गर्भावस्था

गर्भावस्था में योनि में दर्द के कारण और उपचार – Vaginal Pain During Pregnancy Causes and treatments in Hindi

गर्भावस्था में योनि में दर्द के कारण और उपचार - Vaginal Pain During Pregnancy Causes and treatments in Hindi

Pregnancy me yoni dard जानें गर्भावस्था में योनि में दर्द के कारण और उपचार: आमतौर पर जब एक महिला गर्भवती होती है, उसके शरीर में कई तरीके के बदलाव शुरू होते हैं जो पूरे गर्भावस्था तक बने रहते हैं। गर्भाशय में भ्रूण को संभालने के लिए कई हार्मोलन परिवर्तन होते हैं जिसके कारण महिला के आंतरिक अंगों (internal organs) में उथल पुथल शुरू हो जाती है। इस दौरान प्रेगनेंट महिला आमतौर पर अपने शरीर के विभिन्न हिस्सों में दर्द का अनुभव करती है, जिसमें उसकी पीठ के निचले हिस्से दर्द (lower back), पेट (abdomen), स्तन और पेट शामिल हैं।

इसके अलावा कुछ गर्भवती महिलाओं को योनि में दर्द का अनुभव हो सकता है। यह दर्द या तो दूसरी तिमाही में शुरू होता है या कभी-कभी गर्भावस्था के दौरान ही शुरू हो जाता है। इस लेख में हम आपको गर्भावस्था में योनि में दर्द के कारण और उपचार के बारे में बताने जा रहे हैं।

विषय सूची

1. प्रेगनेंसी के दौरान योनि में दर्द के कारण – Causes of Vaginal Pain During Pregnancy in Hindi

2. गर्भावस्था में योनि दर्द का उपचार – Treatments of Vaginal Pain During Pregnancy in hindi

प्रेगनेंसी के दौरान योनि में दर्द के कारण – Causes of Vaginal Pain During Pregnancy in Hindi

गर्भावस्था के दौरान योनि में दर्द कई कारणों से होता है। कुछ गर्भवती महिलाओं  को तेज योनि दर्द जबकि कुछ को हल्के दर्द का अनुभव होता है। दर्द की तीव्रता के आधार पर यह हल्का या गंभीर हो सकता है। आइये जानते हैं कि किन कारणों से गर्भावस्था के दौरान महिलाओं की योनि में दर्द होता है।

गर्भावस्था में योनि में दर्द का कारण गर्भाशय का बढ़ जाना – Pregnancy me yoni me dard ka karan Enlargement of the uterus in Hindi

गर्भावस्था में योनि में दर्द का कारण गर्भाशय का बढ़ जाना - Pregnancy me yoni me dard ka karan Enlargement of the uterus in hindi

यह गर्भावस्था के दौरान योनि में दर्द (yoni me dard in pregnancy) का एक आम कारण है। आमतौर पर गर्भाशय का आकार भ्रूण को समायोजित (accommodate) करने के लिए बढ़ता है और इससे योनि और आसपास की मांसपेशियों पर दबाव पड़ता है। जिसके कारण योनि में दर्द का अनुभव होता है।

(और पढ़े – गर्भाशय की जानकारी, रोग और उपचार…)

प्रेगनेंसी के दौरान योनि में दर्द का कारण हार्मोन में परिवर्तन – Pregnancy me yoni me dard ka karan Hormonal changes in Hindi

प्रेगनेंसी के दौरान योनि में दर्द का कारण हार्मोन में परिवर्तन - Pregnancy me yoni me dard ka karan Hormonal changes in hindi

 

प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं के शरीर में कई तरह के हार्मोनल बदलाव होते हैं जिसके कारण योनि में एक अजीब (uncharacteristic) तरह का सूखापन आ जाता है। योनि में इसी सूखेपन (dryness) के कारण दर्द होता है। अगर आप गर्भावस्था में संभोग करती हैं तो यह दर्द अधिक बढ़ जाता है।

(और पढ़े – योनि में सूखेपन का कारण और दूर करने के घरेलू उपाय…)

गर्भावस्था में योनि में दर्द का कारण भ्रूण का विकास – Pregnancy me yoni me dard ka karan Growth of the foetus in Hindi

गर्भावस्था में योनि में दर्द का कारण भ्रूण का विकास - Pregnancy me yoni me dard ka karan Growth of the foetus in hindi

जैसे ही गर्भाशय में भ्रूण का आकार बढ़ता है, श्रोणि क्षेत्र (pelvic area) में स्नायुबंधन (ligaments) भी इस वृद्धि को समायोजित करने के लिए खिंचाव पैदा करना शुरू कर देता है। इसके कारण योनि के आसपास की मांसपेशियां और स्नायुबंधन में वृद्धि हो जाती है, जिसके परिणामस्वरूप योनि में तेज दर्द और सनसनाहट (sensation) का अनुभव होता है।

(और पढ़े – जानें गर्भावस्था में कितने सप्ताह, महीने और ट्राइमेस्टर होते हैं…)

प्रेगनेंसी के दौरान योनि में दर्द का कारण संक्रमण – Pregnancy me yoni me dard ka karan Infection in Hindi

प्रेगनेंसी के दौरान योनि में दर्द का कारण संक्रमण - Pregnancy me yoni me dard ka karan Infection in hindi

गर्भावस्था के दौरान यदि आपको जननांगों (genital area) के बाहर और योनि में दर्द हो रहा हो तो यह संक्रमण के कारण हो सकता है। सबसे आम प्रकार के संक्रमण को कैंडिडा (Candida) कहा जाता है, जो गर्भवती महिलाओं को आसानी से प्रभावित करता है क्योंकि उनकी प्रतिरक्षा बहुत कम है। सबसे आम प्रकार के संक्रमण को कैंडिडा कहा जाता है, जो गर्भवती महिलाओं को आसानी से प्रभावित करता है क्योंकि उनकी प्रतिरक्षा (immunity) बहुत कम है। कैंडिडा संक्रमण से उबरना भी एक लंबी प्रक्रिया है।

(और पढ़े – कैंडिडिआसिस (कैंडिडा) के कारण, लक्षण, उपचार, बचाव और घरेलू उपाय…)

गर्भावस्था में योनि में दर्द का कारण गर्भाशय ग्रीवा का फैलाव – Pregnancy me yoni me dard ka karan Dilation of the cervix in hindi

गर्भावस्था में योनि में दर्द का कारण गर्भाशय ग्रीवा का फैलाव - Pregnancy me yoni me dard ka karan Dilation of the cervix in hindi

गर्भाशय ग्रीवा के पतला होने या फैलने से योनि में तेज दर्द हो सकता है। पूरे गर्भावस्था के दौरान कई बार गर्भाशय ग्रीवा फैलती है लेकिन सबसे ज्यादा लेबर पेन शुरू होने से पहले फैलती है। यही कारण है कि गर्भवती महिलाओं की योनि में दर्द होता है।

(और पढ़े – लेबर पेन लाने के उपाय…)

प्रेगनेंसी के दौरान योनि में दर्द का कारण एक्टोपिक प्रेगनेंसी – Pregnancy me yoni me dard ka karan Ectopic Pregnancy in Hindi

प्रेगनेंसी के दौरान योनि में दर्द का कारण एक्टोपिक प्रेगनेंसी - Pregnancy me yoni me dard ka karan Ectopic Pregnancy in Hindi

हालांकि शुरूआत में एक्टोपिक प्रेगनेंसी का निदान करना काफी मुश्किल  हो सकता है लेकिन इसके कारण भी योनि में काफी दर्द होता है। इसकी वजह से गर्भावती महिला को हल्का रक्तस्राव (minor bleeding) या स्पॉटिंग और चक्कर आने की समस्या हो सकती है।

(और पढ़े – एक्टोपिक प्रेगनेंसी (अस्थानिक गर्भावस्था) के कारण, लक्षण, इलाज और बचाव…)

गर्भावस्था में योनि में दर्द का कारण रक्त का प्रवाह बढ़ना – Pregnancy me yoni me dard ka karan Increased Blood Flow in hindi

गर्भावस्था में योनि में दर्द का कारण रक्त का प्रवाह बढ़ना - Pregnancy me yoni me dard ka karan Increased Blood Flow in hindi

योनि में रक्त का प्रवाह बढ़ जाना गर्भावस्था के दौरान योनि में दर्द का अन्य सामान्य कारण है। जब अधिक रक्त गर्भाशय की ओर बहता है, तो यह योनि में और उसके आसपास दर्द शुरू हो जाता है। गर्भावस्था के दौरान रक्त का प्रवाह तीन गुना तक बढ़ जाता है जो गर्भाशय पर दबाव डालता है जिससे योनि में तेज दर्द होता है। योनि और इसके आसपास सूजन (swelling) हो सकती है, जिससे हल्का सा छूने पर दर्द हो सकता है।

(और पढ़े – गर्भवती होने के लिए पूरा गाइड…)

गर्भावस्था में योनि दर्द का उपचार – Treatments of Vaginal Pain During Pregnancy in Hindi

हर मां बनने वाली महिला को पूरे गर्भावस्था के दौरान किसी न किसी स्तर पर योनि में दर्द का अनुभव जरुर होता है। इसलिए यह जानना जरूरी है कि गर्भावस्था के दौरान योनि के दर्द को कैसे कम किया जाए। हालांकि दर्द निवारक (Pain relief) दवाएं अस्थायी राहत प्रदान करती हैं लेकिन डॉक्टर से परामर्श लेना भी काफी जरूरी होता है। आइये जानते हैं कि प्रेगनेंसी में जब योनि में दर्द हो तो कौन से उपाय करने चाहिए।

प्रेगनेंसी के दौरान योनि में दर्द होने पर बांयी करवट सोएं – Lying down left side for Vaginal Pain During Pregnancy in Hindi

प्रेगनेंसी के दौरान योनि में दर्द होने पर बांयी करवट सोएं - Lying down left side for Vaginal Pain During Pregnancy in Hindi

गर्भावस्था के दौरान अगर आपकी योनि में दर्द का अनुभव हो तो जब भी आप बिस्तर पर आराम करने या फिर सोने के लिए जाएं तो हमेशा अपनी बांयी तरफ (left side) सोएं। प्रेगनेंसी में बांयी तरफ सोने से रक्त परिसंचरण (blood circulation) बेहतर होता है और योनि पर कम दबाव पड़ता है जिसके कारण योनि में दर्द नहीं होता है।

(और पढ़े – गर्भावस्था में सोते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान…)

गर्भावस्था में योनि दर्द से राहत के लिए पैरों पर बैठें – Sitting down on feet for Vaginal Pain During Pregnancy in Hindi

गर्भावस्था में योनि दर्द से राहत के लिए पैरों पर बैठें - sitting down on feet for Vaginal Pain During Pregnancy in Hindi

प्रेगनेंसी के दौरान यदि आपको बैठकर काम करने की आवश्यकता पड़े तो हमेशा अपने पैरों या एड़ियों पर ही बैठें। इस मुद्रा में बैठने से योनि पर बहुत कम दबाव पड़ता है जिसके कारण योनि का दर्द समाप्त हो जाता है। इसके अलावा कुछ महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान गर्भाशय ग्रीवा में दर्द (cervix pain) होता है। इस स्थिति में महिलाओं को अपने कूल्हे (hips) थोड़ा ऊपर उठाकर लेटना चाहिए।

(और पढ़े – पैर में दर्द का कारण और आसान घरलू उपचार…)

गर्भावस्था में योनि दर्द से बचने के लिए गर्म पानी से स्नान करें – Garbhawastha mein yoni dard se bachne ke liye garm pani se nahaye in Hindi

गर्भावस्था में योनि दर्द से बचने के लिए गर्म पानी से स्नान करें - Garbhawastha mein yoni dard se bachne ke liye garm pani se nahaye in hindi

आमतौर पर गर्म पानी से स्नान करने से आपको गर्भावस्था के दौरान तेज योनि दर्द से आराम और राहत मिल सकती है। वास्तव में हल्का गुनगुना पानी योनि और जननांगों के आसपास संक्रमण को खत्म कर देता है जिसके कारण गर्भवती महिला को काफी राहत महसूस होती है और योनि का दर्द ठीक हो जाता है।

(और पढ़े – गर्म पानी से नहाने के फायदे और नुकसान…)

योनि के दर्द से निजात पाने के लिए पेल्विक मसाज करें – Pelvic massage for Vaginal Pain During Pregnancy in Hindi

योनि के दर्द से निजात पाने के लिए पेल्विक मसाज करें - Pelvic massage for Vaginal Pain During Pregnancy in Hindi

डॉक्टर आमतौर पर गर्भावस्था में गर्भवती महिलाओं की योनि में होने वाले दर्द को कम करने के लिए श्रोणि की मसाज (pelvic massage) करने की सलाह देते हैं। हल्के हाथों से अच्छी तरह से मालिश करने के बाद योनि में कम खिंचाव उत्पन्न होता है और दबाव भी कम पड़ता है जिसके कारण योनि का दर्द ठीक हो जाता है।

(और पढ़े – गर्भावस्‍था के दौरान मालिश…)

प्रेगनेंसी में योनि के दर्द से बचने के लिए एक्सरसाइज करें – Exercises for Vaginal Pain During Pregnancy in Hindi

प्रेगनेंसी में योनि के दर्द से बचने के लिए एक्सरसाइज करें - Exercises for Vaginal Pain During Pregnancy in Hindi

प्रेगनेंसी के दौरान योनि में दर्द से बचने के लिए आप कुछ सामान्य एक्सरसाइज जैसे तैराकी और योगा कर सकती हैं। यह गर्भवती महिला के शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है और शरीर की मांसपेशियों को भी मजबूत रखता है। जिसके कारण योनि में दर्द का अनुभव नहीं होता है।

(और पढ़े – नॉर्मल डिलीवरी के लिए एक्सरसाइज और व्यायाम…)

गर्भावस्था में योनि में दर्द होने पर सपोर्ट बेल्ट पहनें – Support belts for Vaginal Pain During Pregnancy in Hindi

गर्भावस्था में योनि में दर्द होने पर सपोर्ट बेल्ट पहनें - support belts for Vaginal Pain During Pregnancy in Hindi

गर्भवती महिला को गर्भावस्था के दौरान कभी कभी अचानक ही योनि में बहुत तेज दर्द होने लगता है। इस स्थिति में सपोर्ट बेल्ट पहनना या फिर हीट पैक (heat packs) से सिंकाई करना फायदेमंद हो सकता है। सपोर्ट बेल्ट और हीट पैक वास्तव में स्नायुबंधन (ligaments) को खींचने में मदद करता है जिसके कारण योनि के दर्द से राहत मिलती है।

(और पढ़े – प्रेगनेंसी के नौवे महीने में रखें इन बातों का ध्यान…)

इसी तरह की अन्य जानकरी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration