सेक्स बीमारी

सेक्स के दौरान या बाद में ऐंठन के कारण – Cramping During And After Intercourse in Hindi

सेक्स के दौरान या बाद में ऐंठन के कारण - Cramping During And After Intercourse in Hindi

Sex ke doran ya baad me ethan aur dard संभोग के बाद दर्द का कारण, पेट में दर्द और ऐंठन की दिक्‍कत होना बहुत चिंता जनक समस्या नहीं है, अक्‍सर महिलाएं सेक्‍स के दौरान या बाद में ऐंठन या दर्द का अनुभव करतीं हैं। कुछ लोग इसे नजरअंदाज भी कर देते हैं लेकिन उन्‍हें इस तरह से होने वाले दर्द का पता नहीं होता है। और न ही उन्‍हें यह पता होता है कि इस समस्‍या का उपचार कैसे किया जाये। स्‍वाभाविक है कि यह किसी भी प्रकार के पेट की गड़बड़ी संबंधी समस्‍या नहीं हो सकती है। क्‍योंकि यह केवल सेक्‍स के दौरान या सेक्‍स के बाद होने वाली ऐंठन है।

एक अध्‍ययन के अनुसार जिसे आप पेट का दर्द समझते हैं असल में वह आपके लिंग के नीचे का दर्द होता है। हालांकि यह दर्द महिला या पुरुष दोनों को हो सकता है लेकिन सेक्‍स के बाद, पेट में दर्द और ऐंठन की दिक्‍कत महिलाओं को होने की अधिक संभावना होती है।

ऐसा इसलिए है क्‍योंकि सेक्‍स से जुड़ा दर्द पेट की बजाय योनि की ओर अधिक होता है। लेकिन लोग इसे पेट और इसके आसपास के दर्द से जोड़ते हैं। आज इस आर्टिकल में आप सेक्‍स के दौरान और सेक्‍स के बाद पेट में होने वाले दर्द और ऐंठन के कारण और इसके निदान के बारे में जानेगें।

विषय सूची

1. सेक्‍स के दौरान या बाद में दर्द क्‍या है – Sex ke baad dard kya hai in Hindi
2. सेक्‍स के बाद दर्द और ऐंठन के लक्षण – Sex ke baad dard ke lakshan in Hindi
3. संभोग के बाद में दर्द और ऐंठन के कारण – Sex ke baad dard ka karan in Hindi

4. सेक्‍स के दौरान ऐंठन पर डॉक्‍टर से संपर्क कब करें – When to consult a doctor on cramping during sex in Hindi

सेक्‍स के दौरान या बाद में दर्द क्‍या है – Sex ke baad dard kya hai in Hindi

सेक्‍स के दौरान या बाद में दर्द क्‍या है – Sex ke baad dard kya hai in Hindi

सामान्‍य रूप से सेक्‍स चरम सुख प्राप्‍त करने का एक प्राकृतिक तरीका है। लेकिन अक्‍सर महिलाएं सेक्‍स के दौरान एक दर्द का अनुभव करती हैं जो उनके यौन संबंधों को बाधित कर सकता है। हालांकि अधिकांश मामलों में महिलाएं सेक्‍स के दौरान इस दर्द को सहन कर लेती हैं क्‍योंकि उस समय उनकी उत्‍तेजना अधिक होती है। लेकिन सेक्‍स करने के बाद कुछ महिलाओं को यह असहनीय महसूस होता है। हालांकि यदि सेक्‍स के दौरान महिलाएं मिशनरी स्‍टाइल या डॉगी स्‍टाइल का उपयोग करती हैं तो लिंग का गहराई में प्रवेश करना भी सेक्‍स के दौरान और सेक्‍स के बाद पेट में होने वाले दर्द और ऐंठन का कारण बन सकता है।

(और पढ़े – क्यों होता है सेक्स के दौरान योनि में दर्द और डिसपेरुनिया क्या है…)

सेक्‍स के बाद दर्द और ऐंठन के लक्षण – Sex ke baad dard ke lakshan in Hindi

सेक्‍स के बाद दर्द और ऐंठन के लक्षण – Sex ke baad dard ke lakshan in Hindi

संभोग के दौरान या तुरंत बाद में श्रोणि क्षेत्र या योनि क्षेत्र में दर्द हो सकता है। सेक्‍स के बाद ऐंठन या दर्द के अन्‍य लक्षणों मे मांसपेशियों में जकड़न, श्रोणि में तेज दर्द या प्रवेश के बाद गभ्राशय ग्रीवा में गंभीर दर्द शामिल है। ब्रिटेन में किए गए एक सर्वेक्षण से पता चलता है कि 10 में से 1 महिला को संभोग के बाद कुछ प्रकार की असुविधा का अनुभव होता है। लेकिन अधिकांश महिलाएं इस विषय में डॉक्‍टर से बात करने में संकोच करती हैं। जबकि संभोग के दौरान दर्द के बहुत से कारण हो सकते हैं इसलिए उन्‍हें अपने डॉक्‍टर से जरूर संपर्क करना चाहिए।

(और पढ़े – सेक्स के बाद योनि में दर्द के कारण और बचने के उपाय…)

संभोग के बाद में दर्द और ऐंठन के कारण – Sex ke baad dard ka karan in Hindi

सेक्‍स करने के दौरान सेक्‍स के बाद विशेष रूप से महिलाओं को पेट में ऐंठन का अनुभव होता है। यह एक सामान्‍य समस्‍या मानी जा सकती है लेकिन यह इतनी भी सामान्‍य नहीं है। क्‍योंकि इस प्रकार की आपके द्वारा की गई कुछ सामान्‍य सी लापरवाही गंभीर समस्या बन सकती है। आइए विस्‍तार से जाने सेक्‍स के बाद या सेक्‍स करते समय महिलाओं के पेट में दर्द या ऐंठन क्‍यों होता है।

सेक्‍स के बाद ऐंठन का कारण है एंडोमेट्रियोसिस – Sex Ke Baad Dard Ka Karan Hai Endometriosis in Hindi

सेक्‍स के बाद ऐंठन का कारण है एंडोमेट्रियोसिस – Sex Ke Baad Dard Ka Karan Hai Endometriosis in Hindi

महिलाओं में सेक्‍स के बाद अक्‍सर पेट दर्द का कारण एंडोमेट्रियोसिस बनता है। यह स्थिति तब होती है जब गर्भाशय का ऊतक गर्भाशय के बाहर बढ़ने लगता है। कभी कभी यह ऊतक अंडाशय के ऊपर तक आ जाता है। गर्भाशय के अस्‍तर में यह ऊतक मोटा हो जाता है जिसके कारण रक्‍तस्राव होने लगता है। चूंकि शरीर से रक्‍त का निकलना सामान्‍य नहीं है इसलिए यह दर्द का कारण बनता है। एंडोमेट्रियोसिस या अन्तर्गर्भाशय-अस्थानता वाली महिलाएं आमतौर पर मासिक धर्म जैसी ऐंठन का अनुभव करती हैं जबकि उनके पास कोई अवधि नहीं होती है।

(और पढ़े – पीरियड्स में पेट दर्द का घरेलू उपाय…)

सेक्स के दौरान पेट में ऐंठन के कारण श्रोणि सूजन – Sex ke dauran dard ka karan Pelvic inflammatory in Hindi

सेक्स के दौरान पेट में ऐंठन के कारण श्रोणि सूजन – Sex ke dauran dard ka karan Pelvic inflammatory in Hindi

पेल्विक इंफ्लेमेटरी (pelvic inflammatory) डिजीज या पीआईडी वाली महिलाएं भी सेक्‍स के बाद ऐंठन का अनुभव कर सकती हैं। पीआईडी क्‍लैमाइडिया एक बहुत ही सामान्‍य यौन संचारित रोग है इसके अलावा कुछ मामलों में गोनोरिया के कारण भी सेक्‍स के दौरान पेट में दर्द या ऐंठन हो सकती है। क्‍योंकि जब पीआईडी होता है तो फैलोपियन ट्यूब और गर्भाशय में सूजन आ जाती है जिससे सेक्‍स के बाद महिलाओं को दर्द हो सकता है।

(और पढ़े – बच्चेदानी (गर्भाशय) में सूजन के लक्षण, कारण और घरेलू उपाय…)

संभोग के बाद दर्द फाइब्रॉएड के कारण – Sambhog ke baad dard Fibroids ke karan in Hindi

संभोग के बाद दर्द फाइब्रॉएड के कारण – Sambhog ke baad dard Fibroids ke karan in Hindi

महिलाओं में फाइब्रॉएड की समस्‍या होना आम है। यह एक सौम्‍य या गैर-कैंसरकारी ट्यूमर हैं जो गर्भाशय पर होते हैं। इसके अलावा महिलाओं के अंडाशय पर भी अल्‍सर बन सकते हैं। ये दोनों ही स्थितियां सेक्‍स के बाद किसी महिला को दर्द का अनुभव करा सकती हैं। यह पीरियड्स के दौरान भारी रक्‍तस्राव का भी कारण बनता है। बहुत सी महिलाओं को सिस्‍ट फटने (cyst rupture) के बाद गंभीर ऐंठन या दर्द का अनुभव होता है। कुछ मामलों में यह लंबे समय तक दर्द और सूजन का कारण हो सकता है। सामान्‍य रूप से कहा जाये तो सेक्‍स के बाद दर्द का प्रमुख कारण फाइब्रॉएड और सिस्‍ट हैं जबकि वे अन्‍य किसी प्रकार से हानिकारक नहीं हैं। यदि आपको सेक्‍स के बाद ऐंठन का अनुभव हो तो आपको डॉक्‍टर से संपर्क करना चाहिए।

(और पढ़े – फाइब्रॉएड (गर्भाशय में रसौली) क्या है, लक्षण, कारण, जांच और इलाज…)

सेक्‍स के समय दर्द का कारण आर्गज्‍म – Sex ke samay dard ka karan Orgasm in Hindi

सेक्‍स के समय दर्द का कारण आर्गज्‍म - Sex ke samay dard ka karan Orgasm in Hindi

कुछ महिलाओं को सेक्‍स के दौरान पेट में दर्द होता है जिसका कारण ओर्गास्‍म हो सकता है। यह दर्द अक्‍सर पेट के निचले हिस्‍से या कूल्‍हों में महसूस होता है। यह दर्द उन्‍हें सेक्स के दौरान या इसके बाद कुछ मिनिटों या कुछ घंटों में कभी भी हो सकता है। सामान्‍य रूप से सेक्‍स के दौरान दर्द अक्‍सर 35 से 55 वर्ष की आयु वाली महिलाओं को होता है। लेकिन जो महिलाएं रजोनिवृत्ति के करीब हैं उनमें इस प्रकार के दर्द की अधिक संभावना होती है।

(और पढ़े – ऑर्गेज्म आने में दिक्कत (ऑर्गेज्मिक डिसफंक्‍शन) के कारण, लक्षण और इलाज…)

सेक्‍स के दौरान या बाद में दर्द का कारण झुका हुआ गर्भाशय – Sex ke dauran dard ka karan sexually transmitted uterus in Hindi

सेक्‍स के दौरान या बाद में दर्द का कारण झुका हुआ गर्भाशय - Causes of sexually transmitted uterus in Hindi

उन महिलाओं को सेक्‍स के दौरान या बाद में ऐंठन का अनुभव हो सकता है जिनका गर्भाशय ग्रीवा सेक्‍स के दौरान प्रभावित होता है। यदि उनके पुरुष साथी का लिंग गर्भाशय ग्रीवा से टकराता है तो यह मांसपेशियों को अनुबंधित कर सकता है जो ऐंठन का कारण बनता है। इसलिए उन महिलाओं को सलाह दी जाती है कि सेक्‍स के लिए उन स्थितियों को न अपनाएं जिनसे लिंग की पहुंच सीधे ही गर्भाशय ग्रीवा तक हो।

(और पढ़े – गर्भाशय की जानकारी, रोग और उपचार…)

यौन क्रिया में दर्द का कारण प्रारंभिक गर्भावस्‍था से – Youn kiriya me dard Early pregnancy se in Hindi

यौन क्रिया में दर्द का कारण प्रारंभिक गर्भावस्‍था से – youn kiriya me dard Early pregnancy se in Hindi

गर्भावस्‍था के शुरुआती चरण में और विशेष रूप से संभोग के बाद महिलाओं को दर्द या ऐंठन का अनुभव असामान्‍य नहीं है। जब महिलाएं चरम सुख या ओर्गाज्‍म प्राप्‍त करती हैं तब भी उन्‍हें हल्‍के दर्द का अनुभव होता है। जो कि हल्‍के गर्भाशय के संकुचन के कारण होता है। ये संकुचन मासिक धर्म में ऐंठन की तरह ही महसूस होता है जिसमें कभी कभी हल्‍का दर्द भी होता है। लेकिन कुछ मामलों में यह दर्द गंभीर भी हो सकता है।

(और पढ़े – गर्भावस्था में योनि में दर्द के कारण और उपचार…)

संभोग के समय दर्द का कारण योनि में सूखापन – Sambhog me dard ke karan yoni me sukhapan in Hindi

संभोग के समय दर्द का कारण योनि में सूखापन – sambhog me dard ke karan yoni me sukhapan in Hindi

अधिकांश मामलों में सेक्‍स के दौरान या बाद में महिलाओं को होने वाले दर्द का कारण उनकी योनि का सूखापन भी हो सकता है। अध्‍ययनों से पता चलता है कि कुछ जन्‍म नियंत्रण की गोलियों का सेवन योनि के सूखापन का कारण बनता है। जो महिलाएं रजोनिवृत्ति की ओर बढ़ रहीं हैं उन्‍हें विशेष रूप से इस प्रकार की समस्‍या का सामना करना पड़ सकता है।

(और पढ़े – योनि में सूखेपन का कारण और दूर करने के घरेलू उपाय…)

संभोग के बाद दर्द का कारण यौन संक्रमण – Sambhog ke baad dard ka karan infection in Hindi

संभोग के बाद दर्द का कारण यौन संक्रमण – sambhog ke baad dard ka karan infection in Hindi

आमतौर पर महिलाओं की योनि योन संक्रमण के लिए अधिक संवेदनशील होती है। योनि में मौजूद बैक्‍टीरिया संक्रमण को आपकी योनि से आपके गर्भाशय, फैलोपियन ट्यूब या अंडाशय मे फैल सकते हैं। जिसके कारण भी सेक्‍स के दौरान या सेक्‍स के बाद यह दर्द का कारण बन सकता है। इस प्रकार का दर्द काफी हद तक स्थि‍र है जिसे शिन कहते हैं। लेकिन यह सेक्‍स के दौरान गंभीर हो सकता है।

(और पढ़े – महिलाओं की यौन स्वास्थ्य समस्याएं और समाधान…)

सेक्‍स के दौरान ऐंठन पर डॉक्‍टर से संपर्क कब करें – When to consult a doctor on cramping during sex in Hindi

सेक्‍स के दौरान ऐंठन पर डॉक्‍टर से संपर्क कब करें - When to consult a doctor on cramping during sex in Hindi

जब भी आपको संदेह हो कि आपकी श्रोणि क्षेत्र में दर्द होता है तो ऐसी स्थिति में आपको महिला डॉक्‍टर से संपर्क करना चाहिए। क्‍योंकि यह देखने में सामान्‍य समस्‍या है लेकिन यदि इसे गंभीरता से नहीं लिया गया तो इसके परिणाम भी गंभीर हो सकते हैं।

(और पढ़े – योनि में दर्द के कारण और उपचार…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration