सेक्स एजुकेशन

क्या आप जानते हैं LGBT का मतलब? अगर नहीं, तो इसे जरूर पढ़ें – Who is LGBT and meaning of LGBT in Hindi

क्या आप जानते हैं LGBT का मतलब? अगर नहीं, तो इसे जरूर पढ़ें - Who is LGBT and meaning of LGBT in Hindi

Meaning of LGBT in Hindi: समलैंगिकों के बारे में आप कितना जानते हैं हां सभी ने LGBT के बारे में सुना है लेकिन LGBT का मतलब क्या होता है इसकी सही जानकारी सभी को नहीं होती।  हमारे समाज में एलजीबीटी समुदाय के लोगों के साथ बड़े पैमाने पर भेदभाव किया जाता है और उन्हें बुरी नजर से देखा जाता है। एलजीबीटी समुदाय के लोग हम सबकी तरह ही दिखने में बहुत सामान्य होते हैं। उन्हें देखकर यह अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि वे हमसे अलग हैं। लेकिन जैसे ही हमें यह पता चलता है कि अपने मोहल्ले या ऑफिस का कोई लड़का या लड़की गे या लेस्बियन है तो उसके प्रति तुरंत हमारा नजरिया और व्यवहार दोनों बदल जाता है। हम उन्हें स्वीकार नहीं कर पाते हैं और उनके जीवन में दखल देना शुरू कर देते हैं।

वास्तव में इस समुदाय के लोगों को भी अन्य लोगों की तरह प्यार और सम्मान की जरूरत होती है। वो भी समाज में सिर उठाकर जीना चाहते हैं। अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी धारा 377 को खत्म करके समलैंगिक संबंधों को अपराथ की श्रेणी से बाहर कर दिया है। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि LGBT का मतलब क्या है और हमें उनके साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए।

विषय सूची

1. एलजीबीटी का मतलब इन हिंदी – Meaning of LGBT in Hindi
2. एलजीबीटी समुदाय के लोगों को क्या कहकर बुलाएं – LGBT logo ko kya keh kar bulaye in Hindi
3. एलजीबीटी समुदाय के लोगों प्रति आपका नजरिया कैसा होना चाहिए – How to behave like LGBT people in Hindi
4. एलजीबीटी समुदाय के लोगों के बारे में धारणा ना बनाएं – Make no assumptions about LGBT people in Hindi
5. एलजीबीटी लोगों के प्रति अपनी अनदेखी स्वीकार करें – Accept your ignorance with LGBT people in Hindi
6. एलजीबीटी समुदाय के लोगों से गलत सवाल ना पूछें – LGBT logo se galat sawal na puchhe in Hindi
7. एलजीबीटी के लिए खेद ना प्रकट करें – Don’t be sorry for LGBT people in Hindi
8. एलजीबीटी समुदाय के लोगों को ज्ञान ना बांटें – Don’t be a preacher to LGBT people in Hindi

एलजीबीटी का मतलब इन हिंदी – Meaning of LGBT in Hindi

एलजीबीटी का मतलब इन हिंदी - Meaning of LGBT in Hindi

LGBT लेस्बियन, गे, बाइसेक्सुअल और ट्रांसजेंडर का शॉर्ट टर्म है। ये लोग समलैंगिक कहलाते हैं और अपने समुदाय के साथ सेक्सुअली अट्रैक्ट होते हैं। आमतौर पर सेक्सुअल अट्रैक्शन, सेक्सुअल बिहेवियर, सेक्सुअल फैंटेसी, इमोशनल, सोशल, और लाइफस्टाइल की प्राथमिकताओं से इनके समलैंगिक होने के लक्षण पता चलते हैं। आइये जानते हैं एलजीबीटी किसे कहते हैं।

(और पढ़े – सेक्स एजुकेशन (यौन शिक्षा))

लेस्बियन का मतलब – Lesbian meaning in Hindi

लेस्बियन का मतलब - Lesbian meaning in Hindi

एलजीबीटी में एल (L) का मतलब लेस्बियन है जो समलैंगिक लड़कियों या महिलाओं को दर्शाता है। जो महिलाएं या लड़कियां किसी अन्य महिला या लड़कियों से प्यार या अट्रैक्शन फील करती है उसे लेस्बियन कहा जाता है। ऐसी लड़कियों के मन में लड़कों को देखकर कुछ नहीं होता है और वे अपनी लाइफ में कभी किसी लड़के से प्यार नहीं कर पाती हैं। लेस्बियन लड़कियां सेक्स सहित सब कुछ सिर्फ लड़कियों के साथ करती हैं और उनके साथ अपने भविष्य के सपने देखती हैं और उनसे ही शादी भी करना चाहती हैं।

(और पढ़े – ऐसे जानें कि आप लेस्बियन हैं या नहीं…)

गे का मतलब – Gay meaning in Hindi

गे का मतलब - Gay meaning in Hindi

एलजीबीटी में जी (G) का मतलब गे होता है। गे अंग्रेजी का एक ऐसा टर्म है जो होमोसेक्सुअल व्यक्ति के लिए इस्तेमाल किया जाता है। आमतौर पर गे का इस्तेमाल समलैंगिक लड़कों के लिए किया जाता है। गे लड़कों को लड़कियों की बजाय सिर्फ लड़कों के प्रति ही सेक्सुअल अट्रैक्शन और प्यार होता है। इस तरह के लड़के किसी भी लड़के को देखकर आकर्षित हो सकते हैं और उनके प्यार में पड़ सकते हैं। गे लड़के अन्य लड़कों को ठीक उसी नजर से देखते हैं जैसे कोई स्ट्रेट लड़का किसी लड़की को देखता है। इस कम्युनिटी के लड़के अपने ही जैसे पार्टनर की तलाश में रहते हैं और उन्हीं को अपना लाइफ पार्टनर भी बनाना चाहते हैं।

(और पढ़े – क्या आप गे हैं? खुद को पहचानें…)

बाइसेक्सुअल का मतलब – Bisexual meaning in Hindi

बाइसेक्सुअल का मतलब - Bisexual meaning in Hindi

एलजीबीटी के बी (B) का मतलब बाइसेक्सुअल होता है। बाइसेक्सुअल्टी एक रोमांटिक और सेक्सुअल अट्रैक्शन एवं सेक्सुअल बिहेवियर है जो स्त्री और पुरुष दोनों की तरफ होता है। इसका सामान्य सा मतलब यह है कि एक बाइसेक्सुल लड़की को किसी लड़के या लड़की और एक बाइसेक्सुल लड़के को किसी लड़की या लड़के दोनों से ही एक ही जैसा प्यार हो सकता है। वह इनमें से किसी को अपना दोस्त के रुप में नहीं लेगा बल्कि वह सेक्सुअली अट्रैक्ड रहेगा।

(और पढ़े – यौन क्रिया व लैंगिकता की शिक्षा…)

ट्रांसजेंडर का मतलब – Transgender meaning in Hindi

ट्रांसजेंडर का मतलब - Transgender meaning in Hindi

एलजीबीटी में टी (T) का मतलब ट्रांसजेंडर है। ट्रांसजेंडर की जेंडर आइडेंटिटी जन्म से ही अलग होती है। संक्षिप्त रुप से इन्हें ट्रांस कहकर बुलाया जाता है। ट्रांसजेंडर आमतौर पर ड्रैग क्वीन, किंग्स, बाई जेंडर, क्रॉस जेंडर और ट्रांस सेक्सुअल को कहते हैं।

(और पढ़े – स्टडी ट्रांसजेंडर महिलाओं में शुक्राणु उत्पादन संभव है…)

एलजीबीटी समुदाय के लोगों को क्या कहकर बुलाएं – LGBT logo ko kya keh kar bulaye in Hindi

एलजीबीटी समुदाय के लोगों को क्या कहकर बुलाएं - LGBT logo ko kya keh kar bulaye in Hindi

एलजीबीटी  समुदाय के ज्यादातर लोगों को बुलाने के लिए प्रोनाउन वे (they) और उन्हें (them) यूज किया जाता है। हालांकि इस कम्युनिटी के कुछ लोग वह (he) या उसे (him) संबोधन पसंद करते हैं। आपको एलजीबीटी समुदाय के लोगों को लेकर एकदम खुली सोच रखनी चाहिए और उनके साथ किसी प्रकार से अलग व्यवहार नहीं करना चाहिए। अगर आपके ऑफिस या आसपास इस समुदाय के लोग हों तो उनसे विनम्रता पूर्वक पूछें कि उन्हें बुलाने के लिए किस प्रोनाउन का इस्तेमाल किया जाए। करेक्ट जेंडर प्रोनाउन का इस्तेमाल करने से उन्हें अच्छा फील होता है और वे खुद को आपके बीच का ही पाते हैं। अगर आपके मन में इस समुदाय के लोगों को लेकर कोई सवाल उठ रहा हो तो उनसे कुछ भी पूछने से पहले यह ध्यान रखें कि आपकी बातों से वे असहज महसूस ना करें।

(और पढ़े – महिला पुरुष के गुप्तांगों की जानकारी और कार्य…)

एलजीबीटी समुदाय के लोगों प्रति आपका नजरिया कैसा होना चाहिए – How to behave like LGBT people in Hindi

आज के समय में हर व्यक्ति पढ़ा लिखा है लेकिन इसके बावजूद एलजीबीटी समुदाय के लोगों के प्रति लोग बहुत खुले हुए नहीं हैं ना ही इन्हें जल्दी स्वीकार करते हैं। ये भी हमारे जैसे ही होते हैं इसलिए एक इंसान होने के नाते आपको इनके प्रति क्रूर नहीं होना चाहिए।

(और पढ़े – नए लोगों से कैसे मिले और कैसे बात करें…)

एलजीबीटी समुदाय के लोगों के बारे में धारणा ना बनाएं – Make no assumptions about LGBT people in Hindi

अगर आपके आसपास या आपके ग्रुप में कोई गे, लेस्बियन या बाइसेक्सुअल हो तो इसके प्रति कोई धारणा ना बनाएं। यह सोचकर उससे दूरी ना बनाएं कि कहीं वो आपकी तरफ आकर्षित ना होने लगे। जरा सोचिए अगर आप स्ट्रेट लड़की या लड़के हैं तो क्या हर इंसान आपकी तरफ अट्रैक्ट होता है, नहीं ना। इसी तरह इस समुदाय के लोग भी सबकी ओर आकर्षित नहीं होते हैं।

(और पढ़े – लव या लस्‍ट जानें प्यार और वासना में क्या अंतर होता है…)

एलजीबीटी लोगों के प्रति अपनी अनदेखी स्वीकार करें – Accept your ignorance with LGBT people in Hindi

अगर आप अपने आसपास या ऑफिस में लेस्बियन या गे लोगों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है और आप इन्हें समझना चाहते हैं तो उन्हें बताएं कि आपको इस समुदाय के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। उनसे उनके बारे में पूछें। वे आपको बेहतर तरीके से बताएंगे जिससे आपका दृष्टिकोण बदलेगा।

(और पढ़े – यौन उत्पीड़न क्या होता है इससे कैसे बचें…)

एलजीबीटी समुदाय के लोगों से गलत सवाल ना पूछें – LGBT logo se galat sawal na puchhe in Hindi

कुछ लोग एलजीबीटी समुदाय से बहुत बेतुके सवाल पूछते हैं। जैसे कि आप सेक्स कैसे करते हैं, आप लड़के या लड़की को पसंद नहीं करते, आप डेट कैसे करते हैं। इस तरह के सवाल पूछने से पहले जरा सोचें कि कोई आपसे आपकी सेक्स लाइफ के बारे में सवाल पूछे तो कैसा लगेगा। इसलिए बेहतर है कि उनकी इज्जत करें और सीमाएं ना लांघें।

(और पढ़े – डेटिंग का मतलब और डेटिंग करने का तरीका…)

एलजीबीटी के लिए खेद ना प्रकट करें – Don’t be sorry for LGBT people in Hindi

हमारी तरह ही एलजीबीटी समुदाय के लोगों का भी अपना संघर्ष, दर्द और अनुभव होते हैं। हमसे कहीं ज्यादा कड़वे उनके दर्द और अनुभव होते हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि वे ऐसे हैं तो आप उनके लिए खेद प्रकट करें। उनकी सहायता करें और उन्हें सुनें, उनसे दोस्ती करें और सामान्य लोगों की तरह ही व्यवहार करें।

(और पढ़े – नए दोस्त बनाने के तरीके…)

एलजीबीटी समुदाय के लोगों को ज्ञान ना बांटें – Don’t be a preacher to LGBT people in Hindi

अगर आप किसी एलजीबीटी समुदाय के व्यक्ति को जानते हैं तो वह जैसा है उसी रुप में उसे स्वीकार करें और ज्यादा ज्ञान ना बांटें। जैसे कि – उससे यह ना करें कि गे या लेस्बियन होना गलत है। अगर तुम ऐसे हो तो किसी से बताना नहीं। तुम्हें सबके सामने नहीं आना चाहिए इत्यादि।

इस तरह से आप इन लोगों के प्रति अपने दृष्टिकोण को बदलें और इनके बारे में अधिक से अधिक जानकारी जुटाएं। आप जितना इनके बारे में जानेंगे और समझेंगे, उन्हें स्वीकार करना आपके लिए उतना ही आसान होगा।

(और पढ़े – सेक्स हार्मोन क्या होते है महिला और पुरुष में इनका महत्त्व…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

आपको ये भी जानना चाहिये –

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration