सौंदर्य उपचार

फेस मसाज करने का तरीका और इसके फायदे – Face massage steps and Benefits in Hindi

फेस मसाज करने का तरीका और इसके फायदे - Face massage steps and Benefits in Hindi

Face massage in Hindi इस लेख में आप जानेंगे चेहरे की मसाज कैसे करें के साथ फेस मसाज के फायदे के बारे में। चेहरे की देखभाल करने और इसे सुंदर बनाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं। लेकिन चेहरे की मसाज करना (facial massage) चेहरे की देखभाल करने का एक ऐसा तरीका है जो चेहरे के लिए कई तरीकों से फायदेमंद होता है। फेस मसाज वैसे तो घर पर भी बहुत आसानी से किया जा सकता है लेकिन यदि आपको यह नहीं पता है कि आपका चेहरा किस तरीके का है और इसे किस तरह के उत्पाद की जरूरत है तो आपको पार्लर जाकर मसाज कराना चाहिए। फेस मसाज से आपका चेहरा और आकर्षक दिखने लगता है।

विषय सूची

1. फेस मसाज के लिए आवश्यक सामग्री – Materials for Face massage in Hindi
2. फेस मसाज शुरू करने से पहले की तैयारी – Preparation before Face massage in Hindi
3. फेस मसाज करने के तरीके – Face massage procedure in Hindi
4. फेस मसाज के फायदे – Face massage Benefits in Hindi

फेस मसाज के लिए आवश्यक सामग्री – Materials for Face massage in Hindi

फेस मसाज शुरू करने से पहले की तैयारी – Preparation before Face massage in Hindi

  • सबसे पहले चेहरे से अपना मेकअप उतार लें। अच्छी क्वालिटी का क्लिंजर या बेबी ऑयल लें और इसे कॉटन से पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं जब तक कि मेकअप उतर न जाए। इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
  • इसके बाद किसी अच्छी क्वालिटी का क्लिंजर हथेली पर लेकर इसे हल्के हाथों से पूरे चेहरे पर लगाकर रगड़े। जो भी क्लिंजर इस्तेमाल करें, यह पहले ही तय कर लें कि वह आपको सूट करता हो।
  • इसके बाद स्पंज से क्लिंजर को साफ कर लें।
  • फेस स्क्रब लेकर पूरे चेहरे पर स्क्रब करें और नाक (nose area) और होंठ के ऊपर के हिस्से को भी अच्छी तरह से साफ करें। अब अच्छे मसाज के लिए आपका चेहरा पूरी तरह से तैयार है।

(और पढ़े – हल्दी फेस पैक चेहरे को गोरा और खूबसूरत बनाने के लिए)

फेस मसाज करने के तरीके – Face massage procedure in Hindi

चेहरे की मसाज कैसे करें यह दुविधा सबको होती है आइये जानते है फेस मसाज करने के आसान तरीको के बारे में –

  • स्क्रब करने के बाद अब मसाज क्रीम लगाना चाहिए। अपने हथेलियों पर मनचाहा मसाज क्रीम लें और उसे अच्छी तरह से रगड़ें ताकि क्रीम थोड़ी गर्म हो जाए। इससे मसाज करना आसान हो जाता है।
  • मसाज क्रीम को पूरे चेहरे पर लगाएं और ठोड़ी (chin area) से मसाज करना शुरू करें। पूरे चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें और गर्दन से लेकर चेहरे के ऊपरी हिस्से तक का मसाज अच्छे तरीके से करें।
  • इसके बाद अपने होंठ के ऊपरी हिस्से (upper lips) सा मसाज करें और निचले हिस्से तक आएं।
  • अब नाक के किनारे से मसाज करते हुए गालों पर भी उंगलियों को गोलाकार घुमाते हुए मसाज करें।
  • इसके बाद कानों और आंखों के ऊपर हल्के हाथों से मसाज करें।
  • मसाज करते समय अपनी आंखें बंद रखें और जब मसाज क्रीम चेहरे द्वारा पूरी तरह से अवशोषित (absorb) हो जाए तब स्पंज से चेहरे को साफ कर लें।
  • मसाज पूरा होने के बाद चेहरे पर फेस पैक लगाकर 20 मिनट तक छोड़ दें और सूखने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें।
  • इसके बाद कॉटन से चेहरे पर टोनर लगाएं।
  • फिर आई क्रीम लेकर उंगलियों के पोर से आंखों के ऊपर हल्का मसाज करें और स्पंज से साफ कर लें।
  • इसके बाद पूरे चेहरे पर मॉश्चराइजर लगा लें।

(और पढ़े – होठों को गुलाबी बनाने के घरेलू नुस्खे…)

फेस मसाज के फायदे – Face massage Benefits in Hindi

जिस तरह से शरीर का मसाज कराने से स्वास्थ ठीक रहता है ठीक उसी तरह चेहरे का मसाज भी चेहरे को स्वस्थ रखने के लिए फायदेमंद होता है। आइये जानते हैं कि चेहरे का मसाज कराने के क्या फायदे हैं।

(और पढ़े – फेस योगा चेहरे को सही रूप देने के लिए)

स्ट्रेस दूर करने के लिए फेस मसाज के फायदे – Face massage for Stress in Hindi

एक रिसर्च में पाया गया है कि चेहरे का मसाज करने से तंत्रिका तंत्र (nervous system) अधिक सक्रिय होता है, जो खराब मूड को ठीक करने और चिंता को कम करने में मदद करता है। चेहरे पर हजारों प्रेशर प्वाइंट्स होते हैं जो हमारे शरीर के विभिन्न सिस्टम से जुड़े होते हैं। जब इन प्रेशर प्वाइंट्स का मसाज होता है तो हमारा शरीर इसके प्रति प्रतिक्रिया (response) देता है। इसलिए चेहरे का मसाज स्ट्रेस दूर करने के साथ ही विभिन्न अंगों के कार्यों को भी बेहतर बनाता है।

(और पढ़े – मानसिक तनाव के कारण, लक्षण एवं बचने के उपाय…)

फेस मसाज के फायदे चेहरा साफ रखने के लिए – Face massage for Clean Skin in Hindi

अच्छी तरह से किया गया फेस मसाज पूरे चेहरे को साफ कर देता है। लेकिन कभी-कभी यह घर पर करना संभव नहीं हो पाता है क्योंकि आपका चेहरा किस तरह का है और आपके चेहरे को किस तरह के उत्पाद की जरूरत है यह ब्यूटी एक्सपर्ट ही अच्छे से बता पाता है। इसके अलावा पार्लर में चेहरे का मसाज कराने से वे भाप (steam) का भी इस्तेमाल करते हैं जिससे चेहरे के छिद्र (pores) अच्छी तरह से खुल जाते हैं और आपका पूरा चेहरा साफ हो जाता है।

(और पढ़े – त्वचा के बड़े रोम छिद्रों को कम करने के घरेलू उपाय…)

फेस मसाज क्रीम से मसाज के फायदे कम उम्र का दिखने के लिए – Face massage  Prevent Aging in Hindi

जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है, इसका असर चेहरे पर भी साफ दिखायी देता है, क्योंकि इस दौरान चेहरे की विशेष देखभाल (care) की जरूररत पड़ती है। प्रतिदिन फेस मसाज कराने से चेहरे की कोशिकाओं का फिर से निर्माण होता है जिससे कोलेजन भी बढ़ता है। इससे चेहरा जवान दिखता है और चेहरे पर उम्र का असर पता नहीं चलता है।

(और पढ़े – त्वचा को खूबसूरत बनाए रखने के लिए लगाएं फ्रूट फेस मास्क)

चेहरे पर जमा गंदगी को दूर करने में फेस मसाज के फायदे – Face massage for Detoxify Skin in Hindi

यदि आप प्रतिदिन अपने चेहरे का सही तरीके से मसाज करती हैं तो चेहरे पर जमा विषाक्त पदार्थों खत्म हो जाते है। चेहरे पर जमा अशुद्धियों को दूर करने के लिए चेहरे का मसाज बहुत जरूरी है। इसके लिए थेरेपिस्ट एंटीऑक्सीडेंट युक्त क्रीम, समुद्री नमक (sea salt), हर्बल अर्क और ऑयल का प्रयोग करते हैं जो चेहरे पर जमा हानिकारक पदार्थों को बाहर निकालकर चेहरे को तरोताजा बना देता है।

(और पढ़े – भिंडी फेस पैक झुर्रियां खत्म करने के लिए, जानिए कैसे करे प्रयोग)

मुंहासे और धब्बों को दूर करने में फेस मसाज के फायदे – Face massage Treat Acne And Acne Marks in Hindi

चेहरे पर  मुंहासे (acne) होने पर इसे हाथ या नाखून (nail) से दबाने पर वहां धब्बा पड़ जाता है। चेहरे पर मुंहासे का गहरा दाग होने पर चेहरा भद्दा दिखायी देने लगता है। एक स्टडी में पाया गया है कि प्रतिदिन चेहरे का मसाज करने से मुंहासे के धब्बे चेहरे से खत्म हो जाते हैं। मसाज के लिए आमतौर पर सैलिसिलिक एसिड (salicylic acid) युक्त उत्पाद का प्रयोग किया जाता है जो मुंहासे के दाग को पूरी तरह साफ कर देता है।

(और पढ़े – मुहांसे दूर करने के लिए चेहरे पर भाप लेने के फायदे…)

चेहरे की मसाज के फायदे ब्लैक हेड्स दूर करने के लिए – Face massage Eliminate Blackheads in Hindi

व्हाइट हेड्स और ब्लैक हेड्स (blackheads) के कारण चेहरे के छिद्र (pore) बंद हो जाते हैं जो देखने में भद्दा तो लगता ही है साथ में चेहरे के लिए हानिकारक भी होता है। लेकिन चेहरे के छिद्रों से बिना किसी दर्द के ब्लैक हेड्स निकालना भी एक कला है। चेहरे का मसाज कराने से एक्सपर्ट बहुत आसानी से ब्लैक हेड्स और व्हाइट हेड्स निकाल देते हैं जिससे चेहरे के छिद्र खुल जाते हैं। फेस मसाज का सबसे बड़ा फायदा (benefit) यह है।

(और पढ़े – नाक पर से ब्लैकहेड्स साफ करने के घरेलू उपाय…)

फेशियल मसाज के फायदे त्वचा को टाइट रखने के लिए – Face massage for Tighten Skin in Hindi

उम्र बढ़ने के साथ ही चेहरे का लचीलापन (elasticity) खत्म होने लगता है और कोलेजन (collagen) का निर्माण भी बंद हो जाता है। लेकिन प्रतिदिन चेहरे का मसाज कराने से चेहरे का लचीलापन बना रहता है। बढ़ती उम्र के लोगों के चेहरे का मसाज करने के लिए फेस पैक, लोशन, क्रीम और वनस्पति युक्त उत्पादों का प्रयोग किया जाता है जिससे कोलेजन बढ़ता है और चेहरा टाइट रहता है।

(और पढ़े – चेहरे पर चमक और त्वचा के ढीलेपन को दूर करने का ज़बरदस्त तरीका…)

फेस मसाज के फायदे मुलायम और चमकती त्वचा के लिए – Face massage for Soft And Glowing Skin in Hindi

हर व्यक्ति के चेहरे के प्रकार एवं आवश्यकता के अनुसार मसाज पैक तैयार किया जाता है। यह चेहरे को हाइड्रेट तो करता ही है साथ में चेहरे के पोर्स को भी खोलता है। मसाज पैक में मौजूद तत्व हाइपरपिगमेंटेशन (hyperpigmentation) को कम करते हैं और चेहरे पर निखार लाने में सहायक होते हैं।

(और पढ़े – मुहांसों के प्रकार और उनका इलाज)

चेहरे की मसाज के फायदे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने में – Facial Massage for Blood Circulation in Hindi

एक स्टडी में पाया गया है कि मसाज करने से शरीर में रक्त परिसंचरण (blood circulation) बेहतर होता है। यही बात चेहरे के लिए भी लागू होती है। चेहरा का मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और इसके माध्मय से चेहरे की कोशिकाओं को ऑक्सीजन और पोषक तत्व मिलता है। जिसके कारण चेहरे की कोशिकाएं स्वस्थ बनती हैं और चेहरे पर निखार आता है।

(और पढ़े – नेचुरल आयुर्वेदिक चीजें जो बनाएंगी त्वचा को गोरा और चमकदार…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

1 Comment

Subscribe for daily wellness inspiration