रिलेशनशिप टिप्स

नए लोगों से कैसे मिले और कैसे बात करें – How To Meet New People And Start Conversation In Hindi

नए लोगों से कैसे मिले और कैसे बात करें - How To Meet New People And Start Conversation In Hindi

Meet New People And Start Conversation In Hindi डर उन लोगों को अजनबी बनाता है जो दोस्त बन सकते हैं। जब भी हम किसी अजनबी से मिलते हैं तब हमको अनजान शख्स से बात करने में डर लगता है। चुप्पी साधे रहना और भी ज्यादा परेशान कर देने वाला होता है। चाहे आप एक बिज़नेस डिनर में हों या पार्टी में हो, या फिर अपने नए कलीग के बगल में बैठे हो, या आप किसी शादी में गए हो, या चाहे आप अपने दोस्त के किसी अन्य दोस्त से मिल रहे हो, ऐसे किसी भी समय में बातचीत शुरू करने के लिए क्या किया जाए, यह जानना सभी के लिए भी जरूरत का विषय है।

जब हम कहीं जॉब इंटरव्यू के लिए जाते हैं और हमें उस इंटरव्यू को किसी भी तरह से क्रेक करना होता है या हम किसी के साथ पहली बार किसी ब्लाइंड डेट पर जाते हैं, इन परिस्थितियों में कैसे आप अपना एक सकारात्मक इंप्रेशन छोड़ सकते हैं जिससे कि आपकी उस अजनबी से अच्छे से बातचीत हो जाये और वह आपको याद रखे।

नए लोगों से कैसे मिले और कैसे बात करें इस आर्टिकल में हम आपको इसी विषय के बारे में बताएंगे।

विषय सूची

1. नए लोगो को आकर्षित कैसे करें – How to attract new people in Hindi
2. नए लोगों से मिलने के लिए क्या करें – How to meet new people in Hindi

2. नए लोगों से बातचीत कैसे करें – How to make conversation with strangers in Hindi

3. अजनबी लोगों से बात करने के लिए टिप्स – Tips to talk with strangers in Hindi

नए लोगो को आकर्षित कैसे करें – How to attract new people in Hindi

नए लोगो को आकर्षित कैसे करें - How to attract new people in Hindi

हर एक के बातचीत करने का ढंग अलग होता है, अगर आप बहिर्मुखी स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आप किसी भी सामाजिक परिस्थिति में सबसे पहले बातचीत शुरू करते होंगे और आपको इसमें कोई तकलीफ भी नहीं होती होगी लेकिन अगर आप अंतर्मुखी किस्म के इंसान हैं तो शायद किसी अजनबी का सामना करना आपके लिए किसी बड़े काम से कम नहीं होगा।

कई लोगों का स्वभाव इन दोनों स्वभाव के बीच का होता है लेकिन चाहे आपकी कैसी भी पर्सनालिटी के हो, किसी भी अजनबी से बात करने के लिए एक सही बातचीत के तरीके और बॉडी लैंग्वेज के बारे में जानना हर किसी के लिए जरूरी है।

आइए सबसे पहले यह जानते हैं कि आप नए लोगों से कैसे मेल-जोल बढ़ा सकते हैं और नए लोगों से कैसे बात कर सकते हैं –

(और पढ़े – लड़कियों की बॉडी लैंग्वेज को कैसे समझें…)

नए लोगों से मिलने के लिए क्या करें – How to meet new people in Hindi

आप नए लोगों से मिलने के लिये आप नीचे दिए हुए तरीके अपना सकते हैं –

नए लोगों से मिलने के लिए घर से बाहर निकलें – Meet New Friends In Your Area In Hindi

नए लोगों से मिलने के लिए घर से बाहर निकलें - Meet New Friends In Your Area In Hindi

यदि आप लोगों से दोस्ती करना चाहते हैं तो सबसे पहले तो अपने घर के बाहर निकले। कोई क्लब, स्थानीय संगठन, शॉपिंग मॉल, स्विमिंग पूल, या कोई भी क्लास ज्वाइन करें। अगर आप किसी मॉल में जाते हैं तो नए लोगों से बातचीत करने से कतराएं नहीं, बल्कि अपने चेहरे पर मुस्कान लेकर किसी भी अजनबी से बातचीत करें। आप चाहें तो अपनी उम्र के लोगों के साथ कोई क्लब ज्वाइन कर सकते हैं, लेकिन यह सब करने के लिए सबसे पहले आपको अपने घर से बाहर निकलना होगा। अगर आप अकेले हैं और सोचते हैं कि आप नए लोगों से कैसे मिले तो इसके लिए सबसे पहले कदम आप ही को उठाने होंगे।

(और पढ़े – जीवन में सफलता पाने के तरीके…)

ऑफिस में नए लोगो को आकर्षित कैसे करें – How to make new friends in office in Hindi

भले आपको अपने ऑफिस के लोगों से घनिष्ट मित्रता नहीं करनी हो, या व्यक्तिगत संबंध नहीं बनाने हों, लेकिन जब भी आपको ऑफिस में वक्त मिले तब नए लोगों से मिलने के अवसर ना चूके। चाहे ऑफिस की कोई ट्रिप हो, पार्टी हो, डिनर हो या फिर कोई त्यौहार का सेलिब्रेशन हो, सभी में जितना हो सके भाग लें।

(और पढ़े – इन मनोवैज्ञानिक टिप्‍स से खुद को बनायें सबका खास…)

पार्टीज में नए दोस्तों से बात करें – Meet new friends in parties in Hindi

अपने दोस्तों की बर्थडे पार्टीज को मिस न करें, भले ही आप वक्त की कमी के चलते अपने दोस्तों की पार्टी को कई बार नहीं अटेंड करते होंगे, लेकिन ऐसे अवसरों में आप नए लोगो से मिलने के मौकों से भी चूक जाते हैं, इसलिए परिवार से अलग अपने दोस्तों की पार्टीज में जरुर शरीक हों।

(और पढ़े – प्यार और दोस्ती में क्या फर्क होता है…)

पब्लिक ट्रांसपोर्ट में लोगों से बातचीत करें – Talk to strangers in public transport in Hindi

पब्लिक ट्रांसपोर्ट में लोगों से बातचीत करें - Talk to strangers in public transport in Hindi

ऑफिस जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें या कार शेयरिंग करके जाएं। इससे आप पर्यावरण को भी बचाएंगे और नए लोगों से मिल सकेंगे। यह आपका कॉन्फिडेंस बढ़ाएगा और आपके काम आसान कर देगा।

किसी संस्था में नए लोगों को आकर्षित करें – Attract new people in any organisation in Hindi

जब भी आपको खाली वक्त मिले तो किसी चैरिटी संस्था, सोसायटी, या फिर किसी भी अन्य संस्था में अपना समय बिताएं, इससे आप समान विचारधारा वाले लोगों से मिल सकेंगे। आप अपनी रुची का कोई भी काम या संस्था को ज्वाइन कर सकते हैं।

(और पढ़े – जानें खुश होने के उपाय और तरीके…)

अपरिचित लोगों से बात करने से डरे नहीं – Don’t shy from speaking to anyone new in Hindi

जब भी आपको मौका मिले, चाहे वह कॉफी शॉप हो, रेलवे स्टेशन हो, या फिर कोई शॉपिंग मॉल, अजनबी लोगों से बात करने से हिचके नहीं। आप खुद देखेंगे कि लोग बात करने में कितने सहज हैं। कोई इंसान आपकी पसंद की तारीफ करे या आप को कोई मदद करे तो इसे अन्यथा न लें, और फ्रेंडली बने रहें।

(और पढ़े – खुश रहने वाले लोगों की आम आदतें…)

अजनबी लोगों से बात करने के लिए डौगी रखें – Pet a dog and meet stranger people in Hindi

किसी पालतू जानवर को पाले चाहे वह बिल्ली हो या कुत्ता। जब भी आप उसे घुमाने लेकर जाएंगे तो आपको किसी भी इंसान से बात करने के अवसर मिलेंगे और यह आपको सामाजिक भी बनाएगा। अगर किसी को आप की ही तरह पालतू पशु में दिलचस्पी होगी तो यह एक अच्छी दोस्ती बनाने में मदद करेगा।

कोई भी क्लास ज्वॉइन करें और नए दोस्त बनाये – Make new friends in new classes in Hindi

अगर आपने कई सालों से अपनी डिग्री कंप्लीट नहीं की है या कुछ नया नहीं सीखा है तो उससे जुड़े कोर्स या क्लास ज्वाइन करें। अगर आपके पास वक्त है तो कुकिंग क्लास, डांस क्लास या स्कूबा डाइविंग क्लास को ज्वाइन करें।

(और पढ़े – स्कूल में लड़की को कैसे इम्प्रेस करें…)

नए लोगों से मिलने के लिए हमेशा रेडी रहे – Be ever ready to hang out with people in Hindi

नए लोगों से मिलने के लिए हमेशा रेडी रहे - Be ever ready to hang out with people in Hindi

अगर आप खाली बैठे हैं तो काउच पोटैटो बन के घर पर ना बैठे, बल्कि अगर आपका दोस्त आपको बाहर घूमने को बुलाएं या आपको अपनी डेट का फोन आए तो जरूर उनको रिप्लाई करें और उनके साथ बाहर जाएं।

(और पढ़े – लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप क्या है, फायदे, नुकसान और बनाए रखने के उपाय…)

पसंद की जगह पर नए मित्र बनायें – To meet new friends, spend time somewhere in Hindi

चाहे वह कॉफी का कैफे हो या फिर आपकी कोई पसंदीदा जगह, किसी भी एक निश्चित स्थान पर अक्सर समय बताएं ताकि आपका लोगों से मेलजोल बढ़ सकें। इससे आपको खुद में कॉन्फिडेंस भी आएगा और आप नए लोगों से अच्छी मित्रता कर सकेंगे।

(और पढ़े – लड़की के साथ दोस्ती कैसे करें…)

अकेले से काम करना सीखें ताकि हो नए लोगों से बात में सहजता – Work on own so you be confident meeting strangers in Hindi

जब आप अकेले काम करते हैं तो आप लोगों से बातचीत करने में ज्यादा सहज होते हैं और ज्यादा कॉन्फिडेंट होते हैं। जब आप अपने दोस्तों के साथ होते हों तो शायद किसी अजनबी से बात करने में आप या तो रुचि नहीं लेंगे या फिर बात करने से कतरायेंगे, लेकिन जब आप अकेले होते हैं तब ऐसा नहीं होता है और किसी भी इंसान को आप से बात करने में बहुत आसानी होती है। आप चाहे तो किसी सोलो ट्रिप पर जाएं और नए लोगों से मिलने का अनुभव लें।

नए लोगों से बातचीत कैसे करें – How to make conversation with strangers in Hindi

जब हम नए लोगों से दोस्ती करते हैं तब हो सकता है कि हम जीवन भर के लिए कुछ अटूट रिश्ते बना रहें हों और अपनी और दूसरों की जिंदगी को खुशनुमा कर रहे हों। यह व्यापारिक रिश्ते में भी जरूरी है और व्यक्तिगत जिंदगी में भी। खासतौर से तब जब आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में सबके पास बहुत कम समय है।

यहां हम आपको वह तरीके बता रहे हैं जिससे आप अच्छी तरह से बातचीत करके अजनबी लोगों से एक अच्छे रिश्ते की शुरुआत कर सकते हैं –

नए लोगों से बातचीत करने के लिए इंसान की बात पर ध्यान दें – Pay attention to stranger talk in Hindi

नए लोगों से बातचीत करने के लिए इंसान की बात पर ध्यान दें - Pay attention to stranger talk in Hindi

किसी अजनबी से बात करते समय उनकी बातें ध्यान से सुने। ऐसा करने से आप काफी कुछ नया सीख सकते हैं और उस इंसान के बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं। किसी से बात करते समय अपने फोन से न खेलें और न ही अपने दूसरे कामों में व्यस्त हों। अगर आप ऐसा करते हैं तो उस इंसान को लगेगा कि आप उसकी परवाह नहीं करते। इसके विपरीत, आप उसकी बातें ध्यान से सुने और आंखों में आंखें डालकर बात करें। उनकी बातचीत से जुड़े सवाल पूछे। भले ही आपके पास कम समय हो उनकी बातों को ध्यान से सुनें।

(और पढ़े – लड़की से बात कैसे शुरू करें…)

मित्र बनाने के लिए पहला इंप्रेशन अच्छा बनाएं – Make good first impression while meeting strangers in Hindi

बॉडी लैंग्वेज बहुत जरूरी चीज होती है जिसको कई लोग अनदेखा कर देते हैं। क्योंकि इसी से आपका किसी और इंसान पर सबसे पहला इंप्रेशन पड़ता है और वह इसे कभी नहीं भूलता। जब किसी अजनबी से बात करें तो अपना पोस्चर या बॉडी को सीधा रखें और अपनी पर्सनालिटी ऐसी रखें कि कोई इंसान आपसे बात करने में सहज महसूस करें और आपको पसंद भी करें। अपनी बातचीत, आवाज, और हाव भाव पर ध्यान दें। चेहरे पर एक हल्की मुस्कान बनायें रखें। एक अच्छी बॉडी लैंग्वेज के लिए अपने हाथों को फोल्ड करके ना खड़े हो या अपने पैरों को भी उस इंसान से दूर अलग दिशा में पॉइंट ना करें।

(और पढ़े – कौनसी आदतें व्यक्ति को जीवन में सफल और अमीर बनाती है…)

नए लोगो से मिलते समय उनका नाम याद रखें – Make sure to remember names of new people in Hindi

भले ही यह थोड़ा मुश्किल काम है, वह भी तब जब आप किसी सामाजिक स्तिथि में बहुत सारे लोगों से मिल रहे हों, लेकिन अगर आप अजनबी लोगों का नाम याद रख पाने में सक्षम होते हैं तो ऐसे में उस दूसरे इंसान को बहुत अच्छा महसूस होता है। जब आप अजनबी लोगों से बात करें तो उनका नाम बातचीत के दौरान कई बार दोहराएं, इससे आपको उनका नाम याद रखने में आसानी होगी। किसी का नाम याद रखने के लिए कोई निमोनिक (anemonic) या किसी फनी या यूनिक चीज को उनके नाम से जोड़े जैसे कि यदि लड़के का नाम बड़ा है तो उसके नाम के  इनिशियल शब्द याद रखें, लड़की का नाम अगर दिया है तो उसके नाम से दिए की छवि को जोड़े।

(और पढ़े – बुद्धिमान लोग किसी को नहीं बताते अपने ये 8 राज…)

नए लोगों से मिलने पर उनके बारे में बात करें – Let new people talk about themselves in Hindi

जब आप किसी अजनबी से मिले तो लगातार उन्हें अपने बारे में सुना-सुना कर बोर ना करें। हर किसी को खुद के बारे में बात करना अच्छा लगता है, इसीलिए किसी पर अच्छा इंप्रेशन डालने के लिए उस इंसान से उसकी हॉबीज, उसके पासटाइम, उसके जॉब या उसकी पसंद या नापसंद के बारे में पूछें।

(और पढ़े – सकारात्मक सोच के फायदे…)

नए लोगों से बातचीत करने के लिए एक कनेक्शन कहानी जोड़ें – Make a connection story for new people in Hindi

आप अजनबी से बात करते वक्त अपने बारे में एक कहानी बनाकर अपने आप को उस शख्स के लिए यादगार बनाएं। कहानी ऐसी हो जो आपके बारे में बताए कि आप कौन हैं और आप किस बारे में हैं। इससे यदि आप एक आकांक्षी बिजनेस मैन हैं, तो इस बारे में बतायें कि यह आपके लिए क्यों महत्वपूर्ण है और किन अनुभवों ने आपकी इच्छाओं और जीवन के लक्ष्यों को पूरा किया है। स्टोरी टेलिंग से कहानी बताने से लोगों का ध्यान खींचना ज्यादा आसान होता है और उनसे बात करना भी वहीं इसके विपरीत उन्हें खाली जानकारी और तथ्य बताने में बोरियत भरी बातचीत होती है।

लोगों से मिलने पर अपनी विशेषता जोड़ें – Talk to anyone by being special person in Hindi

अपने बारे में कुछ ऐसी विशिष्ट बात रखें कि जिससे कि लोग आपकी सराहना करें। दूसरे लोगों की मदद करें यहां तक कि छोटी तरीकों से भी, यह दोनों लोगों के कनेक्ट करने में और एक अच्छा रिश्ता स्थापित करने में काफी फायदेमंद होता है। किसी जॉब सीकर यह नौकरी ढूंढने वाले को अच्छे इंटरव्यू के टिप्स दे, या किसी पढ़ने वाले इंसान को एक अच्छा नावेल या किताब दें, या फिर उस इंसान की रूचि के हिसाब से उसे टेड (TED) टॉक या यूट्यूब (Youtube) वीडियो लिंक के बारे में बताएं।

(और पढ़े – अपने पूर्व प्रेमी या प्रेमिका के साथ दोस्ती कैसे करें…)

खुद से शोध करें जब हो नए लोगों से मुलाकात – Research well before meeting strange people in Hindi

यदि आप अजनबी से बात करने में पसीना-पसीना हो जाते हैं तो फिर पहले से थोड़ी रिसर्च करके जाएं। एक प्रश्न सूची पहले से ही तैयार रखें जिसे आप लोगों से मिलते समय पूछ सकते हैं और अपने तनाव को कम कर सकते हैं। यहां हमारा लक्ष्य यह नहीं है कि आप पहले से ही पूरी लिस्ट बनाकर जाएं और वैसे ही बोलते रहे। इससे पहले कि आप किसी सामाजिक समारोह या नेटवर्किंग इवेंट में जाएं, अपनी बातचीत को चालू रखने में मदद के लिए तीन ओपन एंडेड या सोचे-समझे सवालों के साथ जाएं।

अजनबी लोगों से बात करने के लिए टिप्स – Tips to talk with strangers in Hindi

  • अपनी बॉडी लैंग्वेज से सामने वाले को सहज बनाये, जैसे की बात करते समय अपना सिर हिलायें, ऐसे करने से उन्हें लगेगा कि आप उनकी बातें सुन रहे हैं।
  • अगर आप की बातचीत से दूसरे इंसान को गलत या बुरा महसूस हो तो उस टॉपिक को तुरंत चेंज कर दे। राजनीति, धर्म, सेक्स जैसे गर्म मुद्दों पर अजनबी लोगों के साथ ज्यादा देर तक या गंभीर बातचीत करने से बचें।
  • किसी अजनबी व्यक्ति को जज न करें और किसी व्यक्ति के बारे में तुरंत ही अपने विचारधारा न बना लें। या व्यक्ति के कपड़ों से शुरूआती बातचीत में ही किसी भी निर्णय पर आने से बचें क्योंकि हो सकता है कि आप कोई गलत धारणा बना बैठे।
  • अगर आप किसी इंसान से मिलने जा रहे हैं और उसके बारे में जानकारी पाना ऑनलाइन तरीके से मुमकिन है तो उसकी प्रोफाइल या उसकी फेसबुक को स्टॉक करने से कतराएँ नहीं।
  • अजनबी से बात करते समय यह न सोचें कि सामने वाला आपकी बात से सहमत ही होगा। हम को उन लोगों से बात करने में अच्छा महसूस होता है जो हमारे विचारों से सहमत होते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप की हर बात से दूसरा अजनबी इंसान भी सहमत ही होगा, इसलिए आपका दूसरों के विचारों को भी सम्मान करना जरूरी है।

(और पढ़े – जीवन में सफल होने के लिए किन लोगो से आपको दूरी बनाए रखना चाहिए…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration