इससे उनके लोगों या आपके जीवन की खुशहाली नष्ट हो सकती है। यह पार्टनर के जीवन में हुए अनुभवों का एक परिणाम भी हो सकता है जिससे एक व्यवहार पैटर्न विकास हो जाता है और किसी से रिश्ते में जुड़ने पर वे अपने पार्टनर से चीटिंग करते हैं या कुछ लोग किसी भी इंसान पर भरोसा नहीं कर पाते हैं और इससे उनका पार्टनर परेशान होता है।

(और पढ़े – क्या होता है वन नाईट स्टैंड, जानिए फायदे और नुकसान…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration