जड़ीबूटी

मंजिष्ठा के फायदे, गुण, लाभ और नुकसान – Manjistha (Rubia cordifolia) Benefits and Side Effects in Hindi

Manjistha in Hindi आयुर्वेद के अनुसार मंजिष्‍ठा या मजीठ खून को साफ करने वाली आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है। यह रक्‍त को ठंडा और साफ कर खराब खून को दूर करने में मदद करता है। यह रक्‍त प्रवाह में आने वाले अवरोधों को कम करने में मदद करता है। मंजिष्‍ठा का उपयोग कर आप अपने मसूड़ों को भी स्‍वस्‍थ्‍य रख सकते हैं। इसे एंटीआक्‍सीडेंट गुणों से भरपूर माना जाता है। वैज्ञानिक अध्‍ययनों से पता चलता है कि यह रक्‍तचाप और रक्‍तवाहिकाओं के कसाव को नियंत्रित करने में मदद करता है। मंजिष्‍ठा के फायदे आपके शरीर में खून के थक्‍के जमने (blood clot formation) की समस्‍या और गठिया की संभावना को भी कम करता है।

अन्य उत्पादों के साथ, यह मूत्र संक्रमण, दस्‍त, खसरा और पुरानी बुखार का इलाज कर सकता है। अनियमित मासिक धर्म के इलाज के लिए मंजिष्‍ठा का उपयोग किया जा सकता है। यह जड़़ी बूटी स्‍वास्‍थ्‍य लाभ के साथ-साथ आपकी त्‍वचा के लिए भी फायदेमंद होती है, यह आपकी त्‍वचा में प्राकृतिक चमक लाने और इसे चमकाने के लिए आंतरिक और बाहरी दोनों प्रकार से उपयोग किया जा सकता है। यह चोटों, झुर्रियों और अन्‍य विकृतियों को हटाने में मदद करता है।

विषय सूची

1. मंजिष्‍ठा या मजीठ का पौधा – Manjishtha Plant in Hindi
2. मंजिष्‍ठा के फायदे – Manjistha Ke Fayde in Hindi

3. मंजिष्‍ठा के नुकसान – manjistha Ke Nuksan in Hindi

मंजिष्‍ठा या मजीठ का पौधा – Manjishtha Plant in Hindi

यह पहाडि़यों में होने वाला झाड़ीनुमा आयुर्वेदिक पौधा होता है जिसमें रोम होते हैं। इसका तना पतला और चौकोर आकृति का होता है। इसके फूल बहुत ही छोटे, हरे और सफेद रंग के होते हैं। यह पौधा शाखाओं के समूह (branched cluster) में होता है। इसके फल गोलाकार और मांसल्‍य होते हैं। इस पौधे की ऊंचाई लगभग 1.5 मीटर तक होती है और इसमें पूरे साल पत्तियां होती हैं। इसकी जड़ों की छाल भूरी और लाल होती है जो लाल रंग का उत्‍पादन करने के लिए उपयोग की जाती हैं। मजीठ की जड़ और तना (stems and roots) हमारे लिए बहुत ही उपयोगी होते हैं।

मंजिष्‍ठा के फायदे – Manjistha Ke Fayde in Hindi

इस आयुर्वेदिक जड़ी बूटी में बहुत सारे पोषक तत्व होते है जो हमारे स्‍वास्‍थ्‍य के लिए फायदेमंद होते है। इसमें मजीठी (purpurin), मुजिस्टिन, जानथोपुरिन (xanthopurpurin) और छद्मपुरपुरिन की उपस्थिति अच्छी मात्रा में होती है। आइये जानते है मंजिष्‍ठा के फायदे के बारे में ।

मंजिष्‍ठा के फायदे त्वचा के लिए – Manjistha Ke fayde for Skin in Hindi

जादा तर रूखी और झुर्रियों वाली त्‍वचा के उपचार में उपयोग की जाने वाली लगभग सभी प्रकार की क्रीमों में मंजिष्‍ठा का उपयोग किया जाता है। मंजिष्‍ठा एक रक्‍त शोधक है इसलिए यह विभिन्‍न त्‍वचा रोगों से राहत दिलाने में मदद करता है। यह खुजली एक्जिमा, सोरायसिस, त्‍वचा की जलन (dermatitis) और दाद (herpes) से राहत दिलाता है।

वजन कम करने में मंजिष्‍ठा का उपयोग – Manjishtha for Weight Loss in Hindi

लसीका प्रणाली (lymphatic system) के उपचार के लिए मंजिष्‍ठा काफी हद तक जाना जाता है। लेकिन लिम्‍फैटिक समस्‍याएं आपके वजन को बढ़ा सकतीं हैं। वजन घटाने के लिए मांजिष्‍ठा का उपयोग करना फायदेमंद नहीं हो सकता है, लेकिन यदि आपकी समस्‍या लसीका संबंधी समस्‍याओं से संबंधित है तो मंजिष्‍ठा का उपयोग आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। इसके अतिरिक्‍त यह वजन घटाने में सहायता करता है क्‍योंकि यह लीवर को स्‍वस्‍थ्‍य रखने में मदद करता है। इन परिणामें को वैज्ञानिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है लेकिन फिर भी यह आपके वजन को कम कर सकता है ऐसा लोगों का मानना है।

(और पढ़े – घर पर करें आसान वर्कआउट और कम करें वजन)

मंजिष्‍ठा खाने के फायदे कैंसर को करें दूर – Manjistha for Cancer in Hindi

वैज्ञानिक रूप से इसके प्रमाण नहीं हैं, लेकिन आयुवेर्द के अनुसार मांजिष्‍ठा में कैंसर विरोधी गुण होते हैं, खासतौर पर गर्भाशय और डिम्‍बग्रंथि के कैंसर के इलाज के लिए। कोलोरेक्‍टल कैंसर के उपचार के लिए यह सलाह दी जाती है कि इसके उपचार के लिए उपयोग की जाने वाली अन्‍य औषधीयों के साथ चार चम्‍मच मंजिष्‍ठा पाउडर का सेवन करना चाहिए। कुछ लोगों का कहना है कि यह कैंसर को प्रेरित करता है। इस कारण कैंसर उपचार के संयोजन के साथ किसी भी प्रकार के प्राकृतिक उत्‍पादों को लेने से पहले अपने ऑन्‍कोलॉजिस्‍ट (oncologist) से परामर्श जरूर लेना चाहिए।

मंजिष्‍ठा के गुण प्रजनन क्षमता बढ़ाने के लिए – Manjistha Ke Gun for Fertility in Hindi

पुरुष प्रजनन क्षमता और महिला बांझपन को दूर करने के लिए मंजिष्‍ठा का उपयोग किया जाता है। मंजिष्‍ठा में एक आयुर्वेदिक घटक होता है जिसे फलासरपी कहा जाता है। यह उन महिलाओं को भी ठीक करने में उपयोग किया जाता है जिन्होंने हाल ही में गर्भपात (miscarriage) का अनुभव किया हो। इसके कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं हैं लेकिन आयुर्वेद मानता है कि यदि इसका नियमित सेवन किया जाए तो यह फायदेमंद होता है।

(और पढ़े – क्‍या लगातार सेक्स पुरुष प्रजनन क्षमता को प्रभावित करता है?)

दाद को ठीक करने में मंजिष्‍ठा के फायदे – Manjistha for Herpes in Hindi

एंटमिक्राबियल और एंटी-इंफलामैट्री गुणों की अच्‍छी मात्रा मंजिष्‍ठा में उपलब्‍ध रहती है। मंजिष्‍ठा के इन गुणों के कारण यह हमारे जननांग में होने वाली दाद (genital herpes) को दूर करने में मदद करती है। यह भी माना जाता है कि मंजिष्‍ठा में प्रतिरक्षा बढ़ाने की क्षमता होती है, जो बायरस आदि के खिलाफ शरीर की लड़ाई में मदद करती है। हालांकि अभी तक इस स्थिति का इलाज करने के लिए मंजिष्‍ठा के उपयोग करने के लिए चिकित्‍सकीय प्रमाण नहीं हैं। लेकिन यह माना जाता है कि यह दाद का प्रभावी इलाज कर सकता है।

(और पढ़े – दाद ठीक करने के असरदार घरेलू उपाय)

मंजिष्ठा पाउडर के लाभ मुँहासों के इलाज में – Manjistha Ke Labh for Acne in Hindi

अन्य औषधीय पौधों के साथ मंजिष्‍ठा युक्‍त सामयिक मलहम (topical ointments) और गोलियों का सेवन कर मुंहासों को दूर किया जा सकता है। 2013 के एक अध्‍ययन से पता चला है कि मंजिष्‍ठा और अन्‍य जड़ी-बूटियों के साथ इलाज किए जाने पर रोगियों के मुंहासे कम होना पाया गया। आप भी मंजिष्‍ठा का प्रयोग कर अपने चेहरे को सुंदर बना सकते हैं।

(और पढ़े – मुहांसों के प्रकार और उनका इलाज)

मंजिष्‍ठा के फायदे स्तन आकार को कम करने में – Manjistha for Breast Reduction in Hindi

कुछ ऐसे मामले देखे गए है जिनमें कि पुरुषों और महिलाओं दोनों में स्‍तन के आकार को कम करने के लिए मंजिष्‍ठा को प्राकृतिक सामयिक उपचार के रूप में उपयोग किया जा सकता है, हालांकि इसका उपयोग अक्‍सर पुरुषों के लिए किया जाता है। यह एस्‍ट्रोजेन के स्‍तर (estrogen levels) को नियंत्रित करता है। यह एक वैज्ञानिक अध्‍ययन द्वारा समर्थित नहीं है, लेकिन कई लोगों का विश्‍वास है कि यह इस समस्‍या के लिए प्रभावी होता है।

(और पढ़े – स्तन बढ़ाने के घरेलू उपाय)

बालों के लिए मंजिष्ठा पाउडर के लाभ – Manjistha Powder for Hair Growth in Hindi

कई लोगों का मानना है कि मंजिष्‍ठा तेजी से बाल विकास को बढ़ावा देता है। बालों के झड़ने और स्‍वस्‍थ विकास के इलाज के उद्देश्‍य से मंजिष्‍ठा और अन्‍य जड़ी-बूटियों का उपयोग फायदेमंद होता हैं। हालांकि अनुसंधान ने अभी तक प्रयोग के माध्‍यम से इसकी पुष्टि नहीं की है।

(और पढ़े – गर्मियों में बालों को खूबसूरत बनाए रखने के टिप्स)

मजीठ की जड़ के फायदे सूजन के इलाज में – Manjistha Root for Inflammation in Hindi

पौधे की जड़ें प्राचीन काल से एंटी-इंफ्लामैंट्री (anti-inflammatory) के रूप में उपयोग की जा रही है। यह शरीर में आने वाली सूजन को दूर करने में मदद करती है। वैज्ञानिक शोध से पता चलता है कि कोलन कैंसर कोशिकाओं के विकास में मदद करने वाले प्रोटीनकॉम्लेक्स (protein complexes) को अवरुद्ध करके सूजन को कम करता है।

मंजिष्ठा जड़ी बूटी, पथरी दूर करने के लिए – Manjistha for Removes gall Bladder stone in Hindi

मूत्र संबंधी विकारों को दूर करने के लिए मंजिष्‍ठा का उपयोग फायदेमंद होता है। मंजिष्‍ठा अग्‍न्‍याशय (pancreas), प्‍लीहा (spleen), यकृत और गुर्दे को साफ और नियंत्रित करता है। इन सभी अंगों में शरीर की पाचन और सफाई में एक महात्‍वपूर्ण भूमिका है। इन अंगों को विनियमित करके मंजिष्‍ठा अप्रत्‍यक्ष रूप से उचित पाचन और स्‍वच्‍छ शारीरिक प्रणाली को बढ़ावा देता है।

(और पढ़े – पथरी होना क्या है? (किडनी स्टोन) पथरी के लक्षण, कारण और रोकथाम)

मंजिष्‍ठा काढ़ा मधुमेह अल्सर को ठीक करे – Manjistha Heals diabetic ulcers in Hindi

मधुमेह से पीडित लोग कभी-कभी पैर के अल्‍सर से ग्रस्‍त हो सकते हैं। यह एक नाजुक स्थिति है और जैसे ही वे दिखते हैं उनका उपचार आवश्‍यक रूप से किया जाना चाहिए। मंजिष्‍ठा में मधुमेह के अल्‍सर को ठीक करने की क्षमता होती है। इसे कैप्‍सूल या काढ़ा (decoction) के रूप में इस्‍तेमाल किया जा सकता है।

ट्यूमर को ठीक करने में मंजिष्ठा के उपयोग – Manjistha for Destroys tumours in Hindi

कैंसर (Cancer) आजकल एक आम बीमारी की तरह लोगों को प्रभावित कर रहा है। कैंसर के बारे में सबसे निराशाजनतक बात यह है कि इसके लिए कोई ज्ञात इलाज नहीं है। मंजिष्‍ठा दोनों घातक और सौम्‍य (malignant and benign) ट्यूमर को नष्‍ट कर सकती हैं।

मंजिष्‍ठा के फायदे मासिक धर्म के दर्द को दूर करे – Manjistha Ke Fayde for Relieves menstrual pain Hindi

कुछ महिलाएं मासिक धर्म चक्र के दौरान बहुत अधिक दर्द का अनुभव करती हैं। मंजिष्‍ठा दर्दनाक मासिक धर्म के दौरान फायदेमंद है और गर्भाशय को प्रभावित करने वाली प्रसव संबंधी बीमारियों को भी दूर करने में मदद करता है।

(और पढ़े – पीरियड्स में पेट दर्द का घरेलू उपाय)

मंजिष्ठादि क्वाथ के फायदे खून को साफ करें – Manjishtadi Kwath Ke Fayde for Blood purifier in Hindi

अच्‍छी त्‍वचा और बालों के लिए शुद्ध रक्‍त की आवश्‍यक्‍ता होती है। मंजिष्‍ठा एक बहुत अच्‍छा रक्‍त शोधक (blood purifier) है। यह खून को साफ करता है और इससे सभी विषाक्‍त पदार्थों को हटा देता है। त्‍वचा रोगों के लक्षण प्रभावी रूप से मंजिष्‍ठा द्वारा दूर किये जाते हैं। यह प्रतिरक्षा (immunity) के स्‍तर को भी बढ़ावा देता है।

मंजिष्‍ठा के नुकसान – manjistha Ke Nuksan in Hindi

आयुर्वेदिक जड़ी बूटी मंजिष्‍ठा (Manjishtha) का सेवन करने से कोई नुकसान नहीं होता है। लेकिन फिर भी इसका सेवन हमें कम मात्रा में करना चाहिए। आइए जाने मंजिष्‍ठा से होने वाले नुकसान क्‍या हैं।

• मंजिष्‍ठा में वारफारिन और कौमामिन जैसे पदार्थ होते है जो आपके रक्‍त को पतला कर सकते हैं।
• मंजिष्‍ठा का सेवन करने से आपके मूत्र का रंग नारंगी या भूरे रंग का हो सकता है।
• यह आपके आंसू, लार और दूध को प्रभावित कर सकता है। हालाकि यह प्रभाव अस्‍थायी होते हैं।
• इसका सेवन करने से यह कैंसर का कारण बन सकता है।
• मंजिष्‍ठा तनाव और कब्‍ज (constipation) पैदा कर सकता है।
• गर्भवास्‍था (pregnancy) पर इसका सेवन नहीं करना चाहिए क्‍योंकि यह बच्‍चे को नुकसान पहुंचा सकता है।
• स्‍तनपान कराने वाली महिलाओं को इसका सेवन नहीं करना चाहिए।

किसी भी व्यक्ति को मंजिष्‍ठा का सेवन करने से पहले अपने डॉक्‍टर से सलाह लेना आवश्यक है।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Jaideep

Share
Published by
Jaideep

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

1 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

2 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

2 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

2 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

2 वर्ष ago