फल

करोंदा (क्रैनबेरी) के फायदे और नुकसान – Karonda (Cranberry) Ke Fayde Aur Nuksan in Hindi

Cranberry in Hindi: क्रैनबेरी (Cranberry) जिसे हिंदी में करोंदा कहा जाता है, यह छोटे अम्‍लीय जामुन के सामान फल होते हैं जो सदाबहार झाड़ियों पर फलते हैं। यह फल उत्‍तर अमेरिका के मूल निवासी माने जाते हैं। पोषक तत्‍वों (Nutritional) की अधिकता के कारण करोंदा के फायदे बहुत अधिक हैं।

क्रैनबेरी में एंटीऑक्‍सीडेंट गुणों की अच्‍छी मात्रा होने के कारण यह सुपर फूड के रूप में देखा जाता है। करोंदा के जूस का उपयोग भी विभिन्न प्रकार की परेशानियों को दूर करने में किया जाता है। आइये जानते है करोंदा के फायदे और नुकसान (karonda Ke Fayde Aur Nuksan in Hindi) के बारे में।

करोंदा के फायदे स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत अधिक हैं। इनके औषधीय गुण मूत्र पथ संक्रमण (UTI), श्वसन संबंधी विकार, गुर्दे की पथरी, कैंसर और हृदय रोग से राहत दिलाने मे मदद करते हैं। करोंदा के फायदे पेट विकारों (stomach disorders) और मधुमेह को रोकने में भी है, इसके साथ ही साथ यह दांतों से संबंधित परेशानियों को भी कम करते हैं।

विषय सूची

करोंदा का पेड़ – Cranberry Tree in Hindi

यह एक खट्टा फल प्रदान करने वाला झाड़ी नुमा पौधा होता है जिसे हम करोंदा कहते हैं इसका वैज्ञानिक नाम कैरिसा कैरेंडस (Carissa carandus) है। यह एक प्रकार का पौधा होता है जो अच्‍छी तरह से विकास करने पर लगभग पेड़ की तरह हो जाता है। इसकी टहनियों में कांटे होते हैं और इसकी शाखाएं झाडियों की तरह घनी होती हैं।

करोंदा के पत्‍ते छोटे सामान्‍य और चिकने होते हैं। यह पौधा सदाबहार होता है। इसमें हल्‍के पीले सफेद फूल होते हैं जो आकार में बहुत ही छोटे होते हैं। इनके फलों रंग शुरुआत में हल्‍का हरा होता है और धीरे धीरे पकने पर जामुनी या हल्‍के लाल रंग के हो जाते हैं जिनका स्‍वाद बहुत ही खट्टा होता है।

करोंदे के दो साल के पौधे में फल आना शुरू हो जाते हैं। करोंदे में फूल आना मार्च के महीने में शुरू होते है और जुलाई से सितम्बर माह के बीच फल पकना शुरू हो जाते है।

करोंदा में पाए जाने वाले पोषक तत्‍व – Cranberry Nutritional Value in Hindi

क्रैनबेरी फल में एंटीऑक्‍सीडेंट, विटामिन सी, और सैलिसिलिक एसिड अच्‍छी मात्रा में पाए जाते हैं। एक कप करोंदा में मात्र 45 कैलोरी होती है जो आहार दिशानिर्देशों के अनुसार बिल्‍कुल सही है। करोंदा फल के 100 ग्राम में 87.13 ग्राम पानी भी शामिल है।

जो हमे ऊर्जा, प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट प्रदान करता है। इनमें उपस्थित खनिजों में कैल्शियम, मैग्‍नीशियम, आयरन, फास्फोरस, सोडियम, पोटैशियम और जिंक शामिल हैं। करोंदा फल में थायमीन, राइबोफ्लेविन, नियासिन, विटामिन बी 6, विटामिन ई (अल्‍फा-टोकोफेरोल), विटामिन K (फिलोक्किनोन) जैसे विटामन भी शामिल हैं।

ताजा करोंदा में लगभग 90% पानी  होता है, लेकिन बाकी ज्यादातर कार्ब्स और फाइबर है।

कच्चे, बिना पके करोंदे के 1 कप (100 ग्राम) में मुख्य पोषक तत्व हैं:

करोंदा के फायदे – karonda ke fayde in Hindi

क्रैनबेरी स्‍वादिष्‍ट फल होते है और इसमें उपयोगी जरूरी पोषक तत्‍व पाए जाते हैं। करोंदा विभिन्‍न विटामन और एंटीआक्‍सीडेंट (Antioxidant) का अच्‍छा स्रोत होता है। इसका उपयोग गुर्दे की बीमारियों के इलाज के रूप में उपयोग किया गया है। बहुत सी बीमारियों को ठीक करने के लिए करोंदा (cranberry fruit) का उपयोग लंबे समय से किया जा रहा है। आइऐ जाने करोंदा के फायदे क्‍या हैं।

कैंसर के उपचार में करोंदा के फायदे – Cranberry for Prevents Cancer in Hindi

प्रोंथोसाइनिडिन (proanthocyanidins) की अच्‍छी मात्रा करोंदा में उपलब्‍ध होती है, जो विभिन्‍न कैंसर कोशिकाओं के विकास को रोकता है। अध्‍ययन बताते हैं कि फ्लैवोनोइड्स की अच्‍छी मात्रा वाले आहार कैंसर के खतरे को कम करने में मदद करता है। करोंदा में एंटी-कैंसर जन्‍य (anti-carcinogenic) घटक होते हैं जो कैंसर की कोशिकाओं के विकास को कम करते हैं।

विशेष तौर पर यह कोलन कैंसर और प्रोस्‍टेट कैंसर (Prostate cancer) को रोकता है। अध्‍ययनों के मुताबिक प्रोथेनोकैनिडिन रक्‍त वाहिकाओं में सूक्ष्‍म ट्यूमर के विकास को भी कम करता है। करोंदा में उपस्थित पोषक तत्‍व स्‍तन कैंसर कोशिकाओं को भी रोकने में मदद करते हैं।

(और पढ़े – जानें सर्वाइकल कैंसर कैसे होता है…)

करोंदा जूस के फायदे मूत्रपथ संक्रमण को रोके – Karonde ka juice for Urine Infection in Hindi

क्रैनबेरी में प्रोथेन्‍थैनिडिन (proanthocyanidins) होते हैं यह आमतौर पर पौधों में पाया जाने वाला एक यौगिक होते हैं। ऐसा माना जाता है कि यह यौगिक यूटीआई को मूत्रपथ की कोशिकाओं में बैक्‍टीरिया को रोकने में मदद करता है। मूत्रपथ संक्रमण अधिक मात्रा में मूत्र पथ में सूक्ष्‍मजीवों (micro-organisms) की उपस्थिति को दर्शाता है।

मूत्राशय में इन संक्रमणों का विकास हो सकता है। करोंदा मे उपस्थिति प्रोंथोसाइनिडिन जिनमें एंटी-क्लिंगिंग (anti-clinging) गुण होते हैं, जो बैक्‍टीरिया को मूत्राशय की दीवारों पर बैक्‍टीरिया के विकास को रोकते हैं और उन्‍हें मूत्र के माध्‍यम से बाहर निकाल देते हैं।  यदि आपको मूत्र (Urine) से संबंधित रोग है तो आपके लिए करोंदों का सेवन लाभकारी हो सकता है।

(और पढ़े – मूत्र पथ संक्रमण (यूटीआई) के कारण, लक्षण और उपचार…)

करोंदे खाने के फायदे एंटी-ट्यूमर प्रभाव के लिए – Karonda for Anti-tumor Effects in Hindi

पॉलीफेनोलिक (polyphenolic) यौगिकों की अच्‍छी मात्रा करोंदे के फल में उपस्थित रहती है जो एंटी-ट्यूमर प्रभाव का कारण माना जाता है। अध्‍ययनों से पता चलता है कि करोंदों का नियमित सेवन करने से फेफड़ों का कैंसर, स्‍तन  कैंसर, कोलन कैंसर (lung, breast, colon), प्रोस्‍टेट और अन्‍य कैंसर के विकास और उनके फैलने की संभावना को कम किया जा सकता है।

करोंदा में सैलिसिलिक एसिड भी अच्‍छी मात्रा में होता है जो सूजन को कम करने, खून को थक्‍के (blood clots) के रूप में जमने से रोकने और ट्यूमर को खत्‍म करने में मदद करते हैं। अगर आपको ऐसे किसी भी प्रकार के खतरे की संभावना है तो आप करोंदे (Cranberry) का उपभोग कर सकते हैं।

क्रेनबेरी का लाभ पाचन स्‍वास्‍थ्‍य के लिए – Cranberry for Digestive Health in Hindi

आपके पाचन तंत्र को स्‍वस्‍थ्‍य बनाने वाले यौगिक करोंदा में अच्‍छी मात्रा में होते हैं। ये यौगिक हेलिकोबैक्‍टर पाईलोरी (Helicobacter pylori) बैक्‍टीरिया को पेट के अंदर बढ़ने और फैलने से रोकते हैं। पाईलोरी बैक्‍टीरिया को पेट में नियंत्रित करना आवश्‍यक होता है क्‍योंकि इन बैक्‍टीरिया की अधिक मात्रा होने पर ये पेट के अल्‍सर (stomach ulcers) का कारण बनते हैं।

(और पढ़े – अपच या बदहजमी (डिस्पेप्सिया) के कारण, लक्षण, इलाज और उपचार…)

हृदय स्‍वास्‍थ्‍य के लिए करोंदा के फायदे – Cranberry for improve Cardiovascular Health in Hindi

दिल से संबंधि‍त बीमारीयों को दूर करने और कार्डियोवैस्‍कुलर (Cardiovascular) स्‍वास्‍थ्‍य को बनाए रखने में करोंदा फल मदद करता है। करोंदा में फ्लैनोनोइड एंटीऑक्‍सीडेंट गुण होते हैं जो कि एथेरोस्‍क्‍लेरोसिस (atherosclerosis) के खतरे को कम करने में मदद करते है। एथेरोस्‍क्‍लेरोसिस एक बीमारी है जिसमें रक्‍त में पाए जाने वाले वसा, कैल्शियम और कोलेस्‍ट्रॉल के निर्माण के कारण धमनियों में अवरोध (narrowed) उत्‍पन्‍न हो जाता है।

यह शरीर के बाकी हिस्‍सों में ऑक्‍सीजन युक्‍त रक्‍त के प्रवाह को रोकता है जो दिल के दौरे और स्‍ट्रोक जैसे घातक समस्‍याओं का कारण बन सकता है। करोंदा में उपस्थित यौगिक कम घनत्‍व वाले लिपोप्रोटीन (lipoprotein) ( एलडीएल कोलेस्‍ट्रोल) के ऑक्‍सीकरण को कम करने में मदद करते हैं और रक्‍त प्‍लेटलेट्स (platelets.) को बढ़ाने में मदद करते हैं।

(और पढ़े – जानें कि क्या होता है अच्छा (HDL) एवं बुरा (LDL) कोलेस्ट्रॉल…)

क्रैनबेरी के फायदे दांतों के लिए – Cranberry Benefits for Dental Health in Hindi

कैल्शियम की अच्‍छी मात्रा होने के कारण करोंदा दांतों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। करोंदा में प्रोथेन्‍थोसाइडिन (proanthocyanidins) होता है जो मुंह के संपूर्ण स्‍वास्‍थ्‍य को बनाए रखने में मदद करता है।

रोचेस्‍टर मेडिकल सेंटर विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर ओरल बायोलॉजी और ईस्‍टमैन डिपार्टमेंट ऑफ डिस्ट्रिस्‍ट्री के शोधकार्ताओं के मुताबिक करोंदा बैक्‍टीरिया को दांतों से संपर्क करने से रोकता है और मसूढ़ों की समस्‍या (gum disease) को दूर करने में मदद करता है। आप अपने दांतो की सुरक्षा के लिए करोंदे के फायदे का लाभ ले सकते हैं।

(और पढ़े – दाँतों की देखभाल कैसे करे…)

करौंदे खाने के फायदे हड्डीयों को मजबूत करे – karonda for Strengthens bones in Hindi

 

ह‍ड्डीयों के लिए करोंदे के फायदे बहुत अधिक हैं, क्‍योंकि इसमें प्राकृतिक रूप से कैल्शियम अच्‍छी मात्रा में पाया जाता है। कई जूस बनाने वाली कंपनियां क्रैनबेरी के रस को अतिरिक्‍त कैल्शियम के लिए मिलाते हैं। जो ऑस्टियोपोरोसिस (osteoporosis) होने का खतरा कम करता है।

(और पढ़े – ऑस्टियोपोरोसिस होने के कारण, लक्षण और बचाव…)

स्‍कर्वी के उपचार में करोंदे के फायदे – Cranberry for prevents Scurvy in Hindi

विटामिन सी की कमी के कारण स्‍कर्वी (Scurvy) रोग हो सकता है। करोंदे के फायदे यह हैं कि इसमें विटामिन सी अच्‍छी मात्रा में उपस्थित होते हैं। विटामिन सी की अधिक मात्रा शरीर के लिए कोलेजन बनाने के लिए भी उपयोगी होता है जो मुख्‍य ऊतकों (tissues) के स्‍वस्‍थ कामकाज के लिए जिम्‍मेदार होता है।

(और पढ़े – दांतों का पीलापन दूर करने के लिए एक्टिव चारकोल टूथपेस्ट का उपयोग…)

करोंदा खाने के फायदे बढ़ती उम्र को रोके – karonda Khane Ke Fayde for Anti-aging in Hindi

मानव अनुसंधान केंद्र में यूएडीए वैज्ञानिकों का मानना है कि करोंदा में उपस्थित फाइटोन्‍यूट्रिएंट्स (phytonutrients) और एंटीऑक्‍सीडेंट गुण बढ़ती उम्र से संबंधित परेशानियां जैसे कि स्‍मृति हानि और तालमेल की कमी को दूर करने में मदद करते हैं।

करोंदा के फायदे चिकित्‍सीय गुणों के लिए बहुत ज्‍यादा है। जो अस्थिर अणुओं (unstable molecules) के कारण होने वाले नुकसान से कोशिकाओं की रक्षा करते हैं जिन्हें बुढ़ापे के लक्षणों को बढ़ाने वाले फ्री रेडिकल कहते हैं जो आपकी त्‍वचा के प्रभाव को कम करते हैं। यदि आप समय से पहले बुढ़ापे का शिकार हो रहें हैं तो इसे दूर करने के लिए करोंदे के फायदे का उपयोग कर सकते हैं।

क्रैनबेरी के फायदे फेफड़ों की सूजन को दूर करे – Cranberry for Treats Lung inflammation in Hindi

फेफड़ों की सूजन का कारण इन्‍फ्लूएंजा वायरस (influenza virus) होता है। जिन्‍हें दूर करने के लिए आप करोंदा का उपयोग कर सकते हैं। इसके उपचार में करोंदे के फायदे यह है कि इनमें एंटी-इंफ्लामैट्री गुण होते हैं।

करोंदा में मौजूद नोडियलएजेबल (nondialyzable) सामग्री या एनडीएम नामक पदार्थ इन्‍फ्लूएंजा वायरस को कोशिकाओं के संपर्क में नहीं आने देता है और इस संक्रमण को बढ़ने से रोकता है। इस प्रकार आप समझ सकते हैं कि किस प्रकार करोंदे के फायदे फेफड़ों को स्‍वस्‍थ्‍य रखने में मदद करते हैं।

करोंदा की चटनी के फायदे वजन कम करने में – karonde ki chatni for Weight Loss in Hindi

कार्बनिक एसिड (organic acids) की अच्‍छी मात्रा होने के कारण करोंदा के फायदे वजन कम करने में मदद करते हैं। इसमें मौजूद कार्बनिक एसिड हमारे शरीर में जमा वसा को पायसीकारी (emulsifying) क्रिया के द्वारा हटाने में मदद करता हैं।

इसमें मौजूद फाइबर की अच्‍छी मात्रा आपकी भूख को नियंत्रित करने और आपको तृप्‍त (satiated) करने में मदद करते हैं। जो मोटापे को कम करने में मदद करता है। यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो करोंदा के फायदे ले सकते हैं।

(और पढ़े – वजन घटाना चाहतीं हैं तो अपनाएं यह डाइट चार्ट…)

करोंदा जूस के फायदे बालों के लिए – Cranberry juice benefits for Hair in Hindi

 

बालों के विकास के लिए करोंदा बहुत ही फायदेमंद होता है, क्‍योंकि करोंदा में विटामिन ए और विटामिन सी अच्‍छी मात्रा में होते हैं जो बालों के विकास को बढ़ाते हैं। इन दोनों विटामिनों की उपस्थित के कारण करोंदा के फायदे बालों के लिए बहुत अधिक होते हैं।

करोंदा के रस का नियमित रूप से अपने बालों में उपयोग करने से यह बालों को झड़ने से रोकना है और उन्‍हें स्‍वस्‍थ्‍य बनाता है। अगर आप बालों की समस्‍या से परेशान हैं तो करोंदे के जूस का उपयोग कर सकते हैं।

(और पढ़े – बालों को लम्बे और घने बनाने के लिए आवश्यक तेल का इस्तमाल कैसे करें…)

क्रेनबेरी जूस बेनिफिट्स फॉर पिम्पल्स – Cranberry juice good for pimples in Hindi

एंटीसेप्टिक गुणों की अच्‍छी मात्रा करोंदा में होती है जो त्‍वचा पर मुँहासे और फोड़े का इलाज करने में मदद करते हैं। करोंदा के फल में फायदे यह भी हैं कि इनमें एंटीऑक्‍सीडेंट गुण भी पर्याप्‍त मात्रा में होते हैं जो मुँहासों और फोड़ों को कम करते हैं।

  • करोंदा के रस का उपयोग आप फेस पैक के रूप में भी कर सकते हैं जो त्‍वचा को उज्‍जवल (brightens) करता है और ताजगी प्रदान करता है।
  • संतरे के छिल्‍के का पाउडर बनाकर इसमें थोड़ा सा शहद और करोंदा का रस मिलाएं। इसे अच्‍छी तरह से मिलाने के बाद अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनिट के लिए छोड़ दें। नियमित रूप से इस मिश्रण का उपयोग करने पर यह आपकी त्‍वचा को हल्‍का निखार (lighter tone) प्रदान करता है।

(और पढ़े – मुहांसों के प्रकार और उनका इलाज…)

करोंदा के नुकसान – karonda ke Nuksan in Hindi

इस खट्टे फल के फायदे बहुत अधिक हैं लेकिन इसे कम मात्रा में सावधानी के साथ सेवन करना चाहिए। मूत्र प्रणाली से संबंधित सभी प्रकार की परेशानियों का इलाज करोंदा फल से नहीं किया जा सकता है।

  • इंटरस्टिशियल सिस्‍टाइटिस (interstitial cystitis) वाले लोगों को करोंदा का सेवन करने से बचना चाहिए। यह मूत्राशय से संबंधित बीमारी है जो आपके मूत्राशय को कमजोर करता है और मूत्र त्‍याग करते समय तेज दर्द का अनुभव होता है। ऐसी स्थिति में आप यदि करोंदा या करोंदे के जूस का सेवन करते हैं तो यह इस समस्‍या को और अधिक बढ़ा सकता है।
  • करोंदे के जूस का अधिक मात्रा में सेवन करने पर यह दांत की लेयेर का कमजोर होने (teeth enamel) का कारण बन सकता है।
  • मधुमेह और पेट की समस्‍याओं से ग्रसित लोगों को भी करोंदा के जूस का सेवन करते समय सावधानी रखना चाहिए। इस रस का सेवन करने से पेट की परेशानी, दस्‍त, और उच्‍च रक्‍त शर्करा का स्‍तर बढ़ सकता है।
  • करोंदा का रस कुछ दवाओं विशेष रूप से दिल की दवाओं के असर को प्रभावित कर सकता है। ऐसे रोगीयों को करोंदा के जूस का सेवन करने से पहले डॉक्‍टर से परामर्श लेना चाहिए।

करोंदा (क्रैनबेरी) के फायदे और नुकसान (Karonda (Cranberry) Ke Fayde Aur Nuksan in Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Jaideep

Share
Published by
Jaideep

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

12 महीना ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

2 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

2 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

2 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

2 वर्ष ago