सेक्स एजुकेशन

डॉगी स्टाइल सेक्स पॉजिशन में कैसे करें सेक्स फायदे और नुकसान – How To Do Sex In Doggy Style Sex Position, Benefits And Side Effects In Hindi

डॉगी स्टाइल सेक्स पॉजिशन में कैसे करें सेक्स फायदे और नुकसान - how to do sex in doggy style sex position, benefits and side effects in Hindi

Doggy style sex position in Hindi सेक्स लाइफ को नया फ्लेवर देने के लिए आप डॉगी स्टाइल या रियर एंट्री स्टाइल पोजीशन को ट्राई कर सकते हैं सेक्स (sex) करने के अलग-अलग स्टाइल होते हैं जिन्हें हम सेक्स पोजीशन के नाम से जानते हैं जिनमें से एक है डॉगी स्टाइल या रियर एंट्री स्टाइल सेक्स पॉजिशन। आइये जानते हैं कि डॉगी स्टाइल सेक्स पॉजिशन (doggy style) में सेक्स कैसे करते हैं। इस सेक्स पॉजिशन में सेक्स करने के फायदे कौन-कौन से हैं और क्या कुछ इसके नुकसान हो सकते हैं।

विषय सूची

1. डॉगी स्टाइल में कैसे करें सेक्स – how to do sex in doggy style in hindi
2. डॉगी स्टाइल सेक्स पॉजिशन में सेक्स करने के फायदे – Doggy style sex position benefits in Hindi

3. डॉगी स्टाइल सेक्स पॉजिशन में सेक्स करने के नुकसान – Doggy style sex position side effects in hindi

डॉगी स्टाइल में कैसे करें सेक्स – how to do sex in doggy style in Hindi

डॉगी स्टाइल में कैसे करें सेक्स - how to do sex in doggy style in Hindi

इस सेक्स पॉजिशन में महिला पार्टनर को डॉगी (doggy) की स्टाइल में घुटनों और हाथों के बल आगे की ओर झुकना होता है और पुरुष साथी पीछे से इंटरकोर्स (intercourse) करता है। जी-स्पॉट (G-spot) को उत्तेजित करने के लिए यह एक बेहतरीन सेक्स पॉजीशन मानी जाती है। हर एक सेक्स स्टाइल के अपने लाभ और नुकसान होते हैं।

(और पढ़े – बाथरुम में सेक्स करने के लिए अपनाएं आसान सेक्स पॉजिशन…)

डॉगी स्टाइल सेक्स पॉजिशन में सेक्स करने के फायदे – Doggy style sex position benefits in Hindi

डॉगी स्टाइल सेक्स पॉजिशन में सेक्स करने के फायदे - Doggy style sex position benefits in Hindi

डौगी स्टाइल के दौरान, स्क्रोटम कभी-कभी क्लाइटोरिस को घर्षण प्रदान करता है, इस प्रकार संभवतया महिला को संभोग में अधिक आनंद या यौन उत्तेजना उत्पन्न होती है आइये जानते हैं डॉगी स्टाइल सेक्स पॉजिशन में सेक्स करने के फायदे क्या हैं।

(और पढ़े – क्लिटोरिस क्या है और चरम सुख में इसकी क्या भूमिका है…)

डॉगी स्टाइल पॉजिशन जी-स्पॉट को उत्तेजित करती है – Doggy style sex position benefits stimulate G-spot in Hindi

जी-स्पॉट(G-spot) को उत्तेजित करने के लिए डॉगी स्टाइल सेक्स पॉजिशन काफी कारगर होती है। इस सेक्स पॉजिशन के दौरान पेनिस (penis) नीचे की तरफ सीधा झुका हुआ होता है जो कि जी-स्पॉट को सीधा छूता है। इस सेक्स स्टाइल में सेक्स करने का ज्यादा मजा आता है। वहीं महिलाओं को जल्दी ऑर्गेज्म मिलता है।

(और पढ़े – जी स्पॉट क्या है, कहां होता है और जी स्पॉट कैसे उत्तेजित करें…)

डौगी सेक्स पोजीशन में आपका खुद पर ज्यादा नियंत्रण होता है – Doggy style sex position benefits You’re more in control than you think in Hindi

इस सेक्स स्टाइल में सेक्स करने पर काफी मजा आता है साथ ही आपका खुद पर नियंत्रण पूरी तरह से होता है। इस सेक्स स्टाइल में गहराई से इंटरकोर्स (intercourse) होता है और ज्यादा संतुष्टी (satisfaction) मिलती है।

(और पढ़े – सेक्स के दौरान महिलाओं को संतुष्ट करने के तरीके…)

डॉगी स्टाइल सेक्स पॉजिशन सेक्स करने का अलग एक अलग स्टाइल है – Doggy style sex position benefit is a different position of sex in Hindi

साधारण मिशनरी सेक्स पॉजिशन (Missionary sex position) से सेक्स करने का यह स्टाईल काफी अलग होता है। डॉगी स्टाइल में भी अलग-अलग डॉगी स्टाइल होते हैं जैसे स्टैंडिग डॉगी स्टाइल (standing doggy style) में आप बाथरुम सेक्स का मजा ले सकते हैं, इस पॉजिशन में खड़े होकर सेक्स किया जा सकता है।

(और पढ़े – मिशनरी सेक्स पोजीशन क्या होती है, फायदे और नुकसान…)

डौगी स्टाइल पोजीशन में सेक्स को देखने का आनंद भी ले सकते हैं – Doggy styling can also enjoy watching sex in sex position in Hindi

डॉगी स्टाइल (Doggy style) पॉजिशन का पूरा मजा लेने के लिए शीशे (mirror) के आगे इस पॉजिशन को करें। इससे आप पार्टनर को पीछे से और आगे से पूरी तरह देख सकते हैं और साथ ही उन्हें कब सबसे ज्यादा अच्छा महसूस हो रहा है आप यह भी समझ सकते हैं।

(और पढ़े – कैसे करें 69 पोजीशन में सेक्स, जानिए इसके फायदे और नुकसान…)

डॉगी स्टाइल या रियर एंट्री स्टाइल पॉजिशन में सेक्स करनें में आसानी होती है – Doggy style position makes sex easy in Hindi

हालांकि इसमें महिला पार्टनर को हाथों और घुटनों के बल झुकना होता है लेकिन इससे इंटरकोर्स (intercourse) बेहद आसानी से होता है। इस स्थिति में फीमेल पार्टनर को मिशनरी सेक्स पॉजिशन की तरह पुरुष पार्टनर का वजन (weight) नहीं झेलना पड़ता और वे आसानी से खुशी-खुशी सेक्स कर पाते हैं। इसी वजह से यह सेक्स पॉजिशन महिलाओं की पसंदीदा मानी जाती है।

(और पढ़े – महिलाएं सेक्स के दौरान पुरुषों से क्या चाहती है…)

डौगी स्टाइल पॉजिशन ओरल सेक्स के लिए भी होती है बेहतर – Doggy style position is also good for oral sex in Hindi

(Doggy style) डॉगी स्टाइल पॉजिशन में महिलाओं के निप्पलस (nipples) और क्लिटोरिस (Clitoris) सामान्तर होती है। ऐसे में फोरप्ले (foreplay) और ओरल सेक्स (oral sex) करने का पूरा मजा महिलाओं को आता है। ओरल सेक्स करने में भी और क्लिटोरिस को उत्तेजित करने के लिए भी यह बेहद उपयोगी पॉजिशन होती है।

(और पढ़े – ओरल सेक्स के दौरान योनि का पानी पीना सुरक्षित होता है या नहीं…)

डॉगी स्टाइल पॉजिशन में कहीं पर भी सेक्स कर सकते हैं – Doggy style sex position benefits can have sex anywhere in Hindi

डॉगी स्टाइल सेक्स पॉजिशन में हर जगह सेक्स किया जा सकता है। इसके लिए बेड (bed) की जरुरत नहीं होती है। किचन, बेडरुम, शॉवर, सीढ़ीयों यहां तक की बाथरुम में भी आप इस पॉजिशन में सेक्स करने का मजा ले सकते हैं।

(और पढ़े – पहली बार सेक्स करने जा रहे हैं तो अपनाएं ये तरीके…)

डॉगी स्टाइल सेक्स पॉजिशन में सेक्स करने के नुकसान – Doggy style sex position side effects in Hindi

डॉगी स्टाइल सेक्स पॉजिशन में सेक्स करने के नुकसान - Doggy style sex position side effects in hindi

  • डॉगी स्टाइल सेक्स पॉजिशन को करनें में अतिरिक्त सावधानी बरतनी पड़ती है।
  • डौगी स्टाइल सेक्स पॉजिशन में यदि वेजाइना (vagina) की बजाय एनस (anus) में पेनिस डाला जाता है यानि एनल सेक्स किया जाता है तो दर्द अन्य सेक्स पॉजिशन की तुलना में अधिक होता है।
  • डॉगी स्टाइल सेक्स पॉजिशन में गलत तरीके से सेक्स करने पर वेजाइना में चोट भी आ सकती हैं।
  • महिलाओं की गर्भावस्था की शुरुआत में भी डॉगी स्टाइल सेक्स पॉजिशन करना हानिकारक हो सकता है। गर्भावस्था के दौरान डॉगी स्टाइल सेक्स पॉजिशन में सेक्स ना करें।
  • यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (Urinary tract infection) से पीड़ित हैं तो डॉगी स्टाइल सेक्स पॉजिशन में सेक्स ना करें।

(और पढ़े – एनल सेक्स (गुदामैथुन) के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration