सौंदर्य उपचार

खूबसूरत नेल आर्ट्स की मदद से घर पर ही नाखूनों को सजाएं – How to Do Nail Art At Home in Hindi

खूबसूरत नेल आर्ट्स की मदद से घर पर ही नाखूनों को सजाएं - How to Do Nail Art at home in hindi

Nail Art at home in hindi खूबसूरत नाखून सबको पसंद होते हैं। नाखूनों पर आप अपनी ड्रेस के कलर के हिसाब से नेलपेंट लगाते हैं। नाखूनों को और भी खूबसूरत बनाने के लिए नेलपेंट लगाने के बाद नेलआर्ट भी बना सकते हैं। नेल आर्ट का मतलब नाखून पर की जाने वाली खूबसूरत कलाकृतियों से होता है। वैसे तो बहुत सी महिलाएं पार्लर से नेलआर्ट करवाती है लेकिन यह काफी महंगा होता है इसलिए हम आपको घर पर ही नेल आर्ट्स बनाने के लिए टिप्स और नेल आर्ट लगाने के तरीके बता रहे हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप अपने नाखूनों पर खुद ही नेल आर्ट बना सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे घर बैठे करें खूबसूरत नेल आर्ट

1. नेल आर्ट्स बनाने के लिए नाखूनों को तैयार करने के लिए टिप्स – Prepare Your Nails for nail arts in hindi
2. नेल आर्ट्स बनाने के लिए नाखूनों पर डिजाइन की शुरुआत करें – Beginner Designs for nail arts in hindi
3. नेल आर्ट डिजाइन के प्रकार – Nail arts design for different type nail arts in hindi

नेल आर्ट्स बनाने के लिए नाखूनों को तैयार करने के लिए टिप्स – Prepare Your Nails For Nail Arts in Hindi

नेल आर्ट्स बनाने के लिए नाखूनों को तैयार करने के लिए टिप्स - Prepare Your Nails for nail arts in hindi

अपने हाथों को सुंदर दिखाने के लिए आप अपने नाखूनों को अच्‍छी तरह से सजा सकते हैं। नाखूनों की सजावट को ही नेल आर्ट कहा जाता है। आइए जाने नेल आर्ट बनाने के लिए नाखूनों को कैसे तैयार किया जाता है।

1) नेल आर्ट्स बनाने के लिए पुरानी नेल पॉलिश को हटाएं – Remove Old Nail Polish For Nail Arts in Hindi

नेल आर्ट करने के लिए आपको फ्रेश नेलपेंट की जरूरत होती है। इसलिए विटामिन ई युक्त नेल रिमूवर से नेल आर्ट को हटाएं।

2) नेल आर्ट्स बनाने के लिए नाखून को ट्रिम करें – Trim Your Nails For Nail Arts in Hindi

 नाखूनों का शेप सही होती है तो नेल आर्ट खूबसूरत लगती है। इसलिए नेल फाइनर की मदद से नाखूनों को छोटा और सही आकार का कर लेना चाहिए।

3) नेल आर्ट्स बनाने के लिए नाखूनों पर बेस कॉट लगाएं- Apply A Basecoat For Nail Arts in Hindi

 यह हल्का पारदर्शी रंग का कॉट होता है जो नाखूनों को चमक देता है इसलिए नाखूनों को खूबसूरत बनाने के लिए बेसकॉट लगाएं।

(और पढ़ें – नाखूनों की देखभाल के लिए टिप्स)

नेल आर्ट्स बनाने के लिए नाखूनों पर डिजाइन की शुरुआत करें – Beginner Designs for nail arts in Hindi

1) नाखूनों के टिप्स को पेंट करें- Paint Just The Tip Of Nail A Different Color in Hindi

बेस कॉट लगाने के बाद उसे सूखने दें और फिर नाखूनों पर फ्रेंच मैनीक्योर स्टीकर लगा दें। स्टीकर इतना हो की नाखूनों के टिप्स दिखाई दें। इन टिप्स पर पेंट लगाएं।

(और पढ़े – नाखूनों को ऐसे रखें स्वस्थ और खूबसूरत)

2) नेल आर्ट्स बनाने के लिए नाखूनों को पेंट करें –  Paint Just The Your Nail A Different Color in Hindi

टिप्स के बाद बचे हुए नाखूनों के हिस्से को अपने पसंदीदा नेल कलर से पेंट करें। इसके बाद नाखूनों पर खूबसूरत नेल पेट लगाया जाता है।

3) नेल आर्ट्स बनाने के लिए नाखूनों पर स्टीकर और ज्वैल लगाएं – Add A Jewel Or Sticker To Your Nail in Hindi

नाखून को सजाने के लिए नेल आर्ट किट और ज्वैल यानि की चमकीले सजावट के पदार्थ आते हैं जो कि बाजार में आसानी से मिल जाते हैं। सबसे पहले नाखूनों पर गम लगाएं और फिर चिमटी की सहायता से एक- एक ज्वैल लगाएं।

4) नेल आर्ट्स बनाने के लिए नेल ज्वैल पर ग्लीटर नेल पेंट लगाएं – Go With A Glitter Effect For Nail Arts in Hindi

इसके बाद ग्लीटर यानि की चमकीले रंग का नेलपेंट नाखूनों पर अच्छी तरह से लगाएं। इससे नाखूनों को सुंदर ग्लीटर लुक मिलता है।

(और पढ़े – घर पर पेडीक्योर करने के 5 आसान तरीके)

नेल आर्ट डिजाइन के प्रकार – Nail Arts Design For Different Type Nail Arts in Hindi

नेल आर्ट के बहुत सारे डिजाइन होते हैं जिनमें-

  • वाटर मार्बल डिजाइन– Water-Marbled Designs
  • पोलका डॉट डिजाइन– Polka Dot Designs
  • बॉ नेल डिजाइन– Bow Nail Art Designs
  • ट्राई कलर क्लीफ डिजाइन – Tri Color Cliffs Nail Art Designs
  • v टिप नेल आर्ट – Glitter V-Tip Nail Art Designs

काफी प्रचलित होते हैं। जिन्हें बनाने के लिए शुरुआती विधि एक जैसी होती है लेकिन तरीका थोड़ा सा अलग होता है। अलग-अलग तकनीकों का प्रयोग करके आप अलग-अलग तरीके के खूबसूरत नेल आर्ट्स बना सकते हैं।

(और पढ़ें – नाखून बढ़ाने के उपाय)

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration