मेरिज & सेक्स

इन संकेतों से जानिए आपकी पत्नी आपको धोखा दे रही है  – Signs Wife Cheating On Her Husband In Hindi

लक्षण बताते हैं कि आपकी पत्नी आपको धोखा दे रही है  - Signs Of Wife Cheating On Her Husband In Hindi

क्या आप इस बात से चिंतित हैं, कि आपकी पत्नी आपको धोखा दे रही है और सोच रहें हैं की धोखेबाज पत्नी की पहचान क्या होती है। अगर आपको उस पर जरा सा भी शक है, कि वो आपको छोड़कर किसी और पुरूष से रिश्ता जोड़ रही है, तो आप क्या करेंगे। कैसे पहचान करेंगे, अपनी धोखेबाज बीवी की। काफी मुश्किल है, पर असंभव नहीं। अगर आपकी पत्‍नी  आपको धोखा दे रही है तो उसके व्‍यवहार में अचानक से कुछ नए बदलाव आने लगेंगे, उसका लगाव आपकी तरफ कम हो जायेगा और वह आपके नजदीक आने की बजाय दूरियां बनाने की कोशिश करने लगेगी। भागदौड़ भरी जीवनशैली में आजकल एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर्स (Extra Marital Affairs) के मामले खूब देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में अगर आपको भी लगता है कि, आपकी पत्नी आपके साथ खिलवाड़ कर रही है, तो इसके लिए आपको न सिर्फ उसके व्यवहार, बल्कि उसकी आदतों पर भी गौर करना होगा।

अगर उसमें पहले से कुछ ज्यादा ही अंतर दिखाई दे, तो समझ जाइए कि आपका शक सही है। वैसे तो माना जाता है, कि महिलाएं अपने भीतर कई राज छुपाए रखती है, इनके मन में क्या है, चाहकर भी कोई नहीं जान सकता। ऐसे में अगर पति होने के नाते आपको अपनी पत्नी का अफेयर होने का शक है, तो आपके लिए भी उनका ये राज जानना बहुत मुश्किल होगा। लेकिन इससे पहले ये जानना जरूरी है, कि ऐसी नौबत आती क्यों है। विशेषज्ञ कहते हैं, कि आजकल व्यस्त दिनचर्या और पैसे कमाने की होड़ में पति-पत्नी एक दूसरे को क्वालिटी टाइम नहीं दे पा रहे, ऐसे में उनके रिश्तों के बीच दूरी आना स्वभाविक है। लेकिन जब पत्नी को पति से वो प्यार और सम्मान न मिले, जिसकी वो उम्मीद करती है, तो न चाहते हुए भी वह यह कदम उठाने के लिए मजबूर हो जाती है।

वैसे हर बेवफा और धोखेबाज पत्नी की कुछ निशानियां होती हैं, जिन पर अगर आप ध्यान दें, तो धोखेबाज बीवी का राज खोल सकते हैं। आपकी मदद के लिए आज के इस आर्टिकल में हमारे द्वारा कुछ ऐसे संकेत दिए गए हैं, जिनसे आपको धोखेबाज पत्नी को परखने में मदद मिलेगी।

विषय सूची

शादी के बाद पत्नी पति को धोखा क्यों देती है – Why does wife cheat husband after marriage in Hindi

शादी के बाद पत्नी पति को धोखा क्यों देती है - Why does wife cheat husband after marriage in Hindi

ऐसा कम देखा गया है, कि जिन लड़कियों का शादी से पहले किसी लड़के से संबंध होता है, वह शादी के बाद अपने पति को कम धोखा देती हैं। लेकिन जिन लड़कियों का शादी से पहले कोई रिलेशन नहीं होता, ऐसी लड़कियां अपने पति से बहुत सी उम्मीदें लगा लेती हैं। अगर वो उम्मीद पति पूरी न करे, तो आगे चलकर ऐसी लड़कियों का अपने पति के साथ रिश्ता अच्छा नहीं होता। ऐसी लड़कियां ही शादी के बाद पति से अलग एक नया रिलेशन बनाती हैं, जिसे एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर कहते हैं। ये पत्नियां अपने सच को छुपाने के लिए पति को कॉन्फिडेंस में रखती हैं, लेकिन कोई न कोई ऐसे संकेत जरूर दे देती हैं,  जिससे आपको उन्हें पहचानने में आसानी हो जाती है।

(और पढ़ें – शादी से पहले संबंध बनाना चाहिए या नहीं)

किन कारणों से पत्नी पति को देती है धोखा – Reasons why women cheat on her husband in Hindi

किन कारणों से पत्नी पति को देती है धोखा - Reasons why women cheat on her husband in Hindi

शादीशुदा होने के बावजूद भी कुछ महिलाएं अपने पति से छिपकर दूसरा नया रिश्ता बनाती हैं। गृहस्थ जीवन में प्रवेश के बाद ऐसे कौन से हालात और कारण हैं, जिनसे मजबूर होकर एक पत्नी ऐसा कदम उठाती है। एक सर्वे के अनुसार, जहां पुरूषों के धोखा देने की वजह शारीरिक थी, वहीं महिलाओं में भावनात्मकता इसका मुख्य कारण था। महिलाओं को जब अपने पति से इमोशनल सपोर्ट नहीं मिलता, तो लगाव ऐसे व्यक्ति से होने लगता है, जो उन्हें प्यार करने के साथ सपोर्ट भी करता हो। वैसे महिलाओं के ऐसा करने के पीछे और भी कई कारण हैं, जिनके बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं।

  • यदि पति पत्नी को समय न दे, तो अक्सर महिलाएं किसी और की तरफ आकर्षित होने लगती हैं।
  • पति द्वारा उनका सम्मान न करना पत्नियों को दूसरे रिश्ते की ओर ले जाने का अहम कारण है।
  • शादीशुदा जीवन में पति से बदला लेने के लिए। कई महिलाओं के पति का भी अफेयर होता है। उनसे बदला लेने की होड़ में वह किसी और के साथ संबंध बना लेती हैं।
  • पति अगर पत्नी को सपोर्ट न करे, लेकिन जब वही सपोर्ट उन्हें कोई और व्यक्ति दे रहा हो, तो वह उनके करीब जाने में ज्यादा देर नहीं लगातीं।
  • अगर पति बार-बार टोका टाकी करे, तो पत्नियों को पसंद नहीं आता। ऐसे में वह उस इंसान से जुड़ना पसंद करती हैं, जो उसे टोकने के बजाए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करे और उसकी तारीफ भी करें।
  • पति द्वारा बार-बार पत्नी की कमियां निकालना भी पत्नियों के धोखा देने का मुख्य कारण होता है। ऐसे में जब बात बर्दाश्त से बाहर हो जाए, तो वह इस रिश्ते से मूव ऑन करना ही बेहतर समझती हैं।
  • अक्सर पति से शारीरिक संबंधों से संतुष्ट न होने पर भी महिलाएं अपने पति के साथ धोखा करती हैं।

(और पढ़े – पति अपनी पत्नी से क्या चाहता है)

कैसे पता करें आपकी पत्नी आपको धोखा दे रही है – How to know if your wife is cheating in Hindi

कैसे पता करें आपकी पत्नी आपको धोखा दे रही है - How to know if your wife is cheating in Hindi

कुछ दिनों से अगर आप अपनी पत्नी की चाल-ढाल, तौर-तरीके और बात करने के अंदाज में बदलाव देख रहे हैं, और आपको लग रहा है कि उसकी लाइफ में आपके अलावा कोई और भी है, तो इस बारे में कुछ भी कहने से पहले खुद इस मामले की तह तक पहुंचें। नीचे हम आपको कुछ ऐसे ही संकेत बता रहे हैं, जिनकी मदद से धोखेबाज बीवी की पहचान करना आपके लिए बेहद आसान हो जाएगा।

(और पढ़ें – पति पत्नी के रिश्ते की समस्याओं के कारण और समाधान)

पत्नी की बेवफाई के लक्षण पत्नी के मोबाइल पर बार-बार कॉल आए

पत्नी की बेवफाई के लक्षण पत्नी के मोबाइल पर बार-बार कॉल आए

अगर आपकी मौजूदगी में भी पत्नी के फोन पर बार-बार कॉल आते हैं और वह आपसे दूर जाकर फोन पर बात करती है, तो समझ जाएं कि मामला गड़बड़ है। अगर हर दिन आप ऐसा देखते हैं कि पत्नी किसी से घंटों बात करती है और आपके पूछने पर आपको बताती भी नहीं, तो आपका शक एकदम सही है, कि पत्नी आपको धोखा दे रही है।

(और पढ़े – संकेत जो बताते हैं कि आपकी गर्लफ्रेंड किसी और पुरूष की तलाश में है)

आपकी पत्नी आपको धोखा दे रही है यदि वह आपसे कटी-कटी रहने लगे

आपकी पत्नी आपको धोखा दे रही है यदि वह आपसे कटी-कटी रहने लगे

आपकी पत्नी आपको धोखा दे रही है, यानि वो आपसे खुश नहीं है। इसकी वजह से वह आपसे दूर कटी-कटी रहने लगेगी। आपका ख्याल नहीं रखेगी, आपसे हंसेगी-बोलेगी भी नहीं और आपसे नजरें चुराएगी। अगर आप कई दिनों से इस बात का अनुभव कर रहे हैं, तो समझ जाएं कि आपकी पत्नी आपको धोखा दे रही है।

(और पढ़े – पति पत्नी के बीच प्यार बढ़ाने के उपाय…)

पत्नी आपको धोखा दे रही है अगर वह अपने दोस्तों के साथ ज्यादा समय बिताए

आपकी पत्नी आपको धोखा दे रही है अगर वह अपने दोस्तों के साथ ज्यादा समय बिताए

किसी के भी व्यवहार में अचानक बदलाव आना आपको अचंभित कर सकता है। अगर पत्नी के व्यवहार में भी आपको कुछ परिवर्तन दिखे, जो पहले नहीं हो रहा था, वो अब होने लगे, अचानक आपकी पत्नी को अपने किसी दोस्त से ज्यादा लगाव हो जाए, तो समझ लीजिए कि आपकी पत्नी आपसे दूर जा रही है, लेकिन किसी ओर से उसकी नजदीकियां बढ़ रही हैं।

(और पढ़े – परफेक्ट रिलेशनशिप के 8 सीक्रेट…)

धोखेबाज पत्नी की पहचान पासवर्ड छुपाना या उसे आपको ना बताना

धोखेबाज पत्नी की पहचान पासवर्ड छुपाना या उसे आपको ना बताना

वैसे तो आजकल ज्यादातर लोग मोबाइल में पासवर्ड डालकर रखते हैं और यह सही भी है, लेकिन अगर आपकी पत्नी ने मोबाईल में पासवर्ड डाल रखा है और आपके पूछने के बावजूद भी वह पासवर्ड नहीं बता रही है, तो समझ जाएं कि आपकी पत्नी आपसे कुछ जरूर छिपा रही है। बता दें कि शादी का रिश्ता एक अटूट बंधन होता है, जिसमें एक पत्नी पति से अपने पल शेयर करती है, लेकिन जब पत्नी मोबाइल का पासवर्ड न बताए, तो पत्नी के प्रति एक शंका और अलग सोच जन्म ले लेती है। ऐसे हालातों में पति यही सेाचता है कि पत्नी की जिन्दगी में कोई और तो नहीं।

(और पढ़े – पति को बिस्तर पर इम्प्रेस करने के तरीके…)

धोखेबाज बीवी की पहचान अगर उसके बात करने का अंदाज बदल जाए

धोखेबाज बीवी की पहचान अगर उसके बात करने का अंदाज बदल जाए

आप अपनी पत्नी के बात करने के अंदाज से पता कर सकते हैं कि आपकी पत्नी धोखेबाज है या नहीं। जब आप अपनी पत्नी से बात करें, तो वह आपसे नजरें चुराने लगे, रोमांस के नाम से दूर भागे, उसकी बातों में चिड़चिड़ापन आ जाए या आपसे बात करते समय मुस्कुराए नहीं, तो उसके इस व्यवहार की वजह आप खुद ही जान जाएंगे।

(और पढ़े – वैवाहिक जीवन को खुशनुमा बनाने के आसान तरीके…)

अगर पत्नी आपको अहमियत न दे तो आपकी पत्नी आपको धोखा दे रही है

अगर पत्नी आपको अहमियत न दे तो आपकी पत्नी आपको धोखा दे रही है

हर पति चाहता है, कि उसकी पत्नी उसे अहमियत दे, उसकी कद्र करे। लेकिन जब पत्नी ऐसा नहीं करती, जो पति का शक करना स्वभाविक है। कोई भी फैसला लेने पर आपकी पत्नी आपसे सलाह न ले और खुद ही तय कर ले कि क्या करना है, क्या नहीं। इसका मतलब ये है कि वो आपसे ज्यादा अपने किसी दोस्त या करीबी पर ज्यादा भरोसा करती है आप पर नहीं। ऐसे में आपको वाकई संभलने की जरूरत है, क्योंकि इस बात से साफ जाहिर होता है कि आपकी पत्नी आपको धोखा दे रही है।

