सेक्स एजुकेशन

गुप्तांगों के बालों को साफ करने के प्राकृतिक उपाय – Natural ways to remove hair from private part in Hindi

गुप्तांगों के बालों को साफ करने के प्राकृतिक उपाय - Natural ways to remove hair from private part in Hindi

Remove hair from private part in Hindi गुप्तांगों के बालों को साफ रखकर आप साफ और तरोताजा बने रह सकते है लेकिन अपने गुप्तांगों (private parts) के बाल हटाने के लिए केमिकल युक्त बाल साफ करने की क्रीम का इस्तेमाल करने से आपको एलर्जी और जलन हो सकती है इस समस्या से बचने के लिए आप प्राइवेट पार्ट के हेयर रिमूव करने के लिए प्रकिर्तिक उपाय अपना सकते है जो घरेलू, सुरक्षित और इस्तेमाल करने में आसान हैं।

अपने शरीर पर बाल त्वचा की रक्षा के लिए होते हैं। लगभग त्वचा के हर हिस्से पर बाल होते हैं, ये बाल कहीं छोटे तो कहीं बड़े, कहीं हल्के तो कहीं घने होते हैं। महिला और पुरुष दोनों के जननांगो (private part) पर बाल होते हैं जो कि काफी घने होते हैं। गुप्तांगों पर आने वाले इन बालों का मुख्य मकसद जननांगो और इनकी संवेदनशील त्वचा की रक्षा करना होता है। महिलाएं जननांगो (Genital parts) के बालो को हटाने के लिए विकिनी वैक्स करवाती है जो की काफी पीड़ादायक होता है लेकिन पुरुष ऐसा नहीं करते हैं। प्राइवेट पार्ट के हेयर रिमूव कैसे करे में घर पर ही गुप्तांगों (Genital parts) के बाल साफ करने के लिए आप कुछ आसान उपायों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं कि गुप्तांगों पर आने वाले बालों को साफ करने के लिए आप किन घरेलू उपायों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं निजी भागों के बाल साफ करने के उपयोगी घरेलू उपायों के बारे में।

विषय सूची

  1. गुप्तांगों के बालों को साफ करने का घरेलू उपाय है हल्दी और गर्म पानी – Guptang Ke Baal Saaf Karne Ke Gharelu Upay Turmeric In Hindi
  2. प्यूबिक एरिया के बालों को साफ करने का उपाय है चीनी – Sugar for Remove Hair From Private Part In Hindi
  3. जननांगों के बाल साफ के लिए अमोनिया, एल्कोहल और आयोडीन – Ammonia, Alcohol And Iodine for Remove Pubic Hair Without Shaving In Hindi
  4. प्यूबिक एरिया के बालों को साफ करने का उपाय है नींबू-चीनी – Lemon And Sugar To Remove Unwanted Hair From Private Parts In Hindi
  5. नीचे के बाल हटाने के उपाय में करें बेंकिग सोडा का इस्तेमाल – Baking Soda for Clean Hair Of Private Part Female In Hindi
  6. निजी भागों के बाल हटाने के घरेलू उपाय है शहद-चीनी – Honey-Sugar To Remove Pubic Hair At Home Without Pain In Hindi
  7. अनचाहे बाल हटाने का रामबाण उपाय है बेसन – Anchahe Baal Hatane Ke Gharelu Nuskha Besan In Hindi
  8. योनि के बालों को साफ करने का उपाय है कच्चा पपीता – Yoni ke baal hatane ke nuskhe raw papaya in Hindi
  9. प्राइवेट पार्ट के बालों को साफ करने का उपाय है केला-ओटमील – Private part Ke baal saaf karne ke upay banana-oatmeal in Hindi
  10. निजी भागों से बाल हटाने के घरेलू उपाय है एलोवेरा और शहद – Niji bhagon se bal hatane ke gharelu upay aloe Vera-honey in Hindi

निजी भागों के बाल हटाने के घरेलू उपाय – Niji Bhagon Se Bal Hatane Ke Gharelu Upay in Hindi

अपने गुप्तांगों के बालों को रिमूव करने के लिए आप निम्न घरेलू उपायों को अपना सकते हैं।

गुप्तांगों के बालों को साफ करने का घरेलू उपाय है हल्दी और गर्म पानी – Guptang Ke Baal Saaf Karne Ke Gharelu Upay Turmeric In Hindi

गुप्तांगों के बालों को साफ करने का घरेलू उपाय है हल्दी और गर्म पानी - Guptang Ke Baal Saaf Karne Ke Gharelu Upay Turmeric In Hindi

हल्दी में आयोडीन और फास्फोरस होता है जो कि प्यूबिक हेयर (pubic hair) की शाफ्ट को अवरोधित करते हैं और बालों को बढ़ने से रोकते हैं। किसी भी हेयर रिमूवल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के बाद आप प्यूबिक एरिया की त्वचा पर हल्दी और पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए 50 ग्राम हल्दी में पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को प्यूबिक एरिया पर लगाएं और 20 मिनट बाद ह्लके गर्म पानी से जननांगों को धो लें। ऐसा करने से प्यूबिक एरिया की त्वचा साफ हो जाती है और बाल जल्दी नही आते और साथ ही आसानी से बाल साफ होते हैं।

(और पढ़े – हल्दी फेस पैक चेहरे को गोरा और खूबसूरत बनाने के लिए…)

प्यूबिक एरिया के बालों को साफ करने का उपाय है चीनी – Sugar for Remove Hair From Private Part In Hindi

प्यूबिक एरिया के बालों को साफ करने का उपाय है चीनी - Sugar for Remove Hair From Private Part In Hindi

चीनी प्यूबिक एरिया के बालों (Genital parts hair) को साफ करने के लिए मददगार होती है। इसका इस्तेमाल करने के लिए एक कटोरी में 10 चम्मच चीनी लें और इसमें एक चम्मच पानी और एक चम्मच नींबू का रस डालकर मिला लें। अब इस मिश्रण को एक पैन में गर्म करें और चीनी के पिघल कर कैरेमल बनने तक पकाएं। इस मिश्रण को प्यूबिक हेयर पर लगाकर वैक्सिंग स्ट्रिप्स से खिंच लें जिससे प्यूबिक एरिया साफ हो जाता है।

(और पढ़े – प्राइवेट पार्ट की सफाई कैसे करें…)

जननांगों के बाल साफ के लिए अमोनिया, एल्कोहल और आयोडीन – Ammonia, Alcohol And Iodine for Remove Pubic Hair Without Shaving In Hindi

जननांगों के बाल साफ के लिए अमोनिया, एल्कोहल और आयोडीन - Ammonia, Alcohol And Iodine for Remove Pubic Hair Without Shaving In Hindi

प्यूबिक एरिया के बालों (Genital parts hair) को धीरे-धीरे साफ करने के लिए यह एक उपयोगी उपाय होता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए एक कटोरी में 70 ग्राम साधारण एल्कोहल, 10 ग्राम अमोनिया और 3 ग्राम आयोडीन लेकर मिलाएं। अब इसमें 10 ग्राम कैस्टर ऑयल (अरंडी का तेल) डालकर मिला लें। इस मिश्रण को दिन में दो बार प्यूबिक एरिया पर लगाकर रखें और फिर कुछ देर बाद इसे धो लें। कुछ ही दिनों में प्यूबिक एरिया के बाल साफ हो जाते हैं और त्वचा निखर जाती है।

(और पढ़े – बिकनी एरिया का रंग साफ करने के लिए उपयोगी घरेलू उपाय…)

प्यूबिक एरिया के बालों को साफ करने का उपाय है नींबू-चीनी – Lemon And Sugar To Remove Unwanted Hair From Private Parts In Hindi

प्यूबिक एरिया के बालों को साफ करने का उपाय है नींबू-चीनी - Lemon And Sugar To Remove Unwanted Hair From Private Parts In Hindi

नींबू के रस में एस्ट्रीजेंट्स होते हैं जो कि एक प्राकृतिक ब्लीच का काम करते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच शुगर, 2 चम्मच नींबू का रस, एक चम्मच हल्दी और लगभग 10 चम्मच पानी डालकर मिलाएं। इसे प्यूबिक एरिया की त्वचा पर लगाकर रखें और हल्के हाथों से स्क्रब करें। 15-20 मिनट बाद पानी की मदद से उसे साफ कर लें। सप्ताह में तीन बार आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करने से प्यूबिक हेयर तेजी से कम होते हैं।

(और पढ़े – गोरी त्वचा पाने के लिए चेहरे पर नींबू का इस्तेमाल करने का तरीका…)

नीचे के बाल हटाने के उपाय में करें बेंकिग सोडा का इस्तेमाल – Baking Soda for Clean Hair Of Private Part Female In Hindi

नीचे के बाल हटाने के उपाय में करें बेंकिग सोडा का इस्तेमाल - Baking Soda for Clean Hair Of Private Part Female In Hindi

बेकिंग सोडा सेहत के लिए लाभकारी होता है साथ ही यह बालों को साफ करने के लिए जरुरी होता है। इसके लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा और एक कप पानी लें। पानी को उबाल लें और उसमें बेंकिग सोडा डाल लें। इन मिश्रण को अच्छी तरह से मिला लें और कॉटन बॉल की मदद से प्यूबिक एरिया पर लगाएं। सूख जाने के बाद प्यूबिक एरिया को हल्के गर्म पानी से साफ करके मॉइश्चराइजर लगा लें। ऐसा सप्ताह में दो बार हर महीने करने पर प्यूबिक एरिया के बाल खत्म हो जाते हैं।

(और पढ़े – बेकिंग सोडा से करें लिंग की जांच और जाने लड़का होगा या लड़की…)

निजी भागों के बाल हटाने के घरेलू उपाय है शहद-चीनी – Honey-Sugar To Remove Pubic Hair At Home Without Pain In Hindi

निजी भागों के बाल हटाने के घरेलू उपाय है शहद-चीनी - Honey-Sugar To Remove Pubic Hair At Home Without Pain In Hindi

शहद बालों को हटाने के लिए लाभकारी होता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच शहद और एक चम्मच चीनी मिलाकर प्यूबिक एरिया पर लगाएं। कुछ देर तक रखने के बाद स्ट्रिप (strips) की मदद से बालों को खिंच लें जिससे प्यूबिक एरिया साफ हो जाता है और जननांगों के बाल खत्म हो जाते हैं।

(और पढ़े – योनी के रंग को प्राक्रतिक तरीके से गोरा बनाते है ये 5 उपाय)

(और पढ़े – शहद के फायदे चेहरे और त्वचा के लिए…)

अनचाहे बाल हटाने का रामबाण उपाय है बेसन – Anchahe Baal Hatane Ke Gharelu Nuskha Besan In Hindi

अनचाहे बाल हटाने का रामबाण उपाय है बेसन - Anchahe Baal Hatane Ke Gharelu Nuskha Besan In Hindi

बेसन में एस्ट्रीजेंट गुण होते हैं इसलिए यह प्राइवेट पार्ट से बाल हटाने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए एक कटोरी में पानी लें जिसमें एक चम्मच नमक और एक चम्मच बेसन मिलाकर पेस्ट बनाएं और प्यूबिक एरिया पर लगा लें। पेस्ट सूखने के बाद बालों को जड़ों से कमजोर कर देता है ऐसा बार-बार करने से प्यूबिक एरिया को धोने से बाल पूरी तरह साफ हो जाते हैं।

(और पढ़े – स्किन के लिए बेसन के फायदे…)

योनि के बालों को साफ करने का उपाय है कच्चा पपीता – Yoni ke baal hatane ke nuskhe raw papaya in Hindi

योनि के बालों को साफ करने का उपाय है कच्चा पपीता - Yoni ke baal hatane ke nuskhe raw papaya in Hindi

कच्चे पपीते में मौजूद एंजाइम्स हेयर फॉलिकल्स को कमजोर करते हैं जिससे बाल जड़ों से कमजोर हो जाते हैं और धीरे-धीरे खुद ही खत्म हो जाते हैं। संवेदनशील जगहों से बाल हटाने का यह काफी कारगर उपाय है। इसका इस्तेमाल करने के लिए गुप्तांगों के बालों पर कच्चे पपीते के टुकड़े से मसाज करें। ऐसा करने से प्यूबिक एरिया के बाल कमजोर हो जाते हैं और जल्द ही खत्म हो जाते हैं।

(और पढ़े – पपीता खाना क्यों है सेहत के लिए लाभकारी…)

प्राइवेट पार्ट के बालों को साफ करने का उपाय है केला-ओटमील – Private part Ke baal saaf karne ke upay banana-oatmeal in Hindi

केला त्वचा मुलायम बनाता है और ओटमील एक नेचुरल क्लींजर का काम करता है। इसे बनाने के लिए 2 चम्मच ओटमील और एक पका हुआ केला लेकर इसका पेस्ट बना लें और प्राइवेट पार्ट के बालों पर लगा कर हल्के हाथों से स्क्रब करें। इससे बाल जड़ों से कमजोर हो जाते हैं और वे धीरे-धीरे खुद कम होना शुरु हो जाते हैं।

(और पढ़े – रोज सुबह केला और गर्म पानी के सेवन के फायदे जानकर दंग रह जाएगे आप…)

निजी भागों से बाल हटाने के घरेलू उपाय है एलोवेरा और शहद – Niji bhagon se bal hatane ke gharelu upay aloe Vera-honey in Hindi

निजी भागों से बाल हटाने के घरेलू उपाय है एलोवेरा और शहद - Niji bhagon se bal hatane ke gharelu upay aloe Vera-honey in Hindi

एलोवेरा और शहद त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए फायदेमंद होता है लेकिन इसका मिश्रण गुप्तांगों के बालों को साफ करने के लिए भी लाभकारी होता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए एक कटोरी में 7-8 चम्मच एलोवेरा जेल और 2 चम्मच शहद डालकर मिला लें। इसे गर्म करें और 5 मिनट तक गर्म करने के बाद इसे थोड़ा सा ठंडा करके बालों पर लगा लें और वैक्सिंग स्ट्रिप्स (waxing strips) की मदद से साफ कर लें। जिससे प्यूबिक एरिया साफ और सुंदर बनता है।

(और पढ़े – एलोवेरा के फायदे और नुकसान…)

सेहत और स्वास्थ्य से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए नीचे की लिंक पर क्लिक करें 

हेल्थ टिप्स | घरेलू उपाय | फैशन और ब्यूटी टिप्स | रिलेशनशिप टिप्स | जड़ीबूटी | बीमारी | महिला स्वास्थ्य | सवस्थ आहार |

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

1 Comment

Subscribe for daily wellness inspiration