सौंदर्य उपचार

कॉफी बॉडी स्क्रब के फायदे और बनाने का तरीका – Coffee Body Scrub At Home In Hindi

कॉफी बॉडी स्क्रब के फायदे और बनाने का तरीका - Coffee Body Scrub At Home In Hindi

Coffee Body Scrub At Home In Hindi: कॉफी का उपयोग तो हम सभी एनर्जी ड्रिक्स के रूप में करते ही है, लेकिन क्या आपको कॉफी स्क्रब के फायदे बॉडी के लिए पता है। कॉफी में ऐसे कई गुण होते हैं, जो आपकी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद हैं। कॉफी में कैफीन और कई एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो स्किन को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं।

ड्राई स्किन पर डेड सेल्स अधिक दिखाई देते है, कॉफी बॉडी स्क्रब आपके शरीर की त्वचा से डेड स्किन को हटाने में बहुत ही प्रभावी है। यह बॉडी स्क्रब स्किन को गोरा करने, मुंहासे और काले धब्बे आदि को हटाने में भी मदद करता है।

कॉफी बॉडी स्क्रब उन लड़कियों के लिए सबसे अच्छा है जो स्लीवलेस ड्रेस या अपनी पसंद के छोटे कपड़े पहनना चाहती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कॉफी बॉडी स्क्रब के फायदे और बनाने का तरीका के बारे में बताएंगे। आइये इसे विस्तार से जानते है।

कॉफी बॉडी स्क्रब बनाने का तरीका – Coffee Body Scrub banana ka tarika

कॉफी बॉडी स्क्रब बनाने का तरीका – Coffee Body Scrub banana ka tarika

बॉडी स्किन से डेड सेल्स को हटाने के लिए और चमकदार त्वचा के लिए आप निम्न प्रकार से कॉफ़ी से बॉडी स्क्रब बना सकते है।

कॉफी बॉडी स्क्रब बनाने की सामग्री

  1. आधा कप कॉफी पाउडर
  2. नारियल या जैतून तेल
  3. आधा कप चीनी
  4. आधा कप सूजी

कॉफी बॉडी स्क्रब बनाने की विधि और लगाने का तरीका

  • कॉफी बॉडी का उपयोग आप नहाने के पहले करें।
  • इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले आप एक बर्तन को लेकर इसमें ऊपर दी गई सभी सामग्री को अच्छी तरह से मिला लें।
  • तैयार मिश्रण गाढ़ा पेस्ट होना चाहिए।
  • अब इस कॉफ़ी बॉडी स्क्रब को अपने पूरे शरीर पर अच्छी तरह से लगाएं।
  • लगाने के बाद पूरी बॉडी पर चीनी के घुलने तक रगड़ें।
  • 10 मिनिट के बाद अपने शरीर पर साबुन को लगाकर नहालें।

(और पढ़ें – ब्‍लैक कॉफी के फायदे और नुकसान)

कॉफी बॉडी स्क्रब के फायदे – Coffee Body Scrub ke fayde

कॉफी बॉडी स्क्रब के फायदे – Coffee Body Scrub ke fayde

शरीर की त्वचा के लिए कॉफी बॉडी स्क्रब किस प्रकार से फायदेमंद है, आइये इसे विस्तार से जानते है।

(और पढ़ें – कॉफी फेस स्क्रब के फायदे और बनाने का तरीका)

कॉफी बॉडी स्क्रब के फायदे ग्लोइंग स्किन के लिए – Coffee Body Scrub for glowing skin in Hindi

कॉफी बॉडी स्क्रब के फायदे ग्लोइंग स्किन के लिए - Coffee Body Scrub for glowing skin in Hindi

ग्लोइंग स्किन के लिए कॉफी का स्क्रब सबसे अच्छा घरेलू स्क्रब है, जिसे आप अपनी बॉडी के लिए उपयोग कर सकते हैं। कॉफी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है, जो सेल्यूलाइट से लड़ने में मदद करती है, जबकि शुगर एक एक्सफोलिएटर का काम करती है, जो मृत त्वचा से छुटकारा दिलाने में बहुत फायदेमंद है। इस स्क्रब में मिलाया जाने वाला जैतून का तेल आपकी त्वचा में गहराई से प्रवेश कर इसे हाइड्रेट करने के साथ स्वस्थ भी रखता है।

कॉफी बॉडी स्क्रब के फायदे डेड स्किन में – Coffee Body Scrub for Dead skin in Hindi

कॉफी बॉडी स्क्रब के लाभ गंदगी हटाने में - Coffee Body Scrub ke fayde Gandgi hatane me

अपने पूरे शरीर से डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए आप कॉफ़ी बॉडी फेस स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते है। इसमें प्राकृतिक एक्सफोलिएटर के लिए चीनी का उपयोग किया जाता है।

मुंहासे हटाने में कॉफी बॉडी स्क्रब के फायदे – Muhase hatane me Coffee Body Scrub ke fayde

मुंहासे हटाने में कॉफी बॉडी स्क्रब के फायदे - Muhase hatane me Coffee Body Scrub ke fayde

अगर आपके शरीर पर बार-बार मुहांसे निकलते हैं तो इन्हें दूर करने के लिए कॉफी बॉडी स्क्रब एक बेहतर तरीका है। वास्तव में रोम छिद्रों में तेल और गंदगी के कारण मुहांसे निकलते हैं। बॉडी स्क्रब करने से तेल और गंदगी जड़ से खत्म हो जाती है जिससे स्किन चमकदार हो जाती है।

कॉफी बॉडी स्क्रब के फायदे स्किन को गोरा करने में – Coffee Body Scrub ke fayde skin ko gora karne me

कॉफी बॉडी स्क्रब के फायदे स्किन को गोरा करने में - Coffee Body Scrub ke fayde skin ko gora karne me

यदि आप अपनी स्किन को गोरा करना चाहते है तो कॉफ़ी बॉडी स्क्रब इसमें आपकी मदद कर सकता है। धूप में झुलसी त्वचा को हटाने या सन टैनिंग (sun tanning) से मृत पड़ी त्वचा को हटाने के लिए कॉफी बॉडी स्क्रब बेहद फायदेमंद होता है। इस स्क्रब में नारियल या जैतून के तेल का उपयोग स्किन को मॉइस्चराइज और त्वचा में नमी पैदा करता है जिसके कारण त्वचा की रंगत (colour) फिर से लौट आती है।

कॉफी बॉडी स्क्रब के लाभ गंदगी हटाने में – Coffee Body Scrub ke fayde Gandgi hatane me

कॉफी बॉडी स्क्रब के लाभ गंदगी हटाने में - Coffee Body Scrub ke fayde Gandgi hatane me

धूल मिट्टी के कारण हमारी स्किन पर गंदगी जमा हो जाती है। इसकी वजह से स्किन के रोम छिद्र भी बंद हो जाते है जो बाद में ब्लैकहैड और मुंहासे का कारण बनते है। कॉफी बॉडी स्क्रब शरीर से गंदगी को साफ करने और रोम छिद्र को फिर से खोलने में मदद करता है। कॉफ़ी में एंटीऑक्सीडेंट गुण भी होते हैं जो मुंहासे को होने से रोकते है।

(और पढ़ें – गोरी और चमकदार त्वचा के लिए घरेलू बॉडी स्क्रब)

कॉफी बॉडी स्क्रबिंग के दौरान सावधानियां  – Precautions to do Coffee body scrubbing in Hindi

कॉफी बॉडी स्क्रबिंग भले ही आपकी त्वचा के लिए अच्छी हो, लेकिन इसका उपयोग करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।

  • स्क्रबिंग के दौरान त्वचा को बहुत तेजी से न रगड़ें, इससे स्किन को नुकसान पहुंच सकता है।
  • स्क्रबिंग के बाद त्वचा की प्राकृतिक नमी को बनाए रखने के लिए मॉइस्चराइजर का उपयोग जरूर करें।
  • ड्राई स्किन वाले लोगों को हल्के हाथों से स्क्रब करना चाहिए, वरना उनकी त्वचा का रूखापन और बढ़ सकता है।

(और पढ़े – ग्रीन कॉफी के फायदे और नुकसान…)

कॉफी बॉडी स्क्रब के फायदे और बनाने का तरीका (Coffee Body Scrub At Home In Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration