रिलेशनशिप टिप्स

लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप क्या है, फायदे, नुकसान और बनाए रखने के उपाय – Long Distance Relationship In Hindi

लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप क्या है, फायदे, नुकसान और बनाए रखने के उपाय - Long Distance Relationship In Hindi

long distance relationship in Hindi लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप के नाम से ही स्पष्ट है लॉन्ग डिस्टेंस मतलब लंबी दूरी वाले रिश्ते, जिसमें दो प्यार करने वाले एक दुसरे से दूर-दूर रहते है। लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने वाले लोगों के बीच ठीक वैसा ही प्यार होता है जैसा दो लोग एक ही शहर में रहकर करते हैं लेकिन अंतर सिर्फ इतना होता है कि वे जब चाहें एक दूसरे से मिल नहीं सकते हैं और न ही एक दूसरे को छू सकते हैं। कई मायनों में लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने के फायदे होते हैं लेकिन कभी-कभी इसके नुकसान भी उठाने पड़ते हैं। आइये लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप क्या है, इसके फायदे, नुकसान और बनाए रखने के उपाय को विस्तार से जानते हैं।

विषय सूची

1. लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप क्या है – What Is Long Distance Relationship In Hindi
2. लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप को बनाए रखने के बेहतर तरीके – Best Ways To Maintain Long Distance Relationship In Hindi

3. लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप के फायदे – Benefits Of Long Distance Relationship In Hindi
4. लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप के नुकसान – Side Effects Of Long Distance Relationship In Hindi

लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप क्या है – What Is Long Distance Relationship In Hindi

लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप क्या है - What Is Long Distance Relationship In Hindi

जब दो लोगों के बीच अंतरंग और रोमांटिक संबंध (intimate relationship) होता है लेकिन वे भौगोलिक रूप से एक दूसरे से बहुत दूर होते हैं तो इस रिश्ते को लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप कहते हैं। लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप आमतौर पर फोन, ईमेल, सोशल मीडिया के माध्यम से बनाया जाता है। इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति से किसी शादी, पार्टी या समारोह या किसी खास मौके (special occasion) पर मिलता है और उससे प्यार करने लगता है लेकिन उन दोनों के बीच दोबारा मिलने की संभावना बहुत कम होती है तो वास्तव में यह लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप है।

(और पढ़े – पार्टनर गर्लफ्रेंड या पत्नी के साथ आपका स्वभाव बताएगा आपका रिलेशनशिप स्टेटस्…)

लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप को बनाए रखने के बेहतर तरीके – Best Ways To Maintain Long Distance Relationship In Hindi

लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप को बनाए रखने के बेहतर तरीके - Best Ways To Maintain Long Distance Relationship In Hindi

आमतौर पर लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप को लंबे समय तक बनाए रखना (maintain) भी एक कला माना जाता है। आइये जानते हैं कि किन तरीकों से इस रिश्ते को लंबे समय तक वैसे ही बनाए रखा जा सकता है।

(और पढ़े – रिलेशनशिप टिप्स यह 5 चीज करने से आपके पार्टनर आपसे नहीं जाएंगे दूर…)

वफादार बनें लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप को बनाए रखने के लिए – Trust And Loyalty To Maintain Long Distance Relationship In Hindi

वफादार बनें लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप को बनाए रखने के लिए - Trust And Loyalty To Maintain Long Distance Relationship In Hindi

वैसे तो विश्वास और वफादारी (loyalty) की जरूरत हर रिश्ते में होती है लेकिन लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप में इसका महत्व अधिक बढ़ जाता है। यदि दो प्यार करने वाले लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं तो उन्हें अपनी बातों को सकारात्मक दिशा की ओर ले जाने के लिए एक दूसरे पर भरोसा बनाने और एक दूसरे को भरोसा दिलाने की जरूरत पड़ती है क्योंकि इसी भरोसे (trust) से दम पर ही उनका रिश्ता आगे बढ़ता है और लंबे समय तक चलता है। यदि इस रिश्ते में कही कोई संदेह महसूस हो रहा हो तो उसपर बात करके संदेह दूर कर लेना चाहिए क्योंकि ईमानदारी और भरोसा लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप का आधार होता है।

(और पढ़े – रिलेशनशिप टिप्स जो हर महिला को जानना जरूरी है…)

लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप को बनाए रखने के लिए अपनी दिनचर्या बताएं – Sharing Your Daily Life To Maintain Long Distance Relationship In Hindi

लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप को बनाए रखने के लिए अपनी दिनचर्या बताएं - Sharing Your Daily Life To Maintain Long Distance Relationship In Hindi

लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने वाले लोगों को अपनी नियमित दिनचर्या और कामों के बारे में एक दूसरे को बताना चाहिए, क्योंकि इससे एक दूसरे के बारे में अच्छे से जानने का मौका मिलता है। इसके साथ ही आपका पार्टनर दूसरे शहर या दूसरे देश में बैठकर आपके बारे में यह कल्पना कर सकता है कि आप इस वक्त क्या काम कर रहे होंगे। इसके अलावा आप दोनों को एक दूसरे के बारे में यह भी जानने का मौका मिलेगा कि आप दिन की शुरूआत कैसे करते हैं और कितने देर किस काम में व्यस्त रहते हैं। लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए अपनी दिनचर्या के बारे में बात करना जरूरी होता है।

(और पढ़े – लिव इन रिलेशनशिप क्या है कानून इसके फायदे और नुकसान…)

शक न पालें लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप को बनाए रखने के लिए – Clearing Your Doubts To Maintain Long Distance Relationship In Hindi

शक न पालें लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप को बनाए रखने के लिए - Clearing Your Doubts To Maintain Long Distance Relationship In Hindi

लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप में कभी-कभी शक (doubts) करने की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इसका कारण यह होता है कि दोनों एक दूसरे से दूर होते हैं और वे यह नहीं देख पाते हैं कि उनका पार्टनर क्या कर रहा है, किसके साथ घूम रहा है, किसके साथ पार्टी कर रहा है और किसके साथ रह रहा है। ऐसे में एक छोटी सी बात भी दोनों के रिश्तों के बीच गलतफहमी (misunderstanding) और शक पैदा कर सकती है इसलिए बेहतर यह है कि आप अपने दोस्तों के ग्रुप अर्थात् महिला मित्र और पुरुष मित्रों के बारे में एक दूसरे को बताएं और ताकि कभी बात-बात में उनका नाम लेने से आप दोनों को यह संदेह न हो कि आपके साथ धोखा हो रहा है। इससे आप अपने लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप को लंबे समय तक बनाए रख सकते हैं।

(और पढ़े – रिलेशनशिप जिसे आप प्यार समझ रहे हैं, शायद वो प्यार नहीं धोखा हो…)

लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप को बनाए रखने के लिए उसे स्पेशल फील कराएं – Make Her/Him Feel Special To Maintain Long Distance Relationship In Hindi

लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप को बनाए रखने के लिए उसे स्पेशल फील कराएं - Make Her/Him Feel Special To Maintain Long Distance Relationship In Hindi

एक दूसरे से प्यार करने वाले जब दो लोग लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप में होते हैं तो उनके बीच की दूरी को किलोमीटर या मील में नहीं नापा जा सकता है। यह सिर्फ एक दूसरे का दिल जानता है कि आप दोनों एक दूसरे के लिए कितना स्पेशल हैं और एक दूसरे के दिल के कितने करीब रहते हैं। इसलिए यदि आप लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं तो अपने पार्टनर को विशेष महसूस (special feel) कराने का कोई मौका मिस न करें। उसे स्पेशल फील कराने के लिए आपको महंगे गिफ्ट या कार्ड भेजने की जरूरत नहीं है। महज आपके शब्द, सामान्य से वाक्य, उसके प्रति आपके मन की भावनाएं और आपकी फीलिंग जानकर ही वह खुद को स्पेशल फील कर सकता है। लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप को मेंटेन करने के लिए आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

(और पढ़े – महिलाओं को रोमांटिक बनाने के आसान तरीके…)

प्लान बनाएं लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप को मेंटेन करने के लिए – Plan Your Skype Dates To Maintain Long Distance Relationship In Hindi

प्लान बनाएं लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप को मेंटेन करने के लिए - Plan Your Skype Dates To Maintain Long Distance Relationship In Hindi

यदि आप दोनों कामकाजी (working) हैं और लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं तो दूर रहकर हर वक्त आप अपने पार्टनर की इच्छाओं (lover desire) को पूरा नहीं कर सकते हैं और न ही जब वह चाहे तब आप उसे वीडियो कॉल करके बात कर सकते हैं। इसलिए स्काइप पर बात करने के लिए आप दोनों एक तारीख फिक्स कर लें। उदाहरण के तौर पर यदि हफ्ते के अंत में यदि आप दोनों को दो दिन की छुट्टी होती है तो आप उस दिन वीडियो कॉल या स्काइप पर बात करने की प्लानिंग कर सकते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आपके सभी काम भी समय पर होंगे और आप हफ्ते के अंत में स्काइप पर अपने पार्टनर से बात करके अपने लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप को लंबे समय तक बनाए रख सकते हैं।

(और पढ़े – खूबसूरती के अलावा महिलाओं की ये 6 ख़ूबियाँ जो पुरुषों को करती हैं आकर्षित…)

अंतरंग बातें करें लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप को बनाए रखने के लिए – Get Dirty To Maintain Long Distance Relationship In Hindi

अंतरंग बातें करें लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप को बनाए रखने के लिए - Get Dirty To Maintain Long Distance Relationship In Hindi

यदि आप लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं और एक दूसरे को बेहद प्यार करते हैं तो दूर रहकर अपने रिश्तों में ताजगी (freshness) बनाए रखने के लिए आप दोनों को एक दूसरे से अंतरंग बातें करनी चाहिए। अंतरंग बातें (dirty talk) करने से आप दोनों एक दूसरे को महसूस कर सकते हैं और अधिक नजदीक आ सकते हैं। लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप में डर्टी बातें करने का एक फायदा यह भी होता है कि आप एक दूसरे से दूर रहते हुए भी एक दूसरे के सामने खुल जाते हैं और अपने अंदरूनी अंगों से संबंधित कोई भी बात अपने पार्टनर से शेयर करने में झिझक नहीं होती है।

(और पढ़े – 7 चीजें जो पुरुष महिलाओं से चाहते है…)

लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप के फायदे – Benefits Of Long Distance Relationship In Hindi

लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप के फायदे - Benefits Of Long Distance Relationship In Hindi

  • आप जिससे बेहद प्यार करते हैं यदि आप उससे दूरी बर्दाश्त कर सकते हैं और उसके बिना रह सकते हैं तो आपको अपने जीवन में अपनी प्यारी चीज से दूर रहने में किसी भी तरह की तकलीफ (hurt) नहीं होगी। यह लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने का सबसे बड़ा फायदा होता है।
  • लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने से एक दूसरे से दूर रहकर भी उसे जानने की क्षमता का विकास होता है। जब लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप में आप अपने पार्टनर के साथ कमिटेड होते हैं और उसे धोखा (cheating) देने की बात मन में आती ही नहीं है तो आप अपने जीवन में हर रिश्तों के प्रति ऐसे ही ईमानदार बने रह सकते हैं। इसका अर्थ यह है कि लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप आपको वफादार बनाने में भी फायदेमंद होती है।
  • आज के समय में जहां प्यार की परिभाषा बदल गई है और अब मन के प्यार के बजाय शारीरिक प्यार पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है ऐसे में लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहकर व्यक्ति को प्यार की सही परिभाषा (meaning) समझ में आ सकती है और अपने प्यार के बारे में वह मसहूस कर सकता है कि शारीरिक रूप से साथ न होने के बावजूद भी वह अपने पार्टनर को कितना प्यार करता है।
  • लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने से व्यक्ति को सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि उसे जीवन के नए अनुभव (new experience) हासिल होते हैं और इससे वह मानसिक रूप से अधिक मजबूत हो सकता है। उसे अपने आप से ही बहुत कुछ सीखने को मिलता है और वह अपने जीवन में पूरी तरह आत्मनिर्भर (independent) बन सकता है।
  • लम्बी दूरी के रिलेशनशिप में रहने से व्यक्ति उम्मीदों पर यकीन (faith) करने लगता है और उसे हर चीज में नई आशा और उम्मीद दिखायी देती है जो कि एक बेहतर जीवन के लिए अच्छा होता है। इसके अलावा लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने का एक फायदा यह भी होता है कि व्यक्ति को छोटी-छोटी यादों को संजोकर रखने आ जाता है।

लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप के नुकसान – Side Effects Of Long Distance Relationship In Hindi

लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप के नुकसान - Side Effects Of Long Distance Relationship In Hindi

  • लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहकर आपका जब मन हो तब आप अपने पार्टनर को देख नहीं सकते हैं और न ही उसे छू सकते हैं। इसकी वजह से आपको कभी-कभी अधिक बेचैनी हो सकती है।
  • एक दूसरे से प्यार करने वाले लोग जब दो अलग-अलग शहरों में होते हैं तो उनके बीच बातचीत का माध्यम सिर्फ फोन और इंटरनेट होता है। इस स्थिति में उन्हें बार-बार अपना फोन और मेल चेक करने की आदत हो जाती है जो उनके लिए कई बार खतरनाक हो सकती है।
  • लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने का सबसे बड़ा नुकसान यह होता है कि आप अपने पार्टनर के एक्टिविटी को देख नहीं सकते हैं और वह आपको जो भी बताएगा, आपको यकीन (faith) करना पड़ेगा।
  • यदि आप लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं तो यदि आपका पार्टनर किसी दूसरी लड़की के साथ भी प्रेम में है तो आपको इसके बारे में बहुत आसानी से पता नहीं चल पाएगा।
  • जब भी आपका घूमने का मन हो या मूवी जाने का दिल करे तो आप अन्य प्रेमियों की तरह अपने पार्टनर के साथ घूमने जाने की कल्पना नहीं कर सकती हैं क्योंकि उसका तुरंत आपके पास आना संभव नहीं है।
  • लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहकर आप अपने पार्टनर के साथ अपना बर्थडे, कोई विशेष मौका (special days) या त्यौहार नहीं मना सकती हैं। इसके अलावा आप अपने हाथों से कुछ बनाकर भी उसे नहीं खिला सकती हैं।

(और पढ़े – इन आदतों से जानें कि आपका बॉयफ्रेंड किसी दूसरी लड़की को चाहता है…)

(और पढ़े – पार्टनर के शक को इन तरीकों से करें दूर…)

स्वास्थ्य और सेहत से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए टॉपिक पर क्लिक करें

हेल्थ टिप्स | घरेलू उपाय | फैशन और ब्यूटी टिप्स | रिलेशनशिप टिप्स | जड़ीबूटी | बीमारी | महिला स्वास्थ्य | सवस्थ आहार |

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

1 Comment

Subscribe for daily wellness inspiration