(और पढ़े – 7 चीजें जो पुरुष महिलाओं से चाहते है…)

पत्नी की बेवफाई के लक्षण पत्नी आपसे इमोशनल डिस्टेंस बना लें

पत्नी की बेवफाई के लक्षण पत्नी आपसे इमोश्रल डिस्टेंस बना लें

धोखेबाज पत्नी की सबसे पहली निशानी है पति से इमोश्रल दूरी बना लेना। अक्सर पत्नियां, अपने पति से इमोश्रली बहुत अटैच होती हैं। अगर वो अपने इस कनेक्शन में दूरी बनाना शुरू कर दें, तो समझ जाएं कि वो आपको छोड़ किसी ओर से इमोश्रल अटैच हो रही है। अब आप जान गये होंगे पत्नी की बेवफाई का ये खास लक्षण।

(और पढ़े – लड़कियों की बॉडी लैंग्वेज को कैसे समझें…)

बीवी का आपसे बात छुपाना बताता है कि वह आपको को धोखा दे रही है

बीवी का आपसे बात छुपाना बताता है कि वह आपको को धोखा दे रही है

अगर आपकी बीवी आपसे हर बात छुपाए, तो आपको जरा सावधान होने की जरूरत है। इस वक्त आपके मन में ये सवाल जरूर आएगा कि, कहीं ऐसा तो नहीं कि आपसे बातें छिपाकर पत्नी अपनी बातें किसी और से शेयर करने लगी हो। अगर ऐसा हो रहा है, तो समझ जाएं कि वो आपको धोखा दे रही है।

(और पढ़े – पत्नी को हैंडल करने के आसान तरीके…)

शारीरिक लक्षण आपकी पत्नी आपको धोखा दे रही है अगर पत्नी अकेले समय बिताए

शारीरिक लक्षण आपकी पत्नी आपको धोखा दे रही है अगर पत्नी अकेले समय बिताए

पत्नियों का पति का साथ बहुत अच्छा लगता है। यहां तक की कई पत्नियां तो पति के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए डेटिंग, आउटिंग पर भी जाती हैं। लेकिन अगर आपकी पत्नी अलग -अलग रहने लगे और अकेले समय बिताए, तो समझ जाएं कि दाल में जरूर कुछ काला है।

(और पढ़े – इन कारणों से आती है वैवाहिक रिश्तों में कड़वाहट…)

लक्षण पत्नी आपको धोखा दे रही है अगर ऑफिस में ज्यादा समय बिताए

लक्षण पत्नी आपको धोखा दे रही है अगर ऑफिस में ज्यादा समय बिताए

यदि आपकी वाइफ ऑफिस में ज्यादा समय बिता रही हो, तो सावधान रहें। आमतौर पर महिलाएं अपनी पति को ऑफिस से देरी से आने का कारण बताती हैं, लेकिन आपकी बीवी लेट क्यों आ रही है, अगर वो इसका कारण न बताए, तो संभावना है कि वह अपने किसी सहकर्मी के साथ समय बिताना चाह रही है।

(और पढ़े – जब पति आप पर ध्यान नहीं देता तो क्या करना चाहिए…)

आपकी पत्नी आपको धोखा दे रही है अगर पत्नी आपके कॉल का जवाब न दे

आपकी पत्नी आपको धोखा दे रही है अगर पत्नी आपके कॉल का जवाब न दे

अगर आपकी बीवी आपको वाकई धोखा दे रही है, तो वह आपके कॉल का जवाब नहीं देगी और न ही आपके मैसेज का रिप्लाई करेगी। यहां तक की अगर बिजनेस ट्रिप पर उसका फोन अनरीचेबल होता है, तो आपका शक यकीन में बदलना जायज है।

(और पढ़े – रिश्ता टूटने की वजह बन सकती है आपकी ये गलतियां…)

धोखेबाज पत्नी की पहचान है यदि आपके साथ रेस्टोरेंट में जाना पसंद न करे

शारीरिक लक्षण आपकी पत्नी धोखा दे रही है यदि आपके साथ रेस्टोरेंट में जाना पसंद न करे

कौन पत्नी अपने पति के साथ डिनर डेट पर नहीं जाना चाहती। यदि आप अपनी पत्नी को किसी रेस्टोरेंट में जाने का सुझाव देते हैं, लेकिन वह उत्साहित होने के बजाए आपको घर पर ही खाना पकाने का सुझाव दे, तो इसका मतलब है कि वह घबरा गई कि कहीं उक्त रेस्टोरेंट में उसे कोई पहचान न ले, जहां वह अपने प्रेमी के साथ पहले जा चुकी है।

(और पढ़े – पार्टनर के शक को इन तरीकों से करें दूर…)

धोखेबाज पत्नी के लक्षण अगर बीवी बेवजह महंगे गिफ्ट दे

धोखेबाज पत्नी के लक्षण अगर बीवी बेवजह महंगे गिफ्ट दे

उपहार लेना किसे पसंद नहीं होता। लेकिन अगर आपकी बीवी स्पेशल मौके से हटकर भी आपको महंगे-महंगे गिफ्ट दे, तो ऐसा तब होता है, जब वह खुद को दोषी महसूस करती है और ऐसा करके वह आपको मक्खन लगाने की कोशिश कर रही है। अगर आपको पत्नी से महंगे उपहार मिल रहे हैं, तो समझ जाएं कि बीवी धोखेबाज है।

(और पढ़े – पार्टनर के कंट्रोलिंग स्वभाव को कैसे हैंडल करें…)

शारीरिक लक्षण आपकी पत्नी आपको धोखा दे रही है पत्नी ज्यादा मेकअप करने लगे

शारीरिक लक्षण आपकी पत्नी आपको धोखा दे रही है पत्नी ज्यादा मेकअप करने लगे

अगर आपकी पत्नी इन दिनों खुद के लुक पर बहुत ज्यादा ध्यान देने लगे। कुछ ज्यादा मेकअप करने लगे, जो वह आपके साथ जाने पर कभी नहीं करती थी या फिर कॉस्मेटिक्स पर ज्यादा खर्च करने लगे, तो समझ जाएं कि आपके लिए नहीं बल्कि किसी और के लिए सज धज रही है।

(और पढ़े – लड़की में हैं अगर ये 14 गुण हैं तो उसे कभी ना छोड़े…)

पत्नी बेवफा है अगर वह आप पर वेवजह ही पर शक करने लगे

पत्नी बेवफा है अगर वह आप पर वेवजह ही पर शक करने लगे

अक्सर देखा गया है कि दोषी खुद को सही साबित करने के लिए सामने वाले पर शक जाहिर करता है। ऐसा ही पत्नी के साथ होता है। अगर आपकी पत्नी आप पर बेवजह शक करने लगे, आप पर किसी बात को लेकर आरोप लगाने लगे, तो समझ लें कि पानी सिर से ऊपर जा चुका है।

(और पढ़े – पति का गुस्सा कम करने के उपाय…)

धोखेबाज बीवी की पहचान आदतों में परिवर्तन आना

धोखेबाज बीवी की पहचान आदतों में परिवर्तन आना

अगर आप किसी को बेहद प्यार करते हैं, तो उसके लिए कुछ आदतों को निश्चित तौर पर छोड़ना ही पड़ता है। अगर आपकी बीवी अचानक से सिगरेट या शराब पीना छोड़ दे, जो आपके कहने पर उसने अब तक नहीं छोड़ी, तो समझ जाइए कि अब आप उनका प्यार नहीं रहे, बल्कि वह किसी और के लिए अपनी इन आदतों की कुर्बानी देने जा रही हैं।

(और पढ़े – प्यार और दोस्ती में क्या फर्क होता है…)

पत्नी की बेवफाई के लक्षण अगर बदल जाए सेक्सुअल बिहेवियर

पत्नी की बेवफाई के लक्षण अगर बदल जाए सेक्सुअल बिहेवियर

सेक्सुअल बिहेवियर बदलना सबसे बड़ा शारीरिक लक्षण होता है जो यह बताता है कि अपनी पत्नी आपको धोखा दे रही है । अगर आपकी बीवी आपको वाकई में धोखा दे रही है, तो यकीनन कुछ समय बाद उसका सेक्सुअल बिहेवियर बदल जाएगा। वह आपके साथ बिस्तर पर साथ देने में कम दिलचस्पी दिखाएगी। अगर वह आपके कई बार कहने पर संबंध बना भी ले, तो वो सिर्फ अपने अपराधबोध को कम करने के लिए ही बनाएगी। फिजिकल रिलेशन में बिल्कुल दिलचस्पी न लेना इस बात को दर्शाता है कि पत्नी अपनी इच्छाओं की पूर्ति किसी और से कर रही है।

(और पढ़े – पत्नी को खुश करने के आसान तरीके…)

शारीरिक लक्षण आपकी पत्नी आपको को धोखा दे रही है यदि बदन से आए अजीब सी सुगंध

शारीरिक लक्षण आपकी पत्नी आपको को धोखा दे रही है यदि बदन से आए अजीब सी सुगंध

ज्यादातर कपल्स एक दूसरे के बदन की खुशबू के आदी होते हैं। लेकिन कभी आपको अपनी पत्नी के बदन से कोई अलग सी खुशबू आए, जो आप कभी इस्तेमाल नहीं करते, तो तुरंत समझ जाएं, कि आपकी बीवी किसी ओर पुरूष से नजदीकी रिश्ता बनाए हुए है।

(और पढ़े – प्यार जताने के अनोखे तरीके…)

पत्नी के धोखा देने के शारीरिक संकेत – Physical Signs Your Wife Is Cheating in Hindi

पत्नी के धोखा देने के शारीरिक संकेत - Physical Signs Your Wife Is Cheating in Hindi

जानकारों के अनुसार ज्यादातर महिलाएं 30 साल के बाद पति को धोखा देती हैं। शादी के सात साल बाद महिलाओं के बीच धोखा देने की दर बढ़ने लगती है। पति को धोखा देने के दौरान पत्नी की बॉडी लैंग्वेज में ऐसे कई बदलाव होते हैं, जिनसे आप पता कर सकते हैं, कि आपकी पत्नी आपके साथ कुछ गलत कर रही है या नहीं। नीचे जानिए ऐसे ही कुछ शारीरिक संकेतों और लक्षण के बारे में जो बताते हैं कि आपकी पत्नी आपको धोखा दे रही है…..

  • अगर पत्नी आपको धोखा दे रही है, तो वह आपसे कभी नजरें नहीं मिला पाएगी। आपका सामना करने से डरेगी, जब भी आप उसकी आंखों में देखेंगे, उसकी आंखें हमेशा झुकी रहेंगी या फिर इधर-उधर ही देखेंगी।
  • धोखेबाज पत्नी झूठ बोलते समय या तो आसपास देखेगी या फिर नीचे की ओर देखेगी। आपसे नजरें मिलाकर झूठ नहीं बोल पाएगी।
  • पत्नी अगर दगा कर रही हो, तो छोटी सी बात को लेकर भी वह बहुत जल्दी तनाव में आ जाएगी और कभी अपनी अंगूठी, तो कभी हाथ का कड़ा या चेन से खेलती नजर आएगी।
  • पहले भले ही आपकी पत्नी को नाखून चबाने या काटने की आदत न हो, लेकिन अगर वो किसी अन्य पुरूष के प्यार में है, तो आप कभी भी उन्हें नाखून चबाते देख सकते हैं।
  • तनाव धोखेबाज पत्नी की श्वास को प्रभावित कर सकता है। इसलिए जब भी आप उनसे फोन पर बात करें, तो ध्यान दें, कि उनकी सांस तेजी से चल रही होगी। यह संकेत है कि आपकी पत्नी किसी और से नजदीकी संबंध बनाए हुए है।

पति-पत्नी का रिश्ता प्रेम और विश्वास पर टिका होता है। इसलिए जब भी मन में संशय हो, तो सीधे तौर पर पत्नी पर आरोप न लगाएं। बल्कि ऐसा करने से पहले ठोस सबूत जुटाएं कि आपकी पत्नी के किसी और पुरूष से संबंध हैं और वो आपको धोखा दे रही है। अगर आपके पास पत्नी की बेवफाई के पुख्ता सबूत हैं, तो आप इस बारे में पहले अपनी पत्नी से बात करें। लेकिन यदि आपका किया गया शक बेबुनियाद साबित होता है, तो हो सकता है कि आप अपने रिश्ते में एक लंबी दूरी बना लें, जिसे भरना हमेशा के लिए असंभव हो जाए। इसलिए सोच समझकर ही कोई कदम उठाएं।

(और पढ़े – पार्टनर के शक को इन तरीकों से करें दूर…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